https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 सितंबर 2018

लायंस क्लब ने शिक्षकों का किया सम्मान


अनूपपुर बच्चों के भविष्य संवारने में शिक्षकजनों की महत्ता तथा बिना गुरू ज्ञान जीवन की अपूर्णता पर 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के मौके पर जिला लायंस क्लब अनूपपुर ने ग्राम पंचायत बरबसपुर माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जहां स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल ने गुरू की महानता को बताते हुए बिना गुरू ज्ञान मानव का जीवन सफलता के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता की बात कही। वहीं संस्था के प्रमुख ने कहा यह पहला मौका है जब किसी संगठन के द्वारा हम शिक्षकों का सम्मान किया गया, यह हमारे सम्मान के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर लायंस क्लब अध्यक्ष दीपक सोनी, जोन चेयरमैन अशोक शर्मा, उमेश गुप्ता, डॉ.शिव गुप्ता, डॉ.कौशलेन्द्र सिंह, अमरदीप सिंह, केशव अग्रवाल राकेश गौतम,कांतिराउत राय, दीपक ठाकुर सहित अन्य लायंस सदस्य शामिल रहे।
छात्रों ने किया शिक्षकों के सम्मान में
जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों ने शिक्षकों का सम्मान किया। जिसमें छात्राओं ने श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया। इस मौके पर शिक्षकों ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से भी उनके पदचिह्नों पर चलकर भविष्य की उंचाईयां छूने के लिए प्रेरित किया।

नाबालिग से छेडछाड का आरोपी गिरफ्तार



कोतमा। थाना कोतमा के गोविंदा कॉलरी में निवास करने वाली स्कूली छात्रा को स्कूल एवं ट्यूशन आने-जाने के दौरान रास्ते में अज्जू रसूल उम्र 22 वर्ष द्वारा अश£ील टिप्पडी एवं छेडछाड करने से मना करने तथा नही मानने पर छात्रा की शिकायत पर पुलिस 5 सितम्बर को आरोपी के खिलाफ धारा 509 एवं लैगिंक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम की 2012 की धारा 11 एवं 12 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार अज्जू रसूल पिता नवी रसूल द्वारा कक्षा 9वीं मे अध्ययनरत छात्रा को बीते 1 माह से लगातार स्कूल एवं टयूशन आने जाने के दौरान गंदे इशारे करने तथा छात्रा के आगे पीछे घुमाकर लगातार उसे परेशान कर रहा था। घटना के बाद परिजनो एवं वार्डवासियो द्वारा थाना पहुंच इसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई। जहां पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इनका कहना है
छात्रा की शिकायत पर तत्काल आरोपी को पकडते हुए विभिन्न धाराओ के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय मे पेश किया गया है।
राकेश वैश्य, थाना प्रभारी कोतमा

आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध बंद पर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

समाज के सभी वर्गा ने किया समर्थन
अनूपपुर आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में भारत महाबंद के आह्वन पर गुरूवार को अनूपपुर जिले में के चारों विकासखंड में बंद का असर नजर आने लगा है। आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में व्यापारी, किसान, कर्मचारी संगठन,ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय समाज, पिछडावर्ग, अल्पसंख्यक, अधिवक्ता संघ के साथ-साथ अन्य संगठनों ने समर्थन कर भारत महाबंद का आह्वन किया है। जिसे लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक सहित सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदार, सहित बंद समर्थक के सदस्यों से वार्ताकर क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानो को अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बाहरी संदिग्धों के साथ चेकपोस्ट नाकों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर अनुग्रह पी का कहना है कि अन्य जिलों के भांति अनूपपुर को शांति क्षेत्र में शामिल करते हुए धारा 144 लागू नहीं की गई है। बंद के दौरान व्यवस्थाओं पर धारा 144 पर विचार किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि 6 सितम्बर को आयोजित बंद पर संगठन के पदाधिकारियों के बीच बातचीत कर शांति बनाए रखने, जबरदस्ती दुकानों को बंद नहीं करने, तोडफ़ोड़ नहीं मचाने, कानून व्यवस्था को भंग नहीं करने की अपील की। जिसपर बंद करने वाले संगठनों ने अशांति नहीं फैलाने का आश्वासन दिया है। जबकि पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानों के सुरक्षा बलों को थाना क्षेत्र में गश्त लगाने, बाहरी लोगों पर निगरानी रखने, किसी तोडफ़ोड़ या अप्रिय धटना की सूचना तत्काल देने व जबरदस्ती दुकानबंद या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बताया जाता है कि आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में भारत महाबंद के आह्वन पर गुरूवार को कोतमा और अनूपपुर के बंद समर्थक सामूहिक रूप में अनूपपुर में शांतिपूर्ण रैली निकाल विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 8 से अधिक विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल होंगे। इनमें सपाक्स भी आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में मैदान में उतरेगी। जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि सपाक्स के जिलास्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि समस्त व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर इस आंदोलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम बाद अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय अधिकारियों एवं जिला मुख्यालय में रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। उनके अनुसार 4 सितम्बर को कोतमा में बैठक कर सभी ने बंद का समर्थन किया है। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने बताया कि 6 सितम्बर की सुरक्षा व्यवस्था में जिले के सभी पुलिस के साथ 22 अतिरिक्त आईजी रिजर्व फोर्स भी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा ब्रज वाहन, पुलिस मोबाईल गश्त वाहन, बलवाईरोधी बल सहित होमगार्ड बल को भी तैनात रखा गया है।

एक कदम स्वच्छता की ओर ग्रापं रेउसा खुलें से शौच



अनूपपुर। जिले को खुलें में शौच मुक्त करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूरे मनोयोग से प्रयास किये जा रहे है। शौचालय के निर्माण से लेकर उसका उपयोग सुनिश्ििचत करने के लिये आमजनों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्र्राम पंचायत रेउसा ने खुलें में शौच मुक्त होने के लक्ष्य को प्राप्त किया। इस शुभ अवसर को ग्राम पंचायत रेउसा में एक पर्व के रूप में मनाया गया। स्वच्छता पर्व कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ०सलोनी सिडाना, सीईओं जनपद पंचायत वीएम एवं सरपंच, सचिव, निगरानी समिति के सदस्यों समेत आम नागरिक उपस्थित थे। सभी के चहेरे पर स्वच्छ होने के प्रमाण प्राप्त करने का गौरव स्पष्ट दिख रहा था। इस अवसर पर सीईओं जिला पंचायत ने उपस्थित जनों से कहा स्वच्छता की इस राह को सुंदरता तक लें जानें के लिये अभी और भी प्रयास करने होंगे। इस कार्य में सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। आपने ग्राम पंचायत रेउसा को शुभकानाऐं देते हुए कहा यह स्थिति सदैव बनी रहें। इसके लिये सदैव जागरूक रहें प्रयासरत रहें।

सांसद ज्योतिरादित्य के स्वागत के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न



अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा 5 सितम्बर को कांग्रेस कार्यालय में पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं म.प्र. चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के 7 सितम्बर को जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीजापुरी आगमन के संबंध में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए सभी कांग्रेसजनो ने संकल्प लिया कि वे अपने साथियो सहित अपने वाहनो के व्यवस्था बडी संख्या में सभा में पहुंचकर उनका स्वागत करेगे। बैठक में पूर्व मंत्री बिसाहूलाल ङ्क्षसह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, नपा उपाध्यक्ष धीरेन्द्र ङ्क्षसह, आशीष त्रिपाठी, रामनरेश गर्ग, निरंजन यादव, गीता ङ्क्षसह, रेहाना बानो, राकेश गुप्ता, अशोक कुमार तिवारी, चंद्रभान, तेजभान सिंह, शिव कुमार गुप्ता, तेजूमल भोजवानी, वासूदेव चटर्जी, चंद्रकांत पटेल, संतोष अग्रवाल, भगवती शुक्ला, अशोक सिंह, मोहित पटेल, पंकज अग्रवाल, रियाज अहमद, योगेन्द्र राय, जयंतराव, बाबा खान, नवसाद खान, सत्येन्द्र दुबे, लक्ष्मण राव, बेदक पटेल, नरहरि, पुरूषोत्तम पटेल, धन्नू पटेल, अजय ङ्क्षसह, बाबर खान, पुरूषोत्तम चौधरी रामाधार बैगा, दीपक शुक्ला, अनिल पटेल, उमेश राय, सुशील गुप्ता, नारेन्द्र पटेल, सुनील दुबे के साथ सैकडो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

अध्यापक अंजली सिंह को राज्यपाल ने किया सम्मानित



अनूपपुर। जिले के ग्रामीण अंचल में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक अंजली सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यो को लेकर 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यो जिनमें शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम, शिक्षा में नवाचार,बालिका शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर प्रयास, पाठ्योत्तर गतिविधियों जैसे क्रीडा, रेडक्रॉस, स्काउट गाइड में छात्रों की रूचि को जागृत करने, विद्यालय में समय.-समय पर आयोजित सांस्कृति एवं साहित्यिक गतिविधियों में सहभागिता, 6 से 14 वर्ष के समस्त अप्रवेशी बालक व बालिकाओं का विद्यालय में प्रवेश दिलाने, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता स्थापित करने के लिए स्कूल में गाइड दल का गठन कर उसका विधिवत संचालन किए जाने, पर्यावरण को बढ़ावा देने में वरिष्ठ अध्यापिका अंजली सिंह को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। -

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांध अध्यापक करेंगे विरोध



अनूपपुर। मुख्यमंत्री द्वारा एक कैडर एक विभाग की घोषणा की गई थी लेकिन राजपत्र में 3 कैडर एवं दो विभाग बना दिया गया संविलियन के नाम पर जुलाई 18 से नई नियुक्ति की जा रही है, जिसके विरोध में शासकीय अध्यापक संगठन एवं अपने अन्य सहयोगी संगठनों के साथ शिक्षक दिवस के दिन अध्यापक काली पट्टी बांधकर नई नीति का विरोध जताएंगे। नई नियुक्ति को संविलियन के नाम से आदेश जारी किया जाए जिस तरह से शिक्षाकर्मी से 2007 में अध्यापक संवर्ग का आदेश जारी हुआ था और उसमें शिक्षाकर्मी में काम किए गए सेवा की गणना निरंतरता लिखा गया था। लेकिन इस आदेश में विरोध के बाद अध्यापक संवर्ग की सेवा सम्मिलित किए जाने के प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है वह भी आदेश नहीं है। हम अपनी नियुक्ति दिनांक से सेवा की गणना किए जाने की मांग करते हैं तथा छत्तीसगढ़ सरकार की तरह आदेश जारी हो जिसमें सारी सुविधा व्याख्याता शिक्षक सहायक शिक्षक का नाम हो सभी साथी 5 सितंबर को अपने विद्यालय काली पट्टी बांधकर जाएंगे और 3 बजे उत्कृष्ट विद्यालय के विवेकानंद हाल में उपस्थित होकर अध्यापक की समस्याओ का ज्ञापन कलेक्ट्रर को ज्ञापन सौंपेगे। अध्यापक श्रीनिवास तिवारी, संतोष मिश्रा, धर्मराज शुक्ला, आदिल खान,भूपेन्द्र मिश्रा, रवीन्द्र विराट,दीपक जयसवाल, शीलवंत,राजेश नापित, कौशलेंद्र सिह,सी.पी.तिवारी,सरोज शुक्ला,अलका यादव आदि पदाधिकारीयो ने अपील की है कि अधिक से अधिक में पहुंचे।

डॉक्टरो की मांग पर कोतमा चिकित्सालय में प्रारंभ होगा पुलिस सहायता केन्द्र



अभद्रता व मारपीट पर डॉक्टरो ने की थी मांग, सौंपा था ज्ञापन
अनूपपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में 31 अगस्त को उपचार के दौरान 13 माह की मासूम की मौत के बाद गुस्साएं परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में हंगामा मचा बीएमओ के साथ की गई मारपीट और डॉक्टरों द्वारा सामूहिक कार्य का बहिष्कार कर कार्रवाई की मांग में अबतक दी जा रही सिर्फ आपातकालीन सेवाओं पर जिला प्रशासन हरकत में आई है। जहां डॉक्टरों के सामूहिक त्यागपत्र की चेतावनी को गम्भीरता से लेते हुए कोतमा बीएमओ के.एल.दीवान से दो दिनों की मोहल्लत लेते हुए आश्वस्त किया है कि दो दिनों में जांच कर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। वहीं डॉक्टरों ने जिला प्रशासन की अपील पर दो दिनों की मोहल्लत देते हुए मंगलवार 4 सितम्बर की सुबह स्वास्थ्य केन्द्र पर ओपीडी सहित अन्य सेवाएं के लिए उपस्थिति दर्ज कराई। डॉक्टरों का कहना है कि अगर इन दोनों के भीतर जिला प्रशासन द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो 7 सितम्बर को स्वास्थ्य केन्द्र के सभी डॉक्टर्स सामूहिक रूप में अपना इस्तीफा प्रशासन को सौंपेंगे। 4 सितम्बर मंगलवार को सीएमएचओ डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव तथा कोतमा पूर्व नपाध्यक्ष राजेश सोनी ने डाक्टरो के साथ बैठक कर सुलह कराया और बुधवार से परिसर में पुलिस सहायता केन्द्र चालू होने का आश्वासन दिया। डॉक्टरों के स्वास्थ्य केन्द्र में वापसी पर 3 दिनों से बंद उपचार के लिए परेशान ओपीडी मरीजों ने ओपीडी कक्ष खुलते ही अपना पंजीयन कराते हुए उपचार कराया। बताया जाता है कि मंगलवार को 300 के आसपास मरीजो ने अपना पंजीयन कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। विदित हो कि 31 अगस्त की दोपहर 3.56 बजे मुन्ना गुप्ता उर्फ धन प्रसाद पिता बलभद्र गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक ४ कोतमा अपनी नातिन को मृत अवस्था में अस्पताल लेकर आए थे। जिसका चिकित्सकीय परीक्षण डॉ.चिनमय पटेल द्वारा कर उसे मृत घोषित किया गया था। इसी दौरान डॉ.के.एल.दीवान एवं डॉ. शिव कुमार पांडेय द्वारा भी मृत्यु की पुष्टि की गई। जिसके बाद परिजनो ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का दोष लगाते हुए अस्पताल को जलाने की बात कहते हुए बीएमओ के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिससे नाराज डॉक्टरों ने 1 सितम्बर को सामूहिक कार्य बहिष्कार कर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की अपील की थी। साथ ही ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा 3 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर समस्त स्टॉफ द्वारा अपने पद से त्याग पत्र देने व १ सितम्बर से सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही प्रदान करने चेतावनी दी थी। जिसके बाद 1 सितम्बर से तीन सितम्बर तक कोतमा स्वास्थ्य केन्द्र में बाह्यरोगी विभाग के कक्ष तो जरूर खुले, लेकिन डॉक्टरों ने इस कक्ष से दूरी बनाई रखी। जिसके कारण सामान्य बीमारों का उपचार नहीं हो सका। 
आज से चालू होगा पुलिस सहायता केन्द्र
स्वास्थ्य केन्द्र में घटी घटना तथा आए असुरक्षा के बीच उपचार करने वाले डॉक्टरों की मांग पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने थाना प्रभारी को बल की तैनाती के आवश्यक निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि पुलिस सहायत चौकी में 2 पुलिस कर्मी 1 प्रधान आरक्षक एंव 1 आरक्षक की डयूटी परमानेंट लगाई जाएगी।

मुख्यमंत्री पर हमला को भाजपा ने बताया कायराना, सौंपा ज्ञापन



 अनूपपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीधी जिले के चुरहट व अन्य क्षेत्रो में हमले को भाजपा ने हत्या की साजिश व इस प्राण घातक हमलो को कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर होना बताया। भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर आरोप लगाया कि प्रजातांत्रिक मर्यादा को भंगकर प्रदेश की जनता का अपमान करते हुए मुख्यमंत्री पर हमले करवा रहे है। जिसे लेकर 4 सितम्बर को भाजपा के जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे में भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र होकर धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर ऋषि कुमार सिंघई को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। इसके पूर्व भाजपा नेताओं ने सभा कर कांग्रेस के नेता अजय सिंह राहुल व उनके समर्थक सत्ता के लिए मुख्यमंत्री की हत्या कराने का आरोप लगाया और कहा कि कांगे्रेस मुख्यमंत्री के जनाधार से घबरा गई है और वह कायराना हरकत पर उतारू है। प्रदेश के अंदर हो रहे विकास कार्यो को देखकर कांग्रेसियों को हाथ पांव फुले हुए है। इस कारण मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला कराकर किसी तरह सत्ता में आना चाहते है। धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता अनिल गुप्ता, सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, रूपमति सिंह, रामअवध सिंह, जितेन्द्र सोनी, भूपेन्द्र सिंह सेंगर, अखिलेश द्विवेदी, लवकुश शुक्ला, अशोक लाल, उमेश मिश्रा, सुनील गुप्ता, सुनीता सिंह, रश्मि खरे, राजेश सिंह, इन्द्राणी सिंह, हीरा सिंह श्याम, हसन अंसारी, अशोक गुप्ता, राजेश बाथम, सचिन जायसवाल, सर्वेश पांडेय, दिवाकर विश्वकर्मा के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित होकर कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराए।

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम संपन्न, एसपी ने हरी झंडी दिखा हेलमेट रैली की रवाना



 यातायात नियमों का पालन करने यातायात विभाग ने की जिलेवासियों से अपील
अनूपपुर जिले में यातायात सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने एवं सुरक्षित यात्रा के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर उपस्थित रहे। आयोजन में आमजन को यातायात की सुरक्षा को लेकर पुलिस एवं पत्रकारो ने जिले में सड़क सुरक्षा के लिए किए जाने वाले प्रयासो को रखा, जिसमें नपा व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नगर भ्रमण कर नपा के नाली के बाहर तक लगाए जाने वाले दुकान के संचालको को समझाईश देने तथा न मामने पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश, सड़को पर घुमने वाले आवारा पशुओं पर कार्यवाही, हेलमेट के उपयोग करने, वाहन का बीमा आवश्यक रूप से कराए जाने, वाहन में निर्धारित प्रारूप में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कराए जाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग किए जाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न किए जाने, दुपहिया वाहन में 3 सवारी न बैठाए जाने, यातायात संकेतो का पालन करने संबंधी मुद्दो पर चर्चा की गई।
आदर्श थाना बनाने पुलिस कर्मी लगाए हेलमेट
पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह ने कहा कि जिले के सभी थानो व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने थाने के सभी पुलिस कर्मियो को हेलमेट लगाने जागरूक करे, जिसको लेकर शत प्रतिशत हेलमेट लगाने वाले पुलिस कर्मियो वाले थानो को आदर्श थाना घोषित कर थाना निरीक्षको व चौकी प्रभारियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। इसके लिए सभी पुलिस कर्मियो को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के सख्त निर्देश थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा दिया जाए। जिसके कारण आमजन भी पुलिस द्वारा हेलमेट लगाए जाने की पहल को देखते हुए इस अभियान में जुडकर जागरूक हो।
निकाली गई हेलमेट रैली
यातायात सुरक्षा सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम पर जहां पत्रकारो, जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं कार्यक्रम में यातायात नियमों को समझाईश देते हुए लोगो को जागरूक करने तथा यातायात नियमों के पालन कराने के लिए ११ सितम्बर तक लगातार अभियान चलाते हुए लोगो को जागरूक किए जाने एवं यातायात नियमो के निर्देशो का पालन करने संबंधी पहल की गई। आयोजन के बाद पुलिस, प्रतिनिधि व पत्रकारो ने नगर में हेलमेट रैली निकाली गई, जो बस स्टैण्ड से अंडर ब्रिज होते अमरकंटक तिराहे तथा वहां से वापस होते हुए रेलवे स्टेशन तिरहा होते हुए बस स्टैण्ड पहुंची जहॉ रैली का समापन किया गया।

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु वरिष्ठ अध्यापिका अंजली सिंह होगी सम्मानित



शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यो पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
अनूपपुर जिले के ग्रामीण अंचल में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक अंजली सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यो को लेकर 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षक के क्षेत्र में किए गए कार्यो जिनमें शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम, शिक्षा में नवाचार, बालिका शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर प्रयास, पाठ्योत्तर गतिविधियों जैसे क्रीडा, रेडक्रॉस, स्काउट गाइड में छात्रों की रूचि को जागृत करने, विद्यालय में समय.-समय पर आयोजित सांस्कृति एवं साहित्यिक गतिविधियों में सहभागिता, 6 से 14 वर्ष के समस्त अप्रवेशी बालक व बालिकाओं का विद्यालय में प्रवेश दिलाने, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता स्थापित करने हेतु विद्यालय में गाइड दल का गठन कर उसका विधिवत संचालन किए जाने, पर्यावरण को बढ़ावा देने में वरिष्ठ अध्यापिका अंजली सिंह को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वहीं शिक्षिका अंजली सिंह को राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने किए जाने पर कलेक्टर अनुग्रह पी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ऋषि कुमार सिंघई, जिला शिक्षा अधिकारी यू.के. बघेल सहित म.प्र. शिक्षक संघ जिला, तहसील एवं ब्लॉक इकाई के समस्त पदाधिकारी एवं  समस्त शिक्षको ने शुभकामना दी है।

शराब के नशे में छात्रो ने रात के अंधेरे में कन्या छात्रावास की फांदी दिवाल, किए तोडफोड



मामला एकलव्य आवासी विद्यालय का, शिकायत के बाद जांच प्रारंभ
अनूपपुरजिला मुख्यालय में संचालित शासकीय आवासीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में छात्रों के शराब पीने, तोडफ़ोड़ करने, शराब के नशे में आधी रात आवासीय विद्यालय परिसर में ही स्थित शा. कन्या शिक्षा परिसर के छात्रावास की दीवार फंद छात्रावास के अंदर प्रवेश कर गए। जिसके खिलाफ 4 सितम्बर को स्कूल प्राचार्य ने उन छात्रों के बयान दर्ज करते हुए कन्या छात्रावास परिसर के वार्डन की सूचना पर कलेक्टर से शिकायत की, जिसपर कलेक्टर ने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार 2 सितम्बर की रात लगभग 10 बजे कक्षा १२वीं के आधा दर्जन छात्रों ने शराब पीकर परिसर में ही संचालित शा. कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास के बाउंड्रीवॉल को पार कर अंदर घुस गए, जहां छात्रावास की भृत्य और वार्डन ने शोर मचाना आरंभ किया, जिसके बाद हल्ला होते देख छात्र दीवाल कूद वापस भाग निकले। बताया जाता है कि छात्र शराब के नशे में थे नशे में ही अपने छात्रावास में जमकर तोडफ़ोड़ की। यहीं नहीं अपने छात्रावास के कक्ष में पहुंचकर अन्य छात्रों को भी परेशान कर उत्पात मचाया। घटना की सूचना पर प्राचार्य ने मौके पर पहुंचकर नशे की हालत में पाए गए छात्रों को एक कक्ष में बंद दिया था। साथ ही 100 डॉयल को सूचना देकर जानकार दी। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस भी समझाईश देकर वापस लौट आई। वार्डन की सूचना पर बालकों द्वारा मचाए गए उत्पात पर कलेक्टर से शिकायत की। जानकारी के अनुसार शासकीय एकलव्य आवासीय परिसर में कन्या शिक्षा परिसर सहित शासकीय आवासीय एकलव्य विद्यालय में लगभग 400 छात्र-छात्राएं अध्ययरनरत हैं।

झूठे मुकदमे में फंसाने तथा एवज में मोटी रकम की मांग के विरोध में गोंगपा ने थाने का किया घेराव



अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम अनुविभागीय पुलिस थाना क्षेत्र के करनपठार थाना में पदस्थ थाना प्रभारी, मुंशी सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी परिवारों को झूठे मुकदमे में फंसाने तथा एसके एवज में एवज में मोटी रकम की मांग के विरोध में मंगलवार ४ सितम्बर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने करनपठार थाने का घेराव करते हुए आमसभा आयोजित की और रैली निकाली। साथ ही प्रदेश के राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री के नाम राजेन्द्रग्राम अनुविभागीय पुलिस पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें गोंगपा द्वारा थाना प्रभारी अरविंद साहू, मुंशी संतोष पांडेय को अन्य स्थान स्थानांतरित कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन में गोंगपा ने तीन बिन्दूओं पर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर बताया कि थाना प्रभारी, मुंशी के क्रिया कलाप से क्षेत्रीय जनता परेशान और असंतुष्ट हैं। गरीब आदिवासियों को झूठे मुकदमें में फंसाने का भय फैलाकर उनसे मोटी रकम वसूल किया जाता है। जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। थाना प्रभारी व मुंशी ने भंवर सिंह धुर्वे पिता अमर सिंह धुर्वे ग्राम पिपरखुटा के साथ गाली-गलौच कर ७ जून को मारपीट की थी, इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए। जबकि भवर सिंह को झूठी मुकदमा में फंसाने का भय दिखाकर १२ हजार रूपए लिए उसे वापस कराए जाए की बात शामिल की है। गोंगपा की रैली और आमसभा के साथ थाना घेराव के दौरान कर्मचारियों में भय का माहौल बना रहा। हालांकि थाना घेराव की सूचना पर राजेन्द्रग्राम सहित अन्य थानो से पुलिस बलों को सुरक्षा के लिए तैनात रखा गया।
इनका कहना है
गोंगपा का अपना कार्यक्रम था, थाना प्रभारी सहित अन्य के खिलाफ शिकायत की है। इसके लिए एसडीओपी राजेन्द्रग्राम को जांच के निर्देश दिए हैं, जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।

उपजिलाध्यक्ष ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान



अनूपपुर। जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। मुख्यालय में उपजिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत ठोडीपानी तहसील जैतहरी निवासी लल्ला सिंह गोड़ नें शासकीय भूमि पर बनी प्रार्थी की रहायसी मकान बाडी की मौके स्थल से आवश्यक जॉच करायी जाकर प्रार्थी के नाम पट्टा दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम देवरी ग्राम पंचायत कंचनपुर तहसील पुष्पराजगढ़ रामप्रसाद सिंह, बनमाली सिंह ने ग्राम पंचायत कंचनपुर अन्तर्गत ग्राम देवरी में शासकीय पौधा रोपड़ कार्य विकास में बांधा डालनें के संबंध में, अनूपपुर के वार्ड ०७  जानकी वर्मा ने राजस्व प्रकरण में समय सीमा में व समय सीमा व्यतित होने के बाद भी तहसीलदार अनूपपुर द्वारा आदेश पारित न करने के कारण परेशानी उठानी पड रही है जिसपर कार्यवाही किये जाने के संबंध में, ग्राम कोदैली पटवारी हल्का बकेली निवासी रामकृपाल ने सीमांकन नक्सा कम्प्यूटर में दर्ज कराये जाने के संबंध में, ग्राम छिल्पा केदार प्रसाद पिता लच्छू साहू ने ई-उपार्जन हेतु पंजीयन कराने के संबंध में आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

घर घर जाकर करे सर्वे एक भी मतदाता न हो वंचित, त्रुटिमुक्त हो निर्वाचक नामावली का करे प्रयास



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी के निर्देशानुसार समस्त सेक्टर अधिकारी निर्वाचक नामावली से किसी भी प्रकार की त्रुटियों को दूर करने एवं समस्त पात्रों का नाम जो$डने हेतु घर घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। सर्वे में नवीन पत्रों जैसे नवविवाहिताओं, ऐसे नागरिक जो १ जनवरी २०१८ को १८ वर्ष या उससे अधिक आयु के हो चुके हैं साथ ही ऐसे मतदाता जो स्थानांतरित हो गए हैं अथवा स्थानांतरण स्वरूप आ गए हैं उनका नाम जोडऩा अथवा हटाने के कार्य के साथ सत्यापन का कार्य भी किया जा रहा है। कलेक्टर के आदेशानुसार सभी सेक्टर अधिकारी विशेष ग्रामसभाओं में मतदाता सूची एवं दावा आपत्तियों का वाचन कर रहे हैं साथ ही सभी सेक्टर अधिकारी सम्बंधित मतदान केंद्र के १० प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन, दिव्यांग जनो की सूची निर्धारित प्रपत्र में प्रदान करने के साथ २ प्रतिशत नवविवाहिताओं के,१ प्रतिशत दिव्यांग जनो के,२ प्रतिशत हाल ही में मृत्यु वाले,३ प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के एवं २ प्रतिशत पहुँच विहीन दुर्गम क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों का स्थल भ्रमण कर जानकारी प्रदान करेंगे। निर्वाचक नामावली से किसी भी प्रकार की त्रुटि को दूर करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह अभियान चलाया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि ७ सितंबर तक ब$ढा दी गयी है। सभी पात्र अपना नाम जोडऩे अथवा संशोधन के लिए  आवश्यक कार्यवाही कर सकते हैं।

सोमवार, 3 सितंबर 2018

हत्या की आशंका को लेकर बीच सड़क पर शव रख परिजनो एवं ग्रामीणो ने किया चक्काजाम

आधे घंटे अमरकंटक मार्ग रहा अवरूद्ध, आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने खोला जाम
अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बेलगवां तिराहे के पास अमरकंटक मार्ग में अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए मुन्नालाल चौधरी की मौत हो जाने पर गुस्साएं परिजनो एवं ग्रामीणो ने मुन्नालाल की हत्या किए जाने की आशंका को लेकर बीच सड़क में शव रख चक्काजाम कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजेन्द्रग्राम पुलिस ने लगातर परिजनो एवं ग्रामीणो को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणो एवं परिजनो ने जाम खोल शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जाया गया।
यह है मामला
ग्राम बेलगवां में 25 अगस्त को मुन्नालाल चौधरी उम्र 55 वर्ष को गंभीर हालत में सड़क के मिलने की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो जाने का मामला पंजीबद्ध करते हुए सूचना परिजनो को दी गई, जहां परिजनो ने घायल मुन्नालाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया, जहां घायल की गंभीर अवस्था देखते हुए डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय तथा वहां से जबलपुर रेफर कर दिया गया, जहां 2 अगस्त को उसकी मौत हो गई। जिसके संबंध में सूचना परिजनो द्वारा पुलिस को दी गई, जहां राजेन्द्रग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किए जाने की बात कही गई, लेकिन कई बार सूचना देने के बाद पुलिस के न पहुंचने पर गुस्साएं परिजनो एवं ग्रामीणो ने 4 अगस्त को बेलगवां तिराहा स्थित अमरकंटक मार्ग के बीचो बीच शव रख जाम लगा दिया।
हत्या का लगाया आरोप
परिजनो का आरोप है कि पुलिस मुन्नालाल की मौत को सड़क हादसा बता रही है, लेकिन उसकी हत्या की गई है। परिजनो ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि मृतक मुन्नालाल चौधरी जिस टेक्सी से गांव आ रहा

था, उस टैक्सी के मालिक के साथ उसका घरेलू विवाद चल रहा है, तथा टैक्सी मालिक एवं चालक ने मुन्नालाल को अपनी टैक्सी में जबरजस्ती बैठाया गया और रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई।
तीन घंटे तक रहा मार्ग अवरूद्ध

परिजनो ने हत्या की आशंका को लेकर किए चक्काजाम के कारण तीन घंटे तक अमरकंटक मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध रहा, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओपी राजेन्द्रग्राम प्रतिपाल ङ्क्षसह एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच ग्रामीणो को लगातार समझाईश देती रही, जहां एसडीओपी पुष्पराजगढ़ की समझाईश एवं पूरे मामले की सही तरीके से जांच करने के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणो ने जाम खोला। 

राष्ट्रीय आमजन पार्टी की तीसरे दिन भी धरना आंदोलन जारी

अनूपपुर। राष्ट्रीय आमजन पाटी द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर लगातार तीसरे दिन भी इंदिरा तिराहे के पास धरना आंदोलन जारी किए हुए है, जहां राष्ट्रीय आमजन पार्टी के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूपपुर अपने विभिन्न मांगो को लेकर राष्ट्रीय आमजन पार्टी का आंदोलन के तीसरे दिन सैकडो निवेशको ने अपने अपने दस्तावेज एकाग्र किए जिनमें पीएसीएल, रोजवैली, गरिमा, ओंम सांई नाथ, सांई प्रकाश, पिनकॉन, पन्ना क्रेडिट को-ऑपरेटिव, कोलकत्ता वेयर, सांईराम, सनसाईनाथ, बीएनगोल्ड, बीएनजी, सृष्टि वेयर, मिलियन माइंस, केएमजे इत्यादि कंपनी बांड पेपर की छायाप्रति एकत्रित किए वहंी लगभग ५०० सहयोगियों में राष्ट्रीय आमजन पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए और संकल्प लिए कि अगर चुनाव के पहले हमारे मेहनत एवं खून पसीने की कमाई का पैसा वापस नही हुआ तो हम अपना प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में उतारेगे व गद्दी छीनने और ब्याज सहित अपना पैसा वापस लेगे। उन्होने बताया कि शासन द्वारा ही चिटफंड कंपनियों को रजिस्ट्रेशन दिया, म.प्र. शासन ने ऑफिस खोलने की अनुमति दी तो हमने अपना पैसा लगाया और प्रधानमंत्री ने २ लाख कंपनियों को बंद कर दिया जिससे लाखो कर्मचारी बेरोजगार हो गए एवं २ करोड निवेशको का पैसा वापस नही दिया जा रहा है। इसका जवाब जनता चुनाव में देगी। राष्ट्रीय आमजन पार्टी ने बताया की अगर शासन एवं प्रशासन से हमारी मांग है कि जिन कंपनियों को संरक्षण देते हुए रजिस्ट्रेशन दिया गया उनसे हमारे जमा पैसे जल्द से जल्द वापस कराए। 

पराजय की आशंका से हमले पर उतरी कांग्रेस- मनोज द्विवेदी

मुख्यमंत्री के वाहन पर पथराव निन्दनीय
अनूपपुर सीधी जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान हुई  पथराव  की घटना अत्यंत निन्दनीय,शर्मनाक व आपराधिक है। आगामी चुनाव में पराजय सुनिश्चित जानकर कांग्रेस हताश हो गयी है। मुख्यमंत्री के वाहन पर पथराव उसकी इसी हताशा व कुंठा का परिणाम है। भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पर हमले की कडी निन्दा करते हुए कहा है कि प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के इस बयान के बाद कि यह महज पथराव नही बल्कि यह मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश थी, यह स्पष्ट है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के पास न तो कांग्रेस को जिताने की कोई ठोस योजना है और न ही कोई मजबूत टीम। कांग्रेस के भीतर चल रही आन्तरिक गुटबाजी से वे परेशान हैं। पार्टी के क्षत्रपों की हरकतों,उनकी अति महत्वाकांक्षा पर उनका कोई नियंत्रण नही है। यही कारण है कि कभी उनके कार्यकर्ता अपने ही नेता दीपक बावरिया से हाथापाई करते हैं तो कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरुद्ध अनर्गल बयान देते हैं। मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखलाने के बाद जब जनता मे बात नही बनी तो अब हमला तक करने लगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के ग्रहमंत्री ने इससे पूर्व  कहा है कि पहले चुरहट में मुख्यमंत्री के ऊपर हमला करने की साजिश रची गई थी,लेकिन वहां सुरक्षा का घेरा अत्यंत मजबूत होने के कारण हमला नहीं किया गया। कुछ समय के बाद इस हमले को अंजाम दिया गया। श्री सिंह ने कहा कि इस पूर साजिश को कांग्रेस ने रचा है और अब तक कांग्रेस के नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी इस मामले में और भी जांच पड़ताल चल रही है। इस खुलासे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता में भारी गुस्सा है। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाली कांग्रेस इस निचले स्तर पर उतर आएगी इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। यह अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री की लोकप्रियता और उनकी जनआशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से बौखलाई कांग्रेस अब उनकी हत्या की साजिश रच रही है। प्रदेश की जनता कांग्रेस के इस आचरण से हतप्रभ है,आने वाले समय मे उसे इसका जवाब जनता जरुर देगी।

बारिश से मच्छरों का बढ़ा प्रकोप, झोलाछाप डॉक्टरों कर रहे इलाज

भालूमाड़ा। नगर पालिका परिषद पसान एवं कोतमा के कई वार्डो में गदंगी का अंबार लगा हुआ है जहां नालियों के जाम होने के कारण घरो से निकलने वाले गंदे पानी एवं बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण नगरवासी परेशान है, वहीं साफ-सफाई नही होने के कारण कई दिनो तक कचड़ा सड़को कि ही किनारे पड़ा रहता है, जहां बारिश से कचरो के ढ़ेर में बदबू आने के साथ ही आसपास के क्षेत्रो में संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
कीटनाशक दवाईयों का नही हुआ छिडकाव
कई वार्ड में पानी के भराव एवं गंदगी के कारण पनप रहे मच्छरो को रोकने के लिए नगरपालिका लगातार उदासीन बनी हुई है, जिसके कारण नगर के सभी वार्डो में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वहीं चारो ओर फैली गंदगी व नाली के जाम होने पर सड़को पर बह रहे पानी के कारण जहां आवागमन में लोगो को परेशानी हो रही है, वहीं नगर पालिका द्वारा संक्रमण से बचने के लिए अब तक कीटनाशक दवाईयों को वार्डो में छिडकाव नही किया गया है।
झोलाछाप कर रहे इलाज

बारिश के दिनो में जहां मौसमी बीमारी के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में खंड चिकित्सा अधिकारी के साथ १ सितम्बर को हुए अभद्र व्यवहार एवं मारपीट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में केवल आपातकालीन सेवाएं ही मरीजो को दी जा रही है, जिसके कारण बाह्य रोगी कक्ष में उपचार न होने पर मौसमी बीमारी से संक्रमित मरीज उपचार के लिए झोलाछाप डॉक्टरो का सहारा ले रहे है।

नंद के आनंद भयों जय कन्हैया लाल की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की जिले भर में रही धूम

अनूपपुर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को जिले भर में धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। जहां पूरा वातावरण माखन चोर, नंद किशोर, नटखट, घनश्याम जैसे अनगिनत नामों से जाने जाने वाले भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंगा रहा। वहीं जिला मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर में सहित सभी देवालयों में सुबह से लेकर शाम तक भगवान की पूजा के लिए श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लोगो ने उपवास रखकर पूजा अर्चना की। वहीं कई जगहो पर मटकी फोड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें युवाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं पूरा माहौल गोङ्क्षवदा आला रे जैसे उद्घोष और जयकारें से गूंज उठा। मथुरा के नटखट गोपाल, नंदलाल के जन्मोत्सव को नगर के रामजानकी मंदिर में बडे उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के लोगों द्वारा रात्रि 12 बजे तक रामायण का पाठ व कीर्तन किया गया। १२ बजते ही भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाते हुए ढोल, नगाडों व पटाखे फोड़ कर मंदिरों में पूजा अर्चन की गई। वहीं कृष्ण जन्मोत्सव देखने पूर नगर मंदिर पहुंचा, वहीं कई जगहो पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चन की गई। इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का दुर्लभ संयोग एवं भादों मास में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी तिथि, राशि व नक्षत्र के अनुसार बहुत खास रहा। पंडितों की माने तो इस बार की जन्माष्टमी विशेष फलदायी भी रही।


एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...