https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 जुलाई 2021

अब तक 2 लाख 17 हजार से अधिक व्यक्तियों ने लगवाया टीका


38 टीकाकरण केन्द्र में सोमवार को लगेंगा टीका

अनूपपुर। जिले में 18 से 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। अब तक 2 लाख 17 हजार 964 व्यक्तियों को टीके की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 1 लाख 88 हजार 896 व्यक्तियों ने प्रथम व 29 हजार 68 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है।          

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने रविवार को बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 222 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व द्वितीय 3 हजार 323,फ्रंट लाईन वर्करों में 2 हजार 469 प्रथम व द्वितीय 1 हजार 760 तथा 18 से 44 वर्ष के 1 लाख 2 हजार 530 व्यक्तियों को प्रथम तथा 3 हजार 100 व्यक्तियों को द्वितीय, 45 से 59 वर्ष के 53 हजार 918 व्यक्तियों को प्रथम व 14 हजार 622 व्यक्तियों को द्वितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 25 हजार 757 व्यक्तियों को प्रथम और 6 हजार 263 व्यक्तियों को कोविड-19 का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। 

38 टीकाकरण केन्द्र में सोमवार को लगेंगा टीका

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 19 जुलाई को 38 टीकाकरण केन्द्र मे अनूपपुर 13, जैतहरी में 5,कोतमा में 8 एवं पुष्पराजगढ़ में 13 टीकाकरण बनाए गए हैं। जहां 6620 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण प्रात: 9 बजे से आरंभ होगा।

शनिवार, 17 जुलाई 2021

अनूपपुर:अमरकंटक से शहडोल जा रहीं बस बैहार घाट में अनियंत्रित होकर पलटी, एक मृत 19 घायल


अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बैहार घाट के मोड़ मे 17 जुलाई को बस क्रमांक एमपी 18 टी 0513 तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दबने से 24 वर्षीय डीलन सिंह बंजारा पिता स्व. कल्लू बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 40 यात्री सवार रहें। सूचना के बाद घायल यात्रियों को एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया है। क्रेन की सहायता से बस को उठाकर बस के नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकाला गया तथा पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। दुर्घटना के बाद बस चालक व कंडेक्टर मौके से फरार हो गए है। जिसके बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

अमरकंटक से शहडोल की आ रही थी बस


जानकारी के अनुसार बस शहडोल से अनूपपुर की ओर आ रही थी, जिसमें लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। बैहार घाट में बस के अनियंत्रित होकर पलटने के बाद यात्रियों ने किसी तरह अपने आप को बाहर निकाला और गुस्साएं यात्रियों ने बस के चालक व कंडेक्टर की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद चालक व कंडेक्टर मौका देखकर वहां से भाग निकले। बस दुर्घटना की सूचना पुलिस सहित 108 एम्बुलेंस को दी गई,सूचना पर थाना प्रभारी जैतहरी केके त्रिपाठी सहित पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।

जिला मुख्यालय पुलिस विभाग का सेमीनार होने के कारण अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम, करनपठार से पुलिस अधिकारी शामिल इसी मार्ग से अनूपपुर आ रहे थे। जहां बैहार घाट में बस दुर्घटना के बाद बचाव व राहत कार्य में जुट गए।

19 हुए घायल

बस दुर्घटना में 19 यात्रियों के घायल होने पर मोजर वेयर, जैतहरी एवं राजेन्द्रग्राम के 108 के माध्यम से सीएचसी जैतहरी में भर्ती कराया गया। घायलों में 29 वर्षीय ज्योति पति अशोक गौतम निवासी बुढ़ार, 35 वर्षीय रेखा सोनी पिता सुरेश चचाई, 37 वर्षीय रवि चौधरी पिता रामदास, 35 वर्षीय किरण पति अजय चौधरी,12 वर्षीय नीलेश पिता अजय चौधरी, 35 वर्षीय अजय पिता रामदास चौधरी, 35 वर्षीय सरोज चौधरी पिता रवि,16 वर्षीय साहिल पिता अजय चौधरी सभी निवासी छादा बुढ़ार,19 वर्षीय बलदाऊ जायसवाल पिता ईश्वरदीन,35 वर्षीय वीरन सिंह पिता फूल सिंह दोनो निवासी ग्राम बंधामार राजेन्द्रग्राम, 27 वर्षीय रेश्मा समुद्रे पति सोहन निवासी रेलवे कॉलोनी सतना, 29 वर्षीय अनिरूद्ध कुमार पिता रामविलास केवट अनूपपुर, 46 वर्षीय बुधराम पिता जयराम यादव, 45 वर्षीय बुधराम  ङ्क्षसह पिता गोरेलाल,निवासी खांटी अमरकंटक,30 वर्षीय कुंदन सिंह पिता दशरथ निवासी ग्राम पड़रिया अमरकंटक, 20 वर्षीय पूजा वारी पिता बाकेलाल निवासी बरियान टोला बुढ़ार, 28 वर्षीय सविता पति रज्जन राठौर निवासी चचाई, 35 वर्षीय प्रताप ङ्क्षसह पिता ललन ङ्क्षसह निवासी जिंदाटोला बेनीबारी, 25 वर्षीय नरेन्द्र कुमार मरावी पिता बली सिंह निवासी भीमकुंडी करंजिया है,जिनका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

इनका कहना है

बैहार घाट के मोड़ में बस अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसमें एक युवक की मौत एवं 19 यात्री घायल हुए है। बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर मामला पंजीबद्ध किया गया है।

के.के. त्रिपाठी, थाना प्रभारी जैतहरी

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, सब्बल से प्रहार कर दी हत्या


आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 जुलाई की रात ग्राम डोंगरिया छोट में अलाऊद्दीन के खेत की रखवाली कर रहे 50 वर्षीय सम्हारू कोल पिता छोटेलाल कोल निवासी ग्राम कटकोना तथा हीरालाल चौधरी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर हीरालाल ने सम्हारू कोल के सिर पर सब्बल से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हीरालाल चौधरी निवासी बिजुरी के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध करते हुए शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

बिजुरी पुलिस ने बताया कि अलाऊद्दीन व हीरालाल द्वारा ग्राम डोंगरिया छोट में 10 एकड़ भूमि में पार्टर थे। अलाऊद्दीन का नौकर सम्हारू उनके खेत की रखवाली करता था। 16 जुलाई की रात खेत में बने पंप हाउस में सम्हारू कोल और हीरालाल चौधरी ने शराब पी और नशे की हालत मे दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनो के बीच मारपीट हुई। जिस पर हीरालाल चौधरी ने गुस्से में आकर सब्बल से सम्हारू कोल के सिर व अन्य शरीर के अन्य हिस्सों में वार कर दिया। जिससे सम्हारू कोल वहीं गिर गया। हीरालाल चौधरी ने पार्टर अलाऊद्दीन को फोन कर सम्हारू को किसी अज्ञात द्वारा मारने व उसके खेत में पड़े होने की सूचना दी गई। जिसके बाद अलाऊद्दीन अपने खेत पहुंचा, तो हीरालाल नही था। वहीं पंप हाउस के पास सम्हारू कोल पड़ा था, अलाऊद्दीन ने सम्हारू कोल के पास गया तो सम्हारू ने बताया कि उसका और हीरालाल चौधरी के बीच विवाद हो गया था, जिस पर हीरालाल ने उसके सिर पर सब्बल से मारा है और उसके बाद बेहोश हो गया। जिस पर अलाऊद्दीन ने उसे उपचार के लिए बिजुरी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नवविवाहिता का शव घर में खून से लथपथ मिला, हत्या की आंशका


अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सी सेक्टर क्वाटर नंबर एम 4 में 17 जुलाई को नवविवाहिता का शव उसके ही घर में पड़ा मिला, जिसकी सूचना उसकी सास ने पुलिस को दोपहर लगभग 3 बजे दी।

बताया जा रहा है कि सौम्या त्रिपाठी पति संजय त्रिपाठी घर में अकेली थी,सास सुबह लगभग 10 बजे कॉलरी में ड्यूटी करने चली गई थी, वहीं मृतिका का पति अपने किसी काम से पेण्ड्रा चला गया था। दोपहर लगभग 3 बजे सास के घर वापस आने पर उसने कमरे में बहु सौम्या त्रिपाठी का शव खून से लथपथ देखा तथा घर का पूरा समान अस्त व्यस्त था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी ठोकर,उपचार के दौरान होमगार्ड की मौत, दो गंभीर घायल


अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला जेल के पास 16 जुलाई की रात तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से ठोकर मार दी, जहां बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल होने पर डॉक्टरों ने दो लोगो को शहडोल व एक को बिलासपुर रेफर कर दिया था, वहीं शहडोल में उपचार के दौरान 17 जुलाई की शाम एक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया की कार क्रमांक एमपी 18 सीए 3563 में तीन से चार लोग बैठे थे, जो नशे में धुत थे। कार चालक ने नशे की हालत में तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए जिला जेल के पास सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। बाइक में सवार 35 वर्षीय जीतेन्द्र पांडेय पिता प्रेमदास पांडेय निवासी होमगार्ड कार्यालय,40 वर्षीय नंदन दाहिया पिता महेश दाहिया निवासी पुरानी बस्ती एवं शैलेन्द्र सिंह ठाकुर उर्फ पिंकू पिता वीरेन्द्र ठाकुर निवासी चेतना नगर बस्ती रोड गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार हेतु आसपास के लोगो ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए शैलेन्द्र उर्फ पिंकू सिंह ठाकुर को बिलासपुर एवं नंदन दाहिया व होमगार्ड जीतेन्द्र पांडेय को शहडोल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान जीतेन्द्र पांडेय की शहडोल में मौत हो गई।

प्रिज्म ने ठेकेदारों, राजमिस्त्र को दी नई तकनीकों की जानकारी

अनूपपुर। प्रिज्म सीमेंट द्वारा चलाई जा रही सपने स्कीम के तहत शनिवार को अनूपपुर जिले के ठेकेदारों एवं राजमिस्त्री को नई तकनीकों से अवगत कराते हुए समस्याओं का निदान किया।

ब्रांच टेक्निकल मैनेजर आकाश सिंह तिवारी ने बताया कि प्रिज्म सीमेंट द्वारा समय-समय पर ठेकेदारों एवं राजमिस्त्री को भवन निर्माण सम्बधी जानकारी और नई तकनीको से अवगत कराया जाता हैं। साथ ही निर्माण में हो रही समस्याओं का निदान भी इंजिनियरों द्वारा किया जाता हैं।

शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर ठेकेदारों एवं राजमिस्त्री कंपनी द्वारा नई तकनीकों से अवगत कराते हुए समस्याओं का निदान किया। अंत में सभी को उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान में ब्रांच  मैनेजर चेतन मिश्रा, ब्रांच टेक्निकल मैनेजर आकाश सिंह तिवार, विपणन अधिकारी प्रसून मिश्रा,तकनीकी अधिकारी आदेश जायसवाल, देवेंद्र पटेल उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

भोजन के लिए भटक रहे अनाथ को पहुंचाया गया बाल गृह


 महिला बाल विकास की रही सराहनीय पहल

अनूपपुर। माता-पिता सहित बड़े भाईयों की मृत्यु हो जाने के पश्चात नगरपरिषद डोला में 13 वर्षीय किशोर के अनाथ हो जाने पर वह भोजन के लिए दर-दर भटक रहा था, जिसकी सूचना पर आसपास के लोगो सहित आशा कार्यकर्ता द्वारा बालक को भोजन करवाते हुए जानकारी महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दी गई।

मामला को संज्ञान में लेते हुए विभाग ने पर्यवेक्षक सीमा सिंह अनाथ बच्चे को जिला मुख्यालय अनूपपुर ले आई जहां महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। महिला बाल विकास के अधिकारियों द्वारा बाल कल्याण समिति में किशोर को भेजा गया सदस्यों द्वारा काउंसलिंग करने के बाद किशोर बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर बाल गृह अनूपपुर भेजा दिया गया।

जानकारी के अनुसार बच्चे के माता-पिता ने अंतर्जातीय विवाह किया था। जिस पर समाज ने उनका बहिष्कार कर दिया और उनकी मृत्यु हो जाने पर परिवार के अन्य लोग बच्चे की देखरेख के लिए आगे नही आए। जिसके बाद किशोर बालक दिन भर भोजन के लिए भटकता रहता था। सूचना पर विभाग ने बच्चे की काउंसलिंग की जहां बच्चे किशोर ने स्वयं को बाल गृह रखने की बात कही।

रामलाल बने भाजपा अजजा मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रभारी


राष्ट्रीय टीम में रौतेल के शामिल होने पर लोगों ने दी शुभकामनाएँ

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति से अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने मप्र भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य ,मप्र अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पूर्व अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री,  एवं मप्र भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके है। अजजा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य भी हैं। छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने पर शुभचिंतकों और पार्टी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ दी हैं।

जानकारी के अनुसार भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने शुक्रवार को पत्र जारी कर इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की सहमति से अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की घोषणा की है। जिसमे रामलाल रौतेल एवं आशा लाकड़ा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी एवं खामसिंह मांझी को सह प्रभारी बनाया गया है।

रामलाल रौतेल को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं मप्र भाजपा के पूर्व सह महामंत्री भगवत शरण माथुर, जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह, मप्र शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, जय सिंह मरावी, प्रदेश मंत्री एवं जैतपुर विधायक मनीषा सिंह, अनूपपुर जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, नरेन्द्र मरावी, रामदास पुरी, दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह सिंग्राम, मनोज कुमार द्विवेदी, आधाराम वैश्य, नवल नायक, प्रेमचन्द यादव, लवकुश शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी, भूपेन्द्र सिंह, भारत सिंह, सिद्धार्थ सिंह, नवल नायक ,राहुल पाण्डेय, रामगोपाल द्विवेदी, अरुण सिंह, गजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह शिकरवार,राम अवध सिंह,  अजय शुक्ला, कृष्णानंद द्विवेदी, राजेश सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, चंडीकांत झा, सत्यनारायण फुक्कू सोनी, मुकेश पटेल, दिनेश राठौर,डा विष्णु मिश्रा, सुनील मिश्रा, चंद्रिका द्विवेदी, जनार्दन मिश्रा, रमा मिश्रा, कमलेश तिवारी पिंटू, आरके गौतम, विपिन पाठक,मनोज मिश्रा, हनुमान गर्ग,मनीष गोयनका, रवि तिवारी, प्रभात मिश्रा, धर्मेन्द्र मोहिनी वर्मा, पुरुषोत्तम सिंह ,शक्ति महाराज, मनोज दुबे, राजेश पटेल, राजकुमार पटेल, कुंदन सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई ,शुभकामनाएँ दी हैं।

नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते खनिज विभाग ने पकड़ा तीन ट्रैक्टर


अनूपपुर। फुनगा चौकी के ग्राम धुम्मा में गोडारु नदी से अवैध रेत उत्खनन करते शुक्रवार को खनिज विभाग ने तीन ट्रेक्टरों को पकड़ते हुए प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया। खनि निरिक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि 16 जुलाई को शिकायत के आधार ग्राम धुम्मा में गोडारु नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहें 3 ट्रेक्टरों को रोककर खनिज विभाग द्वारा वाहन चालकों से रेत उत्खनन के संबंध में दस्तावेज अथवा अभिवहन पास प्रस्तुत को कहा जिस पर चालकों ने किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा अभिवहन पास प्रस्तुत नही किया गया। जिस पर तीनों ट्रेक्टरों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में फुनगा चौकी में खड़ा कराया गया। इनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा हैं। कार्यवाही में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य सहित अन्य लोगों की भूमिका रहीं।

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

कोरोना टीकाकरण: अमरकंटक में 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्रों को प्रथम डोज का लक्ष्य पूर्ण


कोरोना टीकाकरण: अमरकंटक में 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्रों को प्रथम डोज का लक्ष्य पूर्ण

अनूपपुर। जिले में 18 से 44 वर्ष और 45 से 59 वर्ष तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साह पूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं बचाव के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण में पवित्र नगरी अमरकंटक नपा क्षेत्र विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची के अनुसार कोरोना टीकाकरण की प्रथम डोज 18 वर्ष से ऊपर के सभी को टीका लगाया जा चुका हैं। नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य नपा अधिकारी चैन सिंह परस्ते ने बताया है कि कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नपा क्षेत्र में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का कार्य  पूर्ण किया गया है। जिसमे विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची अनुसार 5055 मतदाता में 4732 व्यक्तियों को कोरोना टीका प्रथम डोज लगाया जा चुका है,शेष 47 व्यक्ति बीमारी से ग्रसित हैं, 32 की मृत्यु हो चुकी हैं तथा शेष 245 व्यक्ति नगर से बाहर निवासरत हैं। अमरकंटक कोविड-19  टीकाकरण की शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है।

इसमे जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवीजनों, शासकीय अमले, मीडिया के साथ ही नागरिकों द्वारा टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप सफलता प्राप्त हुई। शत-प्रतिशत टीकाकरण की सत्यापन कार्रवाई के पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण प्रथम डोज कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया है।

ब्लॉक मुख्यालय पुष्पराजगढ़ (किरगी) में भी पूर्ण

आइिदवसी विकाशखड़ पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत किरगी ने कोरोना टीकाकरण 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया हैं। पात्र हितग्राहियों को प्रथम डोज का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। ग्राम पंचायत में 2438 टीके लगाए गए। इनमें लम्बी बीमारी एवं बाहर रहने वाले मतदाताओं को छोडक़र शेष सभी मतदाताओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

विवाह में सौ,मृत्यु में 50 लोग होगे शामिल,रात 10 बजे तक खुल सकेंगें बाजार


कोरोना को लेकर जिले में नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

अनूपपुर। जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु संपूर्ण जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार को नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया हैं। जो 31 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक प्रभावशील रहेगा।

जिला दण्डाधिकारी के नवीन आदेश में सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल एवं कॉलेज खोले जाने के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा पृथक से आदेश जारी किये जा रहे हैं। तबतक स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। ऑनलाईन क्लासेस चल सकेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम हॉल 50 प्रतिशत क्षमता की सीमा तक संचालित होगें। सभी धार्मिक, पूजा स्थल खुलेगें, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ६ से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं होगी, समस्त प्रकार की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा निजी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, जिम अपने नियत समय तक खुलेगें। सिनेमाघर एवं थियेटर कुल क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा तक संचालित किये जा सकेंगे। जिसमे कोविड-१९ प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना होगा। समस्त बृहद, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर सकेंगे तथा निर्माण गतिविधियां सतत् चल सकेंगी।

प्रतिबंधात्मक आदेश अवधि के दौरान जिम एवं फिटनेस सेंटर्स 50 प्रतिशत क्षमता पर, खेलकूद के स्टेडियम खुलेंगें, किन्तु खेल आयोजनों में दर्शक शामिल नहीं होगे। रेस्टोरेंट 100 प्रतिशत क्षमता से नियमों का पालन करते हुए रात्रि 10 बजे तक खुलेगें। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति की अनुमति दी जायेगी। इसके लिए आयोजक को जिला प्रशासन को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगा। अधिकतम 50 लोगों के साथ ही अंतिम संस्कार की अनुमति होगी। किसी भी स्थान पर ६ से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11 बजे से प्रात: 6 बजे तक रात्रिकालीन कफ्र्यू रहेगा। कोई भी आम नागरिक का उद्देश्यहीन आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। आदेश के उल्लंघन पर दाण्डिक एवं अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी।

बुधवार, 14 जुलाई 2021

अनूपपुर का मुखौटा,बाना,चिरौजी को मिलेंगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

आदिवासीयों के उत्पादकों की होगी जीआई टेगिंग, बदलेगी 300 परिवारों की जिंदगी

अनूपपुर। आदिमानव जब विकास के पथ पर था तभी से अपने मुखौटे का राज समझ लिया था इसलिए उसने अपने उस अनुष्ठान और कला में मुखौटे को स्थान दिया वस्तुत: रोजमर्रा के जैविक अस्तित्व की रक्षा में मनुष्य द्वारा किए गए प्रयत्न मुखोटे के प्रतिबिंब हुए इसी कारण मुखौटा हमेशा अपना जादू सा प्रभाव डालने में सक्षम होता हैं। यानी जो मुख का ओट करें अर्थात चेहरे पर चढ़ाया गया नकली अस्क और शरीर के सभी अंगों के माध्यम से बनाई जाने वाली विभिन्न भाषाओं द्वारा एक अकल्पनीय व्यक्तित्व को धारण करता हैं। ऐसा ही एक मुखौटा अनूपपुर जिले के आदिवासी अंचल बीजापुरी और उसके आसपास के आदिवासियों की पहचान अब अनूपपुर जिल,प्रदेश ही नहीं नाम पूरे विश्व में रोशन करेगा। जिले के मुखोटे के अलावा  वाद्य यंत्र बाना जो आदिवासियों के देव वाद्य यंत्र के रूप में विख्यात हैं जिसे यह अपनी विषेश अयोजनों में बजाजे हैं। इसके साथ ही गोंड़, बैंगा जनजाति संग्रहित वनोपज चार पाका (चिरोंजी) उत्पाद को जीआई टेगिंग कराने की तैयारी मध्यप्रदेश शासन का आदिम जाति कल्याण विभाग कर रहा हैं। इससे काष्ठ शिल्प कलाकारों के चेहरे खिल उठे। इनका मानना है की जिन मुखौटो की पूजा हम करते थे आज वही हमें विश्व में पहचान दिलाएगें। इससे 300 आदिवासी परिवारों की जिंदगी खुशहाल होगी।

जिलें के तीन आदिवासी उत्पादों के साथ प्रदेश के 10 आदिवासी उत्पादों की जीआई टैगिंग के बाद इन उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिल सकेगी और यह ऑनलाइन पूरे विश्व में उपलब्ध हो सकेंगे। इससे आदिवासियों उनके सामान की कीमत और महत्व बढ़ जाएगा।


जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग का काम उस खास भौगोलिक परिस्थिति में मिलने वाली चीजों का दूसरे स्थानों पर गैरकानूनी इस्तेमाल को कानूनी तौर पर रोकता है। इसके बाद यह अधिकार व्यक्तियों,उत्पादकों औंर संस्थाओं को मिल सकतें हैं। यह 10 वर्षो तक मान्य रहेंगा।

आदिवासियों के मुखौटो में नाग देवी-देवता, असुर पालतू और जंगली जानवर,मनुष्यों जैसे हजारों की संख्या में अलग-अलग भाव भंगिमाओं के मुखोटे खैर साल सराय आमद की लकडिय़ों में उम्दा नक्कासी कर बड़ी श्रद्धा भाव अपनी कला को बनाते हैं। आदिवासी संस्कृति में इन मुखौटो का धार्मिक महत्व हैं। कष्ट कलाकारों का मानना है की अगर सरकार हमारे बीच से बिचौलियों को हटा दें तो हमारे भी अच्छे दिन आ सकते हैं। सरकार इस फैसले से काफी खुश हैं और इनमें उम्मीद जगी हैं की कला का अच्छा दाम मिलेगा। इससे जीवन में खुशियां आएंगी।

आदिम जाति विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल का कहना है कि प्रदेश के 10 आदिवासी उत्पादों की जीआई टैगिंग कराई जा रही है। जिसमें अनूपपुर के हस्तशिल्प वनोपज के तीन उत्पादों को शामिल किया गया हैं। टैगिंग होने से इन उत्पाद से जुड़े आदिवासियों को रोजगार मिलेगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग में किररघाट क्षतिग्रस्त को पर विभाग ने बांध पर फोड़ा ठीकरा

चट्टानों के धंसकने का आरोप,वैकल्पिक मार्ग से बढ़ी परेशानी

अनूपपुर। किररघाट घाट अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग में 8 जुलाई की शाम तेज बारिश के दौरान धंसकी चट्टानों से बंद हुई आवाजाही में अब सडक़ मरम्मत और घटना स्थल से कुछ दूरी बने डैम पर इसका ठीकरा फोड़ा जा रहा हैं। इससे विभागों ने अपना पल्ला झाड़ एक-दूसरे के पाले में गेंद डाल दिया है। लेकिन इन विभागीय अनदेखी में आम नागरिकों के परेशानियों से इंकार नहीं किया जा सकता है। पिछले 6 दिनों से अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम-अमरकंटक मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हैं, इसके आगामी शुरूआत होने में अभी समय निर्धारित नहीं किया गया है।

प्रशासनिक स्तर पर आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं, लेकिन इससे वाहन चालक सहित यात्रियों की परेशानी अधिक बढ़ गई है। किररघाट में एमपीआरडीसी विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से इंकार नहीं किया जा सकता।

हनुमान मंदिर सिद्धबाबा स्थल के पास 50 मीटर की दूरी में दो स्थानों पर चट्टान धंसके हुए हैं। इसके अलावा एक अन्य स्थल भी पूरी तरह तबाह है। पानी के बहाव में चट्टान के अंदरूनी हिस्से खोखला हो गया है। जबकि उपरी हिस्से पर दरार बन आई है। माना जाता है कि दो साल पूर्व हनुमान मंदिर के पास धंसकी चट्टान से विभाग द्वारा सतर्कता बरतते हुए किररघाटी के सडक़ों की मरम्मत के साथ धंसकने वाले चट्टानों को रिटेनिंग बॉल से सुरक्षा कवच बना दिया जाता तो आज यह दुर्दशा नहीं बनती। इसके अलावा यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों के लिए भी कोई मापदंड तैयार नहीं किए गए हैं। दिन-रात सैकड़ो भारी वाहन, जिनका प्रवेश मुश्किल होता है वहां से गुजरते हैं। हनुमान मंदिर के मोड़ के पास कई भारी वाहन के हादसे वहां के चट्टान को कमजोर बनाने के लिए दोषी माने जा सकते हैं। जिसे छिपाने विभागीय कर्मचारियों ने पत्थरों को वहां डाल मरम्मत से अनदेखी कर दी थी। वहीं घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी और 100 फीट उंचाई पर बनी जिपं की वॉटरशेड योजना की छोटी डैम भी इस दुर्घटना के कारण माने जा रहे हैं। एमपीआरडीसी विभाग ने मई-जून माह में ही 5 लाख 5 हजार की लागत से बनाए गए डैम में अधिक मात्रा में पानी भरने और कमजोर दीवारों के टूटने के कारण पानी के बहाव में चट्टानों के क्षतिग्रस्त होने की बात कही है।

एमपीआरडीसी सहायक प्रबंधक शहडोल का कहना है कि किररघाट मार्ग वर्षो पुरानी है। यहां से निरंतर वाहनों का आवाजाही बना रहा है। लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोगों की पूछताछ में इस डैम के फूटे पानी के बहाव में चट्टानों को नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल चार स्थान पर रिटेनिंग बॉल निर्माण सहित अन्य कार्य के प्रस्ताव को भोपाल भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम आरम्भ कर दिए जाएंगे।

दो साल से सडक़ सुधार नहीं हुआ था काम

शहडोल-अमरकंटक एमपीआरडीसी सडक़ की पेंच रिपयेरिंग या मरम्मती का कार्य पिछले दो साल से नहीं हुए थे। जिसमें बुढ़ार से लेकर अमरकंटक तक सडक़ों की दुर्दशा बन गई थी। इस दौरान किररघाट की सड़ह भी चलने लायक नहीं रही थी। हालांकि इस वर्ष मेंटनेंस वर्क कराए गए हैं।

सहायक प्रबंधक एमपीआरडीसी शहडोल का कहना हैं कि प्रस्ताव को भोपाल भेजा गया है, जल्द ही स्वीकृति की उम्मीद है। चट्टानों के धंसकने का कारण उपर बने डैम से फूटा पानी का बहाव है। यह स्थानीय लोगों से भी पूछताछ में सामने आई है।

बीच बजार से दिन दहाड़े बाइक की डिग्गी तोड़ 45 हजार ले उड़े चोर


बीच बजार से दिन दहाड़े बाइक की डिग्गी तोड़ 45 हजार ले उड़े चोर

अनूपपुर। कोतमा बाजार से 14 जुलाई की दोपहर स्टेशन चौक के पास खड़ी बाइक की डिक्की का दिन-दहाड़े ताला तोडक़र उसमें रखे 45 हजार रूपए अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी खंगाल रही है।

घटना के संबंध में पीडि़त ग्राम छूलकारी निवासी 63 वर्षीय सियाशरण केवट सेवानिर्वत कॉलरी कर्मचारी ने बताया कि वह अपने घर में चल रहे निर्माण कार्य की सामग्री खरीदी व लेबर पेमेंट करने जमुना स्टेट बैंक से अपने खाते से 50 हजार रुपए निकालकर कोतमा बाजार पहुंचा था। जहां 5 हजार रुपए बर्तन व घरेलू सामग्री खरीदने निकालकर अपनी जेब में रखे और शेष 45 हजार रूपए जिसमें 500 रूपए के 80 नोट, 50 रूपए के 100 नोट, आधार कार्ड, पास बुक अपनी बाइक एमपी 65 एमए 2616 की डिक्की रख सौरभ किराना में सामान खरीदी करने चला गया। तभी मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर बाइक की डिक्की तोडक़र झोले में रखे 45 हजार नगद, आधार कार्ड व बैंक पासबुक लेकर भाग निकला। जब किराना सामान का पेमेंट करने के लिए बाइक के पास पहुंचा तो देखा कि डिक्की खुली हुई थी। कोतमा थाने जाकर शिकायत करने पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी खंगाल रही है।

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...