https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

कोरोना से जंग जारी: नवीन आदेश में मिडिया,रेल्वे सहित कई विभागों के कर्मीयों को मिली छूट


जिलेभर में कोरोना कफ्र्यू के दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में जिला प्रशासन द्वारा 20 अप्रैल की शात से 3 मई की सुबह 6 बजे तक लगाए गए कोरोना कफ्र्यू का जिलेभर गुरूवार को भी इसका व्यापक असर रहा। साथ ही गुरूवार को जारी नवीन आदेश में कई मिडिया रेल्वे सहित कई विभागों को कार्य करनें की मैदानी अमले सहित छूट दी गई हैं। नगरीय क्षेत्र अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, पसान, अमरकंटक, राजनगर, डोला, डूमरकछार सहित तहसील मुख्यालय राजेन्द्रग्राम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रही। जिलेवासी घरों में कैद रहें। लोगों की चहल पहल ना के बराबर थी, सडक़ों पर सन्नाटा पसरा था। स्थानीय प्रशासनिक सहित पुलिस अमला द्वारा आवाजाही कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए वापस लौटा रहा था। इस दौरान पुलिस भी नगरीय क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवरोध कर आवाजाही करने वाले नागरिकों पर निगरानी बनाए हुई रही। जबकि प्रशासनिक निर्देश में आवश्यक सेवाओं के लिए प्रतिबंध से दी गई छूट में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक रेलवे अंडरब्रिज के पास सब्जी थोक बाजार संचालित की गई। वहीं सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक फेरी के माध्यम से सब्जी, फल बेचने वाले व्यापारियों ने घरों तक सब्जियां पहुंचाई। इसी तरह सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक किराना दुकानों से होम डिलीवरी के रूप में राशन पहुंचाने की राहत मिली। दोपहर 12 बजे बाद मुख्य सडक़ें भी वीरान नजर आने लगी।


कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गुरूवार को संसोधित आदेश जारी किया हैं जिसमे दूरसंचार कार्यालय मैदानी अमला, बैंक कर्मी, एटीएम में कार्य करने वालें, रेल्वे,मिडिया के सभी लोग, पशु चिकित्सा के अधिकारी कर्मचारी,उपार्जन से संबंधित सभी विभाग,घरेलू गैस से  संबंधित जन शाम 5 बजे तक कार्य करेगे। साथ ही स्वास्थ्य, सडक़, विद्युत के मैदानी अमला पूरी तरह कार्य करेंगे।

कलेक्टर ने जिले में लॉकडाउन का नागरिकों ने पालन किया और प्रशासन ने समयावधि में दुकानों को खुलवाने के साथ बंद कराने में भी सफलता पाई। कुछ स्थानों पर लोग घर से बाहर निकले। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें समझाते हुए वापस लौटाया गया है। यह व्यवस्था आगामी 3 मई की सुबह 6 बजे तक जारी रहेंगी। कलेक्टर ने बाजार आने वाले ग्राहकों को भी एक दूसरे से दूरी बनाकर सामान खरीदी की व्यवस्था में 1 मीटर की दूरी बनाने की अपील की है।

गांवों में भी पसरा रहा सन्नाट

जिले में पूर्व में नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसमें शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक तथा शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक लगभग 60 घंटे निर्धारित थी। इसमें ग्रामीण अंचलों को राहत दी गई थी। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की बढ़ती तादाद में प्रशासन ने दोनों क्षेत्रों को शामिल करते हुए पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों द्वारा लॉकडाउन के पालन में घरों में ही अपना समय व्यतीत किया।

शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से कोविड मरीजों की हुई मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण - हरिद्वार सिंह


अनूपपुर
। गत वर्ष कोरोना संक्रमण भारत में फैला था तो पूरे देश में हाहाकार मचा और कितनों की जाने चली गई। तब कोरोना से अनजान थे। सरकार की भी कोई तैयारी नहीं थी। अब देश में कोरोना वायरस के एक वर्ष हो रहे हैं। इस एक वर्ष में सरकार की क्या तैयारी रही है यह सभी जानते हैं। गतदिनों शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 12 कोरोना संक्रमित असमय काल के ग्रास बने जिन्हें श्रद्धांजली अर्पित करते हुए गुरूवार को मप्र राज्य एटक के अध्यक्ष एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश के सहायक सचिव कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहीं।

उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को अमानवीय बताते हुए कहा मध्यप्रदेश का जो चिकित्सा बजट था,इस वर्ष उसमें कटौती कर दिया। जबकि सरकार को अच्छी तरह से मालूम था कि कोरोना संक्रमण पूरे प्रदेश में फैल चुका है। इससे लडऩे के लिए बजट को बढ़ाने के बजाय बजट को कम कर दिया।यह प्रदेश की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं है। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोरोना से लडऩे के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं।

हरिद्वार सिंह ने कहा कि आलम यह है कि शहडोल मेडिकल कालेज में बीते शनिवार की रात 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से असमय मृत्यु हो गई। इससे सरकार की उदासीनता का पता चलता है। पिछले एक वर्ष में कोविड-19 को लेकर सरकार की तैयारी शून्य रही है। समय रहतें तैयारी की होती तो आज लोग ऑक्सीजन की कमी से नहीं मर रहे होते। सरकार सिर्फ अपने सत्ता एवं ताकत के बल पर मौत के वजहों को बदलवाना जानती है। कोविड-19 वैश्विक महामारी बन चुकी है। इसकी चपेट में आ गया है। सरकार को सत्ता के लोभ से बाहर आकर इनके बचाव एवं नियंत्रण के लिए बेहतर इंतजाम करे।

औद्योगिक सिलिंडर को मेडिकल ऑक्सिजन सिलिंडर में परिवर्तित कर संक्रमितों का होगा ईलाज


पेसो द्वारा जारी एसओपी के आधार पर किया जाएगा परिवर्तन का कार्य,
जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

अनूपपुर। पूरे देश में कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सिजन की कमी से समय से इलाज न मिलने पर हालत गभ्भीर बनी हुई हैं। जिले में ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने के लिए स्थापित औद्योगिक संस्थानों के सहयोंग से पूरा करने का प्रयास होगा। जिससे जिले के कोरोना संक्रमितों को समय पर इलाज में सहयोग मिल सकें। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने गुरूवार को जारी आदेश में जिले में संचालित समस्त उद्योग प्रबंधन एमबी पॉवर प्लांट, जैतहरी , ओरियंट पेपर मिल,कास्टिक सोडा फैक्ट्री अमलाई, अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र पावर प्लांट चचाई, समस्त एसईसीएल प्रबंधन, जिले में संचालित समस्त स्टोन क्रेशर,वेल्डिंग वर्कशॉप सहित अन्य ऐसे औद्योगिक संस्थान, जिनके पास औद्योगिक सिलेण्डर उपलब्ध हैं, समस्त प्रबंधनों को औद्योगिक सिलेण्डर से मेडिकल ऑक्सीजन सिलेण्डर में परिवर्तित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर को तत्काल सौंपे जाने का आदेश दिया है। पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो), भारत सरकार द्वारा जारी की गयी एसओपी के आधार पर औद्योगिक सिलेंडर को मेडिकल सिलेंडर में परिवर्तित करने का कार्य किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु ऑक्सिजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु यह निर्णय लिया गया है। पेसो के सर्क्यूलर में औद्योगिक ऑक्सिजन सिलेंडर और नॉन टॉक्सिक एवं अज्वलनशील गैसों (नाइट्रोजन, ऑर्गन एवं हीलियम) के औद्योगिक सिलेंडर का परिवर्तन आपात स्थिति में मेडिकल ऑक्सिजन सिलेंडर में परिवर्तन की जाने की एसओपी दी गयी है। भारत सरकार वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा उक्त हेतु पेसो से सुझाव माँगा गया था।

कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्रों के औद्योगिक सिलेण्डरों को मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित कराकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनूपपुर को सुपुर्द कराने के आदेश दिए हैं।

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

अनूपपुर 204 ने जीती कोरोना से जंग,147 नये संक्रमितों की पुष्टि


अनूपपुर। जिले में 204
ने जीती कोरोना से जंग जीत कर अपने घरों में सुरक्षित पहुंच गयें हैं। बुधवार को 147 नये संक्रमित मिलें हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 485 रिपोर्ट में 147 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 4131 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 204 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 988 है। अब तक 3120 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 25 की मृत्यु हो चुकी हैं।

कोरोना संक्रमण से मुक्ती के लिए भगवान राम का जन्मोंत्सव मना मांगा आशीर्वाद


कोरोना के साये दूसरे वर्ष भी मना राम जन्मोत्सव उत्सव,
घरो में हुई विषेश पूजा अर्चना

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना ने धार्मिक नगरी अमरकंटक सहित पूरे जिले में ग्रहण सा नजारा दिखा, आज राम नवमी होने पर भगवान राम की मंदिर सूने दिखाई दियें। घरों में ही भगवान राम का पूजन किया गया। रामनवमी के साथ ही चैत्र नवरात्रि का समापन हो गया है।

चैत्र मास की नवमी पर भगवान राम के जन्म होने का दिन माना गया है। राम मंदिर सहित सभी मंदिर सूने पड़े हुए थे। मंदिर में पुजारियों द्वारा पूजन अभिषेक किया गया उसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिया गया। हिंदू संप्रदाय के लोगों द्वारा घरों में भी रामनवमी का पूजन कर कोरोना संक्रमण से मुक्ती के लिए भगवान राम का जन्मोंत्सव मना कर आशीर्वाद मांगा। चैत्र नवरात्रि का समापन बुधवार को हो गया।


जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कलेक्टर ने मंगलवार से 15 दिनों के लिए पूर्ण तालाबंदी से वर्ष प्रदिपदा व चैत नवरात्रि का त्योहार लोगो ने घर में रह कर माता की पूजा अर्चना कर अनुष्ठान कर अष्ठमी का उपवास के साथ कन्याभोज के आयोजन में भी कोरोन का साया रहा। चैत नवरात्रि के अंतिम दिन राम नवमी का महोत्सव में मंदिरो में धूमधाम से नही मन सका, पुजारी के अलावा दो-चार लोग ही राम जन्मोत्सव मनाया। राम जन्मोत्सव न मना पाने का मलाल लोगो में रहा तो वहीं कोरोना को लेकर मन में था कि भीड़ होने से कोरोना चैन टूट सकती है जिससे जिले के लोगो ने घरो में रह कर मां की अराधना की। कोरोना का असर रहा कि भंडारा का प्रसाद भी नही मिला। बुधवार को जिला मुख्यालय की प्रसिद्घ रामजानकी मंदिर में राम जन्मोत्सव का आयोजन पूरी तरह फीका रहा, मंदिर में पुजारी के अलावा दो-चार लोगो ने ही विधिवत विषेश पूजा अर्चना की।

कोरोना से निपटने में संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी- बिसाहूलाल सिंह

 


मंत्री ने वरिष्ठ चिकित्सकों से लिया कोरोना पर फीडबैक

अनूपपुर। कोरोना के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जा रही। लोग संक्रमण से बचाव करें तथा बीमारी के लक्षण आने पर धैर्य बनाए रख कर बिना डरे चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को आईसोलेट करें। बुधवार को प्रदेश के खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सीएमएचओ डा एससी राय, वरिष्ठ चिकित्सक द्वय डा आरपी श्रीवास्तव, डा एसआरपी द्विवेदी के साथ बैठक कर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव तथा संक्रमितों के इलाज पर से चर्चा के दौरान कहीं।

कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण जरुर करवाएं - डां. एससी राय


अनूपपुर
। तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सरकार टीकाकरण अभियान चला रही है। जिला मुख्यालय के साथ सभी विकासखंडों में टीकाकरण कार्य चल रहा है। कोरोना से बचने के लिये टीकाकरण अवश्य करवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एससी राय तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डा एसबी चौधरी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अनूपपुर जिले में टीकाकरण के 40 केंद्र बनाये गयें हैं। जिनके माध्यम से टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अनूपपुर विकासखंड में 9 स्थानों पर, जैतहरी में 6, कोतमा में 11 एवं पुष्पराजगढ़ विकासखंड के 14 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। को - वेक्सिन के दूसरे डोज भी देना शुरू कर दिया गया है। जिन लोगों को को -वैक्सीन के प्रथम डोज लग चुके हैं,वह अपना दूसरा डोज अनूपपुर उत्कृष्ट विद्यालय में आकर लगवा सकते हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। लोगों को अपने से टीकाकरण कार्य में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए।

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

जिलें में कोरोना से 94 ने जीती जंग,182 नये संक्रमितों की पुष्टि


अनूपपुर
जिले में कोरोना से 94 लोगों ने जेग जीत कर अपने घरों में पहुंच गयें हैं। मंगलवार को 182 नये संक्रमित मिलें हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्राप्त 611 रिपोर्ट में 182 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 3985 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 94 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 1046 है। अब तक 2916 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 25 की मृत्यु हो चुकी हैं।


 

संभागायुक्त ने पवित्र नगरी में चल रहें कार्यो का किया निरिक्षण,समय से पूरा करनें के दियें निर्देश


संभागायुक्त ने पवित्र नगरी में चल रहें कार्यो का किया निरिक्षण
,
समय से पूरा करनें के दियें निर्देश

अनूपपुर। नवागत संभागायुक्त राजीव शर्मा ने मंगलवार को पवित्र नगरी अमरकंटक का दौरा मां नर्मदा का दर्शन कर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

संभागायुक्त शर्मा ने मंदिर दर्शन पश्चात पैदल चलकर  अमरकंटक नगरी का निरीक्षण करतें हुए पुष्कर सरोवर चल रहे कार्य समझा और इसे समय से पूरा करने के निर्देश  दिये। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि अभी मैं समझ रहा हूं और चल रहें कार्यो का अवलोकन कर समय सीमा में करने के निर्देश दिये गयें हैं। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी सहित विभागिय अमला मौजूद रहा।         

कोविड केयर सेंन्टर में अब 100 ऑक्सीजन बिस्तर के साथ 400 अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था


ऑक्सीजन की कमी से निटपने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी

अनूपपुर। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबंधक भी आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए युद्ध स्तर की तैयारी प्रारम्भ कर दी है। संक्रमितों को जीवन देने कन्या शिक्षा परिसर में 100 ऑक्सीजन की सुविधायुक्त बिस्तर के साथ 400 अतिरिक्त सामान्य बिस्तर बनाने की तैयारी आरम्भ है। इस प्रकार अब सिर्फ कन्या शिक्षा परिसर में 500 बिस्तरों की व्यवस्था होगी, जबकि जिला चिकित्सालय कोविड आइसोलेशन वार्ड में सिर्फ गम्भीर मरीजों का इलाज होगा। इसी तरह जिले के सभी 7 सीएचसी सेंटरों पर भी ऑक्सीजन सुविधायुक्त 10-15 बिस्तरों को भी तैयार रखा गया है। जबकि जिला चिकित्सालय के कोविड आइसोलेशन वार्ड सहित जरूरी वार्ड के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराने परिसर में ही नए प्लांट स्थापना की योजना बनाई गई है, ताकि विकट परिस्थितियों में ऑक्सीजन परिवहन की दुविधा से बचते हुए प्लांट से सीधे ऑक्सीजन सुविधा मुहैया कराया जा सके। विदित हो कि वर्तमान में सम्भाग स्तर पर जैतहरी में ही निजी कंपनी का ऑक्सीजन प्लांट है, जिसके माध्यम से अनूपपुर, शहडोल और उमरिया सहित आसपास के जिलों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है।

सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि पूर्व में कन्या शिक्षा परिसर में 50 ऑक्सीजन सुविधायुक्त बिस्तर तैयार करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन जिस तरह से गम्भीर मरीजों के साथ सक्रमितों के आंकड़े सामने आ रहे हैं इसे देखते हुए अब प्रशासन ने 400 अतिरिक्त सामान्य बिस्तर और 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन सुविधायुक्त बिस्तर के निर्देश दिए हैं। इस प्रकार कोरोना सेन्टर में सामान्य मरीजों को रखा जाएगा, जरूरत पड़ी तो ऑक्सीजन लेबल कम गम्भीर मरीजों को यहां रखते हुए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। यहां लगभग 500 मरीजों को रखा जा सकेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में गम्भीर 80 मरीजों को रखने की सुविधा तैयार रखी गई है। विदित हो कि जिले में वर्तमान में 637 एक्टिव संक्रमित मरीज है तथा 30 से अधिक गम्भीर मरीज हैं।

ऑक्सीजन प्लांट से वार्डो की जरूरत होगी पूरी

डॉ. राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा जल्द समाप्त नहीं होने वाला है, इस आपदा से निपटने अब अस्पतालों को विशेष रूप से तैयार रहने के निर्देश हैं। जिला चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होना स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में मील का पत्थर साबित होगा। यहां कोविड आइसोलेशन वार्ड, मेटरनिटी बिल्डिंग, एसएनसीयू वार्ड, ऑपरेशन थियेटर तथा सामान्य वार्ड में भी बने ऑक्सीजन सुविधायुक्त बिस्तर बने हैं। इनकी जरूरतों को पूरा करने सिलेंडर की मांग बनी रहती है। लेकिन प्लांट स्थापित होने हम बाहरी सेवाओं के भरोसे से मुक्त रहेंगे। इसके लिए 18 अप्रैल को ही प्लांट स्थापित करने इंजीनियरों का विशेष दल अनूपपुर निरीक्षण के लिए पहुंचा है। जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबंधक के दिशा निर्देश में आगे कार्य करेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के अनुसार अब सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में 500 क्षमत बिस्तर की सुविधा बनाई जा रही है। जबकि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है।

 

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

कोरोना का महाविस्फोट जिलें में 400 नये संक्रमितों की पुष्टि, अनूपपुर में 151


कोरोना का महाविस्फोट जिलें में 400 नये संक्रमितों की पुष्टि , अनूपपुर में 151

अनूपपुर जिले में प्रतिदिन बढ़ रहें संक्रमितों की संख्या में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना का विस्फोट हुआ हैं। जहां एक दिन में 400 संक्रमितो में सर्वाधिक अनूपपुर विकाशखड़ में 151 की पुष्टि हुई है। कोतमा में 95,जैतहरी में 45,पुष्पराजगढ़ में 106 एवं अन्य जिले के 3 संक्रमित मिलें हैं। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 996 रिपोर्ट में 400 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 3803 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 78 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 958 है। अब तक 2822 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 25 की मृत्यु हो चुकी हैं।

 

संक्रमित व्यक्ति दुकान में सामान बेचते पाए जाने पर एसडीएम ने 6 दिन के लिए किया सील


अनूपपुर
। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकनें अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी जैतहरी विजय डेहरिया ने जैतहरी ने मुख्य बाजार में सोमवार को जागरूकता अभियान चलाकर व्यापारियों सहित लोगों को संक्रमण से बचने के लिए की समझाइश देते हुए दुकानदारों तथा आमजन से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।

इस दौरान मुख्य बाजार में गुप्ता किराना स्टोर के परिवार में कोरोना संक्रमित निकलने के बावजूद दुकान खोलकर सामान बेचते पाए जाने पर तत्काल एसडीएम ने दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई। जो 25 अप्रैल तक सील रहेगी।

एसडीएम जैतहरी नगर भ्रमण कर घूम-घूम कर समझाईश दी। जहां लोगो को मास्क का उपयोग करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बिना आवश्यकता के घर से बाहर न निकले की समझाईश दी। इस कदौरान पटवारी हल्का जैतहरी डमरु पटेल, उपनिरीक्षक थाना जैतहरी एसके तिवारी, किरण लता मिश्रा, प्रधान आरक्षक चोखे लाल मलैया, प्रदीप अग्निहोत्री, रवि गुप्ता तथा आरक्षक शैलेंद्र भट्ट तथा नगर परिषद जैतहरी से कुलदीप मिश्रा, संजीव राठौर तथा अमितेश तिवारी साथ रहे।


कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर संघ ने खाद्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर प्रदीप त्रिपाठी पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्घ कार्यवाही की मांग को लेकर मप्र आपूर्ति अधिकारी संघ ने सोमवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं सभ्भागायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया हैं कि 10 अप्रैल की शाम 7.30 बजे जिले में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी शासकीय कार्य उपरांत थाना रामनगर क्षेत्र से वापस अनूपपुर लौटते समय ग्राम रेउन्दा के समीप हाइवे पर उनका पीछा कर एक्सीडेंट कराया गया, एक्सीडेंट पूर्व से खाद्यान्न माफियाओं द्वारा नियोजित था।

आपूर्ति अधिकारी संघ ने बताया की विकासखंड अनूपपुर अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भलमुड़ी में सेवानिवृत्त समिति प्रबंधक रामनारायण शर्मा के परिवार के लोगो का विगत कई वर्षो से दबदबा है, उन्ही के परिवार के लोग समिति की दुकानें संचालित कर राशन की कालाबाजारी में लिप्त है तथा इन्ही के परिवार के लोग ही समिति प्रबंधक रहते है। सेवानिवृत्त समिति प्रबंधक ने अपने कार्यकाल के दौरान सांठ-गांठ कर सगे भाई रामकिशोर शर्मा, पुत्र चिरंजीव शर्मा, भतीजे सागर मिश्रा व साढू विजय पांडेय व लवकेश पांडेय को समिति भलमुड़ी में नियुक्ति दिलाकर भाई विष्णु शर्मा के साथ समिति की दुकानों पर आज भी अपना कब्जा जमाकर खाद्यान्न की कालाबाजारी में निरंतर लिप्त है।

आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर द्वारा उक्त समिति की फुलकोना दुकान में एक माह के पीएमजीकेवाई खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ी गई थी, जिसका प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिया था। जिसमें आज दिनांक तक एफआईआर नही हो पाई है व मामला एसडीएम कोर्ट में लंबित है। जिस कारण विवाद कई दिनों से चल रहा था। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने समिति की ही दो दुकान राजनगर नं.2 व रेउंदा में खाद्यान्न की अफरा-तफरी व कालाबाजारी पाए जाने पर प्रकरण निर्मित कर 18 मार्च को थाना रामनगर में समिति प्रबंधक रामकिशोर शर्मा व विक्रेता सागर मिश्रा व जगतलाल केवट के विरूद्घ दो एफआईआर दर्ज कराई गई थी, किन्तु उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की गई। शर्मा परिवार द्वारा बेबुनियाद शिकायत जिले से भोपाल स्तर तक के अधिकारियों को किसान संघ के नाम से की। जिसकी जांच अपर कलेक्टर सरोधन सिंह व एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई द्वारा की गई जिसमें सभी शिकायतें झूठी पाई गई थी।  एक्सीडेंट विक्रेता जगतलाल केवट के घर के पास ही हुआ है, 18 मार्च को त्रिपाठी द्वारा एफआईआर कराई गई थी एक्सीडेंट एक सोची समझी साजिश थी। एक्सीडेंट के दौरान उपस्थित विक्रेताओं के बताए अनुसार दुर्घटना स्थल के समीप यात्री प्रतिक्षालय में 6 से 7 लोग घात लगाए बैठे थे जो कि एक्सीडेंट के बाद तत्काल भाग गए। आपूर्ति अधिकारी संघ ने बताया कि उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि प्रदीप त्रिपाठी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर पर रामनारायण शर्मा परिवार द्वारा सुनियोजित तरीके से आत्मघाती हमला करवाया गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के विरूद्घ कार्यवाही की जाए।

बिना मास्क सडक़ में घूमने पर कटे 118 के चालान,कोतवाली पुलिस एवं जिला यातायात की कार्यवाई


अनूपपुर
। शहर में बिना मास्क व अनावाश्यक सडक़ों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सोमवार को कोतवाली पुलिस एवं जिला यातायात अलग-अलग स्थानों में 118 पर चालानी कार्रवाई करते हुए 14300 रूपए का चालान काटा गया। इस दौरान लोगों को चेतावनी देते हुए कोरोना संक्रमण से अपने और परिवार के बचाव में मास्क पहनने की अपील की। थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि सोमवार को इंदिरा और सामतपुर तिराहा पर चेकिंग प्वाईंट लगाए गए थे। जहां लोगों के खिलाफ 40 चालानी कार्रवाई करते हुए 4000 रूपए का चालान काटा गया।

यातायात ने काटें 78 चालान

बिना मास्क घरों से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जिला यातायात पुलिस अमला ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 78 लोगो पर चालानी कार्यवाई करतें हुए राशि वसूल की है। इस दौरान यातायात अमला ने 10 मोटर व्हीकल एक्ट एवं 68 पर मास्क न पहननें पर वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई कर 10300 रुपएं का समन शुल्क वसूल किया।

जिला यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुवरे ने बताया कि सामतपुर तिराहा, रेलवे अंडरब्रिज, अमरकंटक तिराहा, तिपान व सोन नदी के पास प्वाईंट लगाते हुए चालानी कार्रवाई की। जिसमें बिना मास्क के खिलाफ 78 कार्रवाई तथा 10 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 10300 रूपए राजस्व वसूला गया।

सब्जी मंडी को स्थानांतरित, दो दिन बाद खुलले से रहीं भारी भीड़,मंगलवार को हटेगी मांस दुकाने


अनूपपुर
। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अनूपपुर सब्जी मंडी को स्थानांतरित करते हुए नवीन स्थान नए बस स्टैंड में लगाने की निर्देश के बाद 19 अप्रैल से सब्जी व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान नवीन स्थानों पर लगाना प्रारंभ कर दिया है। दो दिन बाद मंडी खुली इसकी वजह से काफी भीड़ रहीं। किंतु पुराने स्थान की अपेक्षा नए स्थान में लोगों को काफी सहूलियतें रही।

ज्ञात हो कि 14 अप्रैल को कोविड-19 प्रभारी एवं प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अनूपपुर सब्जी मंडी को नवीन निर्माणाधीन बस स्टैंड रेलवे अंडर ब्रिज के पास संचालित करने के निर्देश दिए थे साथ ही मंत्री ने यह भी कहा था कि अब सब्जी दुकान सडक़ों पर नहीं लगेगी। जिस पर नगर पालिका ने 15 अप्रैल को आदेश जारी कर 16 अप्रैल से किसानों एवं व्यापारियों से नवीन स्थान में सब्जी मंडी संचालित करने का आग्रह किया था जिसके बाद 16 अप्रैल को किसानों व सब्जी विक्रेताओं ने आदेश ना मिलने वाह नवीन स्थान पर सुविधाएं ना होने की बात कहते हुए प्रशासन से मूलभूत सुविधाएं की मांग रखी वहीं प्रशासन ने सोमवार से कुछ सुविधाएं देते हुए सब्जी मंडी को नवीन स्थान पर संचालित कराई। वहीं पुराने स्थान में कुछ लोगों ने दुकानें खोलनें की कोशिश की जिसे पुलिस ने समझाईश देकर बंद करा दिया। नपा अधिकारियों से सब्जी मंडी तो स्थानांतरित करा दिया अब सडक़ो में लगने वाली दुकानों के लिए क्या रणनीति बनाती हैं और इन्हें कहा स्थान देते हैं यह समय ही बताएगा। आज थोक मंडी नवीन निर्माणाधीन बस स्टैंड व फुटकर उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान लगाई गई।


मांस दुकानों को मंडी से हटाने की मांग

लंबे अरसे से मांस दुकानों को मंडी से हटाने की मांग को लेकर आसपास के लोग हुआ नगर की जनप्रतिनिधि की है किंतु प्रशासन हटाने में असमर्थ रहा है। मांस और सब्जी की दुकान साथ साथ लगा करती थी किंतु अब सब्जी मंडी के स्थानांतरित होने के बाद मांस दुकानें भी पूर्व में बनाए गए स्थानों पर संचालित कियें जाने की बात स्थानिय लोगो ने प्रशासन की है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने बताया कि आज सब्जी मंडी स्थानांतरित किया गया है धीरे-धीरे वहां अन्य सुविधाएं हो जाएंगी। मांस दुकान को हटाने के लिए मंगलवार से मुहिम चलाकर सभी को व्यवस्थित पूर्व निर्धारित स्थान पर भेजा जाएगा।

 

कोरोना संक्रमित के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन बिस्तर तैयार


नगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य अमले से घर घर जांच कराने के निर्देश,
पूर्व संविदाकर्मियों को सेवाएं बहाल

अनूपपुर। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों और उनकी सुरक्षा में अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबंधक ने व्यापक स्तर पर तैयारियां आरम्भ कर दी है। जिसमें जिला चिकित्सालय में गम्भीर मरीजों के इलाज के लिए रखने के साथ सामान्य रूप से संक्रमित को तत्काल स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य लाभ देने जिले के सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन युक्त बिस्तर तैयार किए गए हैं। इनमें जैतहरी, फुनगा, वेंकटनगर, परासी, कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम, जिसमें आबादी के अनुसार 10-15 बिस्तर तैयार रखा जा रहा है। इसके लिए ऑक्सीजन के भंडारण के लिए भी निर्देशित किए गए है। वहीं नगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य अमलो को घर घर जाकर जांच करने निर्देशित किया गया है। हालांकि कर्मचारियों की कमी के कारण यह अभियान शुरू नहीं हो सका है। जानकारी अनुसार कर्मचारियों की कमी को दूर करने और कोरोना संक्रमितों की सेवाओं के लिए पूर्व संविदाकर्मियों को फिर से वापस बुला लिया गया है।

सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि जिले में संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में पहली बार रविवार को 197 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 636 है। इनमें 52 जिला आइसोलेट सेंटर में भर्ती है। शेष 584 संक्रमित होम आइसोलेट हैं। जबकि अबतक जिले के 25 नागरिकों की मौत हो चुकी है। डॉ. राय ने बताया कि सीएचसी सेंटर पर सामान्य हालत के संक्रमित मरीजों को भर्ती करने निर्देशित किया गया है, गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा या जरूरत के अनुसार शहडोल रेफर किए जाएंगे।

पूर्व संविदाकर्मी की वापसी

जिले में कोविड स्टॉफों की कमी को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने पिछले वर्ष संविदा के रूप में भर्ती किए गए 79 कर्मचारियों को फिर से वापसी के आदेश रविवार को दी गई जहां सोमवार को सभी को आदेश देकर आज से ही कार्य करने के निर्देश दिये गयें। इस सम्बंध में सीएमएचओ द्वारा स्टाफो की कमी पर पूर्व में कोविड प्रभारी मंत्री अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर को निर्देशित किया था, जिसमें अब कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं। वहीं महिला बाल विकास विभाग अधिकारियों से चर्चा कर मैदानी अमलो को तैयार करने निर्देश दिए गए हैं।

संक्रमण को मान रहे मौसमी, ऑक्सीजन लेबल कम

सीएमएचओ अनूपपुर डॉ. एससी राय ने बताया कि वर्तमान में मौसम बदलाव के साथ कोरोना का भी लहर तेजी से फैल रहा है। जिसमें अबतक अनूपपुर में जितने भी कोरोना सम्बंधित गम्भीर मामले आए वे क्रिटिकल स्टेज में पाए गए। लोगों ने कोरोना संक्रमण को भी सामान्य मौसमी संक्रमण मानकर बिना जांच कराए ही स्थानीय स्टोर से दवाईयों का इस्तेमाल कर रहे है। जिसके कारण कोरोना संक्रमण ऐसे संक्रमित लोगों को गम्भीर बना रहा है। ऐसे लोग जिन्हें संक्रमण सम्बंधित लक्षण महसूस हो, तत्काल जांच कराए, स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सक को सूचना दें, ताकि समय पर इलाज कर जान बचाई जा सके।

कचरे के ढ़ेर मे मिला एक दिन का नवजात, हालत गभ्भीर

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोलइया मे 19 अप्रैल की सुबह रामलखन पटेल के घर के पास रोड के किनारे कचरा के ढेर में अज्ञात महिला ने अपने एक दिन के नवजात बालक को रोता बिखलता छोड़ गयी। जिसे गभ्भीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां हालत गभ्भीर बनी हैं।

जानकारी अनुसार ग्राम खोलइया में रात 3 बजे के लगभग रामलखन यादव का पुत्र संतोष यादव बाहर निकाला तो उसे नवजात के रोने की आवाज सुनाई पड़ी, जिसके बाद उसने अपनी मॉ के साथ जाकर देखा, जहां नवजात कचरे ढ़ेर में पड़ा था, जिसे अपने घर में लाकर रखते हुए सूचना पुलिस सहित सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, आशा कार्यकर्ता सोनबाई कोल, सरपंच बैहार सावित्री कोल के साथ जिला चिकित्सालय में नवजात को उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां बच्चे के मुंह के अंदर फंसी प्लास्टिक की पन्नी के टुकडे निकाला गया। वहीं नवजात की हालत बेहद नाजुक बनी है। कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों ने घटना की गंभीरता को देख मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

रविवार, 18 अप्रैल 2021

प्रतिदिन बढ़ते क्रम में हो रहा कोरोना विस्फोट जिलें में 197 नये संक्रमितों की पुष्टि, सर्वाधिक अनूपपुर में 82


अनूपपुर जिले में प्रतिदिन बढ़ रहें संक्रमितों की संख्या में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना का विस्फोट हुआ हैं। जहां एक दिन में 197 संक्रमितो में सर्वाधिक अनूपपुर विकाशखड़ में 82 की पुष्टि हुई है। कोतमा में 77,जैतहरी में 11 ,पुष्पराजगढ़ में 29 एवं अन्य जिले के 1 संक्रमित मिलें हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्राप्त 488 रिपोर्ट में 197 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 3404 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 128 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 637 है। अब तक 2744 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 24 की मृत्यु हो चुकी हैं।

कोतवाली पुलिस एवं जिला यातायात ने बिना मास्क सडक़ में घूमने पर 111 के काटें चालान


अनूपपुर
। कोतवाली पुलिस एवं जिला यातायात अलग-अलग स्थानों में लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद बावजूद बिना मास्क अनावाश्यक सडक़ पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ 111 चालानी कार्रवाई करते हुए 11100 रूपए का चालान काटा। और लोगों को चेतावनी देते हुए कोरोना संक्रमण से अपने और परिवार के बचाव में मास्क पहनने की अपील की। थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि रविवार को इंदिरा तिराहा और सामतपुर तिराहा पर चेकिंग प्वाईंट लगाए गए थे। जहां लोगों के खिलाफ 40  चालानी कार्रवाई करते हुए 4000 रूपए का चालान काटा गया।

यातायात ने भी काटें चालान

लॉकडाउन के दौरान भी बिना मास्क घरों से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जिला यातायात पुलिस अमला ने कार्रवाई करते हुए 72 व्यक्तियों से चालानी राशि वसूल की है। इस दौरान यातायात अमला ने 1 मोटर व्हीकल एक्ट एवं 71 लोंगो पर मास्क न पहननें पर वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए समन शुल्क वसूल किए हैं।

जिला यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुवरे ने बताया कि रविवार को इंदिरा तिराहा, सामतपुर तिराहा, रेलवे अंडरब्रिज, अमरकंटक तिराहा, तुलसी महाविद्यालय सोननदी के पास प्वाईंट लगाते हुए चालानी कार्रवाई की। जिसमें बिना मास्क के खिलाफ 71 कार्रवाई तथा 1 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 73500 रूपए राजस्व वसूला।

दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...