सोमवार, 5 मार्च 2018
बिना देखरेख के अभाव में सामुदायिक भवन हुआ जर्जर
जमुना। नगर पालिका पसान के दो सामुदायिक भवनो की स्थिति
बिना देखरेख के अभाव में जर्जर हो चली है। जिस ओर नगर पालिका द्वारा किसी तरह का
ध्यान नही दिया जा रहा। जिसके कारण 30 हजार आबादी वाले इस क्षेत्र में सामुदायिक
भवन का उपयोग नगर के लोग नही कर पा रहे है। नगर पालिका पसान के 18 वार्डो में से
कुल चार वार्डो में ही सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया गया था। जिसमें वार्ड
क्रमांक 3 एवं 17 में सामुदायिक भवन देखरेख के अभाव में जर्जर हो चला है। जिस पर
इस सुविधाओ की ओर नपा अपना उदासीन रवैया बनाया हुआ है।
इनका कहना है
आपके द्वारा जानकारी मिली है, अगर सामुदायिक भवन जर्जर अवस्था
में तो जल्द ही मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा।
अजय श्रीवास्तव, सीएमओ नपा पसान
पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट
अनूपपुर। थाना कोतमा अंर्तगत ग्राम पथरौडी
में निवास करने वाले रामलाल गोंड ने 4 मार्च को थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया
कि वह दोपहर 3 बजे घर के सामने बैठा था तभी पुराने विवाद को लेकर लोधा गोंड एवं
उसकी पत्नी बसखलहिन गोंड ने उसके साथ मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लोधा गोंड
एवं बसखलहिन गोंड के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34
के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
मोबाइल दुकान में चोरी का आरोपी निकला नाबालिग, हुआ गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के
वार्ड क्रमांक 2 वीडियों मोड के पास संचालित तोमर टेलीकॉम मोबाइल दुकान की छत तोड
अज्ञात चोरो ने घुस कर मोबाइल सामग्री सहित मेमोरी कार्ड, टीवी, पावर बैंक, हेड फोन, सीसी टीवी कैमरा सहित अन्य
सामग्री पार कर दिए थे। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्व कर
मामले की विवेचना में लिया। बताया जाता है कि दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में
चोरी की पूरी घटना कैद हो गई थी। जिसके आधार पर कोतमा थाना प्रभारी राजकुमार
मिश्रा ने नाबालिग को पकड कर पूछताछ की गई। जिस पर उसने अपना जुर्म कबूल किया, जिसके कब्जे से पुलिस ने दो
मेमोरी कार्ड, टीवी, हेड फोन, पावर बैंक, सीसी टीवी कैमरा, ब्लूटूथ नाबालिग के नाना के घर
ग्राम ऊरा से जप्त करते हुए नाबालिग को न्यायालय में पेश किया गया।
दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा पहुंची जिले में

अनूपपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ 3 हजार 300 किमी लंबी और लगभग 6 माह पूर्व नर्मदा परिक्रमा की शुरूआत नरसिंहपुर जिले की बरमान घाट से यात्रा प्रारंभ कर गुजरात के कच्छ होते हुए वापसी मॉ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक पहुंच रही है। यात्रा का अंतिम पडाव डिंडौरी जिले के ग्राम मुड़की से चलकर ५ मार्च सोमवार की शाम लगभग ५.३० बजे अनूपपुर जिले की सीमा पर प्रवेश किया। जो की शीश घाट आश्रम पहुंच कर मॉ नर्मदा की पूजा अर्चना कर रात्रि विश्राम करेगे। जिसके बाद यात्रा ६ मार्च की सुबह ८ बजे आश्रम से इटौर, दूधी, बरांझ पहुंचेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का स्वागत पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, हिमाद्री सिंह, विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, संतोष अग्रवाल, लक्ष्मण राव, आशीष त्रिपाठी, सिद्धार्थ शिव सिंह, उमेश राय, बाबा खान, राकेश गुप्ता, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, मयंक त्रिपाठी ने किया।
म.प्र. शासन को पता नही प्रदेश में कितने जिले
अनूपपुर। म.प्र. शासन द्वारा प्रत्येक
वर्ष डायरी का प्रकाशन कराया जाता है, जिसमें प्रदेश से जुडी सभी जानकारियां होती है, इस जानकारी आमजनो को लाभ मिलता
है। शासन की वर्ष २०१८ में प्रकाशित डायरी में पेज क्रमांक १६६ में भारत की जनगणना
२०११ में सभी जिलो की संख्या लिखी हुई है, लेकिन इसमें जिलो की संख्या में ५१ की जगह ५० जिला ही
लिखा गया है। ऐसे में इस डायरी के आकडो पर प्रश्र चिन्ह खड़ा होता है। कहीं शासन
द्वारा पुराने आकडे व जानकारियां प्रकाशित की गई है।
संघ कार्यालय में होली मिलन संपन्न
रंग,गुलाल,फाग
के बीच धमाल
अनूपपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में रविवार,४ मार्च को स्वयंसेवकों का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। विधायक रामलाल रोतेल,सामाजिक समरसता शहडोल विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी, जिला संघ चालक सुरेन्द्र सिंह, सह जिला कार्यवाह पुष्पेन्द्र मिश्रा, जय भारत मंच जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, विंध्य विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष रामदास पुरी,उमेश पाण्डेय,हरिशंकर वर्मा, देवेन्द्र तिवारी, पत्रकार अजीत मिश्रा,विवेक बियाणी, श्रीमती मीना सोनी,रश्मि खरे,अशोक खरे,छत्रपाल जी,धर्मेंद्र ,मानेन्द्र तिवारी ,रोशन पुरी, डा शिवकुमार गुप्ता,संतोष वर्मन, दिलीप शर्मा के साथ सैकडों स्वयंसेवक ,गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति मे आयोजित रंगोत्सव मे लोगों ने एक दूसरे को रंग,गुलाल लगा कर होली पर्व की शुभकामनाएँ प्रदान की। मेडियारास संगीत मण्डली ने फाग गायन के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सायं पांच बजे से देर रात्रि तक चले रंगारंग होली मिलन समारोह मे ठंडाई व स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी।
अनूपपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में रविवार,४ मार्च को स्वयंसेवकों का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। विधायक रामलाल रोतेल,सामाजिक समरसता शहडोल विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी, जिला संघ चालक सुरेन्द्र सिंह, सह जिला कार्यवाह पुष्पेन्द्र मिश्रा, जय भारत मंच जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, विंध्य विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष रामदास पुरी,उमेश पाण्डेय,हरिशंकर वर्मा, देवेन्द्र तिवारी, पत्रकार अजीत मिश्रा,विवेक बियाणी, श्रीमती मीना सोनी,रश्मि खरे,अशोक खरे,छत्रपाल जी,धर्मेंद्र ,मानेन्द्र तिवारी ,रोशन पुरी, डा शिवकुमार गुप्ता,संतोष वर्मन, दिलीप शर्मा के साथ सैकडों स्वयंसेवक ,गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति मे आयोजित रंगोत्सव मे लोगों ने एक दूसरे को रंग,गुलाल लगा कर होली पर्व की शुभकामनाएँ प्रदान की। मेडियारास संगीत मण्डली ने फाग गायन के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सायं पांच बजे से देर रात्रि तक चले रंगारंग होली मिलन समारोह मे ठंडाई व स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी।
रविवार, 4 मार्च 2018
नाम वाला नही करा सकता विकास किसी की शोहरत से नही मिलता लोगो को रोजगार
राजेश शुक्ला की खरी खरी
फला व्यक्ति ने फला मे नाम कमाया चाहे फिल्म,सहित्य या फिर अन्य क्षेत्र मे यह अच्छी बात है उस व्यक्ति ने मेहनत कर सफल हुआ। किन्तु उस व्यक्ति से शहर या जिले को क्या हासिल हुआ कि हम गर्व महसूस कर सके उस व्यक्ति ने अपने लिये पाया हमने कार्य किया सफलता मिली सबने बधाई दी। इससे विकास नही होता शहर के लोगो को काम चाहिए जिससे परिवार का भरण-पोषण हो सके न कि नाम वाला व्यक्ति जो अपने घर परिवार का भला नही कर सकता वह समाज मे बडा लेखक होकर भी कुछ नही होता जब वह अपने सामर्थ्य से लोगो के सपनो को साकार कर सके वही नाम वाला होता है।
अनूपपुर से बहुत लोग रहे जिन्होंने कई क्षेत्रो मे नाम कमाया किन्तु अपने शहर के विकास या बेरोजगारो को रोजगार नही दिला सके ऐसे व्यक्ति का समाज या शहर मे कोई महत्व नही होना चाहिए। हम अपने विकास के साथ अपने लोगो को बढा सके वही असली नाम व सोहरत हासिल करता । किताबे लिखकर नाम कमाया जा सकता है किन्तु अपने शहर के आम लोगो के बीच पैठ नही बनाई जा सकती।काम करने वाला समाज के लोगो का भला करने वाला असली नाम वाला होता है। साहित्यकार के नाम से शहर या जिले का विकास नही हो सकता जो अपने गाँव घर की सडक नही बनवा सकता वह सिर्फ अपना भला कर सकता है दूसरो का नही।
पुरूस्कार पाकर या वापस कर व्यक्तिगत शोहरत हासिल कर सकते है इससे समाज का कोई फायदा नही है।अपनी दुकानदारी है नुकसान न हो इसलिए ऐसे उल्टे सीधे काम कर कुछ दिनो के लिए अखबार की खबर बना जा सकता है । इससे जन समान्य से कोई सरोकार नही।
फला व्यक्ति ने फला मे नाम कमाया चाहे फिल्म,सहित्य या फिर अन्य क्षेत्र मे यह अच्छी बात है उस व्यक्ति ने मेहनत कर सफल हुआ। किन्तु उस व्यक्ति से शहर या जिले को क्या हासिल हुआ कि हम गर्व महसूस कर सके उस व्यक्ति ने अपने लिये पाया हमने कार्य किया सफलता मिली सबने बधाई दी। इससे विकास नही होता शहर के लोगो को काम चाहिए जिससे परिवार का भरण-पोषण हो सके न कि नाम वाला व्यक्ति जो अपने घर परिवार का भला नही कर सकता वह समाज मे बडा लेखक होकर भी कुछ नही होता जब वह अपने सामर्थ्य से लोगो के सपनो को साकार कर सके वही नाम वाला होता है।
अनूपपुर से बहुत लोग रहे जिन्होंने कई क्षेत्रो मे नाम कमाया किन्तु अपने शहर के विकास या बेरोजगारो को रोजगार नही दिला सके ऐसे व्यक्ति का समाज या शहर मे कोई महत्व नही होना चाहिए। हम अपने विकास के साथ अपने लोगो को बढा सके वही असली नाम व सोहरत हासिल करता । किताबे लिखकर नाम कमाया जा सकता है किन्तु अपने शहर के आम लोगो के बीच पैठ नही बनाई जा सकती।काम करने वाला समाज के लोगो का भला करने वाला असली नाम वाला होता है। साहित्यकार के नाम से शहर या जिले का विकास नही हो सकता जो अपने गाँव घर की सडक नही बनवा सकता वह सिर्फ अपना भला कर सकता है दूसरो का नही।
पुरूस्कार पाकर या वापस कर व्यक्तिगत शोहरत हासिल कर सकते है इससे समाज का कोई फायदा नही है।अपनी दुकानदारी है नुकसान न हो इसलिए ऐसे उल्टे सीधे काम कर कुछ दिनो के लिए अखबार की खबर बना जा सकता है । इससे जन समान्य से कोई सरोकार नही।
शांति और सद्भावना पूर्ण वातावरण में मनाई गई होली
जिले में रही चाक चौबंद व्यवस्था,
शांति पूर्ण त्यौहार के लिए प्रशासन एवं पुलिस ने भी
चाक-चौबंद व्यवस्था कर आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो जिसके लिए चाक
चौबंद व्यवस्था रही। 3
मार्च को कोतवाली अनूपपुर सहित जिले भर में पुलिस जवानो द्वारा जमकर होली खेली गई।
जिसमें कपडा फाड होली खेलते हुए लोगो को अबीर, गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को बंधाईयां दी। वहीं ग्रामीण
क्षेत्रों की सतत पेट्रोलिंग कर किसी भी तरह के हुडदंग या अव्यवस्था को रोकने की
सफल कोशिश भी रही। वहीं बच्चों, गृहणियों एवं आम लोगों ने परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ
होली का पर्व मनाया।
अनूपपुर। प्रेम और सौहाद्र्र का प्रतीक
रंगो का त्यौहार होली 2
मार्च की सुबह लगभग 8
बजे से नगर सहित ग्रामीण इलाको में जमकर होली खेली गई। त्यौहार की मान्यताओं एवं
शगुन को ध्यान में रखते हुए भले ही लोग एक दूसरे को अबीर लगाया गया हो, लेकिन जिले में परंपरागत रूप से
कपड़ा फाड़ होली युवाओ ने खेली। जिला मुख्यालय सहित कोतमा, जैतहरी, राजेन्द्रग्राम, बिजुरी तथा अमरकंटक में भी लोगो
ने एक दूसरे को गुलाल व अबीर लगाकर होली की बधाई देते हुए पर्व मनाया। वहीं इस
पर्व में बच्चे सहित युवाओ ने एक दूसरे पर रंगों की बौछार करते देखे खुशियां मनाई।
तो दूसरी ओर दोपहर के बाद महिला व पुरूष अलग-अलग टोलियो बनाकर लोगो को रंग लगाया।
रही चाक चौबंद व्यवस्था

भाईदूज पर बहनों ने भाईयों लगाया टीका
3 मार्च को भाईदूज पर्व के अवसर पर बहनों ने अपने भाईयों
के माथे पर टीका लगाकर, उनकी
आरती उतारकर उन्हे मिठाईयां खिलाई तथा उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की प्रार्थना की।
अपर सत्र न्यायाधीश को दी गई भाव भीनी विदाई
कोतमा। अधिवक्ता संघ द्वारा 1 मार्च को अपर एवं जिला
न्यायाधीश शरद भामकर का विगत दिनो स्थानातंरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मे
सचिव पद पर हुआ, इसी
तारतम्य मे विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन अभिभाषक कक्ष मे किया गया। जिसमे
पूर्व अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला द्वारा मंच का संचालन किया गया, जिसमे न्यायिक मजिस्ट्रेट के.पी.सिंह, नीतेन्द्र सिंह तोमर, नपाध्यक्ष मोहिनी वर्मा, सहायक लोक अभियोजक राज गौरव
तिवारी,
शासकीय लोक अभियोजक
गणेश अग्रवाल, वरिष्ठ
अधिवक्त जुगुल किशोर गुप्ता, राजेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थित मे किया गया एवं विदाई समारोह
कार्यक्रम मे शरद भामकर को तिलक लगाकर साल श्रीफल भेट करते हुए स्मृति चिन्ह
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी, जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष मो. इस्तयाक द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के
अंत में आभार प्रदर्शन अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी ने किया।
होली के पर्व पर खूनी संघर्ष, एक की मौत

आसामजिक तत्वो ने गुमटी में लगाई आग
अनूपपुर। कोतमा नगर में 2 मार्च की देर
रात थाना कोतमा के पास स्कूल तिराहे के पास संचालित मो. मैनुद्दीन की रुई दुकान
एवं सुशीला चौधरी की गुमटी मे आसामजिक तत्वो ने आग लगा दी। घटना की सूचना सुबह
स्थानीय लोगो ने दुकान संचालको को जानकारी दी। जिसके शिकायत कोतमा थाने मे दर्ज
कराई गई। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 निवासी मो. मैनुद्दीन जो कि बीते कई वर्षो से रेलवे
लाईन के पास रूई की दुकान लगाता था, जिसके गुमटी मे रखे रूई, कपडे सहित अन्य समान अनुमानित
कीमत लगभग ५० हजार जलकर खाक हो गया। वही रूई की दुकान के बगल से सुशीला चौधरी
निवासी मगरदहा टोला जो कि पान की गुमटी लगाकर चाय-पान की दुकान लगाती थी जिसमें भी
आग लगने से नुकसान हुआ है।
गांजा के साथ आरोपी पकडाया

होली की रात मोबाईल दुकान मे चोरो ने बोला धावा
अनूपपुर। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 2
वीडियो मोड के पास संचालित तोमर टेलीकॉम मोबाईल दुकान मे 1 मार्च की दरम्यिानी रात
चोरो ने घुसकर मोबाईल समान सहित मेमोरी कार्ड, टीवी, पावर बैंक, हेड
फोन, सीसीटीव्ही कैमरा सहित अन्य
सामग्री चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मकान मालिक द्वारा शुक्रवार की सुबह 2 मार्च
को दुकान संचालक राजकल तोमर ने कोतमा थाने को दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी
के खिलाफ अपराध क्रमांक 69/18 धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर
आरोपी की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे
चोरी की घटना मे कैद हो गई जो कि रात लगभग 3 बजे के बाद चोर ने छत पर लगी सीमेंट
सीट तोडते हुए अंदर पहुंचे और चोरी कर फरार हो गए। जिसकी फुटेज पुलिस को सौपा गया, जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन
चौक से एक संदेही को पकडते हुए पूछताछ कर रही है।
शादी मे गया परिवार चोरो ने किया गहने पार
अलग-अलग मामलो में दो गंभीर घायल
अनूपपुर। थाना जैतहरी अंतर्गत शनिवार को
अलग-अलग घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वार्ड
क्रमांक 13 के समीप जैतहरी से ग्राम पपरौडी जा रहे दो पहिया वाहन में बैठी किशोरी
यशोदा राठौर पिता अशोक राठौर उम्र 17 वर्ष जो अपने रिश्तेदार के साथ जा रही थी कि
अचानक उसका दाहिना पैर मोटर साईकिल के पिछले चक्के में फंस गया जिससे उसे गंभीर
चोटे आई,
वहीं दूसरे मामलो में
महेश राठौर पिता संतराम राठौर उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १५ जैतहरी जो कि
रात्रि लगभग 11 बजे मोटर साईकिल से अमगवां से अपने घर वापस आ रहा था, जहां बेलिया फाटक के पास अचानक
बाईक अनियत्रित हो कर सड़क के किनारे जा गिरी, जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से घायल को सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जिसकी गंभीर हालत
देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
45 वर्षीय महिला की हत्या, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत
ग्राम महोरा में ३ मार्च को ४५ वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस से मिली
जानकारी के अनुसार ग्राम महोरा में निवास करने वाली महिला मुन्नी बाई बनावल पति
हीरालाल बनावल उम्र ४५ वर्ष का शव उसके घर से लगभग १५० मीटर की दूरी पर अरहर की
खेत में देखा गया, जिसकी
जानकारी ग्रामीणो ने पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने
घटना स्थल तथा शव का निरीक्षण किया। जहां प्रथम दृष्टया महिला की हत्या गला दबाकर
किया जाने के साथ ज्यादी की आशंका भी पुलिस ने जताई, जिसके बाद पंचनामा तैयार कर शव को
पीएम के लिए अस्पताल भेजा जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं
पुलिस ने अज्ञात अरोपी के खिलाफ धारा ३०२ के तहत कार्यवाही कर पूरे मामले की जांच
में जुटी हुई है।
जैन समाज ने बिना अनुमति के निकाली रैली
बच्चो के साथ की मारपीट, आक्रोशित लोगो ने किया अमरकंटक
बंद
अनूपपुर। थाना अमरकंटक मे 2 मार्च होली पर्व की सुबह लगभग 11.30 बजे जैन ऋषि मुनी विद्यासागर जी
महराज के आगमन पर उनके सम्मान व स्वागत के लिए जैन समाज द्वारा सागर जिले के ग्राम
देवरी से अमरकंटक पहुंच शोभायात्रा निकाली गई, इस बीच रैली में जहां स्थानीय बच्चे रैली के लोगो को रंग
लगाने के साथ रैली में नाचने लगे, जिस पर समाज के द्वारा विरोध किए जाने पर बच्चो के साथ मारपीट की
गई। जिस पर बच्चो ने अपने साथ मारपीट होने की घटना अपने परिजनो सहित आसपास के लोगो
को बताई। वहीं बच्चो के साथ हुए मारपीट पर जहां नगर के लोगो द्वारा एकत्रित होकर 2 दिनो तक कार्यवाही की मांग के
लिए डटे रहे। जिसके बाद 3
मार्च को पुलिस ने युवकों की पहचान पर छह लोगों को क्षेत्र में अशांति फैलाने तथा
अन्य धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्थानीय लोगो ने बच्चो के साथ हुई
मारपीट पर आपत्ति जताते हुए बिना अनुमति जुलूस निकालने व मारपीट किए जाने पर
आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्यवाही की लगातार मांग करते देखे गए। लोगों का कहना
था कि जत्थे में शामिल लोग बजरंग दल के गुरूआ रंग के कपड़े पहने हुए थे, जहां विवाद के उपरांत तलवार, डंडा सहित अन्य चीजों के साथ
शक्ति प्रदर्शन किया था। वहीं पूरे मामले की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील
कुमार जैन ने तत्काल पुलिस बल रवाना कर लोगो को समझाईश दी गई तथा मामले को शांत
करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस बल तैनात किया गया था।
कुएं में तैरता दिखा ४० वर्षीय अधेड का शव

गुरुवार, 1 मार्च 2018
अलग अलग स्थानों पर दो ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर। जिला अस्पताल में दो अलग अलग
मामलों में जहर खाए दो लोगों को गम्भीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि छुलकारी गांव निवासी १७ वर्षीय किशोरी कमला केवट पिता जगदीश केवट
ने किसी अज्ञात कारणों में घर में जहर का सेवन कर लिया, जहां परिजनों ने गम्भीर हालत में
किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं अनूपपुर नपा निवासी १९
वर्षीय मीनू पाल पिता अमृतलाल पाल ने अज्ञात कारणों में जहर खा लिया। फिलहाल दोनों
का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त हुआ अबोध बालक
आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
अनूपपुर। थाना क्षेत्र बिजुरी अतंर्गत
ग्राम गुल्लीडा? से
मंगलवार को रात 9 बजे के लगभग 5 माह के बच्चे को अपहरण कर लिया गया जिसकी सूचना
100 डायल के माध्यम से 2़ 30 बजे रात बिजुरी पुलिस को सूचना मिली, जिसमे बिजुरी पुलिस की सर्तकता व
सक्रियता के साथ मामले की जांच करते हुये बच्चे को 12 घंटे के भीतर बरामद कर ली
वही अपहरणकर्ता पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना क्षेत्र
के ग्राम गुल्लीडा? साक्षी
पाव पति मोहन पाव अपने मायके गुल्लीडाड आयी हुई थी साक्षी की ससुराल ग्राम बटुरा
में है और आरोपी के बहन की ससुराल भी उसी गांव में हैं जिस वजह से आरोपी की जान
पहचान साक्षी से हुई जिस कारण आरोपी भरत वासुदेव निवासी केल्हौरी थाना चचाई साक्षी
के मायके गुल्लीडा? आया
हुआ था आरोपी द्वारा बच्चे को क्यों अपहरण किया गया ये तो उसकी गिरफ्तारी के बाद
ही पता चल पायेगा। परिजनों द्वारा बताया गया कि मंगलवार की रात 9 बजे के करीब उसके
05 माह के बच्चे को चुपचाप लेकर गायब हो गया जब बच्चा दिखाई नही दिया तो उसकी
खोजबीन परिजनों द्वारा शुरू की गई लेकिन बच्चे का कही अता पता न चला तो लोगो का
ध्यान आरोपी के तरफ गया और वह भी मौके पर नही मिला तो परिजनों का सीधा शक उसी के
ऊपर गया काफी खोजबीन के बाद जब आरोपी और बच्चा दोनो नही मिले तो परिजनों द्वारा
इसकी सूचना 100 डायल को करीब 2़30 बजे रात को दी गई बिजुरी पुलिस को सूचना मिलते
ही थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपने दल बल सहित तत्काल मौके पर
पहुचें और वहां से आरोपी का मोबाइल नम्बर पता किया गया और नम्बर पर तत्काल बात
करने का प्रयास किया जिस पर फोन लग गया थाना प्रभारी द्वारा बिना परिचय दिये बात
किया गया तो आरोपी द्वारा अपना परिचित समझ कर बताया कि वह अनूपपुर में हैं और
बच्चा उसके साथ हैं जिसकी जानकारी थाना प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई और
उनके दिशा निर्देश पर पुलिस टीम अनूपपुर भेजी गई, प्रभारी द्वारा तत्काल साइबर सेल
को उक्त नम्बर उपलब्ध करवा लोकेशन की जानकारी मांगी गई जिस पर साइबर सेल द्वारा
तत्काल लोकेशन चचाई थाना क्षेत्र के सोन नदी के किनारे रेत खदान के पास बताया गया
रेत खदान की ओर पुलिस पहुंचकर बच्चे को बरामद किया वही आरोपी पुलिस के गिरफ्त से
बाहर हैं। इस मामले मे बिजुरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 43/18 धारा 363 के तहत दर्ज
कर जांच कर रही हैं।
अधीक्षिका एवं सहायक वार्डन के बीच होता है विवाद
अभिभावक ने की शिकायत
कोतमा। जनपद पंचायत कोतमा के
थानगांव पंचायत मे संचालित बालिका छात्रावास मे पदस्थ अधीक्षिका एवं सहायक वार्डन
के बीच हमेशा विवाद की खबरे सामने आती रही है जिसको लेकर अभिभावक महिपाल यादव
द्वारा छात्रावास प्रभारी के खिलाफ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को
शिकायती पत्र देते हुए आरोपित किया कि दोनो के मध्य आए दिन विवाद होता है जिसका
खमियाजा उपास्थित बच्चियो पर पडता है, आये दिन इसकी शिकायत परिजनो के पास आती है साथ ही
छात्राओ के अनुसार अधीक्षिका द्वारा अधिकारी के भ्रमण पर वार्डन की शिकायत करने का
दवाब बनाती है जिससे हम लोगो मे भय बना रहता है और पढाई प्रभावित होती है।
अभिभावको ने मांग की है कि छात्रावास अधीक्षिका एवं सहायक वार्डन को हटाते हुए नये
अधीक्षिका एवं सहायक वार्डन की भर्ती करे। जिससे हमारी बच्चिया अच्छे माहौल पाकर
पढाई कर सके। वही थानगांव निवासी तुलसी मिश्रा, मुन्नी पाव, सुनीता पाव, धनेश कुमार सहित अन्य अभिभावको ने प्रभारी मंत्री संजय
पाठक को अधीक्षिका अहिल्या बाधवे के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि इनके द्वारा
पात्र छात्राओ को प्रवेश ना देकर अपात्रो
को लाभ दे रही है। शिक्षा विभाग के आदेशो का खुला उल्लंघन करते हुए अवैध रुप से
अपात्र छात्रो को प्रवेश दिया गया। वही स्थानीय स्तर पर भर्ती विज्ञापन ना निकाल
कर मनमाने तरीके से भर्ती की गई। 1 फरवरी से 18 फरवरी तक छात्रावास बंद रहा जिसकी
जांच आवश्यक है। साथ ही वर्तमान मे मात्र 16
छात्राए ही छात्रावास मे है जबकि 50 सीटर का है।
शो-रुम कम्पनी में ग्राहक से धोखाधड़ी, पूर्व मैनेजर एंव फायनेंस अधिकारी पर मामला दर्ज, आरोपी फरार
कोतमा
। क्षेत्र में संचालित वाहन शो-रुम
के तत्कालिन मैनेजर उमेश उपाध्याय द्वारा एक अन्य निजी कंपनी के फायनेंस अधिकारी
के साथ सांठगांठ करते हुए बिजुरी माईनस निवासी के साथ वाहन खरीदने आने पर उसके
फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए उसे वाहन फायनेंस कर दिया गया। फरियादी
एंव उसके गारंटर की शिकायत पर पुलिस ने 28
फरवरी को आरोपी वाहन शो रूम के तत्कालिन मैनेजर उमेश उपाध्याय एंव फायनेंस अधिकारी
अनूपपुर के खिलाफ धारा 420,467,468,471
एंव 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया । आरोपी फरार बताया जा रहा है। थाना
प्रभारी ने बताया कि घटना की 5 अक्टूबर से शुरु हुई थी, जिसमें शिवमंगल केवट अपने साथियो
के साथ कार लेने कोतमा आया था। फरियादी द्वारा वाहन के पूरे पैसा देने के बाद भी
आरोपियों द्वारा आवेदक के फर्जी हस्ताक्षर कराते हुए उसके नाम से जबरन 1 लाख 60
हजार को लोन पास करा दिया। जिसमें आरोपियों द्वारा कई प्रकार के फर्जी दस्तावेज का
उपयोग करते हुए जाल साज किया गया है। कम्पनी द्वारा पेमेंट बकाया की नोटिस आने पर
पूरे फर्जीवाडा का खुलासा हो सका।
इन्होने कहा
मामले की शिकायत थाना सहित उच्च
अधिकारियों को की गई थी। जिसकी जांच विवेचना में अपराध पाए जाने पर प्रकरण दर्ज
किया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आरके मिश्रा, थाना प्रभारी कोतमा पति की दूसरी शादी व दहेज प्रताडऩा में नवविवाहिता ने मायके में लगाई फांसी
अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत ग्राम
बरहाटोला (खम्हरिया) में बुधवार २८ फरवरी की सुबह रामलाल सिंह की 21 वर्षीय पुत्री
ने अपने दो वर्षीय बालक के सामने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या
का कारण पति के दूसरी पत्नी के घर लाने तथा दहेज प्रताडऩा के विरूद्ध थाना धनपुरी
में की गई शिकायत वापस लेना का दबाव बनाना बताया गया है। बताया जाता है कि ग्राम
बरहाटोला निवासी ररामलाल सिंह गोंड़ ने अपनी पुत्री गुड्डी सिंह का विवाह ग्राम
तुर्री थाना धनपुरी निवासी भारत सिंह के साथ तीन वर्ष पूर्व किया था। विवाह के बाद
से दामाद द्वारा पुत्री को परेशान करने, मार-पीट करने एक अन्य महिला को पत्नी बनाकर घर लाकर रखने
से परेशान होने पर महिला ने थाना धनपुरी में छह माह रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके
बाद से पुत्री अपने मायके बरहाटोला में अपने 2 वर्षीय पुत्र के साथ रहने लगी थी। मंगलवार
२७ फरवरी को दामाद भारत सिंह घर आया था, जो पुत्री के साथ गली गलौज कर रिपोर्ट वापस लेने की बात
कहकर जान से मारने की धमकी दिया था। वहीं गुड्ड़ी सिंह बुधवार की सुबह माता-पिता
के घर से बाहर जाते ही अपने दो वर्षीय पुत्र अनुज के साथ खेत में जाकर साड़ी से फांसी
लगाकर आत्महत्या कर ली। मां को तड़पता देख पुत्र के रोने पर परिजनों ने फांसी में
लटक कर तड़पती गुड्ड़ी सिंह को नीचे उतारा गया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम
कर मामले की जांच कर रही है।
हायर सेकेण्डरी की हिन्दी विशिष्ट विषय की परीक्षा निर्विघ्न संपन्न
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल
द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी की हिन्दी विशिष्ट विषय की परीक्षा जिले में निर्विघ्न
संपन्न हुई, आज
प्रथम दिन सम्पन्न हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल ६८९९ विद्यार्थियों को शामिल
होना था,
जिसमें से ६६५५
विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। इसी तरह हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक की भी हिन्दी
विशिष्ट की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें ४३ विद्यार्थियों में से ४० विद्यार्थियों
ने परीक्षा दी। जिला शिक्षा अधिकारी यू.के. बघेल ने परीक्षा केन्द्र शॉ. मॉडल
उ.मा.वि. अनूपपुर, शा.
कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर एवं शा. उ.मा.वि. दमेह$डी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नकल प्रकरण
निरंक रहा।
राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस १४ मार्च से प्रारंभ होगा
अनूपपुर। राष्ट्रीय फायलेरिया
दिवस १४,१५ एवं १६ मार्च को मनाया जाएगा।
राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस के अवसर पर डीईसी, एलवेण्डाजोल की गोली स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर
जाकर खिलाई जाएगी। कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया कि डीईसी की खुराक पूर्णत:
सुरक्षित है। उन्होने बताया कि २ से ५ वर्श के उम्र के बच्चो को एक गोली डीईसी एवं
एक एलवेण्डाजोल, ६
से १४ वर्श तक के उम्र के बच्चो को दो गोली डीईसी तथा एक एलवेण्डाजोल तथा १५ वर्श
से उपर के व्यक्तियो को तीन गोली डीईसी तथा एक एलवेण्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ०आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि खाली पेट दवा का सेवन नही करे, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चो, गर्भवती माताओ एवं गंभीर रूप से
बीमार व्यक्ति को को दवा नही दें, दवा का सेवन अपने समक्ष ही करे। दवा खाने से सिरदर्द, बदन दर्द, मितली, पेट दर्द एवं उल्टी हो सकती है जो
कुछ देर पश्चात स्वयं ही ठीक हो जाएगी।
कलेक्टर ने जिले के समस्त नागरिको
से अपील की है कि वे आगामी १४, १५ एवं १६ मार्च को होने वाले राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस के अवसर पर
डीईसी गोली की एक खुराक आवश्यक रूप से खाएं , साथ ही अपने पास प$डोस में डीईसी, एलवेण्डाजोल की गोली खाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित
करें,
ताकि हाथी पांव की
बीमारी होने से रोका जा सके।
शिकार का प्रयास करते दो शिकारी गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर एक शिकारी हुआ फरार
अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र अनूपपुर के बीट
किरर के अंतर्गत ग्राम औढ़ेरा में वन कक्ष क्रमांक पीएफ. 383 के पास बुध-गुरूवार
की दरमियानी रात जीआई तार से ११ केवी की विद्युत लाइन से कंरट लगाकर शिकार के
प्रयास में जुटे दो शिकारियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीसरा अन्य शिकारी रात के
अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर
वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी दल कंरट स्थल पर पहुंचे तो शिकारी भागने लगे। इस बीच
अंधेरे में भाग रहे संदेही मूलचन्द्र बैगा को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें जंगली जानवर चीतल, जंगली सुअर का शिकार करने करंट
फैलाने की बात कही। मूलचंद्र की निशानदेही पर कंरट में प्रयुक्त 60 मीटर नंगी जीआई
तार 14 नग लकड़ी की खूंटी एवं एक सब्बल को जब्त किया गया। वहीं एक अन्य शिकारी
विश्राम कोल को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि एक मुख्य शिकारी अंधेरे का फायदा उठाकर
भाग निकला। वनविभाग के अनुसार तीन वर्ष पूर्व शिकारी मूलचन्द्र बैगा विद्युत कंरट
लगाकर शिकार किए जाने के आरोप में पकड़ा गया था। जिसका प्रकरण न्यायालय में
विचाराधीन है। इस कार्रवाई में संतोष श्रीवास्तव, शशिधर अग्रवाल, हरिशंकर महरा, दिलीप चौरसिया, दलबीर सिंह वनरक्षक एवं सुरक्षा
श्रमिक मोहन यादव, प्रेम
सिंह,
रामाधार यादव एवं संतोष
सिंह शामिल रहे। गिरफ्तार दोनों शिकारियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...