https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

सेवा प्रदाय में लापरवाही किए जाने पर कलेक्टर ने जारी किया चेतावनी पत्र

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने संचालक लोक सेवा केन्द्र कोतमा श्यामा मुद्रा एवं प्रंबधक मो. शरीफ को लोक सेवा केन्द्र से सेवा प्रदाय में लापरवाही किए जाने पर चेतावनी पत्र दिया है। आपने बताया कि इंदिरा आवास, राष्ट्रीय वृृद्घावस्था पेंशन योजना का प्रथम बार स्वीकृत प्रदाय, आवेदिका श्रीमती चंद्रवती जयसवाल पति बनमाली जयसवाल ग्राम रेउसा के द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्घावस्था पेंशन योजना संबंधित पत्र लोक सेवा केन्द्र कोतमा में जमा किया गया। लोक सेवा केन्द्र कोतमा के द्वारा त्रुटिपूर्वक कम्प्यूटर साफ्टवेयर ने एन्ट्री दर्ज कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर को मूलत: आवेदन पत्र भेज दिया, किन्तु जनपद पंचायत अनूपपुर द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अंदर आवेदन पत्र इस कार्यालय को स्थानांतरित नहीं किया गया और न ही संज्ञान में लाया गया। यह तथ्य सामने आया है,कि आपके कार्यालय के अधीनस्थ कम्प्युटर ऑपरेटर द्वारा ऑनलाईन अपडेशन कार्य एवं ऑनलाईन सॅम्पूर्ण दस्तावेज को संबधित कार्यालय को सही-सही प्रेषित करने में त्रुटि की गई थी,जिसके कारण समय-सीमा बाह्य प्रकरण होना पाये गए थे। भविष्य में इस प्रकार की त्रटियों की पुर्नरावृृति आपके द्वारा या आपके अधिनस्त कर्मचारियों द्वारा या आपके अधिनस्त कर्मचारियों द्वारा की जाती है,तो आर.एफ.पी.के अनुसार आप के विरूद्घ दण्डात्मक एवं अनुशासत्मक कार्यवाही की जावेगी।

सोमवार, 23 अप्रैल 2018

कांग्रेस का लोकतंत्र खतरे मे है ? अन्तिम मुगल हो सकते हैं राहुल

 ( चुभती बात -- मनोज द्विवेदी, कोतमा- अनूपपुर)
अनूपपुर। कांग्रेस सल्तनत ( !!) के युवराज राहुल गांधी जब यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे मे है तो वस्तुत: वे अपनी ही पार्टी के उस आन्तरिक लोकतंत्र की बात कर रहे होते हैं जो कभी थी ही नहीं। या ऐसा कहें कि उन्हे यह देखने का कभी अवसर ही नही मिला। यह इस लिये कि देश के लोकतंत्र की न उन्हे कोई जानकारी है , न वे जानकारी रखना चाहते हैं ।  २०१४ आम चुनाव  मे पराजय के वक्त उनकी मम्मी सोनिया गांधी अध्यक्ष थीं , वे स्वयं उपाध्यक्ष थे। इसके बाद बहुत से राज्यों मे अन्य दलों की तरह कांग्रेस भी मैदान मे थी,लेकिन दशा दूसरों की तुलना मे ज्यादा खराब हुई। किसी समय देश की सबसे बडी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस का पतन शीघ्र हो गया ,अब वह इक्का दुक्का राज्यों मे सिमट गयी है। विभिन्न राज्यों मे छोटी छोटी पार्टियों के सहारे को मोहताज कांग्रेस की चिन्ता २०१९ का आम चुनाव है जिसका रास्ता २०१८ मे होने वाले म प्र , छग ,राजस्थान विधानसभा चुनाव से होकर जाता है।  यह आसान नही है ,यह चिन्ता कांग्रेस को फ्रस्टेशन की ओर ले जा रही है। हडबडी मे वह ऐसा कुछ कर रही है जिससे सवाल अधिक खडे हो रहे हैं, जवाब एक भी नही सूझ रहा। धारदार नेता का आभाव व नेताओं में  एकजुटता की कमी से पार्टी हलाकान है। हमेशा सत्ता मे रही कांग्रेस को सत्ता का बिछोह सहा नही जा रहा। नेता एक से एक मलाईदार व्यवसाय मे जुटे हैं तो धन्धा भी बचाना है। यही कारण है कि न्याय यात्रा भी निकालते हैं तो वह गुटबाजी तथा संवेदनहीनता की शिकार हो जाती है। हद तो तब हो जाती है जब संविधान रक्षा की दुहाई देते राहुल बाबा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सदन मे पन्द्रह मिनट देने तथा प्रधानमंत्री के खडे तक हो पाने का भोंडा चैलेन्ज देते हैं।
अब कांग्रेस एक जुट हो  भला किसी को क्या  आपत्ति हो सकती है। लेकिन भाजपा से लोकतंत्र को खतरा है ,यह देश की जागरुक जनता के लिये किसी मजाक से कम नही। अब जरा आप अवलोकन करें कि -- १. न्यायालय से केस हारने के बाद इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया।
२.राजीव गांधी का शाहबानो प्रकरण तो पता ही होगा।
३.चुनाव हारते ही कांग्रेस इलेक्शन कमीशन ,ईव्हीएम पर ऊंगली उठाती  रही है।।४. सर्जिकल अटैक के बाद इनके नेता सेना पर ऊंगली उठाते दिखे।
५. अब राम मन्दिर पर कोई निर्णय आने से ठीक पहले सीजेआई के विरुद्ध न केवल महाभियोग लाती है बल्कि पत्रकार वार्ता भी करती है।
*** तो महोदय राहुल जी, यह न कहें कि भाजपा से लोकतंत्र को खतरा है। यह जरुर कहें कि कांग्रेस को कांग्रेस से...कांग्रेस को उसके नेत्रत्व से खतरा है जिसने न केवल पार्टी को सिद्धान्त विहीन कर दिया बल्कि अच्छे कद्दावर नेता विहीन भी। कांग्रेस के नेताओं ने अभी भी पार्टी हित- देश हित मे पप्पूनुमा नेत्रत्व से पल्ला नही झाडा तो लोकतंत्र नहीं...कांग्रेस खतरे मे है।इसे समूचा देश मान रहा है सिवाय आपके।यह दुनिया जानती है कि सदन के भीतर - बाहर कांग्रेस का आचरण कैसा रहा , इस लिये पन्द्रह मिनट तो क्या मोदी के सामने आप जैसा कोई व्यक्ति पांच मिनट भी नही टिक सकता। यदि टिक गये तो सच मानो न इटली की याद आ गयी , तो बताना। राजनीतिक पंडितों ( आप जैसा कोट के ऊपर जनेऊ पहनने वाला नहीं) ने यह भविष्य वाणी पहले ही कर दी है कि राहुल गांधी कांग्रेसी साम्राज्य के अंतिम शहजादे हो सकते हैं। मै भी सहमत हूं लेकिन थोडा अलग तरीके से। मेरा मानना है कि कांग्रेस मे बहुत से ( अधिकांश) जिम्मेदार ,स्वाभिमानी नेता / कार्यकर्ताओ का धैर्य तब चुक जाएगा जब २०१९ मे भी कांग्रेस राहुल के नेत्रत्व में सत्ता से बाहर रहेगी। तब सचिन पायलट,ज्योतिरादित्य सिंधिया या अन्य गैर गांधी ( ?) खानदान का नेता या सामूहिक नेत्रत्व अपनी जडों की ओर लॊटेगा तब जाकर २०२३ - २०२८ तक कांग्रेस का संगठन जिला - गाँव स्तर पर खडा हो सकेगा। शहडोल संसदीय उप चुनाव मे हमने‌ देखा है कि हिमाद्री सिंह के पक्ष मे बहुत से मतदान केन्द्रों मे इनके ऐजेन्ट तक नहीं थे। यह स्थिति आज भी है। कांग्रेस सेवा दल का सालों पहले पतन हो चुका है। इसलिये मोदी से आप पन्द्रह मिनट नही ,पन्द्रह साल का वक्त मांगे,तय करें ,तब सामने आएं।

एसडीओपी कोतमा सच्चिदानंद ने किया पदभार ग्रहण

अनूपपुर। कोतमा एसडीओपी विजय प्रताप सिंह के कटनी स्थानांतरण के बाद कोतमा एसडीओपी सच्चिदानंद प्रसाद द्वारा २३ अप्रैल को एसडीओपी कार्यालय कोतमा पहुंच अपना पदभार ग्रहण किया। सच्चिदानंद प्रसाद १९८७ से पुलिस में भर्ती हुए थे, जहां उन्होने इंदौर, दंतेवाड़ा, धार, खंडवा, झाबुआ, भोपाल एवं सागर जिले में अपनी सेवाएं दी है।




तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने मारी तीन गुलाटी

अनूपपुर  जिला मुख्यालय स्थित पटौराटोला स्थित राय पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर तीन गुलाटी मार खडी हो गई। जिसमें कार चालक महिला आरक्षक सरित चतुर्वेदी घायल हो गई। जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल की सुबह लगभग 11 बजे चचाई से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 2534 अचानक राय फिलिंग स्टेशन के पास अचानक अनियंत्रित करने होकर पलट गई, जहंा जिसके बाद आसपास के रहगीरो द्वारा महिला चालक सरिता चतुर्वेदी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हालत में खडी कार को किनारे करवाया गया। वहीं चालक महिला आरक्षक को हल्की चोटे आना बताया जा रहा है।


बस के उपर चढ़ युवक नीचे गिरा, गम्भीर रूप से घायल

अनूपपुर  जिला मुख्यालय मुख्य बस स्टैंड में रविवार की रात बस की छत पर सामान बांध रहा १८ वर्षीय युवक राजेश पनिका पिता हेतराम पनिका बस की छत से नीचे गिर गया। जहां उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सें में गहरी चोंटे आई हैं। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि बस की छत पर सामान रखकर रस्सा से जोर से बांधने के दौरान नायलॉन का रस्सा अचानक बीच के हिस्से से टूट गया। जिसमें युवक अनियंत्रित होकर बस की छत से नीचे गिर गया।


तेज रफ्तार जा रही बाइक मवेशी से टकराई, सवार घायल

अनूपपुर  फुनगा चौकी थानांतर्गत मझंगवा से देवगंवा जाने के दौरान रविवार २२ अप्रैल की रात बाइक पर सवार २१ वर्षीय युवक धर्मदेव बैगा पिता खेलावन बैगा रास्ते में मवेशी से टकरा कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसमें तेज रफ्तार की दौड़ रही बाइक ठोकर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। इस घटना में बाइक सवार के सिर सहित चेहरे व सीने तथा पैर में गम्भीर चोंटे आई। स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए एम्बुलेंस १०८ से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल का कहना है कि वह मझगंवा से बाइक लेकर चला तो चंद दूरी पर तेज रफ्तार के सामने एक बछड़ा आ गया, जिसे बचाने के दौरान उससे जा टकराया और सड़क हादसा का शिकार बन गया।

बाइक सवार ने दीवाल में मारी ठोकर, हालत गम्भीर

अनूपपुर  जैतहरी थानांतर्गत पपरौड़ी गांव निवासी २८ वर्षीय युवक राजेश सिंह पिता साहेब सिंह रविवार २२ अप्रैल की रात कल्याणपुर से पपरौड़ी आने के दौरान गांव में ही अपनी बाइक से एक ग्रामीण के घर की दीवार से जा टकराया। जिसमें बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक के सिर तथा जांघ में गहरी चोटे आई। गम्भीर हालत में युवक को उपचार के लिए जैतहरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक पैर में फैक्चर बताई जा रही है। फिलहाल युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।


पटवारी संघ ने अपनी मांगो के निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन

मांगो के निराकरण नही होने पर तकनीकी संबंधी समस्त कर्यो का करेगे बहिष्कार
अनूपपुर  मध्यप्रदेश पटवारी संघ द्वारा वर्षो से लंबित मांगो का निराकरण नही होने से प्रस्तावित आंदोलन के संबंध में संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच एसडीएम जैतहरी बीडी सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार तिवारी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शासन द्वारा पटवारी मांगो का निराकरण नही करने से म.प्र. पटवारी संघ में अत्याधिक आक्रोश व्याप्त है, उच्च न्यायालय खंडपीठ जबलपुर के आदेश एवं शासन के आश्वासन एवं घोषणाएं उपरांत म.प्र. पटवारी संघ द्वारा जनहित को मद्देनजर रखते हुए विगत हड़तालो से वापस अपने कार्य पर लौटे थे। हड़ताल के समाप्त पश्चात आश्वासन एवं घोषणाओ का शासन द्वारा आदेश पारित नही किया गया। कई बार मंत्री, प्रमुख सचिव, निज प्रमुख को मिलकर स्मरण पत्र देकर निवेदन के बाद भी शासन द्वारा म.प्र. पटवारी संघ की लंबित मांगो का कोई निराकरण नही किया गया। जिससे म.प्र. के समस्त पटवारियो में शासन के प्रति आक्रोश एवं हताशा भरा महौल है। वहीं पटवारी संघ की बहुप्रतिक्षित एवं वर्षो पुरानी मांगो में वेतनमान पे ग्रेड-वर्तमान में पटवारियो को 2100 पे ग्रेड दिया जा रहा है जबकि पटवारी अपने मूल विभाग के कार्यो के अतिरिक्त अन्य 21 विभागो के कार्यो का संपादन सहित तकनीकी, पदोन्नति, महिला एवं पुरूष पटवारियो के अन्य जिले में स्थानांतरण, वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर का सरलीकरण करने की मांग की गई अन्यथा पटवारी उक्त सॉफ्टवेयर के बहिष्कार हेतु बाध्य होगे। उक्त लंबित मांगो पर आश्वासन अनुरूप सहानुभूति पूर्वक कार्यवाही कर शीघ्र आदेश पारित करने तथा पटवारी संघ की मांगो के निराकरण नही होने पर संघर्ष के बाध्य होगे। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन की होगी साथ ही म.प्र. पटवारी संघ द्वारा चरण बद्ध आंदोलन जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा लंबित मांगो के निराकरण के संबंध में 24 अप्रैल से 14 मई तक विधायक,सांसद,मंत्री एवं शासन के प्रतिनिधियो/ जनप्रतिनिधियो को ज्ञापन देने एवं समर्थन प्राप्त करना, विशाल रैली १६ मई को भोपाल मे आयोजित करने, काली पट्टी बांधकर एवं अतिरिक्त हल्को का त्याग कर बस्ता सौपने तथा भू-अभिलेखो के अलावा अन्य सभी कार्यो का बहिष्कार 18 मई से 31 मई तक किए जाने, अर्जित अवकाश पर 1 जून से 15 जून तक, चरणबद्ध आंदोलन के उपरांत शासन द्वारा पटवारी की मांगो का उचित निराकरण नही होने पर अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होने की बात कही गई।


१२ मई को मुख्यमंत्री का अनूपपुर आगमन संभावित

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का १२ मई को अनूपपुर मे आगमन संभावित है। इस आशय मे आपके द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों से आवश्यक व्यवस्था बनाने हेतु विस्तृत चर्चा उपरांत जिम्मेदारियाँ सौपी गयी।

लोक सेवा अधिनियम की अधिसूचित सेवाओं की समय मे प्राप्ति नागरिको का अधिकार है-कलेक्टर

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने सोमवार को समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियों से ये कहा कि लोक सेवा अधिनियम मे अधिसूचित सेवाओं की समय मे प्राप्ति नागरिकों का अधिकार है। नागरिकों के इस अधिकार को सुनिश्चित करना हर लोक सेवक का दायित्व है। इस दायित्व के निर्वहन मे कोई भी त्रुटि या लापरवाही पाये जाने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।
लंबित प्रकरणो की जानकारी अविलंब भेजे
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक मे उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को ये निर्देशित किया है कि समय सीमा मे चिन्हित प्रकरणो एवं मांगी गयी जानकारी को अविलंब लिखित रूप मे भेजे। अगर कार्य अभी प्रगति मे है तो उसकी यथास्थिति के बारे मे प्रतिवेदन तुरंत कलेक्टर कार्यालय मे उपलब्ध कराये।
आधार नंबर अपडेशन का कार्य शीघ्र संपादित करे
आधार नंबर बनाने का कार्य एवं अपडेशन का कार्य संबन्धित विभागीय अधिकारी तुरंत सम्पन्न कराएं। कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओ मे लाभ को उपलब्ध करने एवं योजनाओ की बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए जिले का समस्त संबन्धित विभागो विशेषकर सामाजिक न्याय एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को ये निर्देश दिये हैं।
विक्रेताओं को नियुक्त करने मे समूहो को दे प्राथमिकता
कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल से उचित मूल्य की दुकानों मे विक्रेताओं की नियुक्ति के संबंध मे प्राप्त आवेदनो के बारे मे जानकारी ली। एवं निर्देश दिये हैं कि उचित मूल्य की दुकानों मे विक्रेताओ की नियुक्ति मे स्वासहायता समूहों से प्राप्त आवेदनो को प्राथमिकता दी जाए। जिन उचित मूल्य की दुकानों के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं और जिन आवेदको ने एक से अधिक दुकानों के लिए आवेदन भेजे हैं, इस आशय की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
बिना विचारण अग्रेषित मामलों मे लगाई फटकार
कलेक्टर अजय शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनो की समीक्षा करते हुए,बिना विचारण अग्रेषित हुए मामलों मे संबन्धित अधिकारियों को फटकार लगाई। आपने कहा इस तरह की लापरवाही एवं सीएम हेल्पलाइन के आवेदनो के निराकरन मे उदासीनता अक्षम्य है। इस प्रकार का आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी मे आता है। अतएव समस्त संबन्धित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी। आपने प्राप्त आवेदनो का निराकरण समाधानकारक एवं संतोषजनक होना चाहिए। साथ ही सीएम हेल्प लाइन के प्राप्त आवेदनो का प्राथमिकता के साथ नियमित रूप से निराकरण करना सुनिश्चित करे।
सत्यापन के बाद श्रमिकों के पंजीयन का सत्यापन
कलेक्टर ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगर पालिका अधिकारियों को ये निर्देशित किया है कि असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिए प्राप्त आवेदनो के सत्यापन का कार्य तत्परता से करे। आपने कहा पंजीयन के सत्यापन मे शासन के निर्देशानुसार संबन्धित आवेदक के सेल्फ डेक्लरेशन को आधार मानकर सत्यापन का कार्य शीघ्रता से संपादित करे। आपने जनपद कोतमा को छोडकर अन्य जनपदो की प्रगति को निराशापूर्ण बताया और कहा कि प्रगति के बारे मे प्रतिदिन आपको अवगत कराया जाए। आपने कहा कि २ मई को विशेष सभाओ का आयोजन किया जाएगा। इन सभाओ मे आवेदनो के पंजीयन के संबंध मे सूची का वाचन किया जाएगा। इस दिन संबन्धित सूची के संबंध मे प्राप्त आपत्तियों का निराकरण भी किया जावेगा। उल्लेखनीय है कि अनूपपुर मे प्राप्त २८८९८० आवेदनो मे से अब तक ११४४३ आवेदनो के सत्यापन का कार्य किया जा चुका है। जनपद कोतमा मे कुल २७०८० प्राप्त आवेदनो मे से ८८७५ आवेदनो का सत्यापन कर पंजीयन किया जा चुका है।
पेय जल की उपयुक्तता का नियमित रूप से करे निरीक्षण
कलेक्टर समस्त जिले मे पेय जल की उपलब्धता के संबंध मे संबन्धित अधिकारियों से चर्चा कर वस्तुस्थिति का जायजा एवं आगामी दिनो के लिए बनाई गई योजना की विस्तृत समीक्षा की। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एचएस धुर्वे से कहा कि समस्त नल जल योजनाओ, हैंडपम्पो की वस्तुस्थिति का नियमित रूप से भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करे। वस्तुस्थिति के अनुसार आवश्यक सुधार कार्य एवं नवीन योजनाओ के लिए स्वीकृति, समय से प्राप्त कर उनका क्रियान्वयन समय से करवाएँ। आपने समस्त सीईओ जनपद एवं नगरपालिका अधिकारियों से कहा कि जलाशयो मे पानी की उपलब्धता के अनुसार जानवरो के लिए भी पेय जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करे। इस आशय मे अपने प्रयासो से अवगत भी कराये।
निर्वाचन कार्यों को दे सर्वोच्च प्राथमिकता

कलेक्टर ने जिले मे चल रहे निर्वाचन से संबन्धित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। आपके द्वारा मतदाता पुनरीक्षण सूची से संबन्धित कार्य,मतदान केन्द्रो के भौतिक सत्यापन एवं युक्ति युक्तिकरण की रिपोर्ट,ई-चुनाव एवं बीएलओ नेट मे निर्धारित प्रारूप मे जानकारी की फीडिंग एवं नगरपालिका के परिसीमन से संबन्धित समस्त कार्य समय से संपादित करे। बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ आर.पी.तिवारी, एसडीएम पुष्पराजग$ढ बालागुरु के, एसडीएम जैतहरी बी.डी.सिंह, एसडीएम अनूपपुर प्रवीण फूलपगारे, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे समेत चुनावी प्रक्रिया से संबन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

घर पहुंच सेवा के नाम पर गैस रिफलिंग पर अधिक की वसूली पर होगी कार्यवाही

कोतमा। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे उपभोक्ताओ से गैस रिफलिंग पर गैस एजेंसी द्वारा घर पहुंच सेेवा के नाम पर निर्धारित रूपए से अधिक की वसूली किए जाने की शिकायत के बाद अवैध वसूली रोकने के मामले मे जानकारी देते हुए कनिष्ठा आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि गैस के दाम हर माह बदलते रहते है, अप्रैल माह में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो के लिए 676.50 रूपए ही अधिकतम उपभोक्ताओ को गैस रिफलिंग का देना है। एजेंसी संचालक द्वारा अगर उपभोक्ताओ से गैस रिफलिंग के नाम पर निर्धारित दर से अधिक वसूली की जाती है तो उपभोक्ता की शिकायत पर तत्काल गैस एजेंसी का लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने सभी गैस एजेंसी संचालको को सख्त हिदायत दी है कि कम गैस उपभोक्ताओ देने पर भी कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने सभी एजेंसी संचालको को निर्देशित किया कि डिलेवरी के पूर्व उपभोक्ता के सामने ही गैस तौल कर प्रदान करे। कम मात्रा मे गैस मिलने पर एजेंसी संचालक के खिलाफ  कानूनी कार्यवाही के साथ लायसेंस निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। 

कोयले से लदा ओव्हरलोड ट्रक पलटा, 1 गंभीर घायल

भालूमाडा  आमाडांड कॉलरी से गोविंदा सायडिंग आ रही कोयले से लदा ओव्हर लोड बिना नंबर की ट्रक तेज रफ्तार होने पर 23 अप्रैल सोमवार की दोपहर टिमकी टोला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जहां ट्रक के पलटने से सड़क के किनारे खड़े रामेश्वर पिता अंगद त्रिपाठी उम्र 42 वर्ष को भी ट्रक की ठोकर लगने घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगो की मदद से उसे उपचार के लिए भालूमाडा अस्पताल ले जाया गया, वहीं सूचना भालूमाडा थाने में दी गई। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के सख्त निर्देशो के बाद भी कोल सायडिंग में कोयले लाने वाले भारी वाहन कोयले लोड कर सड़को पर बिना तिरपाल के दौड रहे है, जिसके कारण आवागमन करने वाले राहगीरो सहित वाहन चालको को सड़क पर उडते कोल डस्ट से परेशान होना पड़ रहा है, जो दुर्घटनाओ  का कारण बनता जा रहा है। 

बैंक में कैश नही मिलने से उपभोक्ता परेशान

एटीएम मशीन में लगे नो कैश का बोड बढ़ा रहे शोभा

कोतमा। क्षेत्र के बैंक एंव एटीएम मे उपभोक्ताओ को हो रही पिछले 15 दिनो से परेशानी अभी एक सप्ताह तक और बनी रहेगी। कैश ना मिलने के कारण लोग स्वैप मशीन से पंप मे तेल भरवाने सहित आवश्यक  समानो की खरीदी कर रहे है। बैंको से लोगो को ज्यादा कैश ना देने एंव आधा दर्जन से एटीएम खाली चलने के साथ नो कैश के बोर्ड सजे हुए है। कैश की कमी एंव हजारो उपभोक्ताओ को हो रही परेशानी के बारे मे एसबीआई शाखा प्रबंधक एसके पंडया ने बताया कि लगातार उच्च शाखाओ के कार्यालय एंव अधिकारियो से पत्राचार सहित चर्चा की गई है। जिसके बाद आरबीआई से कैश भेजा जा रहा है जिसके आने मे 4 से 6 दिन का समय लगेगा। जल्द ही उपभोक्ताओ की समस्या दूर हो जायेगी और बैंको सहित एटीएम से पर्याप्त मात्रा मे कैश मिलने लगेगा। 

मीटर रीडर हड़ताल पर, उपभोक्ताओ को नही मिल रहा बिजली बिल

कार्यालय से बिल लेने की अपील
अनूपपुर। मीटर वाचको की हडताल के कारण कोतमा सब डिवीजन अतंर्गत 33 हजार बिजली उपभोक्ताओ को परेशानी झेलनी पड रही है। जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से मीटर रीडर नियमति किए जाने सहित अन्य मांगो को लेकर हडताल पर है। जिससे कोतमा, बिजुरी के हजारो उपभोक्ताओ को विद्युत बिल नही मिलने से समय पर बिल जमा नही हो सका। वहीं विद्युत विभाग अब उपभोक्ताओ से अपील कर रहा है कि शहरी उपभोक्ता स्वयं अपने मीटर रीडिंग की फोटो खींचकर बिजली एप मे भेजे ताकि समय से बिल जमा हो सके।
33 कर्मचारी हडताल पर

कोतमा कार्यालय अंर्तगत 19 एवं बिजुरी के 14 मीटर रीडर हडताल पर चले जाने से क्षेत्र के 33 हजार के लगभग उपभोक्ताओ को परेशान होना पड़ रहा है, वहीं मीटर की रीडिंग करवाने मे विभाग को पसीना आ रहा है। सहयक अभियंता द्वारा अपने स्तर से मीटर रीडिंग करवाई थी। श्री यादव ने क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओ से अपील की है कि जिन विद्युत उपभोक्ता को बिल नही मिले है वो कार्यालय पहुंच अपना बिल लेकर भुगतान कर सकते है। 

अंतर्राज्यीय हॉकी में एसईसीएल ने मेजबान झारखंड को 3-0 से हराकर जीता खिताब



अनूपपुर। महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त कोल इंडिया द्वारा अंतर्राज्यीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड राज्य में किया गया। जहां एसईसीएल की टीम ने मेजबान झारखंड को 3-0 से हराकर खिताब को अपने नाम किया।  एसईसीएल के लिए पहला गोल 29वें मिनट में विरेन्द्र टोप्पो ने दाग कर टीम को बढत दिलाई वही 47वें मिनट मे एसईसीएल की ओर से राजेश हेनरी ने दूसरा गोल दाग कर टीम की जीत पक्की कर दी सीसीएल राची की टीम ने मैच में जोरदार संघर्ष किया लेकिन गोल करने में नाकाम रही। मैच के अंतिम क्षण में वामन राव ने तीसरा गोल दाग कर जीत को और शानदार कर दिया। मैंन आफ द मैच का पुरस्कार एसईसीएल के संजय बर्मन को दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार एसईसीएल के अमलाई निवासी राजेश हेनरी को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार एसईसीएल में कार्यरत जिले के निवासी कैलाश कोल व बेष्ट फारवर्ड वामन राव को दिया गया। पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि सीसीएल राची के काँमिक निदेशक आर.एस महापात्रा द्वारा किया गया।

रविवार, 22 अप्रैल 2018

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तर-पूर्व की समृद्घ संस्कृति का परिचय-कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी



अनूपपुर। आसामी नववर्ष बिहु के शुभारंभ पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के आसामी शिक्षकों और छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उत्तर-पूर्व की समृद्घ संस्कृति से अन्य प्रदेशों के शिक्षकों और छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर मनोरंजक लोक नृत्यों और लोकगीतों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत बिहु नृत्य, बोडो जनजातियों का बगरंबा और मणिपुर के ढाबल थांबा की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ.जूरी देवी ने स्व.भूपेंद्र हजारिका के सुरमय गीत प्रस्तुत किया, डॉ.दीपामोनी बरूआ और डॉ.पल्लवी दास ने बिहु गीत की संयुक्त प्रस्तुति दी। बोडो जनजाति के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से खूब तालियां पाई। कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए अन्य प्रदेशों के शिक्षकों और छात्रों से भी इसी प्रकार अपनी संस्कृति की रचनात्मकता को सभी तक पहुंचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में शिक्षकों की ओर से प्रो.कटटीमनी और कुलसचिव प्रो.किशोर गायकवा$ड को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुश्री भारती कटटीमनी, डॉ. मानस प्रतिम गोस्वामी, कृष्णामोनी भागवती, परमेश्वर बोडो सहित ब$डी संख्या में शिक्षक और छात्र उपस्थित थे। इससे पूर्व शिक्षकों, परिजनों और छात्रों के लिए रस्साकशी, म्युजिकल चेयर, ब्लाइंड हिट जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित कर उनकी खेल भावना को परखा गया।

दुर्घटनाओ को कम करने यातायात विभाग ने चलाया अभियान

शराब के नशे में वाहन चलाते ५ पर प्रकरण दर्ज, वाहन हुए जब्त


अनूपपुर। जिले में सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए जहां लगातार यातायात विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही करते हुए यातायात नियमो का पालन नही करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चलानी कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि २१ अप्रैल को बस स्टैण्ड के पास अभियान चलाते हुए दो पहिया वाहन चालको को नशे में वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना लायसेंस सहित वाहन के दस्तावेज नही होने पर उन्हे पकडते हुए सभी चालको का विथ एनालाइजर मशीन द्वारा नशे का परीक्षण किया गया, जहां ५ वाहन चालको द्वारा नशे में वाहन चलाते पाए जिनमें श्यामलाल बैगा निवासी ग्राम बेलिया, नीरज सिंह राजपूत निवासी लखनादोन, लल्लू सिंह गोंड ग्राम साबो थाना अमलाई, पुरूषोत्तम यादव निवासी पटौराटोला एवं कमला प्रसाद पटेल निवासी ग्राम बैरीबांध रहे। जिसके बाद सभी चालको के दो पहिया वाहन को जब्त करते हुए कार्यवाही कर प्रकरण बना न्यायालय भेजा गया है। वहीं अभियान के तहत ६ वाहन चलाको पर यातायात नियमो के पालन नही किए जाने पर १५०० रूपए की चलानी कार्यवाही की गई।  अभियान के दौरान यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए २३ अप्रैल से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन करने, सीटबेल्ट का उपयोग करने, हेलमेट लगाने, समस्त दस्तावेजो सहित लायसेंस वाहन में रखने के संबंध में चालको सहित लोगो को समझाईश दी जाएगी। 

सड़क हादसे में दो गंभीर घायल

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत सड़क हादसे में रविवार की सुबह दो लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जिनमें ग्राम मौहरी निवासी १९ वर्षीय गिजेन्द्रा सिंह पिता गोपाल तथा ग्राम टांकी निवासी ३० वर्षीय अशोक सिंह पिता सुखलाल सिंह शामिल हैं। दोनों ही घायलों के हाथ-पैर में गहरी चोटे आई है। बताया जाता है कि दोनों बाइक पर सवार होकर रात के समय किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, जहां यह हादसा हुआ था।


अलग-अलग मामलो में दो ने किया जहर का सेवन

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में २२ अप्रैल रविवार की सुबह अलग-अलग मामलों में जहर खुरानी के दो लोगों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की ही हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पसला में निवास करने वाली ३० वर्षीय महिला सुशीला कोल पति भोला कोल ने २२ अप्रैल रविवार की सुबह १० बजे परिवारिक कारणों से अपने ही घर में जहर खा लिया। वहीं दूसरे मामले में कोतवाली अंतर्गत ग्राम कांसा में निवास करने वाली १८ वर्षीय युवती अन्नू पटेल पिता उमाशंकर ने अज्ञात कारणो से जहर का सेवन कर लिया था। जिसके बाद दोनो की हालत बिगडते देख परिजनो ने उन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

कड़के की ठंड ने प्राथमिक स्कूलों में 2 दिन का अवकाश

  बुधवार से प्रातः 9:30 बजे से संचालित होंगे विद्यालय अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिले के अ...