https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 20 दिसंबर 2023

ग्राम भेजरी हत्याकांड के चौथे आरोपी को भी आजीवन कारावास



अजय गुप्ता, रोहित व प्रभात कुमार गुप्ता को पहले जेल

अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302, 307, 294, 323, 34 भादवि के आरोपी 45 वर्षीय वीरेन्द्र गुप्ता पुत्र प्रकाश चंद्र गुप्ता निवासी ग्राम भेजरी को धारा 302 सहपठित धारा 34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 500 रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 05 मई 2012 को फरियादी संजीव कुमार गुप्ता ने आहत दिलीप कुमार के साथ थाना अमरकंटक में रिपोर्ट लेख कराया कि ग्राम भेजरी बाजार में अपने घर के पास बैठकर बाजार का हिसाब-किताब कर रहा था, उसी समय रात्रि को बस स्टैण्ड भेजरी तरफ से रिंकू गुप्ता आया और शिव मंदिर के सामने दिलीप गुप्ता को गंदी-गंदी गाली देने लगा, दिलीप ने मना किया तो डण्डा से मारा, जिससे दिलीप के जांघ व पेट में लगी। उसी समय पीछे से प्रभात गुप्ता हाथ में चाकू लेकर आया और जान से खत्म करने के इरादा से दिलीप कुमार गुप्ता के पेट में सामने से चाकू घोप दिया, जिससे दिलीप गुप्ता के पेट की आंत निकली गयी। मोनू एवं वीरेन्द्र गुप्ता दोनों लाठी से मारपीट किए। दिलीप के चिल्लाने पर राजाराम गुप्ता, मुन्नालाल गुप्ता, शंकरलाल, राजेन्द्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता ने आकर बीच-बचाव किया। रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध अपराध की अंतर्गत धारा 307, 294, 323, 34 भादवि के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्व किया गया। आहत दिलीप को मेडीकल परीक्षण हेतु अमरकंटक चिकित्‍सालय भेजा गया, जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आरोपित वीरेन्द्र गुप्ता फरार हो गया। जिस पर आरोपित अजय गुप्ता, मोनू उर्फ रोहित व प्रभात कुमार गुप्ता के विरुद्ध अभियोग पत्र न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी राजेन्द्रग्राम की न्यायालय मे पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपित अजय गुप्ता, मोनू उर्फ रोहित व प्रभात कुमार गुप्ता को पूर्व में ही दोष सिद्ध किया जा चुका हैं। आरोपित वीरेन्द्र गुप्ता के फरार होने के कारण न्यायालय में आरोपित वीरेन्द्र गुप्ता के विरूद्व स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने का आदेश दिया। जिस पर 12 दिसंबर 2017 को आरोपित वीरेन्द्र गुप्ता के मिलने पर गिरफ्तारी पंचनामा बनाया गया। विवेचना उपरांत आरोपित वीरेन्द्र गुप्ता के विरुद्ध पूरक अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां अभियोजन की पैरवी पर न्यायालय द्वारा अपराध प्रमाणित पाए जाने पर सजा सुनाई।

रविवार, 17 दिसंबर 2023

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा: जिले के डिप्‍टी कलेक्टर बनने 1265 ने दी परीक्षा, 429 रहें अनुपस्थित

अनूपपुर। जिले में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 की 6 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में 1693 में से 1265 प्रथम एवं द्वितीय पाली में 1264 परीक्षार्थियों ने डिप्टी कलेक्टर एवं वन अधिकारी बनने के लिए परीक्षा दी। परीक्षा देकर बाहर निकले कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे जहां खिले रहे तो वहीं कुछ लोग निराश नजर आयें।

संयुक्त कलेक्टर एवं राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 की परीक्षा 17 दिसम्बर को 6 परीक्षा केन्द्रों में ओ.एम.आर. आधारित विधि से दो पालियों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की गई। जिले में कुल 1693 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंना था जिसमें प्रथम 1265 एवं द्वितीय पाली में 1264 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं प्रथम पाली में 428 एवं द्वितीय पाली में 429 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।

शहर के 6 परीक्षा केन्द्रों में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर में 400 में दोनो पाली में 302, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में 200 में 155, शासकीय आईटीआई अनूपपुर में 200 में 152, शासकीय मॉडल उ.मा.वि.अनूपपुर में 250 में 181, शासकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर में 300 में 213 तथा शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 343 में प्रथम पाली में 262 एवं द्वितीय पाली में 261 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए शामिल हुए।


शनिवार, 16 दिसंबर 2023

कार से निकला 21 लाख का गांजा, एक गिरफ्तार, एक फरार


11 बोरियां में 2 क्विंटल गांजा सहित वाहन जप्त

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहरपुर के पास पुलिस ने उड़ीसा से अनूपपुर की ओर आ रही कार से 2 क्विंटल गांजा जब्‍त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलास में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार गांजा के अवैध परिवहन करने की सूचना मुखबिर से मिलने पर जैतहरी पुलिस ने धनगवां बस स्‍टैण्‍ड के पास घेराबंदी की गई। शुक्रवार-शनिवार की रात छत्‍तीसगढ़ से कार क्रमांक सीजी 04 जेसी 1593 पुलिस ने रूकवाया इस बीच कार चालक के बगल में बैठा व्‍यक्ति अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक को घेराबंदी कर पकड़ते हुए कार की तलाशी में 11 बोरियां के अंदर 2 क्विंटल गांजा भरा पाया गया। जिसकी अनुमानित लागत 21 लाख रुपयें आंकी गई। पुजिस ने वाहन और गांजा को जप्त करते हुए कार को पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र राय पुत्र भागदेव राय उम्र 30 वर्ष निवासी रनदहा जिला वैशाली बिहार तथा फरार साथी का नाम रावन सिंह निवासी शहडोल का बताया। जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए दोनो आरोपित के खिलाफ धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्‍ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं दूसरे फरार आरोपित रावन सिंह की तलाश में जुटी हुई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतहरी पी.सी. कोल, उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह बैलर, चौकी प्रभारी वेंकटनगर बालेंद्र प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक महेश झा, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, सुखदेव राम भक्त, रामेश्वर सिंह, विक्रम परमार शामिल रहे।

चिकित्सक से युवक ने अभद्रता कर जान से मारने की दी घमकी, कार्यवाई की मांग काम बंद की दी चेतावनी

अनूपपुर। दुर्घटना में घायल युवक का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज कर रहे युवक ने ड्यूटी डॉक्टरों के साथ गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। बीच बचाव करने आयें चिकित्सक एवं सिविल सर्जन के साथ भी अभद्रता की। शनिवार को जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने इस आशय कि शिकायत कोतवाली अनूपपुर में की। पुलिस ने चिकित्सकों की शिकायत पर धारा 353,186, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।

ड्यूटी चिकित्सक मोहम्मद ओजैर अंसारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल युवक अभिमन्यु सिंह परिहार पुत्र सतेंद्र सिंह परिहार निवासी बरबसपुर के इलाज के दौरान दवाई लिखने के लिए ओपीडी पर्ची मंगा, तो अभिमन्यु सिंह गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। शोर शराबा सुनकर मेरे साथी डॉक्टर हिमांशु पांडे एवं सिविल सर्जन डॉक्टर परस्ते भी मौके पर पहुंचे। उनके साथ भी अभद्रता की। और आधे घंटे तक अस्पताल में डॉक्टर एवं स्टाफ के साथ गाली गलौज करता रहा। इसकी शिकायत ड्यूटी डॉक्टर ने कोतवाली अनूपपुर में की। पुलिस ने अभिमन्यु सिंह पर मध्य प्रदेश चिकित्सा चिकित्सा से संबंधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम के साथ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कर जांच में लिया हैं। युवक भाजपा जिला उपाध्‍यक्ष का भतीजा हैं।

चिकित्सकों ने सौंपा ज्ञापन, काम बंद करने की दी चेतवनी

जिला चिकित्सालय के ड्यूटी डॉक्टर के साथ हुई अभद्रता को लेकर सभी चिकित्सकों में नारजी हैं और घटना से सभी चिकित्सक आहत हैं। चिकित्सकों ने अभिमन्यु सिंह परिहार पर कार्रवाई को लेकर शनिवार को सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा कर मांग की हैं कि आरोपित द्वारा की गई अभद्रता व जान से मारने की धमकी, जहां सूचना पर सिविल सर्जन स्वयं घटना स्थल पर मौजूद थे। गार्ड तथा अन्य लोगों सहायता से आरोपी को अलग किया। आरोपित को 24 घंटे में जेल नहीं भेजा तो सभी चिकित्सा एवं जिला चिकित्सालय के समस्त स्टाफ काम बंद करने लिए बाध्य होंगे।


सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतगर्त ग्राम बडहर में 32 वर्षीय युवक की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की प्रारंभिक जांच कर पंचनामा के बाद पोस्मार्डम उपारांत परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार युवक मृत्यु एक दिन पूर्व बकरियों के लिये पत्ता तोड़ने समय पेड़ से गिरना होना बताया गया हैं, वहीं कुछ ग्रामीणों द्वारा युवक की मृत्यु मछली मारने दौरान करंट लगने से होना बता रहें है। पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर गहन परीक्षण करने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर स्थित बडहर गांव में बरगीडांड निवासी 32 वर्षीय बेचू पुत्र भगवती बंजारा की मृत्यु की सूचना शनिवार को ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल पुलिस को दिए जाने पर हंड्रेड डायल एवं कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बना परिजनों के बयान लिया, जिस पर मृतक के छोटे भाई बेसाहू बंजारा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बड़ा भाई बेचू घर के नजदीकी कुंवर सिंह के खेत में लगे साजा के पेड़ से बकरियों को खिलाने के लिए पत्ता तोड़ने गया था, दोपहर तक वापस न आने पर भाभी ने देखा कि पेड़ के नीचे बेचू जमीन में बेहोश स्थिति में पड़ा है जिसे उठाकर गांव के ही एक-दो व्यक्तियों को झाड़-फूंक के लिए दिखाया, इस दौरान मृत्यु होने की जानकारी बताए जाने पर घर लाकर रखा। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल पुलिस को घटना की जानकारी दिये जाने पर हंड्रेड डायल पुलिस मौके में पहुंचकर घर में रखे शव देखने बाद कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर शव का पंचनामा, परिजनों के कथन लिया। ग्रामीणों ने बताया कि बेचू बंजारा गांव के किसी व्यक्ति के साथ मछली मारने गया था जिनकी अचानक करंट लगने से गंभीर हो गया रहा। हलांकि मृतक के शरीर में बाहरी तौर पर पुलिस को किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं।


गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

सड़क दुर्धटना : ट्रक के पीछे से कार ने मारी टक्कर, एक की मौत एक गंभीर


अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 ने कोदैली गांव के समीप तेज गति से जा रही कर ट्रक के पीछे जा घुसी जिससे कार चालक एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु भर्ती कराया जहां उपचार दौरान एक युवक की मौत हो गई, वही दूसरे युवक की गंभीर स्थिति पर बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।

कोतवाली थाना अनूपपुर सहायक उपनिरीक्षक नागेश सिंह ने बताया कि गुरूवार-शुक्रवार की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में कोदैली गांव के पास एक कार एवं ट्रक के दुर्धटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पता चला कि कार तेज गति से अनूपपुर से शहडोल की ओर जा रही थी जो शहडोल की ओर जा रहे ट्रक के पीछे घुस गई, जिससे कार में सवार 23 वर्षीय अजय रजक निवासी ग्राम मलगा एवं 35 वर्षीय तुलसी रजक निवासी ग्राम भाद थाना रामनगर को गंभीर छोटे आई, जिन्हें 108 एंबुलेंस से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया जहां उपचार दौरान 23 वर्षीय युवक कार चालक अजय रजक की मृत्यु हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल तुलसी रजक को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया हैं। शुक्रवार को मृतक के परिजनों के परिजनों के आने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटना की जांच प्रारंभ कर दी हैं।

राजेश शुक्‍ला

जमीनी विवाद: खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपित फरार

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर किसान पति-पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। कोतवाली पुलिस में मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं, आरोपित फरार बतायें जा रहें हैं।

कोमवाली प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत गुरूवार की शाम ग्राम सकारिया में पूर्व में चल रहें जमीनी विवाद में सीताराम राठौर और विवेक राठौर ने 32 वर्षीय अंजनी यादव पत्नी और 35 वर्षीय विक्रम यादव दोनों पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे, तभी सीताराम राठौर और विवेक राठौर ने पति पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू बाजी से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी के सिर में गंभीर चोट है। वहीं पति के शरीर में गंभीर चोट आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपित की तलास कर रहीं हैं।

ग्राम पंचायतो में उपचुनाव प्रक्रिया 15 दिसंबर से, जिले के 21 ग्राम पंचायतों के 22 पंचों का होगा चुनाव

अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के बाद अब ग्राम पंचायतो के रिक्‍त पड़े पंचों की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं। जिले की 4 जनपंद पंचायतों के 21 ग्राम पंचयतों में रिक्‍त पड़े 22 पंचों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार से नामांकन भरने के साथ प्रारंभ होगी। वहीं 5 जनवरी को मतदान होगा।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप पाण्डेय ने बताया कि अनूपपुर जिले के चार जनपंद पंचायतों के 21 ग्राम पंचयतों में रिक्‍त पड़े 22 पंचों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार से नामांकन भरने के साथ प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करने की अंतिम तिथी 22 दिसंबर, 23 दिसंबर को संवीक्षा, नाम वापस लेने एवं चुनाव चिन्‍ह आवंटन 26 दिसंबर एवं मतदान 5 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक इसके बाद मतगणना होगी। जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ 11 पंचायतों में 12 पंचों के लिये नामांकन भरे जायेंगे। जिसमें ग्राम पंचायत मिट्ठूमहुआ, उफरीकला, लालपुर पूर्वबहपुर, ढ़ाढ़पत्थर, खेतगांव, कोहका, देवरा, बेंदी, बीजापुरी नंबर दो में एक-एक एवं ग्राम पंचायत गिरवी 2 के दो वार्डो में पंच का निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत अनूपपुर की 5 ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत चुकान, सेमरा छिल्का पयारी नंबर-1 चोड़ी। जनपद पंचायत जैतहरी की 3 ग्राम पंचायत में निगौरा मुंडा, जरियारी एवं जनपद पंचायत कोतमा की ग्राम पंचायतों में विचारपुर बैहाटोला में एक-एक पंच के लिए चुनाव की प्रक्रिया होगी।

पति को बहोश कर गला घोंटकर की हत्या, आरोपी पत्नी को आजीवन कारावास


शव को रसोई में जमीन में गाड उपर चूल्‍हा रख बनाती थी भोजन

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302, 201, 34 भादवि की दोषी 33 वर्षीय प्रतिमा पति मोहित बनावल निवासी ग्राम करौंदाटोला को तीन अलग-अलग धाराओं में आजीवन कारावास एवं 3000 रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 201 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड शामिल हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा ने की।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन ने बताया कि 11 नवंबर 2019 को फरियादी संतराम बनावल ने थाना अमरकंटक में मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि 22 अक्‍टूबर 2019 को 33 वर्षीय छोटा भाई मोहित बनावल घर से बिना बताये कही चला गया हैं, जिसके आधार पर थाना अमरकंटक में गुम इंसान कायम किया गया। 21 नवंबर 2019 को संतराम बनावल ने लिखित में सूचना दिया कि 20 नवंबर 2019 को गांव तथा आसपास के गांव के सयानों द्वारा मोहित बनावल के घर बैठक में मोहित बनावल की पत्नी प्रतिमा बनावल से पूछताछ की गई तो प्रतिमा बनावल इधर-उधर की बात करने लगी और घर में किसी को घुसने नहीं दे रही थी, जिससे सभी लोगों को शंका हुई तो लोगो ने जबरजस्‍ती घर घुस कर देखा तो एक किनारे छपाई लिपाई किया हुआ था, वहीं पास खाना बनाने की मिट्टी का चूल्हा था, छपाई वाले स्थान पर लोहे की राड डाल कर देखने पर गीली मिट्टी और बदबू आने लगी, कुछ देर बाद उसी जगह पर मक्खियां भिनभिनाने लगी, जिसकी सूचना पर अमरकंटक पुलिस को दी गई।

पुलिस मौका निरिक्षण पश्चात उत्खनन की अनुमति अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ होने पर नायाब तहसीलदार के समक्ष उत्खनन उत्खनन कार्यवाही में मिले शव की शिनाख्तगी परिजनों से कराये जाने पर मोहित बनावल का बताया। कार्यवाही उपरांत प्रतिमा बनावल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किए जाने पर उसने अपने कथन में बताया कि गनाराम ने साथ मिलकर मोहित बनावल को खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर खिलाया जिसे बेहोशी की हालत में जीआई तार से हाथ-पैर को बांधकर गले में जीआई तार फंसाकर खींचकर हत्या की गई। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की पैरवी से न्यायालय में आरोपिता के विरूद्व अपराध प्रमाणित पाए जाने पर सजा सुनाई।

यातायात पुलिस विषेश जनजागरूकता अभियान:हेमलेट और सीटबेल्ट लगा कर चलने वालों को दिया गुलाब का फुल


नियमों का पालन न करने पर दी हिदायत  

अनूपपुर। यातायात नियमो के प्रति चलायें जा रहें विषेश जनजागरूकता अभियान में गुरूवार को यातायात पुलिस अनूपपुर ने अनोखे अंदाज में वाहन चालकों को पुष्प भेंट कर यातायात नियमो का पालन करने हेमलेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने की अपील की।

यातायात पुलिस प्रभारी विनोद दुबे गुरूवार को अपनी टीम के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर अनोखे अंदाज में वाहन चालको को हेमलेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों को गुलाब का फुल देकर सम्मानित किया। साथ ही यातायात नियमो का पालन ना करने वाले चालकों को हिदायत देते हुए नियमों से चलने की अपील की। इस दौरान गुलाब का फुल पाने वाले वाहन चालकों के चहरे पर अलग मुस्कान देखने को मिली। चालको ने बताया कि यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के पालन करनें पर फुल देकर सम्मानित किया, हम सभी अपने परिवार, दोस्तों व सहकर्मियों से भी वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट पहनने की अपील करेंगे। यातायात पुलिस प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा विषेश जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले भर में वाहन चालकों से अपील की जा रहीं हैं कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलायें।

बुधवार, 13 दिसंबर 2023

एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा अनूपपुर स्टेशन में होगा यात्री सुविधाओं का विस्‍तार

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहें अनेकों कार्य 

अनूपपुर। रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। जहां लगातार रेलवे यात्री सेवा को सुलभ करने के लिए नवीनतम तकनीक, सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने पर काम कर रही है। शहरों की पहचान भी रेलवे स्टेशनों से जुड़ी होती है और लोगों के दिल से जुड़ा होता है, ऐसे में जरूरी है कि रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप में ढाला जाए। अमृत भारत स्टेशन योजना का मकसद सुविधाओं की शुरुआत के साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर भी काम करना है। स्टेशन भवन का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुककला से प्रेरित होगा तथा शहर या स्थातन की खूबसूरती को भी प्रदर्शित करेगी। बिलासपुर मंडल में भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा हैं। प्रथम चरण में मंडल के 15 स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य किए जा रहे हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना अंतगर्त अनूपपुर स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु यात्री सुविधा विकास के अनेक कार्य कराये जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को और अधिक बेहतर आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अंतर्गत सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुये रोड को चौड़ा कर सुगम मार्ग बनाना, एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन भवन प्रवेश पोर्च बनाना, व्यवस्थित प्रवेश व निकासी द्वार बनाना, सुव्यवस्थित पार्किंग क्षेत्र डेवलप करना, गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण करना, स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना, डिजाइनर साइनेजेस, चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण, लिफ्ट, कोच एवं ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, प्लेटफार्म का फ्लोरिंग, अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण, प्लेटफार्म में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण, प्रतीक्षालय का नवीनीकरण करना, महिलाओं, सीसीटीवी, वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाएं उपलब्ध कराना जैसे विभिन्न कार्य शामिल हैं। यह सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहें हैं। निर्माण कार्य प्रारम्भ भी हो चुका हैं।

नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने एवं सहयोग देने वाले पिता-पुत्र को 20 वर्ष का सश्रम कारावास,अर्थदण्ड


अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 376, 506, 34 भादवि एवं 5/6 पॉक्सों एक्ट के दो आरोपी 29 वर्षीय पूरन सिंह पाटले पुत्र तेन सिंह एवं 49 वर्षीय तेन सिंह पाटले पुत्र मुडिया सिंह दोनों निवासी ग्राम देवरा, थाना राजेन्द्रग्राम को अलग-अलग धाराओं में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। आरोपी पूरन सिंह पाटले को धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये, धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये, धारा 342 भादवि में 06 माह का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 5-एल/6 पॉक्सों एक्ट में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपये, कुल मिलाकर आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 12,500 रूपये अर्थदण्ड, आरोपी तेन सिंह पाटले को धारा 366-ए भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये, धारा 342 भादवि में 06 माह का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 17 पॉक्सों एक्ट में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपये अर्थदण्ड कुल मिलाकर आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 11,500 रूपये अर्थदण्ड की सजा हुई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि पीडिता के दादा ने 25 दिसम्बर 2017 को थाना राजेन्द्रग्राम में पीडिता के गुम होने की मौखिक सूचना दी, जिसमे बताया कि मेरी नातिन हाई स्कूल में कक्षा 10वीं में पढती है, जो 20 दिसम्बर 2017 को पढने का बस्ता स्कूल के लिए निकली किंतु स्कूल नहीं पहुंची। सहेलियों ने बताया कि स्कूल नही आई थी, जिसके बाद आसपास के गांव में, रिश्तेदारी में तलाश किया, किंतु पीडिता का कोई पता नही चला। शंका हैं कि कोई अज्ञात व्यक्ति अवैध प्रयोजन के लिए बहला फुसलाकर ले गया। फरियादी की सूचना के पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्व धारा 363 भादवि के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्व की गई। 05 जनवरी 2018 को पीडिता को बरामद की गई, जिसमे पीडिता ने अपने कथन में बताया कि 20 दिसम्बर 2017 को पूरन सिंह पाटले द्वारा मुंह में कपडा डालकर जंगल ले गया, उसके बाद अपने घर ले जाकर कमरे में साथ रखा जहां पूरन के पिता तेन सिंह द्वारा कमरे में बाहर से ताला बंद कर दिया। इस दौरान पूरन सिंह दुष्कर्म किया। इसके बाद मनेन्द्रगढ ले गया और वहां भी मर्जी के बिना गलत काम किया। समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां अभियोजन द्वारा की गई पैरवी के बाद न्यायालय ने दोनो आरोपितों के विरूद्व मामला प्रमाणित पाए जाने सजा सुनाई।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

बटुरा में अवैध कोयले के खदान, विजय-बद्री-अशोक के नजरानों के आगे सभी नतमस्तक

 


काले हीरे के काले कारोबार पर प्रशासन की चुप्पी, लगा प्रश्नचिन्ह

अनूपपुर। जिले की सीमा पर स्थित एसएसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र की रामपुर-बटुरा प्रोजेक्ट के समीप ही बटुरा में लंबे अरसे से कोयले की अवैध खदान का संचालन लंबे अरसे से किया जा रहा है। जहां विजय-अशोक-बद्री द्वारा रोजाना कई टन कोयला उत्खनन कर ट्रक के माध्यम से बाहर के व्यापारियों को बेच जाता है। इस अवैध खदान से जहां दिनदहाड़े खुलेआम कोयला का अवैध उतखनन किया जा रहा है, जिसकी कई शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक स्तर से कोई कार्यवाही न होने पर अब इसकी शिकायत प्रदेश की नवनियुक्त प्रमुख सचिव के पास भेजी गई है।

इतना ही नही जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ने का कारण जुआ, सट्टा, रेत, शराब और कबाड़ के साथ अब कोयला का बड़ा कारोबार अवैध तरीके से चलने के कारण है। इस अवैध कारोबार में कुछ टुटपुंजिये भी शामिल हैं, जो नीचे से लेकर ऊपर तक सेटिंग का दावा करते हुए प्रतिदिन दर्जनों ट्रक कोयला पार कर लाखों-करोड़ों में खेल रहे हैं। गरीब बेरोजगारों गांव वाले इन कोयला (चोर) कारोबारियों की गतिविधियों से एक बार फिर लोगों के असमय काल के गाल में समाने की आशंका खड़ी है।

सूत्रों के अनुसार बटुरा में पेट्रोल पंप के समीप कोई यादव नाम का व्यक्ति है, इसके कई ट्रक चलते हैं। जो बद्री व अशोक के साथ मिलकर कोयले का अवैध उत्खनन करते है तथा अन्य कारोबारियों के साथ मिलकर अपनी गैंग बनाते हुए कोयले का अवैध कारोबार डंके की चोट पर किया जा रहा है। इस कारोबार में ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को मौत के मुंह में धकेल कर उनसे कोयले का उत्खनन तो कराया ही जाता है, वहीं बोरियों में भी कोयला भरकर लाने वाले मजदूरों से भी कोयला खरीद कर उसे रातों-रात ट्रकों में भर कर बाहर रवाना कर दिया जाता है।

दावा है कि कोयले की काली कमाई में सक्रिय इस गैंग का नीचे से लेकर ऊपर तक अधिकारियों, नेताओं एवं अन्य प्रभावित वर्ग के लोगों के साथ सेटिंग है और इस अवैध काले कारोबार के बदले इन धंधेबाजों द्वारा हर महीने सबका नजराना समय पर पहुंचाया जाता है। यही वजह है कि कभी-कभार अवैध कोयला उत्खनन से बने गड्ढों को पाटकर या अवैध कोयले से भरे एक-दो वाहन पकड़कर कार्यवाही की खानापूर्ति कर दी जाती है।

कई बार इस मामले की शिकायत जिला व पुलिस प्रशासन से की गई, लेकिन शासन-प्रशासन के ओहदेदारों द्वारा सख्त कार्यवाही से रोक लिया, जिसका खामियाजा सोहागपुर कोयलांचल मैनेजमेंट को भी भुगतना पड़ रहा है साथ ही हर समय किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। शिकायतों के बाद भी प्रशासनिक स्तर से कार्यवाही न होने पर अब इसकी शिकायत प्रदेश की नवनियुक्त प्रमुख सचिव बीरा राणा के पास भेजा गया हैं।

रविवार, 10 दिसंबर 2023

दो दिनों से लापता युवक का शव मिला कुएं में, मिर्गी की थी शिकायत,पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतगर्त अनूपपुर ग्राम पंचायत सकरा के डोंगरीटोला से लापता 43 वर्षीय युवक का शव उसी के बाडी में बने कुआं में दो दिन बाद पुलिस ने बरामद किया। शव का पंचनामा, स्थल निरीक्षण कर पोस्टमार्डम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार बताया गया कि ग्राम पंचायत सकरा के डोंगरीटोला निवासी 43 वर्षीय प्रधान सिंह 08 दिसंबर की रात ग्राम पंचायत सकरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरा में चल रहे बाउंड्रीबाल निर्माण में चौकीदारी के लिए घर से निकला और दो दिनों से घर वापस न आने पर परिजनों एवं पड़ोसियों ने खोजबीन की जा रही थी,10 दिसंबर रात मृतक के बाड़ी में स्थित कुआं जिसके पानी का उपयोग पड़ोसी के महेंद्र सिंह भी करते हैं की पत्नी रूपा सिंह पानी निकालने गई तब देखा कि कुआ के अंदर प्रधान सिंह का शव पानी में उतरना देखकर घबरा कर अड़ोस-पड़ोस के लोगों को बताते हुए ग्राम पंचायत सकरा सरपंच संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया, स्थल देखने बाद सरपंच द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की जानकारी दिये जाने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पड़ोसियों एवं ग्रामीण की मदद से शव को कुंआ से बाहर निकाल कर मौका पंचनामा, परिजनों एवं गवाहों के बयान लेते हुए शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सुरक्षित रखाया। सोमवार को पोस्टमार्डम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।

कोतवानी निरिक्षक अमर वर्मा ने बताया कि मृतक प्रधान सिंह दो दिनों से घर नहीं आने से परिजन परेशान थे, परिवार के अनुसार प्रधान सिंह को मिर्गी की शिकायत थी। कुआं की तरफ से आने- जाने का रास्‍ता था। 

शशिधर अग्रवाल

उधारी के लेनदेन के विवाद पर गोरेलाल की गला दबा कर की हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार

अनूपपुर। उधारी दिये रूपयों के लेने देन पर हुए विवाद में 45 वर्षीय गोरेलाल उर्फ बारेलाल अगरिया की गला दबाकर हत्या की गई थी। रविवार को कोतमा पुलिस ने आज रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि थाना अंतर्गत ग्राम पचखुरा में 8 दिसम्बर को 52 वर्षीय गोरेलाल उर्फ बारेलाल अगरिया की हत्या कर शव खेत में फेक दिया गया था। उनके खिलाफ धारा 302, 201 के तहत कार्यवाही की गई है।

कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने बताया कि ग्राम पचखुरा स्थित मुनीम जायसवाल के खेत में 52 वर्षीय गोरेलाल उर्फ बारेलाल अगरिया का शव पड़े होने की सूचना गांव संतोष केवट द्वारा दी गई थी। सूचना पर घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया। मृतक की जीभ बाहर निकले होने तथा सीने में चोट के निशान मिले आसपास के लोगो से पूछताछ की गई। पोस्‍टमार्डम रिपोर्ट में मृतक का गला दबाकर तथा सीने में किसी ठोस वस्तु से प्रहार कर हत्या किया जाना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था। ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि 7 दिसम्बर की रात मृतक गोरेलाल उर्फ बारेलाल अगरिया को गांव के ही रामनारायण कोल, गणेश कोल उर्फ पप्पू सहित उनके अन्य साथियों के साथ देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधारा पर रामनारायण कोल एवं गणेश कोल को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के दौरान बताया कि 7 दिसम्बर को मृतक गोरेलाल अगरिया, बब्बू कोल, राम नारायण कोल एवं उनके अन्य साथियों ने साथ मे मिलकर मुर्गा पार्टी किये और पार्टी खत्म होने के बाद रात 12 बजे मृतक गोरेलाल अगरिया को उसके घर छोड़ने बब्बू कोल वा रामनारायण कोल जा रहे थे। बीच रास्ते में खेत के पास उधारी दिये पैसो की बात को लेकर विवाद हो गया और गुस्से में आकर रामनारायण कोल एवं बब्बू कोल ने गोरेलाल उर्फ बारेलाल अगरिया की गला दबाकर एवं सीने में घुटने से एवं ईंट से मार कर हत्या करने की बात स्वीकार किया। जिस पर बाद पुलिस ने दोनो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुये उन्हे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतमा सुंन्द्रेश मरावी, उप निरीक्षक बाबूलाल सिंह, पुष्पराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय, विनय सिंह, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, राजाराम, आरक्षक कृपाल सिंह, दिनेश सिंह, संत मरावी की भूमिका रहीं।

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

रेत चोरी रोकने पेट्रोलिंग कर रहें कर्मचारियो पर ग्रमीणों ने किया हमला कर गाड़ियों पर की तोड़फोड़, मामला दर्ज


अनूपपुर। अवैध रेत चोरी रोकने शनिवार–रविवार की रात्रि पेट्रोलिंग कर रहें ठेकेदारों के लोगो पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसकी शिकायत रेत ठेकेदारों ने फुनगा चौकी में की हैं। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

रेत ठेकेदार का कर्मचारी संदीप तोमर ने बताया कि अवैध रेत चोरी रोकने ले लिए शनिवार-रविवार की रात्रि  पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान रक्शा से कोलमी रोड पर एक गाड़ी में दो लोग मौजूद थे। उनमें से एक व्यक्ति बोला मैं फौजी हूं। उसने बोला कि तुम यहां क्यों घूम रहे हो? यह मेरा गांव हैं। जब रेत ठेकेदारों के लोगो ने बात कर रहें थें तभी 10 से 12 लोगों को इकट्ठा होकर रेत ठेकेदार के कर्मचारिर्यो पर हमला करते हुए डंडों से मारपीट की और दो गाड़ियों पर तोड़फोड़ की। इसकी शिकायत रेत ने फुनगा चौकी दर्ज कराई हैं।  

 

नेशनल लोक अदालत में 362 प्रकरणों का हुआ निराकरण, राशि 13,66 करोड़ से अधिक का अवार्ड पारित

कुटुम्ब न्यायालय में पति- पत्नी के बीच विवाद का हुआ पटाक्षेप,राजीखुशी घर रवाना  

अनूपपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 09 सितम्बर को जिला मुख्यालय अनूपपुर,  तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम सिविल न्यायालयों सहित 13 खण्डपीठों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। 3040 लंबित प्रकरणों में से कुल 362 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 3590 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें से 196 प्रकरणों का निराकरण हुआ। लोक अदालत में कुल राशि 13,66,4,215 अवार्ड पारित किया गया। वहीं

समझाईश दिये जाने पर पति ने अपनी पत्नी को साथ रखने और उसका भरण पोषण करने पर सहमति देते हुए न्यायालय से दोनों राजीखुशी घर के लिये रवाना हुये।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को अनूपपुर जिला न्यायालय सहित तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम सिविल न्यायालयों सहित गठित 13 खण्डपीठों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ। अनूपपुर में प्रधान जिला न्यायाधीश एस.एस.परमार ने प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक शुक्ला, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सेवतिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार उइके, न्यायिक मजिस्ट्रेट रामअवतार पटेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी असाटी, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजली शाह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह सहित अधिवक्ता, कर्मचारी, नगरपालिका, विद्युत, बैंक के अधिकारी, पक्षकार उपस्थित रहें।

लोक अदालत जिला न्यायालय अनूपपुर सहित तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में कुल 13 खण्डपीठों का गठन किया गया था, जिसमें राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक अनादरण से संबंधित प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों में से 3040 प्रकरणों को लोक अदालत मे रेफर किया गया, जिनमे से कुल 362 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 3590 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें से 196 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल राशि 13664215 अवार्ड पारित किया गया।

कुटुम्ब न्यायालय में प्रस्तुत भरण-पोषण वाद में पत्नी ने पति से भरण पोषण पाने के लिये न्यायालय की शरण ली थी। प्रकरण अनुसार विवाह के एक वर्ष पश्चात ही पति ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया था जिससे वह अपने मायके में रह रही थी। नेशनल लोक अदालत में लंबे समय से चल रहा पति-पत्नी का विवाद राजीनामा के आधार पर निराकृत हुआ और पति ने अपनी पत्नी को साथ रखने और उसका भरण पोषण करने पर सहमति व्यक्त कर राजीनामा किया।

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

चक्रवाती तूफान मिचोंग की बारिश दो दिनों से भीगा जिला, फसलों को होगा नुकसान


रिमझिम बारिश के बीच कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण, अव्यवस्था पर लगाई फटकार

अनूपपुर। चक्रवाती तूफान मिचोंग के चलते जिले का मौसम बदल गया है। मंगलवार रात से जारी बूंदाबांदी बुधवार को रिमझिम मे तब्दील हो गई। सारा दिन पड़ी बारिश की फुहारों से मौसम खुशगवार हो गया। सुबह बच्चों को स्कूल और ऑफिस जाने वालों को परेशानी हुई। सड़कों पर आमदिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही। दिन के तापमान में खासी गिरावट आई और ठंड का एहसास बढ़ गया। हालांकि रात में बादलों के चलते ठंड नहीं रही। अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों और वातावरण में नमी के चलते 10 दिसंबर तक मौसम के ऐसा बने रहने का अनुमान है। शुक्रवार को जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मावठे की बारिश पहले ही हो चुकी है, इससे फसलों को नुकसान होने की आशंका है। कुछ किसानों की धान खेतों खड़ी हैं ऐसे में बारिश का पानी भरने से परेशान हैं इससे अन्य सब्जियों व नई बोवनी प्रभावित होगी। वहीं गुरूवार को रिमझिम बारिश के बीच कलेक्टर ने कई उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर मौके पर अव्यवस्था पर जमकर लगाई फटकार लगाते हुए जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की बात कहीं। मां नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक में मौसम के बदलाव का असर रहा जहां दो दिनों से हो रहीं बारिश से जीवन अस्तवस्त हैं।

तीन सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तीन तरह के मौसम प्रणाली सक्रिय हैं। इनकी वजह से हवा का रुख बार-बार बदल रहा है और बादल छाने के साथ बारिश हो रही है।10 दिसंबर के बाद एक नया सिस्टम सक्रिय होगा। इसकी वजह से भी अनूपपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। 15 दिसंबर के बाद प्रदेश के अधिकांश जिलों में शीतलहर चलने की संभावना बन सकती है। मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना है। इसके अलावा चक्रवाती तूफान मिचोंग आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद कुछ कमजोर हो गया, लेकिन इसके असर से हवा के साथ नमी आ रही है। जिसके कारण जबलपुर संभाग सहित पूर्वी मध्य प्रदेश में सात और आठ दिसंबर को कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। बारिश के कारण दिन में हल्की ठंड महसूस हो रहीं हैं।

फूल गोभी के लिए नुकसानदाय, झड़ने लगे अरहर के फूल

जानकारों के अनुसार बे मौसम बारिश का असर अभी से नजर आने लगा है। सब्जी का बाजार टूट रहा है और किसानों को वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। वहीं अभी भी धान की कटाई व गहाई का कार्य बांकी है। इसे लेकर किसान काफी चिंतित है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन किसानों को हो रही है जिनकी धान की फसल अब तक व्यवस्थित नहीं हो पाई है। मौसम में बदलाव की वजह से हरी सब्जियों के पौधों को नुकसान हो रहा है। किसानों की माने तो कोहरे व बादलों की वजह से पौधे सूखने लगे हैं। फूल वाली जो सब्जियां हैं उनके फूल झड़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा नुकसान गोभी को है। अरहर की फसल में फूल व फल लग रहे हैं। बादल व कोहरे की वजह से अरहर के फूल व फल झडने लगे हैं। इसके अलावा भाजियां समय से पहले तैयार हो गई है। इससे बाजार में अच्छे दाम भी नहीं मिल रहे हैं।

रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड

मंगलवार की शाम से मौसम आये बदला के साथ हवा के झोंको व रिमझिम बारिश की वजह से ठंडक बढ़ी है। आने वाले दिनों में भी ठंडक बढ़ने का अनुमान है। बुधवार- गुरूवार से ही आसमान में छाए काले बादलों और पूरे दिन रिमझिम फुहार होती रहीं।

रिमझिम बारिश के बीच कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण, अव्यवस्था पर लगाई फटकार

खरीफ उपार्जन के लिए जिले में 21 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी चल रहीं हैं। लगातार दो दिनों बदले मौसम व रिमझिम हो रही बारिश के बीच कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने गुरूवार को अनूपपुर मण्डी स्थित धान उपार्जन केन्द्र तथा तुलसी वेयर हाऊस मेड़ियारास, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा (दमना) तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजेन्द्रग्राम का निरीक्षण कर जायजा लिया।

कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों द्वारा लाई गई उपज की वाहनों से धान अनलोडिंग हेतु उपलब्ध स्थान, उपज तौलने हेतु इलेक्ट्रानिक तौल कांटे की जांच के साथ ही किसान पंजीयन तथा भण्डारण आदि की व्यवस्था का अवलोकन किया।

उपार्जन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा (दमना) में उपार्जित धान के व्यवस्थित एवं सुरक्षित नही होने पर नाराजगी जताई गई तथा तत्काल इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जित धान का भण्डारण सुव्यवस्थित तरीके से हो, अन्यथा सभी जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। सभी उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने,कृषकों की सहायता और बैठक व्यवस्था तथा एफएक्यू के अनुरूप धान के खरीदी के संबंध में निर्देश दिए। उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान तिरपाल, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे, मास्चर मीटर, गुणवत्ता परीक्षण उपकरण आदि की भी मौके पर जांच की। समितियों को शीतकालीन मौसम तथा तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन स्कंध के सुरक्षा के लिए तिरपाल आदि की वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर दिए गए।

फोटो श्रवण उपाध्‍याय

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...