https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

पौध प्रसाद से प्रकृति संरक्षण की अनूठी पहल



नर्मदा मंदिर एवं जिला प्रशासन का उत्कृष्ट प्रयास
अनूपपुर प्रकृति की गोद मे बसा अनूपपुर का अमरकंटक क्षेत्र पूरे प्रदेश मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का केंद्र रहा है। पूरे प्रदेश मे पर्यावरण एवं नदियों के संरक्षण प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से की गयी
नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा का प्रारम्भ एवं समापन इसी क्षेत्र मे हुआ है। इस यात्रा ने प्रदेश नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व मे जल संरक्षण एवं जीवनदायिनी नदियों के पुनर्जीवन हेतु अलख जगाई। जीवन को शांति पूर्वक जीने एवं प्रगति पथ पर सदैव आगे बढ़ते रहना यहाँ की स्वाभाविक वृत्ति है। गत वर्ष नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रो मे किये गए वृक्षारोपण मे स्थानीय जनो की सहभागिता यहाँ के लोगों की पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को निरूपित करती है।

संभागायुक्त ने कहां कि आज क्षेत्र के लिए गौरव का दिन है। प्रकृति के संरक्षण मे समुदाय की सहभागिता नितांत आवश्यक है। आमजनों के सहयोग के बिना पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की संकल्पना अधूरी है। उक्त विचार संभागायुक्त जे के जैन ने नर्मदा मंदिर मे पूजित पौधों को प्रसाद के रूप मे प्रदान करने की पहल की शुरुआत मे व्यक्त किए। आपने कहा पर्यावरण संरक्षण केवल व्यक्ति विशेष, शासन की जिम्मेदारी नहीं अपितु समस्त समुदाय की जिम्मेदारी है। इस अभियान की सफलता सभी की सक्रिय सहभागिता पर आधारित है। आपने कहा पौधप्रसाद की पहल का मुख्य लक्ष्य अधिकाधिक पौधारोपण,उनके संरक्षण के साथ, प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी व लगाव का भाव लाना है। पूजित पौधों के प्रति श्रद्घा के भाव से पर्यावरण संरक्षण का भाव लाने हेतु यह पहल की गयी है। श्री जैन ने समस्त दर्शनार्थियों से आग्रह किया है कि प्रसाद मे प्राप्त पौधों का रोपण कर उनकी सेवा कर उन्हे वृक्ष का रूप प्रदान करें। साथ ही अपने आस पास के लोगों मे भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भाव लाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक ए.के.जोशी ने कहां कि वर्तमान समय मे लगभग सभी नागरिक मनुष्य के विकृत आचरण से पर्यावरण मे पड रहे दुष्प्रभाव से परिचित हैं। परंतु जानकारी का होना और उसको आचरण मे लाना दो पृथक विषय हैं। इसके लिए स्व्प्रेरणा आवश्यक है। इसी स्व्प्रेरणा की अनुभूति हेतु यह अभियान लाया गया है। यह जन जन का अभियान है। श्री जोशी ने बताया यदि दर्शनार्थी अपने घर मे ले जाकर वृक्षो को लालन पालन करना चाहते हैं तो वे पौधे अपने साथ ले जाए अगर किसी कारण वश ऐसा कर पाने मे वे असमर्थ हैं तो वृक्षारोपण हेतु भूखंड का चयन पौधों की प्रजाति के अनुकूल किया जा चुका है। दर्शनार्थी उन पौधों का रोपण चिन्हित स्थलों मे कर सकेंगे। चिन्हित स्थलों मे पौधों का रखरखाव वन विभाग द्वारा किया जाएगा।
कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहां कि संभागायुक्त की इस पहल को सफल बनाने मे जिला प्रशासन एवं नर्मदा मंदिर अमरकंटक के प्रयास के साथ आम जानो का सहयोग आवश्यक है। यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों के जु$डाव के लिए है। यह जुड़ाव न सिर्फ अमरकंटक क्षेत्र वरन समस्त मानव जाति के लिए उदाहरण बनेगा।
गोबर से बने गमलों से पर्यावरण संरक्षण एवं पौधो को पोषकतत्वों को प्रदान करने की पहल
इस कार्यक्रम मे जिला प्रशासन द्वारा गोबर से बने गमलों के माध्यम से पौधों को प्रदान करने की पहल भी की गयी। साथ ही गोबर से गमलों को बनाने की मशीन का भी प्रदर्शन कृषि विभाग द्वारा उपस्थित आगन्तुको के समक्ष किया गया। गोबर के गमलों से न केवल पशुपालक को अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा साथ यह ही ऐरा प्रथा की रोकथाम मे भी सहायक होगा। गोबर से निर्मित गमलों से प्लास्टिक प्रदूषण कम होगा साथ ही पौधों को उपयोगी पोषक तत्वों  की प्राप्ति भी होगी जो कि पौधो की वृद्घि एवं अच्छे स्वास्थ्य मे सहायक होगी। कलेक्टर ने बताया क्षेत्र के द्वारा किया गया यह अनूठा प्रयास  अन्य जिलो के लिए भी भविष्य मे मार्गदर्शक बनेगा।
नर्मदा मंदिर अमरकंटक के पूज्य नीलू महाराज ने सभी श्रद्घालुओं को बताया की एक वृक्ष की सेवा कर उसे बडा करना समाज को 10 योग्य संतानों की सेवा देने के बराबर पुण्य का कार्य है। आपने बताया कि ऋग्वेद मे भी वृक्षारोपण से होने वाले पुण्य की बात कही गयी है। आपने सभी प्रकार के पौधों का महत्व एवं उनके वृक्षारोपण के स्थान के बारे मे भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। महाराज ने सभी श्रद्घालुओं को बताया कि पुराणो के अनुसार हर एक व्यक्ति को कम से कम तीन पौधों का वृक्षारोपण कर उसकी सेवा अनिवार्यत:करनी चाहिए।

संभागायुक्त व कलेक्टर समेत कई श्रद्घालुओं ने पौधों को पुत्रवत मान सेवा करने की शपथ ली




दो हजार श्रद्घालुओं ने किया पौधारोपण
अनूपपुर पूजित पौधों को प्रसाद के रूप मे प्रदान करने की पहल की शुरुआत मे दो हजार पौधो का रोपड़ किया  गया। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन लगभग 1500 से 2000 श्रद्घालु अमरकंटक मंदिर का भ्रमण प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन एवं धार्मिक कारणो से करते हैं। इस प्रकार लगभग वर्ष मे औसतन 2 से 3 लाख श्रद्घालु एवं दर्शनार्थी यहाँ आते हैं। अगर सभी अपना कर्तव्य निभाएंगे तो निसंदेह पर्यावरण संरक्षण के लिए किसी अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता नहीं होगी। इस वृक्षारोपण अभियान के प्रथम दिवस 2000 पौधों को श्रद्घालुओं ने रोपण किया और अपने साथ भी ले गए जहां वे अपने घरो मे इनका रोपण कर देखभाल करेंगे। इस अवसर पर पौध प्रसाद प्राप्त करने वाले श्रद्घालुओं ने पौधे को पुत्रवत मानकर उसके रोपण एवं पालन पोषण करने की शपथ ली। पूजित पौधों के प्रदाय के समय अमरकंटक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद तिवारी, नर्मदा मंदिर अमरकंटक के ट्रस्टी उमेश द्विवेदी, हनुमानदास महाराज, जनप्रतिनिधि ,एवं बड़ी संख्या मे श्रद्घालु एवं आमजन उपस्थित थे।

किसानों ने स्वसहायता समूह के साथ प्रधानमंत्री मोदी की वार्ता का प्रसारण देखा

 वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग के बारे में जागरूक बनाया, सहायता समूह बनाने के लिए प्रोत्साहन
अनूपपुर किसानों को पोषण वाटिका (किचन गार्डन) के महत्व के बारे में जानकारी देने और वर्मी कंपोस्ट से होने वाले फायदों के बारे में बताने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में गुरूवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर किसानों ने स्वसहायता समूह के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वार्ता का सीधा प्रसारण भी देखा।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान विश्वविद्यालय पहुंचे थे जिनमें अधिकांश महिलाएं थी। सभी स्वसहायता समूह गठित करने के लिए तैयार हैं जिन्हें कृविकें के विशेषज्ञों ने उपयोगी जानकारियां प्रदान की। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एस.के.पांडे के निर्देशन में वैज्ञानिकों ने महिला किसानों को घर के आसपास खाली स्थान पर पौष्टिक सब्जियां उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे अतिरिक्त आय प्राप्त करके और इसका एक भाग खाद्य पदार्थ के रूप में परिवार के सदस्यों को प्रदान करके स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सके।
कृषि वैज्ञानिकों का कहना था कि वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग करके और मृदा का उपचार कर अनूपपुर और गौरेला के किसान अपनी आय को दोगुना तक कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक मदद कृविकें द्वारा प्रदान की जाएगी। वैज्ञानिकों ने किसानों से विभिन्न समूह गठित कर अपने उत्पादों की बाजार के लिए संयुक्त प्रयास करने को कहा जिससे उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त हो सके। वैज्ञानिकों ने बांस की मदद से टोकरी आदि बनाकर कुटीर उद्योग प्रारंभ करने के बारे में भी महिलाओं को प्रोत्साहित किया। उनका कहना था कि किसानों की आॢथक उन्नति से ही समाज का उत्थान संभव है। कार्यक्रम के अंत में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों की जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम में डॉ. अनीता ठाकुर, सूर्यकांत नागरे, संदीप चौहान, सुनील कुमार राठौड़, योगेश कुमार, अनिल कुर्मी आदि ने सहयोग प्रदान किया।

बुधवार, 11 जुलाई 2018

नर्मदा मंदिर अमरकंटक एवं जिला प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण आज १२ जुलाई को

अनूपपुर। प्रकृति की सुंदता को बनाए रखने एवं पर्यावरण को शुद्घ रखने मे पेढ पौधों का विशेष महत्व है। इसी महत्व को पुन: रेखांकित करने हेतु नर्मदा मंदिर अमरकंटक एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आज १२ जुलाई को  नर्मदा मंदिर अमरकंटक परिसर मे दोपहर ११ बजे से वृक्षारोपण किया जाएगा। संभागायुक्त जे.के.जैन,कलेक्टर अनुग्रह पी एवं नर्मदा मंदिर के पुजारी तथा संतो ने आम जनो, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार बंधुओ को अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर इस अभियान को व्यापक स्वरूप प्रदान करने हेतु आग्रह किया है।


तीनों विधानसभा क्षेत्रों मे मनाया गया ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व

अनूपपुर मे अब तक ३४२७२ लोगों के ४६ करोड ४० लाख रुपए के बिजली बिल माफ
अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन की जनहितैषी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) अंतर्गत सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम अंतर्गत जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों मे आयोजित ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व के अवसर पर १२२०० हितग्राहियों के ५ करो$ड ३३ लाख के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर का कार्यक्रम नये पॉलिटेक्निक कॉलेज,कोतमा, पुष्पराजगढ में आयोजित किया गया।
अनूपपुर मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल रौतेल ने कहा शासन द्वारा नित नए प्रयासो के माध्यम से पिछ$डे लोगों को हर क्षेत्र पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा सभी मे सशक्त कर उनके भविष्य को सँवारने का कार्य किया जाता रहा है और ऐसे ही किया जाता रहेगा। शासन की जन हितैषी संबल योजना के माध्यम से सभी क्षेत्रों मे असंगठित श्रमिकों छोटे एवं सीमांत .षको सभी को लाभान्वित किया जा रहा है। यह योजना शासन की जनहितैषी सोच की परिचायक है।

कार्यपालन यंत्री एमपीईकेवीवीसीएल प्रमोद गेडाम ने बताया कि सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर मे ५५०० लोगों के २ करोड़ ३६ लाख के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र, विधानसभा क्षेत्र कोतमा मे ४००० लोगों के १ करोड़  ७६ लाख के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र एवं  विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजग$ढ मे २७०० लोगों के १ करोड़ २१ लाख के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल स्कीम से अब तक अनूपपुर के ३४२७२ लोगों के ४६ करो$ड ४० लाख रुपए के बिजली बिल माफ किए जा चुके हैं। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी,अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव,हितग्राहियों समेत एवं बड़ी संख्या मे आम जन उपस्थित थे।

६ सूत्री मांगो को लेकर नपा कर्मचारी संघ कलमबंद हड़ताल पर

अनूपपुर/कोतमा। म.प्र. के नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश आह्वान पर अनिश्चित कालीन कलमबंद हडताल 11 जुलाई से प्रारंभ कर दी गई। जिसमें जिले के ६ नगर पालिका व नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी ११ जुलाई से कलमबंद हडताल पर बैठ गए। वहीं जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका अनूपपुर के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा ११ जुलाई को मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंप अपनी मांगो को रखा, वहीं ११ जुलाई को अनूपपुर नगर के सभी कार्य संचालित रहे एवं आज १२ जुलाई से कमलबंद हड़ताल पर जाने की बात कही गई। वहीं नगर पालिका कोतमा में अधिकारियों कर्मचारियों ने दैनिक वेतन भोगियों, जनसेवकों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों की मांगों के संबंध मे कर्मचारी संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा अपनी 6 मांगों को लेकर वादा खिलाफी से हताश होकर अनिश्चित कालीन हडताल पर चले गए। जिसके कारण 11 जुलाई को नगर में सफाई व्यवस्था चौपट रही। म.प्र. नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ अनूपपुर के अध्यक्ष रमेश प्रसाद नापित ने बताया कि अपनी ६ सूत्रीय मांगो को लेकर 1 अगस्त 2017 से कई चरणों में आंदोलन किया, प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान, वाहन रैली, बाबा महाकाल के ज्ञापन, एक दिवसीय काम बंद हडताल, संचनालय का घेराव तथा अनिश्चित कालीन कलम बंद हडताल हुई जिसमें 28 अप्रैल एवं 18 जून को अपनी 6 मांगों पर सहमति व आश्वासन उपरांत एक सप्ताह में आदेश जारी करने पर सहमति हुई तथा संगठन द्वारा हडताल स्थगित की गई। किंतु मांगों पर आश्वासन अनुसार विचार नहीं हुआ। 

जनसंख्या स्थरीकरण को लेकर कोतमा में रैली निकाल लोगो को किया जागरूक

कोतमा। जनसंख्या स्थरीकरण के अवसर पर ११ जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा के बीएमओं डॉ. के. एल. दीवान द्वारा कोतमा अस्पताल परिसर में आशा सहयोगी एवं आशा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण करने हेतु आशा सहयोगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन के अस्थाई साधन एवं स्थाई साधन के बारे में जानकारी देकर हितग्राहियो को समझाईश देकर उसके उपयोग हेतु प्रेरित करने के बारे में बताया गया। तत्पश्चात रैली निकाला पूरे नगर में भ्रमण  कराया गया। कार्यक्रम में बीएमओं डॉ. के. एल. दीवान, बीपीएम अजय सोनी, लक्ष्मी वर्मा, धनंजय नवरंग सहित आशा कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी शामिल रही।


वार्ड १३ में सफाई व कॉलोनी में पानी भरे होने की कि लिखित शिकायत

कोतमा। सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवक समिति कोतमा द्वारा कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक १३ में साफ-सफाई की अव्यवस्थाओं एवं बरसात का पानी कॉलोनी में भर जाने पर पार्षद आदित्य कुमार सोनी को लिखित शिकायत कर समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की गई। जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल समिति ने वार्ड क्रमांक १३ की समस्याओं को अवगत कराते हुए बताया कि वार्ड में नियमित साफ-सफाई नही होने के कारण वार्ड में चारो ओर फैली गदंगी एवं पेड पौधो व झाडियां उग गई है जिससे जहरीले जीवो का खतरा बना हुआ है, वहीं एसईसीएल बस स्टॉप बनारसी सिंह के मकाने के पास बरसात का पानी जमा हो जाता है जिसके कारण यहां से निकलने वाले राहगीरो को आवागमन करने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है, वहीं पुराने स्टॉप क्वाटर से मीरा खदान एवं शिव मंदिर जाने वाले घुमाव वाले मार्ग में बरसात का पानी भरा रहता है जहां पर गिट्टी व मुरूम आदि डालकर सड़क के किनारो को भरे जाने एवं बरसात के मौसम में फैलने वाली मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों से वार्डवासी बच सके तथा आने जाने वालों के लिए रास्ता सुगम हो सके। 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कुरजा कॉलरी का किया घेराव, आवागमन किया बाधित

7 दिन में मांगो पूरी नही होने के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित

अनूपपुर एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के कुरजा कॉलरी द्वारा भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही के बाद प्रभावित कृषको को मुआवजा व नौकरी नही दिए जाने तथा लगातार आश्वासन के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने पर ११ जुलाई को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ ग्राम कुरजा, परसापानी, पडरी, रेउंदा, दलदल, भालुगोदार के किसानों कुरजा कॉलरी के गेट को पूर्णत: बंद कर अपनी मांगों को मनवाने पर अडे रहे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा 4 मागों को लेकर अनुभिवागीय अधिकारी कोतमा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी ग्रामो के किसानों ने अपनी निजी आराजी भूमिगत खदान में डिप्लेयरिंग कार्य से प्रभावित किसानों को मुआवजा एवं रोजगार दिए जाने, कोयला खदान में कार्यरत ठेका श्रमिकों का नियमितिकरण किए जाने, ठेका श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान बैंकों के माध्यम से एवं ठेका श्रमिकों की पीएफ राशि श्रमिकों के खाते में दिए जाने की मांगो को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा सैकडो प्रभावित किसानो ने ज्ञापन सौंपा। वहीं कॉलरी का मेन गेट बंद होने की सूचना पर एसडीएम कोतमा व नगर निरीक्षक बिजुरी अरूण पांडेय दलबल के साथ पहुंच प्रभावित किसानों व कॉलरी अधिकारियों से चर्चा कर समस्या निराकरण करने के लिए 7 दिवस का समय की मांग की। जिस पर किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित किया। 

तीन ट्रैक्टर खनिज विभाग ने किए जब्त

अवैध उत्खनन छोड अवैध परिवहन तक सीमित कार्यवाही

अनूपपुर जिले में लगातार हो रहे खनिज पदार्थो के दोहन व उसके परिवहन की लगातार शिकायत के बाद खनिज विभाग लगातार उदासीन बना बैठा है। जहां बढ़ती शिकायतो को देखते हुए खनिज विभाग माफियाओं को अभयदान देते हुए अवैध परिवहन में लगे वाहनो पर कार्यवाही कर अपना कागजी कोरम पूरा कर अपने उत्तरदायित्वो से निजात पा लेते है। वहीं खनिज अधिकारी सहित खनिज निरीक्षण के लगातार उदासीनता के कारण वे अवैध उत्खनन की कार्यवाही छोड सिर्फ अवैध परिवहन की कार्यवाही कर अपने कार्यो से निजात पा लेते है। एक ओर जहां पूरे जिले में अवैध खनिज का दोहन किया जा रहा है, वहीं खनिज विभाग द्वारा दिखावे के लिए 10 जुलाई को रेत के अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टर को जप्त कर कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम डूमर कछार में वाहन क्रमांक सीजी 16 सीई 5451 एवं ग्राम पोडी में बिना नंबर के दो ट्रैक्टर को जब्त कर अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई। 

अरूण प्रकाश के निधन पर शोक

अनूपपुर ग्राम सीतापुर में निवास करने वाले समाजसेवी अरूण प्रकाश सिंह का निधन 11 जुलाई को लंबी बीमारी के बाद हो गया। अरूण प्रकाश सिंह अपने जीवन काल में ग्राम पंचायत बरबसपुर के सरपंच, जनपद जैतहरी के सदस्य, म.प्र. मंडी समिति के पद पर रह चुके है। वहीं उनके निधन की खबर लगते ही जिले में शोक की लहर दौड गई। वहीं उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम सीतापुर के सोनघाट में हुआ। जहां बडी संख्या में लोगो ने पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञात हो कि अरूण प्रकाश  लेखक उदय प्रकाश सिंह के बडे भाई थे जिनका हाल में ही जमीनी विवाद को लेकर अरूण प्रकाश ने उदय प्रकाश पर कई आरोप लगाये थे।

अभी नही तो कभी नही के संकल्प के साथ म.प्र.शिक्षक ने विकासखंड स्तर पर सौंपे ज्ञापन

अनूपपुर म.प्र.शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकीय समस्याओं के निराकरण हेतु 11 जुलाई को चारो विकासखंडो में रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर ज्ञापन सौंपा गया। वहीं जिला मुख्यालय में शिक्षक संघ ने इंदिरा तिराहे से तहसील कार्यालय पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के नाम जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष संजय निगम के नेतृत्व में तहसीलदार अनूपपुर ईश्वर प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं ज्ञापन में अपनी दो सूत्रीय मांगो जिनमें म.प्र. सरकार द्वारा नियमित शिक्षको को पदनाम दिए जाने की स्वीकृत में हो रही देरी, अध्यापको की भेदभाव पूर्ण संविलियन एवं शिक्षक संवर्ग यथा सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानाध्यापक, व्यख्याता संवर्ग को अभी तक पदनाम नही किए जाने संबंधी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। वहीं जिला मुख्यालय सहित कोतमा, पुष्पराजगढ़, जैतहरी में भी म.प्र. शिक्षक संघ द्वारा उपरोक्त मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया एवं दो सूत्री मांगे 17 जुलाई तक पूरी नही होने पर 18 जुलाई को जिला स्तर पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। वहीं ज्ञापन सौंपने वालो में म.प्र. शिक्षक संघ अनूपपुर के जिलाध्यक्ष, संभागीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार बाधवा, संभागीय कोषाध्यक्ष राजबहोर पयासी, जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष संजय निगम, ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष राम ङ्क्षसह पुरी, तहसील सचिव रावेन्द्र तिवारी,तहसील अध्यक्ष प्यारे लाल साहू, कार्यकारणी सदस्य सीबी साहू, नानसाय संत, कामता प्रजापति, सी.आर. रैदास, आर.एल. मिश्रा, लखन रैकवार, राम सुशील, वृद्धांवन पटेल, तिरथ मिश्रा, मोहन सिंह, अमृत लाल मौर्य, अमृत लाल भानवंशी, समय लाल पटेल उपस्थित रहे। वहीं ज्ञापन सौपते समय जिला सचिव राम कुमार राठौर की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बना रहा है। वहीं जैतहरी ब्लॉक में तहसील अध्यक्ष विनोद शर्मा, पुष्पराजगढ ब्लॉक में तहसील अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार पांडेय एवं कोतमा ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

म.प्र. पावर जनरेटिंग लिमिटेड द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर २२२ मरीजो का किया गया उपचार

अनूपपुर। म.प्र. विकास यात्रा के परिपेक्ष में म.प्र. पावर जनरेटिंग लिमिटेड द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन 11 जुलाई को म.प्र.पा.ज.कं.लि. चचाई द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चचाई में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल, विशिष्ट अतिथि मुख्य अभियंता उत्पादन आर. के. गुप्ता चचाई, स्नेहलता सोनी, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से 222 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवाईयो का नि:शुल्क वितरण किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शालिनि के नेतृत्व मे चिकित्सकगण डॉ. विमल ठाकुर एवं डॉ. प्रवीण गुप्ता द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में म.प्र. पा.ज. कंपनी लिमिटेड की ओर से उप महाप्रबंधक दीपक निगम द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में कार्यपालन अभियंता व्ही.एम.पाठक, ओ.पी. शर्मा, आर.के. कोहली तथा सहायक अभियंता एम.आर. सिंह एवं एन.के. जैन का विशेष सहयोग रहा।

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

सट्टा पर्ची काटते युवक १५८० नगद के साथ गिरफ़्तार

सट्टा पर्ची काटते युवक १५८० नगद के साथ गिरफ़्ता

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बकेली में ३५ वर्षीय युवक को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सट्टा पर्ची काटते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया।उपनिरीक्षक अभयराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम बकेली में लगातार सट्टा खिलाने की सूचना मिल रही थी, जहाँ १० जुलाई की शाम लगभग ५ बजे बकेली ग्राम पहुँचे जहाँ आरोपी मोहन सिंह पिता वीर सिंह गोड़ को मौक़े में सट्टा पर्ची काटते १५८० नगद रुपए के साथ सट्टा पर्ची जप्त कर गिरफ़्तार करते हुए धारा १३ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में उपनिरीक्षक अभय राज सिंह, आरक्षक शेख़ रसीद, शैलेंद्र दुबे, अब्दुल कलीम की भूमिका सराहनीय रही।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी उन्नयन को लेकर युवाओं ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर बिजुरी के युवाओं ने 9 जुलाई को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन किए जाने की मांग को लेकर उज्जवला योजना कार्यक्रम मे बिजुरी पहुंचे शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह को ज्ञापन सौंप कर चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चार वर्ष पूर्व घोषित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किए जाने की घोषणा की थी। लेकिन उक्त घोषणा आज तक अमल नही होने से बिजुरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, नगर के युवाओं ने सांसद को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया तथा कहा कि पिछले 20 वर्षो से नगर एवं आसपास की ग्रामीण जनता उपचार के लिए भटक रही है। बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में समुचित इलाज की सुविधा न होने के कारण लोगों को अन्यंत्र जाना पडता है, जहां धन के अपव्यय के साथ, अन्यंत्र उपचार के लिए जाने की सुविधा न होने के कारण अधिकतर मरीज रास्ते में ही दम तोड देता है। नगर में बदहाल स्वास्थ्य सुविधा को लेकर नगर के युवाओं ने उन्नयन की मांग को लेकर आंदोलन की राह अपनाने को अग्रसर हैं। युवाओ ने अपने आगामी आदोलन कर्यक्रम की रुप रेखा भी रखी।
आश्वासन दे चलते बने सांसद

नगर के युवाओं ने अपनी बात को नगर व क्षेत्र हित में सांसद के सामने रखा, जिस पर उन्होने युवाओं को भगवान पर भरोसा रखनें की बात कही और कहां की हम अपने मुख्यमंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा निराकरण कराने का प्रयास करेगें। युवाओं ने जब कहा कि आश्वासन नही काम चाहिए तो सांसद के बगल में बैठे भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार चिंता कर रही है, आपको चिंता करने की जरूरत नही है। सांसद को युवाओं के साथ बात नही करने दिया और दुव्र्यवहार तरीके से अपने साथ लेकर चलते बने। जिसके बाद युवाओं ने सांसद व भाजपा नेता अनिल गुप्ता के रवैया पर अपना आक्रोश जताया है। 

4 वर्षो से फरार दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार

अनूपपुर। थाना कोतवाली अनूपपुर में विगत 4 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी भूरा पटेल पिता सुपारी लाल पटेल निवासी ग्राम पिपरिया एवं राजेंद्र पटेल पिता राम मनोहर पटेल निवासी दुलहरा को धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत उनके गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। वहीं फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक सूर्यवंशी, एस.एल. मरावी, आरक्षक अब्दुल कलीम, शैलेंद्र दुबे, शेख रसीद, दिनेश बधाइयां एवं शकील रजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

उत्कृष्ट विद्यालय भवन जर्जर, शिक्षको की कमी से शिक्षा हो रही प्रभावित

अनूपपुर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है, जहां विद्यालय के कक्ष मे दरारे साफ  एवं जगह-जगह उखडी प्लास्टर के साथ ही कमरो की छते तो नीचे की ओर झुक गई है। वहीं बरसात के दिनो मे कमरो मे पानी टपकने के कारण जहां छात्र-छात्राओं को परेशान होना पड़ता है। इतना ही नही विद्यालय मे शिक्षको की कमी के कारण बच्चो की पढाई भी प्रभावित हो रही है।
दुर्घटनाओं की बनी आशंका
जानकारी के अनुसार कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाए संचालित होने वाले विद्यालय मे 1000 छात्र-छात्राए अध्ययनरत है, जिसमे गणित, कॉमर्स, कृषि, बॉयो एवं कला संकाय की कक्षाएं संचालित है। जहां भवन की दयनीय स्थिति एवं जर्जर कमरो मे शिक्षको को मजबूरन छात्र-छात्राओ को शिक्षा देने के साथ उनकी सुरक्षा से खिलवाड किया जा रहा है। विद्यालय के 22 कमरो मे 4 कक्ष के भवनो की छते गिरने की कगार मे पहुंचने के कारण उनको बंद कर दिया गया है। वही आधा दर्जन कक्षाओं मे अभी भी बरसात के दिनो में बाढ जैसी हालात निर्मित हो गई है।
प्लास्टर गिरने से बना रहता भय
शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय की अव्यवस्थाओं एवं जर्जर भवनो को ध्यान ना दिए जाने के कारण कई बार स्कूल समय मे ही प्लास्टर गिरने के कारण छात्राओ को चोट लग चुकी है। जिससे छात्राएं आए दिन दहशत मे रहती है। स्कूलो की बदहाली एवं जर्जर को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा कई बार भवनो के मरम्मत को लेकर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं कालरी प्रबंधन से मांग किए जाने के बाद भी की गई लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया।
शिक्षको की कमी से जूझ रहा विद्यालय



शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मे शिक्षको की भारी कमी के कारण छात्र-छात्राओ की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी होने के बाद भी इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है। स्कूल मे 11 व्याख्याता, 10 उच्च श्रेणी शिक्षक एवं 5 सहायक शिक्षको के पद रिक्त होने से सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं परेशान होते है। वही लंबे समय से शिक्षको के ना होने के कारण छात्राओं का परीक्षा परिणाम भी कमजोर रहता है। विद्यालय मे पढने वाले छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजनो ने जिला कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त से जर्जर हो चुके भवनो की मरम्मत एवं शिक्षको की भर्ती करने की मांग की गई है।
इनका कहना है
भवन काफी पुराना है, कुछ कमरे जीर्णर्शीण हालत मेें है। शिक्षको की कमी को लेकर उच्च अधिकारियो को लगातार अवगत कराया जा रहा है।

आर. के. मिश्रा, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय कोतमा

चलती कार में लगी आग, सभी सुरक्षित मोहल्ले वालो ने बुझाई आग

विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जाने वाला था परिवार अनूपपुर। विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। ...