अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के
वार्ड क्रमांक 9 से 15 जनवरी की रात मोटर साईकिल चोरी करने
वाले आरोपी इकबाल खान पिता मुस्ताक खान उम्र 24 वर्ष निवासी
पुरानी बस्ती को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास चोरी मोटर साईकिल बरामद कर
ली है। मामले की जानकारी के अनुसार राम कुमार पटेल पिता भीमसेन पटेल ने थाने में
पहुंच शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की 15 जनवरी की रात उसके घर में खड़ी
उसकी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 65 एमबी 3097 को अज्ञात
चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जहां शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ
धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध मामले की विवेचना प्रारंभ की गई। जहां
विवेचना उपरांत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेह के आधार पर इकबाल खान को पकड़ते
हुए उसके साथ सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जहां पूछताछ के दौरान इकबाल खान ने चोरी
करना स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई मोटर साईकिल को
बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे
जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने पर उपनिरीक्षक पी.एस. बघेल,
आरक्षक
विनोद पटेल एवं दिनेश बंधैया की भूमिका रही।
गुरुवार, 16 जनवरी 2020
बेकरी में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र
अंतर्गत बेकरी के कारखाना में घुस कर अज्ञात द्वारा चोरी किए जाने की शिकायत पर
पुलिस ने १४ जनवरी को दो आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी कर समान
जब्त किया गया। मामले की जानकारी के अनुसार अमरीश जयसवाल द्वारा 13 जनवरी को थाना
पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई की 12 जनवरी की रात अज्ञात द्वारा बेकरी के कारखाने में
घुसकर एक बोरी शक्कर, एक बोरी मैदा, 2 पेटी डालडा, 2 टीना तेल
चोरी कर ले गए हैं। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के
तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुट गई। जिस दौरान पुलिस ने मुखबिर की
सूचना पर दो संदेहियों लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति पिता बाबूलाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष
निवासी विकास नगर कोतमा एवं राहुल सोनी पिता दिलदार सोनी उम्र 14 वर्ष को पकड़ते हुए सख्ती के साथ पूछताछ की गई,
जिस
पर दोनो ने चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनो के कब्जे से चोरी का
समान बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, वहीं
आरोपियों को पकडऩे में उपनिरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी, सहायक उप
निरीक्षक अरविंद दुबे सहित अन्य पुलिस शामिल रहे।
बंद पड़ी हरद ओसीएम खदान धसकने से कोयला उत्खनन कर रहे दो लोगो की दबकर मौत
शव को बाहर निकालने मिट्टी व
पत्थरो का हटा रहे ग्रामीण, नही मिला अब भी एक शव
अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में बंद
पड़ी हरद ओसीएम खदान मौत की खदान बन चुकी है। जहां पूर्व में भी आसपास के लोगो
द्वारा अवैध तरीके से कोयला उत्खनन करते समय खदान धसकने से मौत हो चुकी है। मामले
की जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को गोफ से कोयला निकालते समय
चट्टान के धंसकने से 2 लोगों की दबकर मौत हो गई। जहां शाम तक एक शव को बाहर निकाला
जा सका था जिसकी पहचान तेजलाल प्रजापति के रूप में की गई थी। वहीं दूसरा शव
चट्टानों के नीचे अभी दबा हुआ है, जिसे घटना सुबह 11 बजे से
दोपहर 1 बजे के बीच की है। घटना के बाद अबतक परिजन ने अपने सदस्य के
लापता होने की सूचना थाने में दर्ज कराई है। भालूमाड़ा थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो
ने बताया कि घटना की सूचना पर दोपहर 2 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने
आसपास के स्थलों का निरीक्षण कर शव तलाशने का प्रयास किया। शव के उपर 20-30 फीट
उंची चट्टान की मिट्टी और पत्थर होने के कारण शव के दफन स्थल की वास्तविक जानकारी
नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों ने पुलिस को ग्राम सकोला निवासी दो व्यक्ति पप्पू सिंह
और तेजलाल के रूप में चट्टान के नीचे दबने होने की बात कही थी। पुलिस का कहना है
कि घटना स्थल 25-30 फीट नीचे बना है, जहां
जेसीबी सहित अन्य तत्काल रेस्क्यू जैसी टीम का उपयोग नहीं किया सकता। इसके लिए
मजदूरों के माध्यम से मिट्टी और चट्टानों को हटाने का कार्य किया जाएगा, तभी
शव को बाहर निकाला जा सकेगा। हालांकि पुलिस ने शाम तक शव बाहर निकाले जाने से
इंकार किया था, लेकिन ग्रामीणों की मदद से तेजलाल प्रजापति का शव बाहर निकालने
में सफलता पाई है। वहीं दूसरे शव को निकालने में पुलिस व ग्रामीण जुटे हुए हैं।
वहीं कॉलरी प्रबंधन से रेस्क्यू टीम की मांग भी की गई है जो देर शाम 5 बजे तक नहीं
पहुंच सकी।
कॉलरी और प्रशासन साध लेती
चुप्पी
हरद बंद ओसीएम की सुरक्षा में
कॉलरी और प्रशासन की अनदेखी हमेशा से हावी रही है। पूर्व में हुई मौतो पर जिला
प्रशासन द्वारा कॉलरी से सरफेसिंग कराने के आश्वसन दिए गए थे। लेकिन हर शव के
पंचनामा और पीएम उपरांत मामले को भुला दिया गया। यहीं कारण है कि बंद खदानो में
दर्जनों लोगों की मौत दबकर हो चुकी है और प्रशासन द्वारा कॉलरी प्रबंधन के खिलाफ
कोई कार्यवाही नहीं की। पूर्व में 30 जनवरी 2019 को
लक्ष्मण तिवारी की मौत, 29 मई
को सकोला निवासी अजय सोनी की मौत, 1 फरवरी को एक युवक की दबकर मौत, जून
माह में महिला की दबकर मौत हो चुकी हैं।
महिला द्वारा ब्लैकमेल करने पर हेमराज ने लगाई फांसी,सुसाईट नोट में हुआ खुलासा
अनूपपुर। देवहरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम
धिरौल में शारीरिक शोषण के नाम पर महिला एवं उसके साथ द्वारा कॉलरी कर्मचारियों को
अपना निशाना बनाकर भय दिखाते हुए मानसिक रूप से परेशान कर रूपए एठने का मामला
सामने आया। जिस पर इनके निशाने पर आए सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी ने मानसिक रूप से
परेशान होकर गुरूवार को फांसी लगा आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार 16 जनवरी
को 64
वर्षीय सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी हेमराज जायसवाल पिता स्व. छोटिया जायसवाल अपने
ही घर के बाड़ी में लगे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, जिसकी
जानकारी आसपास के लोगो ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को
उतारकर निरीक्षण के दौरान शव के पास से मुत्यु पूर्व लिखा पत्र (सोसाइट नोट) मिला,
जिस
पर एक महिला एवं पुरूष द्वारा जबरन रूपए की मांग किए जाने तथा रूपए नही देने पर
शारीरिक शोषण की शिकायत पुलिस से किए जाने की धमकी देना उल्लेख था। पुलिस ने
पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया।
देवहरा चौकी प्रभारी संजय खल्को ने बताया की मृतक की पत्नी
ने बताया की उसके पति हेमराज जायवाल कुछ दिनो से परेशान थे,उन्होने
संतोष सिंह के कहने पर देवकी जायसवाल द्वारा ब्लैकमेल करते हुए रूपयों की मांग की
जा रही थी। जिससे परेशान होकर उन्होने आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस का कहना है की 15 जनवरी
को देवकी जायसवाल ने चौकी पहुंच लिखित आवेदन देते हुए सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी
हेमराज जायसवाल पर शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगाया, जिस पर
पुलिस ने जब मामला पंजीबद्ध किए जाने की बात कही गई तो आवेदिका ने जबलपुर उपचार के
लिए जाने को कहकर अभी प्रथमिकी दर्ज न करते हुए सिर्फ आवेदन की पावती लेकर चली गई।
वहीं आसपास लोगो में चर्चा का विषय रहा की संतोष सिंह एवं उसकी महिला साथी द्वारा
कॉलरी कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियो को अपना निशाना बनाते हुए उन पर इस तरह
का अश्लील आरोप
लगाकर रूपए एठने का काम करते है। महिला की कुएं में डूबने से मौत
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनगवां के पटपरिया टोला में निवास
करने वाली 35 वर्षीय महिला सीता कोल पति रोहित कोल की कुएं में गिरने से 16 जनवरी
को मौत हो गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी, जहां सूचना
मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर शव का निरीक्षण
करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार परिजनो
ने बताया की महिला 15 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे घर से लगभग 200 मीटर
की दूरी पर स्थित सार्वजनिक कुएं में नहाने व कपड़े धोने गई थी। घर वापस नही आने
परिजनो ने तलाश की लेकिन महिला कहीं पता नही चल सका। 16 जनवरी को भी
लगातार परिजनो खोजबीन करते रहे। दोपहर लगभग 11 बजे कुएं
में शव तैरते देखा गया,जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
इंगांराजविवि ने वुडबाल में जीता कांस्य पदक
अनूपपुर। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली पंजाब में सम्पन्न हुई वुडबाल प्रतियोगिता
में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में देशभर के
विभिन्न 23 विश्वविद्यालय से आये प्रतिभागिता ने हिस्सा लिया।
विश्वविद्यालय की टीम ने सिंगल 1, मिक्स्ड डबल 1 और टीम (महिला/पुरूष)
2
इवेंट में प्रतिभागिता की थी। जिसमे सिंगल
एवं मिक्सड डबल में कांस्य पदक के साथ ही टीम इवेंट में दोनों वर्गों में एक-एक
कांस्य पदक प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में अम्विकेश पाण्डेय, तुषार पाठक,
सिद्घांत
सिंह, क्षितिज गौतम, दिलशाद, पियूश
द्विवेदी एवं महिला वर्ग में जूही त्रिपाठी, आयूशी
लखोटिया, किरण राजपूत, रिचा बिस्वाल, अंजली,
रिया
साहू ने प्रतिनिधित्व किया। टीम की मैनेजर डॉ. ज्योति थानवी कोच व्योमकेश पांडेय
एवं टीम लीडर अम्विकेश पाण्डेय रहे। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो.प्रकाश मणि
त्रिपाठी एवं कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए बधाई
दी।
गणतंत्र दिवस की परेड देखने निषिका का चयन
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने
आमंत्रित किया
अनूपपुर। 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली
गणतंत्र दिवस की परेड देखने प्रधानमंत्री दीर्घा के लिए इं. गा.रा.ज.वि.अमरकंटक
छात्रा निशिका विश्नानी का चयन हुआ है यह उपलब्धि विश्वविद्यालय को पहली बार मिली
है,प्र्रत्येक
वर्ष देशभर के सौ मेधावी छात्रो को परेड को देखने हेतु आमंत्रित किया जाता है।
निषिका विश्नानी अर्थषास्त्र की छात्रा हैं। स्नातक के तीनों वर्षा में लगातार
प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर रही। बुढ़ार निवासी दातुमल विश्नानी एवं माता
प्रीति विश्नानी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। विश्वविद्यालय के
कुलपति प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी, कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन एवं
विभागाध्यक्ष प्रो.निति जैन ने एवं शुभकामनाएं प्रदान दी।
बुधवार, 15 जनवरी 2020
दिव्यांग छात्रावास एवं मामता बाल गृह से बच्चे हुए गायब
अनूपपुर। दिव्यांग छात्रावास एवं ममता बाल गृह अनूपपुर से नाबालिग व मूक बधिर
बच्चो के अचानक लापता होने की शिकायत दोनो संस्था के अधीक्षको द्वारा 15 जनवरी
को कोतवाली अनूपपुर में शिकायत पर पुलिस ने दोनो ही मामलो में धारा 363 के
तहत मामला पंजीबद्घ कर बच्चो की पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार दिव्यांग
छात्रावास अधीक्षक सुनीता केरकेट्टा पिता स्व.शनी केरकेट्टा ने कोतवाली में शिकायत
दर्ज कराई की 13 जनवरी की शाम लगभग 4 बजे बरहा टोला स्कूल से से
छात्रावास पहुंची, तो केयर टेकर टेकचंद सिंह ने बताया की 1 बजे खाना
खाने के लिए मध्य अवकाश के बाद 3 बच्चे पुष्पराज सिंह पिता भारत सिंह 14 वर्ष
निवासी ग्राम तराईडोल थाना जैतपुर, रूद्र प्रताप सिंह पिता विजय कुमार 13 वर्ष
निवासी ग्राम करौंदी पुष्पराजगढ़ एवं देवराज पिता गणेश केवट 9 वर्ष
निवासी बिजौड़ी वापस नही आये। तीनो बच्चो को ढूंढऩे के लिए स्टॉफ के कर्मचारी तलाश
के दौरान दो बच्चे रूद्र प्रताप सिंह एवं देवराज केवट रेलवे फाटक के पास मिले,
दोनो
बच्चो से पुष्पराज सिंह के बारे में पूछा गया तो उन्होने बस स्टैण्ड की ओर इशारा
किया। किन्तु नही मिला, इसके बाद उसके घर में फोन कर पिता से
बात की गई। पिता द्वारा बच्चे के घर नही आने की बात बताई। अधीक्षका ने बताया की
पुष्पराज सिंह नाबालिग व मूक बधिर है, तलाशने पर नही मिला, जिस
पर उन्होने किसी अज्ञात पर बहला फुसलाकर ले जाने की बात बताई गई।
मामता बाल गृह से भी एक बच्चा
हुआ गुम
दूसरे मामले में ममता बाल गृह
अनूपपुर से भी 14 जनवरी को एक बच्चे की गुम होने की शिकायत संतलाल प्रजापति ने
कोतवाली में दर्ज कराई है। जिसमें बताया की बाल गृह से विद्यालय गया बालक शिवा
पनिका पिता दिलीप पनिका 13 वर्ष निवासी जमुई शहडोल को बाल कल्याण
समिति शहडोल के आदेश पर महिला सशक्तिकरण शहडोल विकास तिवारी द्वारा मामता बाल गृह
अनूपपुर में 20 फरवरी 2017 को प्रवेशित कराया गया था, 13 जनवरी
को उक्त बालक बाल गृह के अन्य बच्चो के साथ नेहरू बाल निकेतन पूर्व मा.विद्यालय
अनूपपुर गया था। शिवा पनिका अपना बैग अपने दोस्त को देकर उससे चाकलेट लेकर आने की
बात कह कर गया और बाल गृह ना आकर बिना बताएं कहीं और चला गया। जिसके बाद रेलवे
स्टेशन सहित आसपास तलाश किया गया, नही मिला।
जिला चिकित्सालय में पिता का उपचार कराने आई युवती से वार्ड व्याय ने किया छेडछाड़, मामला पंजीबद्घ
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार के लिए भर्ती मरीज के साथ आई युवती के
साथ वार्ड व्याय द्वारा छेडछाड किए जाने की शिकायत युवती ने थाने में दर्ज कराई।
जहां युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजेश राठौर वार्ड व्याय के खिलाफ धारा 354,
354
(क), 506 के तहत मामला पंजीबद्घ करते हुए 15 जनवरी को
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। मामले की जानकारी के
अनुसार ग्राम अंजली थाना जैतहरी से 11 जनवरी को अपने पिता का लकवा का
इलाज कराने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आए थे। जिन्हे वार्ड नंबर 3 में
भर्ती है। 14 जनवरी की रात्रि लगभग 9 से 10 बजे
की बीच वार्ड व्याय राजेश राठौर आया और बाला की बाहर आओं मुझे तुमसे कुछ बात करनी
है तब मै बाहर आई तो वह मेरा मोबाइल नंबर मांगने लगा और मेरे मना किया गया,
जिसके
बाद उसने मेरे साथ जबरन छेडछाड करने लगा, जहां मेरे मना करने पर उसने मुझे
जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद युवती रोते हुए वार्ड के अंदर पहुंची और
अपनी मॉ को पूरी घटना बताई।
अमरकंटक में संत शिरोमणि नामदेव महाराज की मूर्ति स्थापित
अमरकंटक। अमरकंटक मॉ नर्मदा के
उद्गम स्थल में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर संत शिरोमणि नामदेव महाराज
की प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर संपूर्ण जिले के सैकड़ों युवा, महिलाएं
उपस्थित रहीं। आयोजन जिले के सभी सामाजिक बंधुओं के द्वारा किया गया। संत शिरोमणि
नामदेव महाराज की पूजन अर्चना कर प्रतिमा का स्थापन कर भंडारा आयोजन किया गया।
नामदेव समाज विकास परिषद म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष एड.राजेंद्र
नामदेव की अगुआई में सामाजिक बंधुओं की बैठक कर सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया
गया कि हर 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन अमरकंटक में मूर्ति स्थापना के
दिवस के रूप में मनाया जाएगा,साथ ही अमरकंटक में भवन निर्माण मंदिर
का निर्माण के संकल्प लिया और शीघ्र ही मंदिर निर्माण समिति एवं कार्यक्रम व्यवस्था
हेतु जिलाध्यक्ष धन्नूलाल नामदेव के नेतृत्व में समिति का गठन किया जावेगा। इस
दौरान पूर्व उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश सिलाई कला मंडल भोपाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष
रामाशंकर नामदेव एवं रोशनलाल नामदेव, जिलाध्यक्ष धन्नू लाल नामदेव,
कैलाश
नामदेव,ओम प्रकाश नामदेव, अर्जुन, शिव, प्रकाश,
अंकित,ऋषि
नामदेव,प्रकाश एवं सैकड़ों की संख्या में समाजिक जन उपस्थित रहे।
अमरकंटक में उमड़ा जन सैलाब, 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नर्मदा कुंड़ में लगाई डुबकी
जिलेभर में मनाया गया मकर
संक्रांति का पर्व, जगह जगह आयोजित हुआ मेला
अनूपपुर/अमरकंटक। कड़ाके की पड़ रही ठंड के बावजूद 15 जनवरी
को मकरसंक्रांति के मौक पर पवित्र स्नान और माता नर्मदा के दर्शन के लिए हजारों
श्रद्धालु अमरकंटक पहुंच कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। सुबह से ही संक्रांत का
शुभ मुर्हूत होने के कारण श्रद्धालुओं के साथ अमरकंटक दर्शन आने वाले पर्यटकों ने
नर्मदा नदी-घाट पर पवित्र स्नान किया तथा हाथों में तिल-चावल लेकर सूर्यदेव को
अध्र्य देकर अपर्ण किया। इस मौैके पर भिक्षुओं को तिल गुड का दान कर मां नर्मदा के
दर्शन किए और परिजनों की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। स्नान के बाद पूजा अर्चना
के लिए नर्मदा सहित समस्त 27 मंदिरों में दर्शन के लिए दिनभर
श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वहीं नर्मदा मंदिर में पूजा पाठ के लिए लोगों की
लम्बी कतार लगी रही। बताया जाता है कि संक्रांत के मौके पर अमरकंटक में 22 हजार
से अधिक लोगों ने स्नान किया तथा तिल और गुड का दान कर माता नर्मदा का पूजन अर्चन
किया। शांति कुटी अमरकंटक महामंडलेश्वर रामभूषण दासजी महाराज ने बताया कि ग्रहों
के अधिपति और आत्मा के कारक भगवान सूर्य धनु राशि की यात्रा समाप्त करके 15
जनवरी
की सुबह 4.05 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश किया। इसके मकर राशि प्रवेश करते
ही देवताओं का दिन और पितरों की राशि का शुभारम्भ हो गया। मकर संक्रांति के दिन से
उत्तरायण का प्रारम्भ होता है जो मकर संक्रांति की महत्ता को और बढ़ाता है।
संक्रांति की महत्ता को बताते हुए महामंडलेश्वर ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन
खरमास समाप्त होकर सभी शुभ मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं।
मकर संक्रांति पर तीर्थ
स्नान, पूजन, जप तप, आध्यात्मिक
साधना और यज्ञ आदि का तो विशेष महत्व होता ही है पर इस दिन दिए गए दान का बड़ा
महत्व बताया गया है, इसलिए इसे अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार खाद्य पदार्थ या
वस्त्र आदि अवश्य दान करें। नर्मदा स्नान के बारे में उनका कहना है कि मां नर्मदा
का महत्व माता नर्मदा केस्मरण मात्र से एक जन्म का पाप कट जाता है। नर्मदा के
दर्शन मात्र से तीन जन्मों का पाप हनन होता है। और अगर प्राणी नर्मदा जल से स्नान
कर लेता है तो उसके एक हजार जन्मों के पाप समन (खत्म, समाप्त) हो
जाते हैं। अमरकंटक नगरपरिषद सूत्रों के अनुसार पर्यटक नदी घाटो पर पहुंच स्नान कर
रहे हैं। वाहनों की भारी संख्या देखी जा रही है। गलनभरी ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं
में अधिक उत्साह देखा जा रहा है। बाइक के साथ कार,जीप से
अधिकांश भक्तगण स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। जबकि बसों में श्रद्धालुओं की भी अपार
भीड़ बन रही है। सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए अमरकंटक ही 250 से अधिक
जवानों को तैनात किया गया था।
वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय
स्थित सोन-तिपान संगम पर सुबह से लेकर शाम तक स्नान के साथ मेला देखने वाले
दर्शकों का तांता लगा रहा है। संगम पर आयोजित हुई दो दिनी मेले में 14 जनवरी
को ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई। लेकिन 15 जनवरी को शुभ मुहूत्र्त पर
स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जबकि दोपहर के समय दूर-दराज के
ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों का जत्था मेला देखने उमड़ पड़ा। इसी तरह
राजेन्द्रग्राम, कोतमा, जैतहरी, राजनगर,
बिजुरी
सहित अन्य क्षेत्रों से गुजरती नर्मदा, सोन, जुहिला,
तिपान,
केवई
सहित अन्य नदियों के नदीघाटों पर लोगों ने स्नानकर इष्टदेवों की विशेष पूजा अर्चना
की। मकरसंक्रात के अवसर पर जिले के अनेक स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया है।
कोतमा में बसखली, केवई बैरियल, जोगीटोला, धुरवासिन,
पथरौड़ी
सीतामढ़ी में मेले का आयोजन हुआ।
कोतमा में मकर संक्रांत पर मेला
आयोजित
14 जनवरी को मकरसंक्रांति का पर्व
बड़े ही श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया, जबकि पत्रा के हिसाब से 15 जनवरी
को इस बार मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा। कोतमा के आसपास मेले का आयोजन
किया गया जिसमें बसखली, केवई, बेरियल,
जोगीटोला(गोडारीनदी),
धुरवासिन(लखनघाट),
पथरौड़ी,
सीतामणि
में मेले का आयोजन किया गया। मेले में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मंदिरो में पूजा
अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं जागृती मंच के द्वारा 15 जनवरी को
केवई नदी के किनारे पतंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने किया नर्मदा
माता का दर्शन
मकर संक्रांत के मौके पर
केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल परिवार संग अमरकंटक पहुंचे, जहां मंदिर
परिसर पहुंचकर माता नर्मदा का दर्शन कर पूजा पाठ किया। वहीं मृत्युंजय आश्रम में
जलपान कर जबलपुर के लिए प्रस्थान हुए।
वर्ष 2019 में अभियोजन द्वारा जिले में 18 आरोपियों को दिलवायी गई आजीवन कारावास की सज
अनूपपुर। जिला मुख्यालय सहित कोतमा एवं
राजेन्द्रग्राम न्यायालयों में वर्ष 2019 में
13
प्रकरणों के 18 आरोपियों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई,
वहीं
अन्य 13 प्रकरणों के 20 आरोपियों को 10 वर्ष अधिक
का कारावास तथा 11 प्रकरणों के 16 आरोपियों को 05 वर्ष से
अधिक के कारावास की सजा दिलाने में जिला अभियोजन अनूपपुर ने सफलता प्राप्त की
है।
बुधवार को जिला मीडिया प्रभारी
राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले में वर्ष २०१९ में निराकृत प्रकरणों के
आंकड़ों की स्थित जिला न्यायालय और तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम में स्थित अपर
सत्र न्यायाधीश के न्ययालयों द्वारा गत वर्ष हत्या,बलात्कार
जैसे गंभीर अपराधों में 18 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
सुनाई। इस वर्ष का सबसे चर्चित मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला अनूपपुर ने
२९नवम्बर २०१९ को निर्णित हुआ जिसमें सभी चार आरोपियों दुर्योधन उर्फ नन्दउआ केवट,
रामखेलावन
उर्फ दउआ केवट, वीरेन्द्र लाल उर्फ लल्लू केवट तथा दिनेश कुमार उर्फ नानभईया
केवट सभी निवासी ग्राम चपानी कोतमा को आजीवन करावास की सजा सुनाई गई। प्रकरण थाना
भालूमाड़ा का सनसनीखेज प्रकरण में 18 जून 2017 को मृतक
लाला सिंह गोंड़,बबलू महरा के साथ कोतमा बाजार से ग्राम लतार जा रहे थे,
लगभग
04
बजे कुशियरा फाटक पार करने के बाद अभियुक्तगण रामलखन एवं वीरेन्द्रलाल मोटरसायकल
से आये और मृतक की साईकिल में टक्कर मारने से मृतक गिर गया तब अभियुक्तगण लाठी,
डंडा
से मारपीट करने लगे,तब पीछे से अभियुक्तगण दुर्योधन एवं दिनेश भी मारपीट करने लगे
और बबलू महरा के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये और मृतक की लाश को
हत्या करने के बाद रेल्वे ट्रेक पर डाल दिये।
जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश
गिरी का कहना था कि अभियोजन अधिकारियों पर नियंत्रण तथा पर्यवेक्षण हेतु
प्रॉसीक्यूशन एप्प नामक एक नया सिस्टम विकसित किया है, जिसके माध्यम
से प्रतिदिन प्रत्येक अभियोजन अधिकारी को प्रतिदिन न्यायालयों में किये गए कार्यों
का विवरण देना होता है, जिसके आधार पर संचालक द्वारा प्रतिदिन
अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की जाती है, इससे
सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में सजायाबी के प्रतिशत में वृद्घि हुई है। इस आधार पर
सम्पूर्ण मध्य प्रदेश राज्य से सर्वश्रेष्ठ ०३ लोक अभियोजक और प्रत्येक जिले में 10 लोक
अभियोजक को जिले का सर्वश्रेष्ठ लोक अभियोजक घोषित किया जाता है।
वर्ष,मृत्युदण्ड,
आजी.कारा.,10
वर्ष, 5 वर्ष या
अधिक
२०१७ -
14 9
5
२०१८
- 18 12 7
२०१९
- 18 20 16
जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए आदिवासी समाज की भूमिका सराहनीय- पंचायत मंत्री
गोंड़वाना के 18वें
वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए पंचायत मंत्री
अनूपपुर। जल, जंगल,
जमीन
के साथ ही वन सम्पदा के संरक्षण के लिए आदिवासी समाज की भूमिका सराहनीय है। आज भी पुरातन
संस्कृति को सहेजकर रखने वाला आदिवासी समाज अपनी परम्पराओं के लिए जाना जाता है।
प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सर्वहारा वर्ग के साथ ही आदिवासी समाज
के विकास के लिए अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन कर उन्हें हितलाभ प्रदान करने का
बीड़ा उठाया है। देवी-देवताओं के स्थानों को संरक्षित कर सुव्यवस्थित करने सरकार
कार्य कर रही है। उक्ताशय का विचार बुधवार को मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं
ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने गोंड़वाना सेवा ट्रस्ट मूल निवासी समाज के मकर
संक्रांति के अवसर पर आयोजित 18वें वर्ष के
मेला सम्मेलन अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। मंत्री ने कहा कि गोंड़वाना रत्न दादा हीरा
सिंह मरकाम के जयंती अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से गोंड़ी
संस्कृति के लिए किए जा रहे कार्य समाज को नई दिशा देंगे तथा समाज अपनी परम्पराओं
को कायम रखते हुए प्रदेश व देश की उन्नति में सहायक होगा। उन्होंने कार्यक्रम में
उपस्थित गोंड़वाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम के 78 वें जन्म
दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान गोंड़वाना सेवा ट्रस्ट ने पंचायत मंत्री
को ज्ञापन सौंपा। जिसपर मंत्री ने प्रदेश के मुखिया के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक
कार्यवाही किए जाने की बात कही।
विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल
सिंह मार्को ने कहा कि हीरा सिंह मरकाम के नेतृत्व में समाज को जगाने का कार्य
किया गया है। जल, जंगल, जमीन का अधिकार आदिवासी समाज को है।
उन्हें याचक बनने की जरूरत नहीं है। समाज के उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्घ
रहकर सतत् सक्रिय है। उन्होंने बताया कि आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम
ने दूरभाष पर जानकारी दी कि एक करोड़ की लागत से अमरकंटक क्षेत्र में सामुदायिक
भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मांगों के लिए सम्पूर्ण प्रयास किए
जाएंगे। विधायक कोतमा सुनील सराफ ने कहा कि वन सम्पदा को संरक्षित करने में मूल
निवासी समाज का ब$डा योगदान है। उनका जंगलों के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं
है। समाज के द्वारा जल, जंगल और जमीन के लिए जो कार्य किया जा
रहा है वह सराहनीय है। उनकी प्रत्येक समस्याओं के निदान के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे।
नर्मदा मंदिर में पंचायत मंत्री
ने की पूजा अर्चना
मकर संक्रांत के मौके पर मप्र
शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अमरकंटक पहुंचकर मां
नर्मदा उद्गम स्थली पहुंचकर मां नर्मदा का दर्शन किया तथा पूजा पाठ कर प्रदेश की
खुशहाली तथा समृद्धि की कामना की। इस मौके पर नर्मदा उद्गम स्थल पर स्थित सभी
मंदिरों का दर्शन किया।
संस्कारित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के मेरूदंड हैं - कुलपति
संस्कृति,परम्पराओं की
शिक्षा मिले तो विश्वविद्यालयों से अराजकता के समाचार बन्द हो जाएंगे-डॉ.त्रिपाठी
अनूपपुर। इं.गा.रा.ज.वि.अमरकंटक में संचालित मॉडल ट्राइबल स्कूल का वार्षिक समारोह
बुधवार को विश्वविद्यालय के लक्ष्मण हावनूर सभागार में नन्हें मुन्हें बच्चों की
शानदार सजेधजे परिधान में नन्हें मुन्हें बच्चों ने अभूतपूर्व प्रस्तुति से मंत्र
मुग्ध किया। समारोह में कुलपति प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी एवं उ.प्र.माध्यमिक
शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य एवं शिक्षाविद् डॉ.दिनेश मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।
इस दौरान कुलपति प्रो.प्रकाशमणि
त्रिपाठी ने कहा संस्कारित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यार्थी उच्च शिक्षा
के मेरूदंड होते हैं। प्रतिभावान बच्चे आगे चलकर समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।
नौनिहालों की प्रतिभा को देखकर विश्वास हो गया है कि यह विद्यालय राष्ट्रीय स्तर
पर एक आदर्श विद्यालय की पहचान अवश्य बनाएगा। उन्होने कहा विद्यालय में छात्रों
एवं शिक्षकों की संख्या में वृद्घि होने से दूरस्थ आदिवासी अंचल के अभिभावक अपने
बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला सकेगें।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
के सदस्य डॉ.दिनेश मणि त्रिपाठी ने आदिवासी बच्चों द्वारा सामाजिक और राष्ट्रीय
सरोकारों को स्पर्श करते हुए दी गई प्रस्तुतियों को देखकर कहा कि विद्यालय का नाम
मॉडल ट्राइबल स्कूल नहीं बल्कि मॉडल स्कूल ऑफ इंडिया होना चाहिए। उन्होने कहा यदि
बचपन से देश की संस्कृति,मूल्य और परम्पराओं के अनुरूप शिक्षा दी
जाय तो विश्वविद्यालयों से अराजकता के समाचार मिलने बन्द हो जाएंगे। विद्यालय के
प्राचार्य डॉ.राजनारायण ओझा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों
एवं कर्मचारियों के सहयोग की सराहना की।
मंगलवार, 14 जनवरी 2020
कलेक्टर ने चहेते को बनाया जिला शिक्षाधिकारी, वित्त का प्रभार अपर कलेक्टर को
सहायक आयुक्त कार्यालय में
तालाबंदी के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में
अनूपपुर। कलेक्टर ने 13 जनवरी
को अपने आदेश से जिला शिक्षा अधिकारी का वित्तिया प्रभार अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह
एवं प्रशासनिक प्राचार्य दयाशंकर राव को कार्यभार दिया है। कलेक्टर चंद्रमोहन
ठाकुर द्वारा दिया गया यह पहला मौका नही जब कलेक्टर और विभाग की कृपा डी.एस.राव पर
बरसी है,वरिष्ठता की सूची में दर्जनों अन्य प्राचार्य भले ही कतार में
खड़े हो, लेकिन शार्टकट के रास्ते से लक्ष्य तक पहुंचने का हुनर रखने
वाले राव इससे पहले भी जिला शिक्षा केन्द्र के मुखिया (डीपीसी) के पद पर रह चुके
है,यही
नही इसी शार्टकट के रास्ते से राव ने बीते माहों में सहायक आयुक्त के पद को भी
नवाजा था, राव के सहायक आयुक्त रहने के दौरान ही जिले में कलेक्टर ने
प्रदेश का पहला प्रयोग करते हुए करीब 5 करोड़ रूपए छात्रों को मुफ्त
कोचिंग देने के लिए बनाई गई योजना को लागू किया था।
डीएम के विशेषाधिकार
अनूपपुर जिले के इतिहास में शायद
यह पहला मौका होगा जब कलेक्टर ने अपने अधिकारो का उपयोग खुल कर किया हो, कहने
को तो उन्होने शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और आदिवासी जिले के ग्रामीण अंचलों
से होनहार छात्रों को निखारने के लिए यह पूरा कार्य किया, लेकिन
कलेक्टर पर मनमर्जी करने के आरोप लगते रहे है, यह अलग बात
है कि अपने सर्विस रिकार्ड के फिक्र के कारण जिला शिक्षा केन्द्र, आदिवासी
विकास विभाग और जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ प्राचार्य खुलकर कभी भी
सामने नही आये, लेकिन जिस तरह 18 अक्टूबर 2019 को
कलेक्टर ने चार प्राचार्यो को शिक्षा विभाग से आदिवासी विकास विभाग का प्रभार
सौंपा और उसके बाद खफा प्राचार्यो ने संभागायुक्त से इस मामले में स्थगन लिया,
लेकिन
अक्टूबर से जनवरी आते-आते उन्हे इस हिमाकत के कारण निलंबन की मार तक झेलनी पड़ी,भले
ही कागजों में आरोप जो भी लगाये गये हो, लेकिन वर्तमान में कोचिंग के फेर
में जिले में जो चल रहा है वह वर्तमान से पहले शायद ही कभी चला हो।
तो क्या कोचिंग के फेर में नपे
ओंकार
शिक्षा विभाग में बीते सत्र तक
सब कुछ शांत चल रहा था, जिला शिक्षा केन्द्र सहित सहायक आयुक्त
कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभी अपने कार्यो में लगे हुए थे,
लेकिन
कोचिंग की व्यवस्था वाले प्रयोग के नतीजे से भविष्य में जो आये, लेकिन
यह माना जा रहा है कि इसी फेर में ओंकार सिंह धुर्वे को मॉडल अनूपपुर से खांडा एवं
मुलायम सिंह परिवहार को खांडा से मॉडल अनूपपुर और पी.के.लारिया को अनूपपुर कन्या
से मेडिय़ारास व दिव्या श्रीवास्तव को मेडियारास से कन्या अनूपपुर भेजा गया था। 18 अक्टूबर
को जारी आदेश के बाद धुर्वे ने संभागायुक्त का दरवाजा खटखटाया और कलेक्टर के आदेेश
के ठीक एक माह बाद 18 नवंबर को कमिश्नर आर.बी.प्रजापति ने संयुक्त संचालक लोक
शिक्षण संचालक से लिखित सुझाव लेने के बाद मूलत: शिक्षा विभाग के कर्मचारी रहे
धुर्वे का आदिवासी विकास में किया गया स्थानांतरण रद्द कर दिया गया। कमिश्नर के इस
आदेश पर लोक शिक्षण विभाग की आयुक्त जयश्री कियावत ने भी मुहर लगाते हुए 21
नवंबर को खांडा में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया, तभी से
कलेक्टर और प्राचार्य के बीच शीत युद्व शिक्षा विभाग के गलियारो में नजर आने लगा।
कलेक्टर का नोटिस, कमिश्नर
की राहत
शिक्षा विभाग में वापस आने और
मॉडल विद्यालय का प्रभार लेने के बाद छिड़ा शीत युद्व शांत नही हुआ, ऐसा
माना जा रहा है कि इसी फेर में ही 17 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय
द्वारा पुन: मॉडल विद्यालय के प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे को लेशन प्लान, समय
सारणी, बोर्ड परीक्षा की परिणाम सुधारना तथा संचालित नि:शुल्क कोचिंग
में योगदान न देने के कारण नोटिस दिया गया, इस बार भी धर्वु
ने कलेक्टर के पत्र और आरोपो को चुनौति दी और संभागायुक्त की शरण ली। पूरे मामले
को संज्ञान में लेने के बाद 10 जनवरी को संभागायुक्त ने कलेक्टर
द्वारा जारी कारण बताओं सूचना पत्र को बिना किसी दण्ड़ व कार्यवाही के समाप्त करने
के आदेश दिये।
इधर राहत, उधर निलंबन
शिक्षा के जीर्णोद्वार के नतीजे
चाहे जो आये, लेकिन इस फेर में कलेक्टर ने विभाग में पदस्थ प्राचार्यो के
बीच दो फाड अवश्य कर दिये। एक तरफ डीएस राव जैसे प्राचार्य है, जिन
पर कलेक्टर की कृपा इस तरह बरसी की कभी डीपीसी रहे राव सहायक आयुक्त और अब जिला
शिक्षाधिकारी के पद को सुशोभित कर रहे है वही ओंकार सिंह धुर्वे जैसे भी प्राचार्य
है जिनके ऊपर मनमानी के आरोपों के बाद संभागायुक्त ने प्राप्त जवाबो को संतोषप्रद
बताते हुए कार्यवाही बिना किसी दण्ड के समाप्त कर राहत दे दी, वहीं
जब यह आरोप लोक शिक्षण कार्यालय भोपाल पहुंचे तो आयुक्त ने धुर्वे पर निलंबन की
गाज गिरा दी।
138 नग नशीली दवाइयों के साथ एक गिरफ्तार
अनूपपुर। अनूपपुर प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार की सुबह गाड़ी संख्या 18248 रीवा
बिलासपुर एक्सप्रेस आगमन पर एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर भागने लगा जिसे
पकड़ कर समान की जांच करने पर 138 नग ऑनरेक्स और आरसी कफ सिरप मिली जिसकी
कीमत 16560 रुपए बताई गई। इसमें प्रभारी अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर एवं
जीआरपी चौकी प्रभारी अनूपपुर की सयुक्त बल सदस्यों के साथ मुखबिर की सूचना पर
संयुक्त कार्यवाही में शामिल रहे।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 14 बाधामुडा
थाना गौरेला जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) निवासी इरशाद कुरैशी उर्फ बड़े पुत्र नौशाद
कुरेशी 21 वर्ष
ट्राली बैग लेकर भागने का प्रयास किया जिसे पकड़ कर तलासी लेने पर 138 नग
ऑनरेक्स और आरसी कफ सिरप प्रत्येक शीशी का वजन करीब 100 मिली.कुल
कीमत 16560 रुपए
पाया गया। आरोपी ने बताया बुढ़ार से खरीद कर इन दवाइयों का व्यापार करता है।
जीआरपी चौकी अनूपपुर में उसके पास से 138 नग नशीली दवाइयों की शीशी
को जप्त कर उसके विरुद्ध अपराध कायम किया गया। विवेचना जीआरपी चौकी प्रभारी द्वारा
की जा रही है। कार्यवाही निरीक्षक आरपी सिंह, आरक्षक पीके मिश्रा, अपराध
गुप्तचर शाखा अनूपपुर उप निरीक्षक डीके सिंह,चौकी प्रभारी जीआरपी अनूपपुर आरक्षक विजय,जितेंद्र,संदीप
रहे।
घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज
अनूपपुर। आरोपी श्रवण कुमार सिंह उर्फ श्याम पिता सुंदर सिंह 20 वर्ष
निवासी जोगी टोला थाना कोतमा द्वारा अपने रिहाई के लिए प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ए.के.सोंदिया
कोतमा की न्यायालय में लगाए गए आवेदन का विरोध सहा. जिला
अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी द्वारा करने पर न्यायाधीश ने खारिज करते हुए यथावत
जेल में रहने का आदेश दिया। आरोपी को 08 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय
में पेश किया गया था तब से आरोपी जेल में है।
मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश
कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीडि़ता 18 वर्ष से कम आयु की है उसके घर
में आरोपी अवैध रूप से घुसकर बुरी नियत से उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म
करने के प्रयास का गंभीर आरोप है।
दिल्ली में आशी परीक्षा पे चर्चा प्राधनमंत्री से करेगी मुलाकात
अनूपपुर। जिले की बेटी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 20
जनवरी को मुलाकात करेगी। परीक्षा पे चर्चा 2020 कार्यक्रम
में देशभर के चुने हुए छात्र-छात्राएं इस का हिस्सा बनेगे। वहीं प्रदेश के 22
जिलो के 50 चुने हुए बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल होगे। जिले के कोतमा
नगर की आशी जैन 20 जनवरी को दिल्ली में प्राधनमंत्री से मुलाकात करने का मौका
मिला है,जिसे लेकर वह उत्साहित है। प्राधनमंत्री मोदी छात्रों को
परीक्षा से पहले तनाव मुक्त रहने की बात करेगें। कलेक्टर चन्दमोहन ठाकुर ने आशी
जैन को फोन कर दी बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कोतमा नगर के वार्ड क्र. 08 में
रहने वाले हार्डवेयर व्यवासई प्रमोद जैन माता घरेलू महिला है। होनहार बेटी आशी जैन
निजी स्कूल कोतमा में कक्षा 12वीं कामर्स की पढ़ाई कर रही है। जिला
शिक्षा अधिकारी यू.के.बघेल ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त पत्र के
अनुसार परीक्षा पे चर्चा के लिए जिले से आशी जैन का चयन हुआ है। इस सम्बध में जिला
शिक्षा अधिकारी द्वारा
आशी के परिजनों एवं विद्यालय को
जानकारी दी गई वैसे ही उनके माता पिता व शिक्षकों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना न
रहा और नगर के लोगो ने आशी जैन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
परीक्षा पे चर्चा का तीसरा संस्करण 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा
स्टेडियम में सुबह 11 बजे प्राधनमंत्री कुछ खास टिप्स विद्यार्थियों का तनाव दूर
करने के लिए उनकी सहायता करेंगे।
19 जनवरी से चलाया जाएगा सघन पल्स पोलियो अभियान
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
में कार्ययोजना पर हुई चर्चा
अनूपपुर। शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने हेतु
स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ शिक्षा विभाग, महिला एवं
बाल विकास विभाग एवं आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को सामंजस्य सुनिश्चित कर
सौंपें गए दायित्वों का प्राथमिकता के साथ निर्वहन करने के निर्देश जिले में 19
जनवरी से 21 जनवरी के मध्य सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाय जाने के
लिए मंगलवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने
दिए। बैठक के माध्याम से अभिभावकों से अनिवार्य रूप से अपने नौनिहालों को पोलियो
दवा पिलाने का आह्वान किया है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.डी.सोनवानी ने अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना
से विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5
वर्ष तक के 114300 बच्चों को दो बूंद
जिंदगी की'' पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान के सफल संचालन हेतु
जिले में कुल 986 बूथ बनाए गए हैं। ए टाईप बूथों की संख्या 4, बी
टाईप बूथों की संख्या 625 तथा सी टाईप टीमों की संख्या 321
बनाई गई है। अतिसंवेदनशील जगहों में ईंट-भट्टे, निर्माण स्थल,
झुग्गी
झोपड़ी, घुमक्कड़ आबाद स्थल मेले हेतु 22 ट्रांजिट
टीम बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड हेतु 14 मोबाइल टीम
बनाए गए हैं। वैक्सीनेटरों की संख्या 1984 है। पल्स पोलियो अभियान हेतु
जिले में 809 एएनएम, आशा कार्यकर्ता, एलएचव्ही,
एमपीडब्ल्यू,
सुपरवाईजर,
आशा
सहयोगी एवं 1175 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की तैनाती की जाएगी।
विधायक निवास पर मंत्री ने आमजनों से की भेंट
अनूपपुर। प्रदेश की सरकार ने विकास के लिए अनेक कार्य एक वर्ष में किए हैं। आगे
गति के साथ कार्य करने के लिए प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वचनबद्घ
है। हमने जो कहा है उसके प्रति हम सजग रह कर एक-एक वचनों को पूरा करने कार्य कर
रहे हैं। जनहित के कार्यों को गति दी जाएगी। उक्ताशय के विचार मंगलवार को मध्यप्रदेश
शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक पुष्पराजगढ़
फुन्देलाल सिंह मार्को के निवास पर कहीं।
मंत्री ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा
क्षेत्र के लिए 10 सामुदायिक केन्द्र बनवाने की घोषणा करते हुए कहा कि
हितग्राहीमूलक योजना का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से होना चाहिए। ग्राम की समस्या
ग्राम में जनपद स्तर की जनपद में व जिले की जिले की जिला में निराकृत होना चाहिए। प्रदेश
के साथ ही अनूपपुर जिले में विकास कार्यों को गति दी जा रही है,आगे
और बेहतर कार्य होंगे। विधायक ने मंत्री जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की
जानकारी दी। उन्होंने 31 जनवरी, 10 फरवरी,
02
फरवरी को अमरकंटक में आयोजित अमरकंटक नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम की विस्तार से
जानकारी दी व उपस्थित जनों को महोत्सव के कार्यक्रम का आमंत्रण देते हुए कार्यक्रम
विवरण वितरण कराया। इस अवसर पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, जनपद पंचायत
पुष्पराजगढ़ के उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, जयप्रकाश अग्रवाल,सुखलाल
पटेल,शोभाराम
पटेल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह सहित पंचायत पदाधिकारी,
अधिकारी,
कर्मचारी,
आदि
उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित
6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...