https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 जुलाई 2024

तीन वर्षो से बटवारा नामांतरण, सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण नहीं होने संभागायुक्त ने लगाई फटकार

राजस्व न्यायालय जैतहरी का किया निरीक्षण, तत्कालीन तहसीलदार जैतहरी तत्काल प्रभाव से निलंबित 

अनूपपुर। संभागायुक्त शहडोल बीएस जामोद ने शनिवार को अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील में एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के राजस्व न्यायालयो का आकस्मिक निरीक्षण किया। राजस्व न्यायालयो में अराजक स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर फटकार लगाई। जैतहरी तहसील में पूर्व में पदस्थ तहसीलदार धनीराम ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अमले को चेतावनी दी है कि वह राजस्व प्रकरणों में अति गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये। 

संभागायुक्त शहडोल बीएस जामोद ने शनिवार को अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील में एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के राजस्व न्यायालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां राजस्व न्यायालय तहसीलदार जैतहरी के न्यायालय 2021, 2022, 2023 में दर्ज राजस्व प्रकरण बटवारा नामांतरण, सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। संभागायुक्त ने राजस्व न्यायालय में नामांतरण, नक्शा तरमीम के प्रकरणों की बड़ी संख्या पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्ति की। वहीं निरीक्षण के दौरान पाया कि तहसीलदार जैतहरी के राजस्व न्यायालय बड़ी संख्या में राजस्व प्रकरण निराकरण के लिए लंबित हैं, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और प्रवचन शाखा के लिपिको द्वारा राजस्व प्रकरण दर्ज ही नहीं किए गए हैं और राजस्व प्रकरण दर्ज भी किए गए हैं तो प्रकरणों  का निराकरण नहीं किए गए हैं। कमिश्नर ने राजस्व न्यायालयो में इस प्रकार की अराजक स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जैतहरी तहसील में पूर्व में पदस्थ तहसीलदार धनीराम ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की निर्देश दिए। वही संभागायुक्त ने अनविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अमले को चेतावनी दी है कि वह राजस्व प्रकरणों में अति गंभीरता पूर्वक कार्य करें। 

उच्च अधिकारी एसडीएम अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों का नहीं कर रहे निरीक्षण  

संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा, कि राजस्व न्यायालयो के कार्यों के सुपरविजन की भारी कमी है, उच्च अधिकारियों, एसडीएम अधीनस्थ राजस्व न्यायालयो का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। इसके कारण राजस्व न्यायालय में कई वर्षों की राजस्व प्रकरण लंबित हैं। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि अधीनस्थ राजस्व न्यायालय, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, अपर कलेक्टर समय-समय पर निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, एसडीएम जैतहरी अंजली द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील कार्यालय में किया पौधरोपण 

संभागायुक्त शहडोल संभाग बीएस जामोद, अपर कलेक्टर अनूपपुर अमन वैष्णव, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, एसडीएम जैतहरी अंजली द्विवेदी एवं अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय के परिसर में पौधरोपण किया।


अज्ञात वाहन ने दो पहिया वाहन को मारी टक्कर, दो घायल

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत शनिवार को ग्राम सजहा अज्ञात के पास वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवक गंभीर घायल रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए गया हैं।

जानकारी अनुसार 35 वर्षीय जलेश्वर बैगा पुत्र स्वर्गीय सुंदर बैगा और 30 वर्षीय जगत पुत्र रामखिलावन बैगा जो शनिवार की दोपहर अनूपपुर जिला चिकित्सालय से अपनी भाभी को खाना देकर घर ग्राम पंचायत औढेरा जा रहे थे। तभी शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम सजहा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अनूपपुर जिला चिकित्सालय लाया गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए युवकों मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया। वहीं इस घटना के मामले में अस्पताल चौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते ने बताया कि हमें सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

सरकार पर वादा खिलाफी आरोप: जिले के एन.एच.एम. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 22 जुलाई को समूहिक अवकाश पर

जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

अनूपपुर। मध्य प्रदेश केबिनेट व राज्य सरकार द्वारा संविदा नीति 2023 मध्य प्रदेश केबीनेट से स्वीकृत कर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 22 जुलाई 2023 को संविदा नीति जारी कर समस्त विभागों को तत्कॉल लागू करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। परंतु एक वर्ष पूरा होने के उपरांत भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा अब तक मानव संसाधन नीति जारी कर संविदा नीति 2023 के समस्त प्रावधान लागू नहीं किए गए है। जिसे लेकर 22 जुलाई को  एन.एच.एम. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण जिले में 427 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी सामूहिक अवकाश लेकर सेवा के दौरान मृत हुए साथियो के परिवार को न्याय दिलाने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेंगे। वहीं कुछ संविदाकर्मी 22 जुलाई को भोपाल के कार्यक्रम में शामिल होगे। समूहिक अवकाश हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को संघ ने ज्ञापन शनिवार को सौंप दिया हैं। 

जिला अध्यक्ष ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संविदा नीति जारी कर एन.पी.एस., 5 लाख रूपए का आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा संविदाकर्मियों और परिवार को उपलब्ध कराना, ग्रेज्यूटी, अनुकम्पा नियुक्ति, प्रतिवर्ष सीपीआर दर के अनुरूप इंक्रीमेंट, शासकीय कर्मचारियों के समान समस्त अवकाश, शासकीय भर्तियों में संविदा कर्मियों को 50 प्रतिशत का आरक्षण का लाभ, सहित कई ऐसी सुविधाएं है, जो मानव संसाधन नीति के द्वारा स्पष्ट तौर पर लागू होगी। जिसे जारी करने में एनएचएम ने कोई संज्ञान अब तक नहीं लिया है। एक ओर एन.एच.एम. संविदा कर्मियों के लिए नीति लागू करने के आदेश जारी नहीं हो रहे है, लेकिन स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नियमित पदों के विरूद्ध सेवाएं दे रहे संविदा कर्मियों के आदेश पिछले वर्ष ही जारी कर दिए गए है। ग्रेड-पे सुधार को लेकर 36 से अधिक केडर अपनी अपील प्रस्तुत कर चुके है, लेकिन एक साल हो गया अपील का निराकरण नहीं किया गया है। प्रदेश के 32 हजार एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे है। 22 जुलाई को एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर संविदा नीति 2023 के बिंदुवार समस्त प्रावधान लागू कराने को लेकर भोपाल कूच कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम करेंगे। संविदा जल्द ही अनिश्चित कालीन नीति 2023 लागू करने के आदेश जारी नहीं किये जाता तो अनिश्चित कालीन हड़ताल एवं काम बंद, कलम बंद का सामूहिक निर्णय लिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार अवधिया ने बताया कि एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी के समूहिक अवकाश में जाने से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। कुछ व्यवस्थायें प्रवाहित हो सकती हैं।


 

शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

संजीवनी हॉस्पिटल सहित दो क्लीनिकों पर छापा, पाई गई कई कमिया

दस्तावेजों तथा व्यवस्थाओं का किया परीक्षण, दिए दिशानिर्देश

अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अनूपपुर स्थित संजीवनी हॉस्पिटल, स्टेट बैंक रोड आदर्श मार्ग अनूपपुर में स्थित रामबाण औषधालय तथा श्री तिवारी क्लीनिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल एवं क्लीनिक में सफाई व्यवस्था, वैध पंजीयन तथा समस्त प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। 

निरीक्षण दल द्वारा संजीवनी हॉस्पिटल में साफ-सफाई की कमी पाई गई, मरीज के परिजनों के बैठने की उचित व्यवस्था नही मिलने, मरीज के पास फीस संबंधी रसीद नहीं पाई गई तथा समय पर यूएसजी रिपोर्ट पर ऑनलाइन जमा करना पाया गया, जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। इसी प्रकार निरीक्षण दल के सदस्यों ने रामबाण औषधालय के निरीक्षण के दौरान मार्च 2024 तक पंजीयन पाया, जिसे तत्काल बंद करने की कार्यवाही की तथा बीएएमएस की डिग्री एवं आयुष की दवा का भी अवलोकन किया। निरीक्षण दल के सदस्यों द्वारा पूर्व जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर. पी. तिवारी के क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया, जहां क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन नहीं पाए जाने पर क्लीनिक को बंद करने के लिए कहा, जब तक रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूर्ण न हो जाए। इस दौरान निरीक्षण दल के सदस्यों ने डॉ. तिवारी के बीएएमएस डिग्री का भी अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि जिले में गैर मान्यताधारी व्यक्तियों एवं झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा प्रदाय चिकित्सा व्यवसाय को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


गुरु की कृपा, सेवा,विश्वास से भावनाएं गुरु की चुंबक की तरह काम करती है- महामंडलेश्वर श्रीरामभूषण दासजी महाराज

गुरु पूर्णिमा पर्व में दूर दूर से पहुंच रहें शिष्य, गुरु भक्ति में लीन होगा अमरकंटक

अनूपपुर/अमरकंटक। जैसे सूर्य की ताप से तृप्त भूमि को वर्षा से शीतलता तथा फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है वैसे ही गुरु चरणों में उपस्थित साधकों को ज्ञान, शांति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है। गुरु से ज्ञान प्राप्त करना चाहियें अपने ज्ञान का अभिमान करते हुए उनके पास न जाय, उनकी परीक्षा के लिए उनसे प्रश्न पूंछ कर अपनी छुद्रता, अपना छोटापन न दिखाए बल्कि अपनी जिज्ञासा और समस्या के समाधान हेतु सवाल करें। सच्चे प्रमाणित गुरु , गुरु परंपरा में आए हुए गुरु भगवान के करुणा रूप होते है वह हमे देख हमारी स्थिति, हमारा स्तर और हमारी वंश देख समझ जाते है और हमारे समझ में आने वाली सरल भाषा व उदाहरण देकर हमे समझाते है। यहींसच्चा  गुरु होता हैं।

मां नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक में संतो, आश्रमों, गुरु स्थलों पर गुरु पूर्णिमा की की तैयारी जोरो पर हैं। गुरु पूजन हेतु देश के अनेक जगहों से अपने- अपने गुरुओं का आशीवर्दा लेने शिष्यों का आना प्रारंभ हो गया। आषाढ़ मास की पूर्णिमा 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाई जायेगी। इस दिन भगवान के अवतार तथा महाभारत के रचैता कृष्ण द्वैपायन व्यास का प्राकट्य दिवस है जिन्हे हम सभी वेद व्यास के नाम से जानते है। उन्ही के सम्मान में व्यास पूर्णिमा, गुरु पूजन के नाम से भी जानते है। इस दिन गुरु पूजन का विधान है। गुरु पूर्णिमा वर्षा ऋतु के आरंभ में आती है। इस दिन से चार महीने तक परिराजक साधु संत एक ही स्थान पर बैठ कर ज्ञान की गंगा बहाते है, जिसे संत चातुर्मास भी कहते है।

शांति कुटी अमरकंटक के अनंतश्री विभूषित महामंडलेश्वर पूज्य संत स्वामी श्री रामभूषण दास जी महाराज बताते हैं कि भागवत गीता में भगवान कहते है तुम गुरु के पास जाकर सत्य को जानने का प्रयास करो, विनीत होकर जिज्ञासा करो और उनकी सेवा करो। अगर गुरु सेवा चाहिए तो आपको शिष्य बनना होगा। अपने आप को अनुशासित करने को तैयार हो वो ही शिष्य है। गुरु से विनीत होकर सुने व विनम्र भाव तथा सेवा और जिज्ञासा द्वारा गुरु से स्पष्ट ज्ञान प्राप्त करें। जब कोई इस तरह से अपने गुरु की कृपा व सामर्थ पर विश्वास करता है तो उनकी यह भावनाएं गुरु की चुंबक की तरह काम करती है। फिर गुरु की कृपा वर्षा थामने का नाम नही लेती है और आप पा जाते है जीवन का परम सौभाग्य, परम लक्ष्य, परम भक्ति। इसलिए कहते है भगवान की कृपा से गुरु मिलते है और जब गुरु कृपा हो जाय तो भगवान मिल जाते है। यही है गुरु की भक्ति और उनकी महिमा।

अमरकंटक के मैकल और सतपुड़ा की चोटियों पर अनेक तपस्वी, साधु, संत, गुरुजन विराजमान है। कुटिया, आश्रम, स्थान बना कर अपने भक्ति भाव में लीन है। इन्ही के द्वार पर गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर शिष्यों, भक्तो की अपार गुरु पूजन करने शिष्य पधारेंगे और कई भक्त गुरुमंत्र भी लेते है। गुरु स्थानों पर दिनभर भंडारे का आयोजन भी चलेगा।

श्रवण उपाध्याय

5 माह से पटवारियों को वेतन भतों के लाले, सौंपा ज्ञापन

राजस्व महाअभियान एवं अपनी समस्यायों को निराकरण किये जाने की मांग

अनूपपुर। श्रीमद् भगवत गीता में कहा गया है कि मजदूर का पसीना सूखने के पहले उसकी मजदूरी दे देनी चाहिये। किन्तु प्रदेश के पटवारियों को 05 महीनों से वेतन भतों के लाले पड़ें हैं। पटवारी भूखे पेट रहकर अधिकारियों के निर्देशानुसार अन्नदाता के हितों में प्रदेश के पटवारी प्रशासन द्वारा चलाये जा रहें राजस्व महाअभियान को भी सफल बनायेंगे। पटवारियों ने 19 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर माध्यपम से डिप्टीि कलेक्टर दिलीप पाण्डेय को राजस्व महाअभियान में आने वाली एवं अपनी समस्यायों का ज्ञापन सौंप कर शीघ्र निराकरण किये जाने की मांग की हैं।

पटवारियों ने बताया कि राजस्व महाअभियान प्रशासन द्वारा चलाये जाते हैं, संपूर्ण राजस्व अभियान में संपूर्ण कार्य करने वाला इकलौता कर्मचारी पटवारी है, जिसकी मॉनिटरिंग (समीक्षा) राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, अधीक्षक भू-अभिलेख, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, अनुविभागीय अधिकारी, अपर कलेक्टर, कलेक्टर, संभागायुक्त, आयुक्त भू-अभिलेख एवं प्रमुख सचिव राजस्व सभी करते हैं। हमारे लिए सिर्फ घोषणायें होती हैं, वह भी पूरी नहीं हो पाती। गत अभियान को भी पूर्णतः पटवारियों ने ही सफल बनाया था। अभियान के शुरुआत में राजस्व मंत्री द्वारा कहा गया था कि अभियान सफल करो, आपकी सारी माँगें पूरी होगी। माँगे पूरी होनी तो दूर हड़ताल अवधि का वेतन भी आज दिनांक तक अप्राप्त है, जबकि पटवारियों से संबंधित तत्समय का कोई भी कार्य शेष नही है।  

राजस्व महाअभियान की समस्यायें

15 जून से 15 अक्टूबर का समय बर्षा का होता है, जिसमें अतिवृष्टि, बाढ, जलभराव, भूस्खलन, प्रदूषित पानी से डायरिया जैसी बीमारी का खतरा बना रहता है, जिसकी रिपोटिंग इकाई पटवारी ही है। बाढ़ कन्ट्रोल रुम में प्रत्येक दिन 24 घंटे में 6-6 घण्टे में सभी पटवारियों की ड्यूटी, परीक्षाओं में पटवारियों की इयूटी, सीबीआई जाँच में पटवारियों की ड्यूटी, एनएआई में पटवारियों की ड्यूटी लगायी हुई है, इनसे मुक्त कराया जाय। राजस्व अभियान पर इयूटीरत पटवारियों को लक्ष्य प्राप्ति के अभाव में प्रताडित नहीं किया जाय। अभियान के सारे कार्य ऑनलाईन होते हैं एप के सर्वर की व्यवस्था कार्यालयीन समय में कराई जाय, नक्शा बटांकन, सीमांकन के कार्यों में बरसात, खेतों की स्थिति और वन सीमा का ध्यान रखते हुए कार्यों को कराया जाय। पटवारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश हैं, अभियान के दौरान तहसीलों में न बुला समीक्षा बैठके कार्यालयीन समय में ऑनलाईन करायी जाय। प्रातः 10.00 बजे से 6.00 बजे तक की अवधि में पटवारियों से भी कार्य कराया जाय। अवकाश के दिनों में समीक्षा बैठक अथवा अन्य कार्य नही लियें जाय। 

पटवारियों की समस्यायें-

कर्मचारी आयोग में लंबित वेतनमान का निराकरण कर वेतनमान संशोधित करने, समयमान वेतन विसंगति दूर करने एवं प्रदेश में डीपीसी के माध्यम से उसी जिले में पटवारियों की पदोन्नति राजस्व निरीक्षक के पद पर अबिलम्ब की जाए, पटवारी संवर्ग से नायब तहसीलदार परीक्षा विभागीय आधार पर तत्काल आयोजित कराई जाए। घोषणानुसार नवोदित पटवारियों को 100 प्रतिशत वेतन दिया जाय। प्रदेश के पटवारियों को हडताल अवधि का वेतन, गत 05 महीनों का वेतन भत्तों के एरियर सहित और नवोदित प्रशिक्षु पटवारियों का संपूर्ण वेतन और स्वामित्व योजना का मानदेय तत्काल दिलाया जाय। सर्व सुविधायुक्त मोबाईल दिलाया जाय, लैपटाप की राशि 50000 से बढ़ाकर 75000 की जाय, सीपीसीटी उत्तीर्ण सभी पटवारियों को परिवीक्षा अवधि से मुक्त कर उनके इंक्रीमेंट लगाये जाय। प्रमुख सचिव द्वारा पटवारियों की समस्याओं के लिए विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हेतु जिला कलेक्टरों को निर्देशोंका पालन किया जायें। बार-बार मुख्यालय में रहने और निष्पक्ष कार्य करने की बात कही जाती है. जबकि 95 प्रतिशत पटवारियों को आवास भते के नाम पर 219.00 से 429.00 रुपये मिलते हैं, जिससे कहीं किराये का भी मकान नहीं मिलता और किसी के घर में रह 219.00 से 428, माना जाता। अतएव सर्वसुविधा युक्त पटवारी आवास सह कार्यालय निर्मित कराया जाय, जिससे पटवारी मुख्यलय में कार्यालय संचालित किया जा सके। कार्यालय बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि वर्तमान परिपेक्ष्य में 1/3 महिला पटवारी हैं। भोपाल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ई डायरी प्रारंभ की गयी है, जो पूर्णत अव्यवहारिक कार्य की दशा के विपरीत है, सारे कार्य आनलाईन है उसकी उपस्थिति एवं समीक्षा के लिए राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारी होने से ई डायरी संधारण औचित्यहीन होकर प्रासंगित नहीं होने से यह व्यवस्था समाप्त किये जाने की कृपा की जाय।   


बुधवार, 17 जुलाई 2024

प्रेमी जोड़े ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात


हर पहलुओं पर जांच करने एसपी ने दिए निर्देश

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है।आत्महत्या किए जाने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार 17 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे ग्राम पचखुरा में अनुराग यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल एवं शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जहां अनुराग यादव के फांसी लगाये जाने के कुछ देर बाद ग्राम लालपुर निवासी प्रियंका उर्फ सत्या पिता संतोष कुमार यादव उम्र 20 वर्ष ने भी सुबह लगभग 11.30 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं एफएसएल की टीम ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण करते पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया है। जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

वहीं आसपास के लोगो में जनचर्चा है कि दोनो में प्रेमप्रसंग था तथा युवक के फांसी लगाने की सूचना मिलते ही युवती ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस दोनो के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल सहित अन्य जांचों में जुटी हुई है।

इनका कहना है

मामले में हर पहलुओं से जांच करने के लिए पुलिस वा एफएसएल टीम को निर्देश दिए गए है। अभी आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है।

जितेन्द्र सिंह पवॉर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

ओसीएम पोखरी में नहाने गये 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत



अनूपपुररामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोला के ओसीएम पोखरी में नहाने गए 10 वर्षीय सैम बंजारे पिता सुरेश बंजारे निवासी जेपी कॉलोनी राजनगर की डूबने से मौत हो गई। जहां सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार 17 जुलाई की सुबह ओसीएम पोखरी डोला में 4 बच्चे नहाने गये थे। जहां नहाते समय चारों बच्चे डूबने लगे। जहां पास से ही गुजर रहे राहगीर ने तीन बच्चों को डूबते देखकर एक-एक कर उन्हे बचा लिया गया। जहां तीनों बच्चो ने अपने एक और साथी के डूबने की बात बताई गई। जहां उसे बचाने के लिए पानी में कूद कर 10 वर्षीय बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन बच्चे के अचेत अवस्था में होने पर उसे तत्काल बिजुरी अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए सूचना बिजुरी पुलिस को दी गई। जहां बिजुरी पुलिस ने पंचनामा तैयार करते शव को पीएम हेतु भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं बिजुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर डायरी रामनगर थाना को भेज दी गई है।

हाथियों के उत्‍पात से परेशान ग्रामीणों ने की रेंजर के वाहन पर पत्थरबाजी

हाथियों के दौड़ाने पर निगरानी कर रहा वनरक्षक कुएं में गिरकर घायल

अनूपपुर जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत 32 दिनों से हाथी विचरण कर हैं। रात में जंगल से निकल कर हाथी ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। मंगलवार- बुधवार की रात को हाथी धन सिंह के घर में अचानक हमला बोलकर तोड़फोड़ करने लगे। जिसकी आहट सुनकर धन सिंह के परिवार के सदस्यों भाग कर अपनी जान बचाई। धन सिंह ने ग्रामीण एवं वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद से वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, हाथी मित्र दल और ग्रामीणों ने हाथियों पर निरंतर नजर बनाए हुए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के एक वाहन पर हमला कर दिया। फिलहाल स्थिति अभी सामान्य हैं।

हाथी के हमले से वनरक्षक घायल

मंगलवार- बुधवार की देर रात हाथियों की गश्ती में लगे वन परिक्षेत्र जैतहरी के ठेही बीट के वनरक्षक राकेश शुक्ला पर हाथी ने हमला कर दिया। वनरक्षक भागते हुए एक कुएं के अंदर गहरे पानी में गिर गया। जिन्हें रात में ही वनविभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की मदद से कुएं से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में उपचार के लिए भर्ती किया। उपचार बाद वनरक्षक शुक्ला खतरे से बाहर हैं।



मानसिक विक्षिप्त युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या

अनूपपुर। थाना चचाई अंतगर्त ग्राम मेडिय़ारास में मानसिक विक्षिप्त 35 वर्षीय युवक ने चिल्हारी अंडर ब्रिज के पहले रेलवे लाईन में ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर लिया है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगो ने शव की शिनाख्त कराई गई, जहां उसकी पहचान बलदेव प्रसाद ढ़ीमर पिता हरीदीन ढ़ीमर निवासी ग्राम मेडिय़ारास के रूप की गई। जिसके बाद पुलिस स्थल निरीक्षण करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया, पोस्‍टमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मामले की जानकारी के अनुसार 17 जुलाई की सुबह 9.30 बजे ग्राम मेडिय़ारास डाउन रेलवे लाईन चिल्हारी अंडरब्रिज के पास अज्ञात युवक का शव जिसका सिर उसके धड़ से अलग रेलवे ट्रैक में पड़े होने की सूचना चचाई पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए उसकी पहचान बलदेव प्रसाद ढ़ीमर के रूम में करते हुए मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई। परिजनों ने बताया कि मृतक बलदेव का लगभग 7-8 वर्षो से मानसिक संतुलन ठीक नही था, जिसका इलाज चल रहा था। वहीं 17 जुलाई बुधवार की सुबह 4.30 बजे घर से कहीं चला गया था। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया गया है।

रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के विरुद्ध ट्रैक्टर चालक से मारपीट का मामला दर्ज

 


शिकायत पर पुलिस ने 4 के विरुद्ध दर्ज किया अपराध

अनूपपुर। जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत ठेकेदार के कर्मचारी पर ट्रैक्टर चालक ने मारपीट कर गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस में शिकायत पर कार्यवाही करते हुए इस मामले में अपराध है दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।

शिकायतकर्ता कोमल कोल निवासी पचखुरा हाल निवासी सोनी का बाड़ा के द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि 14 जुलाई की रात 11:30 बजे वह अपने सेट रिजवानुर रहमान के ट्रैक्टर से बैहाटोला पंचायत के रोड में मिट्टी मुरूम डालने का काम कर रहा था। इसके बाद खाना खाने के लिए बैहाटोला मैं सड़क पर वहां खड़ी कर ढाबे में खाना खाने लगे इस समय कोतमा की तरफ से वाहन क्रमांक एमपी 15 ए 1979 जिसमें तीन-चार लोग बैठे थे जिन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी जिससे अली अहमद तथा ड्राइवर दिलीप को चोट आई है वही दिलीप का मोबाइल भी कहीं गिर गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने रेत ठेकेदार के कर्मचारी शुभम सिंह आदित्य तथा चरण के विरुद्ध धारा 296, 115 (2),351 (3) 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना कर रहे है।

सोमवार, 15 जुलाई 2024

बाइक सवारों से लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, दो भेजे गये जेल


एक की तलाश जारी, घटना में प्रयुक्त कार किए जब्त

अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत बंजारी मंदिर धर्मदास पुल के पास दो बाइक सवार से कार सवार चार लोगो द्वारा मारपीट करते हुए 3 हजार 500 रूपए एवं मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों जिनमें 23 वर्षीय मनोज पुत्र सूरज सिंह बंजारा निवासी गिरवी एवं 21 वर्षीय सोनू पुत्र संतकुमार महेश्वरी निवासी ग्राम मौहारी थाना राजेन्द्रग्राम सहित एक 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना प्रयुक्त कार को जप्‍त करते हुए आरोपितों के खिलाफ धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां दो आरोपितों को जेल भेज भेजा एवं नाबालिग को नाबालिग कोर्ट में पेश किया गया। वहीं एक आरोपी अब भी फरार है, जिनकी पुलिस पता तलाश में जुटी हुई है।

एसडीओपी राजेन्द्रग्राम नवीन तिवारी ने बताया कि ओमप्रकाश गोड़ निवासी कपरिया चौकी वेंकटनगर 11 जुलाई की रात भांजा लाल सिंह की तबियत अचानक खराब होने पर दो बाइक में अपने चाचा शंकर सिंह, मामा रामसिंह एवं नाना नोहर सिंह के साथ ग्राम हवेली जा रहे थे। रास्ते में रात लगभग 10.30 बजे जैतहरी-राजेन्द्रग्राम रोड़ स्थित बैहार घाट पार कर बंजारी मंदिर के कार क्रमांक एमपी 65 जेडए 7862 उनका रास्ता रोककर कार में सवार चार लोगो ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश के दौरान 14 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम गिरवी से तीन आरोपितों जिनमें एक नाबालिग था को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार को जप्‍त किया। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपितों ने अपना अपराध स्‍वीकार किया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश किया गया। वहीं अब भी एक आरोपी फरार बताये जा रहा है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।


रविवार, 14 जुलाई 2024

अपडेट: मंत्री के आश्वासन व समझाईश के बाद माने परिजन, 12 घंटे बाद खुला जाम

 


पिता को निजी सेक्टर में नौकरी व दो लाख पर बनी बात,

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पयारी क्रमांक 2 भाद तिराहा में ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक अनुराग प्रजापति पिता माखनलाल प्रजापति निवासी दारसागर की मृत्यु से गुस्सायें ग्रामीणों ने वाहन में तोडफ़ोड़ करते हुए सडक़ मे शव रखकर चक्काजाम कर कॉलरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। मौके पर पहुंचे कॉलरी प्रबंधन वा प्रशासन के अधिकारियों से मृतक के परिजनों को मुआवजा वा नौकरी दिए जाने की मांग की गई। जहां कॉलरी प्रबंधन ने 1 लाख नगद एवं एसईसीएल के निजी सेक्टर में नौकरी दिए जाने की बात कही गई। लेकिन परिजन 5 लाख नगद एवं एसईसीएल में नौकरी की मांग पर अड़े रहे। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल के आश्वासन के बाद परिजनों ने माना।

जानकारी अनुसार जानकारी के अनुसार 14 जुलाई रविवार की सुबह 6 बजे माखनलाल प्रजापति अपने 8 वर्षीय पुत्र को लेकर बाइक से ग्राम दारसागर जा रहा था, जहां रास्ते में निमहा रोड़ स्थित भाद तिराहे के पास कोयला लोड ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 6073 की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जहां गंभीर रूप से घायल हुए अनुराग प्रजापति को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रैलर वाहन एसईसीएल आमाडांड ओपन कास्ट खदान से कोयला लोड़ कर गोविंद सायडिंग साइडिंग ले जा रहा था।

सडक़ दुर्घटना में 8 वर्षीय मासूम की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम करते हुए मुआवजा की मांग की गई। सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, कालरी के जीएम, डिप्टी जीएम, सब एरिया सहित अनुभाग के सभी थाना प्रभारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। लेकिन मृतक के परिजनों ने 5 लाख नगद एवं एसईसीएल में नौकरी की मांग को लेकर अड़े रहे। जिसके कारण सुबह 12 बजे से शाम 7 बजे तक निमहा मुख्य मार्ग में चक्काजाम लगा रहा।

मंत्री के आश्वासन के बाद 12 घंटे बाद खुला जाम

ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर किए गए चक्काजाम मंत्री दिलीप जायसवाल की समझाईश वा आश्वासन के बाद खोला गया। जहां कॉलरी प्रबंधन द्वारा मृतक के पिता को 1 लाख नगद एवं दो दिन बाद 1 लाख चेक के माध्यम से देने एवं कॉलरी के प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने का आश्वासन दिया गया। मंत्री के आश्वासन के बाद परिजनों ने उक्त मांगो को माना है। इसके साथ ही वाहन चालक को 8 घंटे वाहन चलाने, बिना परिचालक के कोई भी वाहन का परिचालन नही किए जाने, कोयला एवं राखड़ के ओव्हर लोड़ वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कॉलरी प्रबंधन को रोड़ का चौड़ीकरण और आमडांड से गोविंदा तक स्ट्रेटी लाईन के साथ सडक़ो पर ब्रेकर बनावाने के निर्देश दिए गए है।

शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार स्थापित कर रही नए आयाम- मंत्री दिलीप जायसवाल

जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रभारी प्रार्चाय पर जनप्रतिनिधियों का अपमान करने का लगाया आरोप,शिकायत

जिला मुख्यालय के शासकीय तुलसी महाविद्यालय को पीएम श्री उत्कृष्ट महाविद्यालय का मिला दर्जा

अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय के पीएमश्री उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में उन्नयन से उच्च शिक्षा के लिए सभी संकायों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी केंद्र और राज्य सरकार सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है हमारी डबल इंजन की सरकार द्वारा शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य के लिए नए आयाम स्थापित करने  लगातार कार्य किए जा रहे है। रविवार को प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्रधानमंत्री श्री उत्कृष्ट महाविद्यालय के उन्नयन शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए व्यक्त किए। वहीं कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्रार्चाय पर प्रोटोकाल का पालक नहीं करने का अरोप लगाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने तुलसी महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से इसकी शिकायत की हैं।

कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मंत्री व अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहू लाल सिंह, राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल, तुलसी महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार अपर कलेक्टर अमन वैष्णव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इरशाद मंसूरी, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिए संकायों के उन्नयन के साथ ही अधोसंरचना विकास के कार्य  किए जा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य प्राप्ति में सुविधा होगी उन्होंने कहा कि हर जिला मुख्यालय में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के सभी प्रकल्प खुले तथा जिले में यह सुविधा विकसित हो इसके लिए भी सार्थक प्रयास किए जाएंगे। विधानसभा के पहले सत्र में निर्णय लेकर पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय से शहडोल संभाग के सभी जिलों के शासकीय कॉलेजों को सम्बध्द किए जाने का कार्य किया गया है। पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय को उषा किरण योजना के तहत अधो संरचना विकास तथा कौशल विकास के लिए 26 करोड रुपए की राशि प्रदान की गई है। स्‍व. अटल बिहारी वाजपेई के प्रधानमंत्री काल में गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाई के तहत सड़क बनाने का कार्य किया गया है जिससे गांव की समृद्धि के साथ ही विद्यार्थीयो को सहजता से शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहरों- नगरों से जुड़ने के रास्ते खुले हैं उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न जनहितैसी कार्यों  की भी जानकारी दी।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य हैं विद्यार्थियों के पढ़ाई के लिए सरकार संपूर्ण व्यवस्थाएं कर रही हैं विद्यार्थियों को चाहिए कि वह परिश्रम से अपने मुकाम को प्राप्त करें। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर तथा मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी का जिक्र करते हुए ऐसे महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य हासिल करने का आव्हान किया।

कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति - विधायक बिसाहूलाल सिंह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि शासकीय तुलसी महाविद्यालय को प्रारंभ करने में फट्टी बाबा का योगदान अविस्मरणीय है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा पीएम श्री उत्कृष्ट महाविद्यालय की उपलब्धि देना इस महाविद्यालय को नई पहचान देगा उन्होंने इस उपलब्धि के लिए नागरिको बधाई दी। उन्होंने बताया कि शासकीय कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति भी मिल चुकी है उसके संचालन से तुलसी महाविद्यालय का भार कम होगा।

छात्र-छात्राओं के भविष्य को नई दिशा प्राप्त- रामलाल रौतेल

राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई उपलब्धि से यहां के छात्र-छात्राओं के भविष्य को नई दिशा प्राप्त होगी उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ईमानदारी से मेहनत कर अपना मुकाम हासिल करने की अपील की। 

प्रभारी प्राचार्य ने जनप्रतिनिधियों का किया अपमानअध्‍यक्ष जिला पंचायत 

शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जीके संत ने प्रधानमंत्री श्री उत्कृष्ट महाविद्यालय के उन्नयन शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान करते हुए जिला पंचायत अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया। इतना ही नहीं प्रभारी प्राचार्य ने नगर के गणमान्‍य लोगोके साथ पत्रकारों से भी दूरी बना कर चले। जिला पंचायत अध्‍यक्ष ने अपने अपमान का आरोप लगाते हुए तुलसी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से इसकी शिकायत करते हुए इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया और उचित कार्यवाई करने की बात कहीं। प्रभारी प्राचार्य ने ने सत्‍ता दल की जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष को भी बुलाना उचित नहीं समझा। जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष ने मंत्री व पार्टी के लोगो के साथ कार्यक्रम में जरूर पहुंची।

महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का मंत्री में किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्रथम तल में स्थापित किए गए भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ का कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखने सुनने की रही व्यवस्था

पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा इंदौर के अटल बिहारी वाजपेई कला वाणिज्य महाविद्यालय से किया गया इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के उद्बबोधन तथा वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए व्यवस्था की गई थी।

 

ट्रक पीछे करते समय 8 वर्षीय बालक आया चपेट में, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में की तोड़फोड़, किया चक्काजाम

अनूपपुर। जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत पयारी क्रमांक 2 में रविवार को ट्रक (ट्रेलर) पीछे करते समय दो पहीया वाहन से टकरा गया, जिससे 8 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। सूचना पर मौके मे पुलिस ने ट्रक को जप्‍त कर लिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी अनुसार भालूमाडा थाना अंतर्गत दारसागर निवासी माखनलाल प्रजापति अपने 8 वर्षीय बेटे अनुराग के साथ किसी काम के लिए निमहा गांव आया था। तभी आमाडांड से भालूमाड़ा की ओर जा रहे ट्रक (ट्रेलर) क्रमांक सीजी,12 एस 6073 का चालक ट्रक को अचानक पीछे करने लगा। ट्रक के पीछे खड़ी बाइक ट्रक की चपेट में आ गए, पिता बाइक खड़ी कर लधुशंका चला गया था। दो पहीया वाहन के पास खड़ा 8 वर्षीय अनुराग ट्रक की चपेट में आ गया। पिता ने उसे निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लेकर पहुंचा। जहां से प्रथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान अनुराग की मृत्यु हो गई। डॉक्टर ने जिला अस्पताल पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा और पोस्‍टमार्डम कराने बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की। इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रक को रोक कर पुलिस को सौंपा, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

एसईसीएल आमाडांड ओपन कास्ट खदान से कोयला गोविंद साइडिग ले जा रहे ट्रेलर से हादसा हुआ था। हादसे में 8 साल के मासूम की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजन एवं ग्रामीणों ने एसईसीएल में नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किए हुए हैं। ग्रामीणों ने घटना के बाद से जाम लगा रखा है। ग्रामीणों का कहना जब तक एसईसीएल नौकरी और मुआवजा नहीं देता। तब तक मुख्य मार्ग में चक्का जाम रहेगा। खबर लिखे जाने तक ग्रमीण सड़क जाम किये हुए हैं।

अतरिक्‍त पुलिस अधिक्षक इसहाक मंसूरी ने बताया कि एसईसीएल ने 1 लाख रूपयें एवं 1 व्‍यक्ति को नौकरी की मांग मंजूर कर ली हैं लेकिन ग्रमीण 5 लाख की मांग कर रहें हैं। अभी सड़क में जाम लगा हुआ हैं।

शनिवार, 13 जुलाई 2024

खुलासा: दो प्रेमियों से प्रताडि़त महिला ने लगाई फांसी, दोनो गिरफ्तार


पुलिस एक दिन में सुलझाया महिला के मुत्‍यु का कारण

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के खम्परिया तालाब के पास किराए के मकान में रह रही 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत का पुलिस ने चंद घंटो में खुलासा कर दिया है। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन एवं उपनिरीक्षक संजय खलको द्वारा निरिक्षण और पूछतांछ में प्रेम संम्‍बधों लगातार प्रताडि़त होने के शक पर संकल्प सिंह पुत्र गोविंद सिंह परिहार निवासी ग्राम बरबसपुर एवं सतन प्रजापति पुत्र धनीराम प्रजापति निवासी ग्राम दमना को हिरासत में लेकर पूछतांछ पर दो प्रेमियों के बीच लगातार प्रताडि़त होकर फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में दोनो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 108, 238 एवं 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर दोनो आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह था मामला

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि महिला विन्देश्वरी उर्फ नेहा पति सौरभ शिवहरे की संदिग्ध मौत पोस्‍टमार्डम रिर्पोट में मौत का कारण फांसी लगाने के कारण पाया गया। जिस पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन एवं उपनिरीक्षक संजय खल्कों ने मृतिका से जुड़े पुराने मामले एवं सायबर सेल की मदद से नये कड़ी को जोड़ा कर देखा, जिससे पता चला कि मृतिका विन्देश्वरी राठौर निवासी कोलमी का विवाह वर्ष 2015 में फुनगा निवासी सौरभ शिवहरे से हुआ था। जिसके बाद वर्ष 2020-21 में विन्देश्वरी अपने पति से अलग हो गई थी और अनूपपुर में रहने लगी थी। पति से अलग रहने के बाद विन्देश्वरी उर्फ नेहा नितिन पकड़े की दुकान में काम करने लगी थी, जहां उसकी दोस्ती दुकान में काम करने वाले 28 वर्षीय सतन प्रजापति से हुआ और दोनो एक दूसरे से प्रेम करने लगे थे। लेकिन कुछ दिनों बाद विन्देश्वरी राठौर की दोस्ती संकल्प सिंह परिहार से हो गई थी, संकल्प से बढऩे पर सतन प्रजापति लगातार उसपर दवाब बनाते हुए प्रताडित किए जाने विन्देश्वरी परेशान थी। जिस पर मृतिका ने 15 मार्च को संकल्प के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है, जिस संबंध में मृतिका की गवाही न्यायालय में होनी थी, लेकिन संकल्प सिंह परिहार प्रकरण में खुद के पक्ष में बयान बदलने हेतु लगातार विन्देश्वरी राठौर को डरा धमकाकर प्रताड़ित कर रहा था।

प्रताडऩा से महिला ने लगाई फांसी

सतन प्रजापति एवं संकल्प सिंह से प्रताड़ित होकर 11 एवं 12 जुलाई की दरम्यिानी रात रमाकांत पांडेय के किराये के मकान में दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी, जहां फांसी लगाने से पहले मृतिका ने सतन प्रजापति एवं संकल्प सिंह को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी भी दी थी। जिसके बाद सतन प्रजापति तत्काल मृतिका विन्देश्वरी के घर पहुंचा, जहां विन्देश्वरी अपने कमरे में फांसी पर लटकी हुई थी, जिस सतन प्रजापति ने चाकू से दुपट्टे को काट कर शव को जमीन में लेटा कर भाग गया था।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि जांच के दौरान दो लोगो से मृतिका का संबंध होना तथा दोनो की प्रताडऩा से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना पाया गया है। दोनो ही आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

कार सवारो ने बाइक सवारों से की लूट, मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी मंदिर धर्मदास पुल के पास दो बाइक सवार से कार सवार चार लोगो द्वारा मारपीट करते हुए 3 हजार 500 रूपए एवं मोबाइल फोन की लुट की घटना को अंजाम दिया गया है। शिकायत पर पुलिस ने कार में सवार सोमू सहित तीन अन्य के खिलाफ धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटे हुए है।  

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि 30 वर्षीय ओमप्रकाश पिता लालसिंह गोड़ निवासी कपरिया चौकी वेंकटनगर ने शिकायत दर्ज करवाई। जिसमे राजबली सिंह ने बताया कि 11 जुलाई की रात ग्राम हवेली में मेरे भांजा लाल सिंह की तबियत अचानक खराब हो गई है। जिसके बाद दो बाइक में चाचा शंकर सिंह, मामा रामसिंह एवं नाना नोहर सिंह के साथ ग्राम हवेली के लिये निकले। रात लगभग 10.30 बजे जैसे ही जैतहरी-राजेन्द्रग्राम रोड़ स्थित बैहारघाट पार कर रूकने पर एक कार क्रमांक एमपी 65 जेडए 7862 वहां पर आकर रूकी और कार में सवार चार लोगो ने हम लोगो पूछताछ करने लगे और कार चालक ने सामू नामक व्यक्ति से मेरा मोबाइल छीन लेने के लिए बोला, जिसने मेरा मोबाइल छीन लिया और मोबाइल लूट लेने के बाद चारो लोगो ने जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद हम लोग बाइक से हवेली गांव के लिए निकल गये और जैसे ही धर्मदास गांव मेन रोड़ स्थित पुल के पास पहुंचे तो वहीं कार हमारा पीछा करते हुए हमारे बाइक के सामने अपनी कार अचानक से रोक दिया। जिससे हम लोगो ने अपनी बाइक को खड़ा कर दिए और कार में सवार चारों लोगो ने बाइक की चॉबी निकाल कर मारपीट करते हुए लडक़े के जेब से 3500 रूपये जिसमें 5-5 सौ के 6 नोट एवं 100-100 के 5 नोट थे, उसे लूट कर रख लिया और चारों लोग कार में बैठ गये कार से चले गये। जहां शिकायत पर मामला पुलिस ने चारो लोगो ने मामला दर्ज किया गया है।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...