https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 28 मई 2021

जंगली सुअर का शिकार करनें वाले 5 आरोंपी गिरफ्तार,भेजें गये जेल

जंगली सुअर का शिकार करनें वाले 5 आरोंपी गिरफ्तार, भेजें गये जेल

अनूपपुर घायल जंगली सूअर को मारकर खाने वाले 5 अरोपियों को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को वन परिक्षेत्र बिजुरी के दुल्हीबांध में पतेराटोला निवासी मुकेश चौधरी पिता विशालू चौधरी के घर से तेल में तला हुआ मांस एक गड़ासा,खून लगी कुल्हारी बरामद करते हुए आरोपी की निशानदेही पर कमलेश चौधरी,चेतन अगरिया, सुमित अगरिया एवं विजय अगरिया को गिरफ्तार कर कोतमा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

जानकारी अनुसार वन क्षेत्र बिजुरी के निगवानी सर्किल अंतर्गत दुलही बांध बीट में कक्ष क्रमांक पीएफ 554 में 26 मई की सुबह जंगल से गांव की ओर आये जंगली सूअरों के समूह पर आवारा कुत्तों ने हमला कर एक जंगली सूअर घायल कर दिया। घायल स्थिति में भाग न पाने के कारण कंछ ग्रामीणों द्वारा उसे घेर कर मार दिया और मांस को आपस में बाट कर खा गयें। घटना की सूचना पर परिक्षेत्र सहायक निगवानी भीमसेन शुक्ला बीट गार्ड दुलहीबांध प्रदीप उपाध्याय वन अमले के साथ पतेराटोला निवासी मुकेश चौधरी के घर से 1 किलो तेल में तला हुआ मांस एक गड़ासा, खून लगी कुल्हारी बरामद करते हुए आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

खाद्य मंत्री द्वारा अस्थाई पात्रता पर्चीधारी परिवारों के लिए राशन मोबाईल एप लांच

इसे लागू करनें वाला मप्र देश पहला प्रदेश
,एक साथ पूरे प्रदेश में हुआ लागू

अनूपपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अस्थाई पात्रता पर्ची से प्रदान किए जाने वाले खाद्यान्न को सही व्यक्ति तक सही रूप से पहुंचाने के लिए देश में पहली बार मध्यप्रदेश में अनूठा प्रयोग किया गया है। जिसके तहत अस्थाई पर्ची के पात्र हितग्राही को ओटीपी जारी किया गया है। इस ओटीपी और पात्रता पर्ची को लेकर हितग्राही उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। जिसके तहत मोबाइल एप्लीकेशन का बनाया गया है जो आनलाईन के साथ आफलाईन भी कार्य करेंगा। शुक्रवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने अस्थाई पात्रता पर्चीधारी परिवारों के लिए राशन मित्र मोबाइल एप एवं ओटीपी आधारित खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को लांच किया। इस मौके पर खाद्य मंत्री ने सांकेतिक रूप से कुछ राशन उपभोक्ताओं को आपदा खाद्यान्न राहत अस्थाई पर्ची सौंपी।

विदित हो कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अस्थाई पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ताओं कों राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मई, जून एवं जुलाई 2021 तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत मई एवं जून 2021 कुल 125 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-१९ के संक्रमण के कारण लॉकडाउन अवधि में पात्रता पर्ची विहीन/छूटे हुए गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में हितग्राहियों से पात्रता संबंधी घोषणा पत्र एवं स्थानीय निकाय के सत्यापन के आधार पर अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की गई है। इन परिवारों को प्रमाणिक रुप से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने एवं वितरण को रीयलटाइम ट्रैक करने की दृष्टि से राशन मित्र मोबाइल एप व ओटीपी आधारित खाद्यान्न वितरण कराया जाना है।

इस प्रक्रिया में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा राशन मित्र एप डाउनलोड कर लॉगइन किया जाएगा। विक्रेता को यूजर/पासवर्ड राशन मित्र पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। अस्थाई पात्रता पर्चीधारी परिवारों को खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु हितग्राहीं के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी पासवर्ड भेजा जाएगा। हितग्राही द्वारा उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करते समय ओटीपी पासवर्ड को उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को उपलब्ध कराना होगा तथा विक्रेता द्वारा ओटीपी पासवर्ड को मोबाइल एप में अंकित करने के बाद पीओएस मशीन से खाद्यान्न का वितरण परिवार को किया जाएगा। इसमे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले खाद्यान्न की मात्रा की सूचना प्रथक प्रथक दर्शाई गई है।

उचित मूल्य की दुकान में पर्ची में अंकित क्यूआर कोड को स्कैन किया जावेगा तथा हितग्राही द्वारा प्रदत ओटीपी को डालने के पश्चात खाद्यान्न वितरण की जानकारी ऐप में अपडेट की जाएगी इसके पश्चात उस परिवार के किस व्यक्ति ने खाद्यान्न प्राप्त किया है का खाद्यान्न सहित फोटो भी ऐप में अपलोड किया जाएगा। मोबाइल एप्लीकेशन ऑफलाइन में भी कार्य करेगा। यह मोबाइल एप्लीकेशन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र मध्य प्रदेश द्वारा विकसित किया गया है। इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुभाष चंद्र ठाकरे उपस्थित रहे।

गुरुवार, 27 मई 2021

अनूपपुर: 912 कोरोना संक्रमण की जांच में 30 नये की पुष्टि, 144 ने जीती जंग, 4 की मौत

अनूपपुर: 912 कोरोना संक्रमण की जांच में 30 नये की पुष्टि, 144 ने जीती जंग, 4 की मौत

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण राहत की खबर रहीं जिसमें लगातार गिरावट हो रहीं हैं। गुरूवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 144 रहीं,संक्रमण की चपेट में 30 आये। वहीं चार संक्रमितों की मृत्यु हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को प्राप्त 912 की रिपोर्ट में 30 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 9070 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 639 है। 144 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 8335 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 96 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

बुधवार, 26 मई 2021

अनूपपुर में कोरोना संक्रमण होता कम 25 नये की पुष्टि,98 ने जीती जंग, एक की मौत

अनूपपुर में कोरोना संक्रमण होता कम 25 नये की पुष्टि,98 ने जीती जंग, एक की मौत

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण राहत की खबर रहीं जिसमें लगातार गिरावट हो रहीं हैं। बुधवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 122 रहीं,संक्रमण की चपेट में 25 आये। वहीं एक संक्रमित की मुत्यु हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 632 की रिपोर्ट में 25 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 9040 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 757 है। 98 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 8191 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 92 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

 

परिवहन के अभाव में खाद्य मंत्री के गृह जिलें की 140 दुकानों पर नहीं पहुंचा अनाज

जिले की राशन वितरण योजना फेल,हितग्राहियों के के साथ छल

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे से खाद्यान्न योजना से जुड़े हितग्राहियों को सुरक्षित बचाए रखने शासन द्वारा तीन माह का अनाज एक साथ वितरण कराने की योजना बनाते हुए वितरित के आदेश जारी किए गए थे। जिसमें प्रदेश के प्रत्येक जिलों में खाद्यान्न योजना से जुड़े हितग्राहियों को अप्रैल,मई और जून माह का एक मुश्त तीन महीने का नि:शुल्क अनाज वितरित किया जाना था। खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह के गृह जिलें अनूपपुर के चारो विकासखंड अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ में संचालित शासकीय 306 राशन की दुकानों से 1 लाख 40 हजार हितग्राहियों को तीन महीने का अनाज एक साथ उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। जिले के 306 शासकीय दुकानों में से 140 दुकानों पर अनाज का भंडारण ही नहीं पहुंचाया गया है। जिसके कारण यहां अनाज लेने वाले हितग्राहियों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हितग्राही अपने नजदीकि दुकानों के रोजाना चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन दुकानदार आज और कल आने की बात कह उसे वापस लौटा रहे हैं। जबकि जिले में अनाजों का भंडारण हैं, लेकिन परिवहन के अभाव में हितग्राहियों के हिस्से की अनाजों को राशन की दुकानों तक नहीं पहुंचाया गया है। इनमें अनूपपुर विकासखंड के 56 दुकानों में से 33 दुकान, कोतमा में संचालित 41 राशन की दुकान में से 23 दुकान, जैतहरी में 88 दुकानों में से 25 दुकान और पुष्पराजगढ़ के 121 दुकानों में 59 दुकानों में मई और जून माह का राशन पहुंचा ही नहीं हैं।

विदित हो कि तीन माह के राशन वितरण में जिला प्रशासन द्वारा ने खाद्यान्नों के कालाबाजारी या हितग्राहियों को कम उपलब्ध पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी, नागरिक आपूर्ति प्रबंधक के साथ स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार, उपपंजीयक सहकारिता-सहकारी समितियों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी। जहां उचित मूल्य की दुकानों पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में राशन का वितरण किया जाना था। हितग्राहियों से थम्ब मशीन पर पहचान लगवाते हुए राशन वितरण के लिए रजिस्टरों में वितरण की जानकारी भी भरी जानी थी। लेकिन अब सारा वितरण गोलमाल हो चला है।

विकासखंडों में हितग्राहियों की संख्या

अनूपपुर विकासखंड में 23343, जैतहरी 41486, कोतमा 13337 एवं पुष्पराजगढ़ में 51543 हितग्राही है, जबकि नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर में 1899, जैतहरी 1135, बिजुरी 2307 अमरकंटक 916, पसान 1929 तथा कोतमा 2727 हितग्राही हैं।

परिवहन के अभाव में गोदामों से नहीं हो रहा उठव

विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के गोदामों में भंडारित आवंटित अनाजों के उठाव के लिए परिवहन की पर्याप्त सुविधा नहीं है। बताया जाता है कि खाद्यान्नों के परिवहन में लगाए गए ठेकेदार द्वारा अनूपपुर जिले के अलावा अन्य जिलों का भी खाद्यान्न वितरण सम्बंधित कार्य किया जाता है। जिसमें ठेकेदार द्वारा एक ही गाड़ी का उपयोग अनूपपुर जिले के साथ साथ अन्य जिलों के भी करता है। जिसके कारण समय पर वाहनों की उपलब्धता नहीं होने के कारण गोदामों से राशन की दुकान तक अनाजों का वितरण नहीं हो पा रहा है।

जिले में मई और जून के लिए आवंटन और प्राप्त अनाज

गेहूं 3500871 आवंटन (किग्रा) भेजा गया 2894343.51 कुल 2789008,चावल आवंटन (किग्रा) 2727159 भेजा गया 1859581 कुल 1797727,शक्कर आवंटन (किग्रा) 29716 भेजा गया 23776 कुल 23313,नमक आवंटन (किग्रा) 277505 भेजा गया 208083 कुल 202324 हैं। पीएमजीकेएवाय गेहूं आवंटन (किग्रा) 5644783 भेजा गया 1757733.92 कुल 1189535.92 शामिल हैं।

जिला खाद्य एवं अपूर्ती अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्यान उठाव की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया गया हैं,जिसके बाद परिवहनकर्ता ठेकेदार को नोटिश एवं नागरिक आपूर्ती निगम के प्रबंधक को दो दिन में ही व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिये गयें हैं।

रुद्रांश, गरिमा,महिमा की उपलब्धि से अनूपपुर हुआ गौरवान्वित

डाक्टर, इंजीनियर बन कर किशोरों को दिखाई राह

अनूपपुर। जिला बनने के बाद अनूपपुर का माहौल बहुत तेजी से बदला और बदलाव सकारात्मक है, इसके संकेत गाहे -बगाहे जिले को मिलने वाली उपलब्धियों से मिलता रहा है। बुद्ध पूर्णिमा, 26 मई को नगर के गणमान्य दो परिवारों के बेटे,बेटियों ने अपनी उपलब्धियों से परिवार के साथ जिले का नाम रोशन किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेन्द्र पंत की बड़ी बेटी गरिमा पंत ने एमबीबीएस की डिग्री श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा से तथा छोटी बेटी महिमा पंत ने विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से बीटेक (सीएसई) की डिग्री लगभग एक साथ प्राप्त कर परिवार में खुशियाँ बिखेर दीं।

इसी प्रकार से जिले के वरिष्ठ, ख्यातिलब्ध डा.आरपी सोनी के सुपुत्र रुद्रांश सोनी ने डाक्टर बन कर जिले का नाम रोशन किया है। डाक्टर सोनी अपने चिकित्सकीय पेशे में धैर्य, संतोष और खुशियाँ बांटने वाले चेहरे के रुप में जाने जाते हैं।  उनकी दो बेटियाँ अपनी मेहनत और योग्यता के बूते अच्छे पदों पर कार्यरत हैं और अब रुद्रांश ने भी सफलता हासिल कर ली है। रुद्रांश, गरिमा और महिमा की उपलब्धियों ने अपने परिवारों के साथ जिले का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही रुद्रांश,महिमा और गरिमा की मेहनत,लगन से भरी इन सफलताओं ने जिले के हजारों छात्र - छात्राओं के सामने नई मिसाल प्रस्तुत की है। शुभ चिंतकों ने इस उपलब्धियों पर बधाई ,शुभकामनाएँ दी हैं।

 

सडक़ किनारे मृत मिले चीतल और सियार,अज्ञात वाहनों की ठोकर मरनें की अशंका

 सडक़ किनारे मृत मिले चीतल और सियार,अज्ञात वाहनों की ठोकर मरनें की अशंका

अनूपपुर। शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग पर छीरापटपर एवं ऊर्जावन के समीप अज्ञात वाहनों की ठोकर से नर चीतल एवं मादा सियार मृत स्थिति में पड़े होने की सूचना राहगीरों ने अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल एवं छोटे लाल यादव को दी गई। इसके बाद जानकारी उप वनमंडला अधिकारी अनूपपुर मान सिंह मरावी को दी गई जिस पर बीट मुख्यालय जमुड़ी के वनरक्षक बीट सहायक एवं चौकीदार के साथ मौके पर पहुंचे।

वन परीक्षेत्र अनूपपुर के जमुड़ी बीट में अंतगर्त छीरापटपर  के जंगल में सडक़ किनारे नर चीतल एवं मादा सियार मृत स्थिति में पड़े होने की सूचना पर मौके में पहुंचे एसडीओ ने बताया कि बीट गाड जंगल में ही है जबकि वह सूचना के लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पहुंचा। शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग पर विभिन्न तरह के वन्य प्राणियों की अधिकता होने से ग्रीष्म काल पर पानी की तलाश में पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा पर स्थित बकान नदी में जाते हैं इसी दौरान तेज गति से वाहनों के चलने के कारण निर्जीव वन्य प्राणी दुर्घटना का शिकार होकर मृत स्थिति में घंटों पड़े रहते हैं जिसे देख आसपास घूम रहे शिकारी कुत्ते लावारिस पड़े वन्य जीवो के शवो को नोच नोच कर अपना आहार बनाते हैं। वहीं जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बीट मुख्यालय में बीट गार्ड के न रहने के कारण तथा सूचना तंत्र कमजोर होने से किसी भी तरह की सूचना नहीं मिल पाती है।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल एवं कोविड केयर सेन्टर का किया औचक निरीक्षण

 कलेक्टर ने जिला अस्पताल एवं कोविड केयर सेन्टर का किया औचक निरीक्षण

अनूपपुर। नवागत कलेक्टर सोनिया मीना ने बुधवार की शाम जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में प्रसूति वार्ड में प्रदान की जा रही स्वास्थ सुविधाओं को देखा। फीवर क्लीनिक का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं खान पान के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से विस्तार से जानकारी ले निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ मरीजों के प्रति मधुर व्यवहार रखने की हिदायत दी।

इसके बाद कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिसर में चल रहे कोविड केयर सेंटर का भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सेंटर में भर्ती मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और भोजन व्यवस्था के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने वहां भर्ती एक महिला मरीज से बात कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से पूछताछ की। दवाइयों, भोजन एवं नाश्ता व्यवस्था तथा उनके प्रति स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार के बारे में पूछताछ की। कलेक्टर ने महिला मरीज को जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की कामना के साथ उन्हें शुभकामनाएं भी दी।

मंगलवार, 25 मई 2021

अनूपपुर में नये संक्रमितों की संख्या 35 की पुष्टि,122 ने जीती जंग

अनूपपुर में नये संक्रमितों की संख्या 35 की पुष्टि,122 ने जीती जंग

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण मंगलवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 122 रहीं,संक्रमण की चपेट में 35 आये। आज की रिर्पोट से राहत मिली हैं।

विकाशखड़ अनूपपुर में 13, जैतहरी 10,कोतमा 14 एवं पुष्पराजगढ़ में 2 संक्रमित की पहचान हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र में 14 एवं ग्रमीण में 25 मिलें। वहीं आठ के मृत्यु की जानकारीं हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात प्राप्त 914 की रिपोर्ट में 35 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 9015 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 831 है। 122 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 8093 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 91 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला 

जिस गांव में संक्रमित नहीं वहां कोरोना मुक्त का बोर्ड लगायें- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री


जनप्रतिनिधियों को घर-घर जाकर कोरोना और मिल रहें राशन की ले जानकारी

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों को अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर यह देखना होगा कि वहां कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं हैं। जहां भी संक्रमित व्यक्तियों का पता चले, तो उन्हें फौरन कोविड केयर सेंटर में पहुंचाना होगा। यदि इसमें जनप्रतिनिधि सहयोग देते हैं, तो जिले में शीघ्र कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा। मंगलवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ जनपद क्षेत्र समेत नगरीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में सासंद हिमान्द्री सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना,पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोंलकी, पूर्व विधायक दिलीप जैसवाल,मनोज अग्रवाल, सुदामा सिंह, नपा अध्यक्ष पसान,कोतमा,जनपद अध्यक्ष कोतमा सहित समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

खाद्य मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि यदि किसी घर में कोई व्यक्ति सर्दी, जुकाम, खांसी से ग्रस्त मिलता है, तो उसको मेडिकल किट अवश्य दिलवाई जाए। कोरोना से ग्रस्त व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाए। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा होने के कारण यहां के लोगों और वहां के लोगों का इस क्षेत्र में आना-जाना लगा रहता है। जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसलिए प्रशासन को यह देखना होगा कि इधर के लोगों की उधर और उधर के लोगों की इधर आवाजाही ना हो सके। कोल माइंस क्षेत्र में एसईसीएल के अस्पताल को संसाधनों के साथ दुरुस्त रखने के एसईसीएल प्रबंधन को निर्देश दिए, ताकि वहां मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके।

टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों की अरुचि के मुद्दे पर कहा कि आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य टीकाकरण से होने वाले फायदे और उसको ना लगवाने से होने वाले नुकसान संबंधी पर्चे लोगों में बटंवाए। जिससे भ्रांतियों का निराकरण हो सके। कोरोना पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग कराई जाए, दवाइयां बंटवाई जाएं और संक्रमितो का कोविड केयर सेंटर में रखकर इलाज किया जाए। सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

जिस गांव में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है, वहां कोरोना मुक्त गांव का बोर्ड लगवाया जाए। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों समेत कुल 24 श्रेणीयों में चिन्हित व्यक्तियों को पांच माह के लिए 25 किलो के मान से नि:शुल्क राशन दिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों गांव-गांव जाकर देखें कि पात्र व्यक्तियों को यह राशन मिल रहा है कि नहीं।

कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि जिले में कोरोना की सकरात्मक दर में लगातार गिरावट आ रही है। लेकिन इसके बावजूद हमें सतर्क रहने की जरूरत है। इसमें जरा सी लापरवाही पर कोरोना फिर लौट सकता है। होम आइसोलेट मरीजों को कोविड केयर सेंटर में ले जाएं। जिले में किल कोरोना अभियान-४ शुरू हो चुका है। इसलिए मेडिकल किटों का वितरण जारी रहेगा। इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों एवं कमेटी सदस्यों का सहयोग आवश्यक है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन

हड़ताल के दूसरे दिन जिलें में टीकाकरण कार्य हुआ प्रभावित

अनूपपुर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर 24 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। जिसे लेकर बुधवार को प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को मांगो का ज्ञापन सौंपा और इस पर विचार करनें का अग्रह किया।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर दूसरे दिन 25 मई को वापस नहीं लौटा कार्यलय सूने रहें। इसकी वजह से नियमित टीकाकरण समेत अन्य सेवायें प्रभावित हुई है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आरोप है मुख्यमंत्री ने वर्ष 2018 में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों का दर्जा दिये जाने का आवश्वासन दिया था, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को लेकर 5 जून 2018 को नीति भी तैयार की गई थी, लेकिन इस नीति पर अब तक अमल नहीं किया जा सका है। कर्मचारी संघ नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतनमान दिया जानें की मांग सहित निकाले गये पूर्व स्वास्थ्यकर्मियों के बहाली की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताली स्वास्थ्यकर्मी का मानना हैं कि हम अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे कोविड काल में अपनी सेवायें देने वाले स्वास्थ्यकर्मी अपने परिवार का भरण-पोषण कर किया हैं और कर रहें।


हड़ताली स्वास्थ्यकर्मी बुधवार को खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संघ के अध्यक्ष मो. साजिद खान, उपाध्यक्ष जय कुमार, शिवम तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों रहें।  जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल के कारण चल रहे नियमित टीकाकरण में भी प्रभाव देखा गया। कई जगहों पर घंटो विलंब के बाद टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो सका साथ ही जिले में टीकाकरण कार्य प्रभावित रहा है।

 

सोमवार, 24 मई 2021

अनूपपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई गिरावट,39 नये संक्रमित की पुष्टि,86 ने जीती जंग

 


अनूपपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई गिरावट,39 नये संक्रमित की पुष्टि,86 ने जीती जंग

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण सोमवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 86 रहीं,संक्रमण की चपेट में 39 आये। आज की रिर्पोट से राहत मिली हैं।

विकाशखड़ अनूपपुर में 13, जैतहरी 10,कोतमा 14 एवं पुष्पराजगढ़ में 2 संक्रमित की पहचान हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र में 14 एवं ग्रमीण में 25 मिलें।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात प्राप्त 987 की रिपोर्ट में 39 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 8988 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 932 है। 86 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 7973 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 83 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

छूटों में कोई बदलाव नहीं,एक सप्ताह के लिए बढ़ाई गई लाकडाउन अवधि

विवाह व अन्य कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबंधित बरकरार,जिलादण्डधिकरी ने जारी किया नया आदेश

अनूपपुर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार की रोकथाम एवं बचाव के लिए सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैंठक उपरांत अनुशंसा के बाद कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी सोनिया मीना ने सोमवार को जारी आदेश में 24 मई की रात 12 बजे खत्म होने वाले लाकडाउन की अवधि एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दी हैं। जिसमे 31 मई की रात्रि  12 बजे तक संपूर्ण अनूपपुर जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कोरोना कर्फ़्यू जारी रहेंगा। पूर्व की भांति विवाह अन्य सामाजिक कार्यक्रम पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। एक ग्राम / नगर से दूसरे ग्राम /नगर में आवागमन हेतु संबंधित से अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति आवागमन नहीं होगा। दो, चार पाहिया वाहन बन्द रहेंगे। किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

नये आदेश में घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 बजे से 9 बजे तक उक्त कफ्र्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। सब्जी/फल विक्रेता ठेले के माध्यम से प्रात: 6 बजे से प्रात: ९ बजे तक घर-घर जाकर सब्जी/फल बेच सकेंगे। थोक सब्जी विक्रेता प्रात: 3 बजे से प्रात: 5 बजे तक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा निर्धारित स्थल पर थोक सब्जी की बिक्री कर सकेंगे। राशन/किराना तथा पेयजल दुकानों के विक्रेता होम डिलिवरी के माध्यम से प्रात: 6 बजे से प्रात: 9 बजे तक सामान बेंच सकेंगे। कोरोना वालंटियर्स इसी दौरान होम डिलिवरी के सुचारू संचालन में समस्त संबंधित नगर पालिकाओं की सहायता करेंगे। एलपीजी गैस के संचालक वितरण होम डिलिवरी पूर्व की भांति रहेंगा।

खाद्यान्न वितरण हेतु पीडीएस दुकाने, उपार्जन से संबंधित खाद्य विभाग,नागरिक आपूर्ति निगम एवं वेयरहाउस विभाग के कार्यालय,कर्मचारी एवं मैदानी अमला, बीएसएनएल कार्यालय,मैदानी अमले सहित, बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी तथा एटीएम मशीन, रेल्वे विभागअधिकारी एवं कर्मचारी,मीडिया,अखबार कार्यालय के कर्मचारी तथा मैदानी अमला, पशु चिकित्सा विभाग कार्यालय कर्मचारी, मैदानी अमला प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग - ऑक्सीजन गैस प्लांट,सडक़ निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के समस्त निर्माण कार्य अपने मैदानी अमले सहित कार्य करेंगे। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। अन्य आदेश पूर्व की भांति संचालित होगों। आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध भा.द.सं. की धारा 188 269 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सरांगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

उच्च न्यायालय की पहल: मां के साथ जेल में दो बच्चियों को भी मिली आजादी

न्यायलय ने जेल में बंद 36 बंदियों को दी अंतरिम जमानत,प्राघिकरण ने पहुंचाया घर

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को बचाने की कवायद में जहाँ सरकार की अलग अलग एजेंसियां काम कर रही हैं,वही न्यायालय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी लोगों को सहायता पहुँचाने के साथ कोरोना से बचाने में योगदान देने में पीछे नहीं हैं। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर कहा कि जेल में लंबे समय से बंद बंदियों जानकारी लेकर अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया। जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जेल प्रशासन द्वारा प्रस्तुत 36 बंदियों आवेदन को न्यायालय ने स्वीकार कर छोडऩे का आदेश दिया।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव व लंबे समय से जेल में निरुद्ध बंदियों जिसमें महिला बंदी शामिल हैं से आवेदन लेकर अंतरिम जमानत देने के आदेश के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल प्रशासन से मिलकर अंतरिम जमानत हेतु 38 आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिस पर सभी के आवेदन स्वीकार कर जमानत पर छोडऩे का आदेश सोमवार को दिया। जिसमे जिला जेल अनूपपुर से 13 महिला, बंदियों को रिहा किया गया। जिसमें 1 एवं 3 वर्ष की बच्चियां शामिल हैं। जो मां के साथ बिना किसी अपराध के एक जेल में एक वर्ष से बंद रहीं। मां की रिहाई का लाभ बच्चे को भी मिला और लम्बे समय बाद जेल से बाहर निकलें। जेल से निकालने के पश्चात सभी बंदियों को उनके घर तक पहुँचाया गया। इस पहल पर बंदियों सहित परिजनों ने न्यायालय, जेल प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को धन्यवाद दिया। 

कोरोना पर काबू पाने जनप्रतिनिधि एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य गांवों में जाकर समझाएं -खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

 कोरोना पर काबू पाने जनप्रतिनिधि एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य गांवों में जाकर समझाएं -खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

अनूपपुरकोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जनप्रनिधियों एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य गांवों में लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें समझाएं कि प्रशासन लोगों को बीमारी से बचाने हेतु टेस्टिंग,दवाइयां, रेमडेसीविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन एवं एंबुलेंस आदि की व्यवस्था की है। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना,पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोंलकी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी,अनिल गुप्ता, पूर्व विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, पूर्व विधायक पुष्पराजगढ़ सुदामा सिंह सिंग्राम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहें।

खाद्य मंत्री ने आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से कहा कि वे क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक कर इस बीमारी को खत्म करने के प्रयास करें। ग्राम स्तर पर आपदा प्रबंधन समिति बनी हैं, लेकिन इनके सदस्य गांवों में जाकर लोगों को नहीं समझाते और लोग बीमारी को दूर करने के लिए दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने से दूर भागते हैं। वह क्षेत्र में जाकर देखें कि कोरोना के संक्रमण को कैसे कम करें। संक्रमण पर काबू पाने के लिए लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें समझाना आवश्यक है कि वे टेस्टिंग कराएं, दवाइयां खाएं,टीके लगवाएं।

उन्होंने कहा यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां लोगों की भ्रांतियों को दूर करना और उन्हें समझाना आवश्यक है। जब पढ़े-लिखे लोग ही दवाई कराने से डरेंगे तो कोरोना संक्रमण कैसे कम होगा। छत्तीसगढ़ से कालरी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही देखते हुए इस क्षेत्र पर विशेष नजर रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि वे संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन से आइसोलेशन सेंटर में लेकर लाएं, उनसे परिवार के लोगों में भी संक्रमण फैल सकता है। अधिकारी क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों को देखें और अगर वहां मरीज ज्यादा हैं, तो अनूपपुर कोविड केयर सेंटर में लेकर आएं। जहां ज्यादा प्रकरण है, वहां ज्यादा टेस्टिंग होनी चाहिए। सभी अधिकारी मिलजुल कर काम करें और किल कोरोना टीम को सक्रिय करें।

कलेक्टर सोनिया मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आइसोलेशन सेंटर में ठहरे मरीजों के लिए भोजन-पानी समेत मूल सुविधाएं बेहतर रखना सुनिश्चित करें, ताकि लोग वहां ठहर सकें। जनप्रतिनिधियों एवं क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया कि वे लोगों के बीच जाकर उन्हें टीके लगवाने के लिए प्रेरित करें। इससे होने वाले फायदों से लोगों को अवगत कराएं। प्रशासन अपना काम कर रहा है, लेकिन संक्रमण पर जनप्रतिनिधियों एवं जनता के सहयोग से ही काबू पाया जा सकेगा। संक्रमण पर काबू पाने सदस्यो ने भी अपने-अपने सुझाव दिए।

रविवार, 23 मई 2021

अनूपपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई गिरावट,47 नये संक्रमित की पुष्टि,108 ने जीती जंग

अनूपपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई गिरावट,47 नये संक्रमित की पुष्टि,108 ने जीती जंग

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण रविवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 185 रहीं,संक्रमण की चपेट में 47 आये। आज की रिर्पोट से राहत मिली हैं।

विकाशखड़ अनूपपुर में 25, जैतहरी 6,कोतमा 4 एवं पुष्पराजगढ़ में 12 संक्रमित की पहचान हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र में 7 एवं ग्रमीण में 40 मिलें।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात प्राप्त 715 की रिपोर्ट में 47 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 8949 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 979 है। 185 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 7887 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 83 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने समाज को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका-कलेक्टर

नवागत कलेक्टर ने पत्रकारों से किया वर्चुअल संवाद

अनूपपुर। कोरोना के संकट को अत्यंत विकट संकट में कोरोना संक्रमण रोकने में नागरिकों समेत मीडिया कर्मियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। कोरोना से बचने के एकमात्र तरीके के रूप में हरेक व्यक्ति का अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होना जरूरी है। इसके लिए समाज को जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।  नवागत कलेक्टर सोनिया मीना ने रविवार को वीडियो कॉफेंन्सिंग के माध्यम से पत्रकारों से संवाद करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जनजागृति को गांव-देहात, कस्बों से लेकर गली-मोहल्ले स्तर पर ले जाना आवश्यक है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमले द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक बनी काइसेसमैनेजमेंट कमेटियां भी मानीटरिंग कर रही हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। लेकिन इसके बावजूद सभी को पहले की तरह हर स्तर से सतर्क रहने की जरूरत है।

कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग स्वस्थ रहने के लिए मास्क लगाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें, वैक्सीनेशन करवाएं व इसके लिए जन जागरूकता करें, ताकि लोग भ्रांतियों का शिकार ना हों। इस दिशा में किए जा रहे अच्छे कार्यों को प्रचारित करने पत्रकारों से अपील की। कलेक्टर ने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना पर नियंत्रण पाने के साथ ही जिले के विकास कार्यों को भी गति दी जाएगी। 

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...