https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 7 जून 2020

विषेश लक्ष्यों के प्रति समाज को अनुप्राणित करना मीडिया का कार्य- प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी

हमारी प्राचीन संस्कृति में सम्पूर्ण जगत को ईश्वरीय माना- जगदीश उपासने

इंगांराजविवि में वैश्विक संकट मीडिया और समाज विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

अनूपपुर/अमरकटंक कोरोना ने पूरी दुनिया में भय और संशय का वातावरण उत्पन्न कर दिया है। मनुष्य एवं मनुष्य के बीच लगाव के स्थान पर भय पैदा हो गया है। सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक गतिविधियों पर विराम सा लग गया है परंतु डिजिटल मीडिया के माध्यम से हम आपस में जुड़े हुए है। वर्तमान में मीडिया की समाज के प्रति जवाबदेही बढ़ गई है। उदारीकरण, भौगोलिकीकरण के कारण समाज का स्वरूप बदला और मानव की मानव से दूरी बढ़ गई। भौतिकता सभी क्षेत्रों में हावी हो गई है। भोगवादी हो गए परंतु इस आपदा के कारण हम पुन: अपने मूल स्थान पर पहुंच गए। हमारी संवेदनाएॅ पुन: मानवतावादी हो गई है। हम समाज के आदर्शो और मानकों का पुन: पालन करने लगे है। मीडिया लोकतन्त्र का चौथा स्तंभ है। मीडिया जनजाग्रति का कार्य करता है। उक्त आशय का विचार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा वैश्विक संकट मीडिया और समाज विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने कही।

उन्होने कहा विषेश लक्ष्यों के प्रति अनुप्राणित करना, समाज को जोडऩा, उसका अवलम्ब बनना तथा समाज को जीवंत बनाना ये मीडिया का कार्य है। मीडिया पर अनेक दबाव होते है परंतु फिर भी मीडिया अपनी भूमिका का निर्वाह इस संकट के समय में कर रही है।

मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जगदीश उपासने ने कहा हमारे कोरोना वारियर्स इस महामारी से लड़ रहे है। हमारी प्राचीन संस्कृति में सम्पूर्ण जगत को ईश्वरीय माना गया है। ईश्वर ने प्रकृति को सभी के लिए रचा परंतु मानव ने अपनी उपभोग की प्रवृत्ति के कारण संपदा के अजीवित दोहन के कारण संकट पैदा कर दिया है। पत्रकार का काम सिर्फ समाचार देना भर नहीं है बल्कि प्रेरणा देना भी है। समाज से भय एवं संशय दूर करना भी है। मीडिया को सदैव अपनी भूमिका के प्रति सचेत रहना चाहिए।

एसोसिएट एडिटर दैनिक जागरण नई दिल्ली राजीव सचान ने कहा कि ऐसे समय में जब मीडिया पहले से ही संकटग्रस्त था इस सकंट ने चुनौतियों को और भी बढ़ा दिया है। मीडिया के सामने सबसे बड़ा संकट है विश्वसनीयता का। ऐसे संकट के समय में मीडिया को संतुलित सत्य को उजागर करना होगा।

संपादक नई दुनिया भोपाल संजय मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है। सोशल मीडिया को नियंत्रण में रखने हेतु कोई नियामक तन्त्र नहीं है इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। वैश्विक संकट के समय कोरोना ने सारी व्यवस्थाओं को तोड़कर रख दिया है। ऐसे कठिन दौर में मीडिया को और भी जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका के प्रति निर्वाह करने की आवश्यकता है।

प्रसिद्घ बाल लेखक एवं शिक्षा सलाहकार डॉ. जवाहर सुरिसेट्टी ने कहा कि वैश्विक संकट के समय हमें ऐसी जीवनशैली अपनानी होगी जो संतुलन कायम कर सके वैश्विक संकट के समय कैसे नवाचार को अपना कर हम अपने कार्यो को सुचारू रूप से कर सकते है। आपने संकट के बाद की स्थितियों पर भी तथ्यात्मकता के साथ अपनी बात रखी। कार्यक्रम कार्यपालक आकाशवाणी गोरखपुर डॉ. ब्रजेन्द्र नारायण ने मीडिया और समाज के अन्तर्सबंधों पर कई उद्घरणों द्वारा प्रकाष डाला और कहा कि यदि सोशल मीडिया घटनाओं को सही रूप में दिखाये और अपने मानक तय कर ले तो स्थितियॉ बदल सकती है। इसके पूर्व वेबिनार की शुरूआत करते हुए संकायाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय प्रो. एम.रविन्द्रनाथ ने अपने विचार रखे, आभार सह समन्वयक सहायक प्राध्यापक अभिलाषा एलिस तिर्की ने किया। दस दौरान वेबिनार की समन्वयक एवं संचालक डॉ. मनीषा शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग रही।

यातायात पुलिस ने 52 प्रकरण में वसूला 25 हजार से अधिक का सम्मन शुल्क

मास्क लगाने नियमों का पालन की दी समझाईस

अनूपपुर कोरोना संकट में भी यातायात सहित कोरोना से बचाव के लिए लोग जागरूक नही दिखाई दे रहे है पुलिस को इसके लिए बार-बार समझाई देनी पड़ रही है। रविवार को जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने जिला मुख्यालय में विभिन्न जगहो पर वाहन जांच कर 52 वाहन चालको के खिलाफ चलानी कार्यवाई करते हुए 25 हजार 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया। इस दौरान यातायात प्रभारी सहित जवानो ने सोशल डिस्टेंसिग तथा यातायात नियमो के पालन की समझाईस के साथ वाहन संबंधी जानकारियां भी दे रहे है। लोगो को नियमित रूप से मास्क लगाने,बिना लगाए घर से बाहर ना निकलने यातायात नियमों का पालन करें और यदि ज्यादा आवश्यक हो तो ही घर से निकले घर पर रहे सुरक्षित रहे।

शनिवार, 6 जून 2020

माहेश्वरी समाज विश्व 3 दिनो तक पौधरोपण कर मानयेगा पर्यावरण दिवस

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक सभा,मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक महिला संगठन,मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक युवा संगठन के संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस पर संगठन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप अनूपपुर सहित शहडोल, बुढार, अमलाई, धनपुरी, चचाई, जैतहरी में पुरुष,महिला,बच्चे,बूढ़ो ने मिलकर प्रत्येक इकाई ने पर्यावरण को हरा-भरा बनानेे के लिए निवास स्थान, सार्वजनिक उद्यान,अपने फार्म हाउस, सामाजिक भवन, इमंदिर तालाब आदि स्थल पर सौ-सौ पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा की व्यवस्था भी की।  जिससे भविष्य में यह पौधे बालिग होकर पर्यावरण को हरा भरा कर प्रकृति के साथ अपना रिश्ता निभा सके।

माहेश्वरी समाज में हर कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाता है। विश्व पर्यावरण दिवस पर समाज का हर वर्ग अपनी अलग अलग भूमिका में पौधों का रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का कार्य प्रारंभ किया।  यह 5 जून से 7 जून तक मनाया जाएगा। इस दौरान प्रादेशिक संगठन प्रदेश स्तर में सभी फोटो प्राप्त होने के बाद पुरस्कार भी देने की घोषणा की है।

उपचुनाव में शुक्ला और पाठक को प्रभारी बनाए जाने पर भाजपा में खुशी,वरिष्ठ नेताओं ने जताया आभार

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी मप्र में आगामी कुछ माह में होने वाले 24 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिये कमर कस चुकी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा तथा संगठन महामंत्री सुहास भगत के मार्गदर्शन में 24 विधानसभाओं के लिये प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमे अनूपपुर विधानसभा के लिए पूर्व मंत्रीद्वय राजेन्द्र शुक्ला तथा संजय पाठक को प्रभारी बनाया गया है।

राजेन्द्र शुक्ला विंध्य क्षेत्र के लिये जाना-माना नाम है तथा संजय पाठक यहाँ के प्रभारी मंत्री रहे हैं। नेताद्वय को अनूपपुर उपचुनाव का प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल,हिमाद्री सिंह, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, अनिल गुप्ता, रामदास पुरी, आधाराम वैश्य, नरेन्द्र मरावी, वासुदेव जगवानी, मनोज द्विवेदी, राम अवध सिंह,विजय सिंह राठौर,भारत सिंह, लवकुश शुक्ला सहित अन्य ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है। अनूपपुर विधानसभा में आगामी चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिये राजेन्द्र शुक्ला तथा संजय पाठक के कुशल मार्गदर्शन में विजय सुनिश्चित मान कर हर्ष प्रकट करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज दत्त त्रिवेदी, उमेश मिश्रा, ब्रजेन्द्र पंत, भूपेन्द्र सिंह,गजेन्द्र सिंह, अरुण सिंह,सिद्धार्थ शिव सिंह, जितेन्द्र सोनी, चंद्रिका द्विवेदी, शिवरतन वर्मा, सुनील मिश्रा, सुनील गौतम, मनोज मिश्रा, मुकेश पटेल, सिद्धार्थ त्रिवेदी, दिनेश राठौर, भागीरथी पटेल, अजय द्विवेदी,लाल बहादुर जायसवाल,रामनारायण उर्मलिया, उमेश पटेल, सत्येन्द्र सिंह, प्रेमनाथ पटेल,ज्ञानेन्द्र सिंह, गंगा सिंह, रीना रौतेल, मीना सोनी,मीना तनवर,रश्मी खरे, ज्योति शर्मा, रमा मिश्रा, मनोज दुबे, अक्षय पांडेय, चण्डी कांत झा, राजेश सिंह, नीरज गुप्ता,राजकिशोर तिवारी, प्रदीप जैन, सुनीता जैन, गुडिया रौतेल,ओमप्रकाश मिश्रा, छोटेलाल पटेल, जानकी मुन्ना राठौर, रामाधार पटेल, ओमप्रकाश चौधरी, कृष्णानंद द्विवेदी, विजेन्द्र पाल, विभूतिनारायण मिश्रा, डा.विष्णु मिश्रा, आरके गौतम, राजेश पटेल, राजकुमार पटेल, सुभाष मिश्रा, सुधीर मिश्रा,गणेश पयासी, गणेश पटेल,प्रकाश मिश्रा, नरेन्द्र जैन,अरविन्द मिश्रा, लीलाधर राठौर, अमर सिंह राठौर, रामेश्वर केवट, प्रभा मिश्रा सहित अन्य सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएँ दी है।

अब कोई राष्ट्र केवल आर्थिक शक्ति के आधार पर बड़ा नहीं बन सकता - कुलपति

अनूपपुर/अमरकटंक
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के राजनीति विज्ञान एवं मानवाधिकार विभाग के द्वारा कोविड-19 एवं उभरती विश्व व्यवस्था विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन शनिवार को कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने की अध्यक्षता में किया गया। इसमें प्रो. एच.के. शर्मा, राजनीति विज्ञान विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज, प्रो. संजय कुमार पाण्डे, अन्तर्राष्ट्रीय अध्ययन केन्द्र जवाहरलाल नेहरू विष्वविद्यालय दिल्ली एवं प्रो. राकेश कुमार मिश्रा, राजनीति विज्ञान विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ ने अपने- अपने विचार रखे।  

कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने कोविड-19 के बाद उभरने वाली विश्व व्यवस्था के कई पहलुओं के साथ कई मुद्दों एवं चुनौतियों पर भी बात करते हुए कहा कोरोना के कारण आर्थिक दृष्टि से समृद्घ राष्ट्रों की हालात दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है, समूची दुनिया का सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक स्वरूप बदल रहा है। अर्थव्यवस्था के चरमरा जाने से मानवता के समक्ष कई संकट खड़े हो रहे है। चीन को लेकर पूरे विश्व में असंतोश और आक्रोश का माहौल पनप रहा है। उन्होने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि हो सकता है चीन को भविष्य में सामाजिक दूरी का पालन करना पड़े और वह अलगाव में चला जाये। कोविड-19 ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई राष्ट्र केवल आर्थिक शक्ति के आधार पर बड़ा नहीं बन सकता है। विश्व की वर्तमान व्यवस्था में जो महाशक्तियां है उनका क्रम परिवर्तित होगा,पूर्व महाशक्तियों का महत्व कम होगा और कई नये राष्ट्र सशक्त रूप से उभरेगे। शोध के नये क्षेत्र उभरेंगे तथा पुरातन और नूतन ज्ञान के समावेश पर अधिक जोर दिया जायेगा। विश्व स्तर पर सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी बदलाव होंगे। जो राष्ट्र शान्ति के उपासक है वे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले निर्णयों में प्रभावशाली भूमिका में होंगे।

प्रो.एच.के.शर्मा प्रयागराज ने कहा कोविड 19 के बाद उभरती हुई विश्व व्यवस्था के केन्द्र में पर्यावरण होगा और वैश्विक स्तर पर इस पर अब और अधिक चर्चा होगी। कई राष्ट्र विश्व बाजार पर नियन्त्रण स्थापित करने का प्रयास करेंगे तथा कुछ अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के द्वारा गरीब राष्ट्रों को उधार देकर उनका शोशण भी किया जायेगा। चीन अपने आर्थिक साम्राज्य की स्थापना करने का प्रयास करेगा।

प्रो.संजय कुमार पाण्डे दिल्ली ने कहा कि मानवता आज एक बड़ी समस्या से जुझ रही है हालाँकि पूर्व में भी इस तरह की समस्याओं से विश्व पीडि़त रहा है। कोविड-१९ के बाद विश्व बहुत कुछ बदला हुआ होगा। वैश्विक स्तर पर व्यक्तिगत शुचिता, सामाजिक संबंध, परिवार की महत्ता, तकनीकी का महत्व और ऐसे सैकड़ों विषयों में बदलाव आयेगा। प्रत्येक राष्ट्र स्वावलंबन पर अधिक जोर देगा। प्रो. राकेष कुमार मिश्रा लखनऊ ने कहा कि अभी उभरने वाली विश्व व्यवस्था के स्वरूप और उसके प्रभाव को रेखांकित करना जल्दबाजी होगी क्योंकि कोविड कब, कैसे और किस स्तर पर समाप्त होगा यह भविष्य की कोख में है लेकिन हम कयास लगा सकते है। दुनिया दो ध्रुर्वीय स्वरूप में आयेगी। नई विश्व व्यवस्था में बायोलॉजिकल हथियारों का मुद्दा बहस का एक प्रमुख विषय बनेगा। वैश्वीकरण जिसे हम विकास का एक सषक्त प्रारूप मानते थे वो कितना कमजोर है इसे कोविड ने सिद्घ कर दिया है। प्रो. सरोजकुमार वर्मा राजनीति विज्ञान विभाग, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार ने भी कोविड-१९ के बाद की बदली हुई विश्व व्यवस्था के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। व्याख्यान के बाद प्रतिभागियों ने कई मुद्दों पर प्रमुख वक्ताओं से प्रश्न किये। वेबिनार के अन्त में संयोजक प्रो. अनुपम शर्मा, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, इगांराजविवि ने आभार व्यक्त किया। वेबिनार में संकायाध्यक्ष प्रो. राकेश सिंह एवं राजनीति विज्ञान एवं मानवाधिकार विभाग के संकाय सदस्य प्रो. नरोत्तम गान, डॉ. उदयसिंह राजपूत, डॉ. चकाली ब्रम्ह्यया, डॉ. अनिल कुमार एवं ज्योति सिंह शामिल रहे। इसमे भारत के विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न विश्वविद्यालयों और शोध संस्थाओं से 100 से अधिक अध्यापक व शोद्यार्थी गूगलमीट एप्लीकेशन के माध्यम से जुड़े।

उम्मीदों की नई सुबह के साथ सूरज निकला,2 युवकों ने कोरोना हरा लौटे घर,हमारी जीत जारी रहेगी

इलाजरत 18 मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर, शीघ्र कोरोना को परास्त कर जाएँगे घर

अनूपपुर जिले के लिए शनिवार का दिन राहत की खबर यह रही कि कोविड केयर सेंटर से 2 युवक कोरोना संक्रमण से जीतकर घर के लिए रवाना हुए। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि दोनो ही व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार स्वस्थ पाए जाने पर डिस्चार्ज कर अगले एक सप्ताह तक होम क्वॉरंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। दोनो ही पुष्पराजगढ़ तहसील के निवासी हैं। एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सिविल सर्जन डॉ राय, नोडल अधिकारी कोरोना रोकथाम एवं बचाव डॉ एसआरपी द्विवेदी, तहसीलदार भागीरथी लहरे सहित स्वास्थ्य दल द्वारा शुभकामनाओं के साथ घर रवाना किया गया।

सिविल सर्जन ने बताया कि आगामी दिनों में किसी भी विपरीत परिस्थति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित आमजनो द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अमले को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही वर्तमान में 18 अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों के बारे में बताया कि सभी का स्वास्थ्य स्थिर है, कोई भी लक्षण नहीं है। शीघ्र ही वे सब भी कोरोना को परास्त कर अपने घर के लिए रवाना होंगे।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक, पुलिस, नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों एवं समस्त सहयोगी विभागों की सराहना करते हुए दोनो ही स्वस्थ मरीजों को शुभकामनाएँ दी हैं एवं दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने आमजनो को संदेश दिया है कि यह समय घबराने का नही है, जिम्मेदार आचरण का है। संकट अभी टला नही है। सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ बचाव है। नागरिकों से अनावश्यक बाहर न निकलने, बाहर निकलने पर सुरक्षा उपायों जैसे चेहरे (नाक, मुँह) को ढँककर रखने, आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखने, नियमित रूप से हाथ धोने/ सैनिटाईजर का प्रयोग करने की अपील की है।

कोयला उद्योग के निजीकरण के विरोध में सभी श्रम संगठनों का प्रर्दशन 10 व 11 जून को

अनूपपुर/जमुना कोतमा कोयला उद्योग के निजीकरण, कामर्शियल माइनिंग, निजी क्षेत्रों को कोल ब्लॉक आवंटन, सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने भारत सरकार के उद्योग विरोधी एवं मजदूर विरोधी फैसलों के खिलाफ 1011 जून को एचएमएस, एटक, बीएमएस, इंटक, सीटू के तत्वाधान में पूरे एसईसीएल में विरोध दिवस मनाया जाएगा। केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर भारत सरकार के उद्योग विरोधी एवं मजदूर विरोधी फैसलों कोयला उद्योग का निजीकरण, कामर्शियल माइनिंग, निजी क्षेत्रों को कोल ब्लॉक आवंटन, सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने के खिलाफ दो दिवसीय देशव्यापी विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।ज़ूम एप्प के जरिए बैठक मे एचएमएस, एटक, बीएमएस, इंटक, सीटू यूनियन प्रतिनिधी एचएमएस के महामंत्री नाथूलाल पांडेय, एटक के महामंत्री का.हरिद्वार सिंह, बीएमएस के नेता महेन्द्र प्रताप सिंह, सीटू के महामंत्री जे.एस.सोढ़ी, इंटक के महामंत्री पीके राय शामिल रहे।

बैठक में कोयला उद्योग का निजीकरण क्षेत्रों को कोल ब्लॉक आवंटन, सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने, श्रम कानूनों में संशोधन, ठेका मजदूरों को एचपीसी वेज भुगतान,1 जनवरी 2017 से ग्रेज्युटी 20 लाख रुपए का भुगतान,राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता लागू करने तथा आश्रितों को रोजगार शैक्षणिक योग्यता के अनुसार देने, कोरोना अवधि के दौरान सभी असंगठित श्रमिक बल को प्रतिमाह कम से कम 75 सौ उनके बैंक खाते में जमा करने, मनरेगा के तहत दोनों ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 2सौ दिन के रोजगार सुनिश्चित करने तथा निर्धारित मजदूरी दर करने के साथ भारत सरकार कोविड-19 की आड़ में मजदूर विरोधी, उद्योग विरोधी, पूंजीपतियों के हित में फैसले का विरोध करने की बात रखी गई।

बैठक में निर्णय लिया गया 10 जून को जुलूस, धरना, गेट मीटिंग एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन कोल प्रशासन बिलासपुर महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) एवं विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रीय महाप्रबंधक के समक्ष सौंपा जाएगा। 11 जून को काला दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत कोयला मजदूरों के द्वारा बिल्ला लगाकर ड्यूटी जाना, खदान द्वार (मुहाडे) पर खड़े होकर खदानों की निजी एजेंसियों को नीलामी के खिलाफ नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में मांग पत्र भी तैयार किया गया।


शुक्रवार, 5 जून 2020

चलती बाईक में लगी आग दो युवको की जलकर मौत, कारण अज्ञात

अनूपपुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग छुलहा रेलवे स्टेशन के पास 5 जून की शाम 5 बजे के आसपास जैतहरी से अनूपपुर आ रही बाइक में अचानक आग भड़क उठी। जिसपर सवार दो युवकों में बाइक चालक की मौके पर जलकर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक इस घटना में चंद मीटर दूर झुलसकर जा गिरा। स्थानीय ग्रामीणों ने झुलसे युवक को वहां से गुजर रही वाहन में उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। प्राथमिक पूछताछ में घायल युवक 20 वर्षीय आशीष कुमार विश्वकर्मा पिता रामप्रसाद विश्वकर्मा निवासी सेंदुरी बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने घायल और मृतक युवकों नाम और उनकी जानकारी की पुष्टि नहीं की है। पुलिस आसपास के लोगों के साथ गांव में पूछताछ कर रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी नरेन्द्र पॉल का कहना है कि मृतक और घटना के सम्बंध में अभी कुछ भी जानकारी सामने नही आई है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन वह बेहोश और गम्भीर है। घटना के कारण मुख्य मार्ग पर दोनों दिशाओं से यातायात प्रभावित हो गया था, जिसे हटाकर सामान्य बनाया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन से ठोकर लगने के बाद बाइक में आग भड़की, तो कुछ चलती बाइक में अचानक आग लगने की बात कह रहे हैं। लेकिन मृतक के सम्बंध में अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मनाया काला दिवस

अनूपपुर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मप्र के आह्वान पर 5 जून को अपनी मांग को लेकर जिलेभर में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कामकाज बंद करते हुए काला दिवस के रूप में अपना विरोध जताया। पुष्पराजगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डीएस शाक्य के नेतृत्व में एनएचएम अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर शासन द्वारा दोहरी नीति के खिलाफ  लामबंद होकर मोर्चा खोला। काली पट्टी बांध कर संकेतिक प्रदर्शन कर 2 वर्ष पूर्व किए गए वादे को ध्यानाकर्षण कराते हुए संविदा नीति का पालन कर संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समकक्ष वेतन का 90 प्रतिशत एवं उनके समकक्ष तमाम सुविधा मुहैया कराने की मांग रखी। उनका कहना था कि कोरोना कोविद 19 जैसी संक्रमण महामारी के बीच खतरों के साथ वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

आवारा कुत्तों ने चीतल को किया घायल उपचार के बाद दम तोड़ा

अनूपपुर वनपरिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत ठेही बीट के गांव ठेही में गुरूवार की शाम के आसपास जंगल से निकलकर गांव की सीमा पहुंचे लगभग 5-6 वर्षीय नर चीतल पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। आवारा कुत्तों ने चीतल को घायल कर दिया, चीतल और कुत्तों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ लगाई। कुत्ते घायल चीतल को छोड़कर भाग गए, वहीं चीतल भयभीत होकर पास के झाडिय़ों में छिप गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वनविभाग अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। सूचना पर वनविभाग अमला मौके स्थल पर पहुंचा और खोजबीन कर घायल चीतल को उठाकर वनविभाग कार्यालय जैतहरी लाया। पशु चिकित्सकों द्वारा चीतल का उपचार किया गया। बताया जाता है कि उपचार के उपरांत चीतल की हालत ठीक रही, लेकिन रात 10 बजे के आसपास उसने दम तोड़ दिया। वनविभाग कर्मचारियों ने चीतल की मौत की सूचना वनमंडलाधिकारी को दी। जिसपर 5 जून को वनविभाग ने चीतल का पंचनामा तैयार कर अंतिम संस्कार कर दिया। 


गोलवलकर के 47 वे पुण्यतिथि पर राट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने किया रक्तदान

अनूपपुर कोरोना महामारी के बीच राट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परमपूज्य गुरुजी माधवराव गोलवलकर के 47 वे पुण्यतिथि पर संघ कार्यालय अनूपपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कोरोना महामारी में जिस प्रकार संध के स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उसी सेवा भाव से अस्पतालों के ब्लड बैंक में खून की कमी को पूरा करने के लिए स्वयंसेवकों ने गुरुजी के 47वें पुण्यतिथि पर रक्तदान कर सेवा कार्य किया।

शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा 65 यूनिट रक्तदान किया। नगर संघचालक विवेक बियानी द्वारा रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिला प्रचारक वीरेंद्र ने बताया कि संगठन द्वारा इस कोरोना आपदा में सभी जिलों में ब्लड बैंक में खून की कमी की पूर्ति हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। संघ के स्वयंसेवक ऐसी आपदाओं के समय में सेवा हेतु सदैव तत्पर रहेंगे और इस प्रकार शिविर का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा। शंभू सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों अधिकारियों को सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया गया।

महाराष्ट्र और गुजरात से आए युवक व किशोर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि , २३ पहुंचा कोरोना मीटर

नेवसा एवं मेडिय़ारास को एसडीएम ने किया कंटेनमेंट जोन घोषित

अनूपपुर जबलपुर से शुक्रवार को प्राप्त 72 रिपोर्ट में से 2 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनो ही युवक पुष्पराजगढ़ के मूल निवासी हैं। एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि इनमे से एक 33 वर्षीय युवक महाराष्ट्र से 28 मई को अनूपपुर आया आने के साथ से संस्थागत क्वॉरंटीन में हैं। स्वास्थ्य जाँच में संदर्भित व्यक्ति में कोई लक्षण नही पाया गया था, हालाँकि हॉटस्पॉट से आने की वजह से एहतियातन 3 जून को सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया। जिसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 17 वर्षीय किशोर गुजरात से आने पर स्वास्थ्य जाँच उपरांत होम क्वॉरंटीन किया गया। हाट्स्पॉट से आने की वजह से सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया था जहां शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया।

रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोनो को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेज दिया गया। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि दोनो ही व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नही है। इस प्रकार अनूपपुर में अब कुल 23 संक्रमित प्रकरण हो गए हैं, जिनमे से 3 पूर्व में स्वस्थ होने अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में ऐक्टिव प्रकरण की संख्या 20 है। कोरोना संक्रमित प्रकरण की पुष्टि होने पर ग्राम नेवसा एवं मेडिय़ारास को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कंटेनमेंट जोन में निवासियों की स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक सम्पर्क की जानकारी अनुसार सैम्प्लिंग की कार्यवाही की जा रही है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से सजग एवं सावधान रहने की अपील करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। वर्तमान समय में कोरोना से संरक्षण हेतु सर्वश्रेष्ठ उपाय सावधानी है।

नये रूप में अमरकंटक के प्राकृतिक स्वरूप को वापस लाने किया जाएगा प्रयास - प्रह्लाद पटेल

धार्मिक गुरुओं से की चर्चा कर बताई विकाश की योजना

अनूपपुर, 05 जून (हि.स.)। अमरकंटक की प्राकृतिक भव्यता को पुनर्जीवित करने के साथ साथ क्षेत्र में धार्मिक, आध्यात्मिक, प्राकृतिक एवं एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु शुक्रवार को भारत सरकार संस्कृति एवं पर्यटन केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल ने 5 जून को अमरकंटक क्षेत्र के धार्मिक गुरुओं, स्थानीय वृहद चर्चा उपरांत अमरकंटक के विकास की समग्र कार्ययोजना पर निर्णय लिये। इस दौरान उन्होने विभिन्न विकास कार्य इस तर्ज पर हों कि अमरकंटक की नैसर्गिक जलवायु, वनस्पति एवं अन्य भौतिक कारकों में किसी भी प्रकार का प्रतिकूल असर न हो। विकास के कई घटकों में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की प्रसाद योजना एवं स्वदेश दर्शन योजना के माध्यम से सहयोग दिया जाएगा। साथ ही अमरकंटक में मिनी स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं आगामी कार्ययोजना में दोनो योजनाओं के बेहतर सामंजस्य के साथ शीघ्र डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।

परिक्रमावासियों के लिए हो आश्रय स्थल

धार्मिक गुरुओं द्वारा परिक्रमा पथ, जल संरक्षण, माँ नर्मदा नदी के बेड की सफाई एवं धार्मिक पर्यटकों विशेषकर परिक्रमावासियों के लिए आश्रय स्थल की व्यवस्था की बात कही गई। जिस पर पर्यटन केंद्रीय राज्यमंत्री ने अमरकंटक विकास कार्ययोजना में शामिल करने की बात कही। क्षेत्र में 3 वृहद आश्रय स्थल की आवश्यकता है। जल संरक्षण के लिए नर्मदा नदी में बने सभी स्टॉप/ चेक डैम के जीर्णोधार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नर्मदा नदी से गाद हटाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। नर्मदा नदी कुंड की सफाई हेतु ओजोन फिल्टर को विकास परियोजना में शामिल किया जाने के लिए कहा। बैठक में अमरकंटक के सभी धर्म गुरू शामिल रहे।

नर्मदा महोत्सव होगा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के आधिकारिक कैलेंडर में शामिल - केंद्रीय राज्यमंत्री

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा उपरांत अमरकंटक में पर्यटन के विकास की बनी योजना

अनूपपुर क्षेत्र में पर्यटन सम्बंधी रोजगार सृजन, अतिक्रमण, वाहनो के आवागमन को माँ नर्मदा मंदिर परिसर के आसपास प्रतिबंधित करने, दर्शनीय स्थलो के सौंदर्यीकरण विषयों पर 5 जून को संस्कृति एवं पर्यटन केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल से चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से वृहद चर्चा उपरांत अमरकंटक के विकास की समग्र कार्ययोजना पर कई निर्णय लिये गये। उन्होने निर्देशित किया कि नर्मदा नदी के दोनो ओर 100 मीटर की सीमा के चिन्हांकन का कार्य किया जाकर,अतिक्रमण सम्बंधी रिपोर्ट एवं उनके पुनर्वास की कार्ययोजना प्रस्तुत की जाय। क्षेत्र में पर्यटन के विकास में यह ध्यान रखा जाए कि अधिक से अधिक स्थानीय जन उससे लाभान्वित हों। माँ नर्मदा मंदिर परिसर से 200 मीटर की दूरी पर वाहनो को रोकने की व्यवस्था की जाय। मंदिर परिसर के आस-पास सिर्फ पैदल ही आवागमन सुनिश्चित करने की बात कही।

अमरकंटक क्षेत्र में यूकेलिप्टस/ लैंटाना वृक्षारोपण के कारण प्राकृतिक संतुलन पर पढ़ रहे दुष्प्रभाव पर लोगो ने आशंका व्यक्त की जिस पर उन्होने कहा कि प्राकृतिक रूप से उपयुक्त पौधों का ही रोपण किया जाय। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा में इस बात पर सहमति बनी कि साल वृक्ष का रोपण किया जाना क्षेत्र के लिए उपयुक्त है। उन्होने अमरकंटक के आमजनो से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपील की है कि चाहे सिर्फ 1 पौधा लगायें परंतु वह पौधा साल वृक्ष का लगाएँ।

सांसद हिमाद्रि सिंह ने अनूपपुर अमरकंटक की सीमा पर स्थित कल्पवृक्ष के समीप भू स्खलन की बात का उल्लेख करते हुए बताया यह वृक्ष क्षेत्र में काफी पूज्य है, स्थानीय निवासियों में उस वृक्ष के प्रति अटूट श्रद्धा है। उस वृक्ष की सुरक्षा हेतु प्रयास आवश्यक है, साथ ही वृक्ष की परिक्रमा हेतु भी उचित व्यवस्था करने की बात रखी गई। जिस पर राज्यमंत्री ने इसके रखरखाव के आवश्यक निर्देश दिये। 

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अवगत कराया कि क्षेत्र कई प्राकृतिक जड़ी बूटियों गुलबकावली आदि से परिपूर्ण है। इसके साथ ही क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन के साथ एडवेंचर पर्यटन ट्रेकिंग, जिप लाइन, पैरासेलिंग, बोटिंग, कैम्पिंग आदि की संभावनाएँ है। जिसपर केंद्रीय राज्यमंत्री ने ट्रेकिंग मार्ग विकास, गुलबकावली पार्क, बायोलॉजिकल गार्डन को बनाने के निर्देश दिए। नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित अमरकंटक नर्मदा महोत्सव और उससे पर्यटन पर होने वाले सकारात्मक प्रभाव की जानकारी देने पर उन्होने अमरकंटक नर्मदा महोत्सव को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के आधिकारिक कैलेंडर में शामिल करने की बात कही। इसके साथ ही आध्यात्मिक पर्यटकों हेतु वेलनेस सेंटर एवं पुरातत्व विभाग के अधीन संरक्षित मंदिर परिसर में माँ नर्मदा के जीवन पर आधारित लाइट एवं साउंड शो के नियमित आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री द्वारा सहमति प्रदान दी।

बैठक में संभागायुक्त नरेश पाल, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह, सहित अमरकंटक में निवासरत धार्मिक गुरु, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी क्रमानुसार शामिल हुए।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...