https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 26 जुलाई 2023

प्रो. मनीषा शर्मा अखिल भारतीय साहित्य अकादमी, मप्र पुरस्कार से सम्मानित

 


अनूपपुर। साहित्य अकादमीमध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, मध्यप्रदेश शासन द्वारा श्रेष्ठ कृतियों पर वर्ष 2019 के अखिल भारतीय पुरुस्कार में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,अमरकंटक के मीडिया विभाग की संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो.मनीषा शर्मा को उनके उपन्यास 'ये इश्क़' के लिए अखिल भारतीय 'राजा वीरसिंह देव' पुरस्कार से मंगलवार की शाम रविंद्र भवन भोपाल में सम्मानित किया गया। अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ऊषा ठाकुर, प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा एवं निदेशक साहित्य अकादमी डॉ विकास दवे के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया।

प्रो. मनीषा शर्मा द्वारा लिखित बारह पुस्तकों में से मीडिया पर आठ पुस्तकें और चार पुस्तके अन्य विधाओं पर लिखी गई है। पुरुस्कृत उपन्यास 'ये इश्क'  युवा वर्ग पर केंद्रित हैं। इसी के साथ उनके पैसठ से अधिक शोध पत्र  प्रकाशित हो चुके है। विभिन्न समाचार पत्रों में समसामयिक विषयों पर आलेख के साथ ही कहानिया,कविताएं, प्रकाशित होती रहती है। इसके पूर्व भी प्रो.मनीषा शिक्षण एवं साहित्य लेखन हेतु विभिन्न पुरुस्कारों अटल गौरव सम्मान, साहित्य समीक्षा सम्मान,शब्द निष्ठा पुरुस्कार,अचला सम्मान आदि से सम्मानित की जा चुकी है। सम्मान में प्रो मनीषा को एक लाख रूपये की राशि के साथ, प्रशस्ति पत्र,शाल एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।

जमीन विवाद फिर बना खूनी संघर्ष का कारण, सोनमौहरी में दो पक्षों में 7 घायल, मामला दर्ज

अनूपपुर। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत सोनमौहरी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 7 लोग घायल हो गए। वहीं दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इससे पहले भी भालूमाडा थाना अंतर्गत जमीनी विवाद में ही 2 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पुलिस की माने तो मूलचंद विश्वकर्मा के खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर अनसूईया गोंड व परिवारजनों के साथ विवाद चल रहा था। अनसूईया के पति सुरेश गोंड पहले उस जमीन पर खेती का काम करता था। इसके बाद सीमांकन कराने के बाद मूलचंद विश्वकर्मा उस जमीन पर खेती करने लगा। इसी को लेकर सुरेश और मूलचंद में विवाद होता रहा हैं। 25 जुलाई की रात मूलचंद एवं सुरेश की पत्नी अनसूईया के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट के साथ एक-दूसरे पर बंका हमला किया। इस हमले में संतोषी विश्वकर्मा पति मूलचंद विश्वकर्मा, मूलचंद विश्वकर्मा एवं उसका बेटा शिवम विश्वकर्मा एवं मूलचंद्र की चाची संतू बाई घायल हो गई। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।


दूसरे पक्ष से गोपाल सिंह पुत्र राम सिंह गोंड, रमेश सिंह पुत्र मोतीलाल सिंह, शंकर पुत्र डोमन सिंह, रविंद्र राठौर और हसन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोपाल सिंह के पेट एवं रमेश सिंह की पीठ में गंभीर चोट होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

घायल रविंद्र राठौर ने बताया कि मैं अपने घर के पास खड़ा था। तभी उधर से लड़ाई झगड़े के बाद मूलचंद का बेटा अपनी मां एवं चाची को लेकर जिला चिकित्सालय ले जा रहा था। मेरे घर के पास बाइक तेज होने के कारण तीनों गिर गए। मूलचंद को लगा कि मैं उनके साथ मारपीट कर रहा हूं और मूलचंद ने तलवार से मेरे पर हमला कर दिया।

अनसूईया सिंह गोंड ने बताया कि मूलचंद से जमीन विवाद था। मूलचंद 25 जुलाई की रात मेरे ऊपर ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया। राड से भी मेरे पर हमला किया। इसके बाद मैंने फोन कर अपने घर के लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने मुझे बचाया। तभी मूलचंद ने धारदार हथियार से मेरे घर वालों पर हमला कर दिया।

 

शनिवार, 22 जुलाई 2023

युकां की आदिवासी सम्मान यात्रा में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने आदिवासियों के लिए भाजपा गैर संवेदनशील बताया

अनूपपुर। युवक कांग्रेस की आदिवासी सम्मान यात्रा शनिवार को अनूपपुर पहुंचने पर कांग्रेस के सभी संगठनों ने नगर प्रवेश के साथ ही बाईक रैली निकाल जमकर स्‍वागत किया। जहां युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बड़ा प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए पटवारी भर्ती को लेकर जमकर निशाना साधा।

भूरिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह कैसे हो सकता है कि पटवारी भर्ती में मध्य प्रदेश में टॉप 10 में आने वाले 7 एक ही कॉलेज के हैं। उनको प्रदेश की राजधानी व जिलों के बारे में भी नहीं पता है। इससे पहले भी कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम आया था। शिक्षक भर्ती में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का नाम आया था, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आदिवासियों के लिए भाजपा को गैर संवेदनशील बताया। उन्होंने पेशाब कांड व अन्य घटनाओं के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताया। मणिपुर में महिलाओं के साथ अमानवीय घटना का भी जिक्र किया।

युवक कांग्रेस की आदिवासी सम्मान यात्रा 19 जुलाई को सीधी जिले से शुरू हुई थी। यह प्रदेश की 36 आदिवासी आरक्षित विधानसभा सीट व 18 जिलों के 36 आरक्षित विधानसभा सीट से होकर गुजरेगी। 7 अगस्त को झाबुआ में यात्रा का समापन होगा। यात्रा में आदिवासी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राजू नेताम, महिला आदिवासी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष,अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद सहित सैकड़ों आदिवासी समाज के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अन्‍य कांग्रेस जन शामिल रहें।


बिना हेलमेट की निकली बाईक रैली


आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के दौरान अनूपपुर में निकाली गई बाइक रैली में यातायात नियम का जमकर मजाक उडाया गया। रैली में बाइक चलाते हुए विक्रांत भूरिया सहित कोई नेता हेलमेट नहीं लगाया था।

बरसात आते ही वायरल कंजक्टिवाइटिस के मरीजों में बढ़ोत्तरी, चिकित्सकों ने दी सतर्क की सलाह

 

अनूपपुर। आखें बहुत ही नाजुक और संवेदनशील होती हैं, इनके साथ थोड़ी सी भी परेशानी हो तो तुरंत लक्षण दिखाई देने लगते हैं, मौसम में परिवर्तन के वजह से आंखे आना या लाल होना आंखों से जुड़ी ऐसी ही समस्या हैं, जिसे चिकित्सीय भाषा में कंजक्टिवाइटिस कहते हैं, यह एक्यूट या क्रॉनिक दोनों ही रूपों में हो सकती हैं और इसे ठीक होने में दो सप्ताह तक समय भी लग सकता हैं। कंजक्टिवाइटिस की समस्या आंखों में बैक्टीरिया या वायरस के संक्रमण या एलर्जिक रिएक्शन के कारण होती है, इसका संक्रमण एक या दोनों आंखों में होता हैं। वातावरण में नमी होने के कारण हाल के दिनों में कंजक्टिवाइटिस के मरीजों की संख्या बढ़ी हैं। पहले जहां औसतन 1 से 2 मरीज जिला चिकित्सालय अनूपपुर के नेत्र विभाग में प्रति दिन आते थे, वहीं वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 20-25  के करीब पहुंच गई हैं।


एंटी वायरल ड्रग से ठीक हो जाती है कंजक्टिवाइटिस- डॉ जनक सारीवान


जिला चिकित्सालय अनूपपुर के नेत्र विभाग के चिकित्सक डॉ. जनक सारीवान ने बताया कि ओपीडी में हर रोज 20 से 25 मरीज कंजक्टिवाइटिस के वजह से इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, इसमें दोनों आंखों का लाल होना, पानी और कीचड़ आना सामान्य तौर पर मरीजों में देखा जा रहा हैं। घर में किसी एक व्यक्ति को हो गया है तो सभी को कंजक्टिवाइटिस होगी। ऐसे मरीजों को एंटीवायरल ड्रग दिया जा रहा है, जिससे 3 से 6 दिनों में मरीज स्वस्थ्य हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त के पहले सप्ताह तक कंजक्टिवाइटिस के मरीजों की संख्या बढ़ेगी। पीड़ित व्यक्तियों में ज्यादातर बच्चे होते हैं। यह बीमारी संक्रमित हाथों या वस्तुओं के उपयोग और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है। संक्रमित व्यक्ति से दूरी, संक्रमित हाथों से बार बार चेहरे या आंखों को छूने से परहेज, संक्रमित वस्तुओं को छूने के बाद हाथों को धोना या सैनिटाइज करना और संक्रमित व्यक्ति को काला चस्मा पहन कर रहना इत्यादि से इस संक्रमण को रोका जा सकता है। कंजेक्टिवाइटिस होने पर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की सलाह चिकित्सक ने दी हैं। कहा कि घर में किसी एक व्यक्ति को आंख आता है तो सभी को होने की खतरा रहता है, साथ ही बार-बार आंख को छुने से बचने की सलाह डॉ. जनक सारीवान ने दी हैं।


आयुर्वेदिक में कंजक्टिवाइटिस आने पर दी जाती हैं कई दवाः डॉ.बृजनंदन शुक्ला

आयुर्वेदिक के डॉ. बृजनंदन शुक्ला ने बताया कि बरसात के वक्त कंजक्टिवाइटिस के मामले सामने आते हैं। इस चिकित्सा पद्धति में पांच दवाई हैं। इनमें आमलकी रसायन, सप्तामृत लौह, महात्रिफला घृत, दृष्टि आई ड्राप, शहद व एलोवेरा जिसमें खाया, लगाया व आखों में डाला जा सकता हैं। उन्‍होंने बताया कि आई ड्राप को आखें की सुरक्षा के लिए भी उपयोग किया जा सकता हैं। इनके सेवन करने से तीन से छ: दिन में ठीक हो जाती हैं। उपयोग विधी में आमलकी रसायन 200 ग्राम, संतामृत लौह 20 ग्राम 1 -1 चम्मच भोजन से पहले कुनकुने पानी से लेना चाहियें, महात्रिफला घृत 1 चम्मच भोजन के बाद दूध से सेवन करने पर आराम मिलता हैं। गुलाब जल भी उपयोग किया जा सकता हैं। ऐसा करने से आंख और सुंदर होगी।

इसके लक्षण में एक या दोनों आंखों में जलन या खुजली होना, आसामान्य रूप से अधिक आंसू निकलना, आंखों से पानी जैसा या गाढ़ा डिस्चार्ज निकलना, आंखों में चुभन महसूस होना,आंखों में सूजन आ जाना, यह लक्षण आमतौर पर एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस के कारण दिखाई देते हैं।

गुरुवार, 20 जुलाई 2023

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में बिजुरी जैन समाज ने बंद रखी दुकानें

 


अनूपपुर। कर्नाटक में जैन आचार्य काम कुमारनंदी की निर्मम हत्या के विरोध में 20 जुलाई को बिजुरी जैन समाज ने बाजार बंद कर विरोध जताया। हत्यारों की गिरफ्तारी और सख्त सजा दिलाने की मांग प्रधानमंत्री, गृहमंत्री तथा कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर की।

ज्ञापन में जैन समाज के लोगों ने बताया कि जैन आचार्य काम कुमारनंदी की निर्मम हत्या को लेकर जैन समाज में जबरदस्त आक्रोश है। जैन मुनि की हत्या के आरोपियों को गिरफ़्तार कर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा दिलाने, कर्नाटक व संपूर्ण भारत में जैन संतों के पैदल विहार में सुरक्षा उपलब्ध करवाने की तथा देश में जैन धर्म तथा जैन तीर्थ व जैन संतों की सुरक्षा के लिए जैन आयोग की स्थापना की करने की मांग की। इस दौरान हाथों में तख्ती लेकर पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहीं, जैन संत की हत्या पर कठोर कार्यवाही तथा दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई।

कोतमा चिकित्‍सालय में सर्पदंश पीड़ित का ओझा द्वारा जहर निकालने का वीडियो वायरल

अनूपपुर। जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को सर्पदंश के बाद स्कूली छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसका इलाज झाड़ फूंक से शुरू कर दिया गया। सांप काटे हुए स्थान पर एक व्यक्ति चूसकर जहर निकालने का दावा करता दिखा। जब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो यह चर्चा का विषय बन गया।

बताया जा रहा है कि यह छात्रा अनूपपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाडीखार हाईस्कूल मे कक्षा आठवीं की छात्रा प्रार्थना सिंह है जो सुबह लगभग 9 बजे आज स्कूल गई थी और स्कूल परिसर के अंदर उसे सांप ने डस लिया। इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। वहीं परिजनों ने प्राथमिक उपचार के बाद झाड़-फूंक करने वाले एक ओझा को बुला कर अस्पताल के बेड पर ही सांप काटने का जहर उतारने के लिए झाड़-फूंक कर मुंह से चूस कर जहर निकालने का दावा करने लगा। करीब घंटे भर अंधविश्वास का यह खेल सरकारी अस्पताल में चलता रहा लेकिन ना तो अस्पताल प्रशासन ने ओझा को झाड़-फूंक करने से रोका और ना ही बच्ची के परिजन ने।

जब ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आर.के.वर्मा से फोन के माध्यम से बात करनी चाही तो बात नहीं हो सकी। वहीं संबंधित अस्पताल में इस वीडियो की पड़ताल की गई तो डॉक्टरों ने जवाब नहीं दिया और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को फील्ड वर्क में होना बताया।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार अवधिया ने बताया कि वहां डॉक्टर से जानकारी लेनी चाही लेकिन उनको झाड़-फूंक की कोई जानकारी नहीं थी। मरीज अभी भी भर्ती और उसका इलाज जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सांप के जहर को कभी भी चूसकर बाहर निकालने की कोशिश नहीं करनी चाहिए ये आमजन के लिए खतरनाक हो सकता है।

थाना भालूमाडा: आदिवासी महिला से दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुरप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर एस.एस.परमार की न्यायालय ने थाना भालूमाडा के एससीएसटी की धारा 376, 376(2)(एन) भादवि तथा 3(1)(डब्लू )(आई), 3(2)(व्ही) महिला के साथ जबरदस्ती करने के आरोपी 47 वर्षीय त्रिभुवन नाथ गौतम 10 वर्ष को सश्रम कारावास एवं दो हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

लोक अभियोजक ने गुरूवार को बताया कि पीडिता 09 जनवरी 2021 को अपने पति के साथ थाना भालूमाड़ा में रिपोर्ट लिखाई कि आरोपी को वह पिछले वर्ष से जानती-पहचानती है, जब वह खेत में काम करने के लिये जाती थी तब आरोपित बोला था कि वह पसंद करता हैं, और दोनो में बात-चीत होने लगी। इसी दौरान एक दिन आरोपित ने पीडि़ता को पीडि़ता के ही घर के पीछे मिलने को बुलाया, जब मिलने गई, तब आरोपित ने उसके साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किया। पीडिता ने इस सम्बंध में अपने पति को कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद आरोपी ने 08 जनवरी 21 को फोन कर मिलने के लिये बुलाया तो वह उससे मिलने गई, उसी समय पीडिता का पति उसे ढूंढते हुए घर के पीछे आया और उसने दोनों को देख लिया, जिस पर पीडिता के पति ने अपने साथ रखने से मना कर दिया। तब पीडिता ने आरोपित से शादी करने के लिये बोली तो वह इन्कार कर दिया और बोला कि आदिवासी महिला है। जिसके बाद पीडिता ने थाना भालूमाड़ा में अपराध पंजीबद्ध कराया। पुलिस अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

वायरल वीडियो: जिला पंचायत सीईओ के बिगड़े बोल-कहा गांव के मुखिया को जूते मार के भगा दूंगा, हुए स्थानांतरित

मामला दो पंचायतों के बीच स्‍कूल बाउंड्रीवॉल बनाने का

अनूपपुर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत सीईओ ने गांव के मुखिया को जूता मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरूवार को जमकर वायरल हो रहा है। वहीं सरपंच पति से ने कहा कि मैं इसकी शिकायत थाने में करूंगा। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत मनौरा में आदिवासी महिला सरपंच कुंती सिंह मसराम है। वहीं आज हुए स्थानांतरण में सीईओ जिला पंचायत अभयसिंह ओहरिया को स्थानांतरित करते हुए मध्य प्रदेश शासन ने उपसचिव पद पर नियुक्त की हैं। एवं अनूपपुर के नए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा बैहर बालाघाट से अनूपपुर किया गया हैं।

मामला ग्राम पंचायत मनोरा और गोरसी का हैं। जहां उपयंत्री राजेश शर्मा और एसडीओ की लापरवाही से ग्राम पंचायत मनोरा की भूमि पर ग्राम पंचायत गोरसी हायर सेकेंडरी स्कूल की बाउंड्रीवॉल स्वीकृत हुई है। जिसका बजट 25 लाख रुपए बताया जा रहा हैं। जिसे मस्टर रोल बनने की वजह से यह अब बदला नहीं जा सकता।

ग्राम पंचायत मनोरा के लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हमारी जमीन पर गोरसी के स्कूल के बाउंड्रीवॉल के लिए जमीन क्यों स्वीकृत कराई गई। मनोरा गांव की जमीन में ग्राम पंचायत मनोरा के नाम से बाउंड्रीवॉल स्वीकृत कराना था। इसी बात को लेकर ग्राम पंचायत मनोरा के सरपंच ने आपत्ति जताते हुए जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की। जिस पर जिला पंचायत के सीईओ अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम जैतहरी अंजलि द्विवेदी और तहसीलदार मौके निरिक्षण के लिए पहुंचे। जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि निर्माण तो जहां स्वीकृत हुई है, वहीं बनेगा। स्वीकृत एजेंसी ग्राम पंचायत मनोरा को दे दी जाए। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने गांव वासियों की सहमति मांगी तो किसी ने मुखिया से पूछने की बात कही। सीईओ ने गुस्से में कहा कि विकास मुखिया के घर से नहीं चलेगा। वह चारों तरफ दिखना चाहिए। मुखिया कुछ नहीं मुखिया को भी जूते मार के भगा दूंगा। जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया।

ग्राम पंचायत मनौरा सरपंच कुंती सिंह मसराम के पति दिनेश सिंह ने कहा कि सीईओ ने जब निरीक्षण किया तो मैं मौके पर मौजूद था और सीईओ ने मेरी पत्नी के खिलाफ अपशब्द कहे, जिसको लेकर मैं थाने में शिकायत करूंगा।

इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया से फोन पर बात करने पर उन्‍होने कहा कि मै अभी व्‍यस्‍त हूं बाद में बात करूंगा।

 

बुधवार, 19 जुलाई 2023

जबलपुर के संस्कारधानी निजी चिकित्सालय पर लगा किडनी चुराने का आरोप

 अंतिम संस्कार से पहले हुआ खुलासा करवाया पोस्टमार्डम, परिजन बोले- सिर का ऑपरेशन हुआ तो पेट में चीरा क्यों

अनूपपुर इलाज के नाम पर निजी चिकित्सालयों में मानव अंग निकलने का खेल चल रहा हैं। मामला अनूपपुर के 23 वर्षीय युवक की किडनी निकालने का आरोप जबलपुर के कटनी रोड पर संस्कारधानी हास्पिटल शंकर नगर पर परिजनों ने लगाया हैं। युवक के परिजनों का कहना है कि जबलपुर के निजी चिकित्सालय में युवक की किडनी निकाली गई। इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार से पहले युवक का पोस्टमार्डम कराया। जिसमें खुलासा हुआ है कि सिर की हड्‌डी निकालकर पेट में रखी थी। मौके पर पहुचे पूर्व विधायक एवं वर्तमान कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल ने प्रशासन से कार्यवाई की बात कहीं हैं।  

जानकारी के अनुसार 46 वर्षीय दयाराम पुत्र स्व. शिवप्रसाद सिंह गोड निवासी चचाई बस्ती अनूपपुर ने जबलपुर के एक निजी चिकित्सालय पर आरोप लगाते हुए चचाई थाने में लिखित शिकायत में बताया कि मेरा लड़का महेंद्र सिंह 13 जुलाई की 10 बजे घर से रेत खदान में ड्यूटी करने के लिए जा रहा था। तभी चचाई बस्ती के पास बाइक के सामने एक गाय अचानक आने से उसका एक्सीडेंट हो गया। जिससे सिर में चोट लगी गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया। शहडोल में 14 जुलाई को उपचार दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।

दयाराम ने बताया कि जबलपुर पहुंचने पर एडमिट नहीं किया गया। वहीं आदर्श नाम के व्यक्ति ने संस्कारधानी हास्पिटल शंकर नगर कटनी रोड जबलपुर ले जाने की सलाह दी। और चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया डॉक्टरों ने मरीज के सिर का आपरेशन 15 जुलाई को किया था। 16 और 17 जुलाई को महेंद्र अस्पताल में ही भर्ती था। 18 जुलाई को रात 11.45 बजे डॉक्टरों ने कहा कि इसे घर ले जाओ। मैंने महेंद्र को देखा तो उसकी मृत्यु हो गई थी। सांस नहीं चल रही थी। हाथ पैर ठंडे हो गए थे। फिर हम उसे निजी एम्बुलेंस से घर ले आए। अंतिम संस्कार करने के लिए सोन नदी में ले गए। जहां कपड़े उतारकर देखा तो पेट में चीरा जैसा लगा था। मुझे शंका है कि महेंद्र के साथ डॉक्टरों ने मौत के संबंध में लापरवाही की है। परिजनों ने रिपोर्ट कर पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई की मांग की हैं।

भाई ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक महेंद्र के भाई हीरा सिंह गौड़ ने आरोप लगाया लगाते हुए बताया कि अस्पताल प्रबंधक ने पहले उससे 55 हजार रुपए जमा कराएं। इसके बाद उसके ऑपरेशन के लिए कहा, लेकिन भाई से मिलने नहीं दिया। सिर में चोट की वजह से हॉस्पिटल ने लगभग 3.50 लाख एस्टीमेट बनाकर हमें दिया। हॉस्पिटल ने कहा कि भाई के इलाज में इतने खर्चे होंगे। जिससे मृतक महेंद्र के परिजन गरीब होने की वजह से उन्होंने पूर्व विधायक एवं वर्तमान कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल से गुहार लगाई। जहां रामलाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिख अनुरोध किया कि महेंद्र सिंह पिता दयाराम सिंह निवासी चचाई बस्ती मेडियारास अनूपपुर मध्यप्रदेश इनका उपचार जबलपुर स्थित इस चिकित्सालय संस्कारधानी हास्पिटल शंकर नगर प्रईवेट लिमिटेड के चिकित्सक डॉक्टर अमितेष दुबे  ने किया है। व्याक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हुआ है। सिर का आपरेशन होना है। ऑपरेशन की लागत लगभग तीन लाख पचास हजार रुपए राशि का व्यय होना संभावित है। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने करण यह राशि अस्पताल में जमा नहीं कर पा रहे है। उन्होंने स्वेच्छा अनुदान से राशि स्वीकृत कराने की मुख्यमंत्री से निवेदन किया। परिजनों ने बताया कि निजी चिकित्सालय प्रबंधक ने उसी रात महेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिजनों से बकाया रुपए भी नहीं लिए। आनन-फानन में उसे घर भिजवाया। वंही निजी चिकित्सालय ने परिजनों से फोन-पे के माध्यम से भी पैसे लिए थे।

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

हाथियों का समूह बटा दो समूह में, रात में खेतों में धान की फसलों को रौद और खाया

हाथियों से हो रहें नुकसानी के लिए निर्देश के बाद भी सर्वे करने नहीं पहुंच रहे पटवारी

जंगली हाथियों के विचरण से प्रभावित लोगों को मिलेगी हर संभव मदद

अनूपपुर। पांच हाथियों का समूह के अनूपपुर वन परीक्षेत्र में निरंतर सात दिनों से विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई हैं। ग्रामीण हाथियों के आतंक से रातजगा करने को मजबूर हैं, वहीं वन, पुलिस विभाग का अमला हाथियों के निगरानी में लगा हुआ हैं। पूरे जिले में हाथियों के आने की खबर के बाद जिला एवं तहसील स्तर पर विभिन्न विभागों के सक्रिय होने के बाद भी ग्राम पंचायत ताराडांड के कर्राटोला में दो दिन पूर्व हाथियों के समूह द्वारा किए गए नुकसानी का सर्वेक्षण करने हल्का पटवारी दो दिन बाद भी मौके में नहीं पहुंचें। जिससे ग्रामीणों में अक्रोस हैं, हाथियों का समूह सोमवार- मंगलवार की रात्रि दो भागों में बट कर ग्राम औढरा एवं अगरियानार बीट के वन क्षेत्रों में विचरण करते रहें। मंगलवार किस ओर अपना रूख करेंगे समय ही बतायेंगा।

ज्ञात हो की विगत 16 दिन पूर्व पांच हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी और अनूपपुर वन परीक्षेत्र के ग्रामीण अंचलों व वन क्षेत्रों में विचरण कर रहें हैं। सोमवार की शाम दुधमनिया से लखनपुर-पोडीखुर्द मार्ग के मध्य धन्नू पटेल, संतराम पटेल, बसंतलाल पटेल के खेतों में लगी धान की फसलों को रौदते, खाते हुए अगरियानार बीट के लखनपुर जंगल में प्रवेश कर दो भागों में बट गए, जिसमें 3 हाथियों का समूह खोलईया गांव से लगे औढेरा बीट के वन क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से विचरण कर रहा है। वहीं दो हाथियों का समूह अगरियानार बीट के घोघराटोला गांव के पास विचरण कर रहें हैं। दोनों दल किस गांव की ओर रुख करेंगे मंगलवार की रात पता चलेगा।

हाथियों के निरंतर विचरण करने के बाद दिन निकलने के पूर्व ग्रामीण अंचलों से वन क्षेत्रों में पहुंचकर पूरे दिन आराम करने एवं देर साम जंगल से निकलकर खाने की तलाश में ग्रामीण अंचलों के कच्चे एवं पक्के मकान जो गांव से बाहर हैं पर धावा बोलकर घरों के मकानों, दरवाजा तोड़कर एवं खेत-बाडियो में लगे विभिन्न प्रकार के पेड़ों, फसलों को खाकर नुकसान पहुंचा रहें हैं जिससे ग्रामीण जन विगत एक सप्ताह से दहशत की स्थिति में होने के कारण देर शाम होते ही अपने परिवार बीच गांव व बस्ती में स्थित अपने अपने रिश्तेदारों के यहां आ जाते हैं। और रात जागकर बिताने को मजबूर हैं। वही हाथियों को अपने गांव,मोहल्ला एवं घरों के पास आने से रोकने के लिए ग्रामीण जन स्वयं इकट्ठा होकर हाथियों को मसाल, पटाखा, हो-हल्ला एवं अन्य माध्यमों से दूर भगाने का प्रयास कर देर रात जागरण कर रहे हैं।

जंगली हाथियों के विचरण से प्रभावित लोगों को मिलेगी हर संभव मदद

अनूपपुर जिले में पिछले 16 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के सीमा से जिले में प्रवेश कर 5 हाथियों के द्वारा जैतहरी एवं अनूपपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर खेत ,खलिहान, बाड़ियों के साथ ही घरों को नुकसान पहुंचाया गया है जंगली हाथियों के विचरण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हुए नुकसानी आदि के संबंध में बैठक कर प्रभारी कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया, वनमंडलाधिकारी एसके प्रजापति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने आगामी रणनीति के संबंध में विमर्श किया। जिसमें प्रभावितों को हर संभव मदद तथा राहत राशि के वितरण, व जंगली हाथियों के विचरण के दौरान विशेष चौकसी रखने तथा ग्रामीणों को सतर्क रहकर जंगली हाथियों के प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की अपील, मुनादी आदि के संबंध में बैठक में चर्चा की गई। बैठक में जंगली हाथियों के विचरण को देखते हुए आवश्यक अमले की व्यवस्था तथा समन्वित प्रयास के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

कृषि विभाग पुष्पराजगढ़ में एक करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले में दो और लोगो पर मामला दर्ज

 सेवानिवृत्त और वर्तमान सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामिल, पूर्व में सहायक कृषि विस्तार अधिकारी सहित उनके 4 परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज हैं

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ में सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा फर्जी तरीके से कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य स्वत्वो का भुगतान अपने रिश्तेदारों के खाते में डाल कर की गई धोखाधड़ी पर 6 जून को थाना राजेंद्रग्राम में सहायक कृषि विस्तार अधिकारी सुखलाल अहिरवार और उनके 4 परिजनों के विरुद्ध धारा 420, 409, 467, 468, 471 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। जांच के बाद सोमवार कोकृषि विस्तार अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके मथुरा चौधरी एवं वर्तमान में निशा सिन्हा को भी अरोपित बनाया गया हैं।

जिले के पुष्पराजगढ़ में कृषि विभाग में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी ने साठगांठ करते हुए फर्जी तरीके से कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य स्वत्वो का भुगतान अपने रिश्तेदारों के खाते में कर दिया था। जिसमें सहायक कृषि विस्तार अधिकारी सुखलाल अहिरवार और उनके 4 परिजनों के विरुद्ध धारा 420, 409, 467, 468, 471 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। अधिकारियों की भूमिका और उनके संबंध में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए लोक अभियोजक को पत्र लिखा गया था जिसमे एक सेवानिवृत्त अधिकारी एवं एक महिला अधिकारी का नाम आने के बाद मामले में नाम बढ़ा दिए गए हैं।

अब तक 7 बने आरोपितों में एक करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले में पुष्पराजगढ़ पदस्थ रहें सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुखलाल अहिरवार और उनके 4 परिजनों के विरूध 6 जून को थाना राजेंद्रग्राम में मामला पंजीबद्ध किया गया था। नए आरोपितों में कृषि विस्तार अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके मथुरा चौधरी एवं वर्तमान में पदस्थ निशा सिन्हा का नाम भी शामिल किया गया है। धोखा की धाराओं में दोनों आरोपितों के नाम जोड़ते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रहीं हैं। जांच में इन दोनो अधिकारी के पासवर्ड के दुरुपयोग से किए जाने की बात सामने आई थी।

पुलिस पूरे मामले को लेकर विवेचना में जुटी हुई है वहीं सोशल मीडिया में भी यह मुद्दा गरमाया हुआ है। जिसमें एक युवती ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है कि निशा सिन्हा के द्वारा नवनीश इंटरप्राइजेज के नाम पर कई बिलों का भुगतान शासकीय राशि से किया गया है। यह फर्म निशा सिन्हा के पति के नाम पर है, जिसका कोई भी कार्यालय या दुकान कहीं भी संचालित नहीं है। इसकी पुष्टि हम नहीं करतें है किंतु पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच किए जाने की बात भी कही जा रही है।

6 जून को प्रकरण पंजीबद्ध होने के साथ ही पुलिस ने मामले की पड़ताल प्रारंभ की। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही हैं अरोपियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब तक 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हो चुका है। कोई भी अरोपित गिरफ्तार नहीं हुआ है। सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले में उप संचालक कृषि विभाग अनूपपुर की भूमिका को लेकर भी पुलिस के द्वारा लोक अभियोजन को पत्र लिखा जा चुका हैं। जहां पदीय दायित्वों एवं पूरे प्रकरण में उनकी जिम्मेदारी के संबंध में राय मांगी गई हैं प्रकरण में घोटाले की राशि और आरोपियों की संख्या बढ़ने की बात भी कही जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि जांच के बाद एक सेवानिवृत्त और वर्तमान सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का नाम शामिल किया गया हैं। विवेचना जारी हैं संख्‍या बढ़ सकती हैं।

 

4 माह से प्रेमी संग फरार दो बच्चों की मां: पति ने पत्नी को ढूंढने कलेक्टर और पुलिस से लगाई गुहार

अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी निवासी पति ने दो बच्चों की मां को वापस लाने के लिए मंगलवार को कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। पति ने बताया की पत्नी ने उसके दो बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई है। 4 माह का समय बीत गया, लेकिन वह वापस नहीं आई हैं। इस आशय की शिकायत 4 महीने पहले जैतहरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं होने से व्‍य‍थित पति ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई।

पति पुष्पराज राठौर ने बताया कि 27 वर्षीय पत्नी लोकवती राठौर से दो छोटे- छोटे बच्चे हैं। जिन्हें छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ 4 मई को किसी को बिना बताए चली गई। रिश्तेदारो से भी पता किया, लेकिन पत्नी का कोई पता नही चल पाया। जिसके बाद पति ने थाना जैतहरी में गुम इंसान दर्ज कराया। साइबर सेल ने पत्नी के मोबाईल लोकेशन के आधार पर खोज बीन की, जिसके बाद पता चला की पत्नी का लोकेशन महाराष्ट्र के नागपुर में हैं।

पति ने बताया की पुलिस बल की उपलब्धता नहीं होने की वजह से उसकी पत्नी वापस नहीं आ सकी। उसने बताया की उसके छोटे- छोटे बच्चे हैं। जिनका अपनी मां के बिना रो-रो बुरा हाल हो गया हैं। मैं बहुत गरीब हूं लेकिन गाड़ी बुक कर अपनी पत्नी को लेने जा सकता हूं, उसके बाद भी जैतहरी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल नहीं देने के कारण वह नहीं जा रहा है। मैं अकेले जाऊंगा, तो मेरी जान को भी खतरा है। ऐसी स्थिति में पुलिस बल के साथ ही जाऊंगा।

पति पुष्पराज राठौर ने बताया कि 4 मई को दोनों छोटे-छोटे बच्चों को मां टॉफी देकर अस्पताल जाने की बात कही थी और कहा था कि मैं अस्पताल से इलाज करा कर वापस आ जाऊंगी। जब मैं रात को वापस आया तो घर का दरवाजा खुला था। छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि मां अस्पताल गई है। पता करने के बाद उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने ने बताया कि जैतहरी थाने में गुम इंसान दर्ज हैं। मामले की एक बार फिर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रपति ने भूमि सम्मान से अनूपपुर कलेक्टर एवं पुष्पराजगढ़ एसडीएम तथा डिप्टी कलेक्टर सम्मानित

अनूपपुर। भू- अभिलेखों के डिजिटलीकरण के लिए अनूपपुर जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक केवी व डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख दीपक पांडेय को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के कर कमलों से मंगलवार 18 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भूमि सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया

उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी) के अंतर्गत मुख्य घटकों के लिए संपूर्णता प्राप्त करने में अनूपपुर जिले द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है भूमि सम्मान योजना विश्वास और साझेदारी पर आधारित केंद्र, राज्य का एक अच्छा उदाहरण है क्योंकि भूमि अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण एवं डिजिटलीकरण की श्रेणी प्रणाली मुख्य रूप से राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की रिपोर्ट और इनपुट पर आधारित होती है इससे भूमि रिकॉर्ड और पंजीकरण की डिजिटलीकरण प्रक्रिया से भूमि विवादों से जुड़े लंबित अदालती मामलों को बड़े पैमाने पर कम करने में मदद मिलेगी इससे भूमि विवादों से जुड़े मुकदमे के कारण रुकी हुई परियोजनाओं की वजह से देश की अर्थव्यवस्था के सकल घरेलू उत्पाद से होने वाले नुकसान में भी कमी आएगी कृषि और किसान कल्याण, रसायन उर्वरक, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), पंचायती राज और वित्तीय संसाधन आदि केंद्र और राज्य सरकार के विभागों के कार्यक्रमों से संबंधित विभिन्न सेवाओं और लाभो की प्रभावशीलता और दक्षता को बढ़ाने में भूमि रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी बहुत उपयोगी और प्रभावी हो सकती हैं।

सोमवार, 17 जुलाई 2023

जनजातिय समुदाय का पहला त्यौहार जिसे हरेली पर्व के रूप में मनाया जाता हैं- स्वामी हरिहरानंद महाराज

 हरियाली अमावस्या पर्व पर ग्राम पंचायत अमगवां में रोपे गये 10 हजार से अधिेक पौधे



अनूपपुर। हरियाली अमावस्या पर्व पर जिले के पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत अमगवां में हरियाली महोत्सव में पौधरोपण जन आंदोलन के बनाते हुए जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अमगवां, लपटी, ताली तथा भेलमा, बसहि, मुंडा, देवरा के ग्रामवासियों ने 10 हजार से अधिक पौधों का रोपड किया गया।

मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक के प्रमुख स्वामी हरिहरानंद महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जनजातिय समुदाय का यह पहला त्यौहार हैं जिसे हरेली पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर खेती में उपयोग होने वाले औजारों की पूजा की जाती है तथा धरती माता का अर्चन किया जाता हैं, भारत के कई प्रांतों में ऐसी व्यवस्था है जहां जल, जंगल और जमीन के समृद्धि को देख कर के ही रिश्ते-नाते तय होते हैं, साथ ही व्यक्ति का सम्मान भी इन्हीं से निश्चित किया जाता है। यह वृक्षारोपण कार्य एक महान एवं दिव्य कार्य है। यह किसी देव यज्ञ से कम नही है।


पौधरोपड़ के पूर्व जगतगुरु श्रीरामानंदाचार्य रामराजेश्वराचार्य माउली सरकार ने कहा की हरियाली अमावस्या पर्व एक विशेष पर्व है जिस पर वृक्षारोपण जैसे शुभ कार्य करने का वर्णन हमारे शास्त्रों में आता है, अन्य अमावस्य में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है किंतु यह पर्व एक विशिष्ट पर्व के रूप में उभर कर आता है। जनजाति समुदाय में इसका महत्व और भी ज्यादा है, इस तरह के आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता हैं। पितृपक्ष पर कौए को भोजन कराना पितृ रूप में गर्भवती कौवे के पोषण प्रदान करने की नैतिक जिम्मेदारी हमारे पूर्वजों ने समझा और इसे संस्कृति का हिस्सा बनाया। सनातन का प्रत्येक पर्व, त्यौहार एवं कर्मकांड वैज्ञानिकता से परिपूर्ण है जिसे समझने की आवश्यकता है।

आयोजक हीरा सिंह श्याम ने कहा की वृक्षारोपण को जन जन तक पहुंचा कर संस्कृति एवं संस्कार का हिस्सा बनाना हमारा उद्देश्य है, प्रत्येक व्यक्ति 5 पौधे लगाने का संकल्प लें, हमारे धार्मिक तथा ऐतिहासिक स्थल तथा पर्वतों को पुनर्जीवित करने हेतु यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

पौधरोपण कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने वृक्षारोपण प्रकल्प के अंतर्गत, वृक्षारोपण हेतु तकनीकी सहायता के साथ, स्थान चयन तथा पौधारोपण हेतु वालंटियर्स ने कार्यक्रम का सफल संयोजन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आगामी समय में इस जन आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचाने हेतु युवा संघ की टीम कार्य कर रही है।

शाला प्रवेश उत्सव में लायंस क्लब ने प्रवेशित बच्‍चों को शिक्षा के महत्वता पर किया जागरूक, विद्यालय में किया पौधरोपड़

 

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में द्वारा चलाये जा रहे स्कूल चले अभियान में आज सोमवार को अपनी सहभागित देते हुए लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने "स्कूल चलें हम शाला प्रवेश उत्सव में ग्राम मानपुर के स्कूली बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं भविष्य के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहभागिता के विषयो के लिये प्ररित करते हुए उनके उज्‍वल भविष्‍य में आगे बढ़ने व शिक्षा के महत्वता के बारे में जागरूक भी किया।

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय मानपुर में नए शिक्षण सत्र के प्रारंभ में प्रवेशित बच्चों को सम्मानित किया और स्कूल में उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को कॉपी पेन पेंसिल चॉकलेट आदि का वितरण किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रकला पंत ने विद्यालय छात्रों का उत्साहवर्धन के लिए लायंस परिवार के सदस्यों अभार माना। वहीं लायंस क्लब ने विद्यालय प्रांगण में फलदार एवं फूलों के पौधों को रोपित किया। इसके पूर्व बच्चों द्वारा मनमोहक राष्ट्रीय गाने के साथ कविता का पाठ प्रदर्शित किया। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन अमरदीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष लायन राजा बियानी,  पीएस राउतराय, अशोक शर्मा, डा.असीम मुखर्जी, रीजन चेयर पर्शन दीपक सोनी, राकेश गौतम, निरुपमा पटेल,अन्नपूर्णा शर्मा,  तृप्ति ठाकुर, पुष्पा गौतम सहित मानपुर ग्राम के ग्रामीण शामिल रहें। 

रविवार, 16 जुलाई 2023

पति की लम्बी आयु कामना लिए सुहागिन महिलाओं ने लिए पीपल वृक्ष के जिए 108 फेरे, नर्मदा सरोवर में श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान

अनूपपुर। इस बार सावन का महीना बहुत खास हैं कारण इस मास में कई त्योहारों का है इसमें हरियाली अमावस्या बहुत महत्वपूर्ण हैं। सनातन हिंदू परंपरा में अवश्य का विशेष महत्व है इस बार सावन में अवश्य 17 जुलाई सोमवार को पडी हैं, इसलिए इसे सोमवती अमावस्या भी कहा जाता हैं। ज्ञात हो कि इस वर्ष सोमवती अमावस्या पर 3 अध्याय अत्यंत शुभ योग बन रहें। सोमवती अमावस्या 16 जुलाई की रात 10:08 में प्रारंभ होगी जबकि यह 18 जुलाई की सुबह 12:01 में समाप्त होगी हालांकि उदया तिथि मान्य होने के कारण सोमवती अमावस्या का व्रत 17 जुलाई सोमवार को माना गया है ज्ञात हो कि हरियाली अमावस्या किसानों को पर्व कहलाता है इस दिन किसान खेती की उपकरणों की पूजा कर से कामना करते हैं।



श्रवण मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को सोमवती तथा हरियाली अमावस्या और भी खास हैं कारण पुरुषोत्तम मास की अमावस्या हैं। 17 जुलाई को साल की दूसरी सोमवती हरियाली अमावस्या है। इस रोज मां पार्वती और महादेव की पूजा करने का विधान है। इसके साथ-साथ स्नान-दान और पूजा का भी बहुत महत्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लम्बी आयु कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत करते हुए पीपल वृक्षों के तनों में अक्षय सूत्र के 108 परिक्रमा लगाते हुए कामना के सूत्र बांधे। इस विधि में हर फेरे में महिलाओं ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए ईष्टदेव से मन्नते मांगी। महिलाओं ने पीपल की जड़ों में फल-फूल चढ़ाकर हवन-धूप भी किया। सोमवती अमावस्या का अपना ही महत्व होता है। अनूपपुर सहित जिले के कोतमा, बिजुरी, जैतहरी, अमरकंटक सहित ग्रामीण अंचलों में सोमवती अमावस्या पर सुबह से ही सुहागिन महिलाओं द्वारा मंदिरो एंव वृक्षों की परिक्रमा के साथ पूजा पाठ किया गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा करने का उद्देश्य पति की लम्बी आयु के साथ परिवारिक समृद्धि की कामना होती है। वहीं सोमवार को सोमवती अमावस्या तथा पुरुषोत्तम मास के कारण अमरकंटक में श्रद्धालुओं ने नर्मदा उद्गम स्थल के पवित्र सरोवर में स्नान कर मंदिर में माता नर्मदा का विशेष पूजन अर्चन किया।

फिर मिला अश्‍वासन: दोपहर बाद काम पर लौटी नर्स, हड़ताल खत्म

अनूपपुर। नर्सिग आफिसर्स ने अपनी मांगो को लेकर अनूपपुर में 15 जुलाई को दो घंटे संकेतिक हड़ताल करते हुये 16 जुलाई को अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर चली गई थी। वहीं भोपाल में हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात की। इसमें मुख्यमंत्री के ग्रेड पे 2 देने के आश्वासन दिया, जिसके बाद स्टॉफ नर्स ने काम पर लौटने की घोषणा कर दी। नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन अनूपपुर की अध्यक्ष नीना खेस ने हड़ताल खत्म होने के उपरांत सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते को अपने कार्य पर उपस्थिति देने की सूचना दी गई।

जिलाध्यक्ष नीना खेस ने बताया कि नर्सिग ऑफिसर्स एसोसिएशन म.प्र. के प्रदेशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर 15 जुलाई को दो घंटे सांकेतिक हड़ताल एवं 16 जुलाई को पूर्ण अनिश्चित कॉलीन हड़ताल में नर्सिंग ऑफिसर्स इकाई अनूपपुर शामिल रही है। रविवार की दोपहर उपरांत प्रदेशाध्यक्ष रमेश जाट की सरकार सो संवाद एवं आश्वासन पर अपना अनिश्चितकॉलीन हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के साथ मुलाकात की। इसके बाद हड़ताल खत्म करने की औपचारिक घोषणा कर दी गई। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि राज्य वेतन आयोग से संबंधित मांगों को लेकर अनुशंसा की जाएगी। इसके अलावा नियम परिवर्तन से संबंधित मांगों को लेकर उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। गौरतलब है कि ग्रेड-पे में बढ़ोतरी समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर थी, इसकी वजह से सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही थीं।

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...