https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

अपराधों में नियंत्रण के लिए माइनस कॉलोनी में खोला गया पुलिस सहायता केंद्र बल की कमी से बंद


अनूपपुर
। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलरी कॉलोनी में बढ़ते हुए अपराध की रोकथाम के लिए माइनस कॉलोनी में पुलिस सहायता केंद्र लगभग 15 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था। जो पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण कॉलोनी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों की उदासीनता के कारण यह सहायता केंद्र पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। पूर्व में जब यह सहायता केंद्र संचालित था तो पुलिस कर्मियों के उपस्थित रहने से कॉलोनी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई थी। इसके बंद होते ही कॉलोनी में चोरी की घटनाओं के साथ अन्य अपराधिक गतिविधियों में भी बढ़ोत्तरी आई है।

रंग रोगन के बाद फिर से जड़ा ताला

पुलिस सहायता केंद्र के बंद होने से यह भवन जर्जर हालत में पहुंच गया था। जिसके बाद पिछले वर्ष भवन की पुताई के साथ ही रंग रोगन किया गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों को यह उम्मीद जगी थी कि अब फिर से पुलिस बल की तैनाती होने से यहां अपराधिक गतिविधियां कम होंगी। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से नगरवासियों मेंं मायूसी छा गई, पुताई के बाद पुन: विभाग के द्वारा यहां ताला लगा दिया गया।

बल की कमी में नहीं खोला गया चौकी

बिजुरी थाना की जानकारी के अनुसार पुलिस थाना में बलों की पूर्व से कमी है। जिसके कारण यहां पुलिस सहायता केन्द्र में बलों को तैनात नहीं किया गया है। बताया जाता है कि एसईसीएल द्वारा बिल्डिंग बनवाई गई थी। लेकिन अब बल की कमी के कारण अधिकारियों ने भी यहां तैनाती सम्बंधित कोई निर्देश नहीं जारी किए गए हैं।

थाना प्रभारी बिजुरी सुमित कौशिक ने बताया कि थाना परिसर में पहले से ही बलों की कमी है। पुलिस सहायता केन्द्र के लिए अतिरिक्त बल की आवश्यकता होगी। इसके लिए अधिकारियों के निर्देशन में ही सम्भव हो सकता है।

खड़े वाहन से मेटाडोर टकराया,बालक की मौत


अनूपपुर
। कोतवाली थाना अंतर्गत शुक्रवार की देर रात जिला जेल के पास सडक़ किनारे खड़े डम्फर तेज गति से राजेन्द्रगाम से अनूपपुर आ रही मेटाडोर जा टकराया जिससे कन्डेक्टर साइड बैठा 10 वर्षीय पंकज वाहन के अंदर बुरी तरह फसने और गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर आसपास के लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बालक के शव को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय भेज,जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी अनुसार राजेन्दगाम से अनूपपुर आ रही मेटाडोर क्रमांक एमपी 18 जीए 5180 का चालक कौशल पिता श्यामलाल सिंह 10 वर्षीय पुत्र पंकज सिंह को बैठा कर अनूपपुर ला रहा था। जहाँ जिला जेल के पास सडक़ किनारे खड़े डम्फर एमपी 65 जीए 0664 से जा टकराया और मेटाडोर में साइड बैठा 10 वर्षीय पंकज वाहन के अंदर बुरी तरह फंसने और गंभीर चोट लगने से स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

शुक्रवार शाम से 6 बजे से अनूपपुर लाकडाउन


सब्जी,
दूध, दवाई सहित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडक़र अन्य सभी होगें

बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए

अनूपपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या की रोकथाम एवं बचाव के लिए अनूपपुर जिले में जिला आपदा प्रबंधक समिति से विचार विमर्श के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने संसोधित आदेश में अनूपपुर जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

जारी निषेधाज्ञा अनुसार जिले के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक कार्य करेंगे, शनिवार रविवार बंद रहेंगे। अनूपपुर सहित समस्त नगरीय क्षेत्र जैतहरी, कोतमा, पसान, बिजुरी, राजनगर, डोला, डूमरकछार, अमरकंटक के साथ तहसील मुख्यालय राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालिन कफर््यू रहेगा। वहीं अब प्रत्येक शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे ते जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा।

लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं दवाई दुकान, दूध, राशन, एटीएम, सब्जी, अण्डे, मांस की दुकानें एवं चिकित्सालय से संबंधित सभी प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। साथ दूध बेचने वाले प्रतिबंध की छूट होगी। जिले में मोजरबेयर जैतहरी, अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई, सोडा फैक्ट्री बरगवां एवं एसीसीएल प्रबन्धन कार्य इस प्रतिबंध से मुक्त होगें।

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 45 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

 अनूपपुर में 45 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टिअ


अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्राप्त 363 की रिपोर्ट में से 45 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।उ

उल्लेखनीयहै कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 2410 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 162 है। गुरुवार को 38 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक 2232 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।


छग और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की सीमा पर होगी थर्मल स्केनिंग


अनूपपुर
। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उद्देश्य से गुरूवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने आदेश जारी कर जिले में पड़ोसी राज्यों से आने वाले यात्रियों /नागरिकों को कोविड-19से बचाव हेतु महाराष्ट्र तथा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया एवं पेन्ड्रा, गौरेला, मरवाही की अनूपपुर जिले से लगने वाली सीमा क्रमश: आरटीओ चेक पोस्ट डोला एवं चेक पोस्ट खूटाटोला तथा ग्राम पंचायत बरतराई में बैरियर स्थापित कर राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित ग्राम पंचायत/ नगरीय निकाय के कर्मचारियों को नियुक्त कर आने वाले यात्रियों/ नागरिकों का विवरण सूची सहित थर्मल स्केनिंग की जानकारी पंजी में संधारित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

आने वाले यात्रियों/नागरिकों के थर्मल स्केनिंग में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर संबंधितों के संबंधित नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक तथा संबंधित हल्का पटवारी नजदीकी चिकित्सालय को सूचित कर होम आईशोलेट कराते हुए उसके घर को कन्टेनमेंट जोन घोषित कराना सुनिश्चित करेंगे तथा संबंधित घर में बाहरी व्यक्तियों का आना-जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

महाराष्ट्र एवं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया एवं पेन्ड्रा, गौरेला, मरवाही की अनूपपुर जिले से लगने वाली सीमा पर स्थापित बैरियर में आने वाले यात्रियों/नागरिकों के कोविड-19 थर्मल स्केनिंग एवं आवश्यक टेस्ट कराये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर संबंधित बैरियर में आवश्यक उपकरण के साथ आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति एवं संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 बचाव में किए जा रहे प्रयास का व्यापक स्तर पर किए जा रहे प्रचार-प्रसार का अपने स्तर से प्रत्येक दिवस समीक्षा कर रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की बात कहीं हैं।

कोरोना संक्रमितों के घर के द्वार पर लगेगा प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर


अनूपपुर
। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने गुरूवार को आदेश जारी कर कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्ति को होम आईशोलेट कराते हुए उसके घर को माईक्रोकेन्टेनमेंट सीमा घोषित किया जाएगा और उसके घर के द्वार के बाहर प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगाया जाएगा।

उन्होंने आदेया में कहा कि निवास गृह के प्रवेश द्वार की ओर जाने वाले रास्ते पर रस्सी/बांस से बैरीकेट्स लगाकर बाहरी व्यक्तियों का आना-जाना पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित सचिव, रोजगार सहायक एवं हल्का पटवारी तथा नगरीय क्षेत्र से संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी इस आदेश का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत माईक्रोकन्टेनमेंट जोन का अपने स्तर से प्रत्येक दिवस समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे।

बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में धारा 144 लागू


अनूपपुर
। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या की रोकथाम एवं बचाव के लिए अनूपपुर जिले में जिला आपदा प्रबंधक समिति से विचार विमर्श के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए सम्पूर्ण अनूपपुर जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

जारी निषेधाज्ञा अनुसार जिले के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में पांच दिन  (सोमवार से शुक्रवार), प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक कार्य करेंगे, शनिवार रविवार बंद रहेंगे। अनूपपुर सहित समस्त नगरीय क्षेत्र जैतहरी,कोतमा, पसान, बिजुरी, राजनगर,डोला, डूमरकछार,अमरकंटक के साथ तहसील मुख्यालय राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालिन कफ्र्यू रहेगा। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा।

प्रत्येक रविवार पूर्णत: लॉकडाउन के दौरान दूध बेचने वाले प्रात:6 से 9 बजे तक की छूट होगी। मेडिकल स्टोर्स प्रतिबंध से मुक्त होगें। जिले में मोजरबेयर जैतहरी, अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई, सोडा फैक्ट्री बरगवां एवं एसीसीएल प्रबन्धन कार्य इस प्रतिबंध से मुक्त होगें।

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

रविवार को रहेंगा पूर्ण बंद, 8 अप्रैल से रात्रि कालिन कफ्यू


अनूपपुर
। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित उच्चस्तिरिय बैठक में महत्वपूर्ण निर्णयों में रविवार को प्रदेश के जिले पूर्णत: बंद रहेंगे। इससे जिलों के कलेक्टरों को अवगत कराया गया हैं।

बैठक में लिए गयें निर्णयों में प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक कार्य करेंगे, शनिवार रविवार बंद रहेंगे। प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालिन कफ्यू रहेगा। प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा।

कलेक्टर उतरे सडक़ पर मस्क पहनने की दी समझाईस, 168 से वसूला जुर्मना


अनूपपुर
7 अप्रैल की शाम कलेक्टर और एसडीएम नगरपालिका अमला के सहित कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क घर से निकलने वाले के खिलाफ 103 लोगों से 10,300 की चालानी कार्रवाई की। वहीं कोतमा में एसडीएम एसडीएम ऋषि सिंघई के नेतृत्व में 57 लोगों से 5 हजार 720 रुपए की राशि वसूला।इस दौरान लोगों को मास्क पहना कर उन्हें मास्क पहनें की समझाई भी दी गई।

बुधवार की शाम कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के साथ एसडीएम कमलेश पुरी और प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अमला इंदिरा तिराहा से अमरकंटक तिराहा तक पैदल चलते हुए बिना मास्क गुजरने वाले पैदल यात्रियों व वाहन चालकों का चालान काटा, साथ ही मास्क पहनाए। इसके बाद तहसील न्यायालय तक पैदल चलते हुए कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान एसडीएम ने 80 चालान काटते हुए 8000 का राशि रेडक्रॉस सोसायटी के लिए जुटाए, वहीं पुलिस ने 23 चालानी कार्रवाई करते हुए 2300 की राशि वसूल की।

कोतमा एसडीएम ने प्रशासनिक और पुलिस अमला के साथ बिना मास्क सडक़ पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। साथ ही मास्क पहनकर ही घर से निकलने,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने लोगों से अपील की है। कोतमा एसडीएम ऋषि सिंघई ने कोरोना अभियान के तहत पुलिस, नगरपालिका एवं राजस्व अमले के साथ शहर का भ्रमण किया और मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना लगाया। 57 लोगों से 5 हजार 720 रुपए की राशि प्राप्त हुई। लोगों एवं दुकानदारों को भी मास्क लगाने समझाइश दी गई। 

अनूपपुर में 37 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि


अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में मंगलवार को आई गिरावट बुधवार को फिर बढ़ोंत्तरी हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 296 रिपोर्ट में 37 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 273 के नमूने लिए गयें। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2365 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 24 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 155 है। अब तक 2194 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 16 की मृत्यु हो चुकी हैं।

पुष्कर सरोवर में गाद निकालने एवं गहरीकरण के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं


अनूपपुर
। अमरकंटक में नर्मदा नदी के पुष्कर सरोवर में चल रहें गाद निकालने एवं गहरीकरण के कार्य का निरिक्षण करने बुधवार को पहुंचे एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने नगर के लोगों के साथ लेकर कार्य का जायजा लिया।

एसडीएम ने पुष्कर बांध में निकालने के सम्बध में जानकारी ली गाद निकालने एवं गहरीकरण का कार्य को सही ढंग व शुरुआत से लेकर अंत तक क्रमश:ढाल बनाते हुए गहरीकरण का कार्य करें जिससे भविष्य में अगर बांध सफाई के लिए खोलने की आवश्यकता पड़ी तो सारा का सारा मलवा या गाद एक ही बार में निकला जा सकें।

उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित करने हुए कहा कि समय रहते वर्ष पूर्व पूरा कार्य करें। साथ ही माधव सरोवर की मरम्मत सहित अन्य की मरम्मत के कार्य समय सीमा में करने की बात कहीं। अश्ववस्त करते हुए किया कि गाद निकालने एवं गहरीकरण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जायेंगी तो कार्यवाई की जायेंगी।

इस ौरान पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी, राम गोपाल द्विवेदी, रुपेश द्विवेदी,संजय श्रीवास, अंजय तिवारी, दिव्यम द्विवेदी, विक्की द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित रहें।

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 7 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि


 अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में मंगलवार को गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्राप्त 108 रिपोर्ट में 7 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीयहै कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2328 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 142 है। अब तक 2170 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 16 की मृत्यु हो चुकी है।



एसडीएम ने नगर में भ्रमण कर दुकानदारों एवं लोगों को दी मास्क लगाने की समझाईश


अनूपपुर
। बढ़ते कोरोना संक्रमण से प्रशासन ने आमजनों के साथ मिलकर लोगों को इसके बचाव के लिए मास्क लगाने की समझाईश दे रहें हैं। मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनूपपुर कमलेश पुरी के नेतृत्व में विभिन्न अधिकारियों ने नगर भ्रमण कर कोरोना के बचाव के लिए आमलोगों एवं दुकानदारों को मास्क लगाए रखने की समझाईश देने दी।

अनुविभागीय अधिकारी ने बाजार में घूम कर आमलोगों एवं दुकानदारों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाए रखने और साबुन से हाथ धोते रहने का संदेश दिया साथ ही समझाईश देते हुए सचेत किया कि बगैर मास्क के पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा।  उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे स्वयं भी मास्क लगाएं और ग्राहकों से भी मास्क लगवा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें। रेलवे स्टेशन पर आए यात्रियों एवं वहां कार्यरत स्टाफ से मास्क लगाए रखने की अपील की।

सत्ता के मद में वचन पत्र से मुकर रही भाजपा सरकार, महंगाई चरम पर -फुन्देलाल सिंह


673
ने थामा कांग्रेस का हाथ

अनूपपुर। आज मध्यप्रदेश नहीं पूरे देश में बढ़ती महंगाई ने मातृ शक्ति के साथ आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है। कांग्रेस के वचन पत्र से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से मुकर गई है। इस सरकार के नेतृत्व में महंगाई चरम सीमा पर है पेट्रोलोलियम पदार्थो सहित आत सब  महंगे हैं। मंगलवार को नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने अपने स्वागत समारोह पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो गैस सिलेंडर 400 से प्रारंभ होता था और उसमें सब्सिडी भी मिलती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद गैस 900 रुपए में मिलने लगा एवं सब्सिडी भी पूरी तरह से बंद हो गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की  सस्ते है लेकिन भाजपा ने इसे महंगा कर दिया इसके कारण दैनिक उपयोग की वस्तुएं खाने पीने की वस्तुएं आवागमन की सुविधाएं सभी महंगी हो गई। केंद्र में जब कांग्रेस के मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे उस समय भाजपा कहती थी महंगाई है लेकिन आज महंगाई उनकी मौसी बन गई। बेरोजगारी चरम सीमा पर है प्रदेश में 30 लाख बेरोजगार रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है। गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा, राजीव जैसे महापुरुषों ने देश को आजाद कराने का कार्य किया था कांग्रेस ने खून पसीना बहा था लोगों ने अपनी जान निछावर की थी गर्व है आज हम उस पार्टी के सदस्य हैं। २०१८ में सभी के आशीर्वाद से 2018 में कांग्रेस ने सरकार बनी थी लेकिन असंतोषी लोगों ने भाजपा के साथ सांठगांठ कर कांग्रेस की निर्वाचित सरकार को गिराने का कार्य किया और 15 माह के अंदर कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई और किये गये वादे भाजपा ने सत्तारूढ़ होने के बाद किनारे कर दिया जबकि ऐसा होता नहीं है। मेरा एक-एक कार्यकर्ता जिला कांग्रेस का अध्यक्ष है। मैं आपके मार्गदर्शन अैर सकारात्मक, रचनात्मक, सहयोगात्मक सहयोग से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करूंगा।


खाद्य मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि 40 वर्षों तक जो कल मेरे साथ थे उनको कांग्रेश की बागडोर देकर रखा था लेकिन उन्होंने पाला बदल दिया। उनकी सरकार 3 साल और चलेगी उसके बाद 2023 के चुनाव में फिर से आप सभी के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनेगी।

कांग्रेस के महासचिव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी ने कहां तन मन धन से साथ हैं हम जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हैं। कांग्रेस में हैं और रहेंगे। जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अनुभवी हैं उनका लाभ सभी को मिलेगा। इस दौरान संतोष अग्रवाल एडवोकेट, रमेश सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने अपने विचार रखे।


673 ने थामा कांग्रेस का हाथ

इस दौरान रज्जन कुमार राठौर के नेतृत्व में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 673 कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेश की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल,भगवती शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, शिव कुमार गुप्ता,राम अग्रवाल, डॉक्टर राज तिवारी,गुड्डू चौहान,रफी अहमद, संजय सोनी, राजेश द्विवेदी, संतोष मिश्रा, मयंक त्रिपाठी, एहसान अली, राकेश गुप्ता, रियाज अहमद, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, सुशील गुप्ता, मनोज सराफ, मुन्ना सिंह, संदीप गर्ग ,कैलाश गुप्ता, सरिता सोनी, पुरुषोत्तम चौधरी,रामाधार बैगा, नजीर अहमद, दीपक शुक्ला, विनय कांत प्रजापति, राजीव सिंह, चंद्र भूषण त्रिपाठी, वीरू तंबोली, राघवेंद्र पटेल ,विकास यादव ,उत्तम पटेल, वेदक पटेल, दीपक गुप्ता, गुलाब पटेल आदि उपस्थित थे।

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

स्टेट बैंक सहित 6 बैंक शाखाओं में जमा शासकीय राशि अन्य बैंकों को होगी स्थानांतरित


अनूपपुर
। केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों को ऋण वितरण में उदासीनता बरतने वाले सात बैंकों में जमा शासकीय धन राशि अन्य बैंकों को हस्तांतरित करने के आदेश सोमवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने दिया।

बैंकों में सर्वाधिक बैंक शाखाएं भारतीय स्टेट बैंक की हैं। जिसमें पुष्पराजगढ़, आमाडांड़, जमुना कालरी, करपा,  जैतहरी, बिजुरी एवं अनूपपुर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजुरी एवं बैंक ऑफ इंडिया की अनूपपुर शाखा सम्मिलित है। इन बैंक शाखाओं को उपर्युक्त योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण राशि बांटने के कई बार निर्देश दिए गए थे। किन्तु बैंकों ने अबतक सक्रियता नहीं दिखाई। जिससे इन बैंक शाखाओं में जमा शासकीय धन राशि को उन बैंक शाखाओं में हस्तांतरित किया जाएगा, जो शासकीय योजनाओं में ऋण राशि वितरण करने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग देती हैं। 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जनसुनवाई स्थगित


अनूपपुर
। जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए जनसुरक्षा को देखते हुए हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को स्थगित कर दिया है।

कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सोमवार को बताया कि जिले में बढ़ती कोरोना सेक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया हैं। अपनी शिकायतें/आवेदन कलेक्ट्रेट लेकर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए यहां एक पेटियां रखवाई जाएगी, जिसमें वे अपनी शिकायतें/आवेदन डाल सकेंगे।

अमरकंटक दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज


अनूपपुर
। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम अविनाश शर्मा की न्यायालय ने थाना अमरकंटक में दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों शुभम श्रीवास, दीपक तिवारी, आकाश साठे,लक्ष्मण सिंह एवं सौरभ महोबिया सभी निवासी जिला गौरेला पेंडा मरवासी (छ.ग.) द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन को सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे की विरोधी दलली के गाद खारिज कर दी।

मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि 13 सितम्बर 2020 की रात फरियादी लक्ष्मीचन्द जैन शिकायत में बताया था कि वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी अचानक 07-08 अज्ञात लोग एक राय होकर बेस बाल डंडा एवं लाठी लेकर मेरे दुकान पर घुस गये और दुकान में बैठा कर्मचारी चैन सिंह को गाली देते हुए कहा तुम्हारा मालिक कहॉ है उसको मार डालेंगे और इतने में मेरे कर्मचारी चैनसिंह का कालर पकड़े और उसको डंडा से मारपीट करने लगे और दुकान में भी तोडफ़ोड़ कर सामान बिखरा दिये और औरगाली देते हुये मेरे गल्ले से 16500 रूपये निकाल लिया। जब मैं चिल्लाया तो झगड़ा करने वाले एक व्यक्ति ने अपने हांथ वाजू में रखकर गोली मार देने की धमकी दी। इसके बाद फरियादी ने कर्मचारी चैनसिंह को साथ में लेकर थाना अमरकंटक में अपराध पंजीबद्ध कराया गया।

एक दिन पुराने विवाद को दो पक्षो में चाकूबाजी में दो युवक गंभीर,एक रेफर


अनूपपुर
। जिला मुख्यालय में सोमवार की दोपहर 3.30 बजे सब्जीमंडी में हुई चाकूबाजी में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं,जिन्हें जिला चिकित्सालय में प्रथमिक उपचार के बाद एक को शहडोल रेफर कर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में रिंकू अंसारी पिता, मो0 असरफ मस्जिद मोहल्ला एवं सोनू पाण्डेय पिता स्वा. विशेष पाण्डेय पुरानी अनूपपुर को एक दिन पुराने विवाद को लेकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल रिंकू अंसारी ने बताया कि राहुल रजक चाकू मारा हैं। वहीं हमले के बाद राहुल फरार हो गया है। हमले की सूचना पर पुलिस ने दोनों घयलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसमे सोनू पाण्डेय गभ्भीर होने पर शहडोल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।


जांच अधिकारी एएसआई अजय कुमार ने बताया कि दोनों के बीच रविवार की रात भी विवाद हुआ था। जिसके बाद दोपहर तीनों युवक  शराब आहाता के पास बैठे थे, जिसमें किसी बात को लेकर विवाद उठा और राहुल रजक ने चाकू से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर घटना के कारणों का जानकारी जुटा रही है वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

आरपीएफ की सक्रियता से यात्री को मिला ट्रेन में समान


अनूपपुर
। कलिंग उत्कल एक्सप्रेस एसी टू टियर में रायगढ़ के यात्री का समान भूलवश अनूपपुर में यात्रा समाप्त करने वाले ने उतार लिया था गल्ती का अहसास होने पर रेल सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर में जमा कर दिया जिससे रायगढ़ के यात्री को सोमवार को उन तक सही सलामन समान पहुंच गया।

जानकारी अनुसार 4 अप्रेल को गाड़ी संख्या 08478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में आरपीएफ बिलासपुर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में रायगढ़ निवासी प्रमोद सिंह ने शिकायत में बताया कि एसी टू टियर में हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़ की यात्रा के दौरान अनूपपुर में सहयात्री ने एक ट्राली बैग उतार लिया। जिसमें जिसमे नगद राशि और समान हैं। इसके बाद अनूपपुर आरपीएफ प्रभारी को सूचना दी गई। आरपीएफ ने सहयात्री की जानकारी लेकर रिजर्वेशन चार्ट की सहायता से सहयात्री पता लगाकर  बदरा कालोनी कोतमा निवासी ने गलती से यह बैग उतार लिया था जिसे रेल सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर को सौंप दिया। जिसमें सभी सामान सही पायें गयें।


रविवार, 4 अप्रैल 2021

सकरा में पहुंच गुणवत्ता विहीन चावल व गेहूं,निगरानी समिति कराया वापस


अनूपपुर
। गरीब परिवारों को शासकीय खाद्यान्न वितरण में लगातार संबंधित विभाग उदासीनता बरते हुए अमानक व घटिया खाद्यान्न गरीबो की थाली में परोसने की फिर से तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। एक तरफ कोरोना संक्रमण के दौरान साफ-सफाई रखने,मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लगातार निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे है, बावजूद इसके गरीबो को गुणवत्ता विहीन खाद्यान्न संक्रमण के इस दौर में पहुंचाने का खेल खेला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकान सकरा के लिए खाद्यान्न भेजा गया, राशन लेकर पहुंचे ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3511 में गुणवत्ता विहीन व अमानक खाद्यान्न देखा गया,इसकी सूचना निगरानी समिति को दी गई। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा भेंजे गये  खाद्यान्न में चावल 108.15, गेहूं 137.20, नमक 12.36 एवं शक्कर 1.62 क्विंटल शामिल था। राशन को दुकान में खाली करते समय निगरानी समिति द्वारा खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें चावल में जाली लगने होने के साथ कनकी की मात्रा अत्याधिक मिली, जिस पर निगरानी समिति ने उपभोक्ताओं को बांटने योग्य नही होने पर चावल एवं गेहूं की वापस करवाते हुए सिर्फ नमक 12.36 एवं शक्कर 1.62 क्विंटल रखवा कर पंचनामा तैयार किया।

दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...