देवगंवा में जातिभेद भूल बुजुर्गों का किया सम्मा


अनूपपुर।बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की शिक्षा समाज को समरस बनाता है। सामाजिक समरसता से ही मजबूत समर्थ भारत का निर्माण होगा। देवगंवा मे सामाजिक समरसता जिला मंच द्वारा आयोजित समरसता सम्मेलन मे उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक सुरेन्द्र भदॊरिया ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें देश को कमजोर करने के लिये जातिगत द्वेष फैला रही हैं । इनसे निपटने के लिये जाति पंथ धर्म से परे उठ कर कार्य करना होगा। सामाजिपूर्व विधायक जुगुल किशोर गुप्ता, समरसता विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी, जिला कार्यवाह रामपाल पाण्डेय, भाजपा नेता मनोज द्विवेदी के साथ सैकडों लोगो की उपस्थिति मे आयोजित समरसता सम्मेलन को लेकर समाज मे उत्सुकता का भाव देखा गया।
एक तरफ देश जब अगडे - पिछडे , दलित- सवर्ण, जातिगत आरक्षण -- आर्थिक आरक्षण के बीच लगी आग से झुलस रहा है तो दूसरी ओर समाज मे एक तबका ऐसा भी है जो नि: स्वार्थ भाव से सामाजिक समरसता का भाव पुष्ट करने के लिये निरन्तर कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व जय भारत मंच के पदाधिकारियो द्वारा जब अनूपपुर जनपद के देवगंवा मे १४ अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर दलित,आदिवासी, पिछडे,एससी, सवर्ण जाति के लगभग २१ बुजुर्गों का एक मंच पर सार्वजनिक सम्मान किया ,इस अवसर पर जब इन बुजुर्गों के चेहरों पर सम्मान- स्वाभिमान की जो चमक दिखी ,उससे यही लगा मानो देवगंवा मे देव जाग गये हों।
कडी धूप होने के बावजूद कार्यक्रम मे लोगों की निरंतरता बनी रही । गांव के एक युवक की दुर्घटना मे मॊत की खबर से कार्यक्रम संक्षिप्त कर दिया गया व श्रद्धांजलि देकर प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।
* देवपूजन से हुई शुरुआत--
सामाजिक समरसता जिला मंच अनूपपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गाँव मे बने शिव मारुति मन्दिर मे पूजा अर्चना से किया गया। रामधुन के साथ लोग मन्दिर पहुंचे, यहाँ भगवान शंकर व हनुमान जी की पूजा अर्चना की गयी।
* विश्व शान्ति के लिये हवन,पताका स्थापना-- मन्दिर प्रांगण मे उपस्थित जनों ने विश्व शान्ति एवं देश के सर्वांगीण विकास के लिये हवन किया तथा पताका पूजन कर उसे स्थापित किया।
** कन्यापूजन ,सुन्दरकाण्ड पाठ सम्पन्न--- मंचीय कार्यक्रम शुरु करने के पूर्व अतिथियों व ग्रामवासियों ने कन्यापूजन किया। गाँव की रामायण मण्डली द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया।जय भारत मंच जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, रमेश तिवारी, हरिशंकर वर्मा, मुरली गॊतम, सदानंद शुक्ला, विकास पाण्डेय ,बुद्धसेन प्रजापति ने देवी स्वरुपा कन्याओं के पैर धोकर, माथे पर तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर, उन्हे नारियल व राशि प्रदान कर पैर पूजे,उन्हे प्रणाम किया।
* सर्वजाति बुजुर्गों का सम्मान --- समरसता के प्रतीक स्वरुप गांव के बुजुर्गों सर्वश्री रामकुमार द्विवेदी, जियालाल केवट, आनंद राम केवट, रामकुमार केवट, अम्रत केवट, लखन चौधरी, बुल्लू चॊधरी, ललन प्रसाद गुप्ता, बिसाल केवट, कमला सिंह, अजय पनिका,रामलाल चॊधरी, भूरा चॊधरी का तिलक लगाकर,पुष्पवर्षा कर, श्री फल प्रदान कर सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया।
* बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि-- उपस्थित अतिथियों ने बाबा साहेब अम्बेडकर जी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। मंचासीन अतिथि सामाजिक समरसता विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी, जिला संघ चालक सुरेन्द्र भदॊरिया, जिला कार्यवाह रामपाल पाण्डेय,
* यह रहे उपस्थित--- कार्यक्रम मे उक्त अतिथियों के साथ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, एसडीओपी विजय सिंह, नगर निरीक्षक विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र मिश्रा, सत्यप्रकाश पाण्डेय,विष्णु शुक्ला, रज्जन शुक्ला, शैलेन्द्र ताम्रकार, विकास पाण्डेय ,कामता शुक्ला, रामानुज गॊतम,उमेश पाण्डेय, सरपंच अजय पनिका, सचिव रमेश केवट, राजकुमार शुक्ला ,सुरेन्द्र पाण्डेय, सतानन्द शुक्ला, पुनीत सेन , रामभजन यादव, सुनील चॊधरी, प्रकाश नापित, वासुदेव यादव, ईश्वर दीन केवट, मनमोहन केवट, शेषलाल बैगा, घनश्याम गौतम, भंवर सिंह, लाला केवट, बबली गॊतम,पार्वती गॊतम ,मनोज कहार, लक्ष्मी पाण्डेय, दिगंबर यादव के साथ देवगंवा, बेलियाबडी, पकरिया,सड्डी,लोढी,देवरी,जोगीटोला, कोतमा,बिजुरी, राजनगर,अनूपपुर के सैकडों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेन्द्र तिवारी- सतानन्द शुक्ला,स्वागत विष्णु शुक्ला,आभार प्रदर्शन मुरली गॊतम ने किया।
* सामाजिक समरसता भोज मे शामिल हुए लोग-- कार्यक्रम की पूर्णता सामाजिक समरसता भोज से की गयी। सैकडो बच्चे,महिलाओं, पुरुषों ने इसमे सहभागिता निभाई।
* आकस्मिक मॊत पर जताया शोक -- कार्यक्रम के बीच गाँव के एक युवक की सडक दुर्घटना मे दुखद मॊत की सूचना मिलने परब कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो ने दो मिनट मॊन रहकर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कांत मिश्रा, मुनेश्वर पाण्डेय ने मंच को संबोधित कर डा बी आर अम्बेडकर की शिक्षा को याद कर प्रकाश डाला।



एक तरफ देश जब अगडे - पिछडे , दलित- सवर्ण, जातिगत आरक्षण -- आर्थिक आरक्षण के बीच लगी आग से झुलस रहा है तो दूसरी ओर समाज मे एक तबका ऐसा भी है जो नि: स्वार्थ भाव से सामाजिक समरसता का भाव पुष्ट करने के लिये निरन्तर कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व जय भारत मंच के पदाधिकारियो द्वारा जब अनूपपुर जनपद के देवगंवा मे १४ अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर दलित,आदिवासी, पिछडे,एससी, सवर्ण जाति के लगभग २१ बुजुर्गों का एक मंच पर सार्वजनिक सम्मान किया ,इस अवसर पर जब इन बुजुर्गों के चेहरों पर सम्मान- स्वाभिमान की जो चमक दिखी ,उससे यही लगा मानो देवगंवा मे देव जाग गये हों।
कडी धूप होने के बावजूद कार्यक्रम मे लोगों की निरंतरता बनी रही । गांव के एक युवक की दुर्घटना मे मॊत की खबर से कार्यक्रम संक्षिप्त कर दिया गया व श्रद्धांजलि देकर प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।
* देवपूजन से हुई शुरुआत--
सामाजिक समरसता जिला मंच अनूपपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गाँव मे बने शिव मारुति मन्दिर मे पूजा अर्चना से किया गया। रामधुन के साथ लोग मन्दिर पहुंचे, यहाँ भगवान शंकर व हनुमान जी की पूजा अर्चना की गयी।
* विश्व शान्ति के लिये हवन,पताका स्थापना-- मन्दिर प्रांगण मे उपस्थित जनों ने विश्व शान्ति एवं देश के सर्वांगीण विकास के लिये हवन किया तथा पताका पूजन कर उसे स्थापित किया।
** कन्यापूजन ,सुन्दरकाण्ड पाठ सम्पन्न--- मंचीय कार्यक्रम शुरु करने के पूर्व अतिथियों व ग्रामवासियों ने कन्यापूजन किया। गाँव की रामायण मण्डली द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया।जय भारत मंच जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, रमेश तिवारी, हरिशंकर वर्मा, मुरली गॊतम, सदानंद शुक्ला, विकास पाण्डेय ,बुद्धसेन प्रजापति ने देवी स्वरुपा कन्याओं के पैर धोकर, माथे पर तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर, उन्हे नारियल व राशि प्रदान कर पैर पूजे,उन्हे प्रणाम किया।
* सर्वजाति बुजुर्गों का सम्मान --- समरसता के प्रतीक स्वरुप गांव के बुजुर्गों सर्वश्री रामकुमार द्विवेदी, जियालाल केवट, आनंद राम केवट, रामकुमार केवट, अम्रत केवट, लखन चौधरी, बुल्लू चॊधरी, ललन प्रसाद गुप्ता, बिसाल केवट, कमला सिंह, अजय पनिका,रामलाल चॊधरी, भूरा चॊधरी का तिलक लगाकर,पुष्पवर्षा कर, श्री फल प्रदान कर सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया।
* बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि-- उपस्थित अतिथियों ने बाबा साहेब अम्बेडकर जी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। मंचासीन अतिथि सामाजिक समरसता विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी, जिला संघ चालक सुरेन्द्र भदॊरिया, जिला कार्यवाह रामपाल पाण्डेय,
* यह रहे उपस्थित--- कार्यक्रम मे उक्त अतिथियों के साथ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, एसडीओपी विजय सिंह, नगर निरीक्षक विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र मिश्रा, सत्यप्रकाश पाण्डेय,विष्णु शुक्ला, रज्जन शुक्ला, शैलेन्द्र ताम्रकार, विकास पाण्डेय ,कामता शुक्ला, रामानुज गॊतम,उमेश पाण्डेय, सरपंच अजय पनिका, सचिव रमेश केवट, राजकुमार शुक्ला ,सुरेन्द्र पाण्डेय, सतानन्द शुक्ला, पुनीत सेन , रामभजन यादव, सुनील चॊधरी, प्रकाश नापित, वासुदेव यादव, ईश्वर दीन केवट, मनमोहन केवट, शेषलाल बैगा, घनश्याम गौतम, भंवर सिंह, लाला केवट, बबली गॊतम,पार्वती गॊतम ,मनोज कहार, लक्ष्मी पाण्डेय, दिगंबर यादव के साथ देवगंवा, बेलियाबडी, पकरिया,सड्डी,लोढी,देवरी,जोगीटोला, कोतमा,बिजुरी, राजनगर,अनूपपुर के सैकडों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेन्द्र तिवारी- सतानन्द शुक्ला,स्वागत विष्णु शुक्ला,आभार प्रदर्शन मुरली गॊतम ने किया।
* सामाजिक समरसता भोज मे शामिल हुए लोग-- कार्यक्रम की पूर्णता सामाजिक समरसता भोज से की गयी। सैकडो बच्चे,महिलाओं, पुरुषों ने इसमे सहभागिता निभाई।
* आकस्मिक मॊत पर जताया शोक -- कार्यक्रम के बीच गाँव के एक युवक की सडक दुर्घटना मे दुखद मॊत की सूचना मिलने परब कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो ने दो मिनट मॊन रहकर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कांत मिश्रा, मुनेश्वर पाण्डेय ने मंच को संबोधित कर डा बी आर अम्बेडकर की शिक्षा को याद कर प्रकाश डाला।