https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

अनूपपुर: पेपर लेस होगा जिला न्यायालय, अब 1 घंटे में मिलेगी सत्यापित कॉपी


एक क्लिक पर आसानी से मिलेगी 19 साल पुराने करीब 60 हजार केसों का रिकॉर्ड

अनूपपुर। जिला न्यायालय अब डिजिटल होगा 2002 से 2021 तक के करीब 60,000 केसो का रिकॉर्ड अब एक क्लिक पर मिल सकेगा। सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जा रहा हैं। ई-कोर्ट परियोजना के तहत अनूपपुर जिला न्यायालय को पेपरलेस करने का काम मंगलवार को शुरू कर दिया गया हंै। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन अनूपपुर ने दीप प्रज्वलन कर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय भूपेंद्र कुमार नकवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद सेवेतिया, व्यवहार न्यायधीश आरती सिंह, व्यवहार न्यायधीश शिवानी असाटी, प्रशासनिक अधिकारी जीपी प्रजापति एवं अधिकृत कंपनी के इंजीनियर अजय श्रीवास्तव एवं न्याय परिषद के अन्य स्टाफ के उपस्थिति रहें।


प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि इससे कोर्ट की कार्यवाही और पक्षकार का समय बचेगा सत्यापित कॉफी मिलने में भी आसानी होगी। साथ ही हार्ड कॉफी की आवश्यकता नहीं होगी, अभी केस की सत्यापित प्रतिलिपि 10 से 15 दिनों में मिलती थी अब ऑनलाइन होने से 1 घंटे में मिल जाएगी। पक्षकार देश विदेशों में कहीं पर भी हाईकोर्ट व जिला कोर्ट की वेबसाइट पर सर्च अपने प्रकरण की स्थिति ऑनलाइन देख सकेंगे। पेपर लेस कोर्ट से पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया एवं पैसे दोनों की बचत होगी।

प्रोजेक्ट प्रभारी अजय श्रीवास्तव ने बताया की फाइलों को स्कैन कर बंच बना,क्वालिटी चेक के बाद नोडल अधिकारी फाइल की जांच करवाई के बाद ही अपलोड किया जाता जायेगा। डिजिटल कोर्ट होने के बाद से अगले चरण में नई सुविधा और मिलेगी इसमें पक्षकार को अब डिस्टेंस सर्टिफाइड कॉपी मिल सकेगी। डिजिटाइजेशन रूल्स 2016 के अनुसार कार्य किया जा रहा हैं।

अनूपपुर: दुष्कर्म का आरोपित शहडोल से गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अनूपपुर। भालूमाड़ा पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में खाद्य शाखा शहडोल में पदस्थ लिपिक शिवनाथ कोल पिता बुधराम कोल निवासी बुढ़वा थाना ब्यौहारी को शहडोल से 10 अगस्त को शहडोल से गिरफ्तार करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व चचाई थाने में युवती ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि शिवनाथ कोल द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ बीते 3 वर्षो से अलग-अलग जगहों में ले जाकर दुष्कर्म कर रहा था। घटना स्थल भालूमाड़ा थाना भी था। जिसके बाद चचाई पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर डायरी भालूमाड़ा भेज दी गई थी। पुलिस ने विवेचना उपरांत शिवनाथ कोल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद से आरोपी फरार था। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 10 अगस्त को शहडोल से गिरफ्तार किया।

अनूपपुर: एसपी ने कोतवाली अनूपपुर सहित चचाई, जैतहरी थाना का रात में की छापामारी


नशे व जुआं खेलते पाए जाने पर तीन कर्मचारी लाइन अटैच

अनूपपुर । जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही थानों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल  9 अगस्त की रात 12 बजे कोतवाली अनूपपुर सहित जैतहरी एवं चचाई थाना का निरीक्षण करते हुए थाना क्षेत्र के आपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं की बिंदुवार समीक्षा की तथा लंबित मामलों से लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए निरीक्षको को पूरा ध्यान रखने को कहा। कोतवाली परिसर में बने बैरक का निरीक्षण पर बैरक में एक प्रधान आरक्षक सहित तीन आरक्षक कमरे में नशे की हालत तथा जुआं खेलने की संदिग्धता मिलने व बैरक से कूद कर भागने पर चारों को लाईन हाजिर कर दिया हैं।

पुलिस अधिक्षक ने निरिक्षण के दौरान फरार अपरोपियों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्त, बैंक व एटीएम में पैनी नजर रखने, अवैध तरीके से बिक रहे मादक पदार्थ जिनमें शराब, गांजा, कोरेक्स की बिक्री के खिलाफ  छापेमार कार्यवाही करने संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही सफाई व्यवस्था, थानों में सीसी टीवी कैमरे का चालू रखने तथा उसका डाटा स्टोर कर रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कोतवाली थाना परिसर में बने बैरक का भी निरीक्षण किया जहां एक प्रधान आरक्षक सहित तीन आरक्षक बैरक में शराब के नशे की हालत तथा जुआं खेलने की संदिग्धता पर मिलने पर एसपी को देखने पर  भागने पर यातायात में पदस्थ प्रधान आरक्षक जितेन्द्र नरवरिया, आरक्षक रामधनी तिवारी, शैलेश मिश्रा तथा कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ आरक्षक रवि शंकर मरावी को लाईन अटैच करते हुए संपूर्ण घटना की जांच एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल को दिया गया हैं साथ ही कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने समस्त थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण रखे और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो नही तो संबंधित थाना प्रभारी को इसका जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

बुधवार, 4 अगस्त 2021

दवा खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत पर सीएमएचओं कार्यालय में ईओडब्लू की कार्यवाई


अनूपपुर। वर्ष
2019 में दवाई खरीदी में की गई अनियमितता व दवा कंपनी से मिलकर निविदा में गड़बड़ी की शिकायत पर 4 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आर्थिक अपराध शाखा रीवा की टीम ने 4 अगस्त को दिनभर चली छापामार कार्यवाई करते हुए मामले से संबंधित दस्तावेजों की मांग कर जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा स्थानीय स्तर पर 7 करोड़ की दवाई खरीदी हेतु वर्ष 2019 में टेंडर जारी किया गया था। जिसमें अब तक 5 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। वहीं दवाई खरीदी मामले में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत वर्ष 2021 में ईओडब्ल्यू मुख्यालय में की गई थी, जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा रीवा के एसपी वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में दो सदस्यी टीम जिसमें उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा व सहयोगी आरक्षक घनश्याम तिवारी सीएमएचओं कार्यालय अनूपपुर पहुंचकर अधिकारियों से मामले से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई, जहां देर शाम तक दस्तावेज उपलब्ध नही कराए गए थे।

पिता के साथ अवैध संबंध पर महिला की हत्या का प्रयास


दो पुत्रों सहित 4 अन्य साथियों ने काटे महिला के बाल, फेंका पुल के नीचे

अनूपपुर। थाना रामनगर क्षेत्र में पिता के साथ दूसरी महिला के साथ संबंध होने पर दो पुत्रों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस महिला के घर पहुंच उसके साथ मारपीट करते हुए जबरन चार पहिया वाहन में बैठाकर केवई नदी ले गए और उसे पुल से नीचे नदी में धक्का दे दिया। महिला के बच जाने के बाद दो लोगो द्वारा नदी में महिला का गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार 3 अगस्त को चार आरोपियों 24 वर्षीय हंसराज पिता दिलीप कुमार महरा, 23 वर्षीय अशुतोष पिता दिलीप कुमार महरा दोनो निवासी दुर्गा मंदिर के पास बिजुरी, 22 वर्षीय सलमान कुरैशी पिता हिफाजत अली कुरैसी निवासी केविन दफाई बिजुरी, 26 वर्षीय दीपक शुक्ला उर्फ  राज शुक्ला पिता राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला निवासी दलदल बिजुरी को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चाकू, कैची सहित चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 1240, एक स्कूटी एवं दो नग मोबाइल जप्त कर उनके खिलाफ धारा 364, 307, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। वहीं पुलिस दो अन्य आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है। बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहा से जेल भेज दिया गया।

जानकारी अनुसार रामनगर नागेन्द्र चौरसिया का मकान में निवास करने वाली 40 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताई की 3 अगस्त मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे आशुतोष महरा, सलमान मुसलमान एवं दो अन्य लडक़े मुंह बांधकर मेरे घर आए और मुझे चाकू दिखाकर जबरन चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 1240 में जबरन बैठाकर जंगल की ओर ले गए और आशुतोष महरा द्वारा मेरा बाल काट दिया गया। जिसके बाद जंगल में हंसराज महरा व एक अन्य स्कूटी में आए और उसके बाद केवई नदी पुल के पास ले गए जहां 6 लोगो द्वारा मुझसे गाड़ी से उतारकर मुझे पुल के नीचे गहरे पानी में फेंक दिया। जहां सलमान कुरैशी नदी में आकर मेरा गला दबाते हुए पानी में डुबाने लगा, जहां हल्ला मचाने पर नदी के आसपास के कुछ लोग पहुंच गए और मुझे बचाते हुए आशुतोष महरा एवं सलमान कुरैशी को पकड़ लिया। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।

अनूपपुर: 52 किमी सडक़ के निर्माण के लिए 3 वर्ष 4 टेंडर, कार्यदेश के बाद भी नहीं हो सका प्रारभ्भ


दो विभागों के बीच फंसा पेंच
,पीडब्ल्यूडी फंसा रहा पेंच

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत आज भी सडक़ों की समस्याओं से जूझ रहा है। दशकों से ग्रेवल या डामरयुक्त बनी सडक़ का दोबारा निर्माण कार्य आरभ्भ नहीं होने से ११९ ग्राम पंचायतों के साथ डिंडौरी और शहडोल जिले की सीमाओं को छूने वाली सडक़ आज भी बदहाल बनी हुई है। इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुष्पराजगढ़ को सडक़ों के जाल से जोडऩे घोषित की गई सडक़ों में शामिल पटना (लांघाटोला)-सरई-केलमनिया मार्ग भी शामिल है। जो पिछले तीन साल से लगातार जारी हो रहे टेंडर के बाद भी अब तक सडक़ निर्माण कार्य से वंचित है।

बताया जाता है कि इस सडक़ के निर्माण में भी लगातार आदेशों और निविदाओं ने इसे उलझाए रखा। जिसके कारण तीन साल बाद भी सडक़ का निर्माण कार्य आर भ नहीं हुआ है। अब एमपीआरडीसी द्वारा जारी किए गए टेंडर में बुढ़ार की सिंघानिया कंपनी ने सडक़ निर्माण की जिम्मेदारी उठाई है। जिसका सर्वे कार्य चल रहा है। लेकिन निर्माण कार्य कंपनी ने अब तक आरभ्भ नहीं किया है। विभागीय जानकारी के अनुसार पूर्व में पटना ग्राम पंचायत के लांघाटोला से करपा- अहिरगवां, केलमनिया घाट से नीचे अंतरा(शहडोल) 52 किलोमीटर लम्बी सडक़ को पीएमजीवाइएस को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके वर्ष 2019-20 में इसे शासन ने निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी। लेकिन अधिक बजट और निर्माण को देखते हुए इसे एमपीआरडीसी को हस्तांतरित कर दिया गया। जिसमें सालभर बाद भी एमपीआरडीसी विभाग द्वारा सडक़ का निर्माण नहीं कराया जा सका है। माना जाता है कि इस ५२ किलोमीटर ल बी मार्ग के निर्माण के लिए एमपीआरडीसी के जारी टेंडर में लगभग १५० करोड़ की लागत निर्धारित की गई है।

सडक़ की बदहाली से ७५ से अधिक गांव प्रभावित

विभागीय जानकारी के अनुसार बजट और टेंडर के अभाव में पटना-करपा मार्ग पर दशक से निर्माण कार्य या मेंटनेंस वर्क नहीं हुआ है। जिसके कारण यह मार्ग पूरी तरह से गड्ढों व बेस के अवशेषों तक बची है। इसमें भारी वाहनों को गुजरने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है, लेकिन छोटी कार, बाइक सहित साइकिल सवार लोगों के लिए मुश्किल भरा डगर बना हुआ है। पैदल यात्रियों को भी सडक़ के किनारे उतरकर चलना पड़ता है। इससे लगभग पुष्पराजगढ़ विकासखंड की ११९ ग्राम पंचायतों में से ७५ से अधिक गांव प्रभावित हैं।

तीन सालों में चार टेंडर, पीडब्ल्यूडी लगा रहा पेंच

पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार इस सडक़ के निर्माण के लिए तीन साल पूर्व टेंडर जारी किए गए थे। जिसमें मात्र एक निविदा मिला था, इसमें कंपनी द्वारा अधिक दर लगाया था। जिसे निरस्त कर दिया गया। वहीं दूसरी और तीसरी बार जारी हुए टेंडर में कोई कंपनी सामने नहीं आई। अब चौथी टेंडर में सिंघानिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण कार्य सौंपा गया है। लेकिन सालभर से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित होने के बाद तत्काल ही एमपीआरडीसी को जिम्मेदारी सौंपे जाने पर अब भी लोक निर्माण विभाग द्वारा पेंच वर्क कार्य कराया जा रहा है। लेकिन विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जितनी बजट राशि पेंचवर्क के लिए आवंटित होती है, वह बुरी तरह से बदहाल सडक़ के पेंचवर्क को पूरा करने में अपर्याप्त साबित हो रहा है।

एसडीओ पीडब्ल्यूडी पुष्पराजगढ पंकज बागरी का कहना हैं कि पूर्व में जारी टेंडर में कार्य नहीं हुए थे, अब एमपीआरडीसी द्वारा नए टेंडर में वर्क कराया जा रहा है। सडक़ के सर्वेक्षण का कार्य जारी है। कार्य विलम्बता में एमपीआरडीसी ही इस सम्बंध में कुछ बता पाएगी।

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

नाबालिग से दुष्कर्म, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर। फुनगा चौकी क्षेत्र में नाबालिक आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म किए जाने के मामला सामने आया है
, जहां पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपियों 26 वर्षीय इस्तहाज मंसूरी उर्फ शिब्बू पिता इजराइल मंसूरी एवं 23 वर्षीय सोहेल उर्फ शम्मी पिता मुस्तकीज मुसलमान दोनो निवासी खजूर चौक फुनगा को गिर तार कर उनके खिलाफ धारा 363, 376, 376 डी, 506, 34, 5/6 पॉक्सो एक्ट एवं 3, 2, 5 एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने 2 अगस्त की रात चौकी पहुंच शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 15 वर्षीय बच्ची को शिब्बू व शम्मी द्वारा अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किए। दुष्कर्म के बाद अपने घर पहुंच परिजनों को जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस 3 अगस्त की सुबह दोनो आरोपियों को उनके घर से गिर तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

कोरोना में उत्पन्न संकट में योग नए अवसर दिला सकता है -प्रो.सुरेश लाल वर्णवाल


विषयक पर सात दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन

अनूपपुर। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के योग संकाय/योग विभाग एवं विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय,मेघालय के फिजियोथेरेपी विभाग के द्वारा कोरोना के कारण व्यक्तित्व विकास मे संकट को दूर करने के लिए योग विषयक पर सात दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार रखें।

विभागाध्यक्ष योग विज्ञान विभाग, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार प्रो.सुरेश लाल वर्णवाल ने कहा कि योग व्यक्तित्व के बदलाव मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कोरोना के कारण उत्पन्न संकट मे योग हमारे लिए नए अवसर दिला सकता है। हमे नियमित रूप से योगाभ्यास करने की आवश्यकता है।

विभागाध्यक्ष, हिमालय विश्वविद्यालय, शिमला एवं पूर्व संकायाध्यक्ष योग पतंजलि विश्वविद्यालय,हरिद्वार प्रो. जीडी शर्मा पूर्व ने कहा कि योग एक ऐसी विद्या है को हमे अंदर एवं बाहर दोनों तरफ से संतुलित कर सकता है। मानव मे समग्र विकास मे योग बहुत ही उपयोगी है।

मंगलवार के सत्र कि अध्यक्षता करते हुये योग भारती, यूयसए के संस्थापक प्रो.एनवी रघुराम ने कहा कि योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान तनाव एवं अवसाद मुक्ति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होने वेदों, उपनिषदों से अनेक द्र्ष्टांत देकर इसके बारे मे विस्तार पूर्वक बताया। साउंड माइंड रेजोनेन्स तकनीकी एवं साइक्लिक ध्यान कि वैज्ञानिकता के बारे मे भी बताया।

कार्यक्रम मे प्रो. आलोक श्रोत्रिय, प्रो. जितेंद्र कुमार शर्मा, डॉ पूजा चौधरी, डॉ. प्रवीण कुमार गुप्ता, डॉ. श्याम सुंदर पाल, डॉ संदीप ठाकरे,डॉ नीलम श्रीवास्तव, अंशुमान दत्ता, अरविंद गौतम, गुरुनाथ करनाल, विवेक नेगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। धन्यवाद डॉ क्लौरे मुखिम दोन्ना सहायक प्राध्यापक, फिजियोथेरेपी विभाग, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेघालय द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री को सद्बुध्दि देने हड़ताली 17 संगठनों ने किया रुद्राभिषेक


अनूपपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न घटको, योजनाओं के क्रियान्वयन कर साकार रूप देने वाले ग्राम पंचायतों के सचिव,रोजगार सहायक, जिला, जनपद पंचायतों के विभिन्न योजना प्रभारी कर्मचारी, अजीविका परियोजना के सभी संविदा तथा नियमित अधिकारी कर्मचारी विगत 13 दिवसों से अपनी जायज मांगो को लेकर कलम बन्द अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।

मंगलवार को जिले के संयुक्त मोर्चे ने प्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए सावन के पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया जिसमें मोर्चे के सभी घटक के हड़ताली अधिकारी कर्मचारियों ने  विधिवत पूजा अर्चना शीध्र मांगे माने जाने के लिए ईश्वर से निरंकुश मुख्यमंत्री के सद्ज्ञान प्राप्त हो।

ज्ञात हो कि कर्मचारियों का राज्य स्तरीय संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर लगातार अनिश्चितकालीन कलम बन्द हड़ताल पर है जिसके कारण ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायतों द्वारा अन्य विभागों की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन पर ताला बंदी हो गई है। सरकार मोर्चे से वार्ता के स्थान पर कार्यवाही पर उतर आने के बाद आरपार की लड़ाई के मूठ में हैं। सरकार ग्रामीण विकास के संविदा एवं नियमित कर्मचारियों के माध्यम से राज्य के सतत विकास तो कर रही किन्तु इन योजनाओं को जमीन पर उतारने वाले कर्मचारियों के साथ निरंतर शोषण अन्याय कर रही। जिससे कर्मचारियों के साथ साथ इन पर आश्रित परिवारों का भी भविष्य प्रभावित हो रहा है।

रविवार, 1 अगस्त 2021

आदेश के उल्लघंन पर बिजुरी सीएमओ व अन्य को नोटिस,चार सप्ताह में मांगा जवाब


लेखापाल में स्थानांतरण में लगाई रोक

अनूपपुर। मप्र हाईकोर्ट ने नगर पालिका बिजुरी अनूपपुर के लेखापाल शिवनरेश धनवाल के स्थानांतरण पर रोक लगा दी। शनिवार को जस्टिस संजय द्विवेदी की एकल पीठ ने पूर्व आदेश का उल्लघंन करने पर राज्य सरकार, सीएमओ व अन्य को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब-तलब किया।

जिले के बिजुरी निवासी शिवनरेश धनवाल की ओर से याचिका दायर कर में कहा गया है कि उनका तबादला नगर पालिका बिजुरी से नगर पालिका पाली कर दिया गया था। तबादला आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। अधिवक्ता सीएम तिवारी ने तर्क दिया कि हाईकोर्ट ने 23 जून 21 को नगर पालिका के सीएमओ को निर्देश दिया कि 15 दिन के भीतर याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन का निराकरण किया जाए। तब तक याचिकाकर्ता को उसके पद पर काम करने दिया जाए। सीएमओ ने हाईकोर्ट का पालन नहीं करते हुए लेखापाल को 9 जुलाई को कार्यमुक्त कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट में दूसरी याचिका दायर की गई। सीएमओ ने आदेश का उल्लघंन करते हुए याचिकाकर्ता को कार्यमुक्त कर दिया। प्रारम्भिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता के स्थानांतरण पर रोक लगाकर अनावेदकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया हैं।

इंगाराजवि में अनियमितताओं पर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा,मामला दर्जकर जांच की मांग


आंदोलन की चेतावनी,एसडीएम ने दिया आश्वासन

अनूपपुर। इंदिरागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में स्थानीय एवं जनजाति छात्रों को प्रवेश से वंचित किए जाने एवं छात्रावास घोटाला, पीएचडी घोटाला, धोखाधड़ी, कूटरचना कूटरचित दस्तावेजों की जांच करवाने एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी को सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन रविवार को सौंपा है। जिसमें विश्वविद्यालय में हुई अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही इस मामले में दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर सही ढंग से जांच नहीं करने पर विवि गेट पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों के ज्ञापन पर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई के आश्वासन दिए हैं। वहीं ज्ञापन की प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, प्रदेश मुख्यमंत्री को भी भेजा गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि जनजाति विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है, लेकिन जब घोटाला की जांच करने कोई जाता है तो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जांच अधिकारी को गुमराह कर देते हैं। एसडीएम अभिषेक चौधरी ने बताया कि ज्ञापन मिला है, मामले में जांच की जाएगी। जबकि दूसरी ओर विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा इस आरोप को निराधार बताते हुए मामले में प्रबंधन समिति के साथ चर्चा करने की बात कही है। अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से विश्वविद्यालय की गतिविधियां बंद है। बच्चों का नामांकन हुआ नहीं है। जिसके कारण इन दो साल में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। पूर्व के मामले में जांच भी हुई और इसे निराधार पाया गया है। फिर भी मामले को प्रबंधन के समक्ष रखा जाएगा।

सहीं तरीके से नहीं हुई जांच

ग्रामीणों का आरोप है कि मामले की अधिकारियों द्वारा सही जांच नहीं की गई है। वहीं इस प्रकरण में हाईकोर्ट से किसी को भी आज तक दोषमुक्त नहीं किया गया है और ना ही इन आरोपों को निराधार बताया है। प्रकरणों से संबंधित फाइल को जप्त कर जांच होगी तो सभी प्रमाण एवं साक्ष्य मिल जाएगे। ज्ञापन में बताया कि विश्वविद्यालय में पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय एवं जनजाति छात्रों को प्रवेश से वंचित किया जा रहा है तथा प्रवेश सीटों की संख्या कम कर दी गई है। पीएचडी घोटाला करके अपने परिचितों को लाभ दिया गया है। केवल दसवी पास लडक़ी को पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा में बायो टेक्नॉलोजी विषय की ऑल इंडिया टॉपर बना दिया गया है। साथ ही पीएचडी की कोर्स वर्क की परीक्षा पास करा दिया तथा शोध उपाधि समिति से भी अनुमोदन दे दिया है।

100 सीटर का नहीं बना छात्रावास

3 दिसम्बर 2014 को जारी पत्र में ओबीसी छात्रों के लिए 100 सीट तथा 100 सीट की दो हॉस्टल बनाने के लिए आईजीएनटीयू को केंद्रीय सहयोग राशि रुपए पांच करोड़ चालीस लाख भेजा गया। जिसमें तीन करोड़ की अतिरिक्त राशि लगाकर दूसरा निर्माण किया गया। और विवि ने भारत सरकार को झूठी एवं बनावटी जानकारी भेजकर बताया कि ओबीसी छात्रों के लिए 100 सीट तथा 100 सीट की दो हॉस्टल बन गई है। और 200 ओबीसी छात्रों के नाम की फर्जी लिस्ट भारत सरकार को भेजी गई है जबकि ओबीसी छात्रों के लिए ना तो हॉस्टल बना है ना ही उसमें ओबीसी छात्रों ने शिफ्ट किया हैं।

अमरकंटक में 100 प्रतिशत टीकाकरण पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकामनाएँ

रिकार्ड 4 हजार 732 लोगों को कोविड टीका लगाया गया

अनूपपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार की देर रात ट्विटर के माध्यम से अनूपपुर जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने वाली नगर परिषद अमरकंटक को गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि हासिल करने पर शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होने ट्विट में लिखा कि मप्र के आदिवासी जिले अनूपपुर में स्थित अमरकंटक क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हो चुका हैं। इसके लिए स्थानीय प्रशासन एवं नागरिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सोनिया मीना के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीएम अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं बचाव के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत नगर परिषद अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची के अनुसार भाग संख्या 267 से 273 तक के संबंधित बीएलओ एवं नगरी परिषद कर्मचारियों के संयुक्त सत्यापन द्वारा प्रदत आंकड़ों के अनुसार नगर परिषद अमरकंटक में कोरोना वैक्सीनेशन (प्रथम डोज) का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

आबकारी विभाग की कार्यवाई में 115 लीटर महुआ जप्त,तीन गिरफ्तार


आबकारी विभाग की कार्यवाई में 115 लीटर महुआ जप्त,तीन गिरफ्तार

अनूपपुर। जिले में महुआ शराब की आड़ में चल रहे कारोबार में 30 जुलाई को जिला आबकारी विभाग ने दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 115 लीटर महुआ का अवैध शराब जब्त किया। वहीं अमले ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जबकि एक आरोपी कार्रवाई के दौरान फरार हो गया है।

जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में शुक्रवार को दो स्थान राजेन्द्रग्राम के पकरी टोला और आमाडांड के झिरियाटोला में कार्रवाई की गई। जिसमें पहली कार्रवाई आमाडांड के झिरियाटोला तिराहा पर की गई। इसमें एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों रामाशंकर बंसल निवासी बिजुरी और बाबूलाल दियार निवासी छत्तीसगढ़ हाल मुकाम बिजुरी अपने साथ 52 लीटर शराब जेरकीन में रखकर बेचने के लिए ले जा रहे थे। जहां मुखबिर की सूचना पर बाइक सवारों को रोकते हुए हाथ भ_ी महुआ शराब जब्त किया गया। कार्रवाई में बाइक को भी जब्त किया है। वहीं राजेन्द्रग्राम के पकरी टोला में दुर्गा जायसवाल के मकान से 63 लीटर हाथ भ_ी शराब जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान शिवमणि महरा को गिरफ्तार किया गया, जबकि दुर्गा जायसवाल मौके से फरार हो गया। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कांत उइके, विक्रांत नामदेव, शिवप्रकाश पांडे,दिनेश निगम, आरक्षक सहित उपनिरीक्षक संतोष यादव सहित अन्य टीम सदस्य शामिल रहे।

एक वर्ष पूर्व जप्तशुदा 50 क्विंटल अरहर दाल को राजसात करने का आदेश


कोरोना काल में कर रहा था मुनाफाखोरी

अनूपपुर। कलेक्टर न्यायालय अनूपपुर ने दाल के थोक व्यापारी मो. जफर मंसूरी की दुकान से एक वर्ष पूर्व जप्त की गई 49.50 क्विंटल अरहर दाल को मध्यप्रदेश आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए राजसात करने का आदेश शुक्रवार को दिया।   

ज्ञात हो कि गत वर्ष कोरोना महामारी में लॉकडाउन में कालाबाजारी रोकने गठित खाद्य एवं नापतौल विभाग की संयुक्त टीम ने एक अप्रैल 2020 में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं उनकी कीमतों की जानकारी एकत्रित करने के दौरान विक्रेता द्वारा कीमतो में वृद्धि कर सामानो की कालाबाजारी सब्जीमंडी स्थित दाल के थोक व्यापारी मो. जफर मुमताल हुसैन की दुकान पर छापामार 165 कट्टी वजन 49.50 क्विंटल राहल दाल जब्त किया। जिस पर अधिकारियों की टीम ने कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की गई थी। जिस पर शुक्रवार को कलेक्टर न्यायालय ने अपने आदेश में राजसात करने के निर्देश दियें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैंठक में दो पिडि़तों को 5 लाख की राशि स्वीकृत


गंभीर अपराध से पीडि़त व्यक्तियों को मिलेगा मुआवजा

अनूपपुर। मध्य प्रदेश अपराध पीडि़त पतिकर योजना के अंतर्गत शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्रा
धिकरण की बैठक जिला न्यायालय में आयोजित बैठक में दो पीडि़त परिवारों के लिए
5 लाख 97 हजार की राशि स्वीकृत की गई। बैंठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष, प्रधान जिला न्यायाधीश रत्नेश कुमार सिंह बिसेन, सदस्य कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी सहित प्राधिकरण के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैँठक में ग्राम करण पठार के मिहिलाल की हत्या होने पर उसकी पत्नी व बच्चों को 4 लाख रुपए एवं दुष्कर्म से पीडि़त नाबालिग बच्ची के पुनर्वास हेतु 1 लाख 97 हजार प्रतिकर दिलाने का आदेश पारित किया गया। प्रतिकर की राशि पीडि़तों के खाते में सीधे अंतरित किये जायेंगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भूभास्कर यादव ने बताया गया कि किसी व्यक्ति की हत्या हो जाने पर अधिकतम चार लाख रूपये। मारपीट में स्थायी रूप से अपंग हो जाने पर अधिकतम तीन लाख रूपये, नाबालिग बच्चों के साथ लैंगिक अपराध घटित हो जाने पर दो लाख रूपये दिया जाता हैं। एसिड अटैक के मामलों में उपचार का सम्पूर्ण खर्च और तीन लाख रूपये के क्षतिपूर्ति दी जाती हैं। सामूहिक बलात्कार में पीडि़त को तीन लाख रूपये की क्षतिपूर्ति जिला प्राधिकरण द्वारा प्रदान किया जाता हैं। पीडि़त का चाहे कोई भी जाति या समुदाय का हो उक्त योजना का लाभ उसे मिलता हैं। राशि प्राप्त करने के लिए अपराध घटित होने से एक सौ अस्सी दिवस के भीतर आवेदन प्रस्तुत किया जाना चाहिए। यदि कोई विलम्ब का कारण बताते हुये से आवेदन प्रस्तुत करें उस पर भी विचार किया जाता हैं।

जेएनवी, अनूपपुर के युवा खगोलविदों ने क्षुद्रग्रहों की खोज की


जेएनवी, अनूपपुर के युवा खगोलविदों ने क्षुद्रग्रहों की खोज की

अनूपपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय, अमरकंटक, अनूपपुर के 4 छात्र -छात्राओं ने खगोलशाला क्षुद्रग्रह खोज अभियान के तहत एक अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक मंच पर क्षुद्रग्रहों की अनंतिम खोज करने में सक्षम हुए। वैज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार और अंतरिक्ष फाउंडेशन। इस खोज की पुष्टि अंतरराष्ट्रीय खगोलीय खोज सहयोग और अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा की गई थी जो ऐसी खोजों को रिकॉर्ड करता है। जवाहर नवोदय विद्यालय के युवा खगोलविद नए क्षुद्रग्रहों की खोज के लिए बहुत उत्साहित हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इसकी पुष्टि गुरूवार को की गई। खगोल शाला क्षुद्रग्रह खोज अभियान में कक्षा 10वीं की बनिता दास, एवं श्वेता सिंह, कक्षा 9वीं के अर्जुन त्रिपाठी एवं कक्षा 7वीं की भव्य दत्ता ने इसे कर दिखाया। यह नासा का एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विज्ञान कार्यक्रम में पहली बार स्कूली छात्रों के लिए, विशेष रूप से पूरे देश में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था, जिन छात्रों को अंतरराष्ट्रीय खगोलविदों के मार्गदर्शन में उच्च स्तरीय सॉफ्टवेयर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिला है। यह इस वर्ष जनवरी के महीने में आयोजित किया गया था।

युवा खगोलशास्त्री बनिता दास ने बताया कि भविष्य में अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने की इच्छा व्यक्त की, जेएनवी की उपलब्धि में एक और पंख जोड़ते हुए, अनूपपुर मास्टर सूरज कुमार को राष्ट्रीय स्तर की कला गौरव कला उत्कृष्टता से सम्मानित किया गया। इस पर जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की प्रधानाचार्या कविता सिंह शिक्षकों और माता-पिता ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी।

तेज रफ्तार बाइक व ट्रैक्टर की भिडंत,दो गभ्भीर

तेज रफ्तार बाइक व ट्रैक्टर की भिडंत,दो गभ्भीर

अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 1 के पास गुरुवार की रात 10 बजे के आसपास अनूपपुर-कोतमा मुख्य मार्ग पर सामतपुर तलाब के पास एवं तेज रफ्तार बाइक व ट्रैक्टर की भिडंत हो गई। जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हे शुक्रवार को रेफर का दिया गया।

जानकारी  अनुसार भिडंत के बाद आसपास के लोगों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों में पुरानी बस्ती अनूपपुर निवासी 19 वर्षीय नवीन उर्फ अमित कहार पिता केदार कहार एवं 20 वर्षीय राजन पटेल पिता लाल पटेल शामिल हैं। इसमें बाइक चालक नवीन कहार की हालत गभ्भीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर कर दिया गया है। वहीं राजन पटेल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बताया जाता है कि घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक बेहोश हो गए थे। जिनका पुलिस द्वारा अबतक बयान नहीं लिया जा सका है।

बुधवार, 28 जुलाई 2021

जिले के 279 ग्रापं, 4 जपं, जिला पंचायत के 650 सहित अन्य विभागों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी


अनूपपुर। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 17 संगठनों के कर्मचारी-अधिकारी द्वारा अपनी-अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सातवें दिन 27 जुलाई को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहें। जिलें के चार विकाशखंड़ कोतमा, राजेन्द्रग्राम, जैतहरी सहित अनूपपुर में इंदिरा तिराहा पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं संगठनों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से विभागीय कार्यालयों के लम्बित कार्य प्रभावित हो रहें हैं। सभी 17 संगठनों से बंधित कार्यालयों में कुछ अधिकारियों को छोडक़र कार्यालय में वीरानी छाई है। कर्मचारियों के नहीं होने से विभागीय स्तर के सभी कार्य ठप्प है, वहीं अपनी समस्याओं से जुड़े हितग्राही भी बिना समस्याओं के निराकरण वापस लौटने को विवश है।

मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर विभिन्न मांगो को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी 22 जुलाई से वेमुद्दत हड़ताल 28 जुलाई को भी अनूपपुर जिले के 279 ग्राम पंचायतों, 4 जनपद पंचायतों, राज्य आजीविका मिशन एवं जिला पंचायत के लगभग 650 अधिकारियों /कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन कलम बन्द हड़ताल के चलते विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के साथ साथ अन्य विभाग की ऐसी योजनाएं जिनका क्रियान्वयन पंचायतों के माध्यम से होता रहा है,सभी कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गया है। मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण भी प्रभावित हुआ है। पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों, उपयंत्री, सहायक यंत्रीयों के साथ साथ अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से लगभग 2295 निर्माण कार्य बन्द हो गए, मनरेगा कार्यों में पूर्व लगभग 2802 कार्यों में 23052 श्रमिक संलग्न थे जो आज की तिथि में लगभग 3167 श्रमिक कार्य पर है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत अभियान एवं एनआरएलएम सहित अन्य विभागीय जनकल्याकारी योजनाओं पूरी तरह ठप्प हो गया हैं। 

ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायत में ताला बंदी की स्थिति हो गई है। जिससे ग्राम पंचायतों के मनरेगा श्रमिको के साथ साथ ग्राम पंचायतों से क्रियान्वित होने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी लाभ पाने हेतु इधर उधर भटक रहें हैं।

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

कोतमा: जाति प्रमाण पत्र में पति ही बन गया पिता, मामला उत्कृष्ट कोतमा के शिक्षिका का


शासकीय नौकरी पाने बनवाया गया फर्जी जाति प्रमाण-पत्र

अनूपपुर। कोतमा विद्यालय में पदस्थ माध्यमिक शिक्षिका द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर मप्र के अनुसूचित जाति कोटे से शासकीय नौकरी व संविलियन का लाभ लिया गया। जिसकी शिकायत होने के बाद मामले की जांच सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जांच जा रही है, जांच में चौकाने वाले तथ्य सामने आए है। जिसमें फर्जी तरीके से बनवाए गए अनुसूचित जाति के प्रमाण-पत्र में शिक्षिका द्वारा अपने ही पति को पिता बना लिया गया, जिसका शपथ पत्र स्वयं उनके पति प्रभारी बीडीओं अनूपपुर द्वारा दिया गया है। जो सुनियोजित षड्यंत्र व अपराधकारिता की श्रेणी में आता है।

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कोतमा की माध्यमिक शिक्षिका अनीता वर्मा द्वारा शासकीय नौकरी एवं संविलियन का लाभ लेने अपनी जाति ही को बदलते हुए एसडीएम कार्यालय अनूपपुर से ऑनलाईन फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी एवं संविलियन का लाभ लिया गया। इतना ही नहीं उन्होने जाति प्रमाण पत्र में अपने पति प्रभारी बीडीओं अनूपपुर लाल बहादुर वर्मा को ही अपना पिता बना लिया है। जिसकी शिकायत आदिम जाति कल्याण विभाग से की गई और उक्त प्रकरण की जांच सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग पी.एन. चतुर्वेदी द्वारा की जा रही है।

जाति प्रमाण पत्र में पति बन गया पिता

जानकारी के अनुसार अनिता प्रजापति मूलत: छत्तीसगढ़ निवासी है, जहां ओबीसी में आते है, जिनकी शादी जमुना निवासी लाल बाहदुर वर्मा के साथ हुई। जबकि मप्र में प्रजापति अनुसूचित जाति में आते है। जिसका फायदा उठाते हुए अनीता प्रजापति द्वारा फर्जी जाति प्रामण पत्र बनवाते हुए मप्र में अनुसूचित जाति कोटे से संविदा वर्ग-2 में भर्ती हुई, इतना ही नही उन्होने संविलियन में भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र का सहारा लिया गया तथा वर्ष 2018 में एसडीएम कार्यालय अनूपपुर से ऑनलाईन फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया और फर्जी जाति प्रमाण पत्र में शिक्षिका अनिता प्रजापति ने अपने ही पति लाल बहादुर वर्मा को अपना पिता दर्शा दिया।

खेल में पति भी शामिल

अनूपपुर प्रभारी बीईओं व मूल पद प्रधान अध्यापक लाल बहादुर वर्मा ने अपनी पत्नी अनीता वर्मा को म.प्र. के अनुसूचित जाति के कोटे से शासकीय नौकरी एवं संविलियन का लाभ दिलाने के लिए उनकी फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करवाने में शपथ पत्र भी दिए है। पत्नी की अनुसूचित जाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए खुद ही अपनी पत्नी के पिता बन बैठे। जबकि जांच के दौरान अनीता वर्मा के आधार कार्ड में पिता का नाम बनवारी लाल प्रजापति है। लेकिन कुटरचित दस्तावेजों के माध्यम से प्रभारी बीईओं लाल बहादुर वर्मा ने अपनी पत्नी की जाति ओबीसी से बदलते हुए अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निकलवा कर शासकीय नौकरी में लाभ दिलाया गया है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच की जा रही है, दस्तावेजों का परीक्षण कराया जाकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बाल-बाल बचें पूर्व विधायक,बैहार घाट में वाहन फिसल कर पेड़ में अटका


अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के सहित प्रदेश के 6 पूर्व विधायकों के काफिले का एक वाहन बैहार घाट में कर फिसल कर सडक़ के किनारे खाई में गिरने से बाल-बाल बच गया। और वाहन घाट में पेड़ में फंसा हुआ है। मौके पर जेसीबी बुलई गई और वाहन को निकालने की प्रकिया जारी हैं। दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं है।

मंगलवार की दोपहर अनूपपुर से अमरकंटक के लिए 6 विधायकों सहित दो अन्य लोग तीन वाहनों में जा रहें थे तभी बैहारघाट में तभी चालक ने वाहन को सम्हल नहीं सका और फिसलन भरी सडक़ से फिसल कर घाट में जा गिरा जो एक पेड़ में अटक गया जिससे खाई में जाने से बच गया। इस वाहन में पूर्व विधायक गौतम टेकवाल एवं चालक सवार था। इस दुघर्टना में किसी के हताहत होने जानकारी नहीं हैं। इस यात्रा में अनूपपुर पूर्व विधायक रामलाल रौतेलसहित पूर्व विधायक यशवंत सिंह हाडा, अरुण भीमावत, मोहन शर्मा के साथ एक अन्य विधायक व दो लोग अमरकंटक जा रहे थे।

ज्ञात हो कि अनूपपुर से अमरकंटक मार्ग में गत दिनों बांध के टूटने से किरर घाट क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रशासन ने अमरकंटक मार्ग को वाया जैतहरी की ओर परिर्वतिति किया है।

शनिवार, 24 जुलाई 2021

झमाझम बारिश के बीचें 15 हजार से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना टीका

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव में चलाए जा रहे टीकाकरण महाभियान में शनिवार 24 जुलाई को दिनभर लगातार होती रही बारिश के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। जहां 15 हजार 448 बेनेफेशरी ने जिले के 77 बूथों पर पहुंचकर टीका लगवाया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि जिले के लिए शनिवार को 27700 का लक्ष्य रखा गया था, इसमें कोवि शील्ड और को- वैक्सीन के डोज शामिल रहे। इसमें रात्रि 8.15 बजे तक 15 हजार से अधिक लोगों द्वारा टीका लगाने की जानकारी मिली है। कुछ बूथों पर ‌‌8 बजे के बाद भी टीकाकरण जारी रहा। 

उन्होंने बताया कि झमाझम बारिश के बाद भी 15 हजार 448 लोगों द्वारा टीका लगाना लोगों में जागरूकता और महत्ता को दर्शाता है।

ग्राम पंचायत दैखल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। जहां 350 डोज यहां के लिए निर्धारित किया गया था। लेकिन ग्रामीणों में इतना उत्साह दिखा रहा कि 350 के लक्ष्य को पार करते हुए 382 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया। वही 8 लोग वैक्सीन की कमी हो जाने के कारण लौट गए। वैक्सीनेशन कार्य में सीएचओ डॉक्टर दीपिका ठाकरे, एएनएम उषा प्रजापति, आशा कार्यकर्ता गनेशी केवट, वॉलिंटियर दिगंबर शर्मा, नरवद सिंह शामिल रहे।

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...