https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

रोजगार दिलाए जाने प्रभावित किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत,सौंपा ज्ञापन


प्रशासन एवं प्रबंधन की अनदेखी से अनावश्यक रोजगार प्रदाय में हो रहा विलंब

अनूपपुर। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कुरजा उपक्षेत्र द्वारा कालरी विस्तार हेतु किसानों की भूमि का अधिग्रहण किए जाने के कई वर्ष बीत जाने के बाद रोजगार नहीं दिए जाने की शिकायत मंगलवार को किसान संघर्ष समिति के ने कलेक्टर से करते हुए ज्ञापन सौंप जल्द रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2014 में किसानों की 314 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण एसईसीएल प्रबंधन द्वारा किया जा चुका है। जिसके 5 वर्ष बीतने के पश्चात वर्ष 2019 में किसानों को मुआवजा का भुगतान किया गया । इसके साथ ही कोल इंडिया पुनर्वास एवं विस्थापन नीति के अंतर्गत प्रभावित किसानों को रोजगार प्रदाय किए जाने में जिला प्रशासन तथा प्रबंधन दोनों के द्वारा लेटलतीफी किए जाने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजगार के लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पुनर्वास समिति की उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन भी किया जा चुका है। किन्तु रोजगार प्रदान किए जाने की कार्यवाही प्रारंभ नहीं हो पाई हैं और ना ही प्रभावित किसानों को जीवन निर्वाह भत्ता ही प्रबंधन द्वारा दिया जा रहा है। रोजगार देने में हो रही लेटलतीफी के कारण किसानों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। किसानों ने रोजगार दिए जाने की मांग की गई।

जिले में अब तक 2 लाख 24 हजार से अधिक व्यक्तियों को लगा कोरोना टीका


गर्भवती महिलाओं को 23 जुलाई से लगेंगी को-वैक्सीन

अनूपपुर। जिले में 18 से 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया जा रहा है। जहां अब तक 2 लाख 24 हजार 417 व्यक्तियों टीके की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 1 लाख 94 हजार 453 व्यक्तियों ने प्रथम व 29 हजार 964 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है।         

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने मंगलवार को बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 222 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 3 हजार 336 को द्वितीय, 2 हजार 469 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 1 हजार 761 को द्वितीय तथा 18 से 44 वर्ष के 14 लाख 6 हजार 596 व्यक्तियों को प्रथम तथा 3 हजार 143 व्यक्तियों को द्वितीय एवं 45 से 59 वर्ष के 55 हजार 147 व्यक्तियों को प्रथम व 15 हजार 263 व्यक्तियों को द्वितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 26 हजार 18 व्यक्तियों को प्रथम और 6 हजार 461 व्यक्तियों को कोविड-19 का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। 

कोविशील्ड 22 को एवं गर्भवती महिलाओं को 23 जुलाई से को-वैक्सीन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु 22 जुलाई को विकासखण्ड अनूपपुर एवं जैतहरी में 10-10 सत्र, कोतमा में 7 तथा पुष्पराजगढ़ में 14 सत्र के माध्यम से कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। जिनमें से 6 सत्र शहरी स्थल पर आयोजित किए जाएंगे एवं शेष 35 सत्र ग्रामीण स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि अनूपपुर ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुनिहा (उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर), जैतहरी ब्लॉक में उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय जैतहरी, कोतमा ब्लाक में उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय कोतमा, सामुदायिक भवन बिजुरी एवं शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल राजनगर एवं पुष्पराजग$ढ ब्लाक में माध्यमिक पाठशाला, पुष्पराजगढ़ को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।

गर्भवती महिलाओं को लगेगी को-वैक्सीन

शुक्रवार 23 जुलाई को जिला चिकित्सालय अनूपपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ, करपा, फुनगा एवं परासी में गर्भवती महिलाओं को को-वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

सोमवार, 19 जुलाई 2021

राजपत्रित अधिकारी संघ ने डीए की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ अनूपपुर द्वारा प्रदेश के समस्त अधिकारियों /कर्मचारियों को वैधानिक वेतन वृद्धि का वास्तविक वित्तीय लाभ जुलाई 2020 से एवं कोरोना महामारी के कारण रोके गए सभी प्रकार के डीए पूर्व की भांति प्रदाय किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष डॉ.व्ही.पी. चौहान ने बताया कि मप्र वित्त विभाग ने 20 जुलाई 2020 के आदेश के माध्यम से काल्पनिक वेतन वृद्धि दी गई है, जो कि प्रदेश के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ किया गया धोखा एवं घोर अन्याय है। नियमित वार्षिक वेतन वृद्धि लोक सेवकों को मूलभूत नियम 24 के अनुसार वैधानिक अन्याय है। प्रदेश के समस्त अधिकारी/कर्मचारी कोरोना काल में सदैव सरकार के पास खड़े रहे है। इस विपत्ति में समस्त कर्मचारी योद्धाओं ने ही कई अभावों में संघर्ष किया हैं। कई साथी शहीद हो गए है।

कोविड-19 महामारी में सभी साथियों के द्वारा आर्थिक सहयोग स्वेच्छा से किया गया है। लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा जुलाई 2019 से दिसम्बर 2019 का आदेशित 5 प्रतिशत डीए रोका गया है। मुख्यमंत्री के आश्वासन के पश्चात आपतकाल में सभी ने धैर्य का परिचय दिया है। 1 वर्ष में पुरूस्कार स्वरूप मात्र एक वेतन वृद्धि के रूप में मिलती है, वो भी काल्पनिक / वास्तविक वेतनवृद्धि में वित्त विभाग द्वारा उलझा दी गई है। जिससे कर्मचारी जगह में काफी आक्रोश है। जिस पर संघ के समस्त शासकीय सेवकों को वैधानिक वास्तविक वेतनवृद्धि का लाभ जुलाई 2020 से तथा कोरोना महामारी के कारण रोके गए समस्त प्रकार के डीए यथावत रखे जाने की मांग की है।

नवगठित संयुक्त मोर्चा ने अपनी मांगो को लेकर 21 से समुहिक अवकाश पर


मांग पूरी नही होने पर 22 से अनिश्चितकॉलीन कलम बंद हड़ताल पर

अनूपपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नवगठित संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में समस्त संगठनों द्वारा अपनी मांगो को लेकर 19 से 21 जुलाई तक सामुहिक अवकाश एवं 22 जुलाई से अनिश्चित कॉलीन कलम बंद हड़ताल पर चले जाने की सूचना सोमवार को अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दी गई।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पंचायत एवं ग्रामीण विभाग अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त मोर्चा राज्य इकाई के निर्देश पर 12 जुलाई को समस्त संगठनों द्वारा 7 दिवस में कर्मचारियों की मांगो का निराकरण करने ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन राज्य शासन के मुख्य सचिव, पंचायत मंत्री, प्रमुख सचिव, कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओं को संगठन की समस्त इकाईयों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किए गए लेकिन आज दिनांक तक शासन द्वारा कोई पहल भी नही की गई न ही कोई मांगो का निराकरण किया ऐसी दशा में राज्य इकाई के आह्वान पर 19 जुलाई से 21 जुलाई तक सामूहिक अवकाश आंदोलन के प्रथम चरण में एवं 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लिया गया है।

मप्र राज्य कर्मचारी संघ 23 सूत्री मांगो मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन


अनूपपुर। म.प्र. राज्य संघ कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

जिलाध्यक्ष बी पी तिवारी ने बताया कि मप्र में कार्यरत कर्मचारी संघ ने बताया कि प्रदेश कार्यरत कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना से सरकार के साथ पूर्ण सहयोग देते हुए अपने आर्थिक मामलों में पूर्ण धैर्य रखा साथ ही इस लड़ाई में प्रत्येक कर्मचारी सरकार के साथ हैं। संघ द्वारा तहसील स्तर पर 25 मार्च को, जिला स्तर पर 8 अप्रैल को एवं प्रदेश स्तर पर 21 अप्रैल को सौपा था। किन्तु आज तक कर्मचारियों की मांगो का निराकरण न होने पर पुन: आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ा है। शासकीय कर्मचारियों की रोकी गई वार्षिक वेतनवृद्धि प्रारंभ कर एरियर सहित भुगतान करनें, केन्द्र समान डीए (महंगाई भत्ता), गृह भाड़ा सातवें वेतनमान अनुसार केन्द्रीय कर्मचार अनुसार प्रदान किया जावे, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग सहित सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी को पदोन्नति की प्रत्याशा में पुलिस विभाग के समान वरिष्ठ पदनाम को सभी विभागों में भी लागू करने,आदिम जाति एवं स्कूल शिक्षा विभाग में अन्य की तरह 300 दिन का अर्जित अवकाश देने, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को सर्वेयर के समान वेतनमान, पंचायत सचिवों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन, विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 90 प्रतिशत वेतनमान देकर लाभान्वित किया जाए, स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति विभाग में अध्यापक संवर्ग के क्रमोन्निति आदेश जारी किया जाये, विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाई कर्मियों को विभाग के रिक्त तृतीय/चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित किए जाने, निर्माण विभागों में निचले पदों पर कार्यरत डिग्री/ डिप्लोमाधारी नियमित एवं कार्यभारित कर्मचारियों को स्थाई कर्मी में विनियमतीकरण किया, 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को जुलाई की एक वेतन वृद्धि प्रदान कर सेवानिवृत्त किया जावे, नेत्र चिकित्सा सहायक का पद नाम परिवर्तन कर ऑप्थोल्मिक ऑफिसर किया जावे, ग्राम रोजगार सहायक/ सचिवों को नियमितिकरण किया जावे सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा।

इस दौरान सविता जायसवाल,चंद्र प्रकाश तिवारी,रविकांत तिवारी उपाध्यक्ष,दिनेश प्रजापति,हेमन्त कुमार मयंक, राजेश गुप्ता,अभिलाष शुक्ला,अभिषेक टंकभावरे,सतीश मिश्रा,पूनम तिवारी,उदित पांडेय,संतोष मिश्रा, एपी शुक्ला, गरुण सिंह,भाष्कर मौर्य, चंद्रभान यादव,आलेख तिवारी, शैलेन्द्र पांडेय,दिलीप मिश्रा,संजय सिंह परिहार सहित अन्य उपस्थित रहें।

रविवार, 18 जुलाई 2021

अब तक 2 लाख 17 हजार से अधिक व्यक्तियों ने लगवाया टीका


38 टीकाकरण केन्द्र में सोमवार को लगेंगा टीका

अनूपपुर। जिले में 18 से 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। अब तक 2 लाख 17 हजार 964 व्यक्तियों को टीके की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 1 लाख 88 हजार 896 व्यक्तियों ने प्रथम व 29 हजार 68 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है।          

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने रविवार को बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 222 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व द्वितीय 3 हजार 323,फ्रंट लाईन वर्करों में 2 हजार 469 प्रथम व द्वितीय 1 हजार 760 तथा 18 से 44 वर्ष के 1 लाख 2 हजार 530 व्यक्तियों को प्रथम तथा 3 हजार 100 व्यक्तियों को द्वितीय, 45 से 59 वर्ष के 53 हजार 918 व्यक्तियों को प्रथम व 14 हजार 622 व्यक्तियों को द्वितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 25 हजार 757 व्यक्तियों को प्रथम और 6 हजार 263 व्यक्तियों को कोविड-19 का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। 

38 टीकाकरण केन्द्र में सोमवार को लगेंगा टीका

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 19 जुलाई को 38 टीकाकरण केन्द्र मे अनूपपुर 13, जैतहरी में 5,कोतमा में 8 एवं पुष्पराजगढ़ में 13 टीकाकरण बनाए गए हैं। जहां 6620 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण प्रात: 9 बजे से आरंभ होगा।

शनिवार, 17 जुलाई 2021

अनूपपुर:अमरकंटक से शहडोल जा रहीं बस बैहार घाट में अनियंत्रित होकर पलटी, एक मृत 19 घायल


अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बैहार घाट के मोड़ मे 17 जुलाई को बस क्रमांक एमपी 18 टी 0513 तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दबने से 24 वर्षीय डीलन सिंह बंजारा पिता स्व. कल्लू बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 40 यात्री सवार रहें। सूचना के बाद घायल यात्रियों को एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया है। क्रेन की सहायता से बस को उठाकर बस के नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकाला गया तथा पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। दुर्घटना के बाद बस चालक व कंडेक्टर मौके से फरार हो गए है। जिसके बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

अमरकंटक से शहडोल की आ रही थी बस


जानकारी के अनुसार बस शहडोल से अनूपपुर की ओर आ रही थी, जिसमें लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। बैहार घाट में बस के अनियंत्रित होकर पलटने के बाद यात्रियों ने किसी तरह अपने आप को बाहर निकाला और गुस्साएं यात्रियों ने बस के चालक व कंडेक्टर की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद चालक व कंडेक्टर मौका देखकर वहां से भाग निकले। बस दुर्घटना की सूचना पुलिस सहित 108 एम्बुलेंस को दी गई,सूचना पर थाना प्रभारी जैतहरी केके त्रिपाठी सहित पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।

जिला मुख्यालय पुलिस विभाग का सेमीनार होने के कारण अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम, करनपठार से पुलिस अधिकारी शामिल इसी मार्ग से अनूपपुर आ रहे थे। जहां बैहार घाट में बस दुर्घटना के बाद बचाव व राहत कार्य में जुट गए।

19 हुए घायल

बस दुर्घटना में 19 यात्रियों के घायल होने पर मोजर वेयर, जैतहरी एवं राजेन्द्रग्राम के 108 के माध्यम से सीएचसी जैतहरी में भर्ती कराया गया। घायलों में 29 वर्षीय ज्योति पति अशोक गौतम निवासी बुढ़ार, 35 वर्षीय रेखा सोनी पिता सुरेश चचाई, 37 वर्षीय रवि चौधरी पिता रामदास, 35 वर्षीय किरण पति अजय चौधरी,12 वर्षीय नीलेश पिता अजय चौधरी, 35 वर्षीय अजय पिता रामदास चौधरी, 35 वर्षीय सरोज चौधरी पिता रवि,16 वर्षीय साहिल पिता अजय चौधरी सभी निवासी छादा बुढ़ार,19 वर्षीय बलदाऊ जायसवाल पिता ईश्वरदीन,35 वर्षीय वीरन सिंह पिता फूल सिंह दोनो निवासी ग्राम बंधामार राजेन्द्रग्राम, 27 वर्षीय रेश्मा समुद्रे पति सोहन निवासी रेलवे कॉलोनी सतना, 29 वर्षीय अनिरूद्ध कुमार पिता रामविलास केवट अनूपपुर, 46 वर्षीय बुधराम पिता जयराम यादव, 45 वर्षीय बुधराम  ङ्क्षसह पिता गोरेलाल,निवासी खांटी अमरकंटक,30 वर्षीय कुंदन सिंह पिता दशरथ निवासी ग्राम पड़रिया अमरकंटक, 20 वर्षीय पूजा वारी पिता बाकेलाल निवासी बरियान टोला बुढ़ार, 28 वर्षीय सविता पति रज्जन राठौर निवासी चचाई, 35 वर्षीय प्रताप ङ्क्षसह पिता ललन ङ्क्षसह निवासी जिंदाटोला बेनीबारी, 25 वर्षीय नरेन्द्र कुमार मरावी पिता बली सिंह निवासी भीमकुंडी करंजिया है,जिनका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

इनका कहना है

बैहार घाट के मोड़ में बस अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसमें एक युवक की मौत एवं 19 यात्री घायल हुए है। बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर मामला पंजीबद्ध किया गया है।

के.के. त्रिपाठी, थाना प्रभारी जैतहरी

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, सब्बल से प्रहार कर दी हत्या


आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 जुलाई की रात ग्राम डोंगरिया छोट में अलाऊद्दीन के खेत की रखवाली कर रहे 50 वर्षीय सम्हारू कोल पिता छोटेलाल कोल निवासी ग्राम कटकोना तथा हीरालाल चौधरी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर हीरालाल ने सम्हारू कोल के सिर पर सब्बल से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हीरालाल चौधरी निवासी बिजुरी के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध करते हुए शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

बिजुरी पुलिस ने बताया कि अलाऊद्दीन व हीरालाल द्वारा ग्राम डोंगरिया छोट में 10 एकड़ भूमि में पार्टर थे। अलाऊद्दीन का नौकर सम्हारू उनके खेत की रखवाली करता था। 16 जुलाई की रात खेत में बने पंप हाउस में सम्हारू कोल और हीरालाल चौधरी ने शराब पी और नशे की हालत मे दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनो के बीच मारपीट हुई। जिस पर हीरालाल चौधरी ने गुस्से में आकर सब्बल से सम्हारू कोल के सिर व अन्य शरीर के अन्य हिस्सों में वार कर दिया। जिससे सम्हारू कोल वहीं गिर गया। हीरालाल चौधरी ने पार्टर अलाऊद्दीन को फोन कर सम्हारू को किसी अज्ञात द्वारा मारने व उसके खेत में पड़े होने की सूचना दी गई। जिसके बाद अलाऊद्दीन अपने खेत पहुंचा, तो हीरालाल नही था। वहीं पंप हाउस के पास सम्हारू कोल पड़ा था, अलाऊद्दीन ने सम्हारू कोल के पास गया तो सम्हारू ने बताया कि उसका और हीरालाल चौधरी के बीच विवाद हो गया था, जिस पर हीरालाल ने उसके सिर पर सब्बल से मारा है और उसके बाद बेहोश हो गया। जिस पर अलाऊद्दीन ने उसे उपचार के लिए बिजुरी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नवविवाहिता का शव घर में खून से लथपथ मिला, हत्या की आंशका


अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सी सेक्टर क्वाटर नंबर एम 4 में 17 जुलाई को नवविवाहिता का शव उसके ही घर में पड़ा मिला, जिसकी सूचना उसकी सास ने पुलिस को दोपहर लगभग 3 बजे दी।

बताया जा रहा है कि सौम्या त्रिपाठी पति संजय त्रिपाठी घर में अकेली थी,सास सुबह लगभग 10 बजे कॉलरी में ड्यूटी करने चली गई थी, वहीं मृतिका का पति अपने किसी काम से पेण्ड्रा चला गया था। दोपहर लगभग 3 बजे सास के घर वापस आने पर उसने कमरे में बहु सौम्या त्रिपाठी का शव खून से लथपथ देखा तथा घर का पूरा समान अस्त व्यस्त था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी ठोकर,उपचार के दौरान होमगार्ड की मौत, दो गंभीर घायल


अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला जेल के पास 16 जुलाई की रात तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से ठोकर मार दी, जहां बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल होने पर डॉक्टरों ने दो लोगो को शहडोल व एक को बिलासपुर रेफर कर दिया था, वहीं शहडोल में उपचार के दौरान 17 जुलाई की शाम एक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया की कार क्रमांक एमपी 18 सीए 3563 में तीन से चार लोग बैठे थे, जो नशे में धुत थे। कार चालक ने नशे की हालत में तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए जिला जेल के पास सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। बाइक में सवार 35 वर्षीय जीतेन्द्र पांडेय पिता प्रेमदास पांडेय निवासी होमगार्ड कार्यालय,40 वर्षीय नंदन दाहिया पिता महेश दाहिया निवासी पुरानी बस्ती एवं शैलेन्द्र सिंह ठाकुर उर्फ पिंकू पिता वीरेन्द्र ठाकुर निवासी चेतना नगर बस्ती रोड गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार हेतु आसपास के लोगो ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए शैलेन्द्र उर्फ पिंकू सिंह ठाकुर को बिलासपुर एवं नंदन दाहिया व होमगार्ड जीतेन्द्र पांडेय को शहडोल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान जीतेन्द्र पांडेय की शहडोल में मौत हो गई।

प्रिज्म ने ठेकेदारों, राजमिस्त्र को दी नई तकनीकों की जानकारी

अनूपपुर। प्रिज्म सीमेंट द्वारा चलाई जा रही सपने स्कीम के तहत शनिवार को अनूपपुर जिले के ठेकेदारों एवं राजमिस्त्री को नई तकनीकों से अवगत कराते हुए समस्याओं का निदान किया।

ब्रांच टेक्निकल मैनेजर आकाश सिंह तिवारी ने बताया कि प्रिज्म सीमेंट द्वारा समय-समय पर ठेकेदारों एवं राजमिस्त्री को भवन निर्माण सम्बधी जानकारी और नई तकनीको से अवगत कराया जाता हैं। साथ ही निर्माण में हो रही समस्याओं का निदान भी इंजिनियरों द्वारा किया जाता हैं।

शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर ठेकेदारों एवं राजमिस्त्री कंपनी द्वारा नई तकनीकों से अवगत कराते हुए समस्याओं का निदान किया। अंत में सभी को उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान में ब्रांच  मैनेजर चेतन मिश्रा, ब्रांच टेक्निकल मैनेजर आकाश सिंह तिवार, विपणन अधिकारी प्रसून मिश्रा,तकनीकी अधिकारी आदेश जायसवाल, देवेंद्र पटेल उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

भोजन के लिए भटक रहे अनाथ को पहुंचाया गया बाल गृह


 महिला बाल विकास की रही सराहनीय पहल

अनूपपुर। माता-पिता सहित बड़े भाईयों की मृत्यु हो जाने के पश्चात नगरपरिषद डोला में 13 वर्षीय किशोर के अनाथ हो जाने पर वह भोजन के लिए दर-दर भटक रहा था, जिसकी सूचना पर आसपास के लोगो सहित आशा कार्यकर्ता द्वारा बालक को भोजन करवाते हुए जानकारी महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दी गई।

मामला को संज्ञान में लेते हुए विभाग ने पर्यवेक्षक सीमा सिंह अनाथ बच्चे को जिला मुख्यालय अनूपपुर ले आई जहां महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। महिला बाल विकास के अधिकारियों द्वारा बाल कल्याण समिति में किशोर को भेजा गया सदस्यों द्वारा काउंसलिंग करने के बाद किशोर बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर बाल गृह अनूपपुर भेजा दिया गया।

जानकारी के अनुसार बच्चे के माता-पिता ने अंतर्जातीय विवाह किया था। जिस पर समाज ने उनका बहिष्कार कर दिया और उनकी मृत्यु हो जाने पर परिवार के अन्य लोग बच्चे की देखरेख के लिए आगे नही आए। जिसके बाद किशोर बालक दिन भर भोजन के लिए भटकता रहता था। सूचना पर विभाग ने बच्चे की काउंसलिंग की जहां बच्चे किशोर ने स्वयं को बाल गृह रखने की बात कही।

रामलाल बने भाजपा अजजा मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रभारी


राष्ट्रीय टीम में रौतेल के शामिल होने पर लोगों ने दी शुभकामनाएँ

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति से अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने मप्र भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य ,मप्र अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पूर्व अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री,  एवं मप्र भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके है। अजजा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य भी हैं। छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने पर शुभचिंतकों और पार्टी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ दी हैं।

जानकारी के अनुसार भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने शुक्रवार को पत्र जारी कर इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की सहमति से अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की घोषणा की है। जिसमे रामलाल रौतेल एवं आशा लाकड़ा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी एवं खामसिंह मांझी को सह प्रभारी बनाया गया है।

रामलाल रौतेल को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं मप्र भाजपा के पूर्व सह महामंत्री भगवत शरण माथुर, जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह, मप्र शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, जय सिंह मरावी, प्रदेश मंत्री एवं जैतपुर विधायक मनीषा सिंह, अनूपपुर जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, नरेन्द्र मरावी, रामदास पुरी, दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह सिंग्राम, मनोज कुमार द्विवेदी, आधाराम वैश्य, नवल नायक, प्रेमचन्द यादव, लवकुश शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी, भूपेन्द्र सिंह, भारत सिंह, सिद्धार्थ सिंह, नवल नायक ,राहुल पाण्डेय, रामगोपाल द्विवेदी, अरुण सिंह, गजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह शिकरवार,राम अवध सिंह,  अजय शुक्ला, कृष्णानंद द्विवेदी, राजेश सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, चंडीकांत झा, सत्यनारायण फुक्कू सोनी, मुकेश पटेल, दिनेश राठौर,डा विष्णु मिश्रा, सुनील मिश्रा, चंद्रिका द्विवेदी, जनार्दन मिश्रा, रमा मिश्रा, कमलेश तिवारी पिंटू, आरके गौतम, विपिन पाठक,मनोज मिश्रा, हनुमान गर्ग,मनीष गोयनका, रवि तिवारी, प्रभात मिश्रा, धर्मेन्द्र मोहिनी वर्मा, पुरुषोत्तम सिंह ,शक्ति महाराज, मनोज दुबे, राजेश पटेल, राजकुमार पटेल, कुंदन सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई ,शुभकामनाएँ दी हैं।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...