https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 20 मई 2021

अनूपपुर: 1265 की जांच में 126 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 164 ने जीती जंग

 

अनूपपुर: 1265 की जांच में 126 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 164 ने जीती जंग

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण अब ग्रमीण क्षेत्रों में ज्यादा असर दिखा रहा हैं। गुरूवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 164 रहीं, संक्रमण की चपेट में 126 आये। विकाशखड़ अनूपपुर में 58, जैतहरी 27,कोतमा 26 एवं पुष्पराजगढ़ में 15 संक्रमित की पहचान हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र में 27 एवं ग्रमीण में 99 मिलें।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार देर रात प्राप्त 1265 की रिपोर्ट में 126 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 8750 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1212  है। 164 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 7455 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 83 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

सोशल मिडिया में लेन देन का विडियो प्रसारित होने पर वेंकटनगर डॉक्टर को हटाया गया

सोशल मिडिया में लेन देन का विडियो प्रसारित पर वेंकटनगर के डॉक्टर को हटाया गया

अनूपपुरमप्र से छग जाने वाले लोगो से कोरोना नेगेटिव रिर्पोट दिखाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा हैं। जिससे छग जाने वालों को परेशानियों का समाना करना पड़ता हैं। इस समस्या का फायदा उठाते हुए बैरियल के कर्मचारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में परीक्षण कराने की सलाह देतें हैं लोग समय से बचने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट मिल जाती हैं। इसका विडियो सोशल मिडिया में प्रसारित होने के बाद गुरूवार को डॉक्टर राजीव मोगरे को हटातें हुए सिंधौरा डॉ विनोद कुमार को वेंकटनगर की जिम्मेदारी दी हैं।

जानकारी अनुसार वेंकटनगर में पदस्थ डॉक्टर राजीव मोगरे का सोशल मिडिया में छग बैरियल के कर्मचारियों के साथ लेन-देन का विडियो प्रसारित होने के बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में पदस्थ डॉक्टर राजीव मोगरे को हटातें हुए सिंधौरा में पदस्थ डॉ विनोद कुमार को आगामी आदेश तक वेंकटनगर में अपनी सेवाएं देने के निर्देश जारी किए हैं। डॉक्टर राजीव मोगरे को सिंधौरा में पदस्थ में किया हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही और लेन देन पर दूसरी कार्यवाई की गई हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय का कहना हैं कि जिलें में कहीं भी कोई कार्य करता हैं तो उस पर कार्यवाई की जायेगीं। 

 

प्रशासनिक फेरबदल: सोनिया मीणा को अनूपपुर, चन्द्रमोहन ठाकुर को सीहोर कलेक्टर की जिम्मेदारी

शुक्रवार को
सम्हालेंगी दायित्व

अनूपपुर सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन आईएएस अधिकारियों का तबादले किए हैं। जिसमें अनूपपुर और सीहोर के कलेक्टर के तबादले शामिल हैं। अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर को सीहोर का कलेक्टर बनाया गया। उनकी जगह पर सोनिया मीणा को अनूपपुर का कलेक्टर बनाया गया है।

जबकि सिहोर के कलेक्टर 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अजय गुप्ता को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन नियुक्त किया गया है। अनूपपुर कलेक्टर 2012 के बैच आईएएस अधिकारी चंद्र मोहन ठाकुर को सीहोर का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि 2013 बैच सोनिया मीना, 2013 बैच की आईएएस अधिकारी पर्यटन विकास बोर्ड से स्थनातंरण करते हुए अनूपपुर की कमान सौंपी गई है।

राजस्थान की रहने वाली सोनिया मीणा 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। सोनिया मीणा दबंग आईएएस की पहचान हैं। वर्ष 2017 में छतरपुर के खनन माफिया अर्जुन सिंह से बुंदेला के रेत के वाहन पकड़े था, तब बुंदेला ने उन्हें धमकाया था। इसके बाद एसडीएम रहते इनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहा। इससे बाद उमरिया में एडीएम और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का दायित्व सम्हाल चुकी हैं। 

शुक्रवार को दोनों सम्हालेगें दायित्व

जानकारी अनुसार पर्यटन विकास बोर्ड की अपर संचालक सोनिया मीणा शुक्रवार की शाम तक अनूपपुर कलेक्टर की जिम्मेदार सम्हालेंगी। अनूपपुर कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर सिहोर कलेक्टर के रूप में शुक्रवार शाम तक पहुंचकर प्रभार लेगें। ज्ञात हो कि चन्द्र मोहन ठाकुर जिले के दूसरे कलेक्टर हैं जिन्हें मुख्यमंत्री के गृह जिलें का दायित्व मिला हैं। इसके पूर्व कविन्द्र कियावत को सीहोर स्थंनातरण हुए थे।

 


बुधवार, 19 मई 2021

ताराडांड जलाशय का पत्थर पर अटका स्लूस गेट का दरवाजा,रोजाना बह रहा व्यर्थ हजारों लीटर पानी

बरसात के पहले सुधार का मिला आश्वासन

अनूपपुर जैतहरी जनपद पंचायत स्थित ताराडांड जलाशय से सिंचित होने वाले तीन ग्राम पंचायत कर्राटोला, ताराडांड, दुलहरा अब भी सिंचाई की सुविधा से वंचित है। लगभग 6 करोड़ की लागत से तैयार ताराडांड जलाशय वर्ष 2017-18 में तत्कालीन विधायक द्वारा लोकार्पित किया गया था। लेकिन आनन फानन में जलाशय लोकार्पण हुए तीन साल बीत जाने बाद भी ताराडांड जलाशय तकनीकि रूप से अबतक तैयार नहीं हो सका हैं। जलाशय से पानी निकासी के लिए बनाए गए स्लूस गेट आज भी खराब है। स्लूस गेट का दरवाजा पत्थर पर जाम है, जिसके कारण अधूरे बंद दरवाजे से लगातार बारहों मास पानी की निकासी बनी रहती है। विभागीय स्तर पर कई बार सुधार कार्य भी कराया गया, लेकिन हालात यह है कि दरवाजा का सुधार कार्य नहीं हो सका है। स्लूस गेट से लगी कैनाल का कार्य पूरा नहीं हो सका है। कुछ स्थानों पर नाला का निर्माण कराया गया है, लेकिन अधिकांश हिस्से कच्ची नालियों की बनी पड़ी है। जहां जलाशय का पानी किसानों की खेतों की बजाय अनुपयोगी स्थानों पर बह रहा है।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2013-14 के दौरान जल संसाधन विभाग द्वारा जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ताराडांड ग्राम पंचायत में 457.58 लाख की लागत से 69.64 हेक्टेयर भूमि पर ताराडांड जलाशय का निर्माण कराया गया था। जलाशय का निर्माण देवी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया गया है। जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ताराडांड जलाशय को ग्राम पंचायत के बीच से गुजर रहे नाला के उपर बनाया गया है। जिसमें कर्राटोला, ताराडांड, दुलहरा के कई गांवों को सिंचाई से जोड़ा गया है। मुख्य और सहायक दो नहरों के सहारे लगभग 340 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जाना प्रस्तावित है, और विभाग कर्राटोला तक कैनाल का निर्माण भी करा चुकी है। वहीं जलाशय के ले-आउट के आधार पर कुल 2.54 मिलियन घनमीटर पानी का भराव किया गया है। इसमें जलाशय की अधिकतम उंचाई 15.41 मीटर उंची रखते हुए 1.82 मिलियन घनमीटर जल का सिंचाई में उपयोग किया जाना है।

3 मीटर से नीचे जलाशय का पानी

जानकारों का मानना है कि ताराडांड जलाशय में नियमानुसार जलाशय के बांध के उपरी हिस्से से 3 मीटर नीचे तक पानी भरा रहना चाहिए था। लेकिन वर्तमान में स्लूस गेट की खराबी और निर्माण तकनीकि में आई त्रुटि में यह 3 मीटर से काफी नीचे जल भराव कर रहा है। वहीं लगातार स्लूस गेट से पानी निकासी के कारण क्षमता के अनुसार जलाशय अपना पानी भंडारण नहीं कर पा रहा है।

बॉक्स: पानी बाद भी फसलें प्यासी

ताराडांड जलाशय निर्माण मुख्य उद्देश्य प्रकृतिक जल सरंक्षण को बढ़ावा देते हुए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना था। जिसमें अनूपपुर के बस्ती क्षेत्र, दुलहरा, कर्राटोला के कुछ हिस्से, ताराडांड के लगभग 340 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जाता। किसानों का मानना है कि इन तीन ग्राम पंचायतों में सब्जी सहित मोटे अनाज का उत्पाद सबसे अधिक होता है। यहां की सब्जियां जिला मुख्यालय सहित पूरे सम्भाग तक में अपनी पहुंच बनाई हुई है। लेकिन सिंचाई के अभाव मेंं यहां के जमीन का उत्पाद प्रभावित हो रहा है।

कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन अनूपपुर एसपी पटेल ने बताया कि रीवा से टीम आई थी पानी ज्यादा होने पर कार्य नहीं किया जा सका हैं। वर्ष के पूर्व सभी कार्य करा लिए जायेंगे।

केरोना से मृत कोयला कर्मचारियों को मिलनी चाहिए एक करोड़ रुपया अनुग्रह राशि-कामरेड हरिद्वार सिंह

 केरोना से मृत कोयला कर्मचारियों को मिलनी चाहिए एक करोड़ रुपया अनुग्रह राशि-कामरेड हरिद्वार सिंह

अनूपपुर दिल्ली सरकार का अनुकरण करते हुए भारत सरकार कोयला मजदूरों की कोराना से मृत्यु पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपया देने इंडियन माइंस वर्कर फेडरेशन के उपाध्यक्ष,एसईसीएल एटक महामंत्री एवं एटक मध्य प्रदेश अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह ने भारत सरकार के कोयला मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है।

कामरेड हरिद्वार सिंह ने गुरूवार को कोयला मंत्री को लिखे पत्र में कहा हैं कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 से मरने वालों को एक करोड़ रुपया देने का अपने कैबिनेट निर्णय के फैसले का स्वागत करते हैं साथ में भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि कोयला मजदूर 8 घंटे पल्ली में 24 घंटे  काम करता है। मजदूर कोयला ना निकाले तो देश अंधेरे में डूब जाएगा। यहां तक कि कोविड अस्पतालों में वेंटिलेटर ऑक्सीजन जितनी प्रकार की मशीनें संचालित हैं सब बिजली आधारित है यह जानते हुए भी कि मजदूरों का कोयला उद्योग में काम करना उनके जान के लिए खतरनाक है जैसे सीमा पर जवान मुस्तैद खड़ा रहता है मालूम नहीं कि दुश्मन कब हमला करेगा। इसी तरह से कोयला मजदूर जान हथेली पर लेकर काम करता है उसे भी नहीं मालूम कि कब उसकी जान चली जाएगी।

उन्होंने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो सकता है खदान के भीतर आमतौर ऑक्सीजन की कमी रहती है। कब उसकी जान चली जायें और परिवार अनाथ हो जायें। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष कोयला मंत्री भारत सरकार ने 15 लाख रुपया मृत परिवार के आश्रित को देने की घोषणा की थी जो बहुत कम है। अस्पतालों में काम करने वाले नर्सेज,डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ,सुरक्षाकर्मी एवं अन्य संबंधित लोगों को सैल्यूट करता हूं कि इस महामारी में मानवता की सेवा में दिन रात एक कर रहे हैं और लोगों की जान बचा रहे हैं। कोयला मजदूर विशेष प्रकार की परिस्थिति में काम करता है। भारत सरकार को हर हाल में एक करोड़ रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 ने अब तक कोयला उद्योग के सैकड़ों कर्मचारियों एवं अधिकारियों की जान ले चुका है,एटक की इस अपील को सरकार गंभीरता से लेगी।

अनूपपुर: कोरोना से 155 ने जीती जंग,98 नये संक्रमितों की पुष्टि,एक की गई जान

अनूपपुर: कोरोना से 155 ने जीती जंग,98 नये संक्रमितों की पुष्टि,एक की गई जान

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं। संक्रमण अब ग्रमीण क्षेत्रों में पैर पसार लिया हैं। किन्तु इसे पराजित करने वालों की दर अच्छी हैं। जहां बुधवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 155 रहीं,संक्रमण की चपेट में 98 आये। वहीं एक ने अपने प्राण गवायें। विकाशखड़ अनूपपुर में 33, जैतहरी 19, कोतमा 23 एवं पुष्पराजगढ़ में 23 संक्रमितों की पहचान हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र में 21 एवं ग्रमीण में 77 मिलें।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात प्राप्त 1092 की रिपोर्ट में 98 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 8624 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1250  है। 155 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 6990 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। बुधवार को कोरोना ने दो की ली जान वहीं अबतक 83 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

सांसद विवेक तन्खा ने कोतमा, पुष्पराजगढ़ के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने दिये 10 लाख


सांसद विवेक तन्खा ने कोतमा, पुष्पराजगढ़ के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने दिये 10 लाख

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद सबसे ज्यादा लोगो को ऑक्सीजन को लेकर समस्या आ रहीं हैं। इस हेतु पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा विधायक के अग्रह पर राज्यसभा संसाद विवेक तन्खा ने 10.20 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की हैं।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने बताया कि राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा को पत्र लिखकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पुष्पराजगढ़ विधानसभा में वैश्विक महामारी कोरोना की भयावह परिस्थितियों से अवगत कराते हुए इसके रोकथाम के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए सांसद निधि से राशि स्वीकृत करने का निवेदन किया। जिस पर सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए की अनुशंसा की हैं।

इसी तरह से कोतमा विधायक सुनील सराफ के निवेदन पर राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने सांसद निधी से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बालक आश्राम कोतमा में संचालित हो रहें कोविड केयर सेंटर के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए प्रदान की। इस पर विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने सांसद विवेक कृष्ण तंखा को स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मंगलवार, 18 मई 2021

अनूपपुर: कोरोना से 145 ने जीती जंग,74 नये संक्रमितों की पुष्ट्रि दो ने गवायें प्राण

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं। संक्रमण अब ग्रमीण क्षेत्रों में पैर पसार लिया हैं। किन्तु इसे पराजित करने वालों की दर अच्छी हैं। जहां मंगलवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 145 रहीं,संक्रमण की चपेट में 74 आये। वहीं दो ने अपने प्राण गवायें।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात प्राप्त 1150 की रिपोर्ट में 74 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 8526 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1309  है। 145 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 6990 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। बुधवार को कोरोना ने दो की ली जान वहीं अबतक 80 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

मां नर्मदा सरोवरों से गाद निकालनें को लेकर नर्मदा भक्त मंडल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

कार्य की देखरेख हेतु विशेष टीम का गठन की मांग

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकण्टक में मां नर्मदा में चल रहे जल संरक्षण के लिए सरोवरों से गाद निकालनें के कार्य को लेकर नर्मदा भक्त मंडल ने आपत्ति जताते हुए मंगलवार को प्रदेश मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कार्य हेतु विशेष टीम का गठन की मांग की हैं।

नर्मदा भक्तों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम लिखे पत्र में कहा हैं कि नर्मदा में चल रहें गहरीकरण का कार्य जिसमे अत्यधिक विसंगतिया है। इसके निगरानी के लिए विशेष टीम का गठन कर माँ नर्मदा भक्तों व सहयोगी जनों को शामिल किया जाए। अमरकण्टक के जनमानस के समक्ष डीपीआर प्रस्तुत हो जिसका निरक्षण गठित टीम करें। साथ ही एक को इंजीनियर नियुक्त किया जाए जिसकी देखरेख में गहरीकरण, गाद निकासी, सीढ़ी का निर्माण, कराया जा सके। नर्मदा भक्तों ने कहा कि मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा।

सोमवार, 17 मई 2021

अनूपपुर में कोरोना के 111 नये संक्रमित,232 ने दी मात



अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं। संक्रमण अब ग्रमीण क्षेत्रों में पैर पसार लिया हैं। किन्तु इसे पराजित करने वालों की दर अच्छी हैं। जहां सोमवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 232 रहीं,संक्रमण की चपेट में 111 आये।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात प्राप्त 1092 की रिपोर्ट में 111 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 8452 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1382  है। 232 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 6990 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। बुधवार को कोरोना ने दो की ली जान वहीं अबतक 80 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

अनूपपुर में कोरोना 16 दिनों में बढ़ा ग्रमीणों की ओर, ग्रामों में 1924 शहरों में 779 हुए संक्रमित


ग्रमीणों में जागरूकता के अभाव में टीकाकरण से हो रही दूरी,
लोगों टीके को लेकर भ्रंतिया

अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का फैलाव शहरी आबादी को छोडक़र अब ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रही हैं। शहरों को रोजमर्रा की खाने-पीने की सामग्री आपूर्ति गांवों से होती हैं। अगर अभी नहीं रूका तो आने वाले दिनों में ग्रमीण क्षेत्रों की स्थिति गंभीर होगी। जिला प्रशासन इस लहर को अपने रोकने के लिए थोक सब्जी मंड़ी का समय बदल कर प्रात: 3 से 5 बजे तक मात्र दो घंटे का किया हैं जिससे यह होगा कि अब जिले थोक में लेना होगा वहीं जायेगा। बाकी शहरी क्षेत्रों में प्रात: 9 से 12 बजे तक घूम-घूम कर बेंचने वालों से ले। इससे कोरोना संक्रमण का फैलाव कम होगा और पैन तोडऩे में कामयाबी मिल सकती हैं। माह मई के कोरोना जांच रिर्पोट पर नजर डाले तो ग्रमीण क्षेत्र में 16 दिनों से शहर से दो से तीन गुना संक्रमिलो की संख्या में बढ़त्तोरी हुई हैं। जहां 1 से 16 मई कोरोना जांच रिर्पोट में ग्रमीण क्षेत्रों में 1924  और शहरी क्षेत्रों में 779 संक्रमित हुए। इन आंकड़ो को देखने से लगता हैं ग्रमीण क्षेत्रों में और अधिक कड़ाई की आवश्कता हैं।

टीकाकरण को लेकर भ्रंतिया

ग्रमीण क्षेत्रों में संक्रमण बढऩे को कारण जागरूकता की कमी जिलें में हो रहें टिकाकरण में लोगों की बेरूखी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहा एक भी व्यक्ति ने टीकाकरण नहीं कराया हैं। जिलें में 26 टीकाकरण केंद्र बनायें गयें हैं जिसमें अनूपपुर विकाशखड़ में 7 जैतहरी 4 कोतमा में 8 एवं पुष्पराजगढ़ में 7 हैं। पुष्पराजगढ़ में कई ग्रामों में अभी तक टीकाकरण का खाता भी नहीं खुला, टीकाकरण टीम दिन भर बैंठ कर खाली हाथ वापस आ जाती हैं किन्तु कोई ग्रमीण टीकाकरण के लिए नहीं आता। ग्रमीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर कई भ्रंतिया हैं जिसे दूर कर लोगों को समझाईस जागरूक किया जायें तभी जिलें में 100 प्रतिशत टीकाकरण संभव होगा, और कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाया जा सकता हैं।

ग्रमीण क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते पाव

जिलें के शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा हैं वहीं ग्रमीण क्षेत्रों में इसका प्रभाव बढ़ा हैं। मई माह के 16 दिनों में मात्र दो दिन ही सैकड़े के आंकड़े को पार नहीं कर पाया 14 दिन 100 या उससे अधिक रहा हैं। 1 से 16 मई तक कोरोना जांच रिर्पोट में ग्रमीण क्षेत्रों में 1924 और शहरी क्षेत्रों में 779 संक्रमित हुए।

जिला टीकाकरण अधिकारी एसबी चौधरी ने बताया कि ग्रमीण क्षेत्रों में अभी लोग टीकाकरण के लिए कम आ रहें इसके लिए प्रयास किया जा रहा हैं। ताकि तय समय में जिलें में टीकाकरण का कार्य पूरा किया जा सकें।   

अनूपपुर एवं जैतहरी बीएमओं को हटाया,डां श्याम और डां.शर्मा को मिला प्रभार

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरण और बार-बार हिदायत के बाद भी कार्य में सुधार न होने पर सोमवार को मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने सोमवार को जैतहरी एवं अनूपपुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी को हटाते हुए दोनों स्थानों में नई पदस्थापना की हैं।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी से डॉक्टर बीपी शुक्ला हटा कर उनके स्थान पर जिला चिकित्सालय से डॉक्टर मोहन सिंह श्याम एवं अनूपपुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी बनाया गया। वहीं डॉक्टर बीपी शुक्ला को अनूपपुर जिला चिकित्यसलय में पदस्थ किया गया हैं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर आरके वर्मा को हटाकर समुदायि स्वास्थ्य केंद्र फुनगा में पदस्थपना की गई हैं। वहीं चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरा डॉक्टर प्रवीण शर्मा को खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर बनाया गया हैं।

आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले में कभी नहीं हुआ ऑक्सीजन संकट, जिम्मेदारों ने निभाई जिम्मेदारी बने हीरो


शहडोल,
उमरिया और सीधी को करता आपूर्ति,खपत एवं आपूर्ति के लिये हेतु विशेष दल नियुक्त

अनूपपुर कोरोना संकट से निपटने हेतु शासन प्रशासन के साथ विभिन्न समाजसेवी संगठन युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे हैं। सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। अनूपपुर जिले में भी इस प्रयास में प्रदेश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। मध्यप्रदेश के सुदूर पूर्वी अंचल में स्थित आदिवासी बाहुल्य इस जिले में विभिन्न सुविधाओं का उपलब्ध होना, शासन प्रशासन के प्रयासों, बेहतर प्रबंधन एवं उत्कृष्ट क्रियान्वयन को परिलक्षित करता है।

जिले में कैसे किया गया ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित प्रबंधन से ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति जिले में बेहतर तरीके से सुनिश्चित की गयी है। इस अभियान में उन्हें शासन के सहयोग के साथ-साथ समर्पित ऑक्सीजन हीरोज का साथ भी प्राप्त हुआ। ऑक्सीजन की सुचारु सप्लाई हेतु मरीजों की अनुमानित संख्या अनुसार बेड हेतु प्रयुक्त सिलिंडर के साथ-साथ स्टॉक में पर्याप्त सिलिंडर की उपलब्धता एवं सप्लाई हेतु आवागमन में प्रयुक्त सिलिंडर तीनो घटकों को ध्यान में रखकर 100-200-200 के फार्मूला पर काम किया गया। जिला चिकित्सालय में प्रारम्भ में मात्र 182 ऑक्सीजन सिलिंडर थे जो कि अब बढक़र 500 हो चुके हैं। बेहतर कार्य योजना एवं क्रियान्वयन से ऑक्सीजन सप्लाई की सशक्त चेन स्थापित की गयी जिससे जिले में अब तक ऑक्सीजन सप्लाई की परेशानी नही हुई। साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई हेतु एक से अधिक स्त्रोतों को चिन्हित किया गय। जैतहरी के सद्गुरु ऑक्सीजन रिफिल प्लांट को फिर से शुरू करने की कवायत की गयी, भिलाई स्टील प्लांट से टैंकर न होने के कारण लिक्विड ऑक्सीजन के न मिलने पर गाजियाबाद से 20 टन क्षमता का टैंकर निर्माण कर बुलाया गया, ताकि ऑक्सीजन की सुचारु रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

जिम्मेदारों ने निभाई जिम्मेदारी,बने हीरो

कलेक्टर ने ऑक्सीजन की सतत आपूर्ति हेतु खपत निगरानी एवं परिवहन हेतु विशेष दलों का गठन किया गया। जिन्होने जिम्मेदारी निभाते हुए प्राणवायु की आपूर्ति हेतु प्रयास किए गए। सिंगरौली-जैतहरी-सूरजपुर से एक साथ सिलिंडर की फिलिंग एवं उनकी समय से सप्लाई सुनिश्चित की गयी। इस कार्य के लिए कार्यपालन यंत्री पीएचई संतोष साल्वे, सहायक यंत्री पीएचई अली असगर, तहसीलदार शशांक शिंदे, दीपक तिवारी, उपयंत्री पीआईयू अजीत एवं फार्मासिस्ट जिला चिकित्सालय अनूपपुर संतेश्वर जिन्हें पता हैं कि ऑक्सीजन हर एक पल कीमती है इस हेतु लोडिंग-अनलोडिंग कार्य योजना बनाकर उसे मुकाम तक पहुंचाने में भी महारत हासिल की। यही कारण रहा कि जिले में अब तक ऑक्सीजन की कोई कमी नही हुई।

इस अभियान में औद्योगिक संस्थानो एवं जनप्रतिनिधियों का भी सक्रिय सहयोग मिला। ऑक्सीजन सप्लाई के विभिन्न घटकों में फ्लो मीटर की समस्या का तत्परता से निदान किया गया। आज अनूपपुर शहडोल, उमरिया और सीधी को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति में मदद कर रहा है। इसके साथ ही सिलिंडर और ऑक्सीजन सप्लाई पर निर्भरता कम करने हेतु ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर का प्रयोग भी प्रारम्भ किया गया है। जिले में वर्तमान में 50 से अधिक कॉन्सन्ट्रेटर चालू हैं जिन्हें 100 तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।


रविवार, 16 मई 2021

अनूपपुर में कोरोना को 156 ने दी मात,99 नये संक्रमित, सात ने गवाएं प्राण

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं। संक्रमण को पराजित कर स्वास्थ्य होने की दर अच्छी हैं। जहां रविवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 156 रहीं,वहीं संक्रमण की चपेट में 99 आये। वहीं आज 7 लोगों की मृत्यु हुई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्राप्त 882 की रिपोर्ट में 99 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 8342 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1504  है। 156 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 6758 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। बुधवार को कोरोना ने दो की ली जान वहीं अबतक 80 लोग ने अपने प्राण गवाएं।



 

 

एक सप्ताह के लिए बढ़ाई गई लाकडाउन अवधि, थोक सब्जी विक्रेता प्रात: दो घंटे करेंगे विक्रय

 

विवाह व अन्य कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबंधित, जिलादण्डधिकरी ने जारी किया नया आदेश

अनूपपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला आपदा प्रबंधन समिति की अनुशंसा के बाद कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी चन्द्रमोहन ठाकुर ने रविवार को जारी आदेश में 17 मई सोमवार को खत्म होने वाले लाकडाउन की अवधि एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दी हैं। जिसमे 18 मई की प्रात: अर्धरात्रि 1 बजे से 24 मई रात्रि 12 बजे तक संपूर्ण अनूपपुर जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कोरोना कर्फ़्यू जारी रहेंगा। पूर्व की भांति विवाह अन्य सामाजिक कार्यक्रम पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। एक ग्राम / नगर से दूसरे ग्राम / नगर में आवागमन हेतु संबंधित से अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति आवागमन नहीं होगा। दो, चार पाहिया वाहन बन्द रहेंगे। किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

नये आदेश में घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 बजे से 9 बजे तक उक्त कफ्र्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। सब्जी/फल विक्रेता ठेले के माध्यम से प्रात: 6 बजे से प्रात: 9 बजे तक घर-घर जाकर सब्जी/फल बेच सकेंगे। थोक सब्जी विक्रेता प्रात: 3 बजे से प्रात: 5 बजे तक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा निर्धारित स्थल पर थोक सब्जी की बिक्री कर सकेंगे। राशन/किराना तथा पेयजल दुकानों के विक्रेता होम डिलिवरी के माध्यम से प्रात: 6 बजे से प्रात: 9 बजे तक सामान बेंच सकेंगे। कोरोना वालंटियर्स इसी दौरान होम डिलिवरी के सुचारू संचालन में समस्त संबंधित नगर पालिकाओं की सहायता करेंगे। एलपीजी गैस के संचालक वितरण होम डिलिवरी पूर्व की भांति रहेंगा।

खाद्यान्न वितरण हेतु पीडीएस दुकाने, उपार्जन से संबंधित खाद्य विभाग,नागरिक आपूर्ति निगम एवं वेयरहाउस विभाग के कार्यालय,कर्मचारी एवं मैदानी अमला, बीएसएनएल कार्यालय,मैदानी अमले सहित, बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी तथा एटीएम मशीन, रेल्वे विभागअधिकारी एवं कर्मचारी,मीडिया,अखबार कार्यालय के कर्मचारी तथा मैदानी अमला, पशु चिकित्सा विभाग कार्यालय कर्मचारी, मैदानी अमला प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग - ऑक्सीजन गैस प्लांट,सडक़ निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के समस्त निर्माण कार्य अपने मैदानी अमले सहित कार्य करेंगे। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। अन्य आदेश पूर्व की भांति संचालित होगों। आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध भा.द.सं. की धारा 188 269 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सरांगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही के आदेश दिए हैं।


 


शनिवार, 15 मई 2021

पत्रकार संतोष गुप्त के निधन पर खाद्य मंत्री ने जताया शोक

कोरोना के ग्रास बने 35 परिवारों को पत्र लिख कर व्यक्त की संवेदना 

अनूपपुरकोरोना संक्रमण से जिले में हो रही मृत्यु पर अनूपपुर विधायक एवं प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पत्रकार संतोष गुप्त सहित 35 परिवारों के मुखिया को पत्र लिख कर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है।

शनिवार की सुबह पत्रकारों के लिए दुखद खबर आई जिसमें जिले के जैतहरी नगर के पत्रकार संतोष गुप्ता उर्फ बेटी भाई नागपुर में कोरोना से इलाज के दौरान तबीयत बिगड़े से मृत्यु हो गई। जिस पर अनूपपुर विधायक एवं प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने संतोष गुप्ता के परिवार को शोक संदेश लिखते हुए कहा कि समाचार बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है। मेरे प्रति उनका बेहद आत्मीयता व स्नेह था, अकस्मात चले जाने से पत्रकारिता के क्षेत्र में जो रिक्तिता आई है उसकी पूर्ति करना संभव नहीं हैं। वह अपने सरल एवं सहज व्यवहार के कारण सभी के प्रिय एवं करीबी थे। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर अपने श्रीचरणों में उन्हें स्थान दे एवं परिवारजनों,ईष्ट-मित्रों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

इसके अलावा मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले 35 परिवारों के मुखियों को पत्र लिख कर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवारजनों को आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करनें की बात कहीं हैं।

अनूपपुर में कोरोना को 110 ने दी मात,127 नये संक्रमित, दो गवाएं प्राण


अनूपपुर में कोरोना को 110 ने दी मात,127 नये संक्रमित, दो गवाएं प्राण

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं। संक्रमण को पराजित कर स्वास्थ्य होने की दर अच्छी हैं। जहां शनिवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 110 रहीं, वहीं संक्रमण की चपेट में 127 आये। वहीं आज दो लोगों की मृत्यु हुई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को प्राप्त 1112 की रिपोर्ट में 127 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 8243व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1568 है। 110 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 6602 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। बुधवार को कोरोना ने दो की ली जान वहीं अबतक 73 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

पत्रकार संतोष गुप्ता के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक,दी श्रद्धांजलि

रमेश तिवारी के पिता निधन पर शुभ चितंको शोक प्रकट करते हुए अर्पित की श्रद्धांजलि

 अनूपपुर कोरोना संक्रमण जिले के पत्रकारों के लिये बड़ी मुसीबत बन कर सामने आ रहा है। एक के बाद एक पत्रकारों के संक्रमित होने और दम तोड़ देने की खबर से पत्रकार जगत सहमा हुआ है।

शनिवार को दुखद और स्तब्ध कर देने वाली खबर मिली जैतहरी के पत्रकार संतोष गुप्ता (बेटी) नहीं रहे। संतोष कुछ दिनों से कोविड सेन्टर अनूपपुर में थे। उन्हे बहुत कष्ट था। डाक्टर सहित अन्य लोगों ने अपने तरीके से उन्हे राहत देने की कोशिश की। अंतिम सांस तक उन्हे कोविड सेंटर से यह शिकायत रही कि नर्सों से इलाज कराया जा रहा है, डाक्टर हाथ तक नहीं लगाते दूर दरवाजे पर खड़े रहते हैं। उन्हे गंभीर स्थिति में नागपुर ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केसामाजिक समरसता जिला प्रमुख रमेश तिवारी के पिता सेवा निवृत- रेंजर 72 वर्षीय रामसुख तिवारी का हार्ट अटैक से गतदिनों उनके पैतृक गांव रूपौली जिला-रीवा मे निधन हो गया। दोनों के असमयिक निधन पर शुभ चितंको ने गहरा शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

शुक्रवार, 14 मई 2021

अनूपपुर में कोरोना को 118 ने दी मात,142 नये संक्रमित, दो गवाएं प्राण


अनूपपुर
। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं। संक्रमण को पराजित कर स्वास्थ्य होने की दर अच्छी हैं। जहां शुक्रवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 118 रहीं, वहीं संक्रमण की चपेट में 142 आये। वहीं आज दो लोगों की मृत्यू हुई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात प्राप्त 1115 की रिपोर्ट में 142 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 8116व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1553 है। 118 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 6492 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। बुधवार को कोरोना ने दो की ली जान वहीं अबतक 71 लोग ने अपने प्राण गवाएं।


दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...