https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 3 जुलाई 2021

विरोध के बीच हटाई गई मांस दुकानें,उपलब्ध स्थान पर लगाये जाने के निर्देश


व्यवसाईयों द्वारा सडक़ पर अतिक्रमण किया गया चालान

अनूपपुर। सब्जीमंडी परिसर से मांस की दुकानों के संचालन व नगरवासियों की आपत्ति के बाद नपा द्वारा लगातार नोटिस जारी कर मीट दुकाने हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद मीट व्यवसाईयों द्वारा मीट की दुकान न हटाने पर & जुलाई की दोपहर बाद एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, सीएमओं हरिओंम वर्मा, कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो ने दलबल सहित  सब्जीमंडी में संचालित मीट की दुकानों को हटवाया गया।

जानकारी के अनुसार नपा द्वारा मांस व्यवसाईयों को लगातार नोटिस जारी मांस दुकानों को वार्ड क्रमांक 2 में बनाए गए मीट मार्केट में लगाए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन मांस व्यवसाईयों द्वारा सब्जीमंडी में जबरन अवैध तरीके से घरों के सामने अतिक्रमण कर दुकानें खोले जाने पर संयुक्त टीम ने सक्ती दिखाते हुए उसके समानों को जब्त किया।

मीट मार्केट में लगेगी दुकानें


सीएमओं हरिओंम वर्मा ने सब्जीमंडी से मीट दुकान को हटवाते हुए मीट दुकान वार्ड क्रमांक 2 में स्थित मीट मार्केट में ही लगाए जाने के निर्देश दिए गए। जिस पर कई मांस व्यवसाईयों ने आपत्ति जताई है कि कुछ व्यवसाई अतिक्रमण की कार्यवाही के बाद प्रशासन के जाते ही तत्काल सब्जीमंडी स्थित अपने घर व सडक़ में मीट का व्यवसाय प्रारंभ कर देते है। जिसके कारण कई ग्राहक मीट मार्केट जाना पसंद नही करते है। जिस पर सीएमओं ने सब्जीमंडी में घर व सडक़ पर खुलेआम मीट दुकान की बिक्री पर रोक जाने तथा मानने वाले व्यवसाईयों पर के साथ सक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया

मीट दुकानो को हटाने के बाद प्रशासन ने सब्जी के थोक विक्रेता द्वारा अपनी दुकान के बाहर नाली व सडक़ के ऊपर अस्थाई रूप से लोहे का शेड बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिस पर प्रशासन ने शेड को तोडक़र अतिक्रमणकारियों से खाली कराई। साथ ही मंडी परिसर की जगह सडक़ व नाली पर ही सब्जी की दुकान लगाने वाले सब्जी व्यपारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है।


सब्जीमंडी में अतिक्रमण के कारण बदहाल यातायात व्यवस्था को देखते हुए नपा प्रशासन द्वारा सक्ती दिखाते हुए सडक़ के किनारे व नालियों पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखे गए हाथ ठेला, गुमटिया व अन्य समानों को नपा द्वारा जब्त किया गया। इस दौरान संयुक्त टीम ने सब्जीमंडी, पुराना पोस्ट ऑफिस रोड से लेकर थाना तिराहा तक सभी दुकानदारों को दुकान के बाहर समान फैलाकर नही रखने के निर्देश दिए गए।

मास्क नही लगाने वाले व्यापारियों सहित लोगो का कटा चलान

एक तरफ मीट दुकानों को हटाने की कार्यवाही की जा रही थी,वहीं दूसरी तरफ बिना मास्क लगाए दुकानों का संचालन कर रहे व्यापारियों साथ लोगो को चालान काटे गए। जिसमें कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो ने लगभग 45 लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 4500 रूपए वसूल किए गए। इसके पूर्व 2 जुलाई को इंदिरा तिराहे में एसडीएम,तहसीलदार एवं कोतवाली प्रभारी ने बिना मास्क के घूम रहे 35 लोगो के खिलाफ चलानी कार्यवाही करते हुए 3500 रूपए समन शुल्क वसूल किया गया था।

 

अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते 12 मवेशियों को कुचल,11 की मौत

 


अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम पथरौडी के समीप केवई नदी पर बने पुल के पास शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन ने सडक़ पार कर नदी की ओर पानी पीने जा रहे दर्जनभर मवेशियों पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कुचल दिया। जिसमें मौके पर ही 11 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि एक मवेशी को सुबह राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा उपचार के लिए पशु चिकित्सालय बिजुरी ले जाया गया। जिसका इलाज जारी है।

बिजुरी थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि केवई नदी पुल पर शनिवार की सुबह दर्जनभर मवेशी राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को पार करते हुए केवई नदी की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा होना बताया गया है। इसकी सूचना सुबह फरियादी गोरेलाल चौधरी पिता स्व. भूखन दास चौधरी सहित जेठू चौधरी व अन्य निवासी मैनटोला के द्वारा थाना में दी गई है। पुलिस को बताया कि सुबह 5 बजे के करीब गांव के सभी मवेशी गांव से निकलकर पानी पीने के लिए केवई नदी की ओर जा रहे थे, जहां सडक़ पार करने के दौरान अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मवेशियों को कुचल दिया।

चौथे दिन: हड़ताल से वापस लौटने को तैयार नहीं नर्स, स्टाफ की कमी में मरीज हो रहे रेफर


संविदकर्मियों के भरोसे जिलें की और कोविड आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था

अनूपपुर। जिले में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी नियमित नर्सो का चौथे दिन शनिवार नगर में रैली निकाल सरकार पर वादा खिालफी का अरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इस हड़ताल के बाद अब स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी संविदाकर्मी के कंधों पर थोप दी गई है। जिसके कारण स्वास्थ्य केन्द्रों पर सेवाएं लडख़डऩे लगी है। जिला चिकित्सालय जैसी बड़ी संस्था में सैकड़ों नियमित नर्सो की जगह अब मात्र 28 संविदकर्मी स्टाफ अपनी सेवाएं दे रही है। जिसके कारण सामान्य वार्ड से लेकर महत्वपूर्ण वार्डो का काम प्रभावित होने लगा है। यहां हाई रिस्क में आने वाले मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर करना पड़ रहा है। जबकि ऑपरेशन थियेटर में स्टाफ की कमी के कारण गम्भीर मामलों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकता पडऩे पर अन्य स्टाफों के सहयोग से गम्भीर केस को भी सम्भाल लिया जाएगा, लेकिन वास्तविकता तो यह दिखने लगी है कि प्रत्येक वार्ड चाहे सामान्य मरीज वार्ड हो या एसएनसीयू, मेटरनिटी, पीआईसीयू, बर्न वार्ड और ऑपरेशन थियेटर में एक-दो संविदाकर्मी स्टाफ के सहारे मरीजों के सामान्य बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। शनिवार को नर्सेस एसोसिएसन मप्र के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नियमित कर्मचारियों का चौथा दिन रहा, जिसमें दो सैकड़ा के आसपास नियमित और कोविड संविदाकर्मी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर नगर में रैली निकाल कर सरकार की नजरअंदाजी के विरोध किया।

शासन ने लगाया है एस्मा, काम पर वापस लौटने को तैयार नहीं नर्से

सीएमएचओ डॉ. एससी राय के अनुसार 28 जून का नर्सेस एसोसिएसन के बैनर तले जब सामूहिक अवकाश की घोषणा कर 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई थी, तभी मप्र शासन द्वारा एस्मा लगाते हुए इसे अवैधानिक बताया और काम पर वापसी की बात कही थी। लेकिन दूसरी ओर स्टाफ नर्स अपनी मांगों को पूरा कराए वगैर काम पर वापस लौटने को राजी नहीं है।

नर्सेस एसोसिएसन मप्र जिला इकाई अनूपपुर जिला अध्यक्ष नीना खेस का कहना है कि सरकार से लगातार बातचीत और दिए गए ज्ञापनों के बाद सिर्फ कोरा आश्वासन मिला है। कोरोना महामारी के दौरान भी नर्सो ने अपनी मांगों को अलग रखकर मरीजों की सेवा की। बावजूद अपनी बाजिव मांगों को मांगने पर शासन द्वारा एस्मा लगाकर हमें डराने का प्रयास किया जा रहा है। ये प्रांतीय स्तर पर आयोजित हो रहा है। अपनी मांगों को लिए हम वापस काम पर नहीं लौटेंगे। सरकार हमारी मांगे मांग लें आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो जाएगी।

वीरान पडऩे लगी अस्पताल परिसर

कोरोना संक्रमण के बावजूद जिला अस्पताल में भीड़ दिखने की जगह अब वीरानी नजर आने लगी है। सामान्य रूप से सर्दी-खांसी और सामान्य संक्रमण के इलाज के लिए मरीज जिला अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि रोजाना लगभग 25-30 ओपीडी मरीजों की पर्ची कट रही है। लेकिन एसएनसीयू, कोरोना आइसोलेशन वार्ड जैसे हाई रिस्क वार्ड में स्टाफों की कमी से अस्पताल प्रबंधक के साथ साथ स्वास्थ्य प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है।

सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि शासन ने पूर्व से ही एस्मा लगा दिया था, बावजूद स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। चूंकि यह प्रदेश स्तरीय मामला है, इसलिए शासन स्तर पर ही जो निर्देश दिया जाएगा, उसका पालन किया जाएगा।

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

बाड़ी में मिला क्षत-विक्षत शव,हत्या की आशंका


बाड़ी में मिला क्षत-विक्षत शव,हत्या की आशंका

अनूपपुर। जैतहरी थानांतर्गत ग्राम बलबहरा गुरूवार की रात रोहित राठौर पिता अर्जुन राठौर ने थाने में सूचना दी की बलबहरा में ज्ञानू की बाड़ी में मेरे पिता का शव क्षत-विक्षत पड़ा है। शुक्रवार को पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा बना पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई हैं।

थाना प्रभारी के के त्रिपाठी ने बताया कि 46 वर्षीय अर्जुन राठौर पिता स्व.श्याम लाल सिंह राठौर निवासी बलबहरा परिजनों द्वारा 29 जून को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जहां आज उसके बेटे रोहित ने सूचना दी कि मेरे पिता का शव बलबहरा ग्राम में ज्ञानू के बाड़ी में क्षत-विक्षत पड़ी है। जिस पर कार्यवाई करते हुए मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही कारणो की जानकारी मिल सकती हैं। परिजनों ने बताया कि अर्जुन राठौर 28 जून से घर से लापता था।

 

वेतन वृद्धि व महंगाई भत्ते सहित अन्य मांगो को लेकर मप्र शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन


वेतन वृद्धि व महंगाई भत्ते सहित अन्य मांगो को लेकर मप्र शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ अनूपपुर ने शुक्रवार को शिक्षक संवर्ग की 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री,वित्त,  स्कूल शिक्षा मंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम  अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपकर शीध्र निराकरण की मांग की हैं।

ज्ञापन में कहा गया हैं कि लंबे समय से चली आ रही सहायक शिक्षकों, शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, व्याख्याताओं, प्राचार्यों को योग्यता अनुसार प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपडेट करते हुए घोषित उच्च पदभार नीति के आधार पर एक माह के अंदर पदनाम दिया जाए। अध्यापक संवर्ग (वर्तमान में सम्मिलित शिक्षक संवर्ग)प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक की नई पेंशन समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करनें,जुलाई 2020-21 से रूकी वेतन वृद्धि पर रोक हटा शीघ्र देने एवं महंगाई भत्ते का भुगतान शीघ्र करायें जाने की मांग की हैं। साथ ही कहा हैं कि न्यायोचित मांगों का समाधान/निराकरण आगामी माह तक नहीं किया जाता है तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन की  होगी। ज्ञापनसौंपने में आरके वाधवा,अनिल कुमार सिंह,  राम कुमार राठौर,संजय निगम, नरेन्द्र प्रसाद पटेल, प्राचार्य ओएस धुर्वे,प्यारेलाल साहू, आरबी प्रजापति, वृंदावन पटेल, धर्मेंद्र शाक्वार, हेतराम साहू, शंकर सिंह राठौर, रमाकांत द्विवेदी, फूल सिंह श्याम, महेन्द्र मिश्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कुदकर की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक में मिला दोनो का शव

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कुदकर की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक में मिला दोनो का शव

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशियरा रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक में 1 जुलाई की दोपहर युवक-युवती का क्षत विक्षत शव देखे जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल निरीक्षण करते हुए शव की शिनाकत की गई। उनकी पहचान कुंवर प्रसाद प्रजापति पिता बुधराम निवासी ग्राम पड़ौर एवं किरण पाव पिता रामनारायण पाव निवासी ग्राम कुशियरा के रूप में की गई। पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। दोनो युगल जोड़ों ने ट्रेन के सामने कूद की खुशकुशी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। मामले में भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, संभवत: दोनो युगल जोड़े ने ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली है। इसके साथ किन परिस्थितियों में दोनो ने खुदकुशी की तथा अन्य सभी बिन्दुओं पर बरीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

मृतक युवक के परिजनों के अनुसार 29 जून बुधवार की शाम को युवक साईकिल से निकला था, जिसके बाद रात्रि के समय घर वापस नहीं लौट। वहीं युवती के परिजनों को सुबह ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी दी गई। युवती अपने घर से कितने समय निकली इसकी जानकारी उसके परिजनों को भी नहीं है। घटना स्थल पर दोनों मृतक के मोबाइल, युवक के पास से पर्स जिसमें उसका आधार कार्ड, 500 रूपए नगद पुलिस ने बरामद किया है।

 

तीन हाथियों के समूह ने बडक़ाटोला एवं बैगानटोला में मचाया उत्पात


 छत्तीसगढ़ से भटककर पहुंचा दल, ग्रामीणों के घरों में की तोडफ़ोड़

अनूपपुर। वन मंडल अनूपपुर के कोतमा वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टांकी के बडक़ा टोला एवं बैगान टोला में 30 जुलाई की रात लगभग 9 बजे तीन हाथियों के समूह घुस गया तथा ग्रामीणों के घरों सहित बाडिय़ों में तोडफ़ोड करते हुए घर के अंदर रखें धान की बोरियों को बाहर निकालकर अपना आहार बनाया। जानकारी अनुसार तीन हाथियों का समूह ने ग्राम टांकी पूर्व के जंगल से लगे बडक़ा टोला निवासी परमेश्वर पिता राम भुवन सिंह गोड़ के घर का दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर रखे 2 बोरी धान को बाहर निकालकर खाए। घर में रही महिलाएं एवं अन्य सदस्यों ने तीन हाथियों को देखकर एक कमरे में छिपे रहे। उसके बाद हाथियों का समूह पड़ोस के रोहन पिता मनराखन सिंह गोड़ के पीएम आवास का दरवाजा तोडक़र घर के अंदर रखी दो बोरी धान को निकाल कर खाएं। जिसके बाद रात में हाथियों द्वारा मचाया गया तांडव की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दिया गया। जहां मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों सहित ग्रामीणों द्वारा हल्लामचाते हुए हाथियों के समूह को भगाने का प्रयास किया गया, जहां हाथियों का समूह पड़ोस के बैगानटोला जाकर ग्रामीणों के बाडियों में तोडफ़ोड़ किया गया।

छ.ग. के जंगल से भटककर आया हाथियों का समूह

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ एवं मरवाही वन क्षेत्र से भटकर तीन हाथियों का समूह वन मंडल अनूपपुर के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत टांकी पूर्व के जंगल आरएफ 480 में 29 जून की सुबह पहुंचे थे। जहां दिन के समय हाथियों का समूह जंगल में ही था और रात होते ही जंगल से सटे ग्राम टांकी के बडक़ा टोला एवं बैगान टोला पहुंचकर उत्पात मचाया और सुबह होते ही फिर जंगल में चले गए।  जहां हाथियों के समूह द्वारा घरों में की तोडफ़ोड़ के क्षति का आंकलन करने वन विभाग के कर्मचारियों सहित पटवारी, सरपंच रोजगार सहायक ने पंचनामा तैयार किया गया साथ ही ग्रामीणों को सर्तकता अपनाने हेतु रात के समय आग जलाए रखने, जंगल से सटे किसानो के खेतों में बनी झोपड़ी में नही रहने, अकेले जंगल की ओर ना जाने की हिदायत दी गई।

कलेक्टर पहुंची किसान के खेत में, पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन द्वारा धान रोपाई का किया अवलोकन

 

उन्नत कृषि  यंत्रों एवं उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग करने की किसानों को दी समझाईश

अनूपपुर। कलेक्टर सोनिया मीना ने 1 जुलाई को ग्राम बदरा में प्रगतिशील कृषक रामप्रमोद साहू के खेत में पैडी ट्रांसप्लांटर धान रोपाई हेतु तैयार नर्सरी एवं रोपाई मशीन द्वारा धान रोपाई का अवलोकन कर नर्सरी, मशीन तथा कृषि तकनीक के संबंध में कृषकों एवं विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। मशीन द्वारा खेत तैयारी का भी अवलोकन करते किया। इस दौरान पावर टिलर मशीन, एवं श्री पद्घति (एस.आर.आई.) से मार्कर मशीन द्वारा निशान लगाकर धान रोपाई एवं कोनोवीडर द्वारा निंदाई-गुड़ाई के संबंध में जानकारी दी गई।

कलेक्टर ने कृषकों एवं ग्रामीणों से बात कर उन्हें उन्नत कृषि यंत्रों एवं उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग कर अधिकतम उत्पादन लेने की समझाईश दी। समितियों में खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं उपार्जन आदि के संबंध में भी जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार खाद,बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कृषक रामप्रमोद साहू द्वारा खेत पर आने वाले रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने की ओर ध्यान आकर्षित कराने पर कलेक्टर ने तहसीलदार को समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया। ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से आग्रह किया गया कि एसईसीएल जमुना कॉलरी द्वारा खदान से निकलने वाली पानी को खुले जंगल में डालने के स्थान पर बदरा एवं सकोला ग्राम के तालाबों में एकत्र कराकर कृषकों को सिंचाई हेतु उपलब्ध कराया जाए। इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा कर उप संचालक कृषि एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनूपपुर को मौके का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क के नियमित उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाईजर एवं समय -समय पर हाथ धोने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में भी समझाईश दी।

इस मौके पर उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,अनूपपुर बीरेन्द्रमणि मिश्रा,तहसीलदार भागीरथी लहरे,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व्हीके वर्मा,अशोक कुमार धार्वे,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजय बाखला, सुखलाल अहिरवार सहित कृषक उपस्थित रहे।

बुधवार, 30 जून 2021

सर्प दंश से दो लोगो की मौत

अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत ग्राम करौंदा टोला निवासी 30 वर्षीय महिला एवं कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम कर्राटोला निवासी 75 वर्षीय वृद्ध की सर्पदंश से मौत हो गई है।

जनकारी अनुसार बुधवार को करौंदाटोला अमरकंटक निवासी 30 वर्षीय अनीता बाई पति प्रीतम लाल चरण निवासी कमला टोला जिसे घर में सोते समय पैर में सांप ने काट लिया, जिससे घर में ही महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। तथा मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई। वहीं सांप के घर में ही छिपे होने पर वन परिक्षेत्राधिकारी राजेंद्रग्राम द्वारा सर्प प्रहरी अनूपपुर शशिधर अग्रवाल को जानकारी दी गई। जिसके बाद सहयोगी लल्लू लाल कोल एवं परिक्षेत्र सहायक गिरारी रमेश प्रसाद दुबे के साथ मौके में पहुंचकर घर के अंदर रखे बोरों में छिपकर बैठे 3 फिट लंबे सांप को सुरक्षित पकड़ा गया। 

वहीं दूसरी घटना कोतवाली अनूपपुर के ग्राम कर्राटोला की है, जहां 75 वर्षीय वृद्ध पुष्पा सिंह पिता घासी सिंह को घर के अंदर ही सर्प ने काट लिया, जहां उसकी हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई हैँ।

छग सीमा पार कर 3 हाथियों का समूह पहुंचा मप्र के टॉकी पूर्व के जंगल में

छग सीमा पार कर 3 हाथियों का समूह पहुंचा मप्र के टॉकी पूर्व के जंगल में

अनूपपुर। वन मंडल अनूपपुर के कोतमा वन परीक्षेत्र अंतर्गत टांकी पूर्व के जंगल आर एफ 480 में 30 जून की सुबह छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ एवं मरवाही वन क्षेत्र के ग्राम ग्राम भवता के जंगल से तीन हाथियों का समूह आ गया, जिसकी जानकारी पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके में पहुंचकर हाथियों के पगमार्क एवं मल का परीक्षण किया।

जानकारी सुबह तीन हाथियों को समूह जो टांकी पूर्व के जंगल के कक्ष कमाक आर एफ 480 में आ गए थे, विचरण करते हुए छत्तीसगढ़ के ग्राम भावता के जंगल में चले गए हैं। जो विगत चार-पांच दिन से तीन हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ के मंदिर एवं मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्रामों एवं जंगलों में निरंतर विचरण करते हुए वहां के रहवासियों के मकान, झोपडियों को तोडफ़ोड़ की है। जिसके बाद 30 जून की सुबह हाथियों का समूह  छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर म.प्र. के टांकि पूर्व के जंगल में पहुंच गए है।

जिला मजिस्ट्रेट ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण


रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाए जाने के दिये निर्देश

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने 30 जून को जिला जेल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने बुधवार को जिला जेल का निरिक्षण किया। उन्होने बंदियों से बात कर उन्हें दिए जाने वाले नाश्ते,भोजन एवं कोविड टीके लगाए जाने के बारे में जानकारी ली। महिला बंदियों से बात कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं एवं समस्याओं को जाना। निरिक्षण के दौरान मुलाकात नियंत्रण कक्ष, पाकशाला, पुरुष बैरक, महिला बैरक, जेल अस्पताल, आइसोलेशन बैरक, बंदी मुलाकात प्रवेश द्वार, शास्त्रागार, वर्तन भण्डारगृह आदि का निरीक्षण किया। साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों एवं सॉफ्टवेयर का अवलोकन किया। उन्होंने बंदियों के लिए संगीत शिक्षा की कक्षाएं लगाने एवं ज्ञान वर्धक शिक्षा की व्यवस्था किए जाने की योजना बनाने,रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाए जाने की व्यवस्था करने की हिदायत भी दी। जेल व्यवस्थाओं को कारगर बनाने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

नर्सेसों का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारभ्भ,विधायक ने किया समर्थन,स्वास्थ्य सेवाओं में असर नहीं

नर्सेसों का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारभ्भ, विधायक ने किया समर्थन,स्वास्थ्य सेवाओं में असर नहीं

अनूपपुर। नर्सेस एसोसिएसन मप्र के आह्वान पर 12 सूत्रों की मांगों को लेकर जिलेभर की 155 नियमित स्टाफ नर्स 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं। जिससे जिला चिकित्सालय सहित जिलें के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं में असर पड़ा। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संविदा और कोविड नर्सो से कार्य कराया गया। वहीं पुष्पराजगढ़ विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने धरना स्थल पर पहुंचकर नर्सो हड़ताल का समर्थन किया। इसे विधानसभा में उठाने की बात की।

बुधवार को सैकड़ों की तदाद में स्टाफ नर्स ने अपने कार्यो का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में जिला अस्पताल के सामने इंदिरा तिराहा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अपनी मांगों को जल्द पूरा कराने अपील की। वहीं नियमित स्टाफ नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य प्रबंधक की परेशानी बढ़ गई है। नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद एक बार फिर से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है। जिला अस्पताल में भर्ती सामान्य मरीजों के इलाज के साथ साथ एसएनसीयू, पीआईसीयू सहित अन्य गम्भीर मामलों के वार्ड संविदाकर्मी स्टाफ नर्सो के हाथों सुपुर्द रहे। जबकि जिले में होने वाले टीकाकरण ड्यूटी में भी कार्यरत नियमित स्टाफ नर्स हड़ताल में शामिल हुई। जिसके कारण टीकाकरण केन्द्रों पर अब एनएमएम और सीएमओ जैसे ही स्टाफ कार्य करें। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नियमित स्टाफ नर्सो ने 28 जून को नर्सेस एसोसिएसन मप्र के आह्वान पर एकदिनी सामूहिक अवकाश पर जाकर विरोध प्रदर्शन आरम्भ कर दिया था। इस दौरान संघ ने एक दिन की मोहलत देते हुए 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी थी। लेकिन सरकार द्वारा कोई जवाब नहीं दिए जाने के बाद अब नियमित स्टाफ नर्से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है।

धरना स्थल पहुंच विधायक ने दिया समर्थन

स्टाफ नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचकर नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा स्टाफ नर्सो की मांग उनके कार्य क्षेत्र के अनुसार वाजिब है। सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में जाने की बात कहीं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. एससी राय ने बताया कि नर्सेस एसोसिएसन की आज कि हड़ताल से कोई असर नहीं पड़ा हैं। किन्तु कल से हो सकती हैं।

मंगलवार, 29 जून 2021

टीकाकरण महाअभियान में अब तक के लक्ष्य से अधिक 42815 लोगों ने लगाया टीका


टीकाकरण महाअभियान में अब तक के लक्ष्य से अधिक 42815 लोगों ने लगाया टीका 

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए अपनाई गई रणनीति और जनभागीदारी से काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं। लोग कोरोना के खिलाफ सबसे प्रभावी अस्त्र कोरोना वैक्सीन को मान रहे हैं। जिले में 21 जून से चलाए जा रहे टीकाकरण महा अभियान के अन्तर्गत अब तक 42 हजार 815 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। महा अभियान के दौरान 37 हजार 800 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. एससी राय ने मंगलवार को बताया कि टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन 21 जून को 6 हजार के लक्ष्य के विरूद्घ 10590 व्यक्तियों ने, महा अभियान के दूसरे दिन 23 जून को 6 हजार के लक्ष्य के विरुद्घ 6338 व्यक्तियों ने, महा अभियान के तीसरे दिन 24 जून को 8 हजार व्यक्तियों के लक्ष्य के विरुद्घ 8064 व्यक्तियों ने, महा अभियान के चौथे दिन 26 जून को 8 हजार व्यक्तियों के लक्ष्य के विरुद्घ 8031 व्यक्तियों ने तथा महा अभियान के पाँचवें दिन 28 जून को 9 हजार 800 व्यक्तियों के लक्ष्य के विरुद्घ 9792 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। 

इनमें से 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों में 31791 व्यक्तियों ने पहली डोज तथा 98 व्यक्तियों ने दूसरी डोज, 45 से 59 वर्ष की उम्र के 8857 व्यक्तियों ने पहली डोज और 904 व्यक्तियों ने दूसरी डोज लगवाई। जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों में 831 व्यक्तियों ने पहली डोज और 235 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई।

लंबित मांगों को लेकर पटवारी आन्दोलित,प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र


लंबित मांगों को लेकर पटवारी आन्दोलित,प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

अनूपपुर। वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर मप्र पटवारी संघ एक बार फिर आन्दोलित है। अनूपपुर जिला ईकाई ने मंगलवार, 29 जून को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर सोनिया मीणा को मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, आयुक्त भू अभिलेख , भोपाल के नाम तीन सूत्रीय पत्र सौंप कर मांगें शीघ्र पूरा करने की अपील की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि पन्द्रह दिन के अन्दर सभी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो प्रदेश व्यापी आन्दोलन करने को बाध्य होगें। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार तिवारी, शशिभूषण मिश्रा, राजीव सिंह परिहार, रामबदन चौधरी, पुष्पांजलि सोनी सहित जिले भर के पटवारी शामिल रहें।

कलेक्टर को सौंपे गये पत्र में कहा हैं कि शासन द्वारा विगत कई वर्षों से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है किन्तु हमारी कोई मांग पूर्ण नही की गई है। जिससे प्रदेश के पटवारियों में निराशा का भाव होकर मनोबल प्रभावित हो रहा है व आये दिन पटवारियों की मौत हो रही है। तीन सूत्रीय पत्र में पटवारियों का ग्रेड पे 2800 करते हुए समयमान वेतनमान विसंगति को दर की जाय,कार्यपालिक एंव तकनीकी पद घोषित, विविध तकनीकी व ऑनलाइन कार्य निरंतर संपादित किये जा रहे हैं। किन्तु अभी भी तकनीकी पद का ग्रेड न दिये जाते हुए 5200-20200 + 2100 ग्रेड पे दिया जा रहा है। जो कि कर्तव्य संपादित कार्य एंव योग्यता के अनुरूप नहीं है। सन् 1998 के बाद पटवारी के वेतनमान का उनयन नहीं किया गया है। वर्ष 2007 में प्रांतीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री द्वारा भी पटवारियों के वेतन उन्नयन की घोषणा की गई थी। पटवारी संवर्ग को विसंगति पूर्ण समयमान वेतनमान मिल रहा है।

वर्तमान में पटवारियों की नवीन भर्ती प्रदेश स्तर पर की गई है। जबकि पटवारी का पद जिला स्तरीय है नवनियुक्त कई पटवारी अपने गृह जिले से लगभग 800 किलोमीटर दूर तक पदस्थ होकर कार्यरत हैं। पति-पत्नि को शासन की मूलभावना निर्देशानुसार एक जगह पदस्थ करने व प्रदेश भर में बाहर पदस्थ नवनियुक्त पटवारियों को उनके गृह जिलों में पदस्थ किया जाय। वर्तमान में नवनियुक्त लगभग 75 प्रतिशत पटवारियों द्वारा सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हंै। कोरोना संकंट होने के कारण 25 प्रतिशत पटवारियों को बैठने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है। अब सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता से मुक्त रखा जाए।

सोमवार, 28 जून 2021

आवारा श्वानों ने हमलें से दो हिरणों की मौत

आवारा श्वानों ने हमलें से दो हिरणों की मौत

अनूपपुर। अमरकंटक वनपरिक्षेत्र में विचरण करती कपिलधारा पहुंचे दो हिरणों के समूह पर आसपास के आवारा श्वानों ने हमला कर दोनों हिरणों को मौत के घाट उतार दिया। इसमें एक हिरण की मौत कपिलधारा जल प्रपात में गिरने से वहीं दूसरी की मौत श्वानों के हमले में अधिक खून बहने से हो गई। घटना सोमवार की सुबह की बताई जा रही हैं। जनकारी अनुसार, हिरणों का एक समूह कपिलधारा के पास चरा रहा था। तभी आवारा श्वानों ने हिरणों पर हमला कर दिया गया। इसमें घबराकर एक हिरण कपिलधारा जल प्रपात में गिर गया और हिरण की जान चली गई। वहीं दूसरी श्वानों से जान बचाने कपिलधारा पार्किंग के पास बसी हुई बस्ती में जाकर छुप गया। यहां स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल वनविभाग को सूचना दी गई। मौके पर वन विभाग के रेंजर मिथुन सिसोदिया, रामगोपाल द्विवेदी, पशुचिकित्सक  सहित अन्य लोगों की टीम द्वारा हिरण का इलाज किए जाने का प्रयास किया गया। लेकिन अधिक चोटिल और जख्मी होने के कारण खून का बहाव हो गया, जिसमें हिरण की जान नहीं बचाई जा सकी।

मृत अवस्था में चीतल का शव

मृत अवस्था में चीतल का शव

अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र बिजुरी के पैरीचुआ गांव में 28 जून की सुबह मृत अवस्था में चीतल का शव पाया गया।  ग्रामीणों ने घटना की सूचना वनविभाग को दी। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन के पास चीतल मृत अवस्था में पड़ा था। उसके शरीर में चोट के निशान थे। वनविभाग बिजुरी के रेंजर जीतू सिंह बघेल ने ग्रामीणों के बयान दर्जकर डॉग स्वाक्यड की मदद से खोजबीन आरम्भ की। बताया जाता है कि डॉग गांव के ही एक युवक के घर में घुसा, जिसपर संदेह के आधार पर वन अधिकारी युवक से पूछताछ कर रही है। रेंजर ने बताया कि चीतल नर है, जिसकी उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष है और इसके पीठ पर चोट के निशान हैं।

 

युवक से मारपीट करने वाले चार गिरफ्तार,चार की तलाश जारी

अनूपपुर। मुस्लिम लडक़ी के साथ घर से भागकर शादी करने से गुस्साए लडक़ी के भाइयों एवं दोस्तों ने अनूपपुर पहुंच 22 वर्षीय अमितेष पुत्र विजय उर्फ बोग्गा दुबे पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने उनमें से चार लोगों-सुहैल हुसैन, अरमान, उस्मान एवं मोसिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार, 27 जून को जैतहरी जाते समय कुछ लोगों ने अमितेष दुबे का बाइक से पीछा कर स्टील का बेस बॉल, लोहे की पाइप, डंडा लेकर युवक से जमकर मारपीट की गई थी। आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर युवक के बेहोश हो जाने पर उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

प्रेम प्रसंग के चलते हुई मारपीट

फरियादी अमितेष दुबे ने बताया कि कॉलेज कॉलोनी बुढ़ार में रहने वाली मुस्लिम लडक़ी से प्रेम करता था, जहां 5 से 6 दिन पूर्व दोनों ने घर में बिना बताए भाग कर शादी कर ली और युवक उसे लेकर अनूपपुर आ आ गया। 27 जून की दोपहर लगभग 12.30 बजे उसकी पत्नी की तबियत खराब होने पर इलाज के निजी चिकित्सालय ले गया, जहां डॉक्टर ने पत्नी को दुपट्टे की जगह मास्क लगा कर आने को कहा और मास्क लेने जैतहरी रोड अपनी मोटर साईकिल से गया। जैतहरी मार्ग जाते समय चार बाइक पर बैठे दो-दो लोगों ने पीछा करते हुए रास्ते में चारो तरफ से घेर लिया। जहां सुहैल हुसैनी, अरमान, उस्मान व मोसिन के साथ चार अन्य लोग अचानक चलती बाईक से घेरकर अपशब्दों का प्रयोग कर सुहैल हुसैनी ने लोहे की रॉड से मेरे मुंह में और अरमान ने स्टील के बेस बॉल बैट से मेरे सिर पर मार दिया, जिससे चलती मोटर साईकिल से गिर गया, तभी उस्मान लोहे की पाइप तथा मोसिन डंडे से मेरे चेहरे तथा सिर में मारे और उनके साथ अन्य चार लोगों ने मुझे लात और घूंसो से मारने लगे और बहन को भगाने की बात कहते हुए जाने से खत्म करने की बात कहने लगे।

पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ किया मामला पंजीबद्ध

पुलिस ने शहडोल के निजी चिकित्सालय में भर्ती घायल अमितेष दुबे के बयान के आधार पर सोमवार को सुहैल हुसैनी निवासी कॉलेज कॉलोनी बुढ़ार, अरमान, अस्मान दोनो निवासी धनपुरी एवं मोसिन निवासी शहडोल सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए चार युवकों सुहैल, अरमान, उस्मान एवं मोसिन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अन्य चार लोगो की पतासाजी में जुटी हुई है।

नर्सो का एक दिन का लिया समूहिक अवकाश, हड़ताल की चेतावनी

नर्सेस एसोसिएसन ने 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल

अनूपपुर। लम्बित मांगों को लेकर नर्सेस एसोसिएसन मप्र के आह्वान पर जिले की सभी सदस्य सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहीं। इसके साथ ही मांगें पूरी नहीं होने की दशा में 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई। नर्सों के अवकाश के कारण जिला चिकित्सालय सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं में असर पड़ा। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संविदा और कोविड नर्सों से कार्य कराया गया।

नर्सेस एसोसिएसन संघ द्वारा गत दिवस ज्ञापन सौंपा कर कोविड-19 के दौरान पूर्व में अपनी मांगों को लेकर दिए गए कई ज्ञापन के बाद भी सरकार द्वारा मांगों को पूरा नहीं करने के बाद अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्ण निर्वहन नहीं करने का आरोप लगाते हुए 28 जून को मप्र में सभी नर्सेस द्वारा सामूहिक अवकाश और 30 जून को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतवनी दी थी।

संघ की मांगों के प्रति शासन की बेरूखी को देखते हुए 13 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन करने की राह के दूसरे चरण में 28 जून को सामूहिक अवकाश होने से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में असर पड़ा। जिलें में 154 जिसमें जिला चिकित्सालय में 95 नर्सो ने सामूहिक अवकाश लिया। इस स्थिति को सम्हलनें के लिए संविदा और कोविड नर्सो से जिला चिकित्सालय सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रो में कार्य कराया गया। अगर मांगो पर विचार नहीे किया जाता तो 30 जून को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी।

नर्सेस एसोसिएसन की मांगों में उच्च स्तरीय वेतनमान, पुरानी पेंशन योजना लागू, कोरोना काल में शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति और कोरोना योद्धा अवार्ड सम्मान, नसों को सम्मानित करते हुए अग्रिम 2 वेतन वृद्धि का लाभ, 2018 में आदेश भर्ती के नियमों में संसोधन नियम हटाने, प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थानातरण की प्रकिया शुरू, सरकारी कॉलेजों मे सेवारत रहते हुए नर्सेस को उच्च शिक्षा आयु बंधन हटाने, कोरोना काल में अस्थायी भर्ती हुई नर्सेस को नियमित करने, एक ही विभाग में समान कार्य के लिए समान वेतन, पदोन्नति, मेल नर्स की भर्ती, 7वीं पे कमीशन का लाभ सहित अन्य शामिल है।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...