अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम गोबरी एवं गोधन
में रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर खनिज विभाग ने दोनो ट्रेक्टर को जब्त कर
कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार 7 जून की रात खनिज निरीक्षक ने रात्रि भ्रमण
के दौरान ग्राम गोबरी में रेत का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 0715 तथा ग्राम गोधन
में बिना नंबर की ट्रेक्टर को पकडते हुए वाहन चालको से वाहन में लोड रेत से
संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जिस पर मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही
दिखाए जाने पर खनिज निरीक्षक ने दोनो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए जैतहरी थाने के
सुपुर्द खडा कर अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई।
शुक्रवार, 8 जून 2018
वित्तीय अनियमितता मामलें में किरगी के सचिव पद से पृथक
अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत
किरगी के तत्कालीन सचिव वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत लीलाटोला फूलचंद्र सिंह मरावी
को ग्राम पंचायत किरगी हरिजन बस्ती पीसीसी सड़क निर्मित एवं निर्माणाधीन दुकानों
का उन्नयत विरूद्ध आंवटन विधायक क्षेत्र विकास निधि संवेदनशील क्षेत्र विकास निधि
आदि निर्माण कार्यो की 1 करोड 37 लाख 22 हजार 451 रूपए) के शासकीय राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होने पर म.प्र.
पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 व म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999
एवं म.प्र. राजपत्र (असाधरण) 9 अगस्त 2017 के नियम 7 कंडिका 2 (क)(ख), 3(क) के अंतर्गत जिला पंचायत कि मुख्य
कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना ने पद से पृथक करने की
कार्यवाही की है।
कार्यालयों के शौचालय को स्वच्छ रखने जिपं. सीईओ ने दिए निर्देश

किसान जिलाध्यक्ष ने की राहुल गांधी से भेंट
कोतमा। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील सराफ
ने बीते दिनो मंदसौर के पीपल्या मंडी मे 6 जून को किसानो की श्रंद्वाजंलि सभा के
दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। सुनील सराफ
ने युवाओ को आगे आने का निवेदन किया साथ ही आदिवासी संभाग मे आने का न्यौता
दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवाओ को ही तरजीह देने की बात
कही है।
नगर स्वच्छ व सुदंर बनाने नपाध्यक्ष ने की अपील
कोतमा। कोतमा नपाध्यक्ष मोहनी वर्मा नेे नगर पालिका
क्षेत्र के वार्डवासियो से नगर को साफ-सुथरा रखने मे नपा की सहयोग करने एवं घरो से
निकलने वाले कचडे को डस्टबिन मे डालने तथा पालीथिन का उपयोग ना करने की अपील की
गई। नपाध्यक्ष कोतमा ने व्यापारियो से आग्रह किया है कि व्यापारी नगर पालिका की
सडको पर अतिक्रमण मुक्त रखे जिससे आवागमन बधित न हो साथ ही दो पहिया वाहन
चालक अपने वाहन को बीच सड़क पर ना खडे करे
तथा नगर की व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालन मे सबकी सहभागिता आवश्यक
पुलिस ने बुढ़ानपुर में चौपाल लगा ग्रामीणो से हुए रूबरू शासकीय हैण्डपंप को कराया अतिक्रमण मुक्त

नगरपालिका अनूपपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

कार्यवाही के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर रामखिलावन राठोर, उप
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी, एसडीएम अनूपपुर
नदीमा शीरी, सीएमओ पसान अजय श्रीवास्तव, सीएमओ अनूपपुर
आशीष शर्मा समेत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, आम नागरिक एवं पत्रकार
उपस्थित थे।
गुरुवार, 7 जून 2018
बैक अधिकारी बन सहायक शिक्षक के खाते से निकाले 1 लाख 50 हजार, हवा में गए रूपए हवा में हुआ वापस
सायबर सेल के आरक्षक राजेन्द्र को एसपी ने किया पुरूस्कृत

अनूपपुर। थाना जैतहरी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुर्रा में पदस्थ सहायक
शिक्षक संतोष अग्रवाल पिता स्व. शंकरलाल अग्रवाल के मोबाइल में 28 मई को एसबीआई
शाखा अनूपपुर के काउंटर नंबर 3 से बैंक अधिकारी का फोन आया जिस पर आपके
खाते का केवाईसी लिंक नही है जिसके कारण
आपकी 1 साल 6 माह की सैलरी बंद हो जाएगी। जिसके लिए
उन्होने केवाईसी लिंक करने के लिए संतोष अग्रवाल से उनके मोबाइल फोन पर आने
वाले ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मांगा गया। जिससे संतोष अग्रवाल के खाते में पीएफ
लोन का 1 लाख 53 हजार 800 रूपए में 1 लाख 53 हजार 159 रूपए निकाल लिया गया।
एसपी से हुई शिकायत
सहायक शिक्षक संतोष अग्रवाल पिता स्व. शंकरलाल अग्रवाल के खाते से 28 मई को 1 लाख 53 हजार 159 रूपए निकलने के बाद थाना जैतहरी पहुंचे जहां
जैतहरी पुलिस ने हाथ खड़ा कर लिया। जिसके बाद संतोष अग्रवाल ने 30 मई को कांग्रेस
जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल के साथ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के पास पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एसबीआई शाखा
प्रबंधक से बात करने के साथ ही सायबर से मोबाइल नंबर ट्रेस कर रोक लगा दी गई।
10 बार में निकला डेढ लाख
सहायक शिक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि 1 साल 6 माह की सैलरी बंद करने के नाम पर 28 से 31 मई तक मुझसे
लगातार 10 बार ओटीपी मांगा गया और हर बार मेरे खाते से 1 लाख 53 हजार 159 रूपए निकाल लिए गए। वहीं 30 मई को पुलिस
अधीक्षक से हुई लगातार शिकायत के बाद बैंक से खाता को होल्ड करवाया गया, लेकिन खाता होल्ड करते-करते भी अंतिम बार 5 हजार 990 रूपए निकल गया
था।
हवा में गया रूपए हवा में हुआ वापस
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलते ही तत्काल सायबर सेल
में पदस्थ आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार को पूरे मामले में लगाया गया था, जहां आरक्षक राजेन्द्र की मेहनत से 5 दिन में ही
सहायक शिक्षक संतोष अग्रवाल का पूरा पैसा हुआ। जिसमें 2 जून को पहली
बार 30 हजार एवं 5 जून को तीन बार में जिसमें 51 हजार 37 रूपए 45 पैसे, 19 हजार 47 रूपए 87 पैसे एवं 28 हजार 928 रूपए 68 पैसे वापस खाते में आया।
आरक्षक राजेन्द्र एसपी ने किया पुस्स्कृत
पूरे मामले में जहां आवेदक सहायक शिक्षक संतोष अग्रवाल के खाते से निकले 1 लाख 53 हजार 159 रूपए निकाले
जाने की सूचना में जहां सायबर सेल के आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार की सूझबूझ, मेहनत, लगन व लगातार प्रयास के बाद 2 से 5 जून तक पूरा
पैसा ऑनलाईन वापस आ जाने पर पुलिस अधीक्षक
सुनील कुमार जैन ने माह जून में सप्ताह का सर्वश्रेष्ठ पुलिस कर्मी के रूप
में चयनित कर 500 रूपए नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया।
इनका कहना है
शिकायत में हवा गए पैसे को हवा में ही ऑनलाइन वापस मंगाया गया, जिसमें सायबर सेल के आरक्षक का सराहनीय
प्रयास रहा है, जिससे 500 रूपए से
सम्मानित किया गया।
सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक
अनूपपुर
सेंदुरी पटवारी पर 70 हजार की धोखाधडी के लगे आरोप, कोतवाली में हुई शिकायत
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदुरी
में निवास करने वाले मोतीराम राठौर पिता जीवन लाल राठौर ने 7 जून को थाने
पहुंच रमेश पटवारी द्वारा 70 हजार रूपए लेकर धोखाधडी किए जाने की लिखित शिकायत की गई। मामले में मोतीराम
राठौर ने बताया कि मेरी जमीन ग्राम पंचायत छुलहा में रेलवे फाटक के पास
अनूपपुर-जैतहरी मार्ग की जमीन क्रमांक 4/4/1, 4/4/4 के संपूर्ण
दस्तावेज बनवाने के नाम पर रमेश पटवारी द्वारा मुझसे ७० हजार रूपए की मांग की गई
थी। जिस पर मैने 11 अक्टूबर 17 को जमीन के संपूर्ण दस्तावेज बनवाने 50 हजार तथा मेरे चचेरे भाई विवेक कुमार राठौर
द्वारा 20 हजार रूपए दिए थे। जिसके बाद से सेंदुरी हल्का पटवारी रमेश ङ्क्षसह ने जमीन
के संपूर्ण दस्तावेज के नाम लगातार हमें भटकाया जा रहा था। जिसके बाद 8 माह बीत जाने
के बाद परेशान होकर कोतवाली थाने में लिखित शिकायत कर आवेदको ने पटवारी रमेश सिंह
से 70 हजार रूपए वापस दिलाए जाने की मांग की है।
बरसात पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत समस्या का हो निदान
जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न
अनूपपुर।जिला पंचायत सभागार में
बुधवार को आयोजित सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिपं. अध्यक्ष रूपमति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिप. उपाध्यक्ष राम सिंह, कृषि समिति के सभापति सुदामा सिंह सिंग्राम, ग्राम संचार एवं संकर्म समिति के सभापति भूपेन्द्र सिंह, वन समिति के सभापति मंगलदीन साहू, उद्योग एवं सहकारिता समिति की सभापति सरला सिंह, महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य समिति सभापति स्नेहलता सोनी सहित जिप. सीईओ सलोनी सिडाना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, उपसंचालक पशुचिकित्सा डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान, लो. नि.वि. के कार्यपालक यंत्री आर.एन.सिंह, आईएस के ईई एस.बी. रावत, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री शुक्ला, सहायक संचालक उद्यीनिकी बी.डी. नायर, सहायक संचालक मत्स्य एस.एस परिहार, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, एन.आर.एल.एम. के डीपीएम शंशाक प्रताप सिहं उपस्थित रहे। बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत समस्या से ग्रसित रोले-मजरे की समस्याओं को उठाते हुऐ जिला पंचायत सदस्य सुदामा सिंह तथा स्नेहलता सोनी तथा मंगलदीन साहू ने बरसात पूर्व विद्युत समस्याओं के निराकरण कराने जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में मुददा उठाया सदस्यों ने अवगत कराया की पुष्पराजगढ जनपद के ग्राम पंचायत पटना के ग्राम बधार ग्राम पंचायत खाल्हेदूधी के ग्राम हर्रा टोला ग्राम पंचायत खमरौध के वार्ड क्रमांक 14, 15 तथा जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत केल्हौरी के मौहार टोला व जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत निमहा के ग्राम बेनीबारी में विद्युत समस्या होने से ग्रामीणें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर विद्युत समस्या के निराकरण करने के निर्देश जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के सहायक मंत्री श्री तिवारी को दिए। शीघ्र विद्युत समस्या का निराकरण कर संबंधित क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्यों को निराकरण से अवगत कराने को कहा। बैठक में जिला पंचायत कृषि समिति के सभापति श्री सुदामा सिंह ने जिले में आयोजित किये जाने वाले लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम में सम्बोधित क्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य को सूचना देते हुए आमंत्रित करने सदन का ध्यान आकर्षण कराया जिस पर सभी विभागों को प्रोटोकॅाल का पालन सुनिश्चित करने का कहा गया। बैठक में लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा निर्मित कराई जाने सड़कों को शीघ्र पूरा कराने वन भूमि आदि की समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही गई। संचार एवं संकर्म समिति के सभापति भूपेन्द्र सिंह द्वारा बैठक में पंचायत बीड की जॉच कराने की मांग की गई बैठक में जिला पंचायत के विभिन्न समितियों की बैठक समय-सीमा में कराने के सम्बन्ध में जिप. सीईओ ने सम्बंधित समिति सचिव को निर्देश दिए। जिला पंचायत के मूल कर्मचारियों को सातवां वेतन दिए जाने का अनुमोदन बैठक में दिया गया।
अनूपपुर।जिला पंचायत सभागार में
बुधवार को आयोजित सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिपं. अध्यक्ष रूपमति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिप. उपाध्यक्ष राम सिंह, कृषि समिति के सभापति सुदामा सिंह सिंग्राम, ग्राम संचार एवं संकर्म समिति के सभापति भूपेन्द्र सिंह, वन समिति के सभापति मंगलदीन साहू, उद्योग एवं सहकारिता समिति की सभापति सरला सिंह, महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य समिति सभापति स्नेहलता सोनी सहित जिप. सीईओ सलोनी सिडाना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, उपसंचालक पशुचिकित्सा डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान, लो. नि.वि. के कार्यपालक यंत्री आर.एन.सिंह, आईएस के ईई एस.बी. रावत, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री शुक्ला, सहायक संचालक उद्यीनिकी बी.डी. नायर, सहायक संचालक मत्स्य एस.एस परिहार, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, एन.आर.एल.एम. के डीपीएम शंशाक प्रताप सिहं उपस्थित रहे। बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत समस्या से ग्रसित रोले-मजरे की समस्याओं को उठाते हुऐ जिला पंचायत सदस्य सुदामा सिंह तथा स्नेहलता सोनी तथा मंगलदीन साहू ने बरसात पूर्व विद्युत समस्याओं के निराकरण कराने जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में मुददा उठाया सदस्यों ने अवगत कराया की पुष्पराजगढ जनपद के ग्राम पंचायत पटना के ग्राम बधार ग्राम पंचायत खाल्हेदूधी के ग्राम हर्रा टोला ग्राम पंचायत खमरौध के वार्ड क्रमांक 14, 15 तथा जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत केल्हौरी के मौहार टोला व जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत निमहा के ग्राम बेनीबारी में विद्युत समस्या होने से ग्रामीणें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर विद्युत समस्या के निराकरण करने के निर्देश जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के सहायक मंत्री श्री तिवारी को दिए। शीघ्र विद्युत समस्या का निराकरण कर संबंधित क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्यों को निराकरण से अवगत कराने को कहा। बैठक में जिला पंचायत कृषि समिति के सभापति श्री सुदामा सिंह ने जिले में आयोजित किये जाने वाले लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम में सम्बोधित क्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य को सूचना देते हुए आमंत्रित करने सदन का ध्यान आकर्षण कराया जिस पर सभी विभागों को प्रोटोकॅाल का पालन सुनिश्चित करने का कहा गया। बैठक में लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा निर्मित कराई जाने सड़कों को शीघ्र पूरा कराने वन भूमि आदि की समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही गई। संचार एवं संकर्म समिति के सभापति भूपेन्द्र सिंह द्वारा बैठक में पंचायत बीड की जॉच कराने की मांग की गई बैठक में जिला पंचायत के विभिन्न समितियों की बैठक समय-सीमा में कराने के सम्बन्ध में जिप. सीईओ ने सम्बंधित समिति सचिव को निर्देश दिए। जिला पंचायत के मूल कर्मचारियों को सातवां वेतन दिए जाने का अनुमोदन बैठक में दिया गया।
कक्षाओं के प्रारंभ होने से पूर्व शालाओं की मरम्मत के निर्देश, प्रतिभाओ को पहचान करे प्रोत्साहित
अनूपपुर। शालाओ मे नियमित कक्षाएं शीघ्र ही प्रारम्भ होने वाली हैं, उक्त का संज्ञान लेते हुए शालाओं मे आवश्यक
मरम्मत का कार्य जैसे कि नल की टोटियाँ, छत एवं दीवारों की छोटी मोटी मरम्मत, छात्रावासों मे प्रकाश की व्यवस्था, शौचालयों की मरम्मत एवं साफ सफाई आदि कार्य
समय से सुनिश्चित करने के निर्देश आयुक्त जे के जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी सर्व शिक्षा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी
विकास को दिए हैं। शालाओं मे शौचालय की
उपलब्धता एवं उनके उपयोग की सुनिश्चितता करने के निर्देश देते हुए आपने कहा
शौचालयों की नियमित रूप से साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। इस हेतु शाला प्रबंधन
समिति को विशेष बजट का आवंटन भी किया गया है। आपने शौचालयों को हवादार बनाने के
लिए आवश्यक परिवर्तन के लिए भी संबन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया है। शालाओ मे
ड्रॉप आउट छात्रों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करे। यह पता लगाना आवश्यक है कि
छात्र किन कारणो से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहा है। शैक्षणिक गतिविधियों को
रुचिकर बनाए एवं छात्रों की शैक्षणिक एवं अन्य प्रतिभाओ को पहचानकर उन्हे
प्रोत्साहित करें।
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्रारम्भिक लेवल मे सुनिश्चित करें - सभ्भागायुक्त
अनूपपुर। सभ्भागायुक्त जे के जैन ने ७ जून जिला मुख्यालय मे कलेक्ट्रेट सभागार
मे आयोजित जिलाधिकारियों की बैठक मे सीएम हेल्पलाइन के बिना विचारण अग्रेषित होने
वाले प्रकरणो मे अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आवेदक की समस्या का समाधान
संबंधित विभाग एवं अधिकारी द्वारा ही किया जाता है। अगर आवेदक की मांग वैध है तो
उसे निराकृत करने का उत्तरदायित्व प्रथम रूप से सक्षम अधिकारी का है। अगर आवेदन
मांग है अथवा संबंधित आवेदक पात्र नहीं है तो प्रकरणो मे स्पष्ट टीप अनिवार्य रूप
से अंकित करे। बिना विचारण सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो के अग्रेषित होने पर
नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। आपने यह भी कहा कि स्पष्ट टीप अंकित न होने
से आवेदनो का निराकरण और भी दुष्कर हो जाता है। सभी अधिकारियों को ऐसा प्रयास करना
चाहिए कि ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न ही न होने पाएं।
52 गांवो की नलजल प्रदाय योजना में ठेकेदार की मनमानी
पाईप लाईन बिछाने खोद दी सड़के, जगह-जगह गड्ढो से ग्रामीण परेशान


जगह-जगह खुदाई से ग्रामीण परेशान
नलजल प्रदाय योजना के अंतर्गत 52 गांवो के ग्रामीणों में नल जल योजना के
माध्यम से जहां शुद्ध पेयजल के लिए सीएसआर कंपनी
द्वारा कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस कार्य से जहां ग्रामीणो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस कार्य में जहां कंपनी द्वारा पंचायतों में सीसी रोड के टूटने, जगह-जगह खुदाई करने के कारण ग्रामीणो को बारिश के समय आवागमन करने में परेशानी की चिंता सताने लगी है। जिसमें एमपीआडीसी, पीएमजीवाईएस सहित पंचायतों में बनी पीसीसी मार्ग बिना किसी अनुमति के खुद कर पाइप लाईन बिछाया जा रहा है।
विस्फोटको का किया जा रहा उपयोग
नल-जल प्रदाय योजना के तहत जोहिला नदी में दो बांधो का निर्माण होना सुनिश्चित
किया गया है, जिसका काम
सीएमआर कंपनी को करना है, इन बांधों के
निर्माण में खुले आम ब्लॉस्टिंग किया जा रहा है। जिसके कारण जल संसाधन विभाग के
बगल में निर्माणा धीन बांध के शुरूआती कार्य के समय हैवी ब्लास्टिंग किए जाने से
हनुमान मंदिर सहित जल संसाधन विभाग के कई इमारतों को नुकसान हुआ था। जहां विस्फोटक
साग्रमी के उपयोग पर डेटोनेटर के का आसानी से मिल जाने पर संदेह के घेरे में है।
सीएसआईआर-नेट परीक्षा में इंगांराजवि के तीन छात्रों को मिली सफलता
शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं तीनों छात्र

कांकेर (छत्तीसगढ) के रहने वाले आशीष कुमार लाइफ साइंस की परीक्षा में 162वीं रैंक
प्राप्त करने में सफल रहे। उनके बी.एससी. में 67.89 प्रतिशत और एम.एससी. (प्राणी विज्ञान) में 80 प्रतिशत अंक
थे। फिलहाल वह विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम शर्मा के अधीन शोध कर रहे हैं। उन्होंने अपनी
सफलता का श्रेय डॉ. शर्मा व विभाग के अन्य शिक्षकों को दिया है।
बी.दासगुप्ता एम.एससी.जियोलॉजी के छात्र हैं। उन्होंने जेआरएफ-लेक्चरशिप की
परीक्षा 59.61 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के
शिक्षकों डॉ. विक्रम सिंह और डॉ. मेराज आलम को दिया है। कुलपति प्रो. टी.वी.
कट्टीमनी ने तीनों छात्रों को सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि शिक्षकों द्वारा
निरंतर की जा रही मेहनत का परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सफलता के रूप में मिल
रहा है। छात्रों को इस सफलता के बाद शोध और शिक्षण में करियर बनाने में काफी मदद
मिलेगी।
बुधवार, 6 जून 2018
गांव-गांव धडल्ले से बिक रही है अवैध शराब
नगर भर में खुलेआम संचालित है अवैध शराब के ठीहे
भालूमाड़ा। इन दिनों कोयलांचल में जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बिक रही है जिससे युवावर्ग इस अवैध शराब की चपेट में आ रहे हैं व महिलाएं को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।जमुना कॉलरी में इन दिनों नियमो के खिलाफ विद्यालय के आसपास एवं मंदिर के पास शराब का कारोबार संचालित है जिससे आने जाने वालो छोटे बच्चो व नगर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। जमुना कॉलरी में जिस जगह शराब दुकान संचालित है वहां शीतला माता मंदिर है जिससे मंदिर आने वाली महिलाओं को शराबियों से भय बना रहता है जिससे वह मंदिर जाने में संकोच तक करती है। वहीं से छोटे नन्हे बच्चे व बच्चियां विद्यालय के लिये जाते हैं जिससे उन्हें डर सा प्रतिदिन बना रहता है। अवैध शराब माफियाओं का साम्राज्य नगर के कोने कोने व गांव के गलियों तक फैला हुआ है जो बिना भय के शराब बेचने का काम करती है हर जगह पर अपने गुर्गो को बैठाकर शराब बेचने का अवैध कारोबार जारी है। शराब दुकान नगर के बीचो बीच चलने से नगर मे अशांति का माहौल बना रहता है। थाना क्षेत्र जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ-साथ कोयलांचल नगरी भी है। जहां अशिक्षित व आदिवासी मजदूर निवास करते है और शराब माफिया इसी का फायदा उठाकर उन मजदूरों व उनके बच्चों को शराब आसानी से मुहैया करा नशे के दलदल मे धकेल रहे हैं।

भालूमाड़ा। इन दिनों कोयलांचल में जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बिक रही है जिससे युवावर्ग इस अवैध शराब की चपेट में आ रहे हैं व महिलाएं को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।जमुना कॉलरी में इन दिनों नियमो के खिलाफ विद्यालय के आसपास एवं मंदिर के पास शराब का कारोबार संचालित है जिससे आने जाने वालो छोटे बच्चो व नगर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। जमुना कॉलरी में जिस जगह शराब दुकान संचालित है वहां शीतला माता मंदिर है जिससे मंदिर आने वाली महिलाओं को शराबियों से भय बना रहता है जिससे वह मंदिर जाने में संकोच तक करती है। वहीं से छोटे नन्हे बच्चे व बच्चियां विद्यालय के लिये जाते हैं जिससे उन्हें डर सा प्रतिदिन बना रहता है। अवैध शराब माफियाओं का साम्राज्य नगर के कोने कोने व गांव के गलियों तक फैला हुआ है जो बिना भय के शराब बेचने का काम करती है हर जगह पर अपने गुर्गो को बैठाकर शराब बेचने का अवैध कारोबार जारी है। शराब दुकान नगर के बीचो बीच चलने से नगर मे अशांति का माहौल बना रहता है। थाना क्षेत्र जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ-साथ कोयलांचल नगरी भी है। जहां अशिक्षित व आदिवासी मजदूर निवास करते है और शराब माफिया इसी का फायदा उठाकर उन मजदूरों व उनके बच्चों को शराब आसानी से मुहैया करा नशे के दलदल मे धकेल रहे हैं।
आरक्षक का सही जाति मामले पर जांच के निर्देश, जांच के बाद अब होगी एफआईआर
विद्यालयीन समय से अब तक के दस्तावेजो में जाति भील, शपथ पत्र में आरक्षक ने कबूला एससी
अनूपपुर। अनूपपुर में हुए नव नियुक्त आरक्षक के फर्जी
जाति प्रमाण पत्र मामले में जहां पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने 5 जून को नियुक्त आदेश
निरस्त करते हुए कोतवाली अनूपपुर में एफआईआर के निर्देश दिए गए। जहां 6 जून को हमारे
प्रतिनिधि ने इस पूरे मामले में सेवा से पृथक हुए आरक्षक राहुल जाट राहुल जाट पिता
भागचंद्र जाट संजय नगर कॉलोनी निवासी सनावद जिला खरगौन से संपर्क उसके जाति के
संबंध में पूछा गया। जिस पर उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा से ही विद्यालय के हर
दस्तावेजो में उसकी जाति भील होने तथा विद्यालय के माध्यम से छात्रवृत्ति के समय
बनाए जाने वाले अस्थाई जाति प्रमाण पत्र पर भी अनुसूचित जनजाति दर्ज होना बताया।
इतना ही नही उसके अस्थाई जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर उसका स्थाई जाति प्रमाण पत्र
वर्ष 2011 में बना था, जहां तब वह
नाबालिग था तथा जाति का ज्ञान नही था।
एससी के नही थे कोई प्रमाण
जब हमारे प्रतिनिधि ने राहुल जाट से अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति से इस
संबंध में राय लेने की बात पूछी गई तो उसने बताया कि मेरे पूरे परिवार में मै पहला
सदस्य हॅू जो अपने परिवार में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा हॅू। एैसी स्थिति में मुझे इस
संबंध में किसी ने राय नही दी। वहीं जब वर्ष 2017 में आरक्षक (चालक) पद पर नियुक्त निकली
जिसमें एसटी व एससी दोनो ही पदो की भर्ती थी, लेकिन मेरे पास जाति के आधार पर सभी
दस्तावेजो जाति भील (अनुसूचिज जनजाति) के थे तथा मेरे पास एससी होने का कोई भी
प्रमाण व दस्तावेज ही नही थे। जहां अपने आवेदन के समय एसटी से आवेदन किया गया।
एसपी के पास स्वयं पहुंच बताई थी जाति
राहुल जाट ने बताया कि चूंकि मेरे पास मेरी प्राथमिक पढाई से जहां सभी दस्तावेजो में मेरी जाति भील लिखी हुई
है। जिसके बाद से सभी दस्तावेज अनुसूचित जनजाति के बनते चलाए आए। वहीं मेरे
नाबालिग होने तथा मेरे माता पिता व परिवार के लोगो की अज्ञानता के कारण मेरे किसी
भी दस्तावेज में एससी दर्ज नही हुआ। वहीं जब मुझे एसटी व एससी दोनो कोटे से भर्ती
निकली तो मेरे पास अपने दस्तावेजो के हिसाब से मुझे मजबूरन एसटी में आवेदन करना
पड़ा। और मेरी नियुक्त के बाद मैने पुलिस अधीक्षक को स्वयं आकर अपनी जाति बताई तथा
शपथ पत्र दिया।
एसपी ने जांच के बाद ही कार्यवाही के दिए निर्देश
जहां 5 जून को पुलिस अधीक्षक ने एसटी कोटे से हुई भर्ती तथा नियुक्त हुए आरक्षक ने अपनी नियुक्ति के दूसरे
दिन शपथ पत्र देकर जहां अपनी जाति एससी बताई जिस आधार पर पुलिस अधीक्षक ने नव
नियुक्त आरक्षक की नियुक्त समाप्त कर कोतवाली में एफआईआर के निर्देश दिए गए। वहीं
पूरे मामले में जब हमारे प्रतिनिधि ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के पास पहुंच
आरक्षक के सभी दस्तावेज में उसकी जाति भील होना तथा स्वयं को सिर्फ एससी होने के
शपथ पत्र पर बिना जांच किए जाने पर चर्चा की गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने
तत्काल ही राहुल जाटव के खिलाफ होने वाले एफआईआर को रोक पहले पूरे मामले में जांच किए
जाने की बात कही गई।
ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल से डाक व्यवस्था चौपट

वित्तीय साक्षरता शिविरों का माध्यम से बताई जा रही बारीकियां
अनूपपुर। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों के
सदस्यों एवं आम ग्रामीणजनों को वित्तीय साक्षरता शिविरों के माध्यम से वित्तीय
प्रबंधन की बारीकियों से परिचित कराया जा रहा है। विदित हो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 4 से 8 जून तक वित्तीय साक्षरता
सप्ताह मनाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त अनुक्रम में अनूपपुर जिले में
भी स्व सहायता समूहों के सदस्यों के साथ आम जन को वित्तीय लेनदेन अंतर्गत नगद रहित
व्यवहार, एटीएम उपयोग में
सावधानी, बैंक में खाता
खोले जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज, विभिन्न योजनाओं
के अंतर्गत ऋण प्रकरणों की स्वीकृति एवं समय पर ऋण वापसी जैसे मुद्दों पर चर्चा के
साथ साथ, स्व सहायता
समूहों एवं उनके संगठनों के खाते एवं उनके बचत एवं ऋण खातों के प्रबंधन पर
जानकारियां प्रदान की जा रही हैं। इसके साथ ही आधार सीडिंग, बीमा योजनाओं स्व रोजगार योजनाओं पर भी महत्वपूर्ण
जानकारियां प्रदान की जा रही हैं। उक्त कार्यक्रम में 5 जून को अनूपपुर विकासखंड
मुख्यालय के बदरा एवं 6 जून को जैतहरी विकासखंड मुख्यालय में विकासखंड स्तरीय
साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमे एलडीएम पी सी पांडेय, डीपीएम आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह, जिला प्रबंधक आनंद शर्मा, सीईओ जनपद अनूपपुर पी. के.राजोरिया, सीईओ जनपद जैतहरी संतोष बाजपेयी के साथ सीमा
पटेल, संध्या मिश्रा, गीतांजलि गुप्ता, दिव्या सिंह, सुषमा राव, धर्मेंद्र गुप्ता, के साथ ब्लॉक
टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, रेलवे मजदूर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

राजस्व निरीक्षक बजरंग पर 3750 रूपए अर्थदंड
अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने लोक सेवा गारंटी
अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में प्रदाय नहीं करने पर तहसील
अनूपपुर के राजस्व निरीक्षक बजरंग सिंह पर 3750 रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया
है। कलेक्टर ने अर्थदंड की राशि तीन दिवस के भीतर जमा करा कर चालान की एक प्रति
जिला लोक सेवा प्रबंधन, कलेक्ट्रेट शाखा
अनूपपुर में भेजने के निर्देश दिए हैं।
अमरकंटक ताप विद्युत ग्रह में मनाया पर्यावरण दिवस
अनूपपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अमरकंटक ताप
विद्युत गृह चचाई परिसर मे विभिन्न स्थानो पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया
गया। विद्युत गृह के एस टी पी एरिया एवं जल शोधन संयंत्र मे लगभग 100 पौधे लगाए
गए। पर्यावरण संरक्षण के संबंध मे जागरुकता के लिए विद्युत गृह मे विचार संगोष्ठी
आयोजित की गई जिसमे अधिकारी कर्मचारी एवं संगठन पदाधिकारियो ने भाग लिया। आर.के.गुप्ता
मुख्य अभियंता (उत्पादन) चचाई ने अपने उद्बोधन मे कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के
लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होगे। नदियो को दूषित होने से बचाना होगा अधिक से
अधिक संख्या मे पौधे लगाकर वायु प्रदूषण को रोकना होगा। उन्होने कहा कि अमरकंटक
ताप विद्युत गृह प्रदूषण नियंत्रण के सभी निर्धारित मानको को पूरा कर रहा है।
उन्होने सभी से पॉलीथीन उपयोग न करने की अपील की साथ ही सभी से सामाजिक मांगलिक
कार्यक्रमो मे भी पालीथीन का उपयोग न करने बावत प्रेरित करने की अपील की।
कार्यक्रम मे सभी अधिकारियो कर्मचारियो को
पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...