https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 2 मई 2021

जिले में अब तक 66 हजार से अधिक व्यक्तियों ने लगवाया कोरोना टीका


45 साल से अधिक आयु वालों को 5 केन्द्रों पर 3 मई से लगेगा कोविड 19 का टीका

अनूपपुरजिलें में कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए चलाए जा रहें टीकाकरण अभियान में हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाईन वर्कर्स समेत ही 45 से 59 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है।

कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर राजस्व, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्रेरित किये जाने पर जिले के हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाईन वर्कर्स समेत 45 से 59 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। अब तक 66 हजार 525 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और व्दितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 59 हजार 414 व्यक्तियों में प्रथम व 7 हजार 112 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है।      

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एसबी चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 215 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 2 हजार 979 हेल्थ केयर वर्करों को व्दितीय, 2 हजार 428 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 1 हजार 549 फ्रंट लाईन वर्करों को व्दितीय तथा 45 से 59 वर्ष के 30 हजार 283 व्यक्तियों को प्रथम व 973 व्यक्तियों को व्दितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 22 हजार 487 व्यक्तियों को प्रथम और 1 हजार 611 व्यक्तियों को कोविड-19 का व्दितीय डोज लगाया जा चुका है।

45 साल से अधिक आयु वालों को 5 केन्द्रों पर 3 मई से लगेगा कोविड 19 का टीका

कोविड-19 टीकाकरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का 1 अप्रैल से टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। 3 मई से जिले के 5 स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। जहां टीकाकरण नि:शुल्क किया जायेगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एसबी चौधरी ने बताया कि 3 मई को जिले में कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिये 5 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन केन्द्रों में सीएचसी कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ एवं बिजुरी में कोविड-19 वेक्सीनेशन किया जायेगा। इसके साथ ही अनूपपुर शहरी क्षेत्र में शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में टीकाकरण किया जायेगा।

 

10 मई तक बढ़ाई गई लाकडाउन अवधि, विवाह सहीत अन्य कार्यक्रम पर पूरी तरह प्रतिबंधित


कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश

अनूपपुर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला आपदा प्रबंधन समिति की अनुशंसा के बाद कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी चन्द्रमोहन ठाकुर ने रविवार को जारी आदेश में 3 मई सोमवार को खत्म होने वाले लाकडाउन की अवधि एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी हैं। जिसमे 3 मई की प्रात: 6. बजे से 10 मई को प्रात: 6. बजे तक संपूर्ण अनूपपुर जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कोरोना कर्फ़्यू जारी रहेंगा। अब विवाह अन्य सामाजिक कार्यक्रम पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। एक ग्राम / नगर से दूसरे ग्राम / नगर में आवागमन हेतु संबंधित से अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति आवागमन नहीं होगा। दो, चार पाहिया वाहन बन्द रहेंगे। किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

जिलादण्डधिकरी के जारी आदेश में जिले में संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स / अस्पताल / टीकाकरण केन्द्र उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता, सब्जी,फल ठेले के माध्यम से एवं राशन / किराना तथा पेयजल दुकानों के बिक्रेता होम डिलिवरी के माध्यम से सुबह 6 बजे से 12 बजे तक,थोक सब्जी विक्रेता प्रात: 6 बजे से प्रात: 9 बजे तक, कोरोना वालंटियर्स प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक होम डिलिवरी के सूचारू संचालन में समस्त संबंधित नगर पालिकाओं की सहायता करेंगे। एलपीजी गैस के संचालक वितरण होम डिलिवरी पूर्व की भांति रहेंगा।

खाद्यान्न वितरण हेतु पीडीएस दुकाने, उपार्जन से संबंधित खाद्य विभाग,नागरिक आपूर्ति निगम एवं वेयरहाउस विभाग के कार्यालय,कर्मचारी एवं मैदानी अमला, बीएसएनएल कार्यालय, मैदानी अमले सहित, बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी तथा एटीएम मशीन, रेल्वे विभागअधिकारी एवं कर्मचारी,मीडिया,अखबार कार्यालय के कर्मचारी तथा मैदानी अमला, पशु चिकित्सा विभाग कार्यालय कर्मचारी, मैदानी अमला प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग - ऑक्सीजन गैस प्लांट,सडक़ निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के समस्त निर्माण कार्य अपने मैदानी अमले सहित कार्य करेंगे। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। अन्य आदेश पूर्व की भांति संचालित होगों। आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध भा.द.सं. की धारा 188 269 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सरांगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही के आदेश दिए हैं।


शनिवार, 1 मई 2021

अनूपपुर में 100 ने कोरोना को दी मात,212 नये संक्रमित,2 ने खोया जीवन


अनूपपुर
 में 100 ने कोरोना को दी मात
,
212 नये संक्रमित,2 ने खोया जीवन

अनूपपुर, 01 मई। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण  से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं वहीं संक्रमण को पराजित कर स्वास्थ्य की दर अच्छी हैं। 212 में संक्रमण की चपेट में आये तो 100 स्वास्थ्य होकर घरों को लौटे किन्तु 2 जिंदगी से जंग हार गयें।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार  को प्राप्त 971 की रिपोर्ट में 212 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करनेसम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 5852 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 976 है। 100 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 4825 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। शनिवार को कोरोना से 2 अपनी जिंदगी हार गए। वहीं अबतक 51 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

कोरोना नियमों के उल्लघंन पर 4 दुकानें सील, लगाया गया जुर्मना


अनूपपुर, 01 मई। कोरोना नियमों के उल्लंघन पर 1 मई को कोतमा एसडीएम ने बिजुरी नगर व आसपास क्षेत्रो में छापामार कार्यवाई करते हुए 4 दुकानों पर कोरोना नियमों का उल्लघंन पाते हुए दुकानें सील करने के साथ जुर्मना भी लगाया।

एसडीएम ऋषि सिंघई ने बताया कि शनिवा को छापामारी करते हुए बिजुरी नगर व आसपास क्षेत्रों दुकानदारों द्वारा कोरोना नियमों का उल्लघंन करते पाये जाने पर बिजुरी नगर,मझौली,कोठी में संचालकों द्वारा दुकान खोलकर भीड़ एकत्रित होने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कार्यवाई करतें हुए 3 दिन के लिए सील किया गया, साथ ही 4 दुकानों से 1100 रुपएं का जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान प्रशासनिक, पुलिस सहित नगरपालिका की टीम शमिल रहीं।

संक्रमण के बीच गुजरा रहे चिकित्सक परिवार से दूर जीने को विवश,सेवा के लिए होटल को बनाया घर


दिनरात कोरोना संक्रमण से जूझ रहें लोगो की सेवा को बताया पहला धर्म

अनूपपुर, 01 मई। वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे मरीजों की सेवा और पल पल संक्रमण के बीच गुजर रहे चिकित्सकों का समय ने उन्हें परिवार से दूर जीने विवश कर दिया है। परिवार की सुरक्षा और खुशियों के लिए चिकित्सकों का एक दल पिछले एक सप्ताह से होटल के बंद कमरे में अपना समय व्यतीत कर रहा है। जहां डूयटी समाप्त कर एक के बाद दूसरा और दूसरे के बाद तीसरा साथी संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहा है। वहीं युवा चिकित्सकों की टोली जिनमें डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. अनुराग कुमार और डॉ. विनोद कुमार शामिल हैं।

डॉ. प्रवीण शर्मा की दो वर्ष पूर्व शादी हुई है और उन्हें एक बच्चा भी है। डॉ. विनोद कुमार अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते हैं। जबकि डॉ. अनुराग अविवाहित है। तीनों परिजनों की खोज खबर रोजाना आने वाला मोबाइल फोन उन्हें एक पल के लिए मायूस करता है तो दूसरे ही पल चिकित्सक होने और मरीजों की सेवा करने का जज्बा भी पैदा करता है।

डॉ. प्रवीण बताते हैं कि जब भी घर से फोन आता है और बच्चे की तस्वीर सामने आती है एक पल के लिए सारी दुनिया थमा सा महसूस करता हूं। लेकिन अपने बच्चे और परिवार की सुरक्षा में मैं उनके बीच शामिल नहीं हो सकता। डॉ. विनोद भी अपनी पत्नी से दूर होटल में समय व्यतीत कर रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि जिस हालात से देश और आम नागरिक जूझ रहे हैं उसमें अपने फर्ज को पूरा करना ही सच्ची सेवा और मानवीयता होगी।

होटल में ही मना जन्म दिन का जश्न

डॉ. अनुराग कुमार का जन्म दिन 28 अप्रैल को होने पर ये सभी मित्रों ने होटल में ही केक काटकर अपने मित्र का जन्म दिवस मनाया और एक दूसरे साथ खुशियां सांझा की। डॉ. अनुराग बताते हैं कि यह जरूर है कि घर होता तो जश्न और बड़ा होता, लेकिन यहां अपने मित्रों के साथ भी जन्म दिन की छोटी पार्टी मनाकर बड़ी खुशियां हासिल कर ली। ये सभी मित्र मेरी तरह से संक्रमित मरीजों के बीच उनकी जान बचाने में दिन-रात लगे रहते हैं। भला इनसे दूर होकर पार्टी मनाने का इससे बेहतर और ज्यादा मजा नहीं आ सकता था।

एलएमओ पहुंचते ही जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन शुरू,16 टन क्यूबिक मीटर पहुंचा


1700
जैंबो सिलेंडर होगी रिफिलिंग, लगातार होगी आपूर्ति

अनूपपुर, 01 मई। पिछले 10 दिनों से एलएमओ (लिक्विड) कैंटेनर के अभाव में बंद महर्षि एयर सॉल्यूशन ऑक्सीजन प्लांट जैतहरी को 16.5 टन लिक्विड की संजीवनी मिल गई है। जिससे एक बार फिर जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट उत्पादन के लिए तैयार हो गया है और सिलेंडर की रिफिलिंग 01 मई से आरम्भ हो गई है। वर्तमान उपलब्ध हुए एलएमओ लिक्विड से प्लांट लगभग 1700 जैंबो सिलेंडर की रिफिलिंग की जा सकेगी। यहीं नहीं ऑक्सीजन प्लांट प्रबंधक ने प्लांट बंद न हो इसके लिए अतिरिक्त 16 टन क्षमता की खाली टैंकर की भी व्यवस्था बनाया है, जिसे भिलाई के लिए रवाना करते हुए लिक्विड की डिमांड सम्बंधित कंपनी को सौंप दी है। यह टैंकर जल्द ही उत्पादन के लिए लिक्विड लेकर प्लांट पहुंचेगा, जिसमें प्लांट से उत्पादन काम निर्बाध जारी रहेगा।

बताया जा सकता है कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे गम्भीर मरीज और किल्लत की पूर्ति में परेशान अनूपपुर जिला प्रशासन को अब प्राणवायु संजीवनी मिल गई है। महर्षि एयर सॉल्यूशन ऑक्सीजन प्लांट भास्कर मिश्रा ने बताया कि 20 टन (केएल)क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट अब फिलहाल लिक्विड की कमी में बंद नहीं होगी। इसके लिए वर्तमान में उड़ीसा से 1605 टन क्यूबिक मीटर क्षमता की एक एलएमओ टैंकर को मंगवाया गया है। इससे लगभग 1700 जैंबो सिलेंडर की रिफिलिंग की जा सकेगी। 29 अप्रैल की रात से प्लांट में लगातार सिलेंडर की रिफिलिंग का काम किया जा रहा है, ताकि अनूपपुर सहित आसपास के स्वास्थ्य केन्द्रों या जरूरतमंदो को ऑक्सीजन आपूर्ति कराया जा सके। इसके अलावा 16 टन क्षमता की अतिरिक्त खाली टैंकर जिसे दिल्ली से मंगवाया गया है, उसे ऑक्सीजन लिक्विड के लिए भिलाई भेजा गया है। ज्ञात हो कि जैतहरी स्थित खूंटाटोला में स्थापित महर्षि एयर सॉल्यूशन ऑक्सीजन प्लांट को पर्याप्त मात्रा में एलएमओ(लिक्विड) उपलब्ध नहीं होने के कारण यह 20 अप्रैल से पूरी तरह बंद था। ऑक्सीजन प्लांट में प्रतिदिन लगभग 500 जैंबो ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल किए जाने की क्षमता है। लेकिन एलएमओ केमिकल्स की उपलब्धता नहीं होने से अनूपपुर तथा शहडोल जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति यहां से बंद कर दी गई थी।

गुजरात से नहीं मिला एलएमओ टैंकर

जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट 20000 क्यूबिक मीटर क्षमता का प्लांट है। एलएमओ(लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) के लिए प्लांट संचालक को भिलाई,नागपुर, उड़ीसा तथा गुजरात के केमिकल्स सप्लायर पर निर्भर रहना पड़ता है। एलएमओ के लिए प्रबंधक ने 6 माह पूर्व गुजरात की सुपर क्रायोनिक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को अक्टूबर माह में निर्धारित राशि जमा करते हुए इसे प्रदान करने की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक टंकर कंपनी को नहीं मिल पाई थी।

मंत्री और प्रशासन नहीं निकल सके हल

बताया जाता है कि एलएमओ कैंटेनर के लिए अनूपपुर जिला प्रशासन के साथ बालाघाट प्रशासन भी व्यवस्था में लगी थी, यहीं नहीं प्रदेश खाद्य मंत्री भी मामले में रूचि दिखा रहे थे। लेकिन प्लांट प्रबंधक की बार बार अपील में मंत्री और प्रशासन व्यवस्था नहीं बना सके। बताया जाता है कि कोरोना के कारण मंगवाया गया कैंटेनर महंगा मिला है। लेकिन प्रबंधक इसे वर्तमान जरूरत के लिए बड़ी सफलता बता रहे हैं।

जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट संचालक भास्कर मिश्रा ने बताया कि मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है, प्रशासन परेशान है। उड़ीसा से व्यवस्था बनाकर प्लांट को फिर से चालू कर दिया गया है। अब जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।

कोरोना से लड़ाई में औद्योगिक संस्थान निभा रहे सहभागिता

 


एमबी पावर जैतहरी ने जिला चिकित्सालय को दिये 2
ऐम्ब्युलेन्स

अनूपपुर। कोरोना से लड़ाई में जहाँ एक ओर शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। वहीं कोरोना योद्धा दिन रात स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय एवं नागरिकों की सुरक्षा के प्रयास में लगे हुए हैं। नागरिकों द्वारा भी कोरोना से बचाव हेतु कोरोना कर्फ़्यू का पालन कर सक्रिय सहयोग दे रहें है।

इस लड़ाई में औद्योगिक संस्थान भी शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। शनिवार 01 मई को हिंदुस्तान पॉवर लिमिटेड, जैतहरी ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर को 2 ऐम्ब्युलेन्स प्रदान किए। इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी रॉय, डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ एसआरपी द्विवेदी, डॉ. आरपी सोनी, हिंदुस्तान पॉवर जैतहरी के एचआर हेड आरके खटाना, डीजीएम रविन्द्र दुबे, मीडिया प्रभारी तरुण कुमार एवं गौरव पाठक एवं चिकित्सीय अमला उपस्थित रहा।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने हिंदुस्तान पॉवर द्वारा प्रदान किए गए परिस्थिति अनुसार सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोरोना से लड़ाई में विजय प्राप्त करने हेतु हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है। सभी नागरिक कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों का पालन करें अनावश्यक बाहर न निकलें। इसके साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग, ब्रीदिंग एक्सरसाईज एवं काढ़े का सेवन करें, नियमित रूप से गर्म पानी पिएँ एवं भाप लें। हम सभी मिलकर कोरोना रूपी इस चुनौती का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा उन्हें पूरा विश्वास है कि नागरिकों की सहभागिता से शीघ्र ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे।

शादी में आये युवक की लाठी से पीटकर हत्या, एक घायल


अनूपपुर
। चौकी वेंकटनगर अंतर्गत ग्राम सिंघोरा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना पर चौकी प्रभारी वेंकटनगर एवं एसडीओपी कीर्ति बघेल मौके पर पहुंच कर शव का परिक्षण किया। पुलिस ने पंचनामा बना पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सिंघौरा में निवासरत शंकर सिंह गोंड़ उर्फ भोला की भांजी की शादी शुक्रवार रात थी। बारात जैतहरी के चांदपुर से आई थी, जिसमे  32 वर्षीय कमलेश राठौर उर्फ गुड्डू पिता प्रेमलाल राठौर निवासी महुदा मामा सुनील राठौर निवासी क्योंटार के साथ आया था। शादी वाले घर के कुछ दूरी पर कमलेश ने मामा सुनील को कहा कि मैं आता हूं, इसके बाद वह वहां से चला गया। कुछ समय बाद मामा को फोन करके कहता है कि मामा मुझे यहां मार रहे है, इसके बाद उसका मामा सुनील वहा जाता है कि 3 से 4 लोग उसको भी घेरकर मारने लगते है। जिससे वह बेहोश हो जाता है। होश आने पर वह कमलेश को देखता है तो वह मृत अवस्था में है। जिसके बाद सुनील ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। यह पूरी घटना सुबह लगभग 3 बजे की है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला पंजीबंद्घ कर जांच में जुट गई।

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 239 नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 211 हुए स्वस्थ,7 ने खोया जीवन


अनूपपुर में  239 नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 211 हुए स्वस्थ,7 ने खोया जीवन

अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्राप्त 649 की रिपोर्ट में से 239 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।       

             उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 5640 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 865 है। शुक्रवार को 211 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक 4726 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। कोरोना से 7 अपनी जिंदगी हार गए। वहीं अबतक कुल 49 लोग कोरोना से जिंदगी को हार गए।

संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक कोने मे स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार - हिमाद्री सिंह


आक्सीजन सपोर्टेड 300
बेड विस्तार के लिये सांसद ने की पहल

अनूपपुर। संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक कोने में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिये हर संभव कोशिश की जा रहीं हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की संख्या बढ़ाए जाने की बहुत जरुरत है,जिसके लिये सांसद हिमाद्री सिंह ने सार्थक पहल की है।

वैश्विक महामारी कोरोना-19 के बढ़ते प्रकोप से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिये संसदीय क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएँ मुहैया करवाने के लिये सांसद हिमाद्री सिंह ने नई पहल करते हुए 30 अप्रैल को शहडोल, अनूपपुर, उमरिया कलेक्टरों को पत्र लिख कर संबधित क्षेत्रों में आक्सीजन युक्त बेड्स संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।

भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने बताया कि सांसद ने तीनों जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिख कर कहा है कि अनूपपुर जिला चिकित्सालय में 40, कोतमा, जैतहरी, फुनगा, करपा में 10-10, परासी एवं पुष्पराजगढ़ में 15 -15, शहडोल जिला चिकित्सालय में 100, जयसिंहनगर, धनपुरी, झींकबिजुरी, बुढ़ार में 10-10, उमरिया जिला चिकित्सालय में 16 एवं पाली 15,चंदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 ऑक्सीजन स्पोर्टेड बेड विकसित करने व सुविधायुक्त बनाने के लिए की स्वीकृति प्रदान कर बजट आबंटित हुआ है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पत्र में उल्लेखित स्थानों पर आक्सीजन सुविधा युक्त बेड सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए। सांसद ने स्पष्ट कहा है कि संसदीय क्षेत्र का कोई कोना सुविधा विहीन नहीं रहेगा। समय पर सुविधाओं के विस्तार के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र में लगभग 300 आक्सीजन युक्त बेड्स की सुविधा विस्तार से क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है।


वैक्सीन न मिलने से रूका 18 से 44 वर्ष की आयु के नागरिको का टीकाकरण


जिले के साढ़े तीन लाख युवाओं को लगेगा कोरोना का टीका

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों को बचाने 16 जनवरी से आरम्भ हुई कोरोना वैक्सीन के अभियान में 45 से 59 और 60 से उपर के आयु वाले नागरिकों का प्रथम और द्वितीय डोज में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जो जारी रहेंगा। वहीं तीसरे चरण की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं किन्तु प्रदेश को समय से वैक्सीन उपलब्ध न होने पर अभी स्थगित कर दिया गया हैं। सभ्भावना हैं कि 3 मई के बाद डोज मिलनें पर टीकाकरण शासन के निर्देश में 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु के नागरिको को टीका लगाया जायेंगा। इसके लिए विभिन्न एप्स के माध्यम से आवेदकों से आवेदन भरने के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें जिलेभर के लगभग साढ़े तीन लाख नागरिकों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जहां एक केंद्र में रोजाना 150 बेनेफेशरी का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि वर्तमान में 45 से 59 और 60 से उपर के आयु वाले नागरिकों का प्रथम और द्वितीय डोज में  प्ररभ्भ है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के नागरिकों को टीकाकरण के लिए वैक्सीन की डोज मिलने के बाद वैक्सीनेशन के लिए निर्णय लिया जायेंगा।

अबतक 259049 में 66293 टीकाकरण

बेनेफेशरी लक्ष्य प्रथम डोज प्रतिशत द्वितीय डोज प्रतिशत

हेल्थकेयर वर्कर 5053 4215 88.42 2973 70.53

फ्रंटलाइन वर्कर 2848 2428 85.00 1543 63.55

45-59 वर्ष 193053 30211 15.65 909 3.01

60 प्लस 58100 22480 38.69 1534 6.82

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश में फिलहाल 1 मई से 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के नागरिकों को टीकाकरण नहीं होगा। वैक्सीन की डोज मिलने के बाद वैक्सीनेशन के लिए निर्णय लिया जायेंगा।

अमरकंटक के 9 में 3 सरोवर के कार्य पूर्ण,समय पूर्व होगा कार्य


स्थानिय जनों पुष्कर से कम गाद निकालने का लगाया अरोप

अनूपपुर। अमरकंटक में नर्मदा कुंड के बाद नर्मदा का प्रवाह बना रहे और नर्मदा नदी कल कल बहती बढ़ती चली जाए इस हेतु नर्मदा के प्रारंभिक बांधों का जीर्णोद्धार हो रहा है। जिसे अमरकंटक विकास प्राधिकरण की देखरेख में शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए फंड से हो रहा है। इसके साथ ही पूर्व में जनभागीदारी मद से पुष्कर सरोवर का गहरीकरण किया गया। जानकारी अनुसार 9 मे से 3 जलाशयों का गहरीकरण कार्य लगभग पूरा होने की स्थिति पर है शेष अन्य पर कार्य प्रारंभ है। इन दिनों लक्ष्मी, माधव और सावित्री सरोवर का गहरीकरण तेज गति से हो रहा है यहां खुदाई कर मिट्टी गाद निकाली जा रही है जिससे कि पानी का भराव बेहतर तरीके से हो सके। अमरकंटक में मां नर्मदा पर बने पहले बांध पुष्कर का डीपीआर में 2 फीट गहरी करण किया जाना था लेकिन यहां 3 फिट तक गाद निकाली गई। पुष्कर बांध में घाट का नए सिरे से निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

नर्मदा उद्गम स्थली के बाद जो भी सरोवर हैं के साथ-साथ अन्य सरोंवरों का गहरीकरण व जीर्णोद्धार के लिए गाद निकाली जा रही है,नए घाट बनाए जा रहे हैं। प्रशासन की देखरेख में चल रहें कार्य को बरसात के पूर्व पूरा करने पर पूरा जोर है।


जानकारी अनुसार माधव बांध जो पिछले वर्ष पूरी तरह से टूट गया था का मरम्मत कार्य करा दिया गया है। यहां 3.30 मीटर की चौड़ाई तक गहरीकरण का कार्य किया गया है पिचिंग भी की जा चुकी है। वहीं चल रहे कार्य पर पुजारियों और अन्य लोगों को गुणवत्ता और गाद निकालने की गहराई को लेकर आपत्ति भी है,आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुष्कर बांध से गाद 3 फीट और निकाली जानी चाहिए थी किंतु ऐसा नहीं किया गया है। कार्य में गुणवत्ता भी नहीं रखी जा रही है। ठेकेदार मनमानी पूर्वक काम को अंजाम दे रहा है। अटकलें लगाई गई की धीमी गति से चल रहे कार्य से एक माह के अंदर सभी नौ बांध का जीर्णोद्धार कैसे हो पाएगा। मई माह तक यदि कार्य पूरा ना हुआ तो जून माह में बरसात शुरू हो जाएगी। ऐसे में जो लक्ष्य अमरकंटक के सभी सरोवरों के गहरीकरण का रखा गया है वह फिर अधर में रह जाएगा। मई माह में कार्य पूराकरा पाना प्रशासन के समक्ष एक चुनौती भी है। अमरकंटक में जून माह में मानसून आहट दे देता है और बारिश की शुरुआत हुई तो मिट्टी से जुड़े कार्य दोबारा शुरू कर पाना संभव नहीं होगा।

इस कार्य की देखरेख एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने बताया कि जो कार्य योजना बनाई गई है उससे अधिक का गाद निकला गया हैं। 9 में 3 सरोवरों का कार्य पूरा हो चुका हैं। बाकी के समय पूर्व कार्य होने की बात कहीं हैं।

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निधन पर जिला अनूपपुर कांग्रेस ने जताया शोक

सेवादल, युवा कांग्रेस एनएसयूआई, महिला कांग्रेस,कमलनाथ फोरम के पदाधिकारियों ने भी जताया शोक



अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक फुन्देलाल सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रेमकुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। इनके निधन को कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरर्णीय क्षति बताई।

कोरोना महामारी से प्रदेश ही नहीं देश को जिस दुखद घड़ी से गुजरना पड़ रहा है उसकी कल्पना किसी ने नहीं किया था एक - एक कर अपने कई करीबी परिजन व समाज के अच्छे व्यक्तित्व सांसारिक दुनिया को छोड़ कर देवलोक सिधार रहे है। सरकार को आड़े हाथो लेते हुए नेता द्वय कहा कि इस विपदा की घड़ी में प्रदेश व देश की सरकार को आंकड़े बाजी की राजनीति से परे हटकर कार्य करते हुए लोगों के स्वास्थ्य सुविधा व जीवन यापन के लिए  व्यवस्था  करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में भी जिस तरह से कोरोना का कहर बढ़ा है वह दुखद है। प्रशासन को जनता के हित में कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को शीघ्र बढ़ाने की व्यवस्था करनी चाहिए,  साथ ही लॉकडाउन से गरीब वर्ग परेशान व प्रताडि़त हो रहे हैं उनके जीवन यापन की व्यवस्था निष्पक्षता के साथ करनी चाहिए, कोरोना को अवसर न बनाया जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव के साथ ही जिला कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस एनएसयूआई जिला महिला कांग्रेस कमलनाथ फोरम के पदाधिकारियों ने भी महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना की है।

बिना मास्क घूमने पर 119 के कटे चालान, कोतवाली पुलिस एवं जिला यातायात की कार्यवाई


अनूपपुर। शहर में बिना मास्क व अनावाश्यक सडक़ों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ गुरूवार को कोतवाली पुलिस एवं जिला यातायात अलग-अलग स्थानों में 119 पर चालानी कार्रवाई करते हुए 11900 रूपए का चालान काटा गया। इस दौरान लोगों को चेतावनी देते हुए कोरोना संक्रमण से अपने और परिवार के बचाव में मास्क पहनने की अपील की।

बिना मास्क घरों से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जिला यातायात पुलिस अमला ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए 44 लोगो पर चालानी कार्यवाई करतें हुए पर मास्क न पहननें पर वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई कर 4400 रुपएं का समन शुल्क वसूल किया। जिला यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे ने बताया कि जिला मुख्यालय की सडक़ो पर बिना मास्क के घूमने पर राजस्व वसूला गया।      

थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि गुरूवार को विभिन्न स्थानों पर चेकिंग प्वाईंट लगाए गए थे। जहां लोगों के खिलाफ 75 चालानी कार्रवाई करते हुए 7500 रूपए का चालान काटा गया।

अनूपपुर में 166 ने दी मात,109 मिलें नये कोरोना संक्रमित,5 की मौत


अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर प्रसाशन ने सक्ति दिखाई हैं। वहीं गुरूवार को 109
नये संक्रमित मिलें वहीं 166 ने इसे मात देकर वापस घरों को लौट गयें। वहीं दो की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को प्राप्त 446 रिपोर्ट में 109 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 5401 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 166 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 842 है। अब तक 4517 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं बुधवार को दो की मौत हो गई। वहीं आज 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अबतक कोरोना से 42 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं।

जिले को जल्द मिलेगी सिटी स्कैन की सुविधा,खाद्य मंत्री से जिला प्रशासन ने की थी मांग


प्रमुख सचिव से भी कराया गया था अवगत

अनूपपुर। कोरोना संक्रमितो के इलाज में सिटी स्कैन का अभाव जिला चिकित्सालय अनूपपुर में खल रहा था। यहा के मरीजों को जांच के लिए शहडोल के लिए लग रहे चक्कर से अब राहत मिलने के आसार नजर आने लगे हैं। जिला चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से लगातार सिटी स्कैन मशीन की जा रही मांग और प्रशासन द्वारा भेजे गए डिमांड में शासन ने इसकी मंजूरी दे रही है। सिटी स्कैन के लिए प्रदेश भर के लिए बनी सूची में अब अनूपपुर पीएस द्वारा अनूपपुर जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान सिटी स्कैन की असुविधा से अवगत कराया गया था,जिसमें तत्काल उपकरण नहीं लगने की बात कहते हुए ऐसे मरीजों को शहडोल मेडिकल कॉलेज से जांच कराते हुए इलाज के निर्देश दिए गए थे, साथ ही पीएस ने जल्द ही इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इस के दौरान कोविड प्रभारी व प्रदेश खाद्य मंत्री व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह के साथ बैठक में कलेक्टर द्वारा इस मामले को रखते हुए मशीन। जिले का नाम भी शामिल कर लिया में गया है। सम्भावना है कि जल्द ही अनूपपुर जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध हो जाएंगे।

सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने का बताया कि कोविड तैयारियों के लिए पूर्व में प्रदेश कोविड प्रभारी व खनिज की मांग की गई थी। खुद प्रदेश खाद्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय निरीक्षण में मरीजों से बातचीत कर मशीन की आवश्यकता बताते हुए आश्वासन दिया था। जिसके बाद अब शासन द्वारा अनूपपुर जिले के नाम को सूची में शामिल किया है। जल्द ही जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध हो जाएंगे। जिससे मरीजों को अब अन्य जिले की ओर रूख नहीं करना होगा।


 

आम व्यक्तियों की आवश्यकता अनुसार सहयोग करें - न्यायाधीश

विधिक सेवा प्राधिकरण ने महामारी में सहायता हेतु पैरा लीगल वालेंटियर्स को दिया प्रशिक्षण 

अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बिगड़ती स्थिति के बीच लोगों की सहायता कैसे करना है। इसे लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गुरूवार को जिले पैरा लीगल वालेंटियर्स को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। जिसमें अनूपपुर, राजेंद्रग्राम, कोतमा, अमरकंटक सहित अन्य स्थानों के 27 पैरा लीगल वॉलेंटियर सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण में प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश भूभास्कर यादव पैरा लीगल वॉलेंटियर से आग्रह किया है कि आम लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करें, मास्क पहनने, बार- बार हाथ धोने के अलावा टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करनें के साथ ही रजिस्ट्रेशन में सहयोग, अगर कोई टीकाकरण केंद्र तक जाने में असमर्थ हो तो उन्हें पहुंचाकर सहयोग प्रदान की बात कहीं।

न्यायाधीश ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रशासन व पुलिस के निर्देशों का पालन करते हुए, सामंजस्य से आम व्यक्तियों की आवश्यकता अनुसार सहयोग करें, कोई भूखा, दवाई,बाजार से कोई सामान लाना हैं तो उन्हें सहयोग करें। कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो जाने पर शेष बचे परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, उसके घरों को सेनेटाईज कराने, स्वयं को बचाते हुए मृतक के अंतिम संस्कार कराने के विषय में भी का प्रशिक्षण भी दिया गया।

 

दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...