https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 26 नवंबर 2024

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित


6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द

अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला से भरी मालगाड़ी बिलासपुर जा रही तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। इसके फलस्वरूप इस मार्ग पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हुआ है। रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया गया है। जिससे अनूपपुर से गुजरने वाली 4 यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया हैं। 9 गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा हैं। वहीं 2 गाड़ियों को गंतव्य से पहले रद्द की गई। यात्रियों की सुविधा हेतु “May I Help You” बूथ की स्थापना बिलासपुर, अनूपपुर, रायगढ़, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर एवं गोंदिया सहित महत्वपूर्ण स्टेशनों पर की गई है।

रद्द की गई गाड़ियों में 26 नवंबर  को गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 26 नवंबर  को गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस, 26 नवंबर को गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 26 नवंबर को गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया हैं। 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू, एवं 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08739  शहडोल-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू को आज 26 नवंबर को पेंड्रारोड स्टेशन में समाप्त किया गया है। इसी तरह से गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू को 26 नवंबर को शहडोल स्टेशन में समाप्त किया गया है। 27 नवंबर को गाड़ी संख्या 08747बिलासपुर-कटनी मेमू शहडोल स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी। इस प्रकार गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

 गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर योग नगरी ऋषिकेश जायेगी।

गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जायेगी ।

गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी।

गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी ।

गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी ।

गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्स्प्रेस आज को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी ।

गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर- कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जायेगी ।

26 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर पुरी जायेगी।

26 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग होकर बिलासपुर आएगी।

यातायात बहाल होने में लग सकते हैं 2 दिन

हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। रूट पर यातायात बहाल होने में 2 से अधिक दिन लग सकते हैं। हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे में रेलवे को करोड़ों के नुकसान की आशंका है। अप और डाउन दोनों रूट पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। इस दौरान मालगाड़ी के डिब्बे पलटे पड़े थे। हादसा कैसे हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वहीं इस घटना के चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे के बाद से खड़ी है। सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचकर ट्रैक क्लियर करने में जुटे हैं।


सोमवार, 25 नवंबर 2024

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं 

अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भारत जैसे विशाल देवभूमि में कभी भी सांस्कृतिक आन्दोलन करना नहीं पड़ा। आवश्यकता के अनुरुप समय - समय पर जनता स्वत: स्फूर्त तरीके से करती रहती है। भारत की सनातन ऊर्वरा शक्ति शाश्वत है। यह कभी नष्ट नहीं हो सकती। लोगों के उत्पात करने से कुछ नहीं होने वाला। आज वैश्विक परिदृश्य का आकलन कर लें तो तस्वीर एकदम स्पष्ट नजर आती है। दुनिया में सनातन धर्म सबसे अधिक स्वीकार्य धर्म है। अनूपपुर‌ में श्रीराम कथा कर रहें  कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं। पूछे गये प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि डार्विन का सर्वाइवल आफ फिटेस्ट सिद्धांत हमेशा से लागू रहा है। दुनिया में वही जीवित रहेगा जो फिट यानि योग्य होगा। योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है। 

अयोध्या जी की घटना पर पूछे गये सवाल पर कहा कि आज जनता घर में एसी में बैठे नेताओं को पसंद नहीं करती। आपको जनता के बीच,उनके मुद्दों को लेकर जाना होगा। जनता अपने बीच आपकी उपस्थिति चाहती है। अयोध्या जी की गरिमा को लेकर उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अयोध्या जी में कोई विवाद नहीं है। वहाँ श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये बहुत से कल्याणकारी कार्य कराए गये हैं। अयोध्या जी का सर्वांगीण विकास हुआ है। पहले राम नवमी में पैदल चलते थे तो पैर जलता था। अब सरकार ने वहां ऐसी व्यवस्था बना दी है कि लोगों को कष्ट ना हो।

बागेश्वर पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा के सवाल पर प्रेमभूषण जी महाराज ने कहा कि कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। देश को आरक्षण की अभी जरुरत के सवाल पर कहा कि यह कमजोर वर्ग को मजबूत बनाने का कार्य है। इससे योग्य लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता। योग्यता ईश्वर प्रदत्त है। जैसे कथाकार,पत्रकार, चित्रकार ईश्वर प्रदत्त है। ये तीनों योग्यताएं थोपी नहीं जा सकतीं।

उन्होंने कहा कि प्रथम पूज्य श्री गणपति, भगवान शंकर, जगत जननी जगदंबा, भगवान श्री हरि: और सूर्य की नित्य पूजा होती है। भगवान श्रीराम त्रेता से आज कलियुग तक करोड़ो लोगों के आराध्य हैं। उनका नाम जप, चिंतन लोग पूरी श्रद्धा से, अन्तःकरण में सदा सर्वदा करते रहते हैं। काशी नगर के विकास की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की आवश्यकता के अनुरूप वहाँ का सुविधाजनक विकास हुआ है। परमपूज्य जी ने पत्रकारों के सभी प्रश्नों के जवाब देते हुए सरल - सहज भाव से सभी को प्रभावित किया। 


गुरुवार, 21 नवंबर 2024

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत 

अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर तीन सवार की मृत्यु हो गई। तीनो एक ही मोहल्ले के थे जिस समय तीनो युवको की अर्थी एक साथ उठी उस दौरान पूरा शहर शोक मय हो गया। पूरे मोहल्ले  में मातम पसरा हैं। जिनका आज गुरूवार को सोन नदी के किनारे अं‍तिम संस्काहर परिजनों द्वार कर दिया गया।

बुधवार की रात्रि अनूपपुर-चचाई मार्ग पर स्थित ग्राम परसवार में देर रात बाइक से तीनों युवक चचाई से वापस घर आ रहे थे। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे तीनो की मृत्युप हो गई। सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों युवकों के शव रात्रि में को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। युवकों की पहचान 45 वर्षीय विष्णु यादव उर्फ विष्णु डंगरा, 29 वर्षीय संकेत सोंधियां और 24 वर्षीय प्रीतम कुमार कहार तीनो वार्ड क्रमांक 2 पटौरा टोला निवासी। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया हैं। 

जानकारी अनुसार तीनों युवक चचाई किसी काम से गए हुए थे। जल्दी में चचाई से वापस आते समय सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हुई है। इसमें प्रीतम कुमार ड्राइवर का काम करता था। संकेत सोंधिया बीज भंडार की दुकान में काम करता था। तीसरे युवक विष्णु यादव की शादी लगभग 8 साल पहले हुई थी। विष्णु यादव के परिवार में उसकी पत्नी और एक 5 साल की बच्ची है। घर चलाने वाला विष्णु यादव ही था। जिनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि तीनों युवक चचाई की तरफ से आ रहे थे। बाईक की रफ्तार तेज होने की कारण तीनों युवक खड़ी ट्रक से टकरा गए। जिससे तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मर्ग कायम कर लिया गए हैं। 


पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्फ भैया यादव, पिन्टू यादव, बेटू यादव एवं अनिल यादव को 07-07 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10-10 हजार रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। न्यायालय ने अर्थदण्ड की राशि पीडित को क्षतिपूर्ति के रूप में दिये जाने का आदेश दिया। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा की गई।

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 25 मार्च 2022 को कोतवाली अनूपपुर में अस्पताली तहरीर प्राप्त होने पर जांच हेतु अस्पताल में आहत प्रकाश यादव का कथन में बताया कि वह शहडोल-कोतमा हाईवे रोड पर मॉं विरासनी पेट्रोल पम्प पर नोजल मैन के पद पर कार्य करता है। 24 मार्च 2022 की रात दो बाईक में सवार चार व्यक्ति पेट्रोल पंप पर आये, जिसमें एक व्यक्ति भैया यादव ग्राम हरदी का था, चारों व्यक्ति उसे बोले कि दोनों मोटर सायकल में पेट्रोल फुल कर दो, तब उसने दोनों मोटर सायकल में करीब 20 लीटर पेट्रोल भरने क बाद पेट्रोल का पैसा मांगने पर चारों व्यक्ति उसे बोले कि जितना पैसा तुम्हारे जेब में हो, निकाल दो, उसके द्वारा पैसा नहीं निकालने पर एक व्यक्ति ने कट्टा निकालकर उसके गले में सामने लगा दिया तथा दूसरा व्यक्ति चाकू से उसके बांए पैर के जांच पर पीछे दो-तीन बार मारने पर उसके द्वारा बचाव करने का प्रयास किया गया लेकिन एक चाकू उसके बाएं जांघ पर लगने से खून बहने लगा। आरोपी उसके जेब में रखे 15000/- रू. लूट लिये और कट्टे से फायर करके भाग गये। फिर उसने पम्प मालिक को फोन से जानकारी दी। अस्पताल की सूचना पर प्रथम दृष्टया धारा 394, 34 का अपराध घटित पाये जाने पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान पूर्ण होने पर अभियोग-पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां विचारण उपरान्ता न्यायालय द्वारा आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।


बुधवार, 20 नवंबर 2024

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्ग के मध्य परसवार गांव में बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे दो पहिया वाहन एवं ट्रक की टक्कर से दो पहिया वाहन में सवार तीन युवकों की स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए मृतको के शवो को जिला चिकित्सालय भेजा तथा ट्रक को जप्त कर कार्यवाही प्रारंभ की।

बताया जा रहा है कि रात्रि 10:30 बजे नो एंट्री पर खड़े वाहन से मोटरसाइकिल में सवार तीन युवकों की परसवार के पास भीषण सड़क हादसे में मृत्यु तीनों युवक अनूपपुर पटोरा टोला के निवासी विष्णु यादव, संकेत एवं प्रीतम नाम से पहचान हो रही है। विस्तृत समाचार की गुरुवार को प्राप्त होगा।


कोयला खदान में श्रमिक की गैस रिसाव से गई जान परिजनो ने प्रबंधन पर लगाया आरोप

प्रबंधन से मिलने खदान गेट पर पहुचे परिजनों को करना पड़ा 2 घंटे का इंतजार, 

अनूपपुर। कुरजा कोयला खदान बिजुरी में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में कोयला खदान के भीतर एक श्रमिक की मुत्यु हो गई। बताया गया कि मृतक कर्मचारी 58 वर्षीय बारेलाल पुत्र बोधन कोयला खदान में ड्रिलर के पद परकार्यरत था। रात में श्रमिक को उपचार के लिए पहले कपिलधारा डिस्पेंसरी इसके बाद मनेद्रगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने कोल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। 

मंगलवार की रात कुरजा कोयला खदान बिजुरी में संदिग्ध परिस्थितियों में कोयला खदान के भीतर एक 58 वर्षीय बारेलाल श्रमिक की मुत्यु हो गई। श्रमिक बारेलाल कोयला खदान में ड्रिलर के पद परकार्यरत था। रात में श्रमिक को उपचार के लिए पहले कपिलधारा डिस्पेंसरी इसके बाद मनेद्रगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मजदूर की मौत पर प्रबंधन का यह कहना है कि मृतक बारेलाल को कार्य के दौरान सर में तेज दर्द होने की शिकायत अपने सहकर्मियों को दी। जिसे खदान से बाहर लाते हुए कपिलधारा चिकित्सालय ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात मनेद्रगढ़ चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के परिजन बुधवार की सुबह कोयला खदान गेट पर प्रबंधन से मिलने के लिए पहुंचे थे उनका कहना है कि बारेलाल को कोई भी तकलीफ नहीं थी जब वह घर से कार्य पर आए थे। प्रबंधन की लापरवाही से ही मुत्यु हुई है परिजनों का कहना है कि खदान में गैस के रिसाव की वजह से उनकी मुत्यु हुई है।

2 घंटे तक प्रबंधन से मिलने गेट पर बैठे रहे परिजन 

श्रमिक बारेलाल की मुत्यु के पश्चात बुधवार की सुबह उप क्षेत्रीय प्रबंधक एवं खान प्रबंधक से मिलने के लिए मृतक के परिजन कुरजा कोयला खदान गेट पर पहुंचे। जहां वह अधिकारियों से मिलने के लिए लगभग 2 घंटे तक मौके पर ही बैठे रहे लेकिन कोई भी अधिकारी उनसे मिलने के लिए नहीं पहुंचा। 2 घंटे के बाद अधिकारी अपने केबिन से निकलकर परिजनों के पास पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि जो भी नियम अनुसार सहायता की जा सकती है उसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि घटना के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


फर्जी अंकसूची लगाकर औ्द्योगिक प्रशिक्षण संस्था जैतहरी में प्रवेश लेने वाले 20 छात्रों को जेल

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्या्याधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 420, 471, भादवि में आरोपी राघवेन्द्र कुमार, सुरेश सिंह राठौर, झल्लू  सिंह उर्फ मनोज राठौर, रामखेलावन राठौर, उतेन्द्र सिंह राठौर, रवि सिंह राठौर, संदीप कुमार, जितेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार द्विवेदी, शकुन राठौर, बीना देवी कोल, अमर सिंह राठौर, प्रकाश कुमार केवट, मनोज कुमार राठौर, लीलाधर, अनिल कुमार, संतोष कुमार राठौर, मनोज कुमार सिंह राठौर एवं चरण सिंह राठौर को 03 -03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 05-05 हजार रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा की गई।  

जिला लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैतहरी ने 17अप्रैल 2014 को जैतहरी पुलिस थाना में शिकायत की थी कि वर्ष 2012-13 में प्रवेश लेने वाले छात्रों में से कुछ छात्र फर्जी अंकसूची लगाकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जैतहरी में षड़यंत्र पूर्वक प्रवेश लिया हैं। शिकायत के आधार पर आरोपियों राघवेन्द्र कुमार, सुरेश सिंह राठौर, झल्लू  सिंह उर्फ मनोज राठौर, रामखेलावन राठौर, उतेन्द्र सिंह राठौर, रवि सिंह राठौर, संदीप कुमार, जितेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार द्विवेदी, शकुन राठौर, बीना देवी कोल, अमर सिंह राठौर, प्रकाश कुमार केवट, मनोज कुमार राठौर, लीलाधर, अनिल कुमार, संतोष कुमार राठौर, मनोज कुमार सिंह राठौर एवं चरण सिंह राठौर के विरूद्ध अपराध की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि 1860 के तहत पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया और अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग-पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां विचारण उपरान्त न्यायालय ने आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। 




सोमवार, 18 नवंबर 2024

विभिन्न समस्याओं के समाधान समय पर नहीं होने इं‍गांराजवि के छात्र- छात्राएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


इं‍गांराजवि बचाओ समिति ने कहा: मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रहेंगा  

अनूपपुर। आये दिन खबरो की सुर्खियों में रहने वाला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में व्यपवस्थाेओ को सुधारने की मांग समय में पूरा नहीं होने पर सोमवार से विश्वविद्याल के छात्र-छात्राएं मुख्य गेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए है। मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रखने की बात कहीं हैं। खबर लिखे जाने तक छात्र-छात्राएं बैठे हैं। 

छात्र-छात्राओं ने बताया कि इं‍गांराजवि प्रशासन ने पूर्व में सौंपे गये ज्ञापन पर समय से समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सोमवार से विश्वविद्याल के छात्र-छात्राएं मुख्य गेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए है। उन्होने बताया कि दिये गये ज्ञापन में गौरेला,अमरकंटक एवं राजेंद्रग्राम से विश्वविद्यालय की बस पुनः शुरू करने, क्षेत्रीय विद्यार्थियों को भी छात्रावास आवंटित किया जाए। सभी मेस का टेंडर किया जाए ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके। छात्रावास के छात्रों से विश्वविद्यालय द्वारा 1000 रुपये की अवैध वसूली की गई है, वापस लेने, केंद्रीय पुस्तकालय 24 घंटे खोलने, छात्राओं का छात्रावास से बाहर रहने का समय बढ़ाने,"ग्लूट नर्मदा" नामकरण को वापस लिया जायें जो माँ नर्मदा की भक्ति के साथ खिलवाड़ है। नर्मदा शोध छात्रावास का गैरकानूनी कब्जा समाप्त कर उसे वापस छात्रावास बनाया जाए।कैट परीक्षा केंद्र की स्थापना विश्वविद्यालय में की जाए जिसका लाभ  स्थानीय विद्यार्थियों को मिल सके। विश्वविद्यालय में कार्यरत क्षेत्रीय सुरक्षा कर्मियों एवं हाउसकीपिंग स्टाफ को नियमित किया जाए। छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश बोर्ड से 12वीं पास विद्यार्थियों का स्नातक में 40% कोटा तय किया जाए। विश्वविद्यालय में चल रही गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की भर्ती पर तत्काल रोक लगाई जाए और पहले स्थानीय कोटा तय कर भर्ती की जाए।

ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से चली आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु इं‍गांराजवि बचाओ समिति द्वारा 13 नंवबर को तिरंगा यात्रा निकालकर ज्ञापन सौपने का प्रयास किया गया था किन्तु विश्वविद्यालय की ओर से किसी जिम्मेदार अधिकारी ने ज्ञापन को स्वीकार नहीं किया था। जिस पर छात्र- छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था। जिस पर 02 दिनों में उनकी मांगों का समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का की चेतावनी दी थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगों की अनदेखी करने पर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सोमवार को छात्र छात्राएं मुख्य गेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए है।

छात्र प्रतिनिधि का कहना है कि विश्वविद्यालय के भविष्य को बचाने के लिए यह अनिश्चितकालीन आंदोलन आवश्यक हो गया है,और हम अपनी मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रखेंगे।


श्री रामकथा से पहले राममय : कलश शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, 2100 से अधिक महिलाएं की रहीं सहभागिता

 


 मंगलवार से श्री प्रेमभूषण जी महाराज के मुखारबिन्द 9 दिवसीय श्री राम कथा का होगा रसपान 

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में अमरकंटक रोड चंदास नदी के पास 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन श्री राम सेवा समिति अनूपपुर द्वार किया जा रहा हैं। रामकथा 19 नवंबर से प्रेम भूषण जी महाराज के मुखारबिन्द से रसपान होगा। जिसकी शुरुआत सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। जैतहरी रोड तिपान नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर से 2100 से अधिक महिलाएं कलश सर पर लेकर यात्रा में सम्मिलित होते हुए कलश यात्रा प्रारम्भ हुआ। जो लगभग 4 किमी. की यात्रा में महिला व पुरुष पीले वस्त्र धारण किए हुए थे, पूरा मार्ग पीला दिखाई दे रहा था। कलश यात्रा में भगवान श्री राम की झांकियां सहित रामायाण के प्रमुख पात्र रूप धारण कर कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहें थे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। लगभग 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन रहीं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भारी संख्या में मौजूद र‍हीं ।

27 नवम्बर तक जिला मुख्यालय अनूपपुर में श्रीराम कथा आयोजन समिति के सौजन्य से शुरु होने वाले परमपूज्य प्रेमभूषण महाराज की राम कथा से 24 घंटे पहले अनूपपुर भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन हो गया है। 18 नवम्बर , सोमवार को नगर के पूर्वी छोर पर तिपान नदी के तट पर स्थित शिव - मारुति मन्दिर से  नगर के पश्चिम छोर पर स्थित चंदास नदी के तट पर कार्यक्रम स्थल तक विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में उमड़ा अथाह जन सैलाब राममय हो गया है।

तिपान तट पर हुई पूजा 

कलश यात्रा से पूर्व आयोजन समिति और नगर के गणमान्य लोगों की यजमानी में पुरोहितों और आचार्य मंडल ने पूर्ण विधि विधान से देवी - देवताओं की पूजा करवा कर मंगल कलशों में तिपान के पावन अभिमंत्रित जल से भर कर कन्याओं को दिया। कलश पूजन उपरांत कलश यात्रा का शुभारंभ तिपान नदी के तट से प्रारंभ हुआ। 


कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब 

जिले में प्रेमभूषण जी की राम कथा के आयोजन की तैयारियां विगत 6 माह से चल रही है। परमपूज्य जी को सुनने, उनके दर्शन के सौभाग्य का अवसर सामने देख लोगों ने स्वयमेव अपनी सहभागिता की। कलश यात्रा में ऐतिहासिक रुप से हजारों लोग शामिल हुए। अनूपपुर नगर, चचाई,जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक के साथ आस पास के समीपी गाँवों से हजारों की संख्या में मातृ शक्तियाँ कलश पर माथे पर रखने के लिये शामिल हुईं। इसी प्रकार से बाल, युवा, वृद्ध सभी वर्ग के लोगों ने कलश यात्रा में शामिल होकर आयोकन की गरिमा को स्थापित किया। दोपहर लगभग 1 बजे से शुरु हुई शोभा यात्रा 4 किमी की दूरी लगभग 4 घंटे में पूरा कर सकी। भक्ति भाव से डूबे श्रद्धालु गण पूरे मार्ग में भगवान श्री राम के जयकारे लगाते रहे। भजन कीर्तन करते, हर्षोल्लास से नाचते - झूमते लोग राममय और भक्तिभाव में लीन थे। तिपान मन्दिर समूह से शुरु हुई कलश यात्रा जो शाम को कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।

जगह - जगह हुआ भावभीना स्वागत 

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत् मार्ग में जगह - जगह पर किया गया।सर पर मंगल कलश लिये लोग, फूलों की वर्षा करते लोग, जल - स्वल्पाहार के लिये आग्रह करते लोगों ने कई जगह स्टाल लगा रखे थे।

झांकियों ने मोहा मन 

कलश शोभा यात्रा में भगवान श्री राम दरबार, श्री राधाकृष्ण की आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। श्री हनुमान जी की पर्वताकार स्वरुप लिये भव्य - दिव्य पात्रों ने लोगों को श्रद्धावनत कर दिया। लोक कलाकारों की मंडली भी लोक लुभावन थी। जिसके साथ लोग थिरकते दिखे।  

मंगलवार से शुरु होगी श्री राम कथा

मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक नर्मदांचल क्षेत्र जिला मुख्यालय अनूपपुर में आचार्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज जी  के मुखारविंद से श्री राम कथा की अमृत वर्षा  आज मंगलवार से शुरु होगी। 

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक रोड चंदास नदी के पास नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन श्री राम सेवा समिति अनूपपुर द्वारा किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत आज 18 नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। सुबह 11 बजे जैतहरी रोड शिव मंदिर तिपान नदी तुलसी कॉलेज के पास एकत्र होकर कलश यात्रा प्रारम्भ करते हुए चन्दास नदी के तट पर आयोजन स्थल पर पूर्ण हुई। कलश यात्रा मे पुरुष पीले कुर्ते , पैजामा व नारी शक्तियां पीले शुभ्र वस्त्र में थीं। 19 से 27 नवंबर को दोपहर 3 से 6 बजे तक प्रेम भूषण दास जी महाराज के मुखारबिन्द से रामकथा का रसपान जिलेवासियों को प्राप्त हिगा । जिसमे 19 नवंबर को श्रीराम कथा महिमा, 20 को शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार के कारण, प्रकाट्य महोत्सव, 22 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 24 को वन प्रदेश की मंगल यात्रा, केवट प्रेम, 25 को भगवान के 14 निवास स्थान भारती जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति एवं हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन होगा।

नगर में मंगलवार से आयोजित श्री राम कथा की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है आज 18 नवंबर को लगभग 10000 की संख्या में क्षेत्र भर के लोगों द्वारा कलश यात्रा निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

जिलेवासियो में रहा उत्साह 

अनूपपुर नगर के सैकड़ो लोग श्रीराम सेवा समिति का गठन कर श्री राम कथा की तैयारी में विगत कई माह से लगे हुए थे वह संकल्प लगभग पूरा होने जा रहा है राम कथा की तैयारी पूरी हो चुकी है नगर ही नहीं पूरे अनूपपुर जिले के लोगों में उत्साह रहा।


शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

सड़क हादस: एक की मौत 6 गंभीर, सभी मैहर से दर्शन कर वापस जा रहें थें रायपुर

अनूपपुर। जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत रीवा अमरकंटक मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई।

जिसमे एक व्यक्ति की मृत्युभ हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग छत्तीसगढ़ रायपुर के रहने वाले बताये जा रहें हैं।

जानकारी के अनुसार रीवा अमरकंटक मार्ग के नोनघटी घाटी में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। जिसमे सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ भिजवाया गया। 10 वर्षीय दीपांशु साहू और 30 वर्षीय राजू साहू को पुष्पराजगढ़ से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी रायपुर के रहने वाले हैं। जो मैहर से दर्शन कर वापस अपने घर रायपुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।


रामकथा का शुभारंभ 19 नवंबर को, 18 को कलश यात्रा, 21 सौ महिलाएं सर पर रामकलश लेकर होगी शामिल

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में श्री राम सेवा समिति अनूपपुर द्वारा 19 से 27 नवंबर तक प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज श्रीराम कथा कहेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को श्री राम सेवा समिति के आयोजको ने प्रेस वार्ता में दी।

आयोजको ने बताया कि प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज 19 से 27 नवंबर तक श्रीराम कथा दोपहर 3 बजे से शाय:6 बजे कहेंगे। रामकथा के एक दिन पूर्व 18 नवंबर से कलश यात्रा होगी जिसमे 21 महिलाएं सर पर कलश लेकर सुबह 11 बजे जैतहरी रोड शिव मंदिर तिपान नदी के पास कलश यात्रा प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुये जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक रोड चन्दास नदी के किनारे बने कथा स्थल पर पहुंचेगी। इस दौरान महिलाएं पीली धोती व पुरूष पीला वस्त्र धारण कर यात्रा में शामिल होगे। नौ दिवसीय श्री राम कथा शुरूआत 19 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक प्रेम भूषण दास जी महाराज के मुखारबिन्द से रसपान जिलेवासियों को मिलेगा। पहले दिन श्रीराम कथा महिमा, 20 को शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार की प्रकाट्य महोत्सव, 22 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 24 को वन गमन व केवट प्रेम, 25 को भगवान के 14 निवास स्थान भरती जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति एवं हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन होगा। 


गुरुवार, 14 नवंबर 2024

शहडोल में बिरसा मुंडा कार्यक्रम में आदिवासी विधायको को आमंत्रण पत्र में स्थान नहीं मिलने पर जताई नराजगी

पुष्पराजगढ़ विधायक ने कार्यक्रम स्थल पर आमरण अनशन बैठने की दी चेतावनी, अपने विधायको को नहीं मिली जगह

अनूपपुर। भगवान बिरसा मुंडा जयंती शहडोल जिले में शुक्रवार को मनाई जा रही है। जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री वर्चुअल संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव,राजेंद्र शुक्ला, कुंवर विजय शाह, सांसद हिमाद्रि सिंह, लघु एवं कुटीर उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल, मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल सहित कई प्रमुख नेता शामिल होगे। वहीं संभाग के तीनो जिलों के आदिवासी विधायको व पूर्व मंत्री सांसद का नाम शामिल नहीं हैं।  कार्यक्रम में वरिष्ठ आदिवासी नेताओं को आमंत्रण न दिए जाने से उनकी नाराजगी बढ़ी है। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं मिलने से उन्होंने अपना विरोध जताते हुए कार्यक्रम स्थल पर आमरण अनशन बैठने की चेतावनी दी हैं।

पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने वीडियो जारी कहा है कि जनजाति कार्य विभाग के प्रमुख सचिव ने शहडोल संभाग के कई विधायकों को बिरसा मुंडा की जयंती में शहडोल में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। हालांकि शहडोल संभाग का कांग्रेस का एकमात्र विधायक मैं हूं, आदिवासी विधायक भी हूं। प्रमुख सचिव ने इस कार्यक्रम में मुझे न बुलाकर मुझे अपमानित किया है। जिस तरह से प्रमुख सचिव ने आमंत्रण जारी करके हमारा अपमान किया है। हम यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे और शहडोल जिले में होने वाली बिरसा मुंडा कार्यक्रम के पास आमरण अनशन पर बैठेंगे।

इस आशय का पत्र विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने शहडोल और अनूपपुर कलेक्टर को लिखा हैं। जिसमे कहा है कि बिरसा मुंडा जयंती की पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र में आदिवासी विधायकों के नाम अंकित नहीं किए गए हैं। जिससे मैं काफी दुखी हूं। इस प्रकार से अपमानित करने की मंशा से नाम अंकित नहीं किए जाने से आहत होकर मैं 15 नवंबर को कार्यक्रम स्थल पर आमरण अनशन पर करूंगा।

ज्ञात हो कि भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में अनूपपुर से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, उमरिया जिले के बांधवगढ़ से विधायक मीना सिंह,मानपुर विधायक शिवनारायण सिंह सहित वरिष्ठ जनजातीय नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री ज्ञानसिंह को भी स्थान नहीं दिया गया हैं। जिस तरह वरिष्ठ आदिवासी नेताओं का हाशिए पर रखना न केवल सत्ता के समीकरण बदल रहें है, भाजपा नेतृत्व कस संकेत कहीं नई पीढ़ी को आगे कर पुराने को हासियें में कर दिया हैं। जिस तरह से पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने  अपने आप को सीमित कर रखा हैं इससेप्रतीत होता हैं पार्टी अगली पारी के लिए नये नेताओ को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहीं हैं। इस निर्णय के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं। इससे आदिवासी राजनीति के स्वरूप को प्रभावित करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए 700 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती 

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में होना है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे। इसमें 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसके लिए कार्यक्रम स्थल पर टेंट और कुर्सियों की व्यापक व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 700 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। जिले में मौजूद 250 बलों के अलावा तैनाती की जाएगी। इसके अलावा अन्य जिलों से 336 पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं। साथ ही दो कंपनियों और अनूपपुर एवं उमरिया जिलों से 40-40 बलों की व्यवस्था की गई है। बाहरी जिलों से एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और चार डीएसपी स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा बल हैलीपैड से लेकर पूरे मार्ग और मंच तक हर जगह तैनात रहेंगे।


बुधवार, 13 नवंबर 2024

जिला सहकारी केन्द्र बैंक मर्यादित अनूपपुर के तत्कालीन प्रभारी शाखा प्रबंधक पिता व पुत्र को कठोर कारावास

 


लोक सेवक रहते हुए 35.55 लाख शासकीय राशि का अपने खते में किया था आहरण

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने शाखा प्रबंधक की आई.डी. का उपयोग कर राशि रू. 35,55,391/- अपने खाते में स्थानान्तरण कर गबन करने पर थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  409, 420, 467, 471, 120बी, 34 भारतीय दण्ड संहिता के आरोपी पिता-पुत्र तत्कालीन प्रभारी शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा अनूपपुर राजेन्द्र प्रसाद तिवारी एवं अनिल कुमार तिवारी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद तिवारी को 10 -10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 50-50 हजार रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। वहीं न्यायालय ने 2 अन्य सुनील तिवारी एवं सतेन्द्र परौहा को दोषमुक्त कर दिया है। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा की गई।  

जिला लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शहडोल, शाखा अनूपपुर द्वारा 09 मई 2015 को थाना अनूपपुर में लिखित शिकायत में बताया कि राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा अनूपपुर में 18 जनवरी 2012 से 20फरवरी 2014 तक प्रभारी शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे, जिनके द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच संयुक्त जांच दल से कराई गई थी। जांच प्रतिवेदन में अनियमितताएं कर राशि रू. 35,55,391/- गबन पाया गया। तत्कालीन शाखा प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, उनका पुत्र अनिल तिवारी संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर, दूसरा पुत्र सुनील कुमार तिवारी के सहभागिता से गबन किया गया तथा तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल तिवारी द्वारा रामजी प्रसाद तिवारी तत्कालीन शाखा प्रबंधक एवं मुर्तजा अंसारी के कार्यकाल में भी उनकी आई.डी. का उपयोग कर इस राशि को अपने खाते में स्थानान्तरण कर गबन किया गया है। शिकायत पर कोतवाली अनूपपुर द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया तथा अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग-पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां विचारण उपरान्त न्यायालय ने सजा सुनाई। 


सोमवार, 11 नवंबर 2024

वरिष्ठ पत्रकार दंपती के हमले के बाद नाती का नदी में संदिग्ध अवस्था में तैरता मिला शव

घर में मिला सोसाईट नोट जप्त, पुलिस जुटी जांच में   

अनूपपुर। जिले वरिष्ठ पत्रकार यदुवंश दुबे व उनकी पत्नी पर हुए हमले के तीन दिन बाद उनके बड़े नाती आशीष दुबे का जोहिला नदी में तैरता हुआ मिला। मृतक के चाचा को उसके कमरे से सोसाईट नोट मिलना, जिसमें पिता की मौत के बाद मॉ, दादा-दादी व भाईयों का रोना, दादा के चिड़चिड़ेपन की आदत से परेशान होना, पिता की मौत के बाद से अपनी दुनिया को खत्म मनाना, यह सब अपने मन में रखते हुए 18 वर्षीय आशीष दुबे ने जोहिला नदी में डूब कर आत्महत्या की बात कहीं गई हैं। फिलहाल पुलिस यदुवंश दुबे पर किए गए हमलवारों को ढूंढने तथा आशीष की मृत्युय के कारणों की जांच में जुटी हुई है। 

राजेन्द्रग्राम निवासी वरिष्ठ पत्रकार यदुवंश दुबे व उनकी पत्नी पर 5-6 नवम्बर की रात 2 बजे दो नाकाबपोश द्वारा घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 115(2), 331(6)बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है, जिसमें कई संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है। घटना के तीन दिन बाद 8 नवम्बर की रात लगभग 8.30 बजे वरिष्ठ पत्रकार यदुवंश दुबे का 18 वर्षीय नाती आशीष दुबे पिता स्व. अनिल दुबे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 11 नवम्बर की दोपहर बजे राजेन्द्रग्राम रेस्ट हाउस के पीछे जोहिला नदी में उसका शव तैरता हुआ मिला। सूचना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी सहित एसडीओपी एवं राजेन्द्रग्राम पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्डम के लिए राजेन्द्रग्राम अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टपमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। 

चाचा अमित दुबे को मिला सोसाइट नोट 

जांच के दौरान मृतक के चाचा अमित दुबे को आशीष के कमरे में एक सोसाईट नोट मिला, जिसे मृतक के चाचा ने उक्त सोसाईट नोट पुलिस को दिया गया, पुलिस ने 6 पेज के सोसाईट नोट को जब्त कर लिया।  सोसाईट नोट में आशीष दुबे ने अपने पिता स्व. अनिल दुबे की मृत्यु के बाद घर के बिगड़े महौल से काफी परेशान था। सोसाईट नोट मिलने के बाद आशीष दुबे ने स्वयं अपनी आत्महत्या किए जाने के कारणों का लेख किया गया है। पूरे मामले में अपने पिता की मौत के बाद से पूरे घर का माहौल बिगड़ जाने तथा घर में छोटी मोटी बातों को लेकर हो रही लड़ाईयों से काफी परेशान होना तथा कई बार आत्महत्या का प्रयास करना लेख है। इतना नही नही आशीष ने पापा के जाने के बाद अपने आप को परिवार से दूर जाने की सोच रखते हुए सोसाईट नोट लिख कर आत्महत्या करने का मामला पूरे अनूपपुर जिले के लिए हैरान वा चकित कर देने वाला है। पुलिस द्वारा बताया गया कि जप्त सोसाईट नोट के जांच के लिए उसे हैंडराईटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा जाएगा। 

दादा-दादी पर हुए हमले पर सबूत से छोड़छाड़

सोसाईट नोट में दादा-दादी, मम्मी और छोटे भाईयों को रोते देखकर मुझसे सहा नही जाने, मुझसे कोई नाता नही रखने तथा मुझे मेरी गलतियों की सजा मिले, इसलिए मेरे द्वारा अपने दादा-दादी पर हुए हमले के हर सबूत को अपनी ओर कर दिया, जिससे पुलिस मुझे टॉर्चर कर मार डाले। सोसाईट नोट में आशीष ने लिखा की सबसे पहले मैने कैंची और चाकू छुआ, जिससे मेरे निशान और डीएनए आ जाए। कैंची को मैने पोछा था, मेरा गोल्डल शर्ट जिसे मैने पहला था उसके हाथ का बटन तोड़ कर फेंका था। शर्ट को गायब करना तथा मेरे चेहरे पर निशान आना तथा हाथ पर कट का निशान सब मैने जानबुझकर किया था। कपड़े में गांठ बांधकर उसमें खून लगाकर उसे मैने ही सार जाने वाली गली में फेंका था। ब्लेड से अजीबों गरीब कट लगाए जिससे शक मेरे ऊपर आये। ये सब मैने तब किया जब पूरा परिवार अस्पताल और चाचा के घर चले गये थे, जब वारदात वाली जगह 1 घंटे अकेला था। सोसाईट नोट में उसने अपने दादा-दादी पर हमला करने वाले लोग पकड़े जाने चाहिए, जो दोनो लोग पीछे से स्कूटी से भागे थे।

रिश्तेदारों के कारण हुई पापा की मौत

सोसाईट नोट में लिखा गया कि सबसे बड़ी जी का जंजाल रिश्तेदारी है, जितना परेशान बाहर के लोग नही करते उतना रिश्तेदार ही उनका काम कर देते है। कब तक चुप रहॅू, पापा की मौत भी इन्ही रिश्तेदारों के वजह से हुई है। जहर खाया था उन्होने, एक ही बार में सभी से छुटकारा पा लिया। मेरे नजर में उन्होने अच्छा किया, कम से कम इतना लोगो से चार बाते सुनने से अच्छा है की एक ही बार में सभी से छुटकारा पा जाओं। मै होता तो काई रिश्तेदार मेरे घर में कदम तक नही रखने देता। उसने अपने सेन्दुरी और शहडोल वाले लोगो पर घर के नाश वा टार्जर का कारण बताया। जिसके बाद मैने 3-4 महीने से किसी रिश्तेदार को अपने से फोन लगाना बंद कर दिया। 

सोसाईट नोट पुलिस ने किया जब्त, जांच जारी

पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने बताया कि पूरे मामले में आशीष द्वारा लिखे गए सोसाईट नोट को जप्त कर लिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर नजर रखे हुए है। साथ ही यदुवंश दुबे पर हुए हमलावरों की पतासाजी की जा रही है।


शुक्रवार, 8 नवंबर 2024

जबलपुर-अम्बिकापुर, रीवा-बिलासपुर सहित लोकल ट्रेने 17 से 19 नवम्बर तक रहेंगी प्रभावित


करकेली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने 4 दिनों के लिए 16 यात्री ट्रेनों को किया गया रद्द

अनूपपुर। अधोसंरचना विकास एवं बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण के नाम पर एक बार फिर अनूपपुर होकर चलने वाली जबलपुर-अम्बिकापुर, रीवा-बिलासपुर सहित 16 यात्री ट्रेनों को 4 दिनों के लिए रद्द किया जा रहा हैं। रेल प्रशासन के अनुसार बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिस के कारण यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा हैं। 

ज्ञात हो कि बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन इस रेलवे की एक महत्वपूर्ण तथा  व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है । परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है । इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का अनूनपुर-कटनी सेक्शन में कुल 165.52 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है। जिसकी कुल लागत 1680 करोड़ रुपये किया जा रहा है । अब तक इस सेक्शन में 101.40 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है ।   

करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का कार्य 17 से 19 नवम्बर तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आने की उम्मीरद जताई गई हैं। 

रद्द होने वाली गाडियां

16 - 19 नवम्बर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 17 से 20 नवम्बर तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 15 से 19 नवम्बर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 16 से 20 नवम्बर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 18 नवम्बर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, 19 नवम्बर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल, 17 नवम्बर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 18 नवम्बर, को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 14 नवम्बर को 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 16 नवम्बर को 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 19 नवम्बर को 05755 चिरमिरी-अनूनपुर पैसेंजर स्पेशल एवं 05756 अनूनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, 17 से 19 नवम्बर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर, 17 से 19 नवम्बर तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर, 16 से 19 नवम्बर तक 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल एवं 17 से 20 नवम्बर तक 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।   


गुरुवार, 7 नवंबर 2024

जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर की हत्या,आरोपी को आजीवन कारावास


अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार राजेन्द्रग्राम की न्यायालय विशेष प्रकरण थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302 (हत्या) भादवि के आरोपी 29 वर्षीय अज्जूा लाल बैगा पुत्र रत्तुच लाल बैगा निवासी जमुनादादर को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2,000 रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा के द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी ने बताया कि 03 मई 2022 को थाना अमरकंटक पुलिस को सूचना प्राप्तस हुई कि जमुनादादर में हत्या हो गई हैं। सूचना पर पुलिस मौंक में पहुंची पाया कि सुनसान जगह पर खेतों के बीचो-बीच नारायण सिंह धुर्वे का मकान बना हुआ हैं। जहां पर नारायण सिंह धुर्वे का शव उसके मकान के रसोई में रक्तप रंजित हालत मे पडा हुआ हैं। तथा कमरे में नमक फैला हुआ था। जिस पर जूते के निशान थे। सूचनाकर्ता पवन सिंह द्वारा बताया गया कि वह मृतक नारायण सिंह के धुर्वे पडोस में रहता हैं। नारायण सिंह धुर्वे दूध लेता था। प्रतिदिन सुबह 7-8 बजे के बीच मेरा लडका धरम सिंह दूध लेकर नारायण के घर गया था। बाहर से आवाज देने पर कोई उत्त र नही मिलने पर धरम सिंह रसोई में दूध रखने गया और घबराकर भागता हुआ आया और हमारे पास घबराने की स्थिति में गिर पडा बडी मुश्किल से बोल पाया कि मामा को मार डाला हैं, बहुत खून पडा हैं। तब रामचंद के साथ नारायण सिंह के घर की ओर भागा तो जाकर देखा कि नारायण सिंह की शव उसके घर में रसोई में पडी थी और खून फैला हुआ था और पूरे घर में नमक फैला हुआ था। सूचनाकर्ता की सूचना थाना राजेन्द्रघग्राम के अपराध की धारा 302 भादवि पंजीबद्व की गई। साक्षियों के कथन के दौरान मृतक का अज्जू  लाल बैगा से जमीनी विवाद की बात पर संदेही अज्जूवलाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर कथन लिया गया। जिसमे अभियुक्तव द्वारा नारायण सिंह को टांगी से मारना व उक्तं टांगी कोडार के जंगल  में तोडकर फेकना व घटना के समय पहने गए जूते को घर में रखना व बरामद कराना बताया। मामले की विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया जहां पर अज्जूबलाल बैगा को आजीवन कारावास एवं 2,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।  


मंगलवार, 5 नवंबर 2024

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 11 घायल, 2 गंभीर

अमरकंटक दर्शन कर लौट रहें ग्रमीण, बताया शराब के नशे में था चालक  

अनूपपुर। अमरकंटक से दर्शन कर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे 13 लोग घायल हो गए। वाहन में 18 लोग सवार थे। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम क्षीरापटपर की बताई गई हैं। 

जानकारी अनुसार मंगलवार-बुधवारकी रात्रि पिकअप वाहन में 18 लोग अमरकंटक से दर्शन कर लौट रहें थे तभी किररघाट के नीचे ग्राम क्षीरापटपर के पास  पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके बाद चीख-पुकार सुन कर ग्रमीण पहुंचे और अनूपपुर जिला चिकित्सालय में पहुंचाया जहां 13 घायलों का इलाज शुरू किया गया । जिसमे 2 की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया।  

पुलिस के अनुसार हादसे में एक महिला और 22 वर्षीय युवक अमन को शहडोल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन में सवार सभी कोतमा विकाशखण्डष के ग्राम पंचायत कोठी के निवासी हैं। यात्रियों ने बताया कि पिकअप चालक शराब के नशे में धुत था। जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर मोहम्मद ओजैर ने बताया कि अस्पताल में उपचार के लिए 11 लोग भर्ती हैं। 


अज्ञात नकाबपोशों ने पत्रकार दंपत्ति पर घर में घुस कर धारदार हथियार से हमला कर किया लहुलुहान

पुलिस पर खड़े होते सवाल:घटना के 18 घंटे बाद अपराध किया पंजीबद्ध

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना से कुछ ही दूरी पर सोमवार –मंगलवार की रात्रि अज्ञात नकाबपोश हमलावारो ने राजेन्द्रग्राम के वरिष्ठ् पत्रकार व उनकी पत्नी पर घर में घुस कर धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर दिया। लोगो ने आहट पाकर दुबे दंपत्ति को स्थानिय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्साकों ने खतरे से खाली बताया हैं। वहीं पुलिस ने घटना के 18 घंटे बाद अपराध किया पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू की । 

पुष्पराजगढ में 1980 के दशक से पत्रकारिता और सक्रिय राजनीति के पर्याय रहे राजेन्द्रग्राम निवासी यदुवंश दुबे और उनकी पत्नी पर 4-5 नवम्बर की रात लगभग कुछ अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने घर में घुस कर धादार हथियार से हमला करते हुए घायल कर दिया। रात में ही घायलों को राजेन्द्रग्राम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जहाँ उनका इलाज शाम तक जारी र‍हा चिकित्साकों ने खतरे से खाली बताया हैं। उसके बाद पुलिस मंगलवार की सुबह 11 बजे अस्पताल पहुंच कर कार्यवाही जारी है की बात कहती रहीं है। जो सायं 7बजे तक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया था। पत्रकारों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक को जानकारी देने के बाद 8 बजे मामला दर्ज होने की बात राजेन्द्रग्राम पुलिस ने बताई। वहीं जिले में एक के बाद घट रही घटनाओं में प्रकरण दर्ज करने में विलंब या हीलाहवाली पुलिस की नयी कार्य पद्धति बनती जा रहीं है। इस घटना से राजेन्द्रग्राम पुलिस पर सवाल उठ रहें हैं। जिलेकी पुलिस उच्चधधिकारियों के शह पर प्रकरण देरी से दर्ज कर अपराधियों को बचानेका कार्य कर रहीं हैं। 

एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि बताया मामला दर्ज कर लिया गया हैं मौंके पर एफएस एल की टीम गयी थी। पुलिस जांच करने के बाद मामला दर्ज करना चाहती है। 


शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

अनूपपुर होकर गुजरेगी दुर्ग-अमृतसर- फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन


दो फेरे के लिए यात्रियों को मिलेगी कंफ़र्म सीट के साथ यात्रा सुविधा

अनूपपुर। रेल प्रशासन त्यौहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों को कंफ़र्म सीट के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के मध्य 02 फेरे के लिये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रहा है। जो अनूपपुर सहित रायपुर,उसलापुर,पेंड्रारोड एवं शहडोल स्टेशनों में ठहरेगी। यह दुर्ग से 07 एवं 10 नवंबर को तथा अमृतसर से 09 एवं 12 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी।

08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर 11.45 बजे,उस्लापुर 14.05 बजे,पेंड्रारोड 15.42 बजे,अनूपपुर 16.25 बजे,शहडोल 17.12 बजे,कटनी मुड़वारा 21.05 बजे,दमोह 22.45 बजे,सागर 23.45 बजे,दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 01.08 बजे,वीरांगना लक्ष्मीबाई 05.05 बजे,ग्वालियर 07.28 बजे,आगरा केंट 09.38 बजे,दिल्ली सफदरगंज 14.25 बजे,अंबाला केंट 18.05 बजे,ढंडारी कला 19.42 बजे,जालंधर 22.00 बजे होते हुए 00.05 बजे अमृतसर पहुंचेगी।   

इसी प्रकार 08796 अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर से 01.50 बजे रवाना होगी तथा जालंधर 02.55 बजे,ढंडारी कला 04.15 बजे,अंबाला केंट 05.55 बजे,दिल्ली सफदरगंज 10.18 बजे,आगरा केंट 14.58 बजे,ग्वालियर 17.28 बजे,वीरांगना लक्ष्मीबाई 20.35 बजे,दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 00.08 बजे, सागर 01.15 बजे,दमोह 02.20 बजे,कटनी मुड़वारा 04.05 बजे,शहडोल 06.40 बजे,अनूपपुर 07.25 बजे,पेंड्रारोड 08.10 बजे, उस्लापुर 10.35 बजे,रायपुर 12.55 बजे होते हुए 14.05 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी,02 जनरल,12 स्लीपर,02 एसी3 कोच की सुविधा उपलब्ध होगी ।  


बुधवार, 23 अक्तूबर 2024

राजनगर खुली खदान में मौत का मामले में ब्लास्टिंग अधिकारी एके सिंह को किया निलंबित,गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीबद्ध

सब एरिया मैनेजर पर मेहरबान कालरी प्रबंधन

अनूपपुर। जिले की राजनगर खुली खदान में डीजीएमएस के नियमों के विपरीत ब्लास्टिंग अधिकारी और खनन से जुड़ी कंपनी की मनमानी में हुई ठेका मजदूर अजय कोल की मृत्यु के मामले में आखिरकार कॉलरी ने ब्लास्टिंग अधिकारी एके सिंह को बुधवार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया हैं। दूसरी ओर रामनगर थाना ने ब्लास्टिंग अधिकारी को लापरवाह मानते हुए गैर इरादतन हत्या का आरोपी मानते हुए अपराध दर्ज किया है। 

थाने में दर्ज किए मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया कि घटना दिनांक 19 अक्टूजबर को संबंधित अधिकारी ने मजदूरों से 11.15 बजे बताए स्थल पर बारूद अनलोड कराया और होल में बारूद भरवाने के उपरांत मजदूरों को सेफ जोन में भेज दिया। जबकि ब्लास्टिंग अधिकारी स्वयं असेफ जोन में वाहन पर बैठ अपने साथ वाहन चालक और पीछे की सीट पर मजदूर अजय कोल को बैठाया और फिर विस्फोट के आदेश दिए। विस्फोट में एक पत्थर तेजी से उछाल कर वाहन के छत पर गिरा और छत तोड़ते हुए नीचे बैठे अजय कोल के सिर पर जा गिरा, जिसकी चोट से अजय की मृत्यु हो गई। इस घटना में लापरवाही पाते हुए एके सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी सी/03 खोंगापानी थाना झगराखांड जिला एमसीबी  (छग) के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस का मामला दर्ज किया है।

डीजीएमएस ने भी जांच में पाई लापरवाही

राजनगर ओसीएम की घटना के बाद जांच में पहुंची डीजीएमएस की टीम ने कॉलरी प्रबंधकों की लापरवाही का एक और खुलासा किया है, जहां प्रारंभिक जांच में ही ब्लास्टिंग के लिए निर्धारित किए गए समय से पूर्व कोयला खनन में विस्फोट किया गए था। इस पर डीजीएमएस ने कॉलरी मैनेजर दीपक बेंजामिन को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि जब कोयला खदान में दोपहर 2 बजे बाद ब्लास्टिंग के प्रावधान है तो दोपहर 12 बजे कोयला खनन में ब्लास्ट कैसे किया गया?। जिसके बाद मंगलवार को दिनभर राजनगर ओसीएम में हड़कंप मचा रहा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि 19 अक्टूबर को थाना रामनगर अंतर्गत राजनगर खुली खदान में विस्फोट के दौरान युवक की मृत्यु मामले में ब्लास्टिंग अधिकारी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।


मंगलवार, 22 अक्तूबर 2024

पुराने दुकानदारों को दुकाने पुन: आवंटित कियें जाने उपाध्यक्ष सहित 11 पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जैतहरी नगर परिषद की विशेष बैठक बुलाने की मांग 

अनूपपुर। गांधी चौक जैतहरी की दुकान पुराने दुकानदारों को देने परिषद की विशेष बैठक बुलाने की मांग को लेकर मंगलवार को नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष सहित 11 पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सैपने में रविन्द्र राठौर उपाध्यक्ष, जयप्रकाश अग्रवाल पार्षद 01,ऋषभ लहंगीर 02, सुनीता जैन पूर्व अध्यक्ष पार्षद 07, शकीला यासीन 08,नवरत्नी शुक्ला पूर्व अध्यक्ष 09, कविता राठौर 10,जानकी रजक 11, राजकिशोर राठौर 13,भूरी बाई भैना14, सविता नाथूराम राठौर 15 शामिल हैं। 

नगर परिषद जैतहरी वार्ड क्र. 07 गांधी चौक में 40 वर्ष पूर्व 10 दुकानों का निर्माण कर उसी स्थान पर पूर्व से हाथ ठेला पर दुकान चलाने वालों को तत्कालीन नगर पालिका जैतहरी द्वारा दुकानों आबंटित की गयी थी जो आज तक उन्हीं दुकानदारों द्वारा संचालित है और समस्त दुकानदारों द्वारा परिषद द्वारा निर्धारित मासिक किराया भी दिया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद जैतहरी के आवेदन पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनूपपुर के प्रतिवेदन पर दुकानों की स्थिति जर्जर बताये जाने के कारण कलेक्टर द्वारा उक्त दुकानों को तोड़कर नवीन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त आदेश पर नगर परिषद जैतहरी द्वारा दुकानदारों को दुकानें खाली करने हेतु लगातार पत्र दिये जा रहे हैं। चूंकि दुकानों पर पूर्व दुकानदार दो पीढ़ी लगभग 40 वर्ष से अपनी दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इस कारण मानवीय दृष्टिकोण से उन्हीं दुकानदारों को पुनः नवीन निर्माण की लागत मूल्य एवं परिषद के नियमानुसार वृद्धि कर जो दुकानदार राशि जमा करने हेतु सहमत हों उन्हें पुनः दुकान आबंटित किया जाना हम लोगों को उचित प्रतीत होता है।

दुकान में पुनः लागत मूल्य एवं परिषद के नियमानुसार वृद्धि कर जो दुकानदार राशि जमा करने हेतु सहमत हो उसे देने हेतु प्रस्ताव लाने के लिए नगर परिषद जैतहरी की सामान्य सभा की विशेष बैठक आहूत करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी को आदेशित करने की मांग की हैं। जब तक सामान्य सभा की बैठक न हो जाये तब तक उक्त दुकानों को खाली कराने की कार्यवाही स्थगित किये जाने की मांग भी की गई हैं। 


रेफर सेंटर बना अनूपपुर जिला अस्पताल, नहीं हो रही डिलिवरी, निजी अस्पताल में ले जाने बनाते हैं दबाव


पार्षद ने सीएमएचओ और कलेक्टर से की शिकायत, बोले- गर्भवतियों को कर रहे 

अनूपपुर। रेफरर सेंटर के नाम से जाना जाने वाला जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आये दिन मरीजों के परिजनो की शिकायत रहती हैं कि यहां गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी न कर ज्यादातर महिलाओं को जिला चिकित्सालय से शहडोल और मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है। अनूपपुर के वार्ड नंबर 2 के पार्षद अपने वार्ड की एक गर्भवती महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लेकर गए थे जहां डॉक्टर ने डिलीवरी न कर उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मंगलवार को जिसकी शिकायत पार्षद ने कलेक्टर सहित मुख्य शिक्षा स्वास्थ्य अधिकारी की हैं। 

नगर पालिका अनूपपुर के अंतर्गत वार्ड नंबर 2 के पार्षद संजय चौधरी ने मुख्य शिक्षा स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत करते हुए  बताया कि मेरे वार्ड का निवासी हीरा चौधरी ने अपनी पत्नी 22 वर्षीयसीमा चौधरी को 21 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में रात 8 बजे भर्ती कराया गया था। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और स्टाफ ने 2 घंटे परेशान किया और भ्रमित जानकारी करने के बाद कहा कि बच्चा मां के पेट का गंदा पानी पी गया बच्चा खतरे में है और यहां पर डिलीवरी नहीं हो सकती है, इसे शहडोल ले जाओ। परिवार निजी अस्पताल ले जाने में सक्षम नहीं था। परिजन गर्भवती महिला को शहडोल मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां रात 11 महिला की सामान्य डिलीवरी हो गई।

पार्षद संजय चौधरी ने आरोप लगाए की जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के साथ अभद्रता की जाती है। नॉर्मल डिलीवरी न कर उन्हें परेशान किया जाता है और अधिकांश गर्भवती महिलाओं को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी एके अवधिया ने कहा कि रात में कौन से डॉक्टर ड्यूटी पर थे और किन वजह से गर्भवती महिला को रेफर किया गया था। डॉक्टर का पक्ष जानने के बाद ही मैं आपको जानकारी दे पाऊंगा।


सोमवार, 21 अक्तूबर 2024

प्राचार्य पर छात्राओं ने लगाया यौन शोषण का लगाया अरोप, मामला पंजीबद्ध

प्राचार्य के दायित्व से किया गया पृथक, होगी जांच

अनूपपुर। स्कूली बच्चो की सुरक्षा व उनको यौन शोषण से बचाव की लगातार जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लीाल हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। जहां जैतहरी विकाशखण्डे के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाली 5 छात्राओं ने विद्यालय के प्राचार्य द्वारा की जा रहीं अश्लीडल हरकत व छेड़छेड़ तथा उन्हे जबरन अश्ली5ल वीडियो देखने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत छात्राओं ने जैतहरी थाना में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने 21 अक्टूबर को आरोपी प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 354, लैगिंक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 9/10 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 2015 की धारा 3(2,एक्स, व्हीए)के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। 

यह है मामला 

जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत 5 छात्राओं ने जैतहरी थाने में लिखित अलग-अलग शिकायत में बताया कि विद्यालय के प्राचार्य संजय श्रीवातस्व उनके ऊपर गलत नियत रखते हुए उनके साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ करते हैं जिससे परेशान होकर छात्राओं ने इसकी जानकारी परिजनों को बताते हुए 18 अक्टूबर को थाना पहुंचकर प्राचार्य की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। शिकायत में बताया कि प्राचार्य संजय श्रीवास्तव द्वारा उन्हे अकेले में बुलाना, उनके साथ बैड टच करना, जबरन कॉल करने के लिए बोलना या फिर छुट्टियों में कॉल करना सहित क्लास में आकर जबरन अश्लील वीडियो देखने की बात कहना एवं अपने ऑफिस में अकेले बुलाकर बिना मतलब की बात करना सहित अश्लीउल हरकत व छेड़छाड़ करते हैं। 

शिकायत के बाद किए गए अन्यंत्र स्थानांतरण

विद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं के साथ अश्ली‍ल हरकत एवं छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत पर प्राचार्य को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 19 अक्टूबर को प्रभारी प्राचार्य के दायित्व से पृथक कर उन्हे कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ में संलग्र करते हए वरिष्ठ शिक्षक कुसुमकांत मिंज को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा है।

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर लियागया हैं, प्राचार्य द्वारा की गई हरकतों को साइबर सहित सभी पहेलुओं पर जांच कर कार्यवाई की जायेंगी। 


शनिवार, 19 अक्तूबर 2024

भालूमाड़ा थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मीयों पर अपराध पंजीबद्ध करने हाईकोर्ट ने दिये निर्देश

 


न्यायाधीश ने कहा : पूरे स्टाफ का तबादला 900 किलोमीटर दूर किया जाए

आरोप : मोजर बेयर कंपनी के सुपरवाइजर के साथ मारपीट और झूठा प्रकरण बनाने का 

अनूपपुर। उच्च न्यायालय जबलपुर ने जिले के भालूमाड़ा थाने के टीआई समेत 6 पुलिसकर्मीयों पर अपराध पंजीबद्ध करने  के आदेश दिए हैं। शनिवार को 2023 के मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि इस थाने के पूरे स्टाफ का तबादला 900 किलोमीटर दूर किया जाए, जिससे ये लोग जांच प्रभावित न कर पाएं। अगर तीन महीने के आंदर आदेश का पालन नहीं होता है, तो डीजीपी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि टीआई समेत 6 पुलिसकर्मियों पर मोजर बेयर कंपनी के सुपरवाइजर के साथ मारपीट करने और झूठा प्रकरण बनाने का आरोप है। 

न्यायाधीश जीएस अहलूवालिया की की न्याायालय ने आरोपी पुलिसकर्मियों से 1 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना वसूल कर पीड़ित को दिलाने के लिए कहा। प्रदेश के डीजीपी से कहा है कि अगर पूरे मध्यप्रदेश के थाने के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए, तो 18 फरवरी 2025 को रजिस्ट्रार जनरल के जरिए अवमानना का नोटिस जारी किया जाएगा।

क्या है मामला

17 सितंबर 2023 में मोजर बेयर कंपनी में अखिलेश पांडे सुपरवाइजर थे उनकी कंपनी के ट्रक राखड़ लेकर गांव से निकल रहे थे। गांववालों ने ट्रक रोक लिए। अखिलेश ने भालूमेड़ा थाने में फोन लगाया। जिस पर आरक्षक मकसदून सिंह मौके पर पहुंचा। आरोप है कि उसने 5 हजार रुपए की घूस मांगी और कहा कि इसके बाद ही ट्रक आगे जाएंगे। अखिलेश और आरक्षक में विवाद हुआ, इसकी जानकारी पर थाने प्रभारी आरजे धारिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे पर अखिलेश के साथ मारपीट की। इसके बाद आरक्षक मकसूदन ने खुद अपनी वर्दी फाड़ते हुए फर्जी प्रकरण बना दिया।

शिकायत के बाद भी नहीं मिली मदद 

अखिलेश की ओर से हाईकोर्ट में अधिवक्ता अभिषेक पांडे ने उनके प्रकरण की पैरवी की। उन्होंने बताया कि अखिलेश ने एसपी से भी शिकायत की थी। कोई नतीजा नहीं निकलने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने इस मामले से जुड़े फुटेज देखे। आज सुनवाई के बाद 41 पन्नों का फैसला सुनाया। 

इन पर होगी कार्यवाई भालूमाड़ा थाना प्रभारी आरजे धारिया, एएसआई प्रभाकर पटेल, एएसआई रामहर्ष पटेल,प्रधान आरक्षक कृष्णकांत तिवारी, आरक्षक मकसूदन सिंह, आरक्षक स्वदेश सिंह चौहान शामिल हैं। 


राजनगर खुली खदान में विस्फोट की चपेट में आया युवक, मौत


मृतक युवक को एसइसीएल अस्पताल में छोडक़र कंपनी के कर्मचारी हुए फरार

अनूपपुर। राजनगर ओसीएम में कॉलरी प्रबंधकों की लापरवाही में शुक्रवार को ठेका मजदूर अजय कोल निवासी वार्ड क्रमांक 1 विशेषन दफाई राजनगर की मृत्युम हो गई। दुर्घटना राजनगर ओसीएम में दोपहर को घटी, जब यहां मिट्टी हटाकर एसइसीएल कंपनी के लिए कोयला मुहैया कराने वाली मां कुदरगढ़ी प्रायवेट लिमिटेड कपंनी के द्वारा कोयला उत्खनन के लिए ब्लास्ट किया जा रहा था। इस दौरान मजदूर वहीं रहा, जहां ब्लास्ट के दौरान वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी अस्पताल पहुंचने से पूर्व मौत हो गई। घटना के बाद आनन फानन में कंपनी व कॉलरी के कर्मचारियों ने ठेका मजदूर अजय कोल को एसइसीएल अस्पताल राजनगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मां कुदरगढ़ी के कर्मचारी शव को अस्पताल में छोडक़र मौके से भाग निकले।


बताया जाता है कि जिस समय ब्लास्टिंग की गई, उस समय सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। वहीं मामले में एसडीएम अजीत तिर्की ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 1 लाख रुपए ठेकेदार एवं 5 हजार रुपए प्रबंधन के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं 15 लाख रुपए एक हफ्ते के अंदर उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि 16 लाख की राशि बीमा के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। परिजनों को समझाईश दी गई है, वहीं पुलिस ने मार्ग कम कर जांच शुरू किया है। घटना की विस्तृत जांच डीजीएमएस करेंगे।

एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि शनिवार दोपहर रामनगर ओपन कास्ट में विस्फोीट के दौरान खदान के अंदर जीप वाहन में चार व्यक्ति बैठे हुए थे। एक बड़ा आकार का पत्थर जीप के ऊपर गिरा, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और अजय कोल पत्थर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मृत्युर हो गई, वहीं तीन अन्य व्यक्ति को चोट आई है। जिन्हेंत उपचार के बाद घर भेज दिया गया।  


मछली पकड़ने गए दो युवकों की पिपरिया जलाशय में डूबने से मृत्यु, दूसरे दिन रेस्क्यू दल ने निकाला दोनों का शवों को

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगंवा के जोगीटोला से लगे पिपरिया जलाशय में शुक्रवार की रात मछली पकड़ने गए दो युवकों की डूबने से मृत्युत हो गई। घटना की जानकारी पर कोतमा पुलिस ने जिला मुख्यालय के एसडीईआरएफ को सूचना दिए जाने पर शनिवार को एसडीईआरएफ टीम ने दोनों युवकों के शवों को गहरे पानी से निकाला मौका परिक्षण पश्चाात पोस्टसमार्डम के लिए भेजा गया। 

जानकारी के अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगवा के जोगीटोला निवासी 25 वर्षीय तुलसी केवट पुत्र मनी केवट एवं 28 वर्षीय कृष्णपाल सिंह पुत्र सुंदर सिंह शुक्रवार की रात पिपरिया जलाशय के नहर के पास जाल लेकर मछली पकड़ने गए जिनके देर रात तक वापस ना आने पर ग्रामीणों द्वारा कोतमा पुलिस को दोनों युवकों के पानी में डूब जाने का संदेह व्यक्त करते हुए जानकारी दी। जिस पर पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर के एसडीईआरएफ के रेस्क्यू दल प्रमुख कमांडेंट जे.पी.उईके को सूचना दिए जाने पर रेस्क्यू दल प्रभारी डिप्टी कमांडेंट रामनरेश भवेदी के नेतृत्व में नायक मुन्नालाल,सैनिक अनुज कुमार,रामभरोसे सिंह,सुनील सिंह,भूपेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह रेस्क्यू सामग्री लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर शनिवार की सुबह रेस्क्यू का कार्य प्रारंभ किया, इस दौरान बांध के गहरे पानी में कई घंटे निरंतर खोजबीन के बाद दोनों युवकों का शव बरामद किया। पुलिस मौका परिक्षण व पंचनामा के बाद  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में पोस्टामार्डम कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप कर पुलिसजांच में जुट गई। 


शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2024

आधी रात को नेता बना दबंग एक दर्जन लोगों के साथ पुलिस और वनविभाग की टीम के कब्जे से छुड़ाया ट्रैक्टर, प्रकरण पंजीबद्ध

अनूपपुर। क्षेत्र में खनिज माफिया बैखोफ हो चुके हैं जिनके द्वारा क्षेत्र के खनिज संपदाओं का दोहन दिन रात किया जाता है वहीं प्रशासन द्वारा कार्यवाही के लिए पहुंचने पर उल्टे गिरोह बनाकर लाठी डंडों व घातक हथियारों के दम पर जान से खत्म करने की धमकी देकर रेत से भरे वाहनों को पुलिस के कब्जे से छुड़ा कर ले जाते हैं। जिले के दो अलग-अलग थाना अतंगर्त गुरुवार-शुक्रवार की रात पुलिस और वन विभाग की टीम से ट्रैक्टर छुड़ाये जाने का प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया हैं। जिसमें राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र के बम्हनी बीट में वनविभाग की टीम से अवैध परिवहन कर रहें ट्रैक्टर को पकड़ कर वन चौकी से जनपद सदस्य नेम सिंह 8-10 लोगों के साथ  वन कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए जबरदस्ती ट्रैक्टर लेकर भाग गए। वहीं कोतमा थाना अंतर्गत केवई नदी में अवैध रेत उत्खनन एवं चोरी किए वाहन मालिक राकेश साहू सहित अन्य लोगों ने पुलिस को जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। दोनो ही मामले में आरोपियों के खिलाफ लूट, शासकीय कार्य में बाधा सहित खनिज अधिनियम का मामला दर्ज कर कार्यवाई की जा रहीं हैं। 

जनपद सदस्य ने दिखाई दबंगई जबरदस्ती ले गये ट्रैक्टर

राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र अंतर्गत बम्हनी बीट में गुरुवार-शुक्रवार की रात वनविभाग की टीम वनचौकी बम्हनी बीटगार्ड बम्हनी को एक ट्रैक्टर वन क्षेत्र से उत्खनन कर ले जाने की सूचना पर ट्रैक्टर मय ट्रॉली सहित जप्त कर वनचौकी बम्हनी में खड़ा कराया। वनविभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही थी इसी बीच जनपद सदस्य नेम सिंह अपने साथ 8-10 लोगों को लेकर अचानक वनचौकी बम्हनी पहुंचकर वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर दबंगई दिखाते हुए जबरदस्ती ट्रैक्टर,टाली लेकर भाग गए जिसे रोकने का वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रयास किया गया।  वन विभाग द्वारा राजेंद्रग्राम थाना में में रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

खनिज माफिया पुलिस से छुड़ाकर ले गए ट्रैक्टर 

ऐसा ही एक मामला कोतमा थाना अंतर्गत गुरुवार-शुक्रवार की रात सामने आया जहां निगवानी के समीप केवई नदी में अवैध रेत उत्खनन एवं चोरी किए जाने की सूचना पर पहुंची आधा दर्जन पुलिस के द्वारा एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को रोक कर चालक लालाराम कोल बेलिया से मौके पर दस्तावेज की मांग की गई ।जिस पर कोई भी टीपी सहित अन्य दस्तावेज नहीं पाए जाने पर पुलिस टीम ने ट्रैक्टर जप्त करते हुए थाने लाने के दौरान गढ़ी तिराहे पर वाहन मालिक राकेश साहू ,चालक लालाराम कोल, गुलाब साहू, तोमन साहू, सीडी लाल साहू ,कपिल साहू व अन्य लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर पुलिस को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज देकर झूमा झटकी कर जबरन ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। एक दर्जन के लगभग बदमाश के लाठी डंडों के देखकर पुलिस भी किसी प्रकार वहां से बचकर थाने आई एवं सभी आरोपियों जिनमे मलिक राकेश साहू ,चालक लालाराम कोल, सहित गुलाब साहू, टोमन साहू, लाल साहू ,कपिल साहू व अन्य के खिलाफ धारा 305 ए, 317 (5),126(2) 132, 221,3(5)  एवं खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। माफियाओं के खुलेआम गुंडागर्दी की घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिए जाने के बाद पुलिस  टीम बनाकर शुक्रवार को लूटे गए ट्रैक्टर एवं आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम के साथ दबिश दी गई लेकिन आरोपी एवं ट्रैक्टर नहीं मिल सका।

अतरिक्तय पुलिस अघिक्षक इसरार मंसूरीने बताया कि दोनो ही मामलो में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ लूट, शासकीय कार्य में बाधा सहित खनिज अधिनियम का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों एवं वाहन की जप्ती, को लेकर संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है। 


15 दिनों में जांच के बाद होगी कार्यवाई, राज्य मंत्री ने जूस पिलाकर 4 दिन चल रहें आमरण अनशन को कराया समाप्त

अनूपपुर। जनपद पंचायत कोतमा सीईओ तथा लेखपाल को हटाए जाने की मांग को लेकर 4 दिन से आमरण अनशन के कर रहें जनपद पंचायत अध्यक्ष जीवन सिंह तथा 8 जनपद सदस्य सहित 31 ग्राम पंचायतों के सरपंच और उपसरपंचों ने भी समर्थन दिया था। आमरण अनशन के चौथे दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल पहुंचे और आमरण अनशन कर रहें लोगो को जांच कमेटी बना 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपने का अश्वा सन देते हुए जूस पिलाकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का आमरण अनशन खत्म कराया।


ज्ञात हो कि गुरूवार को जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह और जनपद सदस्य रामखेलावन तिवारी की तबीयत बिगड़ गई। स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंची टीम ने जांच के दौरान पाया कि जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह का रक्तचाप बड़ा हुआ है वही जनपद सदस्य रामखेलावन तिवारी बुखार और दर्द से पीड़ित हैं। जिन्हें स्थल पर ही स्वास्थ्य जांच टीम के द्वारा दवाई दी गई साथ ही चिकित्सालय में भर्ती किए जाने के लिए भी कहा था लेकिन सभी ने चिकित्सालय में भर्ती होने से मना कर दिया था। 

जांच कमेटी 15 दिनों के अंदर करेंगी जांच

मंत्री दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में आमरण अनशन पर बैठे लोगों की समस्या सुनी गई और मंत्री ने कलेक्टर को जांच कमेटी बनाने का निर्देश दिया। जांच कमेटी 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी। जिसके बाद प्रभारी सीईओ लाल बहादुर वर्मा और लेखापाल विष्णु गुप्ता के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह ने सीईओ और लेखापाल के तानाशाह रवैये, बजट पर मनमानी और विकास कार्यों की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी है। वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक के सभी रिकॉर्ड जब्त कर जांच कराई जाए। दोनों ने जनपद पंचायत में बिना प्रस्ताव रखे ही नियम विरुद्ध कुर्सी, टेबल, पंखे, कूलर खरीद के भ्रष्टचार के आरोप लगाया था। 


बुधवार, 16 अक्तूबर 2024

दूसरे दिन भी जारी आमरण अनशन: नहीं माना एसडीएम का अग्रह, कहा: पहले निलंबित करें

कोतमा जनपद पंचायत प्रभारी सीईओ और लेखपाल को हटाने की मांग 

अनूपपुर। जिले के कोतमा जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ लाल बहादुर वर्मा और लेखापाल विष्णु गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार का  आरोप लगाते हुए जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहित 9 सदस्य एवं 9 सरपंच अनिश्चित काल के लिए आमरण अनशन पर दूसरे दिन भी बैठे हैं। 

आमरण अनशन को खत्म कराने एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की अनशप स्थयल में पहुंचकर कहा कि प्रभारी सीईओ लाल बहादुर वर्मा और लेखपाल दोनों के खिलाफ जांच की जाएगी। इसके बाद दोनों को ही हटाया जाएगा। जिस पर आमरण अनशन में बैठे लोगों ने जांच कमेटी बनाई जाने की मांग की है। साथ ही कहा कि पहले दोनों को निलंबित करें और इसकी विस्तृत जांच करें। जब तक दोनों को नहीं हटाया जाता, हम आमरण अनशन पर ही रहेंगे। उनका यह भी आरोप है एक शिक्षक सीईओ बनाए गए है, जो नियम विरूद्ध है।

जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह ने कहा कि सीईओ और लेखपाल के तानाशाह रवैये, बजट पर मनमानी और विकास कार्यों की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी है। जब तक दोनों को हटाया नहीं जाएगा, तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे। 2015-16 से 2022-23 तक के सभी रिकॉर्ड जब्त कर जांच कराई जाए। दोनों ने जपं के बिना प्रस्ताव के ही नियम विरुद्ध कुर्सी, टेबल, पंखे, कूलर खरीदकर भ्रष्टाचार किया है।

कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली ने बताया कि दोनों के खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने के बाद दोनों के खिलाफ जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही दोनों को हटाया जाएगा।


शनिवार, 12 अक्तूबर 2024

खडे़ वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोरो से 2 वाहन सहित 4 आरोपित अभिरक्षा, पूछतांछ जारी

अनूपपुर। सड़क के किनारे खडे़ वाहनों (ट्रक) से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोरों के गैग का जिले के दो थाना क्षेत्र की पुलिस ने संयुक्ते कार्यवाई में 2 वाहन सहित 4 आरोपितों को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ कर रहीं हैं।  

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान को पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नागौद जिला सतना के अपराध की धारा 303(2) बीएनएस में डीजल चोरी के आरोपित अनूपपुर जिले में विचरण कर रह है। सूचना पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी  कोतमा एवं थाना प्रभारी कोतवाली को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देषित किया। जिस पर कोतवाली की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए शुक्रवार-शनिवार की रात्रि आरोपित 32 वर्षीय तिलकधारा राठौर पुत्र मुन्ना लाल राठौर निवासी बर्री को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक एमपी 54 सीए  0448 को कोतमा व कोतवाली पुजिस ने संसुक्तल रूप जप्त किया गया। थाना कोतमा की टीम द्वारा डीजल लेने एवं बेचने वाले 39 वर्षीय शिवकुमार उर्फ कल्लू पुत्रबद्री प्रसाद जायसवाल, 37 वर्षीय मोहम्मद शमीम पुत्र शान मोहम्मद एवं 32 वर्षीय राजू केवट पुत्र रामाधार केवट सभी निवासी राजनगर थाना रामनगर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक एमपी 65 बीबी- 0965 को कोतमा पुलिस द्वारा जप्त किया गया। 

कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अरविंद जैन, उनि. प्रवीण साहू, प्रआर. महेन्द्र राठौर, शेख रशीद, रितेश सिंह एवं राजेश कवंर तथा थाना प्रभारी कोतमा निरी. सुन्द्रेश मरावी, प्रआर. रामखेलावन, दिनेष राठौर, आर. दिनेष किराड़े व सायबर सेल के आर.पंकज मिश्रा की भूमिका रही।






ऑपरेशन मुस्कान 88 परिवारो की लौटाई खुशिया: पुलिस ने जिले से गुम नाबालिको को घर पहुंचाने का बनाया रिकार्ड

6 माह में 16 बालक एवं 72 बालिकों को उनके परिजनों से मिलाकर लाई चेहरों में मुस्कान अनूपपुर। जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में दर्ज ...