अनूपपुर।
जिला चिकित्सालय में पी.सी.व्ही (न्यूमोकोकल निमोनिया और मेंनिंजाइटिस) वैक्सीन का
शुभारंभ, जिला
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.बी.चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जवाहर
विश्वकर्मा, राजेश
मरावी, डॉ
शिवेंद्र द्विवेदी जिला लेप्रोसी सलाहकार, जिला
समन्वयक जतिन भट्ट, जिला लेखा प्रबंधक
राम सेवक अहिरवार, धनेश
बेलिया जिला वैक्सीन एवं कोल्ड चैन मैनेजर,
जिला डाटा मैनेजर टीकाकरण जयकुमार कहार एवं जिला वैक्सी्न
स्टोवर के स्टॉफ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ के दौरान १० बच्चों को
पीसीव्हीर का टीका लगाकर लाभान्वित किया गया। यह टीका निमोनिया से संरक्षण प्रदान
करता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया है कि यह
टीका १ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को डे$ढ
माह, साढे
तीन माह, तथा
९ माह की उम्र में तीन खुराक दी जाएगी। पीसीव्हीब का टीका प्रदेश में ''निमोनिया और
मैनिंजाइटिस'' से
होने वाले बच्चों की मृत्यु को रोकने में सहायक होगा। आपने शुभकानाएं देते हुए कहा
कि जिले के सभी नागरिक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, क्योंकि स्वस्थ शरीर
से ही आनन्दमय जीवन की प्राप्ति हो सकती है।
शनिवार, 7 अप्रैल 2018
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला चिकित्सालय में किया गया पी.सी.व्ही वैक्सीनेशन का शुभारंभ
अनूपपुर।
जिला चिकित्सालय में पी.सी.व्ही (न्यूमोकोकल निमोनिया और मेंनिंजाइटिस) वैक्सीन का
शुभारंभ, जिला
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.बी.चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जवाहर
विश्वकर्मा, राजेश
मरावी, डॉ
शिवेंद्र द्विवेदी जिला लेप्रोसी सलाहकार, जिला
समन्वयक जतिन भट्ट, जिला लेखा प्रबंधक
राम सेवक अहिरवार, धनेश
बेलिया जिला वैक्सीन एवं कोल्ड चैन मैनेजर,
जिला डाटा मैनेजर टीकाकरण जयकुमार कहार एवं जिला वैक्सी्न
स्टोवर के स्टॉफ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ के दौरान १० बच्चों को
पीसीव्हीर का टीका लगाकर लाभान्वित किया गया। यह टीका निमोनिया से संरक्षण प्रदान
करता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया है कि यह
टीका १ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को डे$ढ
माह, साढे
तीन माह, तथा
९ माह की उम्र में तीन खुराक दी जाएगी। पीसीव्हीब का टीका प्रदेश में ''निमोनिया और
मैनिंजाइटिस'' से
होने वाले बच्चों की मृत्यु को रोकने में सहायक होगा। आपने शुभकानाएं देते हुए कहा
कि जिले के सभी नागरिक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, क्योंकि स्वस्थ शरीर
से ही आनन्दमय जीवन की प्राप्ति हो सकती है।
थाना भालूमाडा परिसर में लगी आग
अनूपपुर।
भालूमाडा थाना परिसर के पीछे ७ अप्रैल शनिवार की दोपहर लगभग १.३० बजे आग लग गई। जो
परिसर में लगे झाडियो व घासपुस में आग की लपटो ने भीषण रूप ले लिया। वहीं आग को
देखते हुए थाना के स्टॉफ द्वारा आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग पर काबू नही पाने
पर इसकी सूचना नपा पसान को दी गई। सूचना मिलते ही नपा द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड
भेजा गया जहां थाने के समस्त पुलिस स्टॉफ सहित नगर पालिका कर्मचारियो की मदद से आग
पर काबू पाया गया।
सूने घर में अज्ञात चोरो द्वारा घुस लाखो के जेवरात किए पार
शिकायत करने
घंटो भटकती रही महिला, एसपी
से हुई शिकायत
अनूपपुर।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नव निर्माणाधीन जेल बिल्डिंग के पास निवास करने वाली
महिला राज किशोरी खलको के सूने घर पर अज्ञात चोरो चोरी कर फरार हो गए। जिसके बाद
इसकी शिकायत कोतवाली अनूपपुर की सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय
में नर्सिग सिस्टर के पद पर पदस्थ राज किशोरी खलको जो कि २ अप्रैल को अपनी बहन के
लडकी की शादी में कोरबा छत्तीसगढ गई थी। जहां से ६ अप्रैल की दोपहर लगभग २.३० बजे
अनूपपुर स्थित अपने घर पहुंची, जहां
घर के सामने का चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था तथा अंदर कमरे में पूरा समान अस्त
व्यस्त पड़ा रहा। वहीं अलमारी का ताला टूटा होने पर उसमें रखे सोने व चांदी के
जिनकी अनुमानित कीमत लगभग २ लाख ५० हजार रूपए अज्ञात चोरो द्वारा पार कर दिए गए।
शिकायत करने
दिन भर भटकती रही पुलिस
जानकारी के
अनुसार महिला राज किशोरी खलको ने अपने सूने घर में चोरी गए अभूषणो में मंगलसूत्र १
नग, मनचली
१ नग, कांगन
२ जोडी, कान
का बाला १ नग, कान
का टाप्स २ जोडी, कान
लटकन १ नग, पायल
६ जोडी, चांदी
का कड़ा ३ जोडी, चांदी
की बिछिया ६ जोडी जिनकी अनुमानित लागत २ लाख ५० हजार रूपए चोरी होना बताया। लेकिन
जहां ६ अप्रैल को दी, जहां
मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर्फ कमरो का निरीक्षण कर चली गई। जिसके बाद ७ अप्रैल की
सुबह १० बजे से महिला लगातार कोतवाली के चक्कर काटती रही, लेकिन कोतवाली पुलिस
द्वारा महिला द्वारा की गई शिकायत पर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया।
एसपी से हुई
शिकायत
कोतवाली में किसी तरह की सुनवाई न होते देख महिला राजकिशोरी
खलको ने ७ अप्रैल की दोपहर लगभग २ बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कोतवाली पुलिस
द्वारा घर में हुई चोरी की शिकायत नही लिए जाने तथा अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला
पंजीबद्ध नही किए जाने की लिखित शिकायत की गई। जिसमें महिला ने जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाना
प्रभारी बीभेन्द्रु वेंकट टांडिया से इस संबंध में जानकारी ली गई। वहीं कोतवाली
प्रभारी बीभेन्द्रु वेंकट टांडिया ने बताया कि वह सुबह से जैतहरी-वेंकटनगर में सड़क
दुर्घटना से हुई मौत पर जिला चिकित्सालय में उमडी भीड पर अपनी नजर बनाए हुए थे।
लेकिन मामले में कोतवाली अनूपपुर में प्रभारी के नही होने पर शिकायत कोतवाली के
किसी दूसरे अधिकारियो ने नही ली। जिससे महिला शिकायत करने भटकती रही। कलेक्टर ने कोतमा एवं पुष्पराजगढ के मुकाअ को थमाया शोकाज नोटिस
अनूपपुर।
कलेक्टर अजय शर्मा ने लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का
समय-सीमा में निराकृत नहीं करने पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जपं कोतमा एवं
पुष्पराजगढ़ को शोकाज नोटिस जारी करते हुए कहा है कि प्रकरण संबंधी कारण स्पष्ट कर
तीन दिवस में कार्यालय को अवगत करावें, अन्यथा
एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा।
सिक्के बने अधिकता से जनता और व्यापारी परेशानी
भालूमाडा।
बाजार मे जरूरत से ज्यादा चिल्लर आने की वजह से आम जनता के साथ व्यापारी परेशान है,बाजार मे सामग्री
लेने के लिए जाता है तो व्यापारी चिल्लर देखते ही सामग्री देने से इंकार कर देते
है। व्यापारियो का कहना है कि हम भी इस चिल्लर का क्या करेंगे हम भी ग्राहको को
देते है तो वो भी चिल्लर लेने से इंकार कर देते है। बैंक के द्वारा चिल्लर लेने की
बात कही जाती है यह सही है लेकिन बैंक भी एक निर्धारित सीमा के अंदर ही चिल्लर
वापस लेते है ऐसी स्थिति में क्या करे। जिसकी वजह से हम लोगो को मजबूरी मे एक सीमा
के बाहर ग्राहको से चिल्लर लेने से मना करना पडता है। चिल्लर लेने से मना करने पर
दिनो दिन विवाद की स्थिति व्यापारी एवं ग्राहक के बीच उत्पन्न को जाती है। बाजार
मे आत्यधिक मात्रा मे चिल्लर आ जाने की वजह से अब बाजारो की तस्वीर बदल गई है। हर
महीने लगभग लाखो रूपये के सिक्के बाजार मे उपलब्ध है जिसकी वजह से सभी को
परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
इंगांराजवि में २९ विभागों के ५० पाठ्यक्रमों की १७०० सीटों के लिये प्रवेश परिक्षा
शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018
कई हफ्तों से लिंक फेल होने से बंद पड़ा वेंकटनगर में डाकघर का काम
वेंकटनगर।जिला मुख्यालय से 40 कि.मी दूर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय सीमा से लगा शहडोल मुख्य डाकघर का आखरी डाकघर वेंकटनगर में पिछले महीने के 15 मार्च से बी.एस.एन.एल की सर्विस लाइन कट जाने के डाकघर की पूरी व्यवस्थ चरमारा सी गई। लोगों के लेनदेन के साथ-साथ डाकघर के अन्य कार्य जैसे स्पीड पोस्ट,डाक बीमा,सावधि जमा खाता व बचत खातों के जमा खर्च पूरी से ठप्प पड़ा हुआ वही लोगों लग रही खातों में पैनल्टी और हो रहा ब्याज का नुकसान वा अलग हो रहा है।
वेंकटनगर डाकघर जो आस-पास कई ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है,जिसमें आस-पास के ग्रामीण इलाकों के भोले-भाले लोगों अपना पेट काट-काट कर थोड़ी बहुत जमा पूंजी डाकघरों में इस आशय से जमा करते थे कि भविष्य में कोई जरूरत होगी तो हमें आसनी से डाकघर से पैसा मिल जया करेगा,लेकिन वर्तमान समय की सिस्टम की कार्यप्रणाली से लोगो डाकघरों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे है। जहाॅ पिछले 3 हफ्तों से वेंकटनगर डाकघर में लेन-देन पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है।
शहडोल मुख्य डाकघर का आखरी डाकघर जो इन दिनों छोटी-छोटी सुविधाओं का मोहताज हो चला है। जहाॅ एक ओर डाकघर में लोगों के लाखों रुपए जाम है। वे अपना ही धन प्राप्त करने के लिए चक्कर काट रहे हैं। अल्पबचत अभिकर्ताओं द्वारा ग्राहकों से एकत्र की आरडी की राशि भी बड़ी मुश्किल अन्यत्र जगहों पर जाकर जमा हो पा रही है। वही जिन ग्राहकों ने सीधे डाकघरों में अपने आरडी खाते खोल रखे है,उनका सही समय पर जमा न हो पाने से रुपए के ब्याज व पैनल्टी का नुकसान व उनके भुगतना पर असर पड़ रहा है। असल में डाकघर का सिस्टम पिछले माह की 15 तारीख से ठप्प प्राय पड़ा है,जिसकी सूचना समय समय पर स्थानीय पोस्टमास्टर द्वारा अपने उच्चाधिकारी व बी.एस.एन.एल के आला अधिकारियेां को दी लेकिन ये बेखबर बने रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गत मार्च महीने के 15 तारीख के बाद से इस डाकघर में किसी भी प्रकार का अल्पबचत संबंधी लेन-देन नहीं हो रहा है,और लोगो के डाकतार संबंधी कार्य भी रूके पड़े है, पर भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। यहां तक कि मूल सुविधा डाकतार संबंधी कार्य जैसे डाक द्वारा भेजे जाने वाले लिफाफा, पोस्ट कार्ड या फिर स्पीड पोस्ट की सुविधाओं में पिछले माह से विराम लगा हुआ हैं। डाकघर स्टाफ से बात करने पर एक ही जवाब सुनने को मिलता है कि सिस्टम में गड़बड़ी है। सरवर ठप है। वहीं स्थानीय नागरिकाको द्वारा भी अपने स्तर से उच्च अधिकारियों संपर्क करते हुये डाकघर की इन असुविधाओं के लिये सूचित किया व इस समस्या के समाधान करने की बात कही लेकिन नातिजा फिर भी सिफर रहा। वहीं दूरस्थ्य ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगो डाकघर की असुविधा व अपने छोटे मोटे कामों के लिये इस तरह बार-बार चक्कर लगाने के कारण आम लोगों का डाकघर के प्रति विश्वास डगमगा रहा है।
बी.एस.एन.एल की कार्यप्रणाली से हो रही असुविधा
जहाॅ पिछले कई हफ्तों से बी.एस.एन.एल की सर्विस लाइन वेंकटगनर से अनूपपुर मुख्य मार्ग के सड़क निर्माण के दौरान कट गई थी,जिसकी तत्काल सूचना बी.एस.एन.एल के आला अधिकारियों का स्थानीय ग्रामीण व डाक विभाग द्वारा दे दिया गया था,एक ओर जहाॅ बी.एस.एन.एल की सर्विस बंद होती है,वैसे डाकघर के सिस्टम फेल हो जाते है,जिसके कारण डाकघर के सारे काम ठप्प पड़ जाते है। वही बी.एस.एन.एल कर्मचारियों व आला अधिकारियों के उदासीन पूर्ण रवैये के कारण आम जनता को इन परेषानियों से दो चार होना पड़ रहा है। वही खबर लिखे जाने तक स्थानीय ग्रामीणों के बार-बार अनुरोध पर आज दिनांक 05.04.2018 को बी.एस.एन.एल कर्मचारी सुधार कार्य में लगे हुये दिखाई दीये।
इनका कहा
मैंने फरवरी व मार्च में आरडी किस्त जमा कराने के लिए दिये लेकिन सर्वर फेल होने के कारण वो समय पर जमा नहीं हो पाये । जिससे कारण मुझे उक्त राशि की पैनल्टी भरनी पड़ जायेगी। जिसके लिये कौन जिम्मेदार होगा।
नीरज केशरवानी ग्रामीण वेंकटगनर
मैंने 13 मार्च को शहडोल मुख्य डाकघर को बी.एस.एन.एल सर्विस लाइन कट जाने की सूचना प्रेषित कर दी थी। लेकिन अभी तक उसमें कुछ कार्यवाही नहीं हो पाई है,जिसके कारण सिस्टम बंद है। किसी प्रकार का सेविंग संबंधी कार्य नहीं हो रहा है।
इन्होने कहा
इस संबंध में उच्च अधिकारियों को फोन किया।
आर.डी.रोहणी,सब पोस्ट मास्टर वेंकटनगर
वेंकटनगर डाकघर जो आस-पास कई ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है,जिसमें आस-पास के ग्रामीण इलाकों के भोले-भाले लोगों अपना पेट काट-काट कर थोड़ी बहुत जमा पूंजी डाकघरों में इस आशय से जमा करते थे कि भविष्य में कोई जरूरत होगी तो हमें आसनी से डाकघर से पैसा मिल जया करेगा,लेकिन वर्तमान समय की सिस्टम की कार्यप्रणाली से लोगो डाकघरों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे है। जहाॅ पिछले 3 हफ्तों से वेंकटनगर डाकघर में लेन-देन पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है।
शहडोल मुख्य डाकघर का आखरी डाकघर जो इन दिनों छोटी-छोटी सुविधाओं का मोहताज हो चला है। जहाॅ एक ओर डाकघर में लोगों के लाखों रुपए जाम है। वे अपना ही धन प्राप्त करने के लिए चक्कर काट रहे हैं। अल्पबचत अभिकर्ताओं द्वारा ग्राहकों से एकत्र की आरडी की राशि भी बड़ी मुश्किल अन्यत्र जगहों पर जाकर जमा हो पा रही है। वही जिन ग्राहकों ने सीधे डाकघरों में अपने आरडी खाते खोल रखे है,उनका सही समय पर जमा न हो पाने से रुपए के ब्याज व पैनल्टी का नुकसान व उनके भुगतना पर असर पड़ रहा है। असल में डाकघर का सिस्टम पिछले माह की 15 तारीख से ठप्प प्राय पड़ा है,जिसकी सूचना समय समय पर स्थानीय पोस्टमास्टर द्वारा अपने उच्चाधिकारी व बी.एस.एन.एल के आला अधिकारियेां को दी लेकिन ये बेखबर बने रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गत मार्च महीने के 15 तारीख के बाद से इस डाकघर में किसी भी प्रकार का अल्पबचत संबंधी लेन-देन नहीं हो रहा है,और लोगो के डाकतार संबंधी कार्य भी रूके पड़े है, पर भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। यहां तक कि मूल सुविधा डाकतार संबंधी कार्य जैसे डाक द्वारा भेजे जाने वाले लिफाफा, पोस्ट कार्ड या फिर स्पीड पोस्ट की सुविधाओं में पिछले माह से विराम लगा हुआ हैं। डाकघर स्टाफ से बात करने पर एक ही जवाब सुनने को मिलता है कि सिस्टम में गड़बड़ी है। सरवर ठप है। वहीं स्थानीय नागरिकाको द्वारा भी अपने स्तर से उच्च अधिकारियों संपर्क करते हुये डाकघर की इन असुविधाओं के लिये सूचित किया व इस समस्या के समाधान करने की बात कही लेकिन नातिजा फिर भी सिफर रहा। वहीं दूरस्थ्य ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगो डाकघर की असुविधा व अपने छोटे मोटे कामों के लिये इस तरह बार-बार चक्कर लगाने के कारण आम लोगों का डाकघर के प्रति विश्वास डगमगा रहा है।
बी.एस.एन.एल की कार्यप्रणाली से हो रही असुविधा
जहाॅ पिछले कई हफ्तों से बी.एस.एन.एल की सर्विस लाइन वेंकटगनर से अनूपपुर मुख्य मार्ग के सड़क निर्माण के दौरान कट गई थी,जिसकी तत्काल सूचना बी.एस.एन.एल के आला अधिकारियों का स्थानीय ग्रामीण व डाक विभाग द्वारा दे दिया गया था,एक ओर जहाॅ बी.एस.एन.एल की सर्विस बंद होती है,वैसे डाकघर के सिस्टम फेल हो जाते है,जिसके कारण डाकघर के सारे काम ठप्प पड़ जाते है। वही बी.एस.एन.एल कर्मचारियों व आला अधिकारियों के उदासीन पूर्ण रवैये के कारण आम जनता को इन परेषानियों से दो चार होना पड़ रहा है। वही खबर लिखे जाने तक स्थानीय ग्रामीणों के बार-बार अनुरोध पर आज दिनांक 05.04.2018 को बी.एस.एन.एल कर्मचारी सुधार कार्य में लगे हुये दिखाई दीये।
इनका कहा
मैंने फरवरी व मार्च में आरडी किस्त जमा कराने के लिए दिये लेकिन सर्वर फेल होने के कारण वो समय पर जमा नहीं हो पाये । जिससे कारण मुझे उक्त राशि की पैनल्टी भरनी पड़ जायेगी। जिसके लिये कौन जिम्मेदार होगा।
नीरज केशरवानी ग्रामीण वेंकटगनर
मैंने 13 मार्च को शहडोल मुख्य डाकघर को बी.एस.एन.एल सर्विस लाइन कट जाने की सूचना प्रेषित कर दी थी। लेकिन अभी तक उसमें कुछ कार्यवाही नहीं हो पाई है,जिसके कारण सिस्टम बंद है। किसी प्रकार का सेविंग संबंधी कार्य नहीं हो रहा है।
इन्होने कहा
इस संबंध में उच्च अधिकारियों को फोन किया।
आर.डी.रोहणी,सब पोस्ट मास्टर वेंकटनगर
वेकंटनगर अनूपपुर निर्माणधीन सड़क में एक और मौत
अनूपपुर। वेकंटनगर अनूपपुर निर्माणाधीन रोड में फिर हुई मौत मोटर सायकिल सवार की रोड में गिर कर हुई मौत 58 वर्षीय ग्राम हर्रि के पूर्व सरपंच मोहनलाल राठौर की घटना स्थल पर मौत और उनके चचरे भाई 48 वर्षीय जगदीश राठौर गंभीर रूप से घायल निर्माणाधीन रोड में दिशा निर्देश नही होने से हुई दुर्घटना ठेकेदार के लापरवाही से आये दिन होती है दुर्घटना घायल जगदीश राठौर का जिला अस्पताल में इलाज जारी अजीत ,आप को बता दें कि वेंकट नगर से अनूपपुर सड़क निर्माण विगत 3 वर्षों से चल रहा है पर आज तक पूर्ण र्निर्माण नही हो सका। ठेकेदार द्वारा कहीं भी दिशा निर्देश के एक भी बोर्ड नही लगवाये गये साथ ही कई जगह आधी अधूरी सड़क बना कर छोड़ दिया जाता है जिसकी वजह आने जाने वालों को ये नही पता होता कि कहां सड़क बनी है और कहां नही बनी और इसी के चलते लोग अक्सर सड़क में चलते चलते गड्ढे में जा समाते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है और आज ठेकेदार की लापरवाही ने जान ही ले ली क्या जिला प्रशासन ऐसे ठेकेदार पर सख्ती दिखायेगा या ये मौत भी महज एक घटना बन कर रह जायेगी।
पीएनएम की दो दिवसीय स्थाई वर्ता संपन्न, २१ प्रमुख मांगो का रखा प्रस्ताव
अनूपपुर।
रेलवे मजदूर कांग्रेस व बिलासपुर रेल मंडल की दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र पीएनएम
बैठक हुई। पीएनएम बैठक मे कुल 69 एजेंडा एवं डीआरएम स्पेशल एजेंडा 12 एजेंडा पर
सकारात्मक वार्तालाप हुआ। पहले दिन 3 अप्रैल की बैठक की अध्यक्षता एडीआरएम सौरभ
बंधोपाध्याय ने तथा दूसरे दिन 4 अप्रैल को बैठक की अध्यक्षता डीआरएम आर. राजगोपाल
ने की। बैठक मे मजदूर कांग्रेस मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार एसीआई प्रभारी व
संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, केन्द्रीय
कोषाध्यक्ष डी के स्वाईन, ट्रैकमेन
एशोसिएशन के नेता व अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री राजकुमार सांडे ने कर्मचारियों के
समस्याओं पर खुलकर चर्चा कर निराकरण कराया। बैठक में सभी मुद्दे गंभीरता से चर्चा
हुई जिनमे सभी लोको में लुक बैक मिरर लगाने,
रेल्वे बोर्ड, वर्तमान
में रेल्वे भर्ती में उपस्थित होने के लिए आदेश जारी कर रेलवे भर्ती में उपस्थित
होने की स्वीकृति दी, विभाग
में कार्यरत कर्मचारीयों को यूनिफार्म अलाउंस तथा हाई वोल्टेज अलाउंस देने, इंजिनीरिंग विभाग
में कार्यरत वेल्डर्स, सुपर
को रिस्क अल्लोवन्स देने का प्रस्ताव, बिलासपुर
डिविजन में कार्यरत सभी ट्रैकमैन के लिए सेक्शन में विश्राम समय के लिए हर 6 किमी
मे शेड निर्माण, इंजीनियरिंग
गेटों मे पानी की सुविधा, यार्ड
में कार्यरत की मैन के वर्क लोड को कम करने हेतु सफाई व ग्रीस लगाने हेतु अलग से
ट्रैकमेन दिए जाने, 30 अप्रैल तक बडे
यार्ड व की मेन वर्क लोड की समीक्षा कमेटी से रिपोर्ट प्राप्त कर राहत देने, रेलवे अस्पताल सहित
सभी रेलवे अस्पताल मे नए रेलवे डॉक्टरो की नियुक्ति व नर्स सहीत अन्य सभी खाली
पदों पर जल्द नई नियुक्ति देने, बिलासपुर
रेल मंडल के सभी टीटी रेस्ट हाउस को सर्वसुविधा उक्त बनाने व कटनी मुडवारा टीटी
रेस्ट हाउस को 15 दिन के बंद नवनिर्माण कर सर्व सुविधा युक्त बनाने का निर्णय 30
मई तक कराने का लक्ष्य रखा गया है। बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले रेलवे
कॉलोनी शहडोल, करंजी
सहित सभी रेल कॉलोनी के विद्युत कनेक्शन को ग्रामीण फीडर से शहरी फीडर मे जोडने का
निर्णय लिया गया। सभी रेल आवासों टाईल्स लगाने,
प्रस्ताव राशी स्वीकृति हेतु जोनल स्तर पर भेजने की मंजूरी दी
गई। सभी रेलवे कार्यालय मे महिला प्रशाधन, शौचालय
निर्माण कराने, शहडोल
व अनूपपुर कैरेज - वेगन कार्यालय के नए भवन
के निर्माण हेतु 90 लाख प्रस्ताव स्वीकृति भेज जाने, शहडोल रेल कॉलोनी मे
अपराध रोकने हेतु पुलिस चौकी खोलने हेतु अन्य मांगो को रखा गया।
नपा द्वारा रेलवे कॉलोनी में बोरिंग करा दी पेयजल की सुविधा
अनूपपुर। भीषण गर्मी में शिवम रेलवे कॉलोनी में पानी की समस्या को दूर करने रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, शाखा सचिव रामदास राठौर ने रेलवे कॉलोनी में नगर पालिका अनूपपुर से मांग की गई थी, जिस पर नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन ने शिवम रेलवे कॉलोनी में पानी की समस्या की मांग को देखते हुए 6 अप्रैल को रेलवे कॉलोनी में बोरिंग कर लोगो रेलवे कर्मचारियो को पेयजल की सुविधा प्रदान की गई। वहीं कॉलोनी में बोरिंग होते देख कॉलोनी के कर्मचारियो द्वारा पेयजल से राहत मिला है।
पानी की समास्या से वार्डवासी परेशान
भालूमाडा। नगर
पालिका पसान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 मे बीते कई महीनो से पानी की सप्लाई बहुत
धीरे होने के कारण वार्डवासियो को पानी की भारी समास्या का सामना करना पड रहा है, वार्डवासियो ने
बताया कि कई महीनो से यहां पर पानी की सप्लाई कम हो गई जिसके कारण लोगो पर्याप्त
पानी नही मिल रहा है। जिसके लिए वार्डवासी पानी के लिए भटकने को मजबूर है। जिसकी
लगातार शिकायत वार्डवासियो ने नगर पालिका के अधिकारियो एवं कर्मचारियो से की लेकिन
इस तरफ किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है। वार्डवासियो ने बताया कि पेयजल की
लिए विभाग द्वारा द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन इस ओर कोई सुध नही लेता।
इनका कहना है
नया हैण्डपंप
लगाकर 10 दिन के अंदर पानी की समास्या दूर की जाएगी।
सुमन गुप्ता, नपाध्यक्ष नपा पसान
शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए विभिन्न वर्गो की बैठक अमरकंटक मे संपन्न
अनूपपुर।
सामाजिक भाईचारा एवं सौहार्द हमारे राष्ट्र की विशिष्ट पहचान है। अनेकता मे एकता
हम भारतीयों की विशेषता है। इसकी इस विशेषता को संजोकर रखना समाज के हर वर्ग, हर सदस्य का दायित्व
है। नगरपरिषद अमरकंटक बैठक हाल में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस, व्यापारिक प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक
वर्ग के प्रतिनिधि एवम पत्रकार बंधुओ की उपस्थित मे क्षेत्र मे शांति व्यवस्था
बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित हुई। बैठक मे कानून व्यवस्था को बनाये रखने, असामाजिक तत्वों की
जानकारी देने एवं समय समय पर सुझाव देने के संबंध मे कहा गया। प्रतिनिधियों से
प्राप्त सुझावों को संज्ञान में लिया गया। बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने कहा कि
क्षेत्र के सभी प्रबुद्धजन अमन चौन के समर्थक हैं और उनके द्वारा पूर्ण सहयोग का
आश्वाशन दिया गया। बैठक मे नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पनाडिया, मुख्य नगर पालिका
अधिकारी अमरकंटक सुरेन्द्र सिंह ऊईके, तहसीलदार
राजेंद्रग्राम पंकज नयन तिवारी समेत व्यापारिक प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक
वर्ग के प्रतिनिधि एवम पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
कांग्रेस की आदिवासी जन चेतना यात्रा कहीं बर्चस्व की लड़ाई तो नहीं
कांग्रेस के
प्रदेश प्रभारी ने सभी नेताओं को दो टूक शब्दों में कहा है कि गुटबाजी छोड़ते हुए
सभी जन पार्टी के पक्ष में कार्य करें। इसके बावजूद भी ग्राम से लेकर राजधानी तक
कांग्रेस कई गुटों में बटी है। इसकी जिम्मेदार पार्टी के वह नेता है जिन्होंने इस
गुटबाजी को इतना बढ़ावा दिया है। ग्राम पंचायत,
जिला पंचायत का चुनाव जीतने वाला व्यक्ति आज विधायक का स्वप्न
देख रहा है। यह जरूरी है कि वह इसे साकार करने के लिए अपने घर, जमीन तक गिरवी रख
टिकट पाने की जुगत लगा रहा है। चुनाव के आते-आते पार्टी किसे अपना प्रत्याशी घोषित
करती है यह तो समय बतायेगा। किंतु अभी से वैमनुष्यता और वरिष्ठजनों से दूरी बनाकर
चलना यह पार्टी और स्वयं के लिए भी ठीक नहीं है। आदिवासी जन चेतना यात्रा में अगर
आदिवासी ही न हो तो फिर यह कैसी यात्रा। सभी आदिवासी विधानसभा सीटो में यह यात्रा
निकाली जा रही है। जहां पुष्पराजगढ़ में सभी ने एकजुटता का परिचय देते हुए यात्रा
का शुभारंभ किया, वहीं
अनूपपुर विधानसभा में यह एकता नजर नहीं आई। इसमें स्वयंभू एक व्यक्ति के इशारे पर
इसका संचालन हुआ, जिसमें
चंद लोग ही मौजूद रहे। अगर यह सबको एक लेकर किया जाता तो शायद यात्रा में अधिक से
अधिक लोग होते और इस यात्रा का मकसद सही होता। अभी भी कांग्रेस के पास समय है, आपसी मनमुटाव को
भुलाकर पार्टी के लिए समर्पित हो जायें तो आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर होगी।
एएसआई मंगला ने गांजो के आरोपी के घर में दबिश देकर की ५० हजार की लूट

पांच आरोपी सहित २ लाख ३६ हजार जब्त, नाबालिग
को छोडने चली रूपयो मांग
इंट्रो- देश
भक्ति व जनसेवा के नाम पर अब पुलिस जहां अपराधियो के घर पर
ही डाका डालना प्रारंभ कर दी है, जिसमें ४ अप्रैल को भालूमाडा
पुलिस ने
रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो गांजा तस्करो को
गिरफ्तार
करने के साथ ही उनके पास से १५ किलो गांजा सहित २ लाख ३६ हजार
रूपए नगद
जब्त किए। वहीं पूछताछ पर दोनो आरोपियो ने गांजा शहडोल जिले के
ब्यौहारी
में बेचा जाना बताया। जिसके बाद भालूमाडा पुलिस की एक टीम को
ब्यौहारी भेजा गया जहां पर ग्राम पपौंध के एक
आरोपी प्यारेलाल साहू को गिरफ्तार करते हुए उसके
घर बच्ची की शादी के लिए रखे ५० हजार रूपए भालूमाडा थाने में पदस्थ मंगला
दुबे ने ही चोरी कर लिया।
यह है मामला
भालूमाडा थाना अंतर्गत फुनगा एवं पयारी के बीच ४ अप्रैल की रात गश्त के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की इंडिको कार से दो आरोपियो दयाराम पटेल तथा अमित पटेल दोनो निवासी थाना ब्यौहारी जिला शहडोल को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से १५ किलो गांजा सहित कार में रखे २ लाख २८ हजार तथा आरोपी के जेब से ८ हजार रूपए नगद जब्त किया गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियो से पूछताछ की गई, जिस पर दोनो आरोपियो ने २ क्विंटल गांजा ब्यौहारी में तीन अलग-अलग जगह बेचना बताया, जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर उन्हे ब्यौहारी थाने के लिए भेजा गया। जहां पर से चार अन्य आरोपी जिनमें नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया।
दोबारा गांजा लेने जा रहे थे आरोपी
जिले में उड़ीसा से गांजा तस्कारो द्वारा बडी मात्रा में गांजा की खेप लाकर जिले सहित पडोसी जिले शहडोल, डिंडौरी, रीवा, सीधी, सतना सहित कटनी में खपाया जा रहा है। इस बीच पुलिस की मुखबिर की सूचना पर भालूमाडा पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान पकडे गए दो आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से २ क्विंटल ४० किलो गांजा की खेप लाकर उन्हे थाना ब्यौहारी जिला शहडोल के व्यापारियो को बेच कर वापस ४ अप्रैल की रात गांजा लेने उड़ीसा जा रहे थे। जहां पुलिस ने उन्हे मुखबिर की सूचना पर कार को रोक जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के घर से पार किए ५० हजार
पुलिस की पूछताछ में दोनो आरोपियो द्वारा गांजा ब्यौहारी में बेचे जाने की जानकारी के बाद एसडीओपी कोतमा के नेतृत्व में भालूमाडा थाने के तीन-चार स्टॉफ गठित की गई। जिसमें ब्यौहारी, पपौंध, देवलोंद के पास स्थित एक गांव से तीन आरोपी प्यारेलाल साहू, ओमप्रकाश पटेल सहित उसके दो पुत्र सहित एक आरोपी के नही मिलने पर पुलिस ने उनके घर से एक १६ वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार कर भालूमाडा थाने ले आए। इस बीच एएसआई मंगला दुबे ने आरोपी प्यारेलाल साहू के घर में २७ अप्रैल को उसकी बच्ची के शादी के लिए रखे ५० हजार रूपए की चोरी कर ली।
नाबालिग को छोडने चला लेनदेन का खेल
जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के ब्यौहारी, पपौंध व देवलोंद के पास भालूमाडा पुलिस ने दबिश देते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया साथ एक अन्य आरोपी के घर पर नही मिलने पर एएसआई मंगला दुबे ने एक लगभग १६ वर्षीय नाबालिग को भी उठा लाए जहां पर ६ अप्रैल को उस नाबालिग को छोडे जाने पर एएसआई ने परिजनो से लेने देने की बात कह छोडे जाने की बात कही गई। एक तरफ पुलिस नाबालिग आरोपी के साथ पुलिस द्वारा किसी तरह का दुव्र्यहार नही किए जाने के सख्त निर्देश है, वहीं एएसआई मंगला दुबे द्वारा आरोपी के न मिलने पर आरोपी के १६ वर्षीय भतिजे को जबरन थाने लाकर दुव्र्यहार करते हुए २४ घंटे से ज्यादा थाने में बंद करके रखा गया।
इनका कहना है
मै पूरे मामले की तत्काल जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
हितेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
यह है मामला
भालूमाडा थाना अंतर्गत फुनगा एवं पयारी के बीच ४ अप्रैल की रात गश्त के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की इंडिको कार से दो आरोपियो दयाराम पटेल तथा अमित पटेल दोनो निवासी थाना ब्यौहारी जिला शहडोल को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से १५ किलो गांजा सहित कार में रखे २ लाख २८ हजार तथा आरोपी के जेब से ८ हजार रूपए नगद जब्त किया गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियो से पूछताछ की गई, जिस पर दोनो आरोपियो ने २ क्विंटल गांजा ब्यौहारी में तीन अलग-अलग जगह बेचना बताया, जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर उन्हे ब्यौहारी थाने के लिए भेजा गया। जहां पर से चार अन्य आरोपी जिनमें नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया।
दोबारा गांजा लेने जा रहे थे आरोपी
जिले में उड़ीसा से गांजा तस्कारो द्वारा बडी मात्रा में गांजा की खेप लाकर जिले सहित पडोसी जिले शहडोल, डिंडौरी, रीवा, सीधी, सतना सहित कटनी में खपाया जा रहा है। इस बीच पुलिस की मुखबिर की सूचना पर भालूमाडा पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान पकडे गए दो आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से २ क्विंटल ४० किलो गांजा की खेप लाकर उन्हे थाना ब्यौहारी जिला शहडोल के व्यापारियो को बेच कर वापस ४ अप्रैल की रात गांजा लेने उड़ीसा जा रहे थे। जहां पुलिस ने उन्हे मुखबिर की सूचना पर कार को रोक जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के घर से पार किए ५० हजार
पुलिस की पूछताछ में दोनो आरोपियो द्वारा गांजा ब्यौहारी में बेचे जाने की जानकारी के बाद एसडीओपी कोतमा के नेतृत्व में भालूमाडा थाने के तीन-चार स्टॉफ गठित की गई। जिसमें ब्यौहारी, पपौंध, देवलोंद के पास स्थित एक गांव से तीन आरोपी प्यारेलाल साहू, ओमप्रकाश पटेल सहित उसके दो पुत्र सहित एक आरोपी के नही मिलने पर पुलिस ने उनके घर से एक १६ वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार कर भालूमाडा थाने ले आए। इस बीच एएसआई मंगला दुबे ने आरोपी प्यारेलाल साहू के घर में २७ अप्रैल को उसकी बच्ची के शादी के लिए रखे ५० हजार रूपए की चोरी कर ली।
नाबालिग को छोडने चला लेनदेन का खेल
जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के ब्यौहारी, पपौंध व देवलोंद के पास भालूमाडा पुलिस ने दबिश देते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया साथ एक अन्य आरोपी के घर पर नही मिलने पर एएसआई मंगला दुबे ने एक लगभग १६ वर्षीय नाबालिग को भी उठा लाए जहां पर ६ अप्रैल को उस नाबालिग को छोडे जाने पर एएसआई ने परिजनो से लेने देने की बात कह छोडे जाने की बात कही गई। एक तरफ पुलिस नाबालिग आरोपी के साथ पुलिस द्वारा किसी तरह का दुव्र्यहार नही किए जाने के सख्त निर्देश है, वहीं एएसआई मंगला दुबे द्वारा आरोपी के न मिलने पर आरोपी के १६ वर्षीय भतिजे को जबरन थाने लाकर दुव्र्यहार करते हुए २४ घंटे से ज्यादा थाने में बंद करके रखा गया।
इनका कहना है
मै पूरे मामले की तत्काल जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
हितेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018
भाकपा की बैठक 7 को किसानो पर होगी चर्चा
अनूपपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद अनूपपुर की एक आवश्यक बैठक 7 अप्रैल 18 को कामरेड बिजेंद्र सोनी एडवोकेट जिला सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अनूपपुर के निवास स्थान पर दोपहर 12:00 बजे से आयोजित की गई है जिसमें भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव एवं सहायक सचिव कामरेड हरिद्वार सिंह मौजूद रहेंगे कामरेड विजय सोनी जिला सचिव ने सभी जिला परिषद सदस्यों से अपील की है कि वह निश्चित समय पर बैठक पर आवश्यक रूप से पहुंचे बैठक में आगामी माह में किसानों की समस्याओं पर बड़े आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा किया जाना निश्चित किया गया है।
नवागत पुलिस अधीक्षक ने किया थाना भालू माड़ा का औचक निरीक्षण हर हाल में कायम रहेगा कानून व्यवस्था
भालूमाड़ा/अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम थाना भालूमाड़ा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने 5 अप्रैल की शाम करीब 7:00 बजे थाना पहुंचकर थाने की व्यवस्था को देखा जिसमें बंदी ग्रह शस्त्रागार लंबित प्रकरणों का निरीक्षण किया व वहां के पुलिस स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए निरीक्षण के उपरांत उन्होंने ने स्थानीय पत्रकार संतोष चौरसिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले हैं व 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने जबलपुर के थाना बरेला से अपने सर्विस की शुरुआत की थी वह जतारा टीकमगढ़ में एस डी ओ पी रहे भोपाल में एडिशनल SP का पदभार उन्होंने संभाला है वह अभी 36वीं वाहिनी बटालियन से आपके जिले में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन महोदय के ट्रेनिंग में जाने के बाद आया हूं सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहे वह आम जनता सुखी रहे जरूरतमंदों की मदद हो महिला पुरुष बच्चियां बुजुर्ग वह आमजन को पुलिस की सेवाओं का लाभ मिले और पुलिस की छवि जनता के बीच में अच्छा रहे और सभी को न्याय मिले रही बात अपराधियों की तो उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा चाहे फिर वह कोई भी व्यक्ति हो पुलिस का उद्देश्य आम जनता में अमन चैन कायम रखना है क्षेत्र ही नहीं पूरे अनूपपुर जिले में कहीं भी किसी भी प्रकार का अपराध किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा थाना भालू माड़ा के इस औचक निरीक्षण में युवा पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के साथ विजय सिंह बघेल एसडीओपी कोतमा थाना भालू माड़ा के एस के तिवारी यस आई व अन्य स्टाफ गण मौजूद रहे
शिविर लगा वार्डवासियो को स्वच्छता का दिया गया संदेश
अनूपपुर।
शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत थीमेटिक ड्राइव 1 से 30 अप्रैल तक नगर
पालिका परिषद अनूपपुर एवं संस्था सेवार्थी सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा वार्ड
क्रमांक 12 में
4 अप्रैल को
शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, सीएमओ आशीष शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक
डी. एन. मिश्रा, बृजेश
मिश्रा एवं संस्था के प्रभारी प्रभारी नीरज पुरोहित एवं ज्ञानेन्द्र पांडेय, प्रियम, दीपक, लोकेश, घनश्याम उपस्थित
रहे। शिविर में संस्था के टीम के सदस्यों द्वारा समस्त नगरवासियों को कचरा प्रबंधन
के तीन हिस्से जिनमें रिड्यूज (रिसाइकल हो सकने वाले पदार्थों से बने उत्पादों का
इस्तेमाल), रियूज
(किसी भी उत्पाद का जितना हो सके उतना प्रयोग करने) व रिसाइकल जहां मानव आवास एवं
मानवीय क्रिया होगी, वहां
ठोस अवशिष्ट पदार्थों (सॅालिड वेस्ट) का पाया जाना स्वभाविक है के संबंध में जानकारी
दी गई। इसके लिए एक सुनियोजित बुनियादी तंत्र की आवश्यकता होती है। इसलिये अलग-अलग
रंगों के कचरा पात्रों से पहले ही आपको पता चल जाता है कि आपको कौन सा कचरा किस
पात्र में फेंकना है। इस कचरे को अलग से छांटने की आवश्कता नहीं पड़ती, जिससे आसानी से
कार्य हो जाता है।
८० पुलिस जवानो को बलवा परेड का किया रिहर्सल
पुलिस
अधीक्षक बलवा परेड का निरीक्षण कर दी समझाईश
अनूपपुर। 2 अप्रैल को आयोजित
भारत बंद के दौरान प्रदेश के कई जिलों में घटित घटनाओं को दृष्टिगत रखते आगामी
दिनो में कानून व्यवस्था बनाए रखने ५ अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस
लाईन ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने जिले के ८० पुलिस जवानो को बलवा
परेड रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जैतहरी बी.डी. सिंह, तहसीलदार जैतहरी
रमेश कोल, एसडीओपी
पुष्पराजगढ़ उपस्थित रहें। बलवा परेड में रक्षित निरीक्षक सहित ६ थानों के
निरीक्षक, ५
उप निरीक्षक, ५सहायक
उप निरीक्षक,१५
प्रधान आरक्षक, ३२
आरक्षक एवं एसएफ एवं ७ होमगार्ड सैनिक सहित एसएएफ बल सहित कुल 80 पुलिस जवानों
द्वारा भाग लिया गया। बलवा परेड में सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी बलवा सामग्री
हेलमेट, जाली, केन, लाठी, बाडीगार्ड, एम्बूलेंस, अश्रुगैस सहित वज्र
वाहन, एम्बूलेंस, स्ट्रेचर सहायतार्थ
रखे गए थे। बलवाईयों द्वारा उग्र होकर प्रदर्शन किए जाने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट
द्वारा बलवाइयों के मजमा प्रदर्शन को गैरकानूनी घोषित कर वैद्यानिक कार्यवाही चेतावनी
दी गई तथा अश्रु गैस के सेल के आदेश पर पुलिस बल द्वारा बलवाईयों पर हवा का रूख
देख अश्रु गैस के सेल छोड़े गए। वहीं दूसरी कार्यवाही केन पार्टी द्वारा हलका बल
प्रयोग किया गया एवं बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया गया।
बलवाईयों द्वारा पत्थर, पेट्रोल
बम, शासकीय
सम्पत्ति व आमजन को हानि होने की स्थिति उत्पन्न करने कई पुलिसकर्मियों के बुरी
तरह घायल हो जाने से मजिस्ट्रेट द्वारा बलवाईयों को कमर के नीचे के भाग पर कारगर
गोली चलाने की अंतिम चेतावनी दी गई, किंतु
बलवाईयों द्वारा मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने पर अंतत: गोली चलाने का
निर्णय लिया गया। फायरिंग के बाद सभी बलवाई स्थल से तितर-बितर हो गए। जिसमें 2 बलवाईयों को गोली
लगने से एम्बूलेंस पार्टी उन्हें लेकर तत्काल जिला चिकित्सालय के लिए रवाना हो गए।
सर्च/रिजर्व पार्टी ने घटना स्थल की बारीकि से सर्चिंग की तथा बलवा ड्रिल प्रभारी
द्वारा सभी पार्टियों को फॉलिंग कर पार्टी प्रभारियों से रिपोर्ट लेकर वरिष्ठ अधिकारियों
को सम्पूर्ण हालात से अवगत कराया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
जनजातीय विश्वविद्यालय का मामला गरमाया: आदिवासी छात्र संगठन ने प्रो. डॉ.साहू का फूंका पुतला
संगठन ने दी चेतवनी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...










