https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 16 जुलाई 2018

कन्या मा.वि.परासी विभागीय अधिकारियों की अनदेखी



कमरो में भरा बरसात का पानी शिक्षा से वंचित छात्राये
अनूपपुर जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत परासी में संचालित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते कई समस्याओं से जूझ रहा है। विद्यालय प्रांगण में बालिका छात्रावास भी संचालित है। विद्यालय में लगभग 107 बालिकाएं अध्ययनरत हैं, जिन्हे संस्था में बेहतर सुविधा न होने से पढ़ाई करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। विद्यालय में चार कमरे हैं जिनमें से दो कमरों में बरसात का पानी भर रहा है। बारिश होने पर 1 से 8 की छात्राओं को दो कमरों में बैठाया जाता। भवन की समस्या जनपद शिक्षा केंद्र को है, लेकिन नए भवन का निर्माण न कराए जाने से जगह की समस्या आ रही है। कन्या विद्यालय में कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं लग रही हैं। छात्रावास की बालिकाओं के साथ ही गांव की बालिकाएं अध्ययनरत हैं। स्कूल में बाउंड्रीवाल तो है लेकिन गेट खराब होने के कारण एवं मरम्मत न कराए जाने से बालिकाएं स्कूल लगने के बाद अक्सर बाहर निकल आती हैं। जिससे सुरक्षा नहीं हो पाती। भवन के सामने नाली का निर्माण पंचायत ने कराया था, लेकिन स्कूल के प्रवेश द्वार पर नाली खुली छोड़ दी गई, नाली में बडा गड्ढा होने से गिरने का डर बना रहता है। साथ ही सायकल लेकर आने वाली छात्राओं को असुविधा होती है।
परासी का प्राथमिक शाला वर्ष 2015-16 में माध्यमिक शाला में उन्नयन हुआ था। उन्नयन के पश्चात विद्यालय को जो शैक्षिक सुविधाएं विभाग से मिलनी चाहिए वह नहीं दी गई। न तो माध्यमिक शाला के लिए भवन मिला और न ही स्टाफ। केवल एक शिक्षक विद्यालय में दिए गए प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक है। इन शिक्षकों को संस्था प्रभारी का कार्य खुद करना पड़ता है। पढ़ाने एवं विभागीय कार्य दोनो करने के कारण यहां की छात्राओं को शिक्षक विषयवार पढ़ाई नहीं करा पा रहे। प्रध्यानाध्यापक इस विद्यालय में नहीं हैं। विद्यालय में दो शौचालय का निर्माण कराया गया था जिनमें एक पूरी तरह तरह ध्वस्त हो गया है। दूसरा जो उपयोग हो रहा है उसमें पानी की व्यवस्था न होने की वजह से छात्राओं को बाल्टी से पानी लेकर जाना पड़ता है इसके साथ ही बनाए गए फर्स भी पूरी तरह उखड़ गई है जिससे छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना है
विद्यालय का गेट 15 दिनों पूर्व टूट गया था, जिसकी मरम्मत कराई जा रही है। शीघ्र ही उसे मुख्य द्वार पर लगाया जाएगा। साथ ही निर्मित नाली में ढक्कन लगाने के लिए सरपंच से कहा जाएगा। विद्यालय में शौचालय व अन्य समस्याओं की जानकारी संकुल को भेजी जा चुकी है।
रामराघव विश्वकर्मा,अध्यापक शा.मा.कन्या विद्यालय परासी

बजार बैठकी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी के सह पर 8542500 का

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी के सह पर 8542500 का नही है अता पता
मामला सप्ताहिक बजार बैठकी का,जांच पर बड़सकती है राषि
 
पुष्पराजगढ़ : जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अपनी भौगौलिक क्षेत्रफल, विविध पर्यावरण सुन्दरता के साथ मॉ नर्मदा के उदगम स्थली अमरकंटक के नाम से मध्यप्रदेष ही नही पूरे भारत वर्ष में जाना जाता है। वही दूसरी तरफ तहशील पुष्पराजगढ़ में एक मात्र 119 ग्राम पंचायतों का जनपद पंचायत है। आदिवासी बाहूल्यता रखने वाले पुष्पराजगढ़ जनपद में आदिवाशियों के विकास व उत्थान के लिये सरकार द्वारा समय समय पर कई योजनायें संचालित की जाती रही है,किन्तु इन योजनाओं का क्रियान्यवन वास्तविकता के धरातल पर नागन्य ही दिखाई देता है,उसकी वजह जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में पदस्थ सीईओ व उनके अधिनस्थ कर्मचारियों की निरकुंसता है।
सूचना का अधिकार अधिनियम बना मजाकः--
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र त्रिपाठी वा उनके मातहत कर्मचारी ग्राम पंचायत सचिव भी अपनी कार्यशैली में सूचना का अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ाने में पीछे नही हैं। किरगी,मोंहदी,दोनिया,सरई,लालपुर पूर्व,खाटी,अमदरी,व भेजरी में लगने वाले सप्ताहिक बाजार बैठकी से पिछले तीन वर्षों में कितनी राशि प्राप्त हुई,कितनी राशि का आहरण किया गया,और कितनी राशि पंचायत खाते में शेष है सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई, किन्तु आज दिनांक तक प्राप्त नही की जा सकी,पंचायतों में लगने वाले सप्ताहिक बाजार से जहां एक ओर जनता को अपने उपयोग कि वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो जाती है,वही दूसरी तरफ पंचायतें वँहा लगने वाले दुकानों के मालिकों से दुकान संचालन के एवज में पैसे वसूल करती हैं,यह वसूल किए गए पैसे विकाश कार्य मे खर्च किया जाता है, ग्राम पंचायतें बैठकी वसूली का कार्य बोली के माध्यम से ठेका देकर ठेकेदार से करवाती है,अग्रलिखित ग्राम पंचायतों के पिछले तीन वर्षों में दिये गये ठेके उससे प्राप्त हुई राषि और उसका किया गया व्यय के नाम पर सरद द्विवेदी व पुष्पराज सिंह ने जानकारी मांगी थी,तानाशाही रवैया के आदि हो चुके सरपंच सचिवों ने जब जानकारी देने से आना कानी करने लगे तब दोनो उक्त जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से जनपद पंचायत में दूसरी अपील कर अग्रलिखित सूचना प्राप्त करनी चाही पर वँहा भी निरंकुशता के आदि हो चुके सीईओ के मातहत टाल-मटोल ही करते रहे,कुछ जानकारी तो दी गई लेकिन दी गई जानकारी मांगी गई जानकारी से भिन्न थी,जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ सीईओ और सचिवों द्वारा 2005 सूचना के अधिकार अधिनियम कि खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं है,जानकारी नही मिलने पर दोनों नव यूवक शरद दुवेदी और पुष्पराज सिंह इसकी शिकायत पुष्पराजगढ़ एस.डी.एम के.बालागुरु एवं जिला पंचायत सीईओ से की साथ ही पूरा मामला मीडिया के सामने भी रखा है।
181 की उड़ाई गई धज्जिया
मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांछी योजना डायल 181 कि जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ द्वारा धज्जिया उड़ाई जा रही है डायल 181 योजना जब षुरू की गई थी तब इसका उद्वेष्य सीधे जनता से संवाद कर उनकी परेषानियो को हल करना तथा प्रषासन की कमियो पर खुद प्रदेष के मुखिया षिवराज सिंह चौहान द्वारा मानीटरिंग कर दुरूस्त करने की थी किन्तु 181 पुष्पराजगढ़ की जनता के लिये महज दिखावा बन के रह गई है यहा पदस्थ अधिकरी 181 पर की गई षिकायतो की गलत जानकारी प्रदेष के मुखिया तक पहुंचा रहे है इस तरह गलत जानकारी भेजने की बड़ी संख्या है उसके अंष कुछ इस प्रकार है 5311312, 5311387, 5328546, 5784276, 5318852, षिकायत क्रमांको में लगातार गलत जानकारी देकर गुमराह करते रहे और प्रदेष के मुखिया को उचित जानकारी तक नही दे सके हद तो तब हो गई जब पुष्पराज सिंह द्वारा डायल 181 में षिकायत क्रमांक 5311312 में 26 जून 2018 में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के प्रतिवेदन के अनुसार षिकायत सूचना के अधिकार से सम्बधित है सूचना अधिकार 2005 की धारा 19(1) के तहत षिकायत कर्ता के द्वारा इस कार्यालय में प्रथम अपील प्रस्तुत की गई है प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा सुनवाई की जा रही है और साथ ही यह लिख दिया जाता है षिकायत बन्द की जाये 25 जून 20108 षिकायत निराकरण एल (3) अधिकारी द्वारा दर्ज किया गया है 25 जून को फिर सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा षिकायत बन्द करने को कहा गया है यह फेहरिस्त इतनी लंबी है कि षिकायत क्रमांक 5311312 को यदि प्रिन्ट आउट कराकर देखा जाये तो 15 से 20 पन्ने कम पड़ जायेगें लेकिन न तो पुष्पराज सिंह को आज दिंनाक तक जानकारी मिली और न डायल 181 के माध्यम से न्याय मिला यह षिकायत प्रथम बार 12.01.2018 को 181 पर दर्ज कराई गई थी
सप्ताहिक बजार नीलामी की सूची
ग्राम पंचायत सरई 2016.17 ठेकेदार सुनिल सिंह द्वारा 291000 में लिया गाया था 2017.18 ठेकेदार यदुवंष द्वारा 293000 में लिया गया था इनके द्वारा पंचायत मे कितनी राषि जमा की गई है उसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है यदि उपलब्ध है तो सूचना के आधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी क्यों उपलब्ध नहीं कराई जा रहीं है इसीक्रम में ग्राम पंचायत बरांझ ठेकेदार का नाम गोविन्द बजांरा राषि 60000 हंसराम 70000 ग्राम पंचायत दोनिया ठेकेदार का नाम समय सिंह राषि 70000 सेवाराम सिंह 78000 ग्राम पंचायत भेजरी ठेकेदार का नाम स्वामीदीन 110000 बब्बू नायक 110000 ग्राम पंचायत लीलाटोला ठेकेदार का नाम मनबोध विष्वकर्मा 190000 दोमल सिंह उद्दे 210000 ग्राम पंचायत दमेहड़ी ठेकेदार का नाम रामगोपाल सिंह 400000 षिवकुमार सेन 515000 ग्राम पंचायत बिलासपुर ठेकेदार का नाम षम्भूसिंह 285000 शम्भू सिंह 210000 ग्राम पंचायत लालपुर पूर्व ठेकेदार का नाम षिवकुमार नापित 114000 किषनलाल 583000 ग्राम पंचायत देवरा ठेकेदार का नाम मन्ना सिंह 60000 मन्ना सिंह 118000 ग्राम पंचायत पड़मनिया ठेकेदार का नाम षिवलाल नोहरा 7000 गोमती 6000 ग्राम पंचायत मोंहदी ठेकेदार का नाम अमरजिया बाई 115000 सीताबाई 462000 ग्राम पंचायत करपा ठेकेदार का नाम अवतरा सिंह 230000 कन्ना नायक 205000 ग्राम पंचायत लेड़रा ठेकेदार का नाम लाल सिंह 300000 चितरंजन सिंह 295000 ग्राम पंचायत हर्राटोला ठेकेदार का नाम (2016-17)में नीलामी नही की गई शम्भू सिंह नेटी 75000 ग्राम पंचायत कोड़ार ठेकेदार का नाम दुर्गेष सिंह मराबी 83000 कमल सिंह परस्ते 20000 ग्राम पंचायत मिट्ठूमहुआ ठेकेदार का नाम नरसिंह 105000 वीरेन्द्र भान सिंह 190000 ग्राम पंचायत किरगी ठेकेदार का नाम शषांक शेखर जायसवाल 991000 प्रिंस कुमार जायसवाल 1240000 ग्राम पंचायत अमदरी ठेकेदार का नाम सुनील कुमार 301500 ओमकार सिंह 150000 समस्त ग्राम पंचायते ठेकेदार को ठेका तो देती है लेकिन ठेके से प्राप्त आय व्यय का हिसाब सूचना के अधिकार नियम के तहत देने से आनाकानी करती है य तो ठेके से प्राप्त हुई आय पंचायत के खाता में जमा नही की गई है या इसका हिस्सा उच्चअधिकारियो को पहुचाया गया है चाहे जो हो जनपद की गाड़ी कमाई का खुलेआम बन्दरबाट किया जा रहा है
ग्राम पंचायत भेजरी में ठेकेदार ही बदल गया
ग्राम पंचायत भेजरी में जिस ठेकेदार को सप्ताहिक बजार बैठकी वसूली का ठेका दिया गया जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की भररेसाही से ठेकेदार व ठेके की राषि ही बदल गई  2016-17 में ठेकेदार सूरत सिंह को 135000 में बोली के माध्यम से ग्राम पंचायत द्वारा  सप्ताहिक बजार वसूली का ठेका दिया गया था भररेसाही की बानगी तो देखिये ग्राम पंचायत भेजरी का ठेकेदार ही बदल दिया गया 2015-16 में डिफाल्टर हुये ठेकेदार स्वामीदीन को 110000 में ठेका दे दिया गया जबकि रिर्काडो को खंगाला जाये तो स्वामीदीन 2016-17 में बोली ही नही बोला था ठीक इसी क्रम में 2017-18 में 285000 में स्वसहायता भवन में ठेका वीरन सिंह को प्राप्त हुआ था इस सत्र में भी बोली में हिस्सा न लेने वाले बब्बू नायक को 110000 में ठेका दे दिया गया पहले हुये सप्ताहिक बजार के ठेके किस नियम से बदले गये समझ के परे है किस नियम के तहत बब्बू नायक व स्वामी दीन बजार बैठकी की वसूली करते रहे और ग्राम पंचायत सहित जनपद पंचायत के आला अधिकारी मौन रहे क्या इस तरीके का कृत्य आई पी सी की
सीइओ राजेन्द्र त्रिपाठी के कार्यकाल में नही हुई बोली
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में पदस्थ सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी जहां पिछले हुये सप्ताहिक बजारो के ठेके की राषि गबन का हिसाब सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 (1) के तहत उपलब्ध नही करा रहे है वही सत्र 2018-19 मे अपने तानासाही रवैया अपनाकर सप्ताहिक बाजारों की बोली नही लगने दी जो राषि ठेकेदार के माध्यम से ग्राम पंचायतो में आनी चाहिये क्या बोली नही होने से उतनी राषि पंचायत द्वारा वसूल की जा सकती है जहां बोली के माध्यम से पड़े लिखे बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता था उसकी जगह  बोली न होने से कई यूवक बेरोजगार रह गये साथ ही पुष्पराजगढ़ जनपद में सप्ताहिक बाजार जब से संचालित हो रहे है यह पहला वाक्या है जब बोली नही लगाई गई आखिर ऐसा किस नियम के तहत हुआ किसी के समझ में नही आ रहा जबकि खुद सीइओ द्वारा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी पर दो सप्ताह का समय ईक्छुक ठेकेदारो को बोली हेतु दिया गया था अचानक आखिर कौन सी घटना आन पड़ी कि बजार बैठकी बोली ही बन्द कर दी गई साथ ही किसी ठेकेदार को आज दिनांक तक कोई सूचना नही दी गई ग्राम पंचायत किरगी में 1500 रूपये की रसीद दिनांक 22.04.2018 बाल्मीक गौतम पिता रामावतार गौतम दैनिक वसूली हेतु राषि लेकर वसूली करने के लिये अधिकृत किया गया था जब बाल्मीक गौतम बैठकी वसूली करने बाजार पहुंचा उससे पहले ही पंचायत द्वारा राषि बाजार से वसूल कर ली गई बाल्मीक गौतम के पास बकायदा 1500 रूपये की सरपंच द्वारा हस्ताक्षरित रसीद है आखिर माजरा क्या है ये तो सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी य संबधित पंचायत जाने ठेकेदारो के समझ से परे है ।
धारा 420 के तहत नही आती किन्तु ’जब सईया भये कोतवाल तो डर काहे का‘ के तर्ज में जनपद पंचायत सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी और उनके मातहत मनमानी करते रहे

कठना नदी का डायवर्सन पुल फिर बहा आवागमन पूरी तरह ठप्प

 अनूपपुर। जैतपुर से अनूपपुर जिला मुख्यालय को जोडऩे एमपीआरडीसी विभाग जीएचवी कंपनी द्वारा 36 किमी की सड़क 170 लाख की लागत से बनवा रही है। जैतपुर से गिरवा तक सड़क बन गई है। गिरवा से रामपुर तक सड़क अभी हाल में बना ली गई है। जिले की सीमा में सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है। रामपुर से खांड़ा गांव के मध्य कठना नदी में मार्च माह के दौरान ठेका कंपनी द्वारा पुल बनाने का काम शुरू किया गया किंतु कार्य में लेटलतीफी ऐसी की गई कि 4 माह बाद भी पुल नहीं बनाया जा सका। बारिश आ गई और अब आवागमन के लिए जो अस्थाई डायवर्सन पुल ढोला डालकर बनाया गया था। 8 जुलाई के बाद 14 जुलाई की दोपहर फिर से बारिश के तेज बहाव वाले पानी में पूरी तरह बह गया, जिससे मार्ग से आवागमन फिर पूरी तरह ठप्प हो गया है। वाहनो का चलना बंद होने से आमजन की परेशानियां बढ़ गई हैं।
पहले तो कंपनी ने कठना नदी पर बने पुल को गर्मी के मौसम में तोड़ दिया। यहां पर 50 मीटर से अधिक की लंबाई का पुल बनाया जाना है। एमपीआरडीसी और जीएचवी कंपनी को सड़क बनाने के दौरान मालूम था फिर भी उसने समय-सीमा का ध्यान नहीं रखा। कार्य में देरी की, यदि नदी में पुल बनाने की कार्रवाई जनवरी माह से पूर्व में शुरू कर दी जाती तो पुल अब तब तैयार हो जाता। यहां तक की कंपनी ने बारिश के मद्दे नजर डायवर्सन पुल को लेकर भी लापरवाही बरती। इस बात को हल्के मे लिया गया कि बारिश में बहाव से डायवर्सन मार्ग नहीं बहेगा। अब हालत यह हो गई है कि जरा सी बरसात में रास्ता पूरा बंद हो रहा है। शनिवार सुबह क्षेत्र में हुई बारिश से नदी का जल स्तर बढ़ गया और निर्माणाधीन पुल के बगल में बनाई गई डायवर्सन पुल मार्ग बह गया। रास्ता बंद होने से बस सहित अन्य वाहनों का गुजरना बंद हो गया है। दो पहिया वाहन भी पुल के स्थान पर भरे पानी से नहीं आ जा पा रहे हैं। बहाव इतना तेज था कि जो दो ढोल लगाए गए थे वह बह गए। जैतपुर क्षेत्र में चिकित्सा की उचित व्यवस्था न होने से इस क्षेत्र के ग्रामीण अनूपपुर इलाज के लिए पूरी तरह निर्भर हैं। इसी तरह यहां से कई विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बस से प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। रेल यातायात के लिए भी इसी रास्ते से लोग आते हैं। एक तरह से रामपुर, गिरवा, केशवाही सहित अन्य गांव के लोगों को अनूपपुर आना सीधा और सुलभ रहता है। इस पुल के बहने से ग्रामीण और बस से यात्रा करने वाले आमजन सभी प्रभावित हुए हैं। मजदूरी करने इस क्षेत्र से जो मजदूर आते थे और जो किसान बाजार करने जाते है। बस सहित जीप, ऑटो चलते हैं, जो बंद हो गए हैं। डायवर्सन पुल के बहने से आने वाले सप्ताह भर मार्ग को तैयार करना कंपनी के लिए एक चुनौती ही है। ऐसी दशा में रास्ता अभी कुछ और दिन बंद रहेगा। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ जाएंगी।
इनका कहना है
बारिश थमने और नदी का जल स्तर कम होने पर स्थल का अवलोकन कर दूसरी डायवर्सन रोड बनाई जाएगी, ताकि आवागमन प्रभावित न हो

डीपी तिवारी प्रबंधक एमपीआरडीसी

नपा की हड़ताल से शहर में दिखने लगा असर

लगा गंदगी का ढ़ेर,पेयजल सहित अन्य व्यवस्था बिगड़ी
अनूपपुर। सातवें वेतनमान और नियमितीकरण सहित अन्य मांगो को लेकर जिले की 2 नगर पंचायत एवं 3 नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा सोमवार को भी हड़ताल की गई। इस अनिश्चित कालीन हड़ताल का असर पेयजल और सफाई व्यवस्था पर पडऩे लगा है। नगर के प्रत्येक वार्ड में जगह-जगह कचरे का ढ़ेर जमा होने लगा है। 6 दिनों से घर-घर कचरा का संग्रहण न होने से लोग घरों के बाहर कचरा फेकने लगे हैं जिससे बीमारियों का अनदेशा बढ़ गया है। रविवार को नगरपालिका के बस्ती क्षेत्र के पंप हाऊस का मोटर जल जाने से पेयजल व्यवस्था बिगड़ गई है। जिले के सभी निकाय में नपा कर्मचारियों की हड़ताल से जहां विभागीय कार्य ठप्प पडे हुए हैं, वहीं आमजन को मिलने वाली आवश्यक सुुविधाओं पर भी प्रभाव पडऩे लगा है। 11 जुलाई से नगरपालिका निकाय के कर्मचारी अनिश्चित कालीन कामबंद कर हड़ताल कर रहे हैं। पिछली बार एक दिवसीय हड़ताल से निकाय की व्यवस्थाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ा था। किंतु इस बार लगातार जारी हड़ताल ने अत्यावश्यक सेवाओं पर भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को जिले के कोतमा, पसान, जैतहरी, अमरकंटक एवं अनूपपुर निकाय के कार्यालय एवं मैदानी कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही। प्रत्येक निकाय के कार्यालय में बंद का महौल बना हुआ है। लोगों को विभागीय कार्य न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की सप्लाई तो की जा रही है, लेकिन सफाई पूरी तरह ठप्प है। जिला मुख्यालय में चारो तरफ गंदगी का ढ़ेर लगा हुआ है। बस स्टैंड सहित कई जगह कचरे के ढेर लगा है। मवेशियों के मलमूत्र, पॉलीथिन एवं बस स्टैण्ड के दुकानदारों द्वारा फेंका जा रहा कचरा यहां का परिवेश पूरी तरह दूषित किया हुआ है। कचरे से उठने वाली दुर्गंध से बचने मुसाफिरों को रूमाल मुंह में रखना पड़ता है। इसी तरह नगर के हर वार्ड की तस्वीर बनती जा रही है जहां कूड़े-कचरे का ढेर धीरे-धीरे बढ़ता चला जा रहा है। बरसाती पानी में कचरा भीगकर सडऩे लगा है जिससे सडऩ से दुर्गंध उठने लगी है और मच्छर पनपने लगे हैं। यदि हड़ताल जल्द न थमी तो कचरे से लोग बीमार होने लगेंगे।
अनूपपुर शहर दो भागों में विभाजित है, 1 से 8 वार्ड बाजार क्षेत्र में और 9 से 15 बस्ती क्षेत्र शामिल हैं। जानकारी अनुसार बस्ती क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 अंतर्गत रजहा तालाब के समीप पंप हाऊस है जहां वर्तमान से 7 वार्डों में पानी की सप्लाई की जा रही है। यहां रविवार को दो में एक का मोटर जल गया है। बड़ी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण अब यहां पानी की समस्या खड़ी होगी। सुबह कुछ समय के लिए पानी चालू किया गया था फिर मोटर जल गया। बताया गया बस्ती क्षेत्र में 3 दिन में 1 बार पानी दिया जाता रहा। अब एक 15 एचपी वाले मोटर से 7 वार्डों में पानी की सप्लाई होना मुश्किल हो गया है। अधिकतर लोग पंप लगाकर पानी खींच लेते हैं जिससे 30 में 10 घर ऐसे रह जाते जहां पानी नहीं पहुंच पाता। अब मोटर जलने से यहां के लोगों को पानी की समस्या उठानी होगी। अबतक मोटर सुधारने के लिए भेजा नहीं जा सका था। हडताल चलने के कारण मोटर के जल्द बनने की उम्मीद भी कम है और ईधर टैंकर के पहिए भी नहीं चल रहे।

सफाई व्यवस्था के लिये 15 वार्डो में 60 कर्मचारी रखे गए हैं। बुधवार से दफतरी कर्मचारियों के साथ ही स्ट्रीट लाइट, जल प्रदाय के कर्मचारी समेत सफाई कर्मचारी, इंजीनियर सभी हड़ताल में हैें। आवश्यक सेवा देखते हुए जल प्रदाय विभाग के कर्मचारी दिन में एक बार नल चालू कर लोगों को पानी दे रहे हैं, लेकिन वे मांगो के लिए हड़ताल भी कर रहे हैं। कोई भी कर्मचारी नगरपालिका परिसर में नहीं जा रहा है। स्ट्रीट लाइट भी कस्बों में छोड़कर बाहरी मार्गो में चालू नहीं की जा रही जिससे मुख्यालय से बाहर जाने वाले रास्तो में अंधेरा बना हुआ है। इस हड़ताल में सफाई कर्मचारियों के शामिल होने से हड़ताल का असर सफाई व्यवस्था पर खासा पड़ा है। 

आपत्तिजनक हालत में पत्नी को दूसरे के साथ देख पति ने की थी हत्या

पत्नी की हत्या के बाद सोसाइटी नोट लिख आत्महत्या करने के फिराक में था पति
अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत 12 जुलाई को ग्राम परसवार में 40 वर्षीय महिला बती बाई पति राजू कोल की उसके ही घर के कमरे में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना लखन कोल पिता छलकू कोल द्वारा पुलिस को दी गई थी, जहां पुलिस ने प्रथम दृष्टया ही हत्या की संभावना जताते हुए शव का पीएम करा मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई। वहीं पीएम रिपोर्ट में महिला की हत्या शरीरिक चोटो के कारण होना पाया गया, वहीं घटना दिनांक से मृतिका का पति राजू कोल फरार था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी उमेश गर्ग के निर्देशन में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने पुलिस टीम गठित कर तत्काल आरोपी को पकडते हुए हत्या का खुलासा किया गया।
अपत्तिजनक हालत मे पत्नी को देख की हत्या
घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे राजू कोल को पुलिस ने 15 जुलाई को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई, जिस पर उसने बताया कि 12 जुलाई की रात्रि लगभग 8 बजे महिला बती बाई, राजू कोल एवं बती बाई की बहन सती कोल, राजू को साढू भाई नत्थूलाल कोल घर में बैठकर शराब पिए, जहां रात लगभग 8.30 बजे सती कोल एवं नत्थू कोल मृतिका के पुत्र पिन्टू कोल का इलाज कराने सूरज कोल एवं नारेन्द्र कोल की मोटर साईकिल से मेडियारास ले गए। वहीं राजू कोल खाना खाने ढाबा गया जब वह रात लगभग 10 बजे घर पहुंचा तो अपनी पत्नी के साथ नरेश पटेल को आपत्तिजनक हालत में देखा और गुस्से में आकर घर में रखी बांस की लकडी से नरेश पटेल को पिटने लगा जहां बच कर नरेश भाग गया, जिसके बाद राजू ने अपनी पत्नी पर लकडी से कई प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई।
सोसाइट नोट लिख आत्महत्या के प्रयास में था पति

जानकारी के अनुसार हत्या दिनांक से फरार चल रहे आरोपी राजू कोल बिलासपुर फरार हो गया था, जहां 15 जुलाई को आत्महत्या करने के लिए बाजार से रस्सी खरीद अंतिम बार अपने घर ग्राम परसवार गया था, जहां मुखबिर ने आरोपी को देखे जाने की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच राजू कोल गिरफ्तार किया गया जहां जांच में उसकी जेब से एक सोसाइट नोट मिला, जिसमें उसने अपनी पत्नी तथा नरेश पटेल के संबंधो का जिक्र करते हुए घटना से आहत होकर अपना जीवन समाप्त करने की योजना में था। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी राजू कोल पिता छलकू कोल उम्र 41 वर्ष निवासी परसवार एवं नरेश पटेल पिता नूतन पटेल निवासी परसवार के विरूद्ध धारा 302, 109 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए नरेश पटेल को गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अभय राज सिंह, आरक्षक शैलेन्द्र दुबे, सनत द्विवेदी ने हत्या का खुलासा करने में सराहनीय प्रयास रहा। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हे पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। 

आकाशीय बिजली गिरने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत

परिजनो ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की जताई आशंका

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोदैली में 15 जुलाई की दोपहर लगभग 12 बजे आकाशीय बिजली से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई।  जहां परिजनो ने जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश बताते हुए हत्या की आशंका जताई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकाली केवट पिता मंगल केवट जो की दोपहर लगभग १२ बजे साईकिल से अपने खेत गया था जहां बारिश के दौरान छिपने के लिए पेड के नीचे पहुंचा जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना ग्रामीणो द्वारा परिजनो व पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, लेकिन परिजनो द्वारा जमीन के पुराने विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई। वहीं पुलिस ने शव का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। डॉक्टरो ने बताया कि आकालू के शरीर में चोट के कोई भी निशान नही पाए गए है, वहीं आकाशीय बिजली गिरने से ही उसकी मौत हुई है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

नवागत नगर निरीक्षक का चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर किया स्वागत

अनूपपुर प्रादेश व जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाला रामनगर थाना अंतर्गत लगातार चोरियो की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होती जा रही है, जहां पुलिस पिछले दिनों हुई चोरी का खुलासा नहीं कर पाई की फिर शांति नगर में चोरो ने अज्ञात चोरो ने सेंधमारी कर लगभग 50 हजार का सामान पार कर दिया। जानकारी के अनुसार शांति नगर निवासी अवधेश सिंह के घर में 15 जुलाई की दरम्यिानी रात अज्ञात चोरो ने घर के पीछे की दीवाल में सेंधमारी कर लगभग 50 हजार का समान चोरी कर चपंत हो गए, जहां सूचना पुलिस को फोन से दिए जाने पर आधो घंटे तक पुलिस कर्मी घटना स्थल नही पहुंच सके। वहीं गुस्साएं लोगो ने चोरी के संबंध में जानकारी एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद को दी गई।
नवागत नगर निरीक्षक के पहुंचते ही चोर हुए सक्रिय
राजनगर में चोरो द्वारा नवागत नगर निरीक्षक के पहुंचते ही शांति नगर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए उनका स्वागत किया। नगर में लगातार बढ़ती चोरियों को रोकने एवं नगर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहां नगर निरीक्षक लगातार उदासीन देखे जा रहे है। वहंी थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियो द्वारा भी नगर में आदतन बदमाशो व अपराधियों पर नकेल कर पाने में अक्षम साबित हो रहे है। वहीं रात के समय पुलिस की गश्त पर भी कई सवाल खड़े हो चुके है। जहां नगर निरीक्षक की उदासीनता साफ झलक रही है।
अब तक इन चोरियों का नही हुआ खुलासा
रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अब तक हुई चोरियों में 5 सितंबर 2016 को राजनगर के रानू सिंह की दुकान में हुइ्र चोरी, 15 नवंबर 2016 को शंकर दत्त निवासी शांति नगर के घर में लाखों के जेवरात सहित अन्य समानो की चोरी, 12 दिसंबर 2016 को वेद प्रकाश सिंह के घर में बने राम मंदिर से नगद सहित सामान की चोरी, 18 दिसंबर 2016 को निमहा निवासी शिव भजन चौधरी के घर में चोरी, 23 मार्च 2016 को शांति नगर निवासी अखिलेश सिंह के घर से नगदी सहित जेवरात की चोरी, 20 जून 2016 को डॉ. अमीर कुमार सी सेक्टर कॉलोनी से जेवरात सहित नगदी की चोरी, 30 जनवरी 2017 को राजेंद्र प्रसाद मार्को के घर से कम्प्यूटर सहित 20 हजार नगद की चोरी, 1 फरवरी 2017 को मलगा निवासी जमुना प्रसाद केवट के घर में चोरी, वही आमाडांड मोबाइल व्यापारी ऋषि तिवारी के दुकान में सेंधमारी कर 16 नग मोबाइल व अन्य सामानों सहित 40 हजार की चोरी का खुलासा पुलिस अब तक नही कर पाई है।
अपराधिक गतिविधियो पर नही लगाम
जानकारी के अनुसार रामनगर क्षेत्र में अवैध कारोबारियों में लगे लोगो सहित सट्टा, जुआं, कबाड़ अवैध शराब सहित कोयलांचल क्षेत्र में वाहनो से डीजल, कोयले, व कॉलरी के कबाड की चोरियों पर लगाम नही कसा जा रहा है। जिसमें क्षेत्र व आसपास के आपराधिक प्रावृत्तियो पर पुलिस नकेल कस पाने में असफल रहे है। जिसके कारण चोरी, लूट जैसी घटनाओं में लगातार बढोत्तरी हो रही है। वहीं कोयलांचल व छत्तीसगढ़ सीमा से लगे होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में लगातार गुंडा, बदमाशो व अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियो पर लगाम कसे जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है।
इनका कहना है
चोरो को पकडने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया, थाना प्रभारी रामनगर


राष्ट्रीय बालस्वास्थ्य से गीता के होंठो से मिला बचपन

अनूपपुर। पुष्पराजगढ विकासखण्ड के ग्राम नौगई की गीता सिंह को जन्मजात विकृति कटे-फटे होंठ से छुटकारा मिल गया है। गीता के माता-पिता खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं। यह गरीब परिवार कृषि मजदूरी से अपने व परिवार का जीवन-यापन करता था। उनकी बेटी गीता जन्मजात विकृति से ग्रस्त थी जिसे आर.बी.एस.के. डॉ. के. पी.सिंह ने चिन्हांकित कर इलाज के लिये जिला स्तर पर रिफर किया था। जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव द्वारा शासन की योजना के अनुसार रायपुर भेजकर नि:शुल्क क्लेफ्टलिप सर्जरी कराई गई। आर.बी.एस.के.के जिला समन्वयक जतिनभट्ट ने बताया कि योजना के तहत बच्ची का चयन कर आपरेशन किया गया था। नि:शुल्क ऑपरेशन किये जाने के पश्चात् बच्ची स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटी। ऑपरेशन से गीता का भविष्य एवं स्वास्थ्य दोनों ही अच्छा हो गया एवं उसे बचपन की कोमलता प्राप्त हो गयी।

बेला रेल फाटक आवश्यक रखरखाव हेतु १८ जुलाई को बंद

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जैतहरी-छूल्हा स्टेशनों के मध्य किमी. ८६०/०७-०९ पर स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-५६ बेला फाटक को, १८ जुलाई १८ बुधवार को शाम ६ बजे से दिनांक १९ जुलाई गुरूवार प्रात: ६ बजे तक सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद किया गया है। मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था छूल्हा यार्ड किमी.८६३/०९-१०पर स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-५८ छूल्हा फाटक से किया गया है।

पत्नी ने लगाया अपने ही पति पर दुष्कर्म का आरोप, पति गिरफ्तार

अनूपपुर राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम विचारपुर में निवास करने वाली महिला ने थाने पहुंच अपने पति नरेन्द्र चौधरी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ धारा 376 (2), 323, 4-5 पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी पति को शहडोल जिले के सोहागपुर चापा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। युवती ने शिकायत में बताया कि तीन वर्ष पहले ग्राम विचारपुर में नरेंद्र चौधरी आया हुआ था तब वह नाबालिग थी और दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा एवं लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसने नरेन्द्र चौधरी से कोर्ट मैरिज कर ली। वहीं आरोपी नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 6 माह पहले दोनो ने शादी की थी, एक दिन अचानक से मेरे पास लडकी के भाभी के भाई का फोन आया था और नरेंद्र चौधरी को धमकी देता है, जिसके बाद नरेंद्र चौधरी को अपनी पत्नी घर पर नही मिली, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत सोहागपुर थाना में नरेन्द्र चौधरी ने दर्ज कराई है। जिसके बाद युवती अचानक अपनी मॉ के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच शिकायत की है

प्रकरणो के निराकरण मे दे संवेदनशीलता का परिचय - कलेक्टर

अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने समस्त जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सीएम हेल्प लाइन मे प्राप्त आवेदनो का निराकरण समय से एवं पूरी संवेदनशीलता के साथ करें। आवेदनो मे प्राप्त गंभीर समस्याओं जैसे मुआवजे की राशि का न मिलना, प्रा.तिक आपदाओं से संबन्धित गंभीर मुद्दों मे त्वरित कार्यवाही कर उनका निदान करना सुनिश्चित करे। आपने समाधान एक दिन के चिन्हित विषयो एवं ३०० दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों मे विशेष ध्यान देकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। सेवाओं का सही समय मे प्रदाय हर शासकीय सेवक का धर्म है इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता अस्वीकार्य है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम मे चिन्हित सेवाओं के समय मे प्रदान न करने पर सभी संबंधितों पर नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। ऐसे मामलों मे हुई लापरवाही पर अधिकारी किसी भी प्रकार की उदारता की अपेक्षा न करे। सेवाओं की प्राप्ति हर हितग्राही का अधिकार और शासकीय सेवक का कर्तव्य है। इसके पालन मे किसी भी प्रकार की विसंगति आने पर संबन्धित कठोर दंड का भागी होगा।

                 

एमडीएम, आंगनवाड़ी हेतु खाद्यान्न की उपलब्धता करें सुनिश्चित - कलेक्टर

कोई भी पात्र संबल योजना के हितलाभ से नहीं रहना चाहिए वंचित
अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने एमडीएम एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों मे  सांझा चूल्हा के संचालन हेतु स्कूलों एवं आंगनवाडी केन्द्रों मे खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला खाद्य अधिकारी, सहकारी समिति, आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। आपने संबन्धित अधिकारियों को खाने की गुणवत्ता के स्तर के साथ एमडीएम एवं सांझा चूल्हा के संचालन की नियमितता पर भी कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है। उक्त निर्देश कलेक्टर ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे दिये। कलेक्टर ने ऐसे एसएचजी जो खाने की गुणवत्ता एवं नियमितता मे लापरवाही कर रहे है, उन पर कड़ी कार्यवाही करने के संबन्धित एसडीएम को निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि  छात्रों के जाति प्रमाण पत्रआधार अप्डेशन न होने अथवा हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन के कारण  विद्यालयों के प्रवेश मे किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। विगत दिनो कृषको को खाद की प्राप्ति मे हो रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुऐ कृषि विभाग, सहकारी समिति के अधिकारियों को खाद बीज की उचित मात्रा मे उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ विशेष शिविरों के माध्यम से खाद बीज उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर ने संबल योजना के द्वारा हितलाभ वितरण की विस्तृत समीक्षा की। बैगा परिवारों की महिला मुखिया को कुपोषण मुक्ति हेतु प्रदान किए जाने वाले आहार अनुदान  के प्रदाय हेतु समस्त औपचारिकताए पूर्ण करने हेतु कलेक्टर ने निर्देशित किया। आपने नरेगा कार्यो की मजदूरी भुगतान, नगरपालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वच्छता बनाए रखने एवं शहर के अपशिष्ट प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की। समस्त नगरपालिका अधिकारियों से आपने शहर की स्वच्छता की स्थिति मे सुधार के लिए क्या आवश्यकताएँ है और सुधार हेतु क्या पहल की जा सकती है इस आशय की जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ बालागुरु के समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

रविवार, 15 जुलाई 2018

अंजनिया के लाल केशव पटेल को कोलम्बो में मिला गोल्ड मैडल



मडंला। मडंला जिले के अंजनिया ग्राम के लाल स्वर्गीय बट्टू लाल पटेल के सुपुत्र केशव पटेल ने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल मीडिया 18 सम्मेलन में बडी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें  बेस्ट रिसर्च पेपर प्रेजेंंटेशन (स्टूडेंट कैटेगिरी) में गोल्ड मेडल अवार्ड मिला है। इस सम्मेलन में दुनिया के 10 देशों प्रतिनिधि,शोद्धार्थी,मीडिया और शिक्षकों ने भागीदारी की जिसमें यूके, कतर, मलेशिया, ताइवान व हांकांग जैसे देशों शामिल थे। कोलंबों में यह सम्मेलन 5-6 जुलाई को आयोजित किया गया। इससे पूर्व में श्री पटेल को कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरूस्कार मिल चुके हैं। वर्तमान में न्यू मीडिया में पीएचडी कर रहे हैं। श्री पटेल ने अपना शोध पत्र इम्पैक्ट ऑफ एडवांसमेंट इन टेक्नोलॉजिकल एड्स तो कम्युनिकेशन मीडिया इन ब्रिंगिंग अबाउट सोशल रिफॉर्मेशन विषय पर प्रस्तुत किया है। जिसके अबतक बीस अधिक रिसर्च पेपर कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं पूर्व में इनकी एक किताब न्यू मीडिया विषय पर प्रकाशित भी हो चुकी है।

गुम बालक-बालिकाओं को खोज निकालने दिए पुलिस अधीक्षक ने बैठक में दिये निर्देश

थाना प्रभारी शाम से मध्य रात्रि तक करेंगे वाहन चेकिंग, पर्वो के दौरान विशेष सर्तकता बरतने की बात
अनूपपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित थानों में दर्ज होने वाले आपराधिक प्रकरणों में पदाधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई तथा उनमें लोगों को मिली न्याय की समीक्षा में रविवार 15 जुलाई को पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की आपराधिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने माह जुलाई में चल रहे 'आपरेशन मुस्कानÓ के तहत गुम बालक-बालिकाओं को खोज निकाल नियामानुसार परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए। साथ ही आने वाले चुनावों, त्यौहारो को मद्देनजर अपने अपने थाना क्षेत्रों में होटल, लॉज, राजकीय सीमाएं, संदिग्धों की चेकिंग, पेट्रोलिंग, रात्रि गस्त में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिला बदर-एनएसए की कार्रवाई, बॉन्ड ओवर की कार्रवाई, निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग करने, गंभीर अपराध के अतंर्गत लंबित प्रकरण, एससीएसटी एक्ट एवं सीएम हेल्प लाईन, महिला हेल्प लाईन की शिकायतों एवं लंबित मामलों की थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी,थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के दिशा निदेशों का पालन करेंगें एवं संमंस, वारंट की तामिली पर विशेष ध्यान दें। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखतें हुए उनका विडियों रिकार्डिंग करेंगें व अपने थाना क्षेत्र में शाम से मध्य रा़ित्र तक वाहन चेकिंग लगाएगें। प्रतिदिन अपने कस्बे में पैदल मार्च करने, शराब पीकर, बिना हेलमेट एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई, अवैध शराब बिक्री, सट्टा, जुआ एवं गांजा, पशु तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई के भी निर्देश दिए।   
इसके अलावा कलेक्टर अनुग्रह पी एवं एडीएम आरपी तिवारी द्वारा मीटिंग के दौरान आगामी आने वाले संभावित नगर पालिका चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर इस संबंध में सुझाव भी लिए।   

महिलाओं के विरोध के बाद एसडीएम ने शराब दुकान हटाने के दिये निर्देश

अनूपपुर राजेन्द्रग्राम जनपद मुख्यालय के बस स्टैंड में संचालित शराब दुकान के हटाने को लेकर ३ जुलाई को एसडीएम द्वारा एक सप्ताह के दिए गए मोहल्लत तथा ठेकेदार द्वारा दुकान हटाकर वार्ड क्रमांक १५ में संचालित करने के प्रयास में ठेकेदार के महिलाओं को विरोध का सामना करना पड़ा। वार्ड क्रमंाक १५ में दुकान संचालन पर स्थानीय वार्ड की महिलाओं ने आपत्ति जताते हुए मौके पर पहुंच शराब दुकान तत्काल खाली करने तथा अन्यत्र संचालित करने की चेतावनी देते हुए शराब की पेटियों को फेंकना आरम्भ कर दिया। जिसके कारण १४ जुलाई को दिनभर महिलाओं व शराब ठेकेदार के बीच दुकान को लेकर विवाद की स्थिति बनी रही। शाम के दौरान वार्ड क्रमांक १५ में निवासरत भाजपा अनुसूजित जनजाति मोर्चा राजेन्द्रग्राम मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह मरावी ने अपने ही मकान को शराब दुकान के संचालन के लिए ठेकेदार को किराए से दे दी। इसके बाद भी महिलाओं का विरोध जारी रहा। लेकिन भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा दिए गए मकान किराए को लेकर बाजार में चर्चाएं गर्म रही। जिसके बाद अब शराब ठेकेदार दुकान को लेकर असमंजस्य की स्थिति में खड़ा है। बताया जाता है कि जपं पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी में संचालित अंगेजी व देशी शराब की दुकान का संचालन बस स्टैंड राजेन्द्रग्राम के पीछे व कन्या छात्रावास के बगल में किया गया था। जहां कन्या छात्रावास के बगल में संचालित शराब दुकान को हटाए जाने की मांगा ग्रामीणों द्वारा लगातार की गई। जिसके बाद पुष्पराजगढ़ एसडीएम के बालागुरू ने ३ जुलाई को राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचकर शराब ठेकेदार को नोटिस देते हुए दुकान हटाए जाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेंटम दिया था। जिसमें 13 जुलाई को ठेकेदार द्वारा बस स्टैंड से दुकान हटाकर वार्ड क्रमांक 15 में स्थानांतरित किया गया। लेकिन वार्ड की महिलाओं ने अपने वार्ड से दुकान हटाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन आरम्भ कर दी। हालंाकि महिलाओं द्वारा अपने घरों के आसपास शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया गया जहंा भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा हस्तक्षेप किया गया। लेकिन भाजपा नेता व शराब ठेकेदार द्वारा नहीं मानने पर महिलाओं ने शराब की पेटियों को ही दुकान से बाहर फेंक दिया। महिलाओं के विरोध की सूचना राजेन्द्रग्राम पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया।
इनका कहना है
एसडीएम के आदेश पर शराब दुकान को दूसरी जगह खोले जाने के निर्देश दिये गये है।

एन.आर्मो थाना प्रभारी,राजेन्द्रग्राम 

बुनियादी सुविधाओं को तरसता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मांग को लेकर १७ को बिजुरी बंद

बिजुरी। जिले के अंतिम छोर में बसे बिजुरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाल व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी प्राथमक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन नही किए जाने को लेकर नगर के लोगो द्वारा १७ जुलाई को बिजुरी बंद का आह्वान किया है, जिसके कारण नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणो को उपचार के लिए लगातार परेशान होना प$डता है। वहीं १५ लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र मेंएक चिकित्सक के भरोसे मरीजो को उपचार करना पड रहा है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में २ नर्स व वार्डवॉय की कमी पहले से ही है जिसके कारण अधिकतर मरीजो को इलाज के नाम पर रेफर कर दिया जाता है। इतना ही नही महिला चिकित्सक की कमी के कारण महिलाओं को अनूपपुर व मनेन्द्रग$ढ की ओर रूख करना प$ड रहा है। वहीं दो-चार विस्तर वाले इस अस्पताल में मरीजों जमीन पर लेटा उपचार किया जाता है। दशकों पहले कम आबादी पर नगर के समाजसेवी खेडिया परिवार ने इस चिकित्सालय की नींव रखी थी तब से लेकर आजतक यह प्राथमिक नींव में ही जमा रह गया। क्षेत्र का जनमानस घटना, दुर्घटना पर प्राथमिक इलाज की ओर भागता जहां संसाधनों की कमी बताकर उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। 

कॉलरी प्रबंधन की तानाशाही, फसलो का मुआवजा ना मिलने पर करेगे जल सत्याग्रह

अनूपपुर एसईसीएल आमाडांड खुली खदान को लेकर कॉलरी प्रबंधन की तानाशाही के कारण क्षेत्र के किसानो की समस्या लगातार बढती जा रही है। पूर्व से चली आ रही नौकरी एवं मुआवजा से वंचित किसान इनदिनो गैर अर्जित भूमि जो कि लगभग ६० से ७० एकड मे पानी भरने के कारण फसल बरबाद हो गई है। जिससे किसानो मेंं आक्रोश देखा जा रहा है। जिसके बाद किसानो ने क्रमिक अनशन के साथ २ किसानों द्वारा जल सत्याग्रह की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद भी न्याय न मिलने पर १५ अगस्त को १ पुन: किसान आत्मदाह किए जाने की बात कही गई। ग्राम कुहका के प्रभावित किसान अनूप त्रिपाठी ने बताया कि भूमि अर्जन को १४ वर्ष बीत जाने के बाद भी किसान को रोजगार के लिए कॉलरी प्रशासन द्वारा भटकाया जा रहा है। प्रभावित किसानो ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से किसानों की गैर अर्जित भूमि में एसईसीएल द्वारा फसल बर्बाद किए जाने पर कार्यवाही किए जाने एवं किसानों को मुआवजा दिलाए जाने के साथ ही भू - अर्जन २०१३ की धारा २४ (२) के तहत भू-अर्जन की प्रक्रिया को शून्य घोषित किए जाने, मनमानी डंपिग के कारण किसानों की गैर अर्जित भूमि पर होने वाले जल भराव से पानी निकासी की व्यवस्था किए जाने एवं पूर्व में हुए फसल क्षति का आकलन कर क्षति पूर्ति दिलाए जाने की मांग की है। 

सड़क में हो चले बडे-बडे गड्ढे, दुर्घटनाओं को दे रहे निमंत्रण

कोतमा। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक ७ बनियाटोला तिराहे से मीट मार्केट जाने वाला मार्ग के जर्जर हो जाने के कारण आवागमन करने वाले लोगो को परेशानियो को सामना करना प$ड रहा है। सड़क मे जगह-जगह हो चले ब$डे-ब$डे गड्ढे में बारिश के दौरान पानी भर जाने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। वहीं वार्ड के लोगो ने बताया कि नलजल योजना के लिए पाईप लाईन बिछाने के लिए किए गए गड्ढे में मिट्टी का ढेर सडको पर रख दिया गया है, जो बारिश में पानी के भर जाने से आवागमन मे लोगो को परेशानी हो रही है। नगर पालिका से रहवासियो ने सडक निर्माण जल्द करवाए जाने की मांग की है।

न्यू पुलिस लाइन में एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

अनूपपुर। प्राकृति एवं पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए १५ जुलाई को पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में न्यू पुलिस लाइन में सभी अनुविभागीय अधिकारियों सहित थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा के लिए शपथ लिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी रोपित पौधे की सुरक्षा के इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, कोतमा एस.एन. प्रसाद, पुष्पराजग$ढ मलखान सिंह सहित रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय, यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा सहित सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने पौधरोपण किया।

स्टेशन से गुजर रही थी मालगाड़ी पर जोरदार धमाका के साथ उठी चिंगारियां, जांच जारी

कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित, एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया जैतहरी में अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन ...