मंगलवार, 8 सितंबर 2020
सरकार की सफल योजनाओं तथा कार्यकर्ताओं के बूते जीतेंगे चुनाव - रामलाल रौतेल
जिले में कोरोना के तीन नए संक्रमण की पुष्टि, कुल मरीजों की संख्या हुई 507
अनूपपुर। जिले में कोरोना के तीन नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 8 सितम्बर को इंदौर टेस्टिंग लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 3 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 1 पुरूष,1 महिला एवं 1 बालक शामिल हैं। तीनों में से 1 संक्रमित पुरुष जमुना तथा 2 संक्रमित (1 महिला एवं 1 बालक) गौरेला के निवासी हैं। तीनों संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है और संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्रवाई की जा रही है।
दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल सहित अन्य सामग्री चोरी,सीसीटीवी में कै
संदिग्धावस्था में सड़क पर वृद्ध का मिला शव,जांच में जुटी पुलिस
खाद्य मंत्री की मांगो पर मुख्यमंत्री शीघ्र पूरा करने का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री के आगवन पर क्षेत्र विकाश की थी मांग
अनूपपुर। खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनूपपुर आगमन पर जिला, विधानसभा स्तरीय एवं प्रदेश स्तरीय प्रमुख मांगों को रखा। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आपकी सभी मांगे पूरी की जाएंगी। अनूपपुर जिले कि प्रदेश में एक अलग पहचान होगी। बिसाहूलाल सिंह ने जो मांगो में जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर के नये भवन एवं न्यायाधीशो के आवास हेतु भवन निर्माण के संबंध में वित्त विभाग से राशि स्वीकृत करा प्रशासकीय स्वीकृति दिलाया जाये, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगारों, डिग्री एवं डिप्लोमा धारी नवयुवकों को यहाँ संचालित उद्योगों में प्राथमिकता दिये जाने, विधानसभा क्षेत्र में लघु एवं कुटीर व नये उद्योगों की स्थापना करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाय जिससे स्थानीय शिक्षित कुशल एवं बेरोजगार युवकों को यहीं रोजगार प्राप्त हो सके उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए अन्य प्रांतों में न जाना पड़े, अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाए, गुरूजियों की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों कोटवार, रसोईयों एमडीएम को नियमित करने, जिले में पुलिस, शिक्षकों, पटवारियों, चिकित्सकों एवं अन्य सभी विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति की करने,फुनगा में उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा 2003 में उमा भारती द्वारा की गई थीं, जिसे उपतहसील बनाए जाने हेतु स्वीकृति, फुनगा में महाविद्यालय खोले जाने हेतु स्वीकृति, बम्हनी कनई खोधरा में बांध का निर्माण कराए जाने, पसला, बरबसपुर, धुरवासिन एवं केल्हौरी घाट पर सोन नदी में स्टाप डैम बनाकर लिफ्ट एरीगेशन से किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाने, चचाई में 660 मेगावाट की नवीन इकाई, अनूपपुर में कन्या महाविद्यालय, अनूपपुर शहर बाईपास मार्ग, अमलाई को नगरपंचायत बनाने,नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, विकासखंड जैतहरी में आवासीय कन्या शिक्षा परिसर निर्माण, (लागत- 28 करोड़ रुपए), तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गणित एवं विज्ञान संकाय संचालित किए जाने, अनूपपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल सहित अन्य संख्या का संचालन कराये जाने की स्वीकृति के लिए खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से माँग की इसके साथ ही अनूपपुर-सामतपुर-हर्री मार्ग तिपान नदी पर पुल एवं रोड का निर्माण कराये जाने (लागत- 6 करोड़ 80 लाख) तथा ग्राम पंचायत देवहरा एवं बरगवां को सम्मिलित कर अमलाई नगर पंचायत बनाए जाने को अनुरोध किया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा सभी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
दुष्कर्म के आरोपी को 21 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पीडि़ता को 6000 रुपए देने का आदेश
वाहन चोरी के आरोपी की जमानत याचिका निरस्त
अनूपपुर। वाहन चोरी करने वाले की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नितेन्द्र सिंह तोमर कोतमा की न्यायालय ने 25 वर्षीय आरोपी राजकुमार पिता पूरन सिंह गोड निवासी कमलनगर थाना रामनगर की अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी द्वारा विरोध करने पर खारिज कर दी।
नवगठित नगर परिषद डोला के 15 वार्डों का आरक्षण सम्पन्न
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में मप्र.नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 की उपधारा (1) एवं (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं) का आरक्षण नियम 1994 के तहत अनूपपुर जिले की नवगठित नगर परिषद डोला में होने वाले सामान्य निर्वाचन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही मंगलवार को पूर्ण की गई।
सोमवार, 7 सितंबर 2020
मुख्यमंत्री ने किया 302 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
6 करोड़ के चावल हेरफेर मामले में अधिकारियों ने दबाई फाइल
बिना वेयरहाउस आए स्टॉक में चल जाता था खाद्यान्न
शनिवार, 5 सितंबर 2020
कनटेनमेंट जोन में फंसे कर्मचारियों को संबंधित अवधि के वेतन का हो भुगतान- का. हरिद्वार सिंह
अनूपपुर। कोविड-19 का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। एसईसीएल के कई क्षेत्रों में संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान व्यक्ति के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया जा रहा है और वहां निवासरत लोगों के आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया जा रहा है। जिस कारण उस कंटेनमेंट जोन में निवासरत कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं। एसईसीएल के कुछ क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन में फंसे कर्मचारियों को संबंधित अवधि का वेतन भुगतान किया जा रहा है लेकिन कुछ क्षेत्रों में मुख्यालय बिलासपुर के दिशानिर्देश की आवश्यकता बताकर कंटेनमेंट जोन में फंसे कर्मचारियों को संबंधित अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।
ट्रेनों के परिचालन के लिए सांसद को रेलमंत्री मिला आश्वासन
अतिथि शिक्षकों ने भरी हुंकार, हम तो सड़क पर आए है,तुम्हें भी लांएगें
आमने सामने आटो बाइक की टक्कर,तीन घायल दो को गम्भीर
शिक्षक दिवस पर शिक्षको को किया गया सम्मानित
अनूपपुर। अमरकंटक स्थित कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में धूमधाम व सादगी के साथ शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य अतिथि बाबा कल्याण दासजी महाराज द्वारा आशीष वचन दिए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में अरूप दासजी महाराज, हिमाद्री मुनि महाराज प्रबंध न्यासी एवं अन्य अतिथियों में स्वामी हर स्वरूपजी, स्वामी जगदीशानंद जी महाराज, स्वामी हनुमान दासजी महाराज, स्वामी धर्मानंद जी महाराज, प्राचार्या विनीत गाबा, डा. राम सेवक कुशवाहा, जितेंद्र निगम, डॉ. सी अर्चना राव सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।स्कूल के वरिष्ठ शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
तीनों आरोपियों से 15 लाख के समान सहित 2 लाख के बिजली केबल जप्त
लायंस क्लब ने शिक्षको का किया सम्मान
अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड
अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...