https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

आबकारी विभाग की कार्यवाई में 115 लीटर महुआ जप्त,तीन गिरफ्तार


आबकारी विभाग की कार्यवाई में 115 लीटर महुआ जप्त,तीन गिरफ्तार

अनूपपुर। जिले में महुआ शराब की आड़ में चल रहे कारोबार में 30 जुलाई को जिला आबकारी विभाग ने दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 115 लीटर महुआ का अवैध शराब जब्त किया। वहीं अमले ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जबकि एक आरोपी कार्रवाई के दौरान फरार हो गया है।

जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में शुक्रवार को दो स्थान राजेन्द्रग्राम के पकरी टोला और आमाडांड के झिरियाटोला में कार्रवाई की गई। जिसमें पहली कार्रवाई आमाडांड के झिरियाटोला तिराहा पर की गई। इसमें एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों रामाशंकर बंसल निवासी बिजुरी और बाबूलाल दियार निवासी छत्तीसगढ़ हाल मुकाम बिजुरी अपने साथ 52 लीटर शराब जेरकीन में रखकर बेचने के लिए ले जा रहे थे। जहां मुखबिर की सूचना पर बाइक सवारों को रोकते हुए हाथ भ_ी महुआ शराब जब्त किया गया। कार्रवाई में बाइक को भी जब्त किया है। वहीं राजेन्द्रग्राम के पकरी टोला में दुर्गा जायसवाल के मकान से 63 लीटर हाथ भ_ी शराब जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान शिवमणि महरा को गिरफ्तार किया गया, जबकि दुर्गा जायसवाल मौके से फरार हो गया। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कांत उइके, विक्रांत नामदेव, शिवप्रकाश पांडे,दिनेश निगम, आरक्षक सहित उपनिरीक्षक संतोष यादव सहित अन्य टीम सदस्य शामिल रहे।

एक वर्ष पूर्व जप्तशुदा 50 क्विंटल अरहर दाल को राजसात करने का आदेश


कोरोना काल में कर रहा था मुनाफाखोरी

अनूपपुर। कलेक्टर न्यायालय अनूपपुर ने दाल के थोक व्यापारी मो. जफर मंसूरी की दुकान से एक वर्ष पूर्व जप्त की गई 49.50 क्विंटल अरहर दाल को मध्यप्रदेश आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए राजसात करने का आदेश शुक्रवार को दिया।   

ज्ञात हो कि गत वर्ष कोरोना महामारी में लॉकडाउन में कालाबाजारी रोकने गठित खाद्य एवं नापतौल विभाग की संयुक्त टीम ने एक अप्रैल 2020 में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं उनकी कीमतों की जानकारी एकत्रित करने के दौरान विक्रेता द्वारा कीमतो में वृद्धि कर सामानो की कालाबाजारी सब्जीमंडी स्थित दाल के थोक व्यापारी मो. जफर मुमताल हुसैन की दुकान पर छापामार 165 कट्टी वजन 49.50 क्विंटल राहल दाल जब्त किया। जिस पर अधिकारियों की टीम ने कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की गई थी। जिस पर शुक्रवार को कलेक्टर न्यायालय ने अपने आदेश में राजसात करने के निर्देश दियें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैंठक में दो पिडि़तों को 5 लाख की राशि स्वीकृत


गंभीर अपराध से पीडि़त व्यक्तियों को मिलेगा मुआवजा

अनूपपुर। मध्य प्रदेश अपराध पीडि़त पतिकर योजना के अंतर्गत शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्रा
धिकरण की बैठक जिला न्यायालय में आयोजित बैठक में दो पीडि़त परिवारों के लिए
5 लाख 97 हजार की राशि स्वीकृत की गई। बैंठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष, प्रधान जिला न्यायाधीश रत्नेश कुमार सिंह बिसेन, सदस्य कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी सहित प्राधिकरण के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैँठक में ग्राम करण पठार के मिहिलाल की हत्या होने पर उसकी पत्नी व बच्चों को 4 लाख रुपए एवं दुष्कर्म से पीडि़त नाबालिग बच्ची के पुनर्वास हेतु 1 लाख 97 हजार प्रतिकर दिलाने का आदेश पारित किया गया। प्रतिकर की राशि पीडि़तों के खाते में सीधे अंतरित किये जायेंगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भूभास्कर यादव ने बताया गया कि किसी व्यक्ति की हत्या हो जाने पर अधिकतम चार लाख रूपये। मारपीट में स्थायी रूप से अपंग हो जाने पर अधिकतम तीन लाख रूपये, नाबालिग बच्चों के साथ लैंगिक अपराध घटित हो जाने पर दो लाख रूपये दिया जाता हैं। एसिड अटैक के मामलों में उपचार का सम्पूर्ण खर्च और तीन लाख रूपये के क्षतिपूर्ति दी जाती हैं। सामूहिक बलात्कार में पीडि़त को तीन लाख रूपये की क्षतिपूर्ति जिला प्राधिकरण द्वारा प्रदान किया जाता हैं। पीडि़त का चाहे कोई भी जाति या समुदाय का हो उक्त योजना का लाभ उसे मिलता हैं। राशि प्राप्त करने के लिए अपराध घटित होने से एक सौ अस्सी दिवस के भीतर आवेदन प्रस्तुत किया जाना चाहिए। यदि कोई विलम्ब का कारण बताते हुये से आवेदन प्रस्तुत करें उस पर भी विचार किया जाता हैं।

जेएनवी, अनूपपुर के युवा खगोलविदों ने क्षुद्रग्रहों की खोज की


जेएनवी, अनूपपुर के युवा खगोलविदों ने क्षुद्रग्रहों की खोज की

अनूपपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय, अमरकंटक, अनूपपुर के 4 छात्र -छात्राओं ने खगोलशाला क्षुद्रग्रह खोज अभियान के तहत एक अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक मंच पर क्षुद्रग्रहों की अनंतिम खोज करने में सक्षम हुए। वैज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार और अंतरिक्ष फाउंडेशन। इस खोज की पुष्टि अंतरराष्ट्रीय खगोलीय खोज सहयोग और अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा की गई थी जो ऐसी खोजों को रिकॉर्ड करता है। जवाहर नवोदय विद्यालय के युवा खगोलविद नए क्षुद्रग्रहों की खोज के लिए बहुत उत्साहित हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इसकी पुष्टि गुरूवार को की गई। खगोल शाला क्षुद्रग्रह खोज अभियान में कक्षा 10वीं की बनिता दास, एवं श्वेता सिंह, कक्षा 9वीं के अर्जुन त्रिपाठी एवं कक्षा 7वीं की भव्य दत्ता ने इसे कर दिखाया। यह नासा का एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विज्ञान कार्यक्रम में पहली बार स्कूली छात्रों के लिए, विशेष रूप से पूरे देश में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था, जिन छात्रों को अंतरराष्ट्रीय खगोलविदों के मार्गदर्शन में उच्च स्तरीय सॉफ्टवेयर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिला है। यह इस वर्ष जनवरी के महीने में आयोजित किया गया था।

युवा खगोलशास्त्री बनिता दास ने बताया कि भविष्य में अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने की इच्छा व्यक्त की, जेएनवी की उपलब्धि में एक और पंख जोड़ते हुए, अनूपपुर मास्टर सूरज कुमार को राष्ट्रीय स्तर की कला गौरव कला उत्कृष्टता से सम्मानित किया गया। इस पर जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की प्रधानाचार्या कविता सिंह शिक्षकों और माता-पिता ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी।

तेज रफ्तार बाइक व ट्रैक्टर की भिडंत,दो गभ्भीर

तेज रफ्तार बाइक व ट्रैक्टर की भिडंत,दो गभ्भीर

अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 1 के पास गुरुवार की रात 10 बजे के आसपास अनूपपुर-कोतमा मुख्य मार्ग पर सामतपुर तलाब के पास एवं तेज रफ्तार बाइक व ट्रैक्टर की भिडंत हो गई। जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हे शुक्रवार को रेफर का दिया गया।

जानकारी  अनुसार भिडंत के बाद आसपास के लोगों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों में पुरानी बस्ती अनूपपुर निवासी 19 वर्षीय नवीन उर्फ अमित कहार पिता केदार कहार एवं 20 वर्षीय राजन पटेल पिता लाल पटेल शामिल हैं। इसमें बाइक चालक नवीन कहार की हालत गभ्भीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर कर दिया गया है। वहीं राजन पटेल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बताया जाता है कि घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक बेहोश हो गए थे। जिनका पुलिस द्वारा अबतक बयान नहीं लिया जा सका है।

बुधवार, 28 जुलाई 2021

जिले के 279 ग्रापं, 4 जपं, जिला पंचायत के 650 सहित अन्य विभागों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी


अनूपपुर। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 17 संगठनों के कर्मचारी-अधिकारी द्वारा अपनी-अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सातवें दिन 27 जुलाई को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहें। जिलें के चार विकाशखंड़ कोतमा, राजेन्द्रग्राम, जैतहरी सहित अनूपपुर में इंदिरा तिराहा पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं संगठनों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से विभागीय कार्यालयों के लम्बित कार्य प्रभावित हो रहें हैं। सभी 17 संगठनों से बंधित कार्यालयों में कुछ अधिकारियों को छोडक़र कार्यालय में वीरानी छाई है। कर्मचारियों के नहीं होने से विभागीय स्तर के सभी कार्य ठप्प है, वहीं अपनी समस्याओं से जुड़े हितग्राही भी बिना समस्याओं के निराकरण वापस लौटने को विवश है।

मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर विभिन्न मांगो को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी 22 जुलाई से वेमुद्दत हड़ताल 28 जुलाई को भी अनूपपुर जिले के 279 ग्राम पंचायतों, 4 जनपद पंचायतों, राज्य आजीविका मिशन एवं जिला पंचायत के लगभग 650 अधिकारियों /कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन कलम बन्द हड़ताल के चलते विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के साथ साथ अन्य विभाग की ऐसी योजनाएं जिनका क्रियान्वयन पंचायतों के माध्यम से होता रहा है,सभी कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गया है। मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण भी प्रभावित हुआ है। पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों, उपयंत्री, सहायक यंत्रीयों के साथ साथ अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से लगभग 2295 निर्माण कार्य बन्द हो गए, मनरेगा कार्यों में पूर्व लगभग 2802 कार्यों में 23052 श्रमिक संलग्न थे जो आज की तिथि में लगभग 3167 श्रमिक कार्य पर है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत अभियान एवं एनआरएलएम सहित अन्य विभागीय जनकल्याकारी योजनाओं पूरी तरह ठप्प हो गया हैं। 

ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायत में ताला बंदी की स्थिति हो गई है। जिससे ग्राम पंचायतों के मनरेगा श्रमिको के साथ साथ ग्राम पंचायतों से क्रियान्वित होने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी लाभ पाने हेतु इधर उधर भटक रहें हैं।

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

कोतमा: जाति प्रमाण पत्र में पति ही बन गया पिता, मामला उत्कृष्ट कोतमा के शिक्षिका का


शासकीय नौकरी पाने बनवाया गया फर्जी जाति प्रमाण-पत्र

अनूपपुर। कोतमा विद्यालय में पदस्थ माध्यमिक शिक्षिका द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर मप्र के अनुसूचित जाति कोटे से शासकीय नौकरी व संविलियन का लाभ लिया गया। जिसकी शिकायत होने के बाद मामले की जांच सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जांच जा रही है, जांच में चौकाने वाले तथ्य सामने आए है। जिसमें फर्जी तरीके से बनवाए गए अनुसूचित जाति के प्रमाण-पत्र में शिक्षिका द्वारा अपने ही पति को पिता बना लिया गया, जिसका शपथ पत्र स्वयं उनके पति प्रभारी बीडीओं अनूपपुर द्वारा दिया गया है। जो सुनियोजित षड्यंत्र व अपराधकारिता की श्रेणी में आता है।

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कोतमा की माध्यमिक शिक्षिका अनीता वर्मा द्वारा शासकीय नौकरी एवं संविलियन का लाभ लेने अपनी जाति ही को बदलते हुए एसडीएम कार्यालय अनूपपुर से ऑनलाईन फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी एवं संविलियन का लाभ लिया गया। इतना ही नहीं उन्होने जाति प्रमाण पत्र में अपने पति प्रभारी बीडीओं अनूपपुर लाल बहादुर वर्मा को ही अपना पिता बना लिया है। जिसकी शिकायत आदिम जाति कल्याण विभाग से की गई और उक्त प्रकरण की जांच सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग पी.एन. चतुर्वेदी द्वारा की जा रही है।

जाति प्रमाण पत्र में पति बन गया पिता

जानकारी के अनुसार अनिता प्रजापति मूलत: छत्तीसगढ़ निवासी है, जहां ओबीसी में आते है, जिनकी शादी जमुना निवासी लाल बाहदुर वर्मा के साथ हुई। जबकि मप्र में प्रजापति अनुसूचित जाति में आते है। जिसका फायदा उठाते हुए अनीता प्रजापति द्वारा फर्जी जाति प्रामण पत्र बनवाते हुए मप्र में अनुसूचित जाति कोटे से संविदा वर्ग-2 में भर्ती हुई, इतना ही नही उन्होने संविलियन में भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र का सहारा लिया गया तथा वर्ष 2018 में एसडीएम कार्यालय अनूपपुर से ऑनलाईन फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया और फर्जी जाति प्रमाण पत्र में शिक्षिका अनिता प्रजापति ने अपने ही पति लाल बहादुर वर्मा को अपना पिता दर्शा दिया।

खेल में पति भी शामिल

अनूपपुर प्रभारी बीईओं व मूल पद प्रधान अध्यापक लाल बहादुर वर्मा ने अपनी पत्नी अनीता वर्मा को म.प्र. के अनुसूचित जाति के कोटे से शासकीय नौकरी एवं संविलियन का लाभ दिलाने के लिए उनकी फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करवाने में शपथ पत्र भी दिए है। पत्नी की अनुसूचित जाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए खुद ही अपनी पत्नी के पिता बन बैठे। जबकि जांच के दौरान अनीता वर्मा के आधार कार्ड में पिता का नाम बनवारी लाल प्रजापति है। लेकिन कुटरचित दस्तावेजों के माध्यम से प्रभारी बीईओं लाल बहादुर वर्मा ने अपनी पत्नी की जाति ओबीसी से बदलते हुए अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निकलवा कर शासकीय नौकरी में लाभ दिलाया गया है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच की जा रही है, दस्तावेजों का परीक्षण कराया जाकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बाल-बाल बचें पूर्व विधायक,बैहार घाट में वाहन फिसल कर पेड़ में अटका


अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के सहित प्रदेश के 6 पूर्व विधायकों के काफिले का एक वाहन बैहार घाट में कर फिसल कर सडक़ के किनारे खाई में गिरने से बाल-बाल बच गया। और वाहन घाट में पेड़ में फंसा हुआ है। मौके पर जेसीबी बुलई गई और वाहन को निकालने की प्रकिया जारी हैं। दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं है।

मंगलवार की दोपहर अनूपपुर से अमरकंटक के लिए 6 विधायकों सहित दो अन्य लोग तीन वाहनों में जा रहें थे तभी बैहारघाट में तभी चालक ने वाहन को सम्हल नहीं सका और फिसलन भरी सडक़ से फिसल कर घाट में जा गिरा जो एक पेड़ में अटक गया जिससे खाई में जाने से बच गया। इस वाहन में पूर्व विधायक गौतम टेकवाल एवं चालक सवार था। इस दुघर्टना में किसी के हताहत होने जानकारी नहीं हैं। इस यात्रा में अनूपपुर पूर्व विधायक रामलाल रौतेलसहित पूर्व विधायक यशवंत सिंह हाडा, अरुण भीमावत, मोहन शर्मा के साथ एक अन्य विधायक व दो लोग अमरकंटक जा रहे थे।

ज्ञात हो कि अनूपपुर से अमरकंटक मार्ग में गत दिनों बांध के टूटने से किरर घाट क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रशासन ने अमरकंटक मार्ग को वाया जैतहरी की ओर परिर्वतिति किया है।

शनिवार, 24 जुलाई 2021

झमाझम बारिश के बीचें 15 हजार से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना टीका

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव में चलाए जा रहे टीकाकरण महाभियान में शनिवार 24 जुलाई को दिनभर लगातार होती रही बारिश के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। जहां 15 हजार 448 बेनेफेशरी ने जिले के 77 बूथों पर पहुंचकर टीका लगवाया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि जिले के लिए शनिवार को 27700 का लक्ष्य रखा गया था, इसमें कोवि शील्ड और को- वैक्सीन के डोज शामिल रहे। इसमें रात्रि 8.15 बजे तक 15 हजार से अधिक लोगों द्वारा टीका लगाने की जानकारी मिली है। कुछ बूथों पर ‌‌8 बजे के बाद भी टीकाकरण जारी रहा। 

उन्होंने बताया कि झमाझम बारिश के बाद भी 15 हजार 448 लोगों द्वारा टीका लगाना लोगों में जागरूकता और महत्ता को दर्शाता है।

ग्राम पंचायत दैखल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। जहां 350 डोज यहां के लिए निर्धारित किया गया था। लेकिन ग्रामीणों में इतना उत्साह दिखा रहा कि 350 के लक्ष्य को पार करते हुए 382 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया। वही 8 लोग वैक्सीन की कमी हो जाने के कारण लौट गए। वैक्सीनेशन कार्य में सीएचओ डॉक्टर दीपिका ठाकरे, एएनएम उषा प्रजापति, आशा कार्यकर्ता गनेशी केवट, वॉलिंटियर दिगंबर शर्मा, नरवद सिंह शामिल रहे।

दो दिनों से लगतार हो रहीं बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, कई मोहल्ले बने तलाब चली नाव


अनूपपुर। जिले में दो दिनों से लगातार हो रही दिन-रात की बारिश में जिला मुख्यालय अनूपपुर पानी पानी हो गया। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। जिसमें पानी घरों में घुस गया। वहीं मार्ग नहीं मिलने पर बारिश के पानी ने सडक़ों को लांघकर अपना आगे का रास्ता बनाया। कुछ क्षेत्रों में पानी के जमाव के कारण यातायात बाधित हो गया है। लेकिन इस दौरान जलभराव की स्थिति से निपटने नगर पालिका अमला जेेसेबी मशीन सहित पहुंच कर तलाब बने मोहल्लों से पानी निकासी का प्रयास करते नजर आया। बारिश शनिवार को भी अनवरत जारी हैं।

बताया जाता है कि अनूपपुर-चचाई मुख्य मार्ग के चंदासटोला बीएसएनएल कार्यालय के समीप भू-अभिलेख कॉलोनी में तीन वर्षो से बारिश के सीजन में पानी का जमाव हो रहा है, जहां शनिवार को भी लगभग 5 फीट मोटा पानी भर गया। जिसके कारण राजस्व विभाग कर्मचारियों के लिए बनाए गए शासकीय क्वार्टर में एक से दो फीट पानी अंदर भर आया है। पानी के कारण घरों में हजारों का सामान बर्बाद हो गया है। इससे लगे वार्ड क्रमांक 2 में चंदास नदी किनारे बने गरीबों के झुग्गी झोपड़ी एवं सफाई कर्मचारियों का मोहल्ला भी पानी से प्रभावित हुआ है। वार्ड क्रमांक 9, 2, 13 सहित अन्य वार्ड जल जमाव से पूरी तरह प्रभावित हुए हैं। वार्ड क्रमांक 9 में पानी निकासी नहीं होने के कारण वार्ड का हिस्सा तालाब सा नजर आ रहा है।


जिले में 45.5 मिमी औसत वर्षा

अधीक्षक- भूअभिलेख शाखा अधिकारी एसएस मिश्रा ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश में अनूपपुर में 9.5 मिमी, कोतमा 28.0 मिमी, जैतहरी 59.2 मिमी, पुष्पराजगढ़ 48.0 मिमी, अमरकंटक 91.8 मिमी, बिजुरी 29.0 मिमी, वेंकटनगर 33.0 मिमी, बेनीबारी 65.0 मिमी सहित कुल वर्षा 363.5 मिमी दर्ज की गई है। जिले में पिछले 24 घंटे में लगभग 45.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। वहीं 1 जून से अबतक कुल 430.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 432.1 मिमी दर्ज की गई थी।


ग्रमीणों की शिकायत पर ग्रापं पड़रिया जांच में पहुंची टीम, एसडीएम ने किया मौका निरिक्षण


विकास कार्यो में अनिमित्ताओं पर कलेक्टर ने बनाई जांच समिति

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पड़रिया में विकास कार्यो के दौरान पंचायत द्वारा की गई अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से की गई शिकायत में शनिवार को चार सदस्यी टीम ने पंचायत का मौका निरीक्षण किया। जिसमें एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, सीईओ देवेन्द्र सोनी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला परियोजना अधिकारी नरेगा शामिल रहे। एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने मौके पर ही निर्माण कार्यो स बंधित जानकारी ली, वहीं अन्य विभागीय अधिकारियों से अन्य कार्यो की जांच कर रिपोर्ट मांगी।

एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने बताया कि अधिकारियों से मिले जांच रिपोर्ट के बाद जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। एसडीएम ने बताया पंचायत में हुए निर्माण कार्यो व उनमें बरती गई गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की थी। जिसमें कलेक्टर ने समिति गठित करते हुए जांच के निर्देश दिए थे। इसी कार्रवाई में यह जांच की जा रही है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत सचिव पर ग्रामीणों ने भ्रस्टाचार के आरोप लगाते हुए सचिव द्वारा करवाए गए 16 कार्यो में अनियमितता की शिकायत कलेक्टर से की थी। और मांग की गई है कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। वहीं 7 दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत की पंचायत भवन की दशा दयनीय बनी हुई है। जर्जर हालत में खड़ी पंचायत भवन कब धराशायी हो जाए। लगभग 20 वर्षों से ना तो पोताई हुई ना ही इसकी रखरखाव में कोई पैसा लगाया गया। जब से आनंद महोबे सचिव बन कर आए हैं तक से पंचायत का दरवाजा ही नहीं खुलता आज तक ना तो सरपंच और ना ही सचिव पंचायत में नहीं आते हैं। ग्रामीण जनों का कहना है कि जांच कराई जाए तो लाखों रुपए का भ्रस्टाचार उजागर होगा। पंचायत में जितने भी काम ग्राम पंचायत सेे हुए है उनकी राशि तो पूरी निकाली जा चुकी है लेकिन मजदूरों का भुगतान अभी तक नही हो पाया है, चाहे वह सीसी रोड हो या पशु शेड निर्माण का भुगतान शेष है।

अनूपपुर: गुरू पूजन कर शिष्यों ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, गुरू अश्रामों में लगा भक्तों का तांता


अनूपपुर/अमरकंटक। पवित्र नगरी अमरकंटक सहित पूरे जिले में गुरु पूर्णिमा पर्व शनिवार को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। अमरकंटक व आसपास क्षेत्रों मेें सुबह से ही शिष्य गुरू पूजन के लिए गुरूओं के आश्रमों में तांता लगा रहा। अमरकंटक में श्री कल्याण सेवा आश्रम
, श्री मृत्युंजय आश्रम, श्री शांति कुटी,श्री मार्कंडेय आश्रम, श्री फलाहारी बाबा आश्रम, श्री धारकुंडी आश्रम सहित अन्य छोटे-बड़े आश्रमों में शिष्यों ने गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा कल्याण दास जी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर राम कृष्ण आनंद महाराज, महामंडलेश्वर शारदा नंद महाराज,श्री महंत राम भूषण दास महाराज का आर्शीवचन लिया।

आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को महर्षि वेदव्यास की जयंती के रूप में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाता है। इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं। इस दिन से ऋतु परिवर्तन भी माना जाता है अत: इस दिन वायु की परीक्षा करके आने वाली फसलों का अनुमान भी किया जाता है।

इस दिन शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा करता है और उसे यथाशक्ति दक्षिणा,पुष्प,वस्त्र आदि भेंट करता है। शिष्य इस दिन अपनी सारे अवगुणों को गुरु को अर्पित कर देता है, तथा अपना सारा भार गुरु को दे देता है। सामान्यत:  लोग शिक्षा प्रदान करने वाले को ही गुरु समझते हैं परन्तु वास्तव में ज्ञान देने वाला शिक्षक बहुत आंशिक अर्थों में गुरु होता है। जो जन्म जन्मान्तर के संस्कारों से मुक्त करा व्यक्ति या सत्ता ईश्वर तक पहुंचा सकती हैं,ऐसी सत्ता ही गुरु हो सकती है। हिंदू धर्म में गुरु होने की 13 शर्तें बताई गई हैं।

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

संयुक्त मोर्चा की कलम बंद हड़ताल के दूसरे दिन भी कार्यलय रहें सूने,सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


हितग्राही बिना समस्याओं के निराकरण वापस लौटने को विवश

अनूपपुर। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 17 संगठनों के कर्मचारी-अधिकारी द्वारा अपनी-अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे। इंदिरा तिराहा पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं संगठनों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से विभागीय कार्यालयों के लम्बित कार्य प्रभावित हो रहें हैं। सभी 17 संगठनों से स बंधित कार्यालयों में कुछ अधिकारियों को छोडक़र कार्यालय में वीरानी पसरी है। कर्मचारियों के नहीं होने से विभागीय स्तर के सभी कार्य ठप्प है, वहीं अपनी समस्याओं से जुड़े हितग्राही भी बिना समस्याओं के निराकरण वापस लौटने को विवश है।

धरना दे सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

दो दिनों के सामूहिक अवकाश के बाद 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल के दूसरे दिन 23 जुलाई को संयुक्त मोर्चा की हड़ताल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सर्व शिक्षा के उपयंत्री, संविदा कर्मी तथा राज्य अजीविका मिशन के जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी ने पूरी तरह काम बंद कर हड़ताल पर इंदिरा तिराहे पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इससे कार्यलयों में काम पूरी तरह से ठप्प रहा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले हितग्राही अपने कामो के लिए इधर-उधर भटकते रहे। यह स्थिति जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में रहीं। इससे ग्रमीण विकाश विभाग की विभिन्न महात्वाकांक्षी योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित रहीं।  

17 संगठनों का संयुक्त मोर्चा

संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ग्राम रोजगार सहायक संघ, पंचायत सचिव संगठन, मनरेगा कर्मचारी संगठन, मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी संघ, मुख्य कार्यापालन अधिकारी संगठन, अभियंता संघ, जिला/ जनपद पंचायत कर्मचारी संघ, मप्र पंचायत समन्वयक अधिकारी संघ, पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ, सोशल ऑडिट स्टाफ वेलफेयर एसोसिएसन, सहायक विस्तार अधिकारी संघ, स्वछ भारत मिशन ग्रामीण संघ, पीएम आवास ग्रामीण संघ, मप्र कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ, मध्याह्न भोजन ग्रामीण संघ, डीआरडी संघ, वॉटरशेड संविदा अधिकारी/ कर्मचारी संघ शामिल हैं। इस प्रकार शहरी और ग्रामीण अंचलों से स बंधित सभी कार्य के कार्यालय कर्मचारी और अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हैं।


पहले दिन 48 गर्भवती महिलाओं ने लगवाया कोरोना टीका

पहले दिन 48 गर्भवती महिलाओं ने लगवाया कोरोना टीका

अनूपपुर। कोरोना से बचाव के लिए अब गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण लगायें जा रहें हैं। जिसकी शुरूआत शुक्रवार 23 जुलाई को 48 महिलाओं को को-वैक्सीन के टीके लगा कर की गई।

जिला टीकाकरण अधिकारी डां. एसबी चौधरी ने बताया कि 48 गर्भवती महिलाओं को लगा को-वैक्सीन का टीका लगाया गया हैं। टीकाकरण जिले के चारो विकाशखड़ में एक साथ की गई। जहां अनूपपुर जिला चिकित्सालय में 7 महिलाओं ने टीका लगवाया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी में 11,जैतहरी में 20, कोतमा में 10 महिलाओं ने टीका लगवाया। डां.चौधरी ने बताया गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से पहले पूरी जांच की गई इसके बाद उनसे सहमति लेकर कोरोना टीका लगाया गया। यह टीकाकरण सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को लगाया जायेंगा।

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

शाअसं ने 10 सूत्रीय मांगो के निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन,आन्दोलन की दी चेतावनी


अनूपपुर। शिक्षकों/अध्यापकों की मांगों को लेकर मप्र शासकीय अध्यापक संगठन के आवाहन पर अनूपपुर में मंगलवार को 10 सूत्रीय मांगो के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा।

संघ के जिला प्रमुख ने बताया कि ज्ञापन में विगत 2 वर्षों से बंद वेतन वृद्धि को शीघ्र जारी करने, केंद्र के समान राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने, अध्यापक संवर्ग को मूल शिक्षा विभाग जस का तस किये जाने, क्रमोन्नति एवं वरिष्ठता का सही निर्धारण, छठवें वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, स्थानांतरण के लिए रिक्त पदों की सूची वर्ग बार जारी कर एवं नई पेंशन योजना को बंद कर उसके स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की है। साथ ही अन्य समस्याओं को समय सीमा निराकरण करने की मांग प्रमुख हैं। मांग पूरी न होने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी हैं। ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष सीपी तिवारी,संतोष कुमार मिश्रा,महिला मोर्चा अध्यक्ष शेफाली सरकार, लक्ष्मी कांत चतुर्वेदी, विनोद गुप्ता दीपक पांडेय,राजेन्द्र यादव, संजय शुक्ल, राजेश जैन,हीरा लाल बैगा, सविता प्रजापति, सुनीता,अनिता यादव,  हेतराम साहू, रमाकांत द्विवेदी, मनोज पटेल,मोहन टांडिया,पीएन त्यागी कमलेश कोल,लल्लू लाल मिश्र, दिनेश तिवारी, बिक्रम सिंह, श्रीकांत, शाकिर हफ्फिजुद्दीन सिद्दिक्वि,नरेंद्र देवांगन उपस्थित रहें।

अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग बंद, कैसे पहुंचेंगे श्रद्धालु नर्मदा स्नान और जलाभिषेक के लिए कावडि़ए अमरकंटक


तीर्थकोटि कुंड के दरवाजे पर लगा ताला,रामघाट पर नहीं पानी का भराव,तैयारियां शून्य

अनूपपुर। प्रथम सावन सोमवार से लेकर अंतिम तिथि तक लाखों की संख्या में कावडिय़ों सहित श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। 25 जुलाई से सावन माह का आरम्भ हो जाएगा। जिसमें शिवभक्तों का जत्था स्नान और जलाभिषेक के लिए जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचेंगे। इस दौरान शिवभक्त नर्मदा में स्नान कर नर्मदा उद्गम कुंड से जल भरकर जलाभिषेक के लिए जालेश्वर धाम के लिए प्रस्थान करेंगें। वहीं जालेश्वर जलाभिषेक के उपरांत दूर-दाराज खासकर कर्वधा छत्तीसगढ़ के कावडिय़ों द्वारा पुन: नर्मदा जल भरकर बूढ़ा महादेव (कर्वधा धाम) में जलाभिषेक करने की यात्रा करेंगे। इस दौरान मां नर्मदा के दर्शन और पवित्र सावन मास में नर्मदा स्नान के लिए अन्य प्रदेशों के सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों की भी भीड़ नर्मदा मंदिर परिसर, माई की बगिया, सोनमूडा, श्रीयंत्र मंदिर सहित तीर्थकोटि व रामघाट पर मौजूद होगी। लेकिन वर्तमान कोरोना संक्रमण काल के दौरान अमरकंटक में जुटने वाले श्रद्धालुओं व सैलानियों की भीड़ से निपटने और कोरोना नियमों का पालन कराने नर्मदा मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन स्तर पर कोई रणनीति तैयार नहीं की गई है।

श्रद्धालुओं की भीड़ और गाइडलाइन के पालन नहीं होने से दूसरी लहर की भांति का खतरा फिर से उत्पन्न हो सकता है। वैज्ञानिक चिकित्सको के मतों के अनुसार अगस्त माह में कोरोना की तीसरी लहर आने के संकेत को भांपते हुए उत्तराखंड सरकार ने कावंड यात्रा रोक लगा दी। वहीं उत्तरप्रदेश की कांवड यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के दिल्ली में प्रवेश पर दिल्ली सरकार द्वारा भी एतिहातन प्रवेश पर रोक लगा दिया है। जबकि उत्तरप्रदेश में कावंड यात्रा पर कोर्ट में मामला विचाराधीन है। जानकारों का मानना है कि अगर अमरकंटक जैसे छोटे से धार्मिक स्थल पर कोरोना नियमों के अनुसार रणनीति नहीं बनाई गई तो अप्रैल-माह के दौरान कोरोना से बनी स्थिति की भांति पुन: जिले में खतरा बना रहेगा। इसके लिए पूर्व से ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंदिर ट्रस्ट, मंदिर पुजारियों, आश्रम के संतों व गणमान्य नागरिकों के बीच आपसी सहमति पर रणनीति तैयार किया जाना चाहिए, ताकि माहभर लगने वाले सावन उत्सव के दौरान सुरक्षा के साथ धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा किया जा सके। फिलहाल सावन माह के आरम्भ होने में पांच दिन का समय शेष है।

गत वर्ष लॉकडाउन के बाद भी 10 हजार से अधिक पहुंचे थे श्रद्धालु

वर्ष 2020 के दौरान देश व्यापी लॉकडाउन और परिवहनों पर पूर्णत: प्रतिबंध के बावजूद अमरकंटक स्थानीय स्तर पर लगभग 10 हजार श्रद्धालु सावन मास के दौरान अमरकंटक पहुंचे थे। लेकिन इस वर्ष देश के कुछ हिस्सों को छोडक़र ऑनलॉक की स्थिति और परिवहन सुविधाएं भी उपलब्ध है। जिसके कारण अमरकंटक में इस वर्ष लाखों की भीड़ जुटने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। अमरकंटक जानकारों का कहना है कोरोना काल को छोडक़र देखा जाए तो पूर्व के वर्षो में सावन माह के दौरान डेढ़ लाख से दो लाख के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती थी।


रामघाट का निर्माण अधूरा, तीर्थकोटि पर ताला

सावन माह की भीड़ और नर्मदा की सकरी होती जलधारा को विस्तारित करने के उद्देश्य शासन द्वारा रामघाट सौन्दर्यीकरण, गाद निकालने और पुष्कर डैम सहित अन्य डैमों की मरम्मती कार्य कराया जा रहा था। जिसे बारिश से पूर्व पूरा करने के अल्टीमेटम भी सीएम शिवराज सिंह ने दिए गए थे। लेकिन मई माह के दौरान लगातार बारिश के कारण कार्य प्रभावित हुआ और परिणाम जुलाई माह के बाद भी रामघाट का निर्माण कार्य अधूरा रहा गया। इसके कारण इस वर्ष श्रद्धालुओं को रामघाट पर स्नान के लिए साफ नर्मदा जल नहीं उपलब्ध हो पाएंगे। लेकिन दूसरी ओर कोरोना के कारण तीर्थकोटि घाट के दरवाजे पर भी ताला लगा हुआ है।

अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग बंद

अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के किररघाट घाट में 8 जुलाई को तेज बारिश से कुछ दूरी बने डैम के टूटने के कारण पहाड़ से चट्टानों धंसकने से मार्ग में आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। लेकिन विभागीय अनदेखी से सावन के महीने में आम नागरिकों को अमरकंटक पहुंचने में परेशानियों का समाना करना पड़ेगा।

ग्राविवि का संयुक्त मोर्चा दूसरे दिन भी रहा अवकाश में


विभाग की विभिन्न महात्वाकांक्षी योजनाएं रहीं प्रभावित

अनूपपुर। राज्य शासन के नियमित एवं अन्य अस्थाई तथा संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अब आर पार की लड़ाई के लिए मोर्चा खोल दिया हैं। दूसरे दिन मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर रहें। वहीं कार्यलयों में अधिकारी कर्मचारियों की कुर्सी खाली होने से आमजन जन परेशान रहें।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व मप्र राज्य कर्मचारी संघ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा एवं संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने प्रदेशव्यापी आह्नवान पर जिला एवं ब्लाक इकाइयों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र सौपे गए थे। दो दिवसीय अवकाश होने से कार्यलयों में काम पूरी तरह से ठप्प रहा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले हितग्राही अपने कामो के लिए इधर-उधर भटकते रहें। यह स्थिति जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में रहीं। इससे ग्रमीण विकाश विभाग की विभिन्न महात्वाकांक्षी योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित रहीं।

अमरकंटक वनपरिक्षेत्र में मृत मिला चीतल, जांच में जुटा वन विभाग


अनूपपुर। अमरकंटक वनपरिक्षेत्र के काली मंदिर स्थित कपिला नाला के किनारे 20 जुलाई की दोपहर एक तीन वर्षीय चीतल का शव पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने वनविभाग अमले को दी। मौके पर पहुंचे वनपरिक्षेत्र अधिकारी मिथुन सिसोदिया सहित अन्य कर्मचारियों ने शव की जांच पड़ताल की। जिसमें चीतल के गले में जीआई तार का फंदा कसा हुआ पाया गया। इस घटना में वनविभाग ने चीतल के शिकार किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए जांच पड़ताल आरम्भ की है।

बताया जाता है कि दोपहर कुछ ग्रामीण कपिला नाला के पास से गुजरे, जहां चीतल को मृतावस्था में पाया। इसकी सूचना 100 डायल वाहन पुलिस को देते हुए वनविभाग को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने चीतल को मृत पाया।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि इस संम्बध ग्रमीणों से पूछतांछ की जा रहीं हैं। जांच के बाद ही जानकारी मिलेगीं।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...