https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 जुलाई 2021

अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग पूर्णत: दोनों छोर पर पुलिस का पहरा


चार स्थानों में रिटेनिंग वॉल बनाए प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी

अनूपपुर। किररघाट में चट्टान के धंसकने से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ और यात्रियों की सुरक्षा में बंद किए गए अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम-अमरकंटक मार्ग के बाद अब सडक़ विकास निगम लिमिटेड शहडोल ने सडक़ निमार्ण की तैयारी आरम्भ कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने किररघाट के क्षतिग्रस्त हुए सडक़ का निरीक्षण कर मरम्मती के साथ धंसकी हुई चट्टानों को पुन: व्यवस्थित करने इस्टीमेंट तैयार किया है। इसमें विभाग ने चार स्थानों को चयनित कर उसके रिटेनिंगबॉल बनाए जाने के प्रस्ताव तैयार किए हैं। जिसे अब भोपाल भेजकर स्वीकृति प्रदान कराई जाएगी साथ ही निर्माण आरम्भ कराए जाएंगे।

मप्र सडक़ विकास निगम शहडोल सहायक प्रबंधक मुकेश बेले ने बताया कि क्षतिग्रस्त हिस्सों के सुधार के लिए इस्टीमेट तैयार किया गया है, अभी अप्रूव नही हुआ है। इस प्रस्ताव में चार स्थान जहां रिटेनिंगबॉल की आवश्यकता को ध्यान में रखा गया है। वहीं जबतक किररघाट सडक़ मार्ग पर आवागमन आरम्भ नहीं हो जाता, इसे पूरी तरह बंद रखा जाएगा। वाहन चालकों की परेशानियों को देखते हुए जगह जगह सूचना बोर्ड लगाते हुए रूट डायवर्ट की जानकारी लगाई गई है। इसके अलावा किररघाट में क्षतिग्रस्त हुए स्थल और आसपास के क्षेत्रों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, ताकि भविष्य मेें और सम्भावित खतरों से निपटने क्या विकल्प हो सकते हैं।

किररघाट के दोनों छोर पर लगा बेरिकेट, बल तैनात

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि किररघाट मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर अब दोनों छोर पर बेरिकेटिंग करते हुए बलों की तैनाती की गई है। आवाजाही पर रोक के लिए मार्ग डायवर्ट करने के साथ साथ लोगों को जानकारी भी दी जा रही है। वर्तमान में अनूपपुर-जैतहरी-राजेन्द्रग्राम ही एक मात्र विकल्प है। इसके लिए अनूपपुर में इंदिरा तिराहा, सकरा मोड़ पर रूट डायवर्ट सूचना लगाई गई है। जबकि किररघाट के शुरूआती वन डिपो के पास बेरिकेट लगाकर मार्ग बंद कर दिया गया है। उपरी छोर(राजेन्द्रग्राम) को भी बंद कर शिफ्ट आवर में बलों की तैनाती की गई है।

सहायक प्रबंधक मप्र सडक़ विकास निगम लिमिटेड शहडोल,मुकेश बेले हमने निरीक्षण के उपरांत प्रस्ताव तैयार किया गया है। चार स्थानों पर रिटेनिंगबॉल की आवश्यकता महसूस की गई है। इसके साथ सडक़ निर्माण की भी व्यवस्था बनाई जा रही है।

कार व बाइक की टक्कर में युवती की मौत,युवक गंभीर


कार व बाइक की टक्कर में युवती की मौत,युवक गंभीर

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान पेट्रोल पंप के पास हाइवे में 11 जुलाई को कार एवं बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई। इसमें बाइक सवार 19 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी हैं।

जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 65 एमडी 7988 में विक्रम सिंह एवं ओमवती सिंह कोतमा से अपने घर ग्राम रेउला जा रहे थे, पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में अनूपपुर से आ रही कार क्रमांक सीजी 16 सीएल 2013 की आमने-सामने भिड़त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार ओमवती सिंह पिता बाल करण सिंह गोड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक चालक विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना जबरजस्त रहीं कि कार दूर खेत में जा पहुंची। आसपास के लोगो व राहगीरों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विक्रम सिंह को उपचार के लिए कोतमा अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतिका का पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

शनिवार, 10 जुलाई 2021

11 माह पहले बनी तीसरी लाईन पर हुआ हादसा, तत्कालीन रेलमंत्री ने ट्वीट कर की थी सराहना


दुर्घटना के बाद बिलासपुर रेल मंडल जुटा राहत कार्य में

अनूपपुर। बिलासपुर-कटनी रेलखंड अंतर्गत वेंकटनगर-निगौरा स्टेशन के पास बिलासपुर की ओर से आ रही कोयले से लदी 58 बोगियों की मालगाड़ी 9 जुलाई की शाम दुर्घटनाग्रस्त होकर अलान नदी पुल क्रमांक 81 के 30 फीट नीचे 16 बोगी गिर गई तथा 10 बोगी पुल के ऊपर क्षतिग्रस्त हो गई थी। सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के सैकड़ो अधिकारी सहित कर्मचारी मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गया था,10 जुलाई को क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक को सुधारने सहित क्षतिग्रस्त बोगियों को ट्रेक से हटाने का कार्य दिन-रात चल रहा। इस दौरान बिलासपुर मंडल डीआरएम अलोक सहाय सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चल रहे राहत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होने जांच के बाद ही नुकसान के आंकलन की बात कही गई। फिलहाल तीसरी लाइन में ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित है,जिसके कारण दूसरी रेल लाइन से मालगाड़ी व सवारी गाडिय़ों का परिचालन जारी रखा गया है।

घटना का मुख्य कारण रेलवे ट्रैक में पुल से पूर्व फैक्चर ही माना गया है। इस सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन रेलवे सूत्रों का कहना है कि हादसे का मुख्य कारण पटरी मेंटनेंस की अनदेखी है। सम्भावना है कि चालक ने पुल से 50 मीटर पूर्व पटरी पर फैक्चर देखने के उपरांत इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया, लेकिन तब तक मालगाड़ी पुल पर पहुंच गई। पटरी में फैक्चर बना और इंजन सहित 3 डिब्बो को छोडक़र 15 वैगन पुल के नीचे गिर गए।


जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन पर पेंड्रा से निगौरा रेलवे स्टेशन के बीच 26 किमी तक तीसरी लाईन बिछाने का कार्य कोविड़ 19 के प्रथम चरण के दौरान ही पूरा हुआ था। तीसरी रेल लाईन के ट्रॉयल के बाद तत्कालीन रेल मंत्री पियूष गोयल ने 8 अगस्त 2020 को अपने ट्वीटर एकाउंट से कोविड़-19 के चलते तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम समय से पहले पूरा होने पर तरीफ की थी। जिसके 11 माह बाद इसी तीसरी रेल लाइन में कोयले से लदी मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो कर पुल के नीचे गिर गई।

डीआरएम बिलासपुर अलोक सहाय ने बताया कि दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है, नुकसान के आंकलन का जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

 

राष्ट्रीय लोक अदालत: जिले की तीन न्यायालयों में 4118 प्रकरणों में 247 प्रकरण निराकरण


प्रीलिटिगेशन के 243 मामलों में 17 का निराकरण, 1 करोड़ 85 लाख से अधिक का हुआ अवार्ड

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा व राजेन्द्रग्राम तहसील स्तरीय न्यायालय में 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन के मार्गदर्शन में किया गया। जिला न्यायालय में न्यायाधीश रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन ने दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले के तीनों न्यायालय के लिए कुल 14 खंडपीठों का गठन कर दाण्डिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मेें से 4118 प्रकरणों को लोक अदालत में रेफर किया गया था, जिनमें कुल 247 प्रकरणों का निराकरण सम्भव हो सका। जबकि प्रीलिटिगेशन के 243 प्रकरण  में से 17 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल 1 करोड़ 85 लाख 29 हजार 983 राशि अवार्ड हुई। इस मौके पर न्यायाधीश भू-भास्कर यादव,राजेश कुमार अग्रवाल, भूपेन्द्र नकवाल, स्वयं प्रकाश दुबे,रामाअवतार पटेल,आरती सिंह,सृष्टि पटेल निधि चिटकारा, रवि साहू, भाविनी सिंह, रश्मि काकोटिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह, अधिवक्ता ्रदुर्गेश पांडेय एवं राम नरेश त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

माता और पुत्र के बीच समझौता

माता और पुत्र के बीच बेदखली को लेकर वाद न्यायालय में विचाराधीन था। 80 वर्षीय माता ने न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया था कि उसके पुत्र उसके साथ अभद्रता करते हैं। जिससे व्यथित होकर वह उन्हें जायजाद से बेदखल करना चाहती है। लोक अदालत के अवसर पर न्यायाधीश की उपस्थिति में दोनों पक्षों को बैठाकर समझाईश दी गयी, जिसपर पुत्रों ने माता का ध्यान रखने और उनके साथ सम्मानपूर्वक रखने करने की बात कही। माँ ने भी बच्चों के साथ रहने की बात कही और दोनों पक्षों के मध्य लोक अदालत में राजीनामा हुआ।

रास्ता भटकने से उडीसा से बदरा जा रहा 6.83 क्विंटल गांजा सहित 4 आरोपित गिरफ्तार,दो वाहन जप्त


रास्ता भटकने से उडीसा से बदरा जा रहीं 6.83 किलो सहित 4 आरोपित गिरफ्तार,दो वाहन जप्त

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना के फुनगा चौकी क्षेत्र में 9 जुलाई की देर रात पुलिस ने उड़ीसा से आ रही गांजे की बड़ी खेप को पकड़ते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा तस्करों से 6 क्विंटल 83 किलो गांजा अनुमानित कीमत 50 लाख का जब्त किया गया। गांजा मेटाडोर वाहन में सब्जी के बीच बोरियों से ढक़ कर रखा गया था। इस दौरान वाहन की रैकी कर रहीं कार सहित दोनो वाहनो को भी जप्त किया गया। गांजा उड़ीसा से डिलेवरी देने के लिए बदरा भेजा गया था, लेकिन गलती से वह फुनगा पहुंच गया था। शनिवार को अरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


थाना प्रभारी भालूमाड़ा हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि फुनगा चौकी के पास पुलिस रात को वाहन चेकिंग कर रही थी,चमन चौक में बिना नंबर की कार व उसके पीछे वाहन पुलिस को देखते ही दोनो वाहन भागने लगे। जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर पीछा किया, जहां वाहन क्रमांक ओडी 14 व्ही 0343 को पुलिस ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया तथा बिना नंबर की कार अंधेरा का फायदा उठाते हुए जंगल से भाग निकले। वाहन की तलाशी में सब्जियों के बोरी के नीचे भारी मात्रा में गांजा के पैकेट मिले। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही वाहन चालक 46 वर्षीय राजेश सिंह पिता स्व. रामरतन सिंह निवासी गोपूबंदी पाली तथा 35 वर्षीय रघुनाथ साहू पिता स्व. लखन लाल निवासी डेली मार्केट दोनो थाना प्लांट साईड जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा को मौके से गिरफ्तार किया।

आरोपितों से पूछताछ गांजा मो. रिजवान तथा सत्येन्द्र पटेल का होना बताया,पुलिस मो. रिजवान के घर पहुंची, तहां रैकी कर रही कार खड़ी थी, जिस पर 45 वर्षीय मो. रिजवान पिता पिता मो.इजराइल निवासी जमुना गेट तथा 35 वर्षीय सत्येन्द्र पटेल पिता रामचरण पटेल निवासी ग्राम छिलपा को गिरफ्तार करते हुए कर को जब्त कर तलाशी लेने पर 72 किलो गांजा मिला, साथ ही रिजवान की तलाशी लेने पर उसके पर्स से वाहन के चालक राजेश सिंह का ओरिजनल ड्राईविंग लायसेंस मिला। पुलिस ने बताया की मो0 रिजवान एवं सत्येन्द्र पटेल के खिलाफ गांजा के कई प्रकरण पूर्व में भी दर्ज है।

6 क्विंटल 83 किलो गांजा किया गया जब्त

पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक की तलाशी में गांजा  मिला जिसका वजन 6 क्विंटल 11 किलो अनुमानित कीमत 42 लाख तथा बिना नंबर की कार से 72 किलो गांजा का  अनुमानित कीमत 8 लाख कुल 6 क्विंटल 83 किलो कीमत 50 लाख रूपए था। जिसे जब्त करते हुए चारो आरोपियों के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा ट्रक मालिक की तलास में जुटी हुई है। इस कार्यवाई मे उपनिरीक्षक त्रिलोक सिह,यूएन मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक रामभुवन शर्मा, अमित घारू, कमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक ईश्वर यादव, आरक्षक देवेन्द्र तिवारी, सुजीत सिंह, संजय वर्मा, करमजीत शामिल रहें।

 

 

शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

अनूपपुर: पटरी उतरी मालगाड़ी के 16 डिब्बे,तीसरी लाईन में हुई दुर्घटना


राहत कार्य में जुटा रेल प्रशासन,कोरबा से एनटीपीसी बरांज के लिए जा रही थी

अनूपपुर। वेंकटनगर-निगौरा रेलवे स्टेशन के बीच अलान नदी में बने रेलवे ब्रिज क्रमांक 81 जरैली पुल खंभा नंबर 842 (1,2) के पास 9 जुलाई की दोपहर लगभग 4.10 बजे बिलासपुर की ओर से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी के 16 डिब्बे रेलवे ब्रिज के नीचे गिर गए तथा लगभग 10 डिब्बे ब्रिज के ऊपर क्षतिग्रस्त हो गए है। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के ड्राइवर सुनील कुमार व सहायक ड्राइवर एसबी चौधरी सहित गार्ड आरआर मिश्रा सुरक्षित बताए जा रहे है। दुर्घटना से यातायात प्रभावित नहीं हैं।

कोरबा से कोयला लेकर आ रही थी मालगाड़ी


जानकारी के अनुसार कोरबा से कोयला लेकर नरसिंहपुर के गाडरवारा स्थित एनटीपीसी ला रही मालगाड़ी शुक्रवार की शाम जैसे ही अनूपपुर के पास वेंकटनगर और निगौरा के बीच अलान नदी पर बने पुल से गुजरी तो ट्रेन के 16 डिब्बे पुल से नीचे जा गिरे। सभी डिब्बों में कोयला भरे  हुए थें। दुर्घटना की सूचना मालगाड़ी के ड्राइवर व गार्ड द्वारा कंट्रोल रूप बिलासपुर सहित वेंकटनगर व निगौरा के स्टेशन मास्टरों को दी। सूचना मिलते ही शहडोल, अनूपपुर एवं बिलासपुर के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, टीआरडी विभाग, सेप्टी विभाग सहित रिलिफ ट्रेन मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणो का पता लगाने में जुटी गई है। वहीं पिछले वर्ष बनाई गई तीसरी लाईन में हादसा होने पर रेलवे अधिकारियों द्वारा कायास लगायें जा रहे है, जिनमें नदी-नालों में पिचिंग न होने से बैंकर के सरक जाने, रेल पटरी टूटने तथा मालगाड़ी के डिब्बो में खराबी होने का कारण बताया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। तीसरी रेलवे लाइन पर ये हादसा हुआ है वो दो साल पहले ही बनकर तैयार हुई थी और पुल भी नया बना था।

ट्रैक पर यातायात बाधित


रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी डीआरएम बिलासपुर अम्बिकेश साहू ने बताया कि मालगाड़ी बिलासपुर के कोरबा कुसमुंडा कोल खदान से कोयला भरकर एनटीपीसी बरांज के लिए जा रही थी तभी घटना हुई। फिलहाल रेलवे ने शहडोल और पेंड्रा से रेस्क्यू टीम भेजकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी हादसे से दुर्ग-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा और उत्कल एक्सप्रेस दो घंटा विलम्ब हो गई है। इसके अलावा दूसरी अन्य ट्रेनों के आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लाइन में मेंटेनेंस करा रहे हैं।

बारिश में बैठी मिट्टी, पटरी पर

रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी के पुल पार करने से पूर्व पटरी टूटी होने के कारण यह हादसा हुआ है। माना जाता है कि पुल से 50 मीटर पूर्व पटरी में फ्रैक्चर के कारण वैगन का दबाव टूटे हिस्से पर अधिक पड़ा और पीछे की वैगन के धक्के में उसने अपना मूवमेंट नदी की ओर कर दिया, जिसके बाद एक-एक कर 16 वैगन नदी में जा गिरे। घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार नवीन तीसरी लाइन होने के कारण पटरी के नीचे मिट्टी बारिश में बैठी है। जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही में फैक्चर बना होगा। वहीं घटना के बाद पटरी के अनेक स्थानों पर फैक्चर पाए गए हैं।

जनसंपर्क अधिकारी डीआरएम बिलासपुर,अंबिकेश साहू ने बताया कि अलान नदी स्थित रेलवे ब्रिज में कोयले से लदी मालगाड़ी के 16 डिब्बे गिर गए है। किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है,राहत कार्य जारी है।

तेज बारिश से किरर घाट की सडक़ तीन जगहो से हुई खोखली, जगह-जगह आई दरारे


आगामी आदेश तक के लिए आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित, जैतहरी-राजेन्द्रग्राम मार्ग से आवागमन

अनूपपुर। तेज बारिश के कारण अमरंटक से अनूपपुर व शहडोल जाने वाले स्टेट हाईवे में 8 जुलाई की रात किरर घाट में सिद्धबाबा मोड़ के पास से सडक़ तीन जगहों से धसक गई तथा सडक़ो में कई जगहें दरारे आ जाने के कारण उक्त मार्ग को आवागम के लिए पूरी तरह से प्रशासन ने आगामी आदेश के लिए बैरिकेट लगाकर प्रतिबंधित कर दिया है। जिसके लिए प्रशासन ने वैकल्पि व्यवस्था के तौर पर मार्ग को परिवर्तित कर आवागमन जैतहरी-राजेन्द्रग्राम मार्ग से करने के निर्देश जारी किए है। वही उक्त मार्ग से आवागमन करने से मना करने के लिए पुलिस ने सडक़ के दोनो ओर बैरिकेट लगा दिए है तथा आने जाने वाले लोगो पर निगरानी रखते हुए आवागमन करने से मनाही करने में जुट गई।

तेज बारिश से मिट्टी और पत्थर का हुआ कटाव


जानकारी के अनुसार तेज बारिश के कारण किरर घाट में मिट्टी व पत्थर का कटाव होने पर 8 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे सडक़ के बीचो-बीच भारी-भरकम पेड़ गिर गया था, जिससे सडक़ के दोनो ओर लंबी कतारे लग गई थी, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर तीन जेसीबी के माध्यम से लगभग रात 1.30 बजे पेड़ सहित मिट्टी व पत्थर के मलवे को हटाकर मार्ग के दोनो ओर लगे लंबे जाम खुलवाया गया और जाम खुलते ही कुछ वाहनो के निकलने के बाद सडक़ तीन जगहों से धसक गई साथ ही कई जगहो पर सडक़ में दरारे आ गई। जिसके बाद प्रशासन ने सभी वाहनों को वापस लौटाने में जुट गए।

मौके पर पहुंचे अधिकारी, मार्ग किए प्रतिबंधित


किरर घाट में सडक़ो के लगातार धसकने से उसका मलवा नीचे के सडक़ो पर भरने लगा, जिसके बाद कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी सहित वनमंडलाधिकारी मान सिंह मरावी सहित एमपीआरडीसी शहडोल के अधिकारी ने किरर घाट के सडक़ो का निरीक्षण करने पहुंच तथा सडक़ो ही हालत व उसमें आवागमन से दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए सडक़ के दोनो ओर मीडवे ट्रीट के पास तथा वन चौकी किरर के पास बैरिकेट लगाकर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं लगाए गए बैरिकेट में पुलिस टीम को निगरानी के लिए खड़ा किया गया है जो आने जाने वाले लोगो को रोक कर उन्हे वापस भेजने में जुटे हुए है। वहीं कलेक्टर ने म.प्र. सडक़ प्राधिकरण सहायक प्रबंधक को निरीक्षण कर तत्काल मेंटनेंस कार्य चालू करने के निर्देश दिए है।

जैतहरी-राजेन्द्रग्राम से होगा आवागमन


किरर घाट की सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद जहां उक्त मार्ग को आवागमन के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित करने के बाद पुलिस ने अमरकंटक की ओर से आने वाले वाहनों को करौंदी मोड़ से लोगो को डायवर्ट किया जा रहा है, वहीं शहडोल से अमरकंटक जाने वाले वाहनों को सकरा मोड़ के पास पुलिस द्वारा अनूपपुर की ओर डायवर्ट कर उन्हे जैतहरी-राजेन्द्रग्राम मार्ग से अमरकंटक जाने के लिए सूचित किया जा रहा है।

इनका कहना है

तीन जगहों से सडक़ खोखली हो गई है, एमपीआरडीसी को सडक़ का निरीक्षण कर मेंटनेंस करने के निर्देश दिए गए है। जब तक के लिए मार्ग से आवागमन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

सोनिया मीना, कलेक्टर अनूपपुर

इनका कहना है

सडक़ को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर आवागमन बंद करने की नोटिस चस्पा कर दिया गया है, मार्ग के चालू होने में कितना समय लगेगा इस संबंध में अभी कुछ कहा नही जा सकता।

मुकेश बेले,सहायक प्रबंधक एमपीआरडीसी रीवा

गुरुवार, 8 जुलाई 2021

नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध किया कार्य


नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध किया कार्य

अनूपपुर। संविदा अधिकार आंदोलन प्रबंधन समिति अनूपपुर के तहत विभिन्न संविदा संगठनों द्वारा जिले के विभागों में कार्यरत संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर 4 जुलाई को बैठक कर लिए गए निर्णय के परिपालन में अध्यक्ष अश्वनी सिंह के निर्देशन में 8 जुलाई से आंदोलन का शंखनाद कर काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। समस्त संविदा अधिकारी व कर्मचारी 8 जुलाई से 10 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर अपने-अपने विभागों में कार्य करेंगे। जिसके बाद 13 जुलाई को जिला स्तर पर विशाल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगें।

किरर घाट में बीच सडक़ पर गिरा पेड़, घंटो बाधित यातायात व्यवस्था


सडक़ के दोनो ओर लगी वाहनो की लंबी कतारे, लोग परेशान

अनूपपुर। अचानक मौसम में आयें बदलाव से गुरूवार की शाम 6 बजे अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग के किररघाट में सिद्ध बाबा मंदिर से पास तेज बारिश और हवाओं के बीच एक भारी भरकम पेड़ मिट्टी के साथ बीच मार्ग पर आ गिरा जिसमें दोनों दिशाओं से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। अनूपपुर से राजेन्द्रग्राम, डिंडौरी, अमरकंटक और जबलपुर तक के लिए मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों की लम्बी कतार दोनों तरफ लग गई। वहीं  ने जिले के अधिकारियों को शीध्र व्यवास्था बनाने के निर्देश दियें। खबर लिखे जाने तक एक जेसीबी पहुंच गई हैं।


तेज बारिश जारी होने के कारण वाहन चालकों के साथ वनविभाग रेस्क्यू टीम भी मौके पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। कोतवाली पुलिस अनूपपुर निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो को जनकारी मिलते ही तत्काल ही व्यवस्थाओं को बनाने पुलिस टीम भेजा। घंटो सडक़ के दोनो ओर फंसे राहगीरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी पोस्ट डालकर प्रशासन को किरर घाट में पेड़ गिरने व आवागमन बाधित होने की सूचना देते हुए मदद की गुहार लगाई तथा जल्द से जल्द पेड़ को हटाकर मार्ग को चालू करने की मांग की गई।

बताया जाता है कि लगभग दो घंटे से दोनों दिशाओं से आवाजाही पूरी तरह से बंद है। इस दौरान दोनों दिशाओं में लगभग २-२ किलोमीटर लम्बी दूरी तक वाहनें खड़ी नजर आ रही है। विदित हो कि इससे पूर्व जून माह के दौरान आंधी और बारिश में हनुमान मंदिर के पास पेड़ गिरने से घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। इसे हटाने के लिए रात लगभग 8 बजे तक पुलिस व राजस्व प्रशासन मौके पर नही पहुंच सका है। वहीं वाहनों में सवार अंधेरे और बारिश से परेशान रहें।

इनका कहना है

सोशल मिडिया से जानकारी लगते ही जिलें के अधिकारियों को सडक़ से मलवा हटा यातायात सुचारू करनें के निर्देश दिये।

सभ्भागायुक्त राजीव शर्मा

बाइक लूटकर फरार आरोपितों को गिरफ्तार,भेजें गये जेल


बाइक लूटकर फरार आरोपितों को गिरफ्तार,भेजें गये जेल

अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा अंतर्गत यात्री प्रतिक्षालय बंशीटोला में बारिश से बचने के लिए रूके धर्मेन्द्र सिंह चौहान से बाइक लूटकर फरार हुए दो आरोपितों को पुलिस ने 7 जुलाई को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक जब्त कर कार्यवाही की गई। 8 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।

भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि 5 जुलाई की रात कोतमा न्यायालय में पदस्थ बाबू 46 वर्षीय धर्मेन्द्र सिंह चौहान पिता स्व. श्याम सिंह चौहान निवासी चचाई ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई कि बंशीटोला में बारिश होने पर वह यात्री प्रतिक्षालय में रूक गया था, जहां पहले से दो लडक़े बैठे हुए थे। जिसके बाद वे प्रतिक्षालय में रैनकोट पहनने लगे तभी दोनो ने उन्हे धक्का देकर उनकी बाइक क्रमांक एमपी 65 एमई 1340 को जबरन लूट कर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपितों को तलाश में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 7 जुलाई को संदेह पर 18 वर्षीय प्रभात गुप्ता पिता छोटेलाल गुप्ता निवासी तथा 18 वर्षीय गजेन्द्र कुमार त्यागी पिता रामदास त्यागी दोनों निवासी बदरा से पूछताछ पर बाइक चोरी करना स्वीकार किया, आरोपितों के कब्जे से बाइक जब्त करते हुए गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाई में थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला सहित उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह, आरक्षक अभिषेक सिंह चौहान, करमजीत सिंह की भूमिका सराहनीय रही।  

नाबालिग युवती का अपहरण एवं दुष्कर्म में सहयोगी आरोपित की जमानत आवेदन निरस्तa


नाबालिग युवती का अपहरण एवं दुष्कर्म में सहयोगी आरोपित की जमानत आवेदन निरस्त

अनूपपुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सों एक्ट) भूपेन्द्र नकवाल की न्यायालय ने नाबालिग युवती का अपहरण एवं दुष्कर्म में सहयोगी रहें, थाना कोतवाली अनूपपुर का 27 वर्षीय आरोपित गयादीन यादव पिता सदनू यादव निवासी ग्राम बहगढ़ (शहडोल)की जमानत आवेद जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि के विरोध के बाद निरस्त कर दिया। ज्ञात हो कि आरोपित पर थाना कोतवाली अनूपपुर पर धारा 363, 366ए, 376, 376(2)एन, 506, 34 भादवि 3/4 एस. एल. 6 पॉक्सों एक्ट एवं 3(2)(व्ही) एससी/एसटी एक्ट  प्रकरण में डेढ साल से फरार था जिसे अभी कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय ने गुरूवार को बताया कि आरोपी ने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर नाबालिग पीडि़ता का अपहरण कर अपराधों में सहयोग किया तथा मामले में आरोपी डेढ़ वर्ष तक फरार रहा।

आरोपित ने जमानत आवेदन में अपने को निर्दोष बताते हुए रंजिशन झूठा फंसाया गया,और घटना के समय घटना स्थल पर मौजूद नहीं होने की बात कहीं। जिस पर जिला अभियोजन अधिकारी ने विरोध करते हुए न्यायालय को बताया कि आरोपित डेढ़ साल से फरार रहा। पुलिस व न्यायालय का सहयोग नही किया, वह धन-बल से काफी संपन्न है। जमानत का लाभ दिया जाता है तो वह पीडि़ता एवं अन्य गवाहों को प्रभावित करेगा एवं वह फरार भी हो सकता है। उभयपक्षों के तर्को को सुनने के बाद न्यायालय ने जिला अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए जमानत याचिका निरस्त कर दी।

रविवार, 4 जुलाई 2021

लापता बच्चों का शव दूसरे दिन मिला तालाब में तैरता हुआ


लापता बच्चों का शव दूसरे दिन मिला तालाब में तैरता हुआ

अनूपपुर। थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत कुरजा कॉलरी में 3 जुलाई को घर से लापता हुए दो बच्चे के शाम तक घर वापस नही होने तथा दूसरे दिन 4 जुलाई को दोनो बच्चों का शव तालाब में तैरता देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से दोनो शव को बाहर निकाल पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय रेहान केवट पिता राघव केवट एवं 8 वर्षीय आर्यन केवट पिता धनराज केवट दोनो चचेरे भाई 3 जुलाई की सुबह लगभग 9 बजे घर से एक साथ निकले और शाम तक घर वापस नही हुए। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी गई। देर रात पुलिस दोनो बच्चों की तलाश में जुटी रही, लेकिन दोनो बच्चों को कहीं पता नही चल सका। दूसरे दिन 4 जुलाई को ग्रामीणों ने कुरजा से आधा किमी दूर जोड़ा तालाब में बच्चों का शव तैरता दिखा। जिसकी सूचना पुलिस सहित बच्चों के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगो से पूछताछ की गई। ग्रामीणों ने बताया की 3 जुलाई की सुबह दोनो बच्चों को भैंस के बच्चे (पड़ा) के साथ खेलते देखा गया था। संभावना जताई जा रही है कि दोनों बच्चे पड़ा के साथ खेलते-खेलते तालाब पहुंच गए होगें और पड़ा के ऊपर बैठकर तालाब में गहरे पानी में चले गए हो गए। जहां डूबकर उनकी मौत हो गई होगीं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...