https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 24 मई 2018

19 नग मवेशियो की तस्करी में 8 आरोपी गिरफ्तार



ट्रक की रैकी में लगे चार पहिया वाहन सहित लाखो रूपए जब्त
अनूपपुर जिले में अवैध रूप से पशुओ की तस्करी किए जाने की लगातार शिकायत के बाद पुलिस मुखबिर की सूचना पर अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन में भालूमाडा पुलिस ने 23 मई की दरम्यिानी रात ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1789 में अवैध रूप से पशु 19 मवेशियो तस्करी तथा मवेशियो से लदी ट्रक की रैकी कर रहे चार पहिया क्रमांक एमपी 19 सीबी 6796 को रोक जांच की गई तथा जांच के दौरान 8 आरोपियो को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से 1 लाख 48 हजार 450 रूपए जब्त करते हुए सभी आरोपियो के खिलाफ धारा 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम 1960, 6 (ग)/11, 14 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 66/192, 81/177, 115/190(2) एमव्ही एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
१९ मवेशियो से भरा ट्रक पकडाया, ३ गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर भालूमाडा थाना प्रभारी राकेश कुमार वैश्य ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच ट्रक क्रमांक एपमी 19 एचए 1789 को भालूमाडा के पास रोक जांच की गई, जहां ट्रक के अंदर 19 नग मवेशी जिनमें 10 नग भैंस तथा 9 नग पड़ा क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। जिस पर पुलिस ने वाहन में लोड कर पशुओ के परिवहन संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, लेकिन चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका। जिस पर पुलिस ने आरोपी सकीलउद्दीन पिता मोहम्मद रजा उम्र 30 वर्ष निवासी मकान नं. 93 पुरानी बस्ती कुंडा जिला प्रतापगढ़ उ.प्र., नान्हू नायक पिता ब्रजलाल नायक उम्र 28 वर्ष, ओंमकार नायक पिता भीमा नायक उम्र 30 वर्ष निवासी सकरा दोनो निवासी सकरा कोतवाली अनूपपुर को गिरफ्तार करते हुए पशुओ को सुरक्षित कांजी हाउस में रख ट्रक को थाने में खड़ा कराया गया।
रैकी में लगी वाहन भी सहित ५ आरोपी गिरफ्तार
ट्रक सहित आरोपियो को गिरफ्तार करने के बाद मामले की विवेचना के दौरान उक्त पशु तस्करी में शामिल ट्रक की चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 19 सीबी 6796 से रैकी कर रहे आरोपियो जिनमें आरिफ अहमद पिता मो. अहमद उम्र 30 वर्ष निवासी गढहियाटोला थाना सिविल लाईन सतना, वसीम अहमद पिता मो. उम्र 35 वर्ष निवासी कोठी नाका के सामने थाना सिविल लाईन सतना,  नाजीन पिता अब्दुल नईम उम्र 18 वर्ष निवासी गढहिया टोला सतना, वसीम अहमद पिता मो. अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी नजीराबाद सतना, शेरा नायक पिता सोजी नायक उम्र 40 वर्ष निवासी सकरा अनूपपुर को ट्रक की रैकी करते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 48 हजार 450 रूपए नगद जब्त किया गया।
कार्यवाही में ये रहे शामिल
पशु तस्करी मामले में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन  व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देशन तथा एसडीओपी कोतमा सच्चिदानंद प्रसाद के नेतृत्व में भालूमाडा निरीक्षक राकेश वैश्य, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक चोखेलाल मलैया, आरक्षक सुखेन्द्र सिंह, संतोष यादव तथा कर्मजीत ङ्क्षसह की टीम गठित कर ट्रक सहित 19 नग मवेशी, रैकी में लगे एक चार पहिया वाहन तथा 8 आरोपियो तथा उनके कब्जे से 1 लाख 48 हजार 450 रूपए नगद जब्त कर कार्यवाही की गई।

बिजुरी में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन, भंडारा आज



बिजुरी। बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक ६ में 18 से 25 मई तक चल रहे संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जहां कथा व्यास शस्त्री पं. राकेश महाराज के अमृतमयी वाणी द्वारा छटवें दिवस रुकमणी विवाह कथा का रसपान कराया गया। आयोजन में हजारो की संख्या में श्रद्धालुओ ने बड़ी संख्या में पहुंच कथा का आनंद पान करते नजर आए। वहीं कार्यक्रम में 25 मई को भागवत पूर्ण आहुति हवन कर ब्राम्हण भोज के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। जहां श्रद्धालुओ से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा स्थल पहुंच कथा का आनंद करने एवं भंडारे का प्रसाद प्राप्त करने की अपील की गई है।

प्रदेश कांग्रेस किसान अध्यक्ष ने आमसभ कर प्रदेश सरकार को बनाया निशाना

किसानो के उत्पीडन व आत्महत्या के विरोध में कांग्रेस ने निकाली कलश यात्रा
अनूपपुर  म.प्र. में किसानो के उत्पीडऩ व आत्महत्या के विरोध में म.प्र. कांग्रेस किसान अध्यक्ष दिनेश गुर्जर 24 मई को किसान कलश यात्रा कोतमा नगर के हृदय स्थल गांधी चौक पहुंचा, जहां पर सभा का आयोजन कर आमजन को संबोधित करते हुए दिनेश गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार की झूठी घोषणाओ व खोखले दावो के चलते प्रदेश का किसान अर्थिक तंगी व संकट से जूझ रहा है। कर्ज मे डूबे किसान के पास अब आत्महत्या के सिवाय कुछ नही बचा। किसानो द्वारा आत्महत्या किए जाने के सबसे ज्यादा मामला अपना प्रदेश है। एक ओर प्रदेश के मुखिया कृषि कर्मण्य पुरस्कार ले रहे है, वही दूसरी ओर किसान भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश मे किसा

नो के साथ सिर्फ और सिर्फ छलावा किया जा रहा है, खरीदी केन्द्रो मे किसानो से एसएमएस भेजने व जल्दी ढुलाई के पैसे वसूले जा रहे है। किसानो के अनाज के वजन मे हेरफेर की जा रही है। अभी तक किसानो का कर्जा माफ नही किया गया है। जिसके कारण किसान अपने आपको छला महसूस कर रहा है और अन्नदाता कर्ज के बोझ तले दब आत्महत्या जैसे कदम उठाने को विवश है। सडक बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओ से प्रदेश का किसान आज भी कोसो दूर है। प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार आने पर किसानो की समस्याओ व समाधान करते हुए कर्ज से मुक्ति दिलाना पहली प्राथमिकता मे शामिल है। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील सराफ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सरकार को किसान विरोधी बताया जो कि जिले मे किसानो की जमीन को कौडियो के मोल निजी कंपनी एवं कॉलरी को दे रही है। जिससे किसान दरदर भटकने को मजबूर है। भाजपा के राज मे कोई सिचाई रकवा नही बढा है। वहीं सभा को अन्य कांग्रेसियो ने भी संबोधित किया। किसान यात्रा मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, धीरेन्द्र सिंह भदौरिया, अजय प्रताप सिंह, रामनरेश गर्ग, अशोक त्रिपाठी, सुनील सराफ, अशोक शर्मा, जेपी श्रीवास्तव, मनोज सराफ, मनोज सोनी सहित भारी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे। 

अपनी समस्या के लिए पुलिस हेल्पलाईन 100 डायल पर करें -सुनील कुमार जैन

विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं को किया गया जागरूक 
अनूपपुर। महिलाओं को सशक्त बनाने सहित उनके हितों की देखभाल व उनका संरक्षण करने म.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया। शिविर के प्रथम दिवस में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं अपने सुरक्षा और अधिकार को लेकर सशक्त हो तथा अपनी समस्या चाहे वह घरेलू हिंसा हो या समाजिक इसके लिए पुलिस हेल्पलाईन 100 डायल पर करें। माताएं अपने बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशी 
हो जाए और उनसे सभी प्रकार की जानकारियां पूछे। शिविर में प्रशासनिक कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के कल्याण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाए। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा ने बेटी बचाओं योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, सशक्त वाहिनी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. बीडी अंसारी ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य की देखभाल अच्छी तरह से करे एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा गंभीर रहें। इस अवसर पर अंजू सिंह बघेल सदस्य राज्य महिला आयोग की निज सचिव अनिता राय, प्रमिला वाजपेयी सदस्य राज्य महिला आयेाग के निज सचिव संजय श्रीवास्तव, संध्या सुमन राय सदस्य राज्य महिला आयोग की निज सचिव मधुवाला चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर सुनील कुमार जैन, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, डॉ. बीडी अंसारी सहित चयनित प्रतिभागी उपस्थित रहे।  


होटल में अज्ञात चोरो द्वारा बोला धावा

अनूपपुर चचाई थाना अंतर्गत गायत्री मंदिर के पास संचालित राजू टी स्टॉल में 23 मई की दरम्यिानी रात अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के छत की सीट तोड अंदर घुस दुकान में रखे फ्रिज, 3 हजार नगद  सहित अन्य किराना समान को चोरी कर चंपत हो गए।  जिसकी सूचना दुकान संचालक द्वारा 24 मई को चचाई थाने में दी, जहां सूचना पर पहुंचे पुलिस ने दुकान का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करते हुए मामले की विवेचना में जुट गई है।

बरसात में बंद हो जायेगी दो जिलो को जोडऩे वाली सड़क

नदी में खोदकर कार्य बंद किया ठेकेदार
अनूपपुर   शहडोल जिले के ग्राम जैतपुर से अनूपपुर को जोडऩे बन रही सड़क को ठेका एजेंसी द्वारा पिछले एक वर्ष से यह सड़क मंथर गति से बनाई जा रही है। बारिश के पूर्व यह सड़क बन जानी थी। अनूपपुर जिले में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। मार्ग अंतर्गत कठना नदी में पुल का निर्माण किया जाना है। बारिश का मौसम नजदीक आ गया किंतु तक पुल बनाने का कार्य तेजी से नहीं  होने से दोनों जिलो को जोडऩे वाली इस सड़क में नदी के पानी बढ़ जाने पर राहगीरों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
100 किमी 170 लाख रुपए लागत
जैतपुर से अनूपपुर तक 36 किलोमीटर की सीसी रोड का कार्य जीएचवी कंपनी को मिला हुआ है। एमपीआरडीसी विभाग की देखरेख में सड़क बन रही है। ठेका एजेंसी को 3 सड़कों का काम जिसमें बुढ़ार से रसमोहनी और हथगढ़ी से जनकपुर तक कुल 100 किमी की रोड बनानी है। कार्य की लागत 170 लाख रुपए रखी गई है। जानकारी अनुसार सड़क जैतपुर से बनते हुए गिरवा तक पहुंच चुकी है। आगे रामपुर, खांड़ा की तरफ सड़क की खुदाई का कार्य चल रहा है। यह सड़क एनएच 43 सांधा तिराहा ब्रिज में आकर मिलेगी। बताया गया सड़क में करीब 5.50 मीटर का कांक्रीट और 2 मीटर का पाथवे रहेगा। सड़क की कुल चौड़ाई 10 मीटर की रहेगी।
अधूरा छोड़ा पुलिया का काम
सड़क निर्माण में कई स्थान पर छोटे-बड़े पुल बनाए जा रहे हैं। खांड़ा और रामपुर के मध्य से गुजरने वाली कठना नदी जिसकी लंबाई लगभग 100 मीटर है। यहां नया पुल बनाया जाएगा। वर्तमान में यहां एक छोटी पुलिया बनी हुई थी जिससे आवागमन होता है। उक्त पुलिया को सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा तोड़ दिया गया है। नदी में पानी न होने के कारण अभी यहां से वाहनों के आने-जाने के लिए एक डायवर्सन मार्ग बना दिया गया है। संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा पुल बनाने में लेटलतीफी की जा रही है। यह कार्य 2 माह से चल रहा है। बताया गया जहां पर पुलिया थी जिसे तोड़ा गया वहां गहराई में पानी भरा हुआ है। रात के समय यहां से आने-जाने वाले कई बार सड़क की अज्ञानता से दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे हैं। वर्तमान में यहां कोई कार्य नहीं चल रहा। कार्य एजेंसी का कोई भी व्यक्ति व निर्माण सामाग्री तथा मशीने कुछ भी नहीं हैं।
बारिश करीब और कार्य बंद
जहां पर पुल बनना है वहां पर गहरा गड्ढा बनाकर छोड़ दिया गया है। फांउडेशन से संबंधित कोई भी कार्य नहीं किया गया है। आसपास के ग्रामीण और नियमित रूप से रोड का इस्तेमाल करने वाले कार्य की देरी से चिंतित हैं। बारिश करीब आ गई है और कार्य कुछ भी आगे नहीं बढ़ रहा। मई का माह बीतने को है। जून के माह में बारिश का आगमन हो जाएगा। ऐसे में यदि समय पर पुल न बन सका तो मानसूनी बारिश में सड़क से आने-जाने वाले ग्रामीणों और मार्ग से चलने वाली बसें बाधित हो जाएंगी। अनूपपुर आने के लिए यही एक मुख्य रास्ता है। लोग इसी रास्ते से जनकपुर, जैतपुर और धार्मिक स्थल भटिया, केशवाही के लिए उपयोग में लाते हैं। यदि संबंधित विभाग और निर्माण एजेंसी शीघ्र कार्य शुरू नहीं करता तो आने वाले समय में निर्माणाधीन पुलिया राहगीरों के लिए परेशानी की वजह बनेगी। आवागमन पूरी तरह से ठप्प पड़ जाएगा।
इनका कहना है
जैतपुर से जो सड़़क बनते हुए आ रही है वह अनूपपुर के सांधा तिराहा तक बनेगी। यदि पुल बनाने का कार्य ठेका एजेंसी ने छोड़ दिया है तो जानकारी लेकर वर्षाकाल में राहगीरों को समस्या न आए, नवीन पुल बनवाने हेतु ठेकेदार से चर्चा की जाएगी
अवधेश तिवारी प्रबंधक एमपीआरडीसी



गर्मी का सितम व बढ़ते तापमान से पेयजल के लिये मचा हा हाकार

जिले में हैंडपंप 397 एवं18 नलजल योजना पड़ी बंद
अनूपपुर   जिले में अल्प वर्षा के कारण पिछले दो वर्षो से जल स्रोत गर्मी आते ही पानी विहीन हो रहे हैं। इस वर्ष भी गर्मी का सितम ऐसा है कि बढ़ते तापमान के कारण पानी की उपयोगिता बढऩे के साथ ही जल स्तर दिनों दिन नीचे जा रहा है। जिले में 397 हैंडपंप बंद अवस्था में हैं। तो वहीं 18 नलजल योजनाएं ठप्प पड़ी हुई हैं।
जिले में अल्प वर्षा के कारण पिछले दो साल से जल स्रोत गर्मी आते ही पानी विहीन हो रहे हैं। इस वर्ष भी गर्मी का सितम ऐसा है कि बढ़ते तापमान के कारण पानी की उपयोगिता बढऩे के साथ ही जल स्तर दिनों दिन नीचे जा रहा है। जिले में 397 हैंडपंप बंद अवस्था में हैं। तो वहीं 18 नलजल योजनाएं ठप्प पड़ी हुई हैं। जिले के हर गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। जल का दोहन व्यापक रूप से हो रहा है किंतु पानी के संचयन को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। ग्रामीण पेयजल परिवहन भी न होने से लोगों को पानी के लिए मीलों दूर का सफर तय करना पड़ रहा है। जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील में सबसे अधिक पानी की समस्या व्याप्त है। यहां सर्वाधिक 155 हैंडपंप बंद हैं तो 12 नलजल योजना भी बंद पड़े हुए हैं।
गिरते जल स्तर से गहराया जल संकट
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की उदासीनता से ग्रामीण जनता को पेयजल सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिले में 282 ग्राम पंचायतें हैं। मई माह में ही पानी का घोर संकट चारो विकासखण्ड के गांव में बना हुआ है। जून का पूरा माह अभी शेष है और जिस तरह भीषण गर्मी पड़ रही है उससे आगामी माह पानी की समस्या से निपटना प्रशासन के लिए आसान नहीं होगा। जिले में 400 से अधिक स्टाप डेम हैं जिनमें 70 प्रतिशत ऐसे हैं जिनमें कड़ी शटर नहीं लगी है। कुएं अप्रैल के माह में ही सूख चुके हैं। तालाबों की हालत मैदान जैसी हो चुकी है। जल स्तर नीचे जाने एवं रायजिंग पाईप न डाले जाने से हैंडपंप हवा दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल परिवहन भी नहीं हो रहा है। पीएचई को 95 पंचायत ने प्रस्ताव भेजा था जिसमें से 17 पंचायत को पीएचई ने चिन्हित किया है लेकिन अभी तक एक भी गांव में पानी परिवहन का कार्य नहीं हो रहा।
बंद हैंडपंपों ने बढ़ाई समस्या
जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 9569 हैंडपंप स्थापित किए गए हैं। कुल हैंडपंपों में 9172 चालू हैं विभाग द्वारा बताया गया 397 हैंडपंप बंद अवस्था में हैं जिसमें से अनूपपुर विकासखण्ड में 77,कोतमा में 75, जैतहरी में 90, राजेन्द्रग्राम में 155 हैंडपंप बंद हो चुके हैं। बंद हैंडपंपों में 62 पट जाने के कारण 19 लाईन गिरने के कारण और 92 अन्य खराबियों के कारण बंद पड़े हुए हैं। 151 ऐसे हैं जिनका सुधार नहीं हो पाया है। वर्तमान समय में हर गांव में हैंडपंप बंद हैं और धीरे-धीरे चालू हैंडपंप पानी कम देने लगे हैं। हैंडपंप मकैनिकों की संख्या कम होने के कारण हैंडपंपों का सुधार नहीं हो पा रहा है। हालात यह है कि बंद हैंडपंपों के कारण लोगों को काफी दूर पानी के लिए जाना पड़ रहा है। हैंडपंपों में सुबह से पानी भरने के लिए डिब्बों व बाल्टियों की कतार सज जाती है। पानी के लिए झगड़े भी हो रहे हैं।
पुष्पराजगढ़ में स्थिति ज्यादा खराब
जिले की एक तहसील कोतमा कालरी से घिरी हुई है तो दूसरी पुष्पराजगढ़ पहाड़ी अंचल में बसा हुआ है। दो तहसील जैतहरी व अनूपपुर ऐसी है जहां पानी की समस्या कुछ कम हैं लेकिन नदियों में हो रहे अवैध खनन से पानी का ठहराव न होने स्टाप डेम में पानी न रोके जाने तालाबों का गहरीकरण न होने और ईंट भठ्ठों तथा निर्माण कार्यो में पानी का उपयोग अधिक हो जाने से इस वर्ष पानी की किल्लत मची हुई है। जानकारी अनुसार पुष्पराजगढ़ में 119 ग्राम पंचायत हैं जहां नदियों की कमी है। पहाड़ी क्षेत्र में यह ग्रामीण इलाका बसा हुआ है। यहां के ग्रामीण मीलों दूर पानी लेने के लिए चलते हैं। पुष्पराजगढ़ के बाद कोतमा दूसरा पानी की समस्या से प्रभावित क्षेत्र है।

यहां कालरी है जहां कोयला निकलने से पानी कम हैं। जहां-जहां कालरी हैं वहां की जनता को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।
नलजल योजना अनदेखी से हो रहे बंद
पेयजल व्यवस्था के लिए पीएचई जल आवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री पेयजल योजना के जरिए घर-घर तक पानी पहुंचाने का काम कर रही है। इसके लिए जिले में 177 नलजल योजना लागू की गई ताकि पेयजल समस्या का सामना ग्रामीण न कर सकंे। किंतु पंचायतों को योजना का जिम्मा दिए जाने के बाद मोटरों के बिगडऩे, जल कर न मिलने, बिजली का बिल बढ़ते जाने तथा बोरो के असफल होने एवं घटिया पाईप लाईन बिछाए जाने से यह योजना जिले में बेहतर रूप से क्रियान्वित नहीं हो पा रही है। जानकारी अनुसार जिले में 18 नलजल योजना बंद अवस्था में हैं। यह विभागीय आंकड़ा है। वस्तु स्थिति यह है कि अधिकांश नलजल योजना पंचायतो की उदासीनता से चल नहीं पा रहे हैं। पीएचई इनकी मानिटरिंग नहीं कर रहा और बंद होने के कारणों को दूर नहीं कर रहा। जैतहरी विकासखण्ड के गोबरी, दुधमनिया, फुलकोना, केल्हौरी, दुलहरा, वेंकटनगर, पुष्पराजगढ़ के किरगी, भमरहा, बेनीबारी, जीलम, दमेहड़ी में योजना पूरी तरह ठप्प हैं। इसी तरह अनूपपुर के कोलमी, पड़ौर, चोंड़ी, जर्राटोला, कोतमा के निगवानी जैसे गांव ऐसे हैं जहां नलजल योजना कागजों में चल रही है पर बंद हैं।
इनका कहना है
पेजयल व्यवस्था के लिए विभाग पूरी तरह सक्रिय है। विभाग ने रायजिंग पाईप व अन्य संसाधन मंगा लिए हैं। जिसकी जरूरत हो रही है वह अब उपलब्ध कराकर पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है। बिगड़े हैंडपंपों का सुधार जनपदों में सूचना देकर एवं कार्यालय के दूरभाष नंबर 07659-222066 में जो शिकायत आ रही है उस पर कार्रवाई कर रहे हैं

एचएस धुर्वे कार्यपालन यंत्री पीएचई

इंगांराजवि में प्रतिभावान स्कूली छात्रों के साथ संवाद करेंगे-प्रमुख वैज्ञानिक

पांच दिवसीय विज्ञान आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा
अनूपपुर  स्कूली छात्रों को विज्ञान संबंधी शोध और अनुसंधान की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के पर्यावरण विभाग के तत्वावधान में पांच दिवसीय इनोवेशन इन साइंस परस्युट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च(इंस्पायर) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें 11वीं व 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों से सीधा संवाद कर और विज्ञान के क्षेत्र में हो रही प्रगति के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ.संदीप कौशिक ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के सहयोग से अपनी तरह का यह अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में भटनागर पुरस्कार प्राप्त कई प्रमुख राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक पांच दिनों तक छात्रों को प्रतिदिन किसी नए विषय पर नवीन जानकारियां प्रदान करेंगेे। 6 से 10 जुलाई के मध्य आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विज्ञान के विभिन्न विषयों में प्रयोगो के साथ रोचक जानकारियां प्रदान की जाएंगी। प्रतिभागी स्वयं की जिज्ञासाओं को प्रमुख विशेषज्ञों से संवाद करके शांत कर सकते हैं। इसमें पर्यावरण, वन्य जीव, वैज्ञानिक खोजों पर आधारित फिल्में भी दिखाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रविष्टि निशुल्क है। छात्रों का चयन उनके १०वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने ली मैरिट सुची के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड में ए वन सीजीपीए या उससे अधिक पाने वाले छात्र, मध्य प्रदेश बोर्ड में 84.5 प्रतिशत या अधिक और आईसीएसई में 95 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाले छात्र ही कार्यक्रम के लिए  करे। आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून है।

बुधवार, 23 मई 2018

शिकायतकर्ता को सिर्फ मंगला पर विश्वास, निरीक्षक व एसडीओपी पर नही भरोसा

पसंदीदा थाना पाने मंगला दुबे अपना रहे कई हथकंडे
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कई ऐसे मामले देखने को मिल जाते है जहां एक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी जिले में अपनी मन पसंद थाना में जाने ऐसे-ऐसे जुगाड व हथकंडे लगा रहे जिनको सुन लोगो को मजबूरन में हंसना मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे ही एक मामले में जहां शहडोल जिले के जयसिंह नगर में गांजे के आरोपियो को पकडने गए एएसआई मंगला दुबे ने आरोपी के घर से पुलिस टीम को बिना बताए ५६ हजार रूपए पर डाका तथा भालूमाडा में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरविंद राय के खिलाफ एक दूसरे की रोजनामचा में शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने दोनो अधिकारियो को 6 अप्रैल को लाईन अटैच कर दिया। जिसके बाद से एएसआई मंगला दुबे द्वारा फिर से अपनी पसंद के थाना पाने की झटपटाहट में नए तरीको का इजात कर उसकी अजमाईश करने में लगे हुए है।
सिर्फ एएसआई मंगला ही कर सकते है कार्यवाही
23 मई को थाना कोतमा अंतर्गत ग्राम लामाटोला में निवास करने वाले भोला प्रसाद द्विवेदी पिता देवशरण द्विवेदी अपनी शिकायत लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के पास पहुंचा, जहां उसने स्वीकृत पीएम आवास योजना अंतर्गत राशि खाते में भेजने के लिए लामाटोला उपसरपंच पर 20 हजार रूपए की मांग करने शिकायत की गई। जहां शिकायत पर उसने कार्यवाही के लिए सिर्फ एएसआई मंगला दुबे को कोतमा थाने में पदस्थ करने के लिए गिडगिडाने लगा।
नही है एसडीओपी कोतमा पर विश्वास
पीएम आवास योजना में उपसरपंच लामाटोला द्वारा 20 हजार रूपए मांगे जाने की शिकायत के बाद जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने जांच कोतमा निरीक्षक राजकुमार मिश्रा व एसडीओपी कोतमा को देने की बात आवेदक भोला प्रसाद द्विवेदी से की गई। लेकिन भोला प्रसाद द्विवेदी किसी पर विश्वास न करते हुए सिर्फ मंगला द्विवेदी पर ही विश्वास जताते हुए उसे कोतमा थाने में भेजे जाने की मांग की गई।
एक दिन पहले एसपी से थाना की कि थी मांग

लाइन अटैच सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे ने 22 मई को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा से उसे पुन: थाने में भेजने की मांग की गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को किसी भी थाने में पदस्थ किए जाने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद एएसआई मंगला दुबे ने दूसरे दिन 23 मई को आवेदक भोला प्रसाद द्विवेदी पहुंचा, जहां उसने अपनी कार्यवाही की जांच के लिए सिर्फ एएसआई मंगला दुबे को ही कोतमा थाना भेजे जाने की बार-बार गुजारिश की गई। जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को दी, जहां पुलिस अधीक्षक ने साफ इंकार करते हुए जांच कोतमा एसडीओपी को सौपने के निर्देश दिए। 

जोहिला जलाशय में आधुनिक तकनीकि से किया जाएगा मत्स्योत्पादन

केन्द्र सरकार के अधिकारियों की उपस्थित में डाले गए 71 हजार मस्त्य बीज

अनूपपुर। मत्स्य विभाग द्वारा आदिवासियों की आजीविका में सुधार के लिए सतत् प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधिकारियों कीे उपस्थिति में मत्स्य विभाग के निर्देशन में आदिवासी मछुआ सहकारी समिति के सदस्यों द्वारा जलाशय में पंगेशियस मछली के 71 हजार मत्स्य बीज डाले गए। समिति के समस्त सदस्य वर्तमान में गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे है। सदस्यों को आदिवासी उप योजना अंतर्गत 12 केज उपलब्ध कराए गए है। इन केजों को जोहिला जलाशय में स्थापित किया गया है। इस तकनीक के इस्तेमाल से मछलियों को फीड देने एवं पकडऩें में आसानी होगी। सहायक संचालक मस्त्य शिवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि मछलिया 6 महीनें में वयस्क हो जाएगी। वयस्क होने पर प्रत्येक मछली का वजन लगभग 1 किलों होगा। समिति के सदस्यों को मछलियों के रखरखाव एवं पकडऩें का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। समय-समय पर सदस्यों को आवश्यकतानुसार तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी ताकि योजना से लक्षित परिणाम प्राप्त हो सके। 

आमाडांड ओसीपी में 1 टन से अधिक चोरी के कोयले को किया जब्त

कोतमा। आमाडांड ओसीपी के सुरक्षा प्रभारी के निर्देशन मे 23 मई की सुबह लगभग 6 बजे राघवेन्द्र, चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा द्वारा आसामजिक तत्वो द्वारा चोरी कर एकत्रित किया 1 टन से अधिक कोयला के स्टॉक को अलग-अलग स्थानो से जब्त कर कॉलरी प्रबंधन के सुपुर्द किया गया। विदित हो कि कालरी क्षेत्र से प्रतिदिन आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले आसामजिक तत्वो द्वारा गिरोह बनाकर कोयला चोरी की घटना को अंजाम देते है। जिसके तहत कार्यवाही की गई।

घर से लापता नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कोतमा। भालूमाडा थाना अंतर्गत निवास करने वाली १२ वर्षीय नाबालिग १८ मई को अपने घर से लापता हो गई। जहां १९ मई को नाबालिग के कोतमा स्टेशन में अकेले घुमने के दौरान लहसुई गांव के युवको द्वारा नाबालिग का अपहरण कर बिजुरी स्टेशन स्थित जंगल के पास ले जाकर मो. गुलशेर पिता मो. याकूब उम्र २१ वर्ष द्वारा दुष्कर्म किया। वहीं मामले मे मो. बेंस अंसारी उम्र 20 वर्ष एवं 1 अन्य नाबालिग भी नाबालिग के अपहरण करने मे गुलशेर की मदद किए थे। शिकायत के बाद थाना प्रभारी ने टीम  आरोपी गुलशेर, मो. बैंस अंसारी एवं एक अन्य नाबालिग के खिलाफ  धारा 363, 376, अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा के तहत सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी भालूमाडा ने आर.के. वैश्य ने बताया कि नाबालिग घर मे परिजनो की डांट से गुस्सा होकर कोतमा आ गई थी, जहां स्टेशन मे नाबालिग को अकेला देख आरोपी गुलशेर द्वारा उसे बहला फुसलाकर बिजुरी जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया साथ ही उमारिया, शहडोल कटनी मे लें जाकर लगातार ज्यादती करता रहा।  

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...