https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर ग्राम पंचायत वेंकटनगर के ग्राम कदमसरा स्थित तिपान नदी से रेत का अवैध उत्खनन की लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने बिना नंबर की दो ट्रैक्टर जब्त करते हुए उसे वेंकटनगर चौकी में खड़ा कराया है। जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल की दोपहर कदमसरा मार्ग पर रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर को वेंकटनगर पुलिस ने रोका तथा टै्रक्टर चालक से रेत संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जहां वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए दोनो वाहन को वेंकटनगर चौकी में खड़ा कराया गया। वहीं वाहन चालक ने वाहन अशीष सिंह निवासी कल्यापुर की बताई है जो कदमसरा स्थित तिपान नदी से रेत का उत्खनन कर उसका परिवहन करते हुए उसे कल्याणपुर की ओर ले जाया जा रहा था। वहीं इस कार्यवाही में वेंकटनगर चौकी प्रभारी रविकांत शर्मा, एएसआई सुशील शुक्ला तथा प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी शामिल रहे। 

प्रधानाध्यापक ने 10 वर्षीय छात्र की टीसी में लिखा चरित्रहीन

मामला प्राथमिक विद्यालय जुनहाटोला क्योंटार का, कलेक्टर से हुई शिकायत
अनूपपुर जैतहरी जनपद अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्याप नागेन्द्र सिंह द्वारा अपने अधिकारो को दुरूपयोग करते हुए वर्ष 2013 से विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा ५ वीं के 10 वर्षीय छात्र दीनदयाल राठौर की टीसी में उसके अचारण पर सवाल खड़ा कर दिया। जिससे प्रधानाध्यापक स्वयं ही संदेह के घेरे में है की आखिर 10 वर्षीय बच्चे का एैसा कौन सा आचरण  खराब है, जिसके काररण प्रधानाध्यापक को छात्र के स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर ही उसके चरित्र पर उंगली उठा दी और अब छात्र के दूसरे विद्यालय में प्रवेश नही मिल पाने के कारण उसका भविष्य अंधकारमय करना पड़ा। जिसके बाद छात्र के पिता तीरथ राठौर पिता मंगल राठौर ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत 10 अप्रैल को कलेक्टर से की। वहीं लिखित शिकायत में बताया प्राथमिक विद्वालय के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र सिंह का विद्यालय में अनियमित रहने, दादागिरी किए जाने व बच्चो के साथ मारपीट जाने की शिकायत २४ जनवरी को थाना जैतहरी एवं 7 फरवरी को संभागायुक्त से की गई थी। जिसके बाद से प्रधानाध्यापक नागेन्द्र सिंह छात्र व उसके पिता से रंजिश रखता था तथा छात्र के कक्षा ५ वीं उत्तीर्ण करने के बाद उसके पिता ने छात्र के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन किया गया। जिस पर प्रधानाध्यापक ने स्थानांतरण प्रमाण पत्र क्रमांक 04 शाला प्रवेशांक 693 जारी करते हुए आचरण के संबंध में अच्छा नही है का लेख किया गया। छात्र के पिता ने बताया की उसका पुत्र मात्र 10 वर्ष का है और प्रधानाध्यापक ने छात्र व उसके पिता से रंजिश रख छात्र के स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर निकाला है। जिस पर तीरथ राठौर ने कलेक्टर से मांग की है कि प्रधानाध्यापक द्वारा जारी स्थानांतरण प्रमाण पत्र में आचरण अच्छा नही है को सुधार करवाया जाकर प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर कलेक्टर ने पूरे मामले की निष्पक्षा जांच सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक को सौंपी है।

चार पहिया व दो पहिया वाहन में आमने-सामने भिड़त

अनूपपुर थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम बीड में चार पहिया एवं मोटर साईकिल की आमने सामने भिड़त हो गई। जहां बाइक चालक कीर्तन राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कीर्तन राठौर पिता रामदास राठौर उम्र 50 वर्ष जो कि अपने मोटरसाईकिल से जा रहा था जहां विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां आसपास के लोगो सहित राहगीरो मदद से 108 एम्बुलेंस की मदद उसे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

जनसुनवाई में आवेदको की सुनी गई समस्याएं

अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने 10 अप्रैल मंगलवार को जनसुनवाई के माध्यम से जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम वेंकटनगर बिमला गर्ग ने पेंशन संबंधित आवेदन, ग्राम फुनगा की रम्पत गुप्ता पिता बेनी प्रसाद ने पट्टे की जांच संबंधी आवेदन, ग्राम कोलमी के रामाधीन पिता स्व. सिरधारी पाव ने जमीनी संबंधी आवेदन, रामनगर (डोला)  निवासी दीपक यादव ने खाद्य पात्रता पर्ची दिलाए जाने संबंधी आवेदन दिए है। 

नपा अनूपपुर वार्डो में विभाजित, वाडों के प्रस्ताव के संबंध में आपत्ति वा सुझाव 16 तक

अनूपपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा नगरपालिका परिषद अनूपपुर को 15 वार्डो में विभाजित किया गया है जो क्रमश: वार्ड क्रमांक १ पं. जवाहर लालनेहरू, 2 महात्मा गॉधी, 3 इंदिरा गांधी, 4 तिलक वार्ड, 5 विवेकानंद वार्ड, 6 लालबहादुर शास्त्री वार्ड, 7 सुुभाषचंद्र बोस, 8 मौलाना अबुल कलाम वार्ड, 9 भगत सिहं वार्ड, 10 भीमराव अंबेडकर, 11 डॉ. राधाकृष्णन, 12 डॉ. राजेन्द्रप्रसाद, 13 डॉ. राममानोहर लोहिया, 14 पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं वार्ड क्रमांक 15 पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के नाम से रखा गया है। विभाजित किए गए प्रत्येक वार्ड की सीमा संबंधी प्रस्ताव तैयार किए गए है। उक्त प्रस्ताव अनूपपुर नगरपालिका परिषद में कार्यालीन समय में निरीक्ष्ण के लिए उपलब्ध है प्रस्तावों के संबंध में कोई आपत्ति वा सुझाव सूचना की तारीख सें 16 अप्रैल तक लिखित रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रस्तुुत की जा सकती है।

किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज

अनूपपुर थाना बिजुरी क्षेत्र अतंर्गत अलग-अलग मामलो मे 2 किशोरियो के अपहरण का मामला सामने आया है। जिसमें परिजनो द्वारा थाने पहुंच इसकी शिकायत की गई। जिस पर पुलिस ने दोनो ही शिकायतो पर अज्ञात आरोपियो को 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को अपने पिता कि साथ बिजुरी बाजार  घुमने आई 16 वर्षीय नाबालिग पिता के दुकान से समान लेने के दौरान कपडे सिलवाने गई और वापस नही आई। जिसकी परिजनो द्वारा बाजार एवं आसपडोस मे तलाश की गई। वहीं दूसरे मामले में ग्राम मैनटोला मे मजदूरी करने वाले शिवप्रसाद की नाबालिग पुत्री जो अपने घर से बाहर घुमने निकली और वापस नही आई। परिजनो ने मोहल्ले सहित अन्य संभावित जगहो मे तलाश की गई लेकिन किशोरी का कही पता नही चलने पर रविवार को थाना बिजुरी मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला पंजीबद्ध किया गया। 

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

पुलिस अधीक्षक ने जिले के प्रवेश व्दार के थाने का किया औचक निरीक्षण


अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर मे पुलिस की सक्रियता को परखने पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी का बीती रात्रि रामनगर थाना में अचानक पहुंच कर थाने का निरीक्षण किया।साथ ही 10 अप्रैल को भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के लिए तथा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए रामनगर थाना प्रभारी को निर्देशित किया।यह क्षेत्र शांतिप्रिय है मैं सभी लोगों से अपेक्षा करता हूं कि 10 तारीख को भी शांति व्यवस्था बनाएं रखेंगे और पुलिस को सहयोग करेंगे इस बीच कानून का उल्लंघन करने वाले या शांति व्यवस्था भंग करने वाले या जिनसे शांति व्यवस्था भंग होने का संदेह होगा वैसे असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधित करवाइए किया जाएगा जिन्हें SDM के यहां से 1 से 3 वर्ष की सजा या सजा और एक लाख तक का अर्थदंड दोनों दिया जा सकता है  ऐसे संदेहियों की लिस्ट बनाने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है वही रामनगर थाना प्रभारी के के त्रिपाठी की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया किस थाना में मुझे मौके पर परअधिकतम  पुलिस बल  मिला सभी पुलिसकर्मी वर्दी में मिले साफ सफाई की व्यवस्था अच्छा मिला थाना प्रभारी भी कस्बा क्षेत्र में भ्रमण में मिले वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस भी समाज से ही निकल कर आते हैं और उनका प्रमुख कार्य समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखना है उन्होंने बताया कि बालक व बालिका  महिलाएं वृध्द  और गरीब लोगों को के प्रति पुलिस सबसे पहले तत्परता से सहयोग करेगी जरूरतमंदों के लिए जितना पुलिस तत्पर रहेगी उतना ही असामाजिक तत्वों के लिए गंभीर रहेगी शांति व्यवस्था भंग करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा

आश्रम पर दो घंटे तक पथराव, कार सहित अन्य सामग्रियां हुई क्षतिग्रस्त

आश्रम संचालक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, जांच में पुलिस
अनूपपुर राजेन्द्रग्राम-अमरकंटक मार्ग पर उमनिया गांव स्थित अवधूत भगवान राम आश्रम पर शनिवार की रात अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थरबाजी कर आश्रम परिसर में लगी कार सहित सोलर प्लेट व अन्य सामग्रियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जहां घटना की सूचना आश्रम प्रबंधक ने राजेन्द्रग्राम थाने को दी। पुलिस ने प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि शनिवार 7 अप्रैल की रात 11 बजे के आसपास बाइक पर सवार कुछ लोगों ने आश्रम पर पत्थरबाजी करते हुए आसपास के चीजों को नुकसान पहुंचाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। आश्रम में रहने वाले ५८ वर्षीय अवधूत राजेश राम बाबा पिता अवधूत भगवान राम  ने 100 डायल वाहन को सूचना दी। 100 डायल वाहन के कुछ देर पर पहुंचने से पूर्व अज्ञात शरारती तत्व मौके से भाग निकले। बताया जाता है कि बाबा अवधूत राजेश राम उमनिया में पिछले15 वर्षो से आश्रम में रह रहे है। इस आश्रम में परिक्रमा वासियों का भी आना जाना लगा रहता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


भारत बंद पर अशांति फैलाने वाले ८ को चिन्हित कर किया गिरफ्तार

अनूपपुर। 10 अप्रैल को प्रस्तावित भारत बंद को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन पर बिजुरी थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया, जिनमें लवकुश शुक्ला उम्र 24 वर्ष निवासी क्वाटर नंबर 814 कपिलधारा कालोनी बिजुरी, गुड्डा उर्फ  दीपेन्द्र उरमलिया उम्र 30 वर्ष निवासी गुलाब ग्राउण्ड के पास बिजुरी द्वारा अशांति फैलाने की सूचना एवं निशांत त्रिपाठी पिता कमलेश त्रिपाठी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 गुलाब ग्राउंड के पास म.प्र. के द्वारा सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर लोक शांति भंग होने की प्रबल आशंका पर उपरोक्त अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107, 116(3) के तहत की गई, वहीं राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम द्वारा थाना क्षेत्र में विनोद यादव पिता मथुरा यादव उम्र 30 वर्ष, दीपक यादव पिता मथुरा यादव उम्र 28 वर्ष निवासी गिरारी द्वारा अशांति फैलाने की सूचना शांति भंग होने की प्रबल आशंका पर उपरोक्त अनावेदकों के विरूद्ध 8 अप्रैल को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107, 116(3) जाफौ के तहत की गई, जिसमें न्यायालय द्वारा अनावेदकगणों को 20-20 हजार रूपये के बंध पत्र से 6-6 माह के लिए बाउण्ड ओव्हर किया गया है। वहीं 9 अप्रैल को अनावेदक नरेश प्रसाद पिता सरजू महरा उम्र 48 वर्ष निवासी उमरिया, सरोज प्रसाद पिता जनक उम्र 48 वर्ष निवासी बेलगवां एवं महेश नायक पिता बेचा नायक उम्र 23 वर्ष निवासी भमरहा द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने की सूचना शांति भंग होने की आशंका पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107, 116(3) के तहत की गई, जिसमें न्यायालय द्वारा अनावेदकगणों को 1-1 लाख रूपए के बंध पत्र से 6-6 माह के लिए बाउण्ड ओव्हर किया गया है। यदि अनावेदकगणों द्वारा बाउण्ड ओव्हर 9 अप्रैल से आगामी 6 माह की अवधि में कोई भी विधि विरूद्ध कार्य किए जाते है तो उनके बंध पत्र की 1 लाख रूपए की राशि न्यायालय द्वारा उनके चल-अचल संपत्ति से जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी तथा अशांति फैलाने के दिनांक से बाउण्ड ओव्हर दिनांक तक जेल भेज दिया जाएगा।

गुमशुदा हुई 12 वर्षीय नाबालिग ने देह व्यापार का किया खुलासा


अनूपपुर पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देशन में ग्राम पंचायत फुनगा के ग्राम पाली नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग में तीन से चार जगहो पर चल रहे देह व्यापार का अमरकंटक पुलिस ने खुलासा किया। जहां पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 363, 366, 668, 370(4), 376 (2)एन, 376 (2) आई, 34 आईपीसी तथा 3, 4 पॉस्को एक्ट तथा एसटीएससी की धारा 3, 2, 5 के तहत मामला कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। जानकारी के अनुसार मामला का खुलासा 3 जनवरी को गुमशुदा हुई 12 वर्षीय आदिवासी नाबालिग से हुआ। जहां नाबालिग ने अपने देह व्यापार में फंसे होने के साथ पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया।
अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बरातीदादर में निवास करने वाली 12 वर्षीय नाबालिग के गुमशुदगी की शिकायत परिजनो द्वारा 3 जनवरी को थाने में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर नाबालिग की तलाश में जुट गई। जहां मुखबिर की सूचना पर अमरकंटक पुलिस ने 9 अप्रैल को ग्राम पंचायत फुनगा के ग्राम पाली से नाबालिग को अपने सुपुर्द में ली। जहां देह व्यापार में फंसी नाबालिग ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया। जिस पर पुलिस ने 6 आरोपी जिनमें मंजू गोड़ पति मनीष गुप्तानवल गोड़ पिता कुंवर ङ्क्षसह गोंड, रामबाई पति रज्जू केवट, मंजली जोगी पति अशोक कुमार जोगी, मनीष गुप्ता एवं ललिता गोंड को गिरफ्तार किया गया। जो की ग्राम पाली के आसपास देह व्यापार में संलिप्त रहे।
10 वर्षो से चल रहा था खेल
जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पूर्व मंजू गोड निवासी सरई थाना करनपठार जो कि अपने घर से भागकर ग्राम पाली निवासी मनीष गुप्ता से मिली, जहां उसने मनीष गुप्ता से शादी की तथा अपनी बहन ललिता गोंड को बहला फुसला कर अपने साथ ग्राम पाली ले आई और देह व्यापार कराने लगी। वहीं ललिता के परिजनो ने शिकायत थाना करनपठार में की गई, जिसके बाद पुलिस ने ललिता को मनीष एवं मंजू के पास अपने में सुपुर्द में लेते हुए दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं जेल से छुटने के बाद मंजू ने फिर से अपने ही गांव की उर्मिला गोंड, राखी यादव तथा पूजा पनिका को लाकर देह व्यापार किया गया जिसकी शिकायत पर भी थाना करनपठार ने उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
12 वर्षीय नाबालिग से कराया देह व्यापार
जानकारी के अनुसार अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बरातीदादर के पास निवासी करने वाली १२ वर्षीय नाबालिग की गुमशुदगी की शिकायत उसके परिजनो द्वारा 3 जनवरी को थाने में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने 8 अप्रैल को फुनगा ग्राम पंचायत के ग्राम पाली से अपने सुपुर्द में लिया, जहां नाबालिग ने बताया कि उसकी पडोस में रहने वाली ललिता गोंड ने उसे बहला-फुसला कर उसे अपनी बहन मंजू गोंड को फोन कर बुलाया। जहां पर 22 दिसम्बर 2017 को मंजू, मनीष, लाला केवट एवं नवल सिंह गोंड सफेद रंग की कार से पहुंचे तथा उसे अपने साथ ग्राम पाली ले आए तथा मनीष गुप्ता, नवल ङ्क्षसह गोंड तथा लाला केवट द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया और कुछ दिनो बाद बाहर से लडके बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कराते रहे।
मुखबिर से मिली थी सूचना
अमरकंटक थाने में दर्ज गुमशुदगी पर 12 वर्षी नाबालिग की पतासाजी में लगी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अमरकंटक पुलिस की टीम गठित कर नाबालिग को अपने सुपुर्द में लेते हुए 6 आरोपी मंजू गोड़, मनीष गुप्ता, नवल गोड़, रामबाई, मंजली जोगी एवं ललिता गोंड को गिरफ्तार कर नाबालिग से बयान लिए गए जिसके बाद सभी 6 आरोपियो के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए उन्हे जेल भेज दिया गया।
इनका कहना है
पूरे मामले में 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की विवेचना की जा रही है, विवेचना के बाद और भी लोगो पर मामला दर्ज हो सकते है।

वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

आरक्षण के विरोध में आज स्वेच्छिक रूप से बंद रहेगें व्यवसायिक प्रतिष्ठान

प्राशासन की रहेगी कड़ी नजर
अनूपपुर 10 अप्रैल को भारत बंद का सोशल मीडिया के माध्यमों से जन जन को यह जानकारी है कि सुप्रिम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निर्णय को सही ठहराने व लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ संगठनों ने बंद का आवाहन सोशल साईटों में दिया है किन्तु इन संगठनों ने अपनी पहचान नही बताई है ऐसा मानना है कि पिछड़ा वर्ग और सवर्ण संगठनों ने इस बंद का आवाहन किया है जिसमें जिले भर की व्यापारी स्वेच्छिक बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान इन संगठनों के मुताबिक किसी प्रकार से लोगों को बाध्य नही किया जायेगा। सबसे आग्रह किया गया है कि अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और समर्थन करें। पिछड़ा वर्ग एवं सवर्ण संगठनों ने 7 अप्रैल को एसडीएम अनूपपुर को दिये गये पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि 10 अप्रैल को आरक्षण के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौपेगें। 

ज्ञात हो कि एसटी एससी संगठनों ने गत दिनों भारत बंद का आवाहन किया था जिसमें देश भर में इन संगठनों ने तोड़ फोड़ कर कुछ जगह हत्या भी हुई है इससे प्रशासन चौकन्ना है कही 10 अप्रैल के बंद के दौरान भी ऐसे कोई घटना न हो इसके लिए जिले में 144 धारा के साथ जिले भर के थानो में शांति समिति के बैठक में लोगों को समझाईस दी गई है साथ ही जिले में पुलिस अधिक्षक ने कहा है कि जिले में किसी प्रकार की सौहर्द पूर्ण वातावरण बिगडने वालों को बख्शा नही जायेगा। वैसे भी जिले में एसटी एससी संगठनों द्वारा किये गये बंद के दौरान किसी प्रकार की हिंसक घटनाएं नही हुई है यह जिले का सौहर्द पूर्ण वातावरण व लोगों के बीच भाईचारे की मिशाल है। १० अप्रैल को सोशल मीडिया के बंद के आवाहन पर लोगों ने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छिक रूप से बंद कर सरकार को यह बताने का प्रयास करेगें कि देश में सभी नागरिक एक समान है सरकार के भेदभाव रवैये से परेशान लोग अपना विरोध दर्ज करायेगें। 

9 करोड़ में २२ भू-स्वामियों फ्लाईओवर निर्माण में मिलेगा मुवावजा

फ्लाईओवर निर्माण में निर्माण बाधा दूर
अनूपपुरविकाश में बाधक बना नगर का रेल्वे फाटक में ओवरब्रिज निर्माण के लिये शासन की प्रक्रिया पूर्णत: की ओर है प्रभावितों की भूमी अधिग्रहण करने व मुवावजा के लिये राशि मंजूर हो गई। जिससे ओवरब्रिज निर्माण में गति आयेगी। जबलपुर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा 24 नवम्बर 2017 को रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में प्रभावित भू-स्वामियों की जमीन बिना भू-अर्जन की प्रक्रिया अपनाए तोडफ़ोड़ नहीं करने के जारी आदेश में अब शासन ने 22 प्रभावितों से भू-अर्जन की प्रक्रिया अपना लगभग 9 करोड़ अवार्ड की राशि जारी कर दी है। इस अवार्ड राशि के आवंटन के साथ ही रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता साफ हो गया। वहीं शासन द्वारा जारी किए अवार्ड राशि को प्रभावितों में वितरण किए जाने की प्रक्रिया में जिला प्रशासन जुट गया है। सूत्रों के अनुसार सभ्भागायुक्त के हस्ताक्षर के साथ ही प्रभावित भू-स्वामियों को अवार्ड राशि का वितरण कर दिया जाएगा। साथ ही ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया भी आरम्भ कर दी जाएगी। इससे पूर्व 26 परिवारों द्वारा 20 नवम्बर को जबलपुर उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज की गई थी। जिसमें 24 नवम्बर को पीडि़त भू-परिवारों तथा शासन की ओर से खड़े अधिवक्ताओं के समक्ष उच्च न्यायालय न्यायाधीश ने यह फैसला सुनाया था। इसमें प्रभावित भू-स्वामियों की ओर से दायर याचिका में प्रशासन द्वारा कराए जा रहे निर्माण पर आपत्ति जताते हुए न्यायालय का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया था कि, प्रशासन द्वारा अबतक सम्बंधित भूमि का अधिग्रहण नहीं किया गया है। जबकि निर्माण के दायरे में आने वाले सम्बंधित पार्टियों को भी नोटिस नहीं जारी की गई है। वहीं प्रस्तावित ओवरब्रिज में प्रशासन द्वारा बार-बार बदली जा रही चौड़ाई पर पुल की चौड़ाई उतनी ही रखी जाए जितनी आवश्यक हो, ताकि आवासीय परिसरों को अधिक नुकसान न हो। साथ ही पुल में प्रस्तावित बंद दीवारों की जगह पिलरयुक्त ओवरब्रिज का निर्माण कराने की अपील की गई थी। बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने प्रभावित 26 परिवारों में 22 परिवारों को चिह्नित करते हुए ओवरब्रिज निर्माण में उनकी भूमि अधिग्रहण करने तथा सम्बंधितों में 8 करोड़ 99 लाख से अधिक राशि वितरित करने का खांका तैयार किया है।

सेतु निर्माण विभाग की जानकारी के अनुसार 22 मीटर चौड़ी ओवरब्रिज निर्माण में अनूपपुर रेलवे फाटक पर रेलवे द्वारा लगभग ५५ मीटर लम्बी पटरियों के उपर ओवरब्रिज का निर्माण तथा शेष पुल निर्माण निगम द्वारा 612 मीटर लम्बी ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए शासन द्वारा पूर्व में ही अनुमानित लागत 1170 लाख रूपए निर्धारित किए जा चुके हैं। वहीं रेलवे द्वारा बजट सत्र में ओवरब्रिज निर्माण पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए ओवरब्रिज निर्माण के लिए राशियां प्रस्तावित कर दी है। हालंाकि ओवरब्रिज निर्माण में अबतक लोक निर्माण विभाग की टीम ने 2 दिसम्बर से पुल निर्माण के दौरान बनने वाली यातायात दबाव को दूर करने शासकीय भूमि में सर्विस लाईन (साईड रोड) का निर्माण कर चुका है। इसमें वनविभाग की तरफ से 100 फीट लम्बी सर्विस लाईन तो इंदिरा तिराहा छोर से जिला अस्पताल की ओर से लगी शासकीय भूमि में साढ़े बारह फीट चौड़ी १०० मीटर लम्बी सड़क शामिल है।   

हिंदुस्तान पावर के रक्तदान शिविर में 155 लोगो ने रक्तदान

                                    अनूपपुर रक्तदान न सिर्फ जीवन की रक्षा के लिए किसी इंसान की
ओर से अमूल्य योगदान है, बल्कि यह रक्तदाता की सेहत के लिए भी फायदेमंद है। समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कर अनगिणत जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। रक्तदान सर्वश्रेष्ठ परोपकार की श्रेणी में आता है। हिंदुस्तान पावर सीएसआर रक्तदान शिविर में कंपनी के मुख्य सलाहकार (ताप विद्युत संयंत्र परिचालन) वी.के.रेड्डी ने कही। इस मौके पर कुल 155 यूनिट रक्तदान कर रिकार्ड कायम हुआ। शिविर में रक्तदाताओं की उत्साहित भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए सीएसआर विभाग ने जागरूकत ने रक्तदान से संबंधियों भ्रांतियों को दूर किया और इसके लाभों से अवगत कराया गया। शिविर में एनएसएस के जिला प्रभारी डा. परमानंद तिवारी, जैतहरी के बीएमओ डा. बीपी शुक्ला, अनूपपुर ब्लैंड बैंक के डा.कमलेश पटेल, शहडोल ब्लड बैंक की चिकित्साकर्मी श्यामला राव,डा.इंद्रेश सिंघल, डा. सरोज बडापांडा, कंपनी के एचआर एवं प्रशासन प्रमुख एचपी सिंह आदि उपस्थित थे। इसका आयोजन अनूपपुर ब्लड बैंक के सहयोग से हुआ। रक्तदाताओं को उपहार और प्रमाणपत्र भी प्रदान किये गये। सीएसआर विभाग के अधिकारी सत्यम सलील ने बताया कि पिछले वर्ष 126 यूनिट रक्त दान का रिकार्ड बना था, लेकिन इस बार संख्या बढ़कर 155 यूनिट हो गई। उल्लेखनीय है कि सीएसआर विभाग पिछले कई वर्षों से रक्तदान शिविरो का आयोजन कर रक्त संग्रह में प्रेरक योगदान देता रहा है। 

प्रदेशाध्यक्ष की रिहाई के लिए अतिथि शिक्षक संघ ने एसपी को सौपा ज्ञापन

अनूपपुर अतिथि शिक्षक संगठन द्वारा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शंभुचरण दुबे को निर्दोष करार देते हुए उन्हें तत्काल रिहाई के लिए पुलिस अधीक्षक हितेश चैधरी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि शुभचरण दुबे 8 अप्रैल को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर उन पर बेवजह धाराएं लगा दी गई है। प्रदेश के लाखों अतिथि शिक्षकों उनके नेतृत्व में अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन एवं अपनी आवाज को मुखर बना चुके है। इस बार भी उन्होंने भोपाल पर अतिथियों के हित के लिए भोपाल प्रवास पर थे। किसी भी प्रकार की अशांति फैलाना उनका उद्देश्य तनिक मात्र भी नही था। इसके साथ ही अतिथि शिक्षको ने सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के पत्र में अतिथि शिक्षकों के शैक्षणिक कार्य हेतु निर्देशित किया गया है, लेकिन संस्था के कुछ प्राचार्यो ने वरिष्ठ कार्यालय का आदेश मांगा है जिसको लेकर अतिथ शिक्षक संगठन समिति द्वारा ज्ञापन सौपाकर तत्काल जिलेभर के संकुल प्राचार्यो एवं प्रभारी प्राचार्यो को अतिथि शिक्षकों को रखे जाने हेतु ज्ञापन सौंप मांग की है। ज्ञापन सौपने वालो में जिलाध्यक्ष मनलाल साहू, सलाहकार विवेक कुमार नापित, जिला उपाध्यक्ष लवकेश मिश्रा, जैतहरी ब्लॉक अध्यक्ष लोकनाथ कोल, संजय कुमार साहू, मनोज कुमार सोनी, अरविन्द पटेल, सिद्वार्थ पटेल, बुद्वसेन राठौर, बुधराम मांझी, राजकुमार मिश्रा, राजकुमार तिवारी,लक्षमण वर्मा, आरती सिंह दाहिया, सीताराम पटेल सहित अन्य अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे। 

जिले में धारा १४४ प्रभावशील

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजय शर्मा द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा १४४ (१) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये सम्पूर्ण जिले में प्रतिबंधात्मक निषोधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किये हैं। यह आदेश ९ अपै्रल २०१८ से प्रभावशील रहेगा। अनूपपुर जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा १४४ प्रभावशील होने से जिले में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर आग्नेयास्त्र लेकर नहीं चलेगा, कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक रूप से खतरनाक हथियार अथवा पदार्थ लेकर नहीं चलेगा, कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर पटाखों का उपयोग नहीं करेगा, कोई जुलूस-रैली अथवा आमसभा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आयोजित नहीं की जा सकेगी। जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं करेगा, जिले में उपरोक्त अवधि में सोडा वाटर व कांच की बोतलें, ईंटो के टुक$डे, पत्थर एवं एसिड का संग्रहण एवं साथ लेकर चलना वर्जित रहेगा। यह आदेश मजिस्ट्रेट ड्यिूटी पर पुलिस अधिकारी, कर्मचारी ड्यिूटी पर अन्य लोक सेवक ड्यिूटी पर अन्य व्यक्ति जिनको कलेक्टर द्वारा अधिकृत प्राधिकारी द्वारा अनुमति पत्र दिया गया हो लागू नहीं होगा। 

सामाजिक समरसता और आपसी सौहाद्र को भंग करने वाले पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी- पुलिस अधिक्षक

सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही है पैनी निगाह

अनूपपुर। प्रभारी पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने कहा है कि जिले की सामाजिक समरसता और आपसी सौहाद्र को बनाए रखने के लिए कोई भी व्यक्ति, किसी भी वर्ग विशेष के समुदाय के विरुद्घ आपत्तिजनक टिप्पणी, भाषण या सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है या धार्मिक उन्माद फैलाने वाले, या साम्प्रदायिक द्वेश फैलाने वाले, जातिगत घृणा फैलाने वाले या मानव शरीर को निर्वस्त्र दिखाने वाले वीडियो/मैसेज/पोस्ट करता है उसे शहर की अमन शांति भंग करने के आरोप में उसके विरुद्घ कठोर कानूनी कार्रवाई की जावेगी। इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा साइबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई है जो सोशल मीडिया के सभी ग्रुपों पर सूक्ष्मता से निगाह रख रही है अत: सभी ॅग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में जुडे सभी सदस्यों को मैसेज के माध्यम से उन्हें समझाइश दी जाए कि ग्रुप में किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाए, आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरूद्घ सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्घ कर कठोर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी साथ ही उसके ड्राइविंग लाइसेंस एवं शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाओं से भी उन्हें वंचित किया जाएगा।

रेलवे सायडिंग से खुलेआम हो रहा कोयला चोरी

अवैध ईट- भट्टो एवं होटलो में खपाया जा रहा अवैध कोयला
अनूपपुरजमुना-कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोयला खदानो से कोयला वाहनो के माध्यम से गोविंदा रेलवे सायडिंग तक पहुंचाया जाता है, जहां पर आसपास के आसामजिक तत्वो द्वारा रेल के बैगनो से कोयला चोरी कर उसे बोरियो मे भरकर दो पहिया एवं बडे वाहनो के माध्यम से नगर व आसपास के क्षेत्रो में संचालित ढाबा, होटलो एवं अवैध ईट- भट्टो मे खपाया जा रहा है।
कॉलरी एवं रेल प्रबंधन उदासीन
सायंडिग एवं रेल के बैगनो से कोयला चोरी मे कॉलरी प्रबंधन एवं संबंधित विभाग की लगातार उदासीनता के कारण आसामाजिक तत्वो द्वारा कोयला चोरी का कारोबार तेजी से किया जा रहा है, जिससे कारण कॉलरी सहित रेलवे प्रबंधन को अर्थिक क्षति पहुंच रही है। कोयले का अवैध चोरी रोकने के लिए कई बार नगर के जनप्रतिनिधियो एवं नागरिको द्वारा रेलवे के उच्च अधिकारियो सहित प्रशासन से चोरी पर रोक लगाने की मांग की गई लेकिन कार्यवाही के अभाव के कोयला चोरो के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है।
सुरक्षा कर्मचारियो से सांठगांठ

गोविंदा सायडिंग मे प्राइवेट सुरक्षा कर्मचारियो की सह पर एवं मालगाडियो से कोयला चोर गिरोह द्वारा खुलेआम कोयला चोरी कर उन्हे अवैध ईटा भट्टो मे खपाया जाता है। वहीं रेलवे बैगनो मे चढकर कोयला चुराने के दौरान प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को भी देखा गया। इतना ही नही बैगनो में चढ़कर कोयला उतारते समय कई दुर्घटनाएं भी घटी जिसमें कई लोगो जाने भी जा चुकी है, बावजूद इसके रेलवे सुरक्षा बल की उदासीनता व लापरवाही के कारण बैगनो से कोयला चोरी में अब तक किसी तरह की कोई कमी नही आ सकी है। 

पुलिस चेकिंग के दौरान कार ने तोडा स्टॉपर, मामला पंजीबद्ध

कोतमा। थाना कोतमा अंतर्गत नेशनल हाइवे क्रमांक 43 शुक्ला ढाबा के पास रात्रि के समय रात्रि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान अनूपपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही सफेद रंग की कारने पुलिस द्वारा लगाए गए स्टॉपर को तोडते हुए भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा कर उसे रूकवाते हुए वाहन चालक संदीप चौधरी पिता मोहन चौधरी निवासी श्रमिक नगर को गिरफ्तार करते हुए कार जब्त किया गया साथ ही वाहन चालक संदीप चौधरी ने शराब के नशे में वाहन चला रहा था। जिसके बाद आरोपी चालक संदीप चौधरी ने धारा 308, 184, 185 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।

जुआं खेलते दो जुआंडी गिरफ्तार

अनूपपुर। थाना कोतमा अंतर्गत ग्राम बेलियाबडी में पुलिस गश्त के दौरान दो लोगो को जुआं खेलते समय पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसके  बाद पुलिस ने दोनो आरोपियो का पीछा कर उन्हे गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से ताश के पत्ते एवं 800 रूपए नगद जप्त करते हुए आरोपी भीखम साहू उम्र 49 वर्ष एवं गोलसाय के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

पानी टंकी मे डूबने से 6 वर्षीय बालिका की मौत

कोतमा। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत श्रमिक नगर में निवास करने वाले संतराम त्रिपाठी की 6 वर्षीय पुत्री रंजना त्रिपाठी 8 अप्रैल को दोपहर अपने घर के अंदर बने पानी टंकी में खेलते- खेलते गिर गई, घटना के समय घर के सभी लोग दोपहर में सो रहे थे तथा उठने के बाद परिजनो ने 3 बजे रंजना के नही दिखने पर उसकी तलाश की गई जहां रंजना पानी की टंकी मे डूबी मिली। जिसे परिजनो ने पानी टंकी से निकाल उपचार के लिए कोतमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल की तहरीर पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम करते हुए शव का पीएम उपरांत शव परिजनो को सौपा दिया गया। 

अज्ञात चोरो ने घर में घुस चोरी की घटना को दिए अंजाम

भालूमाड़ा। थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकोला में निवास करने वाले संदीप साहू ने 9 अप्रैल को थाने मे शिकायत करते हुए बताया कि 8 अप्रैल की दरमियानी रात अज्ञात चोरो द्वारा घर में घुस कर ४० हजार रूपए का समान पार कर दिया, वहीं सुबह लगभग ५ बजे घर के लोग उठे, जहां घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था तथा कमरे में रखा समान अस्त व्यस्त पडे होने के साथ ही अलमारी टूटी मिली। जिसमें रखे सोने की चैन एक चेन कीमत लगभग 20 हजार, एक जोडी चांदी की पायल, एक लॉकेट कुल कीमत 40 हजार रूपए अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 380, 457 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
� पात्रता होगी। 

निर्वाचन कार्यो में लापरवाही बरतने पर तीन बीएलओ निलंबित

अनूपपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के त्रुटि रहित निर्वाचन नामावलियां तैयार करने बीएलओ नेट के अंतर्गत निर्वाचकों से विहित प्रारूपों पर जानकारी ऑनलाईन फीडिंग के कार्य सम्पादित करने हेतु निर्वाचन रजिस्ट्रिकरण अधिकारी के निर्देशों का पालन करने में उदासीनता बरते जाने के कारण म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत कर्मचरियों को निलंबित करने संबंधी आदेश जारी किया है। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला किरगी (राजेन्द्रग्राम) के सहायक अध्यापक रामगोपाल संत, सांधाटोला (राजेन्द्रग्राम) के सहायक शिक्षक रजतलाल विराट एवं शासकीय प्राथमिक शाला किरगी के सहायक शिक्षक वेदन सिंह मराबी हैं। जिन्हे निलंबन अवधि में उक्त निलंबित अध्यापकों का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में नियत किया गया हैं। निलंबित कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। 

सीएम हेल्पलाइन के मामलों का बिना विचारण अग्रेषित होना अस्वीकार्य- कलेक्टर

अनूपपुर। समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा ने समस्त विभागीय अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन के मामलों के निराकरण में यह ध्यान देना आवश्यक है कि समस्याओं के निराकरण समाधानकारक एवं संतोषजनक हो। आवेदनों की सुनवाई तत्परता के साथ करें। सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का बिना विचारण अग्रेषित होना अस्वीकार्य है। समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की समीक्षा एवं लोक सेवा गारंटी के प्रकरणो को निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही आपने विद्यासागर योजना, पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने, प्रधानमंत्री आवास सूची के सत्यापन के संबंध में संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, एसडीएम अनूपपुर प्रवीण फूलपगारे, एसडीएम जैतहरी बीडी सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैगाओ विकास योजनाओ का क्रियान्वयन करे सुनिश्चित

कलेक्टर ने जिले मे बैगाओ के विकास के लिए चल रही योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिए कि समस्त पात्र बैगाओं को योजनाओं का लाभ प्रदाय सुनिश्चित कराना शासन की जिम्मेदारी है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पीएन चतुर्वेदी से बैगा महिलाओं की कुपोषण से मुक्ति  के लिए दिए जा रहे अनुदान एवं बैगा बसाहट मे पेयजल की उपलब्धता के संबंध मे कार्यपालन यंत्री लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी एचएस धुर्वे से कार्य की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही वस्तुस्थिति की रिपोर्ट देने के साथ आवश्यक प्रस्ताव जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 

अफवाहो से बचे,सामाजिक समरसता बनाए रखे- कलेक्टर

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा है कि जिले की सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए कोई भी व्यक्ति, किसी भी वर्ग विशेष के समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी, भाषण या सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है या धार्मिक उन्माद फैलाने वाले या साम्प्रदायिक द्वेश फैलाने वाले, जातिगत घृणा फैलाने वाले या मानव शरीर को निर्वस्त्र दिखाने वाले वीडियो/मैसेज/पोस्ट करता है उसे शहर की अमन शांति भंग करने के आरोप में उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जावेगी। सभी वॉटसअप ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों को मैसेज के माध्यम से उन्हें समझाइश दे कि ग्रुप में किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाए, आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी साथ ही उसके ड्राइविंग लाइसेंस एवं शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाओं से भी उन्हें वंचित किया जाएगा। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दे, सोशल मीडिया मे आने वाले संदेशो से विचलित न हो। बुद्धिमत्ता का परिचय देकर, शांति व्यवस्था को बनाए रखने मे सहयोग दे। 

21 अप्रैल को अनूपपुर मे वृहद चिकित्सा शिविर

अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि स्वसहायता भवन अनूपपुर में 21 अप्रैल को वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में अनूपपुर जिले के समस्त नागरिक आकार अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का परीक्षण एवं निदान करा सकते हैं। डॉ.श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर के अंतर्गत डायबिटीज, सुगर, ब्लडप्रैशर, थायराइड एवं कैंसर आदि बीमारियों की जांच की जाएगी। शिविर के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त जबलपुर, नागपुर, बिलासपुर, रायपुर के चिकित्सक भी उपलब्ध होंगे। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एवं कर्मकार मंडल के सदस्यों का वहीं प्रकरण बनाकर राज्य बीमारी सहायता निधि से नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की जाएगी। चिकित्सा शिविर मे पंजीयन का कार्य 21 अप्रैल को सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगा। पंजीयन उपरांत सभी आवेदको के ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच भी की जाएगी। 

हप्ता वसूली कर बेलगाम ट्रैफिक


राजेन्द्रग्राम। पुलिस की ट्रैफिक ब्यवस्था पर आए दिन सवाल खडे होते हैं,खास कर रविवार का दिन जो कि स्थानीय हॉट बाजार का दिन होता है,ऑटो,माल वाहक ऑटो,पिकअप,बन्द हो चुकी कमांडर जीप,आदि में तकरीबन 30 से 50 सवारी भर कर पुलिस के सामने ठूस ठूस कर ओवर लोड किया जाता है,उनके नाक के नीचे से दिन भर इस तरह की गाडियों का आना-जाना लगा रहता है, पर राजेन्द्रग्राम पुलिस के ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मी अपनी वसूली में मशगूल हो कर जेब भरते हुए सब देख कर भी अनजान बने रहते है। ओभर लोड ऑटो में सवारी लेकर जाना वह भी पुलिस के सामने से क्या राजेन्द्रग्राम पुलिस प्रशासन किसी बड़ी और अप्रिय घटना के इंतजार में है?कहने को तो तीन नगर सेनिको की ड्यूटी राजेंद्रगराम आने के प्रमुख्य मार्गों पर तैनाती कि जाति है। जरही रोड, पेट्रोल पंप के पास, तथा भेजरी रोड, तीनों रोडो पर तैनात कर्मियों से सिर्फ हप्ता वसूली के लिए प्रत्येक सप्ताह तैनाती की जाती है। चाहे ओवर लोड लेकर जाओ कोई घटना होगी तो देखा जाएगा इसी तर्ज पर राजेन्द्रग्राम पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था इन दिनों चल रही हैं। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।


रविवार, 8 अप्रैल 2018

कमलेश तिवारी ने पद लेने से फेसबुक में किया इंकार, भाजपा में कलह उफान पर

युवामो मण्डल की घोषणा पर भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ लगे नारे

अनूपपुर शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा मण्डल की घोषणा होने के बाद उठा विवाद अब तूल पकडने लगा है। शनिवार को देर रात्रि कोतमा नगर मे युवा मोर्चा के लोगों ने जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य,सुनील गौतम के विरुद्ध सडक पर प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के नारे लगाए। तो दूसरी ओर अनूपपुर नगर मण्डल के नव नियुक्त महामंत्री कमलेश तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए पद लेने से साफ इंकार कर दिया। युवाओं मे जिलाध्यक्ष के आचरण को लेकर गभीर नाराजगी है। विधानसभा चुनाव की तैयारी मे जुटी  भाजपा की मुश्किलें कम नही हो रही।
शनिवार को युवा मोर्चा मण्डल की टीम घोषणा के बाद कोतमा युवामोर्चा के लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य तथा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील गौतम पर पैनल में भेजे गये नामों
 मे छेडछाड करने,मनमाने निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए नगर मे प्रदर्शन किया तथा मुर्दाबाद के नारे लगाए। बतलाया गया है कि लंबे इंतजार के बाद आज दिनाँक 07 अप्रैल को युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष कोतमा की घोषणा की गई तब नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपेश जैन के विरोध मे युवामोर्चा कार्यकर्ताओ ने कोतमा गांधी चौक मे  जिलाध्यक्ष एवम मडल अध्यक्ष के विरोध मे प्रदर्शन किया। पूर्व मण्डल अध्यक्ष अवनीष पाण्डेय ने बताया कि इससे पहले भी एक ऐसा व्यक्ति जिला अध्यक्ष बनाया दिया गया जिसके साथ कोई युवा रहना पसंद भी नही करता। पाण्डेय ने बताया कि नियुक्त अध्यक्ष का नाम तो था ही नही जिन तीन लोगों के नाम थे उनमें से किसी को भी नही नियुक्त किया गया और जिनका नाम कही से कही तक नही था उसे मण्डल अध्यक्ष बनाया दिया गया। यदि युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष नही बदला गया तो सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ हम सभी कल शाम 5 बजे तक भाजपा युवामोर्चा से सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। जिले मे पूर्व से ही गुटबाजी को बढावा देने,निष्क्रियता के आरोप लगते रहे हैं। अनूपपुर नगर मण्डल महामंत्री कमलेश तिवारी ने आरोप लगाया कि इस घोषणा से पहले न तो उनसे राय ली गयी न ही पूछा गया। उन्होंने फेसबुक मे ही पद लेने से साफ इंकार कर दिया है।

इनका कहना है
पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है, संगठन द्वारा सामूहिक राय उपंरात ही घोषणा की जाती है। कुछ युवाओ के द्वारा क्षणिक क्रोध कर विरोध किया गया है।

आधाराम वैश्य,भाजपा जिलाध्यक्ष  

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...