https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 7 अक्तूबर 2023

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष कारावास, 5000 रूपये जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना करनपठार के अपराध की धारा 363, 366, 366-A, 376 भादवि एवं 3/4 पॉक्सों एक्ट के आरोपी 23 वर्षीय कमल सिंह गोंड पुत्र रमेश सिंह गोंड निवासी खुसुराटोला सरई को तीन धाराओं में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई हैं। जिसमे धारा 363 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 5एल/6 पॉक्सों एक्ट में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रूपये अर्थदण्ड के दण्ड से दण्डित किया हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा ने की।

सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए शनिवार को बताया पीडिता 10 जून 2016 की दोपहर अपने घर के बाहर शौच क्रिया के लिए अकेले गई थी, जहां उसे कमल सिह मिला और बोला कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुमसे शादी करूंगा मेरे साथ मेरे घर चलों जिस पर पीडिता ने आरोपित के साथ जाने से मना करने पर आरोपित ने जबरजस्ती अपने दोस्त जीवनलाल यादव के घर सरई टोला ले गया वहा रात- दिन बलात्कार किया दूसरे दिन कमल सिंह ने छग के पेंन्ड्रा गौरेला ले गया और वहां भी बलात्कार करता रहा। पीडिता के मना करने पर शादी करने की बात कहीं। 11 जुलाई 2016 को पीडिता मौका पाकर अपने घर आ गई और घटनाकी जानकारी माता-पिता दी। जिस पर परिवारजनों द्वारा थाना करनपठार में कमल सिंह के विरूद् रिपांर्ट दर्ज कराया। करनपठार पुलिस ने कमल सिंह के विरूद्व अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय में अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को सजा सुनाई।

अपराधिक गतिविधियों में संलग्न ज्ञानेंद्र राठौर को कलेक्टर ने किया जिला बदर


अनूपपुर। अपराधिक गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर 26 वर्षीय ज्ञानेन्द्र राठौर पुत्र शंकर राठौर निवासी वार्ड नंबर 15 अनूपपुर के विरुद्ध पांच अपराधिक एवं तीन प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के प्रकरण दर्ज होने पर वर्तमान में विधानसभा का निर्वाचन की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष वशिष्ठ ने अनूपपुर जिले सहित सीमावर्ती जिलों से एक वर्ष की कालावधि के लिए (जिलाबदर) निष्कासित किया है।

विधानसभा चुनावों को शांति पूर्वक सम्‍पन्‍न कराने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3.1, धारा 5 की कंडिका (क) एवं (ख) तथा सहपठित धारा-7 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 26 वर्षीय ज्ञानेन्द्र राठौर पुत्र शंकर राठौर निवासी वार्ड नंबर 15 अनूपपुर जिले की चारों राजस्व सीमा तथा सीमा से लगे हुए मध्यप्रदेश राज्य के जिला शहडोल, उमरिया, डिण्डौरी की चारों राजस्व की सीमाओं से एक वर्ष की कालावधि के लिए (जिलाबदर) निष्कासित किया है। इस पर पांच अपराधिक एवं तीन प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के प्रकरण दर्ज हैं। इस आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि में अनावेदक को बिना उनकी लिखित अनुमति के उपरोक्त निर्दिष्ट जिलों की सीमाओं के अन्दर प्रवेश नही करने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा हैं कि अनावेदक ज्ञानेन्द्र राठौर के विरूद्ध चल रहे न्यायालयीन मामलों की पेशी तिथियों पर संबंधित थाना प्रभारियों को लिखित सूचना देने पर उपस्थिति की छूट रहेगी। पुलिस की निगरानी में पेशी के तुरंत बाद इस आदेश का पालन करना अनिवार्य होगा। आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनावेदक के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

गुरुवार, 5 अक्तूबर 2023

शादी का प्रलोभन दे युवती से किया दुष्‍कर्म, बीस वर्ष का सश्रम कारावास


अनूपपुर। विशेष न्‍यायाधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 जिला अनूपपुर आर.पी. सेवेतिया की न्‍यायालय ने महिला थाना अनूपपर के अपराध की धारा 376(2)एन, भादवि के आरोपी नीलेश प्रजापति उर्फ सूरज पुत्र स्‍व.संतोष प्रजापति अनूपपुर को दोषी पाते हुए बीस वर्ष सश्रम कारावास एवं 5000 रू. अर्थदण्‍ड की सजा सुनाई हैं। एवं पीडिता को चार लाख रूपये प्रतिकर दिलाए जाने का आदेश दिया। पैरवी लोक अभियोजक पुष्‍पेन्‍द्र कुमार मिश्रा ने की।

जिला अभियोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता अपने ननिहाल आती-जाती थी, जहां पर नीलेश प्रजापति अपने मामा के यहां रहता था, इसी दौरान नीलेश से जान-पहचान हुई, और जान-पहचान शादी तक पहुंच गई। निलेश शादी करने का विश्‍वास दिलाकर पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाया। पीडिता अपने ग़ृह ग्राम में थी, निलेश पीडिता के माता-पिता की अनुपस्थिति पर पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इसकी जानकारी पीडिता के परिजनों को लगने नीलेश से विवाह करने के लिये कहा, जिस पर विवाह करने से मना कर दिया। जिसके बाद पीडिता ने थाने में लिखित शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले को विवेचना में लेते हुए आरोपित द्वारा अपराध कारित किये जाने की परिस्थिति पाये जाने पर गिरफ्तार कर अनुसंधान पूर्ण होने पर अभियोग पत्र विचारण हेतु न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया, जहां विचारण पश्‍चात न्‍यायालय ने दोषी पाते हुए आरोपी को सजा सुनाई।

बुधवार, 4 अक्तूबर 2023

नागपुर ट्रेन शीघ्र ही चलेगी अनूपपुर से-संसद ने प्रयास किया तेज



अनूपपुर। नागपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा के लिए अनूपपुर के लोगों ने 30 वर्षों से अधिक समय से मांग कर रहे हैं किंतु यह मांग अब तक अधूरी है। गत माह रेल मंत्रालय द्वारा घोषित नागपुर के लिए सीधी रेल सेवा को आधे अधूरे रास्ते से चलने का प्रयास है जिसे शुक्रवार 5 अक्टूबर को शहडोल से 1 दिन के लिए विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी जिसे मुख्यमंत्री व सांसद हिमाद्री सिंह झंडी दिखाकर नागपुर के लिए रवाना करेंगे। इसके बाद इस ट्रेन को नियमित प्रतिदिन चलने के लिए गाड़ी संख्या की घोषणा की गई है किंतु यह भी कहा गया है कि इसके नियमित चलने की घोषणा बाद में की जाएगी।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता इस सप्ताह कभी भी लग सकती है जिसके मद्देनजर शहडोल नागपुर ट्रेन को प्रायोगिक तौर पर चलाकर इसकी विधिवत घोषणा हो जाएगी।  इसमें आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन का आरोप नहीं लगेगा। जिस पर भाजपा मतदाताओं को साधने के लिए इसे मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाई जा रही है। वही नागपुर ट्रेन को अनूपपुर तक लाने के प्रयास भी तेज हो गए हैं इसके लिए जिला विकास समिति के साथ कई संगठनों ने रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर मांग की है। किंतु इसका अभी तक कोई सार्थक जवाब नहीं मिल सका है। ज्ञात होगी रेल मंत्री भाजपा के मध्य प्रदेश के प्रभारी भी हैं इस नाते उन्होंने इस ट्रेन को प्रारंभ करने का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देने का प्रयास कराया है।

इससे विरोधाभास पैदा हो गया है क्या मुख्यमंत्री अनूपपुर जिले का भला नहीं चाहते हैं, मुख्यमंत्री जन दर्शन के दौरान भी उन्होंने अनूपपुर के लिए कोई घोषणा नहीं की वही शहडोल के लिए सौगातो का पिटारा खोल कर रख दिया। जनता सब देखती हैं मुख्यमंत्री का अनूपपुर के साथ सौतेला व्यवहार समय आने पर जनता रूपी मतदाता चुनाव में दिखाएंगे। लगातार मुख्यमंत्री अनूपपुर जिले की मांगों को अनसुना कर अपने आने की राह में कांटे बन का प्रयास किया है। विधानसभा चुनाव में अनूपपुर जिले के तीन विधानसभा सीटों में अभी दो पर कांग्रेस का कांग्रेस का कब्जा है वैसे भी उपचुनाव के पूर्व जिले के तीनों सीटों पर कांग्रेस थी। यही सौतेला व्यवहार रहता होने वाले चुनाव में 2019 को फिर दोहराया जायें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

वैसे भी उन दोनों सीटों पर अभी घोषित उम्मीदवारों के हिसाब से कांग्रेस आगे चल रही है। 

शहडोल से नागपुर ट्रेन को अनूपपुर तक लाने के प्रयास में सांसद हिमाद्री सिंह ने तेज किया है शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ रेल अधिकारियों से भी चर्चा करेंगी। जिससे इस ट्रेन को अनूपपुर तक लाने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि इस ट्रेन के अनूपपुर निवासियों कि बरसों पुरानी मांग है यह ट्रेन अनूपपुर तक अवश्य आएगी इसके लिए रेल मंत्री से चर्चा भी हुई है आने वाले समय में इसे अनूपपुर से प्रारंभ करने के लिए प्रयास होंगे।

दो पहिया वाहन और कार की टक्कर, बाईक सवार की मृत्यु

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतगर्त राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पोंडी-सांधा के पास दो पहिया वाहन और कार की टक्कर से 35 वर्ष युवक की मृत्यु हो गई। घटना के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया है,घटना की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार भालूमाडा के वार्ड नंबर तीन दफाई निवासी 35 वर्षीय अरविंद पाल उर्फ जानी पुत्र किशन पाल जो उमरिया जिले में चार पहिया वाहन का मिस्त्री मंगलवार की रात दो पहिया वाहन एमपी 54 एमए 3097 से दोस्त के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से उमरिया जा रहा था तभी देर रात पोंड़ी-सांधा के पास शहडोल की ओर से तेज गति से आ रहें कार चालक ने दो पहिया वाहन की जबजस्त टक्कर मार दिया, जिससे दो पहिया वाहन चला रहें युवक को कुचल दिया, जिसे आनन- फानन में जिला अस्पताल अनूपपुर ले के पूर्व रास्‍ते में मृत्यु हो गई। वहीं घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बुधवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा एवं गवाहों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्डम करा अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी।

दो भागों में बटा तीन हाथियों समूह, राजेंद्रग्राम के दो वन क्षेत्र डाला डेरा

ग्रमीण के मकान को तोड़, खेतों में लगी धान की फसलों को बनाया अहार

अनूपपुर। वन रेंज अनूपपुर के बड़हर बीट के बाद राजेंद्रग्राम रेंज में दो अलग-अलग स्थान में पांच हाथियों के समूह ने डेरा डाल दिया हैं। मंगलवार की रात जंगल पहाड़ से चढ़कर खेतों में लगी धान की फसलों को अपना आहार बनाया। तीन हाथी राजेंद्रग्राम रेंज के पटना बीट अंतर्गत बंधार गांव के छुलहाटोला से लगे जंगल में बुधवार की सुबह रुके हैं

जानकारी अनुसार तीनों हाथियों ने चार दिनों से बंधार के छुलहाटोला के जंगल में विचरण कर रहें हैं। मंगलवार की देर रात बंधार, छुलहा के जंगल से निकलकर बंधार, गिरवी के जंगलों के बीच खेतों में लगी धान के फसल को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह छुलला जंगल बांस के पुराने प्लांटेशन के बीच में जाकर विश्राम कर रहें हैं। वहीं दो हाथी राजेंद्रग्राम रेंज के रनईकांपा गांव के जंगल में मंगलवार को पूरे दिन ठहरने बाद देर रात को रनईकांपा से कुसेरा पहुंचकर मंगल सिंह गोंड के कच्चे मकान की दीवार तोड़ते हुए देर रात पिपरिया गांव में खेतों में लगी धान की फसलों को खाया। बुधवार की सुबह करनपठार बीट में पहुंचकर  पहुंच कर विश्राम कर रहे हैं। 

दो भागों में बाटे हाथियों के समूह पर वन और पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी निरंतर निगरानी करते हुए ग्रामीणो को हाथियों के समूह से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।

मंगलवार, 3 अक्तूबर 2023

कांग्रेस की मजबूती के लिए विकट परिस्थितियों में सेवादल ने किया सराहनीय कार्य : रमेश सिंह

 


अनूपपुर। सेवादल कांग्रेस की रीढ़ है, इसे पूरा मान-सम्मान मिलेगा। संगठन के सभी कार्यों में सेवादल का अहम योगदान रहता है। आने वाले विधानसभा चुनावों में संगठन के लोगों की बहुत ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। इस संगठन ने हमेशा से कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए विकट परिस्थितियों में भी सराहनीय कार्य किए हैं और संगठन पार्टी की मजबूती के लिए सदैव कृत संकल्प है। 2 अक्टूबर को अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के चचाई में कार्यकर्ता समागम एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन सम्मान समारोह में कांग्रेस सेवादल की प्रशंसा करते हुए अनूपपुर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहीं। इसके पूर्व कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्‍पांजली अर्पित की गई।

अध्यक्ष रमेश सिंह कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सेवादल आज से ही अपना कार्य शुरू कर रहा है। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जिला व ब्लॉकों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही महिलाओं के अधिकारों के लिए कार्य किया हैं। विधानसभा में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण कानून बनने पर महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही महिलाओं के अधिकारों व उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है। कांग्रेस ने ही संसद व विधानसभाओं में महिलाओं के आरक्षण की आवाज को बुलंद किया था। 1989 तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी ने नगर निकायों व पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को आरक्षण निहित किया था।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस जनों का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, महिला कांग्रेस की पदेश महामंत्री गंगोत्री सिंह, क्वांटनेटर जिला प्रभारी नीरज द्विवेदी, पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विद्या भूषण पांडेय, विश्वनाथ सिंह, उपाध्यक्ष वासुदेव चटर्जी,जिला सेवादल कांग्रेस प्रदेश प्रशिक्षण एहसान अली,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वेदक पटेल, सेवादल  कार्यकारी अध्यक्ष राम सजीवन गौतम, खलील बक्श,भूरा यादव,राम सुंदर शर्मा, बिसाहूलाल शाहू, अध्यक्ष मंजू मिश्रा संजय सोनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

चाकू की नोंक पर मोबाइल और नगदी लूटने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, नगदी एवं मोबाइल जप्त

अनूपपुर। जिले के अंतिम थाना रामनगर में 30 सितंबर की रात्रि चाकू की नोक पर हुई लूट का खुलासा सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दुकान बंद कर दो पहिया वाहन से घर जा रहें ओम प्रकाश गुप्ता को तीन आरोपितों ने चाकू की नोंक पर 23 हजार रूपये नगद एवं मोबाइल लूट कर फरार हो गयें। लूट की सूचना पर पुलिस ने तलास प्रारंभ किया और कुछ घण्टो में लूटे गये मोबाइल और नगदी के साथ तीनों अरापितों को गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ने बताया कि ओम प्रकाश गुप्ता निवासी पौराधार रामनगर ने थाना रामनगर में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 सितंबर की रात्रि बिजुरी के ग्राम पडरीपानी स्थित मेडिकल की दुकान बन्द कर साली के साथ दो पहिया वाहन से घर पौराधार लौट रहा था, रात्रि करीब 10.30 बजे झीमर- पौराधार तिराहा के पास एक दो पहिया वाहन में तीन अज्ञात नवयुवको ने डण्डा दिखाकर रोक लिया और उनमें से एक लड़के ने चाकू निकालकर धमकाते हुए बिक्री के 23,000 रूपये नगद एवं एक स्मार्टफोन लूट कर भाग गयें। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपितो के विरूद्ध धारा 341,392,34 भारतीय दण्ड विधान पंजीबद्ध किया। उक्त लूट की सूचना पुलिस अधिक्षक को दी गई जिस पर पुलिस अधिक्षक ने लूटेरों को पकड़ने पर 10,000 रूपये नगद ईनाम की घोषणा की। नगर निरिक्षक रामनगर अरविन्द जैन टीम बना लुटेरों की तलास में जुट गयें। पुलिस ने जानकारियों एवं सीसीटीव्ही कैमरो की मदद से लूट की घटना को चन्द घण्टों के अन्दर अज्ञात तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लूटे गये नगद व स्मार्टफोन को बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में 23 वर्षीय मोनू उर्फ सागर चौधरी पुत्र सुखलाल चौधरी, 23 वर्षीय गोलू उर्फ अंकित जाटव पुत्र बाबूलाल जाटव, 23 वर्षीय टोनी उर्फ राहुल यादव पुत्र मोहन लाल यादव तीनो निवासी राजनगर, थाना रामनगर शामिल है।

अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ने बताया कि आरापित मोनू उफ सागर चौधरी से नगदी रकम 7000 रूपये, लोहे का धारदार चाकू जप्त किया। राहुल यादव से नगदी रकम 8000 रूपये एवं स्मार्टफोन, दो नग लोहे के पंच, वारदात में प्रयुक्त दो पहिया वाहन एम.पी. 09 क्यू. के. 1721 जप्त किया गया। गोलू उर्फ अंकित जाटव से नगदी रकम 8000 रूपये, एक डण्डा जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि आरोपी राहुल यादव को जानकारी थी कि ओमप्रकाश गुप्ता रोजाना रात करीब 10 बजे बिजुरी स्थित मेडिकल की दुकान बन्द करके पौराधार घर वापस आता है, इसी जानकारी के आधार पर तीनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से रास्ता रोककर लूट की थी। गिरफ्तार आरोपितों में सागर चौधरी के विरूद्ध पूर्व से थाना रामनगर में धारा 341,327,294,323,506,34 भारतीय दण्ड विधान एवं धारा 13 जुआ एक्ट के आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार द्वारा थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अरविन्द जैन, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, प्रधान आरक्षक हरीश डेहरिया, प्रधान आरक्षक श्रीश्याम शुक्ला, आरक्षक राहुल प्रजापति, आरक्षक नारेन्द्र मसराम, आरक्षक मनोज उपाध्याय, आरक्षक विनोद मरावी, आरक्षक अमित पटेल को नगद ईनाम राशि 10,000 रूपये देने की घोषणा की।

जिले में 3162 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ने कराया गृह प्रवेश, खाद्य मंत्री ने हितग्राहियों को सौंपा प्रमाण पत्र

अनूपपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सबका आवास सबका विकास के तहत अनूपपुर जिले में 3162 हितग्राही प्रधानमंत्री गृह प्रवेश कराया। प्रदेश स्तरिय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को मेला ग्राउंड ग्वालियर से प्रदेश के 2 लाख 21 हजार पक्के आवासो मे कर्टन रेजर द्वारा हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार के मंत्री गण भी मौजूद रहें। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखने एवं सुनने प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर सहित अन्य जनपदनिधियों ने सहभागिता की।

जिला पंचायत के सीईओ अनूपपुर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अनूपपुर जिले में 3162 हितग्राही लाभान्वित को लाभ मिला हैं। जिसमें जनपद अनूपपुर 598, जैतहरी जनपद 1135, कोतमा जनपद 339 एवं पुष्पराजगढ़ जनपद के 1090 हितग्राही को लाभान्वित हुए। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से ग्वालियर में आयोजित प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखा और सुना गया इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को खाद्य मंत्री ने प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

 

तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव की सांस्कृतिक संध्या का हुआ समापन

 

5 राज्यों के 82 जनजातीय कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

अनूपपुर/अमरकंटक। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज एवं जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से मां नर्मदा उद्गम स्थली/ पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवसीय 29 सितंबर से 01 अक्तूबर रात तक विभिन्न राज्यों की जनजातीय लोक कलाओं की मनमोहक प्रस्तुति रामघाट में 5 राज्यों के 82 जनजातीय कलाकारों का तीन दिवसीय प्रस्तुतियां दी। जिसमें जनजातीय लोक कलाकारों ने लोक संस्कृति, लोक गायन एवं कला से रूबरू कराया। केंद्र के निदेशक प्रोफेसर सुरेश शर्मा ने जिस परिकल्पना के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमे अनेक स्वरूपों जैसे गायन, नाटक, नृत्यों इत्यादि के माध्यम से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे प्रदेश की विलुप्त होती सांस्कृतिक परंपराओं को सांस्कृतिक उत्सवों के माध्यम से पहचान कराया,  ताकि लोग न केवल अपनी सांस्कृतिक विरासत को पहचान सकें बल्कि इससे जुड़े रहें, वह पूरी होती हुई नजर आई।

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के दौरान बारिश के बाद भी पंडाल में दर्शकों की भीड़ बनी रही जो इस बात की प्रतीक हैं कि लोग दूसरे प्रदेशों की संस्कृतियों को जानने और समझने के लिए इच्छुक हैं। जनजातीय उत्सव के अंतिम दिन पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रजनेस सिंह और उनके साथी कलाकारों के द्वारा भजन गायन व होरी नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही छत्तीसगढ़ के बेमेतरा की प्रेमशिला वर्मा के दल द्वारा प्रसिद्ध पंडवानी गायन के माध्‍यम से कलाकारों ने द्रौपदी का चीरहरण की प्रस्तुति दी।

मध्यप्रदेश के धार जिले के गोविंद गहलोत और उनके साथियों द्वारा भगोरिया लोकनृत्य, उत्तराखंड के देहरादून  की उर्मिला राणा ने साथीयों ने जौनसारी लोक नृत्य की प्रस्तुति और भासू महाराज को खुश करने के भाव से नृत्य किया। बैतूल जिले के अर्जुन बाघमारे के साथ साथियों द्वारा थाटिया की प्रस्तुति दी। राजस्थान शिरोही के मावाराम व साथियों ने गरासिया लोकनृत्य एवं रजनेश सिंह ने थारू जनजाति के कलाकारों द्वारा झींझी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

श्रवण उपाध्याय


रविवार, 1 अक्तूबर 2023

गुणवत्ता विहीन भोजन पर संचालक को लगाई फटकार, कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

नवीन भवन नवंबर से होगा प्रारंभ, डॉक्टरों को सेवा भाव से उपचार करने के दिये निर्देश, विलम्ब पर होगी कार्यवाई

व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने सप्ताह में एक दिन होगा औचक निरीक्षण

अनूपपुरजिले सहित जिला चिकित्सालय में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर उठते सवालों से हो रहीं किरकिरी से नराज कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने रविवार की शाम जिला चिकित्सालय अनूपपुर का अकस्मिक निरिक्षण करते हुए प्रबंधन सहित जिले भर के स्वास्थ्य को कड़ा निर्देश देते हुए कहां कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओं तन्मय वशिष्ठ शर्मा भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते को फटकार लगाते हुए सक्त निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य व्यस्थाओं में आने वाली कमियों को तत्काल पूरें करें। इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि जिला अस्पताल के डॉक्टर टीम सेवादार बनें, उपचार के लिए आने वाले रोगियों का सेवाभाव के साथ पूरी संवेदनशीलता से उपचार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन स्वयं जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लेंगे।

कलेक्टर ने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तथा इस दौरान वार्डो में दिखाई पड़ी कमियों को तत्काल सुधारने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार अवधिया तथा सिविल सर्जन डॉ. एस.आर.परस्ते को दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि रोगियों के उपचार की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए समय पर डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति हों अन्यथा कार्यवाई के लिए तैयार रहें। चिकत्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं को रोगियों के हित में और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, एक्सरे, सोनोग्राफी, फार्मेसी, पैथोलॉजी लैब, ओपीडी में डॉक्टरों के साथ अन्य कर्मचारी की उपस्थिति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में रखी दो रखी नई एक्सरे मशीनो का उपयोग करने, 10 बेड युक्त आईसीयू यूनिट एवं एचजी यूनिट का उपयोग करने, बेडसीट पर्याप्त मात्रा में होने की बात कहीं, लेकिन वाशिंग मशीन नही होने पर धुलाई में हो रहीं कठिनाई पर भोपाल से डिमांड किये जाने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि नवम्बर माह के अंत तक नये भवन में जिला चिकित्सालय शिफ्ट कराये जाने की संभांवना व्य्क्त की। निरिक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजो को मिलने वाले भोजन पर गुणवत्ता विहीन दिये जाने पर पर संचालक को जमकर फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिये एक सप्ताह का अल्टीमेंटम दिया।

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों की बैठक लेते हुए स्पष्ट कहा गया कि ड्यूटी टाइम पर चिकित्सकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहें आपातकालीन ड्यूटी हो या ओपीडी के दौरान दोनों ही समय पर निर्धारित समय पर चिकित्सको की अनुपस्थित पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। सुबह से 2 बजे तक तथा शाम के समय 6 बजे तक चिकित्सको की उपस्थिति अनिवार्य रूप से ध्यान में रखने के निर्देश दिए गए। उन्होने अस्पताल की सफाई दुरुस्त कराने एवं कैम्पस को स्वच्छ बनाने पर खासा ध्यान देने, चिकित्सालय की बुनियादी सुविधाओं में गति लाने, डॉक्टरों की विलम्ब से आने की प्रवृत्ति पर भी लगाम कसने और नहीं मानने वालों पर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को आवश्यक रूप से चिकित्सालय के प्रत्येक वार्डो का निरीक्षण करते हुए चिकित्सक एवं स्टॉफ नर्स सहित ड्यूटी पर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति के कार्य पर निरीक्षण रखने तथा लापरवाही पाये जाने उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार अवधिया ने बताया कि स्टॉफ नर्स सहित अन्य स्टॉफ के मरीजों के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ाने तथा मरीज के साथ व्यवहार को सुधारने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि स्टॉफ यदि कार्य के दौरान मोबाइल चलाते हुए पाया गया या फिर सोशल मीडिया या चैटिंग करते देखा गया तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह चेतवनी कितनी कारगर साबित होगी समय बतायेंगा।

अर्न्तराज्यीय चेक पोस्ट में अर्धरात्रि को चेकिंग के दौरान पुलिस ने जप्त किये पांच लाख रुपयें, तीन हिरासत में

अनूपपुर। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर एफएसटी टीम बिजुरी द्वारा चेकिंग के दौरान मनेन्द्रगढ छ.ग. सीमा से मध्यप्रदेश अनूपपुर जिले में दो पहिया वाहन से 5 लाख रुपये को लेकर पाये जाने पर जप्त कर मौके पंचनामा बना मामले की जांच कर की जा रही है।

बिजुरी थाना प्रभारी प्रांशू उइके ने बताया कि शनिवार- रविवार की रात्रि मझौली छतई नाका में पुलिस चेकिंग के दौरान एक दो पहिया वाहन क्र. सी जी 15सी एस 3886 से में तीन लड़के छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश सीमा से अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र से होते हुए‍ छग के केल्हारी जा रहें जिन्‍हें इतनी रात को जाने का कारण पूछा और तलासी लेने पर उनके पास 5 लाख रूपयें मिलें। जिसके बारे में जानकारी चाहीं तो तीन ने बताया कि यह पैसा एटीएम में डालने जा रहे हैं जिस पर टीम को संतोष जनक जबाब नहीं मिलने पर दीपक 29 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र छत्रराम केवट, 29 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र हीरालाल एवं 24 वर्षीय राजा केवट पुत्र जगत राम केवट निवासी पुरानी बस्ती मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ से पांच लाख रूपये जप्त कर मौका पंचनामा बना तीनों हिरासत में लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर की जा रही है।

 

शनिवार, 30 सितंबर 2023

डंफर के ऊपर वाहन चालक का शव आशंका: करंट से मौत, साक्ष्य व घटना को बदलने की जताई जा रही संभावना, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैरीबांध अमरकंटक रोड के किनारे खड़े रेत से भरे डंफर वाहन के ऊपर चालक का शव मिलने की सूचना वाहन मालिक द्वारा 29 सितम्बर की शाम पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय लाया गया, 30 सितम्बर की सुबह शव का पोस्टमार्डम कराते हुये मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार करंट लगने से चालक मोहन सिंह की मौत होने की संभावना जताई जा रही है साथ ही किसी अज्ञात के द्वारा साक्ष्य व घटना स्थल से छेड़छाड़ करने का अनुमान है। फिलहाल पुलिस द्वारा पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के पता चलने की बात कही गई है।

यह था मामला

डंफर वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 0483 के स्वामी बसंत जायसवाल ने बताया कि डंफर को लेकर चालक 40 वर्ष मोहन सिंह पुत्र शेर सिंह गोड़ निवासी धीरूटोला राजेन्द्रग्राम से रेत भर करने दमना रेत भंडारण गया हुआ था, जहां 30 सितम्बर की सुबह 8.10 बजे टीपी कटने के बाद वाहन मालिक द्वारा सुबह 9 बजे से चालक मोहन सिंह को फोन किया जा रहा था, लेकिन चालक के फोन नही उठाने के बाद वाहन स्वामी अपने वाहन को ढूंढते हुये अनूपपुर की ओर आ रहा था, रास्ते में ग्राम बैरीबांध के पास सड़क के किनारे उसका डंफर वाहन खड़ा मिला। जिसके बाद उसने वाहन के अंदर देखा तो उसमें कोई नही था और डंफर की चॉभी उसमें ही लगी थी। जिसके बाद डंफर वाहन के ऊपर लोड़ रेत पर चालक का शव देखने पर उसने तत्काल सूचना पुलिस को दी।

सक्ष्य वा घटना स्थल से छेड़छाड़

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया, जहां शव के सिर वा पैर पर चोट के निशान देखे जाने पर पुलिस डंफर वाहन को जिला अस्पताल लाते हुये शव को नीचे उतरवाया गया। जहां शव निरीक्षण के दौरान संभावना जताई जा रही है कि चालक मोहन सिंह गोंड़ की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। लेकिन ग्राम बैरीबांध सड़क के किनारे जिस स्थान पर पुलिस को डंफर वाहन मिला था, उसके ऊपर से कोई भी विद्युत लाईन नही गुजरी थी। जिस पर अनुमान लगाया गया कि जिस स्थल पर चालक की करंट से मौत हुई है उस स्थान को छिपाने के लिये किसी व्यक्ति द्वारा उक्त डंफर वाहन को ग्राम बैरीबांध में सड़क के नीचे खड़ा कर भाग निकला है।

डॉक्टर की लापरवाही से दो की मौत, महिला को इलाज न मिलने से, दूसरा शुगर के मरीज को ग्लूकोज चढ़ाने से मृत्‍यु

डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े ममता के परिजन, बोले, सीएमएचओ ने डॉक्टर से मांगा स्पष्टीकरण, गठित की जांच टीम

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर वार्ड 12 अमरकंटक रोड निवासी जितेंद्र पांडेय की पत्नी ममता (45) की हाई ब्लड प्रेशर अचानक तबीयत खराब होने पर शुक्रवार की दोपहर 3 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां सही इलाज न मिलने के कारण शाम 7 बजे मौत हो गई। इस दौरान एक भी डॉक्टर एक भी बार मरीज को देखने नहीं आए। जबकि परिजन बार- बार इलाज के लिए गुहार लगाते रहें। शनिवार की सुबह पोस्टमार्डम के बाद परिजन डॉक्टर पर कार्यवाई के बिना शव उठाने को मना कर दिया। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया और डॉक्टर के खिलाफ पांच सदस्यीय टीम बनाकर जांच के बाद कार्रवाई के अश्‍वासन पर शव उठा अंतिम संस्‍कार के लिए उठाया।वहीं ने डॉक्टर गणेश प्रजापति को तत्काल प्रभाव से जिला चिकित्सालय अनूपपुर की ड्यूटी से हटा दिया गया

जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर 3 बजे अनूपपुर वार्ड निवासी जितेंद्र पांडेय की पत्नी 45 वर्षीय ममता की अचानक तबीयत खराब होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसके बाद डॉक्टर की तलास प्रारंभ की गईशाम 4 बजे से मरीज की तबीयत ज्यादा खराब होने पर ड्यूटी डॉक्टर को मरीज को देखने के परिजनों ने मिन्नत की तो ड्यूटी डॉक्टर ने यह कहकर परिजनों को भगा दिया कि मेरी ड्यूटी नीचे है। ऊपर जाकर मरीज को नहीं देखूंगा। मैनेजमेंट से जाकर बात करो जहां शिकायत करना हो कर दो मेरा कुछ नही होने वाला है। डॉक्टर की लापरवाही सही समय पर पर्याप्त इलाज न मिलने के कारण महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर द्वारा इलाज न करने पर कार्यवाई को लेकर हंगामा जारी रहा। शनिवार की सुबह पांच डॉक्टर की टीम ने पोस्टमार्डम किया। परिजनों ने इसके बाद डॉक्टर पर कार्यवाई की लेकर अड़े रहें और कहां कि जबतक डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होती वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। जिस पर सीएमएचओ ने लापरवाह डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगते हुए पांच सदस्यीय टीम बनाकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर दिया।

एक अन्‍य घटना में सेवानिर्वत लाईनमैन बजरंगी को शुक्रवार को शुगर की शिकायत के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, यहा भी डॉक्टर की लापरवाही से ग्लूकोज की बाटल चढ़ाने से मृत्‍यु होने की सूचना हैं। वहीं बजरंगी के परिजनों ने कहा कि जब प्रशासन को कोई कार्यवाई करनी नहीं तो शिकायत का कोई लाभ नहीं।

वहीं ममता पाण्डेय को समय पर इलाज न देने वाने डॉक्टर गणेश प्रजापति को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से जिला चिकित्सालय अनूपपुर की ड्यूटी से हटा दिया गया। जानकारी अनुसार मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर ने जांच कमेटी के समक्ष शाम 5 बजे सिविल सर्जन कार्यालय में डॉक्टर गणेश प्रजापति को उपस्थित होने के निर्देश दियें हैं और अनुपस्थिति की दशा में एकपक्षीय कार्रवाई करने की बात कहीं हैं।

लगतार 4 दिनों से जिला चिकित्सालय में इस तरह के हंगामे होते रहें किन्‍तु जिला प्रशासन के अधिकारी कोई जिला चिकित्सालय नहीं पहुंचे जो पीडित के परिजनो को समझा सकें। वहीं पुलिस की सूझबूझ से दोनो ही मामले असानी से सुलझ सकें। शनिवार को मामता पांडेय के परिजनों द्वारा कार्यवाई की मांग के दौरान हंगामें कि स्थिति पर एसडीएम अनूपपुर कुछ देर के लिए जिला चिकित्सालय पहुंची।

शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

सड़क किनारे रेत से भरे खड़े ट्रक के उपर वाहन चालक का मिला शव

अनूपपुर। अमरकंटक मुख्य मार्ग में शुक्रवार की शाम किनारे रेत से भरे खड़े ट्रक के उपर वाहन चालक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच कर शव को उतार जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखवा शनिवार को पोस्टमार्डम के बाद आगे की कार्यवाई पुलिस द्वारा की जायेंगी।

जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह से रेत से भरे ट्रक में खड़े होने पर आसपास के लोगो ने शाम को जब देखा तो वाहन के उपर शव था। पता करने परज्ञात हुआ कि यह शव वाहन चालक मोहन उइके का हैं। जिस पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौं पर पहुंची पुलिस ने आसपास निरिक्षण के बाद शव को उतार कर जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखवा शनिवार को पोस्टमार्डम के बाद आगे की कार्यवाई पुलिस द्वारा की जायेंगी।

एसडीओपी सुमित केरकट्टा ने बताया कि परिजन हत्या की बात कह रहें हैं पोस्टमार्डम की रिर्पोट व अन्‍य जांच के बाद कुछ कह पायेंगे। पुलिस सभी तरह से जांच कर रहीं हैं।

 

 

 

 

 

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...