https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

किसानों की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी,“किसान न्याय यात्रा”में लगाये भाजपा सरकार पर कई आरोप

 

गांवों से ट्रैक्टरों के साथ मुख्यालय पहुंचे किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में सोयाबीन, गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी को आतंकवादी कहने वाले भाजपा नेताओं के प्रति दण्डात्मक कार्यवाही कराने की मांग को लेकर कांग्रेस की प्रदेशव्यापी किसान न्याय यात्रा के चलते नगर वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसान न्याय यात्रा के प्रभारी गुरप्रीत सिंह और जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्वस में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 100 ट्रैक्टरों के साथ इस यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा शासकीय तुलसी महाविद्लाय से शुरू होकर कलेक्ट्रेट जाने के पूर्व  ही समाप्त हो गई। जहां अनूपपुर एसडीएम दीपशिखा भगत ने कांग्रेस पदाधिकारी से ज्ञापन लिया और उनकी बात राज्यपाल तक पहुंचाने की बात कही।

सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया हैं कि मध्यप्रदेश की वर्तमान स्थिति से प्रदेश में सभी क्षेत्रों में दयनीय स्थिति है और त्रात्रि-त्राहि मची हुई है, जो ज्वलत समस्याएं वर्तमान में है उनमें किसानों की समस्याएं सबसे महत्वपूर्ण है कि भारी वर्षा, खाद बीज की कमी से किसानों की फसले खासतौर पर सोयाबीन, उड़द, धान एवं अन्य दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। सरकार द्वारा उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव से ही आज भी खरीदा जा रहा है तथा किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए गए है, बिलों को जमा न करने पर उनके बिजली के मीटर काटने से लेकर उनकी मोटर पम्प आदि जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रति केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह द्वारा उन्हें आतंकवादी कह कर अपमान किया गया है जबकि पूरा देश जानता है कि इनके पिता स्व. राजीव गांधी का बलिदान एवं उनकी दादी स्व. इंदिरा गांधी की शहादत इस देश की सेवा करते हुए हुई है यह उन्हींग का खून राहुल गांधी की रगों में दौड़ रहा है। भाजपा नेताओं द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने से प्रदेश के लाखो लाख कांग्रेसजन आहत एवं दुखी है।

जिला काग्रेस रमेश कुमार सिंह ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से आग्रह किया हैं कि किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिलाने एवं केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टु तथा उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही कराने हेतु राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश दे। साथ ही किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं परियोजना संचालक आत्मा अनूपपुर एन.डी. गुप्ता पूर्व में जाच उपरांत लगभग 6 करोड़ के भ्रष्टाचार की शिकायत दर्जकर जॉच की कार्यवाही लबित होनें के दौरान तत्काल अनूपपुर मुख्यालय से बाहर अन्यत्र पदस्थापना की जाए ताकि जांच से जुड़े दस्तावेजों के साथ एन.डी. गुप्ता कोई खिलवाड़ न कर सकें। 

एक तरफ का बाधित रहा यातायात 

यात्रा के दौरान बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर एक तरफ का यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था। पुलिस ने दूसरी तरफ की सड़क पर यातायात को सुचारू रखा। इसके बावजूद राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

पुलिस प्रशासन रहा साथ में

जिला एवं पुलिस प्रशासन को इस बात की शंका थी की यात्रा के दौरान अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है लिहाजा ट्रैफिक पुलिस के अलावा अनूपपुर कोतवाली थाना पुलिस सहित सभी थानों की पुलिस बल को बुला लिया गया था जिससे कि नौबत पड़ने पर बल प्रयोग किया जा सके।

रैली में दिखा मन और मतभेद 

कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा दो गुटों में बटी नजर आई। पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह गुट के बैनरों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष की फोटो गायब रही, वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष के समर्थकों के बैनरों में ऐसा देखने को नहीं मिला इसमें सभी को सम्मान देते हुए विधायक की भी फोटो लगाई गई। वहीं विधायक फुदेलाल सिंह जहां ट्रैक्टर चलाते नजर आए तो जिला अध्यक्ष रमेश सिंह 7 किलोमीटर पैदल मार्च करते कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ते हुए पंहुचे। 


गुरुवार, 19 सितंबर 2024

रात के अंधेरे में कबाड़ ले के जा रहे वाहन में मिला 4 टन अवैध लोहा सहित वाहन जप्त, दो गिरफ्तार

   


अनूपपुर। जिले में लगातार हो रहें कबाड़ की चोरी पर पुलिस लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रहीं हैं। खासकरकोलाचंल क्षेत्र में कबाडि़यों के हौसले बुलंद हैं। कोतमापुलिसने बीती रात चोरी के लोहे के कबाड़ भरे चार पहिया वाहन को पकड़ा जिसमे लोहे कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर तलासी में वाहनमें 04 टन कबाड कीमत एक लाख रुपए एवं वाहन की कीमत 5 लाख रुपए कुल 6 लाख रुपए का जप्त कर चालक सहित बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ कुल 3 लोगो पर अपराध की धारा 303(2), 317(5),61(2) बीएनएस कायम कर गिरफ्तार कर दो आरापितों को न्यायालय पेश किया गया। इस मामले के एक आरोपित कपिल जैन और बड्डे जैन मामले में फरार है ।  

कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह ने बताया कि बुधवार-गुरूवार की रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की चार पहिया वाहन में चोरी के लोहे के कबाड़ भर कर परिवहन हो रहा हैं। सूचना पर मौके पर छापामार कार्यवाई में वाहन क्रमांक एमपी- 18-जीए -24 33 को चेक करने पर वाहन में चोरी के लोहे का कबाड़ भरा पाया गया जिसके संबंध में चालक 24 वर्षीयरवि सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी जरवाही थाना बुढार जिला शहडोल, से पूछताछ करने पर कि लोहे कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिला। चालक ने बबलू जायसवाल निवासी मनमारी कोतमा के पास से भर कर कपिल जैन उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढार के पास ले जाना खाली बताया, लोहे कबाड़ के संबंध  में कोई दस्तावेज न देने क पर चालक आरोपी रवि सिंह से वाहन में भरा 04 टन कबाड़ कीमत एक लाख रुपए एवं वाहन 5 लाख रुपए कुल 6 लाख रुपए का जप्त कर आरोपी चालक रवि सिंह सहित बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल एवं कपिल उर्फ बड्डे जैन के खिलाफ अपराध की धारा 303(2), 317(5), 61(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया, रवि सिंह पुत्र ओंकार सिंह एवं बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल पुत्र श्रीमन जयसवाल निवासी मनमारी कोतमा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।  

ज्ञात हो कि आरोपित बबलू जायसवाल के खिलाफ थाना कोतमा, थाना भालूमाडा में 4 से 5 मामले पूर्व  से पंजीबध्द हैं। इस मामले के एक आरोपित कपिल जैन और बड्डे जैन मामले में फरार है ।  

कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतमा सुंदरेश सिंह सहित  प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव, प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, आरक्षक चक्रधर तिवारी, आरक्षक अभय त्रिपाठी एवं आरक्षक दिनेश किराडे शामिल रहें। 


जिला प्रशासन नहीं निकालने दे रहा ट्रैक्टर रैली, यात्रा के जिला संयोजक गुरप्रीत सिंह ने प्रेसवार्ता में लगाया आरोप

कांग्रेस 20 सितंबर को अनूपपुर में निकलेगी किसान न्याय यात्रा, तैयारी पूर्ण  

अनूपपुर। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस 20 सितंबर को जिला मुख्यापलय अनूपपुर में किसान न्याय यात्रा निकालेगी। यात्रा में 100 ट्रैक्टर शामिल होंगे। न्याय यात्रा के माध्यम से किसानों को आ रही समस्याओं से प्रदेश सरकार को जगाया जाएगा। हम जिन मार्गो पर ट्रैक्टर रैली निकालना चाहते हैं,प्रशासन उन मार्गो पर ट्रैक्टर रैली नहीं निकालने दे रहीं हैं, लेकिन हम फिर भी उन्हें रास्तों से ही किसान न्याय यात्रा निकालेंगे और किसानों के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौपेगे। गुरूवार को किसान न्याय के जिला संयोजक गुरप्रीत सिंह ने प्रेसवार्ता कर जिला प्रशासन पर आरोप लगाया।  

किसान न्याय यात्रा के जिला संयोजक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस 20 सितंबर को दिल्ली किसान आंदोलन की तर्ज में किसान न्याय यात्रा निकालेगी। जिला मुख्यालय में भी कांग्रेस लगभग 100 ट्रैक्टरों के साथ किसान न्याय यात्रा निकालेगी और किसानों के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौपेगी। जिले में किसान न्याय यात्रा जिला मुख्यालय में तुलसी कॉलेज से  अमरकंटक तिराहे, अंडरब्रिज होते हुए कलेक्ट्रेट जाने की अनुमति चाहते थे। लेकिन पूरे मध्य प्रदेश में एक ऐसा जिला अनूपपुर हैं,  जहां प्रशासन हमें इन रास्तों पर अनुमति नहीं देकर वैकल्पिक रास्तों का सुझाव दे रही है। लेकिन हम इन्हीं रास्तों से होकर कलेक्ट्रेट जाएंगे। प्रशासन को जो कार्रवाई करनी है ,वह कर सकती है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह मरावी ने बताया कि न्याय यात्रा में जिले भर के किसान शामिल होकर अपनी मांगों के निराकरण की मांग करेंगे। न्याय यात्रा के माध्यम से किसानों की समस्याएं, बढ़ती मंहगाई, अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति व अल्पसंख्यकों से भेदभाव, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के विरोध में एक यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश समेत देशभर में किसानों को फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। जिससे खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है।

उन्होंने बताया कि सोयाबीन का भाव 10 साल पहले जो था वो मंहगाई के इस दौर में भी अभी उसी भाव में मिल रहा है। न्याय यात्रा के माध्यम से किसानों को सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल, गेंहू 2700 रुपए प्रति क्विंटल, धान 3100 और सोयाबीन 6 हजार रुपए समर्थन मूल्य करने की मांग की जाएगी। 

सरकार को याद दिलाएंगे वादा

उन्होंने बताया कि भाजपा ने घोषणापत्र में किसानों को 2700 रुपए गेहूं का भाव देने का वादा किया था। सरकार ने वादे को भूल गई है। यात्रा के माध्यम से सरकार को वादा याद दिलाया जाएगा। हमारे नेता राहुल गांधी की मंशा अनुसार किसानों को खेती लाभ का धंधा बनाने के लिए कांग्रेस देशभर में जिला स्तर पर किसान न्याय यात्रा निकाल रही है। 


तहसीलदारों की कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल से परेशान किसान


पटवारी संघ ने कार्यवाई को बताया दोषपूर्ण, सौंपा ज्ञापन  

अनूपपुर। फर्जी वसीयतनामे के मामले में जबलपुर में तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में 19 सितम्बर से जिले के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी। वहीं गुरूवार को मप्र पटवारी संघ ने भी प्रमुख सचिव राजस्व के नाम ज्ञापन सौंप कर जबलपुर पटवारी संघ के जिलाध्यरक्ष पर मामला दर्ज करने पर अनुचित कार्रवाई करार दिया। 

तहसीलदार संघ ने बताया जबलपुर जिले में फर्जी वसीयतनामा के आधार पर तहसीलदार व पटवारी पर कार्यालय में पदस्थ महिला कंप्यूटर ऑपरेटर के पिता के नाम पर एक हेक्टेयर से अधिक जमीन सरकारी दस्तावेजों में दर्ज कराने का आरोप था। मामले में अनुमति के बाद कार्रवाई होना बताया हैं। अनूपपुर तहसीलदार अनुपम पांडेय ने बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। 

अनूपपुर जिले की चारो तहसीलो में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल के कारण खाली पड़ी न्याोयालयों में परेशान किसान अपने काम के लिए भटक रहा हैं।

ज्ञात हो कि जबलपुर जिले के अधारताल तहसीलदार धुर्वे पर कलेक्टर के निर्देश पर एफआइआर दर्ज कराई गई थी। बताया गया था कि धुर्वे ने 54 साल पहले की फर्जी वसीहत के जरिए एक रैगवां की ढाई एकड़ जमीन का नामांतरण कर दिया था। यह काम पटवारी जागेंद्र पिपरे, कार्यालय में पदस्थ कप्यूटर ऑपरेटर दीपा दुबे के साथ मिलकर किया गया। मामले में एसडीएम शिवाली सिंह ने तहसीलदार, पटवारी, ऑपरेटर के साथ जमीन खरीदारों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और साजिश रचने की धाराओं में थानें में प्रकरण दर्ज कराया था। 

वही मप्र पटवारी संघ ने कार्रवाई को अनुचित करार दिया। इसके लिए बुधवार को प्रदेशभर के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने एसडीएम को राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कहना है कि राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी के रूप में काम करते हैं। इस तरह उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करना और गिरतारी नियमों केविपरीत है।

तहसीलदार अनुपम पांडेय ने बताया कि हम सभी गलत के साथ नहीं हैं, लेकिन जबलपुर जिला प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई में अपनाई गई प्रक्रिया के खिलाफ हैं। एसडीएम और तहसीलदार क्लास-2 अधिकारी हैं। एक अधिकारी दूसरे पर एफआइआर कैसे दर्ज करवा सकता है। इसके लिए भी राजस्व मंत्री का अनुमोदन जरूरी है।


पटवारी संघ ने कार्यवाई को बताया दोषपूर्ण सौंपा ज्ञापन  

अनूपपुर पटवारी संघ ने गुरूवार को प्रमुख सचिव राजस्व के नाम संयुक्तद कलेक्टअर दिलीप पांडेय को ज्ञापन सौंप कर जागेन्द्र पीपरी जिलाध्यक्ष म०प्र० पटवारी संघ जबलपुर के विरूद्ध थाना विजयनगर में कराई गयी एफ.आई.आर. व दोषपूर्ण कार्यवाही बताया हैं। और कहा कि उक्त घटना के दौरान शासकीय सेवक को सेवा नियमों एवं अधिनियमों के अंतर्गत प्राप्त विधिक अधिकार एवं प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया।  

ज्ञापन में मांग की हैं कि म०प्र० पटवारी संघ जबलपुर के विरूद्ध की गयी दमनात्मक व विधिविरूद्ध कार्यवाही से समूचा पटवारी संवर्ग हतोत्साहित, आहत है। प्रदेश का सम्पूर्ण पटवारी अपने दायित्वों के प्रति निष्ठावान ईमानदार होकर लगातार जनहित का कार्य कर रहा है किन्तु उक्त घटना से समूचे पटवारी संवर्ग के अधिकारों का हनन हुआ है और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का घोर उल्लंघन हुआ है। अतः समूचा पटवारी संवर्ग जागेन्द्र पीपरी के विरूद्ध हुई अन्यायपूर्ण घटना की निंदा करता है और कार्यवाही वापस लिए जाने हेतु निवेदन करता है।





सोमवार, 16 सितंबर 2024

जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी पर निकला जुलूस:मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मांगी अमन की दुआ


शांति एवं सौहार्द के साथ मनाया गया पर्व, गले मिल एक दूसरे को दी बधाई, प्रशासन रहा मुस्तैद

अनूपपुर। जिले भर में हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सोमवार को ईद मिलाद उन नबी का जुलूस अकीदत व पूरे एहतराम के साथ निकाला गया। जश्ने ईद ए मिलाद-उन-नबी का त्यौहार शांति एवं सौहार्द के साथ मनाया गया। जहां सुबह से ही जिला मुख्यालय स्थित जमा मस्जिद में मुस्लिम समुदायो द्वारा नमाज अता कर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मनाते हुए एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। वहीं मुस्लिम समाज द्वारा घर-घर जाकर सिन्नी बांटा गया। पर्व को सामजिक सौहार्द के साथ मनाए जाने को लेकर पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानो पर मुस्तैद होकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जायजा लेती रही। 

इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अल्लाह ने समय-समय पर धरती पर अपने कई दूत भेजे, जिन्हें नबी या पैगंबर कहा जाता है।  हजरत मोहम्मद को अल्लाह का आखिरी दूत कहा जाता है। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म सऊदी अरब के मक्का में वर्ष 570 ई. में इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को हुआ था, इसलिए रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जाता है।  16 सितंबर देश भर में जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जा रहा है।  ईद की तरह ही यह पर्व दुनिया भर के मुसलमानों के लिए बेहद मायने रखता है, इसलिए इसे ईदों की ईद कहा जाता है। पैगंबर मोहम्मद के यौम-ए-पैदाइश यानी जन्मदिन को ही मिलाद कहा जाता है, जो कि एक अरबी शब्द है। दुनिया भर के कई मुसलमान इस दिन पैगंबर मुहम्मद की यौम-ए-पैदाइश का जश्न यानी जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाते हैं। 

जश्ने ईद ए मिलाद-उन-नबी के मौके पर जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा में जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया। अनूपपुर में मस्जिद मोहल्ले से से ताजियें का जुलूश शुरुआत करते हुए बसस्टैंीड, सामतपुर से होकर पुन: मस्जिद के पास समाप्ता हो गई। इस दौरान जगह-जगह स्वासगत हुआ। जहां मुस्लिम समुदाय के अलावा नगर के सामाजिक लोग एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहें। 

कोतमा नगर के पुराने स्टेट बैंक रोड से जुलूस की शुरुआत करते हुए नगर के मुख्य मार्गो में जुलूस भ्रमण कराया। जुलूस में मुस्लिम समुदाय के अलावा नगर के सामाजिक लोग एवं जनप्रतिनिधि कौमी एकता का परचम के साथ उनके पीछे बड़ी संख्या में उलमा तकरीर करते हुए चल रहे थे। इस दौरान नगर की फीजा सरकार की आमद मरहवा, देखो मेरे नवी की शान, बच्चा बच्चा है कुर्बान, नारा ए तकवीर, नारा ए रिसालत के नारों से गूंज उठा। जुलूस ए मोहम्मदी में आशिके रसूल में लोगो ने शिरकत की। घरों व मस्जिदों में मिलाद शरीफ, कुरआन खानी, फातिहा हुईं। मस्जिदों व घरों को फूलों व झालरों से सजाया गया। बारह रवि उल अब्वल के मुबारक मौके पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के उलेमाओं ने सादगी के साथ नगर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस कोतमा के इस्लाम गंज से होते हुए गांधी चौक में समापन हुआ। 


रविवार, 15 सितंबर 2024

सूदखोरी के विरूद्ध अनूपपुर पुलिस की कार्यवाहीः सूदखोर मनीष मालू सहित कर्जदार से उगाही करने वाला गिरफ्तार

लाखों रुपए की बैंक में जमा राशि पर होल्ड, जमीन की खरीद बिक्री पर पंजीयक से रोक 

अनूपपुर। सूदखोर में चैन सिहं परस्ते ने सूदखोर मनीष मालू से 90 हजार रूपये का कर्ज के बदले 3 लाख रूपये नगद देने के बाद भी कर्ज से मुक्ता नहीं हो सका जिसे परेशान चैन सिहं ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक की जिस पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाई करते हुए सूदखोर मनीष मालू सहित कर्जदार से उगाही करने वाला राकेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने रविवार को बताया कि कर्ज और सूदखोरी से त्रस्त ग्राम पसला निवासी 61 वर्षीय चैन सिहं परस्ते (सहायक ग्रेड - 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बम्हनी अनूपपुर) ने शुक्रवार को मिलकर शिकायत किया कि दो वर्ष पूर्व आर्थिक तंगी के चलते अनूपपुर निवासी मनीष मालू से 90 हजार रूपये का कर्ज लिया था, जिसे ब्याज जोड़ा जाकर अब तक 3 लाख रूपये नगद मनीष मालू द्वारा वसूला जा चुका है एवं कर्ज की राशि न पटने का कहकर आवास फायनेंस बैंक शहडोल से 6,58,145 रुपए का लोन दिलाया जाकर वह धनराशि भी हड़प लिया है। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में टीम का गठन कर शिकायत की जांच कराई गई। जिस पर कोतवाली पुलिस ने 14 सितम्बर 24 को फरियादी चैन सिहं परस्ते की शिकायत पर 33 वर्षीय मनीष मालू पुत्र प्रदीप मालू निवासी वार्ड न. 14 चेतना नगर, अनूपपुर के विरूद्ध अपराध की धारा 3 एवं 4 म.प्र. ऋणियो का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध कर तत्काल मनीष मालू एवं कर्जदार के घर जाकर ब्याज की रकम वसूलने का कार्य करने वाले 25 वर्षीय राकेश विश्वकर्मा पुत्र गोविंद प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम कोंडा अनूपपुर को भी गिरफ्तार किया गया। 

ज्ञात हो कि सूदखोरी के प्रकरण में आरोपित मनीष मालू द्वारा 63 वर्षीय मुनीराम पाठक निवासी संजय नगर, थाना चचाई को 20,00,000 रूपये कर्ज दिला 5,25,000 रूपये हड़पने , 21 वर्षीय बैजलाल रजक निवासी अमरकंटक तिराहा अनूपपुर को 3 लाख  रूपये लोन दिला 1,80,000 रूपये हड़पने एवं 29 वर्षीय सुरेश कहार 29 साल निवासी वार्ड न. 12 अनूपपुर को 4 लाख रूपये लोन दिला 1.50 लाख रूपये धोखाधड़ी कर गबन कर लेने के मामले में वर्ष 2023 थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध की धारा 420,406 भा.द.वि. में भी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया था। 

कोतवाली पुलिस ने सूदखोर मनीष मालू के आई.डी.बी.आई. बैंक, एक्सिस बैंक एवं इण्डियन बैंक शाखा अनूपपुर के खातों में जमा लाखों रुपए की राशि पर तत्काल प्रभाव से होल्ड लगवा दिया है एवं सूदखोर मनीष मालू की अनूपपुर तहसील में स्थित 0.024 हेक्टयर जमीन की खरीद बिक्री पर पंजीयक कार्यालय अनूपपुर से रोक लगा दी गई है। मनीष मालू के विरूद्ध सूदखोरी एवं धोखाधड़ी के अन्य शिकायतों पर जांच की जाकर कार्यवाही जारी है। 

कार्यवाई में नगर निरिक्षक कोतवाली अरविन्द जैन, उपनिरीक्षक अजय तेकाम, प्रवीण साहू, सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक संदीप साहू, आरक्षक कपिल सोलंकी, अमित यादव, महिला आरक्षक ज्योति धार्वे ने मनीष मालू के तीन मंजिला घर में छापामार कार्यवाही कर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जप्त किया है। 


शनिवार, 14 सितंबर 2024

राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल के गृह ग्राम में 12 वर्षीय मासूम की एम्बुलेंस नही मिलने से हुई मौत


बिजुरी अस्पताल में परिजन 3 घंटे एम्बुलेंस का करते रहे इंतजार, तड़पती रही मासूम

अनूपपुर। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्मंत्री दिलीप जायसवाल के गृह ग्राम बिजुरी नगर में एम्बुलेंस की सुविधा समय पर नही मिलने पर 12 वर्षीय मासूम ने बिजुरी अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। जब मंत्री के गृह ग्राम में स्वास्थ्य विभाग की लचर प्रणाली से आमजन मानस में जमकर आक्रोश है। इसके पूर्व 10 अगस्त को भी 9 वर्षीय मासूम अखिल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर होने पर 2 घंटे तक एम्बुलेंस सेवा नही मिलने के कारण मासूम ने दम तोड़ दिया था। मरीजो को स्वास्थ्य सुविधाओं एवं बेहतर उपचार के लिए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए गए थे। जिले में 20 एम्बुलेंस एवं जिला अस्पताल के लिए 4 एम्बुलेंस कुल 24 एम्बुलेंस रिकार्ड में चल रही है, बावजूद इसके आए दिन एम्बुलेंस की कमी के कारण किसी ना किसी मरीज की जान जा रही है।

जानकारी के अनुसार बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी 12 वर्षीय मासूम सुष्मिता कुड़ाकू पिता रमा कुड़ाकू को सीने में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों ने उसे 14 सितम्बर की सुबह लगभग 9 बजे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी में भर्ती कराया गया था, जहां 10 बजे ड्यूटी डॉक्टर के पहुंचने पर बच्ची का उपचार किया गया, लेकिन हालत में सुधार नही होने के कारण बालिका को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए रेफर कर दिया गया था, लेकिन 3 घंटे तक एम्बुलेंस नही मिलने के कारण बच्ची ने बिजुरी अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। 

अव्यवस्था के कारण गई 12 वर्षीय बच्ची की जान

नगर पालिका बिजुरी के वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद विमला पटेल ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने उन्हे फोन कर सूचना दी गई कि रात में बच्ची की अचानक तबियत खराब होने पर उन्हे सुबह 9 बजे भर्ती कराया गया, जहां 10.30 बजे डॉक्टर के आने के बाद उनका उपचार करते हुए बच्ची का रेफर कर दिया गया था, लेकिन 1 बजे तक एम्बुलेंस नही पहुंच सकी। उन्होने कहा कि दुर्भाग्य की बात है बगल में ही हमारे मंत्री रहते है, लेकिन बच्ची के लिए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था नही होने के कारण 12 वर्षीय बच्ची ने दम तोड़ दिया। 

डॉक्टर ने माना एम्बुलेंस नही मिलने से हुई मौत

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी में पदस्थ डॉक्टर पुष्पराज ङ्क्षसह बताया कि बच्ची को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने पर भर्ती कराया गया था, जिसका उपचार किया गया, लेकिन बच्ची की स्थिति में कोई सुधार नही होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था लेकिन समय पर एम्बुलेंस नही मिलने के कारण बच्ची ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया, उन्होने बताया कि 3 बार एम्बुलेंस सेवा के लिए कॉल किया गया था, लेकिन हर कॉल में 15 से 20 मिनट का समय सिर्फ बात करने में लगा और 3 घंटे तक एम्बुलेंस के नही मिलने के कारण बच्ची की मौत हो गई। उन्होने बताया कि यह कोई पहला मामला नही है बहुत सारे ऐसे मामले आये जहां गंभीर मामले आये है, जिनके कारण मरीजो को समय पर एम्बुलेंस नही मिल पाया है।


राष्ट्रीय लोक अदालत : 504 प्रकरणों का हुआ निराकरण, राशि 1.44 करोड़ की राशि का अवार्ड पारित

अनूपपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम की व्यवहार न्यायालय सहित 13 खण्डपीठों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहां लंबित 3036 रेफर प्रकरणों को लोक अदालत मे 499 प्रकरणों निराकण करते हुए लोक अदालत में कुल राशि 1,4369,095 का अवार्ड पारित किया गया। प्रीलिटिगेशन के 5133 प्रकरण में 504 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम किया गया। जिसमें 49,95,655/- रूपये की राशि का अवार्ड पारित किया गया। शुभारंभ प्रधान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष पी.सी. गुप्ता द्वारा, माँ सरस्वती जी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय अनूपपुर, तहसील सिविल न्यायालय कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम सहित 13 खण्डपीठों का गठन किया गया था। जहां 5133 प्रकरण प्री-लिटिगेशन प्रकरण रखे गए थे जिनमें 504 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 49,95,655/- रूपये की राशि अवोंडिड की गई। इसी तरह लोक अदालत में 3036 लबित प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे जिनमें 499 प्रकरणों का निराकरण करते हुए राशि 1,4369,095/- रूपये की राशि अवॉडिड की गई।

राष्ट्री य लोक अदालत से तीन परिवारों की लौटी खुशी, आपसी एवं वैचारिक मदभेदों से रही दूरी  

संजीव और रोशनी (परिवर्तित नाम) का विवाह वर्ष 2020 में हुआ था। और वे खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे। कुछ आपसी एवं वैचारिक मदभेदों के कारण दोनों अलग हो गए। और न्यायालय में हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 09 अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रकरण को 14 सितम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में रखा गया, जिसमें खण्डपीठ क्रमांक 01 के पीठासीन अधिकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता ने दोनों पक्षकार को समझाईश दी गई एवं अधिवक्ता केए प्रसाद द्वारा भी उन्हें समझाने का प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप वह दोनों एक हो गए एवं राजी खुशी अपने एक साथ घर गए।

आठ माह से अलग रह रहें, मनमुटाव का अंत

विशाल और नेहा(परिवर्तित नाम) का विवाह वर्ष 2023 में हुआ था। परन्तु 15 मई 2024 को आपसी मनमुटाव के कारण अलग हो गए और बात इतनी आगे बढ़ गई कि उन्होंने धारा 10 अंतर्गत विवाह विच्छेद हेतु अपना प्रकरण न्यायालय में दर्ज करा दिया परन्तु 14 सितम्बर की राष्ट्री य लोक अदालत की खण्डपीठ क्रमांक 01 के पीठासीन अधिकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी गुप्ता एवं अधिवक्ता केए प्रसाद द्वारा समझाईश देने पर पति पत्नि एक दूसरे का सम्मान करते हुए  राजीनामा हो गया और एक साथ अपने घर गए।

पारिवारिक मतभेद का हुआ निराकरण

अजय और प्रीति (परिवर्तित नाम) का विवाह वर्ष 2022 में हुआ और कुछ पारिवारिक मदभेदों के कारण दोनों अलग हो गए थे। और न्यायालय में धारा 125 दण्डप्रक्रिया संहिता अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत कर दिया। परन्तु आज की राष्ट्री य लोक अदालत में  खण्डपीठ क्रमांक 01 के पीठासीन अधिकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दोनों को सुलह हेतु समझाईश देते हुए खुशहाल जीवन व्यतीत करने की सलाह दिया गया, इससे दोनों एक साथ राजीखुशी से रहने के लिए तैयार हो गए। 

वरिष्ट नागरिक ने दिखाया बढ़प्पन 

न्यायालय में लंबित सिविल अपील बी सूट का निराकरण राष्ट्री य लोक अदालत के माध्यम  से किया गया। प्रकरण में अनावेदन को 19,00,000/-रूपयें देना था। परन्तु आवेदक वरिष्ठ नागरिक ने उक्त राशि को कम करते हुए 14,50,000/- रूपयें में समझौता करने  राजी हुए। 


शिक्षक पिता की जगह पुत्र करा रहा था अध्यापन, मामला दर्ज करने के निर्देश

एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति  

अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफएलएन) मिशन के क्रियान्वयन का जायजा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने शनिवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। जहां माध्यमिक विद्यालय चोलना में शिक्षक पिता की जगह पुत्र अध्यापन करा रहा था जिस पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिये गयें। निरिक्षण के दौरान शिक्षक संदर्शिका और छात्र अभ्यास पुस्तिका के उपयोग और छात्रों के समग्र सीखने के स्तर का मूल्यांकन भी किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय संजय नगर, सडड़ी, देवगांव, पड़रिया के विद्यालय छात्रों से बातचीत की और उनसे प्रश्न पूछे कई स्थानों पर मिशन का क्रियान्वयन बेहतर पाया गया तो कई स्थान पर लापरवाही मिलने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विभिन्न विद्यालयों के भ्रमण के दौरान माध्यमिक विद्यालय चोलना का निरीक्षण पर पाया गया कि माध्यमिक शिक्षक चमन लाल कंवर और दो अतिथि शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित हैं। विद्यालय का संचालन माध्यमिक शिक्षक चमन लाल कंवर के पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह करते पाए गए मौके पर बच्चों और प्राथमिक खंड की महिला शिक्षिका द्वारा बताया गया कि चमन लाल कंवर विगत एक माह से बीमार है जिससे उनके स्थान पर उनके पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सेवा दी जा रही है,  जिस पर जिपं सीईओ ने आपत्ति व्यक्त करते हुए अनाधिकृत रूप से अध्ययन कार्य कराए जाने पर राजेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए। जिस पर कार्रवाई करते हुए जैतहरी बीआरसी विष्णु मिश्रा ने थाना प्रभारी जैतहरी को एफआईआर दर्ज करने हेतु पत्र लिखा है।

प्राथमिक विद्यालय संजय नगर व संकुल केंद्र बम्हनी में अच्छा कार्य पाए जाने पर शिक्षक के प्रयासों की सराहना करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए। ग्राम सडडी संकुल बम्हनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक राम बोधी कोल को एफएलएन के बारे में और शिक्षक गाइड के उपयोग के बारे में कुछ पता नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा लापरवाही के लिए शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। देवगांव प्राथमिक विद्यालय में मिशन अंकुर सामग्री से बहुत परिचित नहीं थे लेकिन छात्रों के सीखने का स्तर संतोषजनक पाया गया उन्होंने शिक्षक को संदर्शिका का अधिक उपयोग करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय पड़रिया में स्कूल का भ्रमण करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने फाऊंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरिसी एफएलएन मिशन के कार्यान्वयन की समीक्षा की तथा शिक्षक व छात्रों से बातचीत की उन्होंने इस दौरान कक्षा 2 के छात्रों से बातचीत करते हुए उनसे प्रश्न पूछे, छात्रों का सीखने का स्तर संतोषजनक पाया गया उन्होंने शिक्षकों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया तथा स्कूल को निपुंसला बनाए जाने के लिए सार्थक प्रयासों की आवश्यकता व्यक्त की। 

अनाधिकृत रूप से अध्ययन कार्य कराए जाने पर शिक्षक पुत्र पर मामला दर्ज  

शासकीय पूर्व माध्यमिक विधालय चोलना के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पिता के स्थाबन में पुत्र द्वारा अनाधिकृत रूप से अध्ययन कार्य कराए जाने पर बीआरसी विष्णु कुमार मिश्रा की सूचना पर थाना जैतहरी में हेडमास्टर पिता चमनलाल कंवर व पुत्र राकेश प्रताप सिंह के विरुद्ध अपराध की धारा 318,319,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना मे लिया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने आज महेन्द्र यादव जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) अनूपपुर, विष्णु कुमार मिश्रा (बीआरसी), संतोष तिवारी सहायक परियोजना समन्वयक, आदित्य तिवारी निपुण प्रोफेशनल द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विधालय चोलना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां हेडमास्टर चमन लाल कंवर के स्थान पर उनका पुत्र राकेश प्रताप सिंह विधालय के कक्षा 08 वीं मे पढाते हुये पाया जाने पर मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। विष्णु कुमार मिश्रा (बीआरसी) की रिपोर्ट पर थाना जैतहरी मे आरोपी हेडमास्टर चमनलाल कंवर व राकेश प्रताप सिंह के विरुद्ध अपराध की धारा 318,319,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना मे लिया गया।



कियोस्क संचालक से लूट करने वाले 4 आरोपियों सात वर्ष की जेल, 6-6 हजार का अर्थदण्ड


अनूपपुर। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल जिला अनूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 394/34, 201 भादवि के आरोपियों 26 वर्षीय राहुल सोनी पुत्र गोकुल सोनी, 30 वर्षीय जितेन्द्र धुरवंशी पुत्र स्व. संतोष धुरवंशी दोनो निवासी थाना जैतहरी  22 वर्षीय रोहित बसोर पिता सुदामा बसोर निवासी जमुना कॉलरी, थाना भालूमाड़ा एवं 25 वर्षीय अरूण राठौर पुत्र नत्थूलाल राठौर निवासी ग्राम भगतबांध, थाना अनूपपुर को अधिकतम 07-07 वर्ष के कठोर कारावास एवं 6000-6000 रूपये के अर्थदण्ड दण्ड  की सजा सुनाई है। प्रकरण जिला स्तरीय चिन्हित एवं सनसनीखेज समिति द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चिन्हित एवं सनसनीखेज प्रकरणों की श्रेणी में रखा, जिसकी मॉनीटरिंग पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई, पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा की गई गई। 

प्रभारी जिला अभियेाजन अधिकारी ने बताया कि 12 जनवरी 2022 को फरियादी छत्रपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट लेख कराया कि बड़ा भाई गीतेन्द्र सिंह के जैतहरी में कियोस्क ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है। 11 जनवरी 2022 को भाई गीतेन्द्र ने फोन करके बताया कि मोजर वियर के पहले गेट के पास अज्ञात चार लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर उसका बैग छीन लिया है, जिसमें मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, चैक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा नकद 36000/-(छत्तीस हजार रुपये) रखे थे। सूचना पर पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख कर प्रकरण में अनुसंधान किया गया। फरियादी गीतेन्द्र सिंह से आरोपियों की पहचान करा आरोपियों का कथन लेख किया गया, सूचना के आधार पर आरोपियों से लूट की गई संपत्ति  जप्त करते हुए सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात अभियोग-पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा विचारण पश्चाात आरोपियों के विरूद्व फरियादी गीतेन्द्र सिंह राठौर के साथ लूट करने, तथा स्वयं को वैध दण्ड से प्रतिच्छादित करने के लिए लूटे गये सामान को जंगल में जलाकर साक्ष्य को समाप्त करने का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर सजा सुनाई गई।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

सतर्क और जागरूक रहना हमारी पहली जवाबदारी है गलत होने पर पुलिस का काम शुरु हो जाता है- अनुराग शर्मा


सतर्क और जागरूक रहना ही बचाव का प्रमुख और सर्वश्रेष्ठ तरीका- पुलिस अधीक्षक

अनूपपुर। सायबर ठगी की बढती वारदातों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं । शुक्रवार को शहडोल पुलिस महा निरीक्षक अनुराग शर्मा और पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने सभी एसडीओपी की उपस्थिति में थाना प्रभारियों की क्लास लेते के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सायबर ठगी से बचने के लिये जागरूकता और सतर्कता जरुरी बताया। 

पुलिस महा निरीक्षक अनुराग शर्मा ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हम ने लक्ष्य तय किया है कि अपराध होने से रोकना,अपराध होने पर आरोपी/ आरोपियों को चिन्हित करके उन तक पहुंचना। उनके विरुद्ध अभियोजन की कार्यवाही पूरी करके ,उन्हे सजा दिलवाने की पूरी कोशिश करना हमारा प्रमुख कार्य है।  सायबर क्राईम को रेखांकित करते हुए कहा कि बढते सायबर फ्राड पर नियंत्रण करना बड़ी चुनौती है। सायबर अपराध होने के बाद आरोपियों के मंसूबों को ध्वस्त कर‌ने के लिये बहुत ही कम समय होता है । इसलिए अपराध होने पर समय पर सही जगह सूचना और त्वरित कार्यवाही बहुत जरुरी है। आम जनता को यह समझना होगा कि जागरुकता ही बचाव का एकमात्र प्रभावी तरीका है। 

आईजी अनुराग शर्मा ने अनूपपुर जिले की पुलिसिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनूपपुर में बेहतर पुलिसिंग हो रही है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि पुलिस जनता के साथ सहृदयता से बात करें। पीडितों को सहानुभूति की जरुरत होती है। हमें भी पत्रकारों और समाज से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है। आईजी शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के हाथों में एण्ड्रायड फोन के रुप में बहुत ही शक्तिशाली उपकरण है। यह हमारे पूरे नियंत्रण में होना चाहिए । कोई भी मैटर शेयर करने के पहले सतर्क रहें। सतर्क और जागरूक रहना हमारी पहली जवाबदारी है और कुछ भी गलत होने पर पुलिस का काम शुरु हो जाता है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फ्राड करने वाले सायबर अपराध में बल्क मैसेजिंग करते हैं। ऐसे मामलों मे शिकार होने पर तत्काल शिकायत दर्ज करवाना चाहिये। हमने इसके लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये  हैं। उन्होंने जनता को आगाह किया कि जब हम लापरवाह हो जाते हैं या अति आत्मविश्वास में होते हैं तो ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसके लिये सतर्क और जागरूक रहना ही बचाव का प्रमुख और सर्वश्रेष्ठ तरीका है। उन्होंने बताया कि हमने तय किया है कि बैंक,पुलिस थाने और पीडि़त हमारे सीधे संपर्क में होंगे ताकि त्वरित कार्यवाही हो सके। पत्रकारों ने इस अवसर पर पुलिस और कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों की ओर आई जी और पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट किया गया।


मवेशियों को बुचड़ खाने ले जा रहें 18 पड़वा सहित 03 वाहन जप्त, 7 पर अपराध पंजीबद्ध

अनूपपुर। लपटा के जंगल से वाहनों में ठूस- ठूस कर भैंस- पडा भर कर ब्यौहारी ले जा रहे हैं 3 पिकअप वाहन को शुक्रवार को पकड़ा जिसमें से 18 नग भैंस पडा कीमत 3 लाख 60 हजार एवं तीनों पिक-अप वाहन सहित 41.60 लाख को जप्त कर वाहन चालक व मालिक सहित 7 पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ),म.प्र. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4,6,6(क),9,10,11 एव रजिस्टेशन शर्तो का उल्लंघन माल वाहक मे मवेशियो का परिवहन करने से धारा 66/192A एम व्ही एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे ले लिया गया है।  

एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि शुक्रवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर पिकअप वाहन में ठूस- ठूस कर भैंस पडा लपटा के जंगल से भर कर ब्यौहारी ले जाए जा रहा हैं, सूचना पर कोलमी रोड तिराहा के पास नाकाबंदी कर धुरवासिन तरफ से आने वाले वाहनो की तलासी ली जा रहीं थी तभी क्रमांक एमपी पिकअप वाहन 18 जेडडी1345,एमपी 18जेडसी 7454 एवं एक नये वाहन बिना नंबर का वाहन को रोक कर कागजात पूछने पर तीनों चालकों ने  अपना नाम 27 वर्षीय मोहम्मद कलाम पुत्र मोहम्मद रजा मुसलमान निवासी केशवाही थाना बुढ़ार,40 वर्षीय सत्यनारायण द्विवेदी पुत्र त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी निवासी आमडीह थाना जयसिंहनगर एवं 25 वर्षीय अनुराग गौतम पुत्र लक्ष्मण गौतम निवासी बरगवां चौकी केशवाही थाना बुढ़ार ने बताया कि मवेशियो को अर्जुन राठौर निवासी ग्राम लपटा ने लोड कराया था जिसे मोहित सिंह निवासी बुढ़ार,मोहम्मद शकील उर्फ कल्लू बाबा निवासी ब्यौहारी के कहने पर परिवहन कर ब्यौहारी ले जा रहें थे जहांसे उप्र बुचड़ खाना ले जाया जायेंगा । 

एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि मवेशियों को सीगो,पैरों को रस्सी से बांधकर वाहन के ऊपर बॉडी मे क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर लादा गया था। मामले में वाहन मालिकों पीरुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन निवासी आमडीह,शीतल राठौर निवासी चाँदपुर के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध  किया गया है ।

07 पर अपराध पंजीबद्ध

मोहम्मद कलाम पुत्र मोहम्मद रजा मुसलमान निवासी केशवाही चौकी केशवाही थाना बुढ़ार,सत्यनारायण द्विवेदी निवासी आमडीह थाना जयसिंहनगर,अनुराग गौतम निवासी बरगवां चौकी केशवाही थाना बुढ़ार शहडोल,मोहम्मद शकील उर्फ कल्लू बाबा निवासी ब्यौहारी, मोहित सिंह निवासी बुढ़ार  6. पीरुद्दीन निवासी आमडीह एवं शीतल राठौर निवासी चाँदपुर के विरूद्ध पशु क्रूरता अधि. की धारा 11(घ),म.प्र. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4,6,6(क),9,10,11 एव रजिस्टेशन शर्तो का उल्लंघन माल वाहक मे मवेशियो का परिवहन करने से धारा 66/192ए एम व्ही एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे ले लिया गया है शेष बिंदुओं पर विवेचना की जा रही है । कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक,प्रआर. उमेश केवट, आर राकेश कनासे,वीरसिंह पाल शामिल रहे ।


गुरुवार, 12 सितंबर 2024

येचुरी कम्युनिस्ट और मार्क्सवादी चिंतक के रूप में प्रतिष्ठित रहें- राज्य सह सचिव कॉमरेड हरिद्वार सिंह


माकपा महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन पर गहन शोक : भाकपा की श्रद्धांजलि 

अनूपपुर । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन पर गहन शोक  व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। भाकपा ने कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन को कम्युनिस्ट आन्दोलन की  बहुत बड़ी क्षति बताया है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सह सचिव कॉमरेड हरिद्वार सिंह ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि कम्युनिस्ट आन्दोलन में कॉमरेड सीताराम येचुरी का अवदान अविस्मरणीय है। वह एक आदर्श,जुझारू कम्युनिस्ट और मार्क्सवादी चिंतक के रूप में प्रतिष्ठित रहे हैं। अपने छात्र जीवन से लेकर माकपा के नेतृत्व के सर्वोच्च पद तक जिस गरिमा और निष्ठा के साथ उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन किया,वह अविस्मरणीय है। भाजपा सरकार के खिलाफ़ विपक्षी दलों के संयुक्त आन्दोलन और लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन में भी कॉमरेड सीताराम येचुरी की प्रभावकारी भूमिका रही है। कॉमरेड सीताराम येचुरी का निधन हमारे वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और कम्युनिस्ट आन्दोलन की बहुत बड़ी क्षति है। कॉमरेड सीताराम येचुरी को लाल सलाम । 

ज्ञात हो कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माकपा) के महासचिव 72 वर्षीय सीताराम येचुरी दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। वह  कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थे। बताया जाता है कि येचुरी को फेफेड़े में संक्रमण (लंग इन्फेक्शन) था। डॉक्टरों की टीम उनका कई दिनों से इलाज कर रही थी,लेकिन वो बचाए नहीं जा सके।

परिवार ने शरीर किया दान

येचुरी के निधन बाद परिवार ने उनके शरीर को रिसर्च और पढ़ाई के लिए अस्पताल को दान कर दिया हैं।

चोरी कर ले जाते 5 ट्रेलर से181 टन अवैध कोयला जप्त,चालक व मालिकों के विरूद्ध मामला दर्ज,चालक हिरासत में

अनूपपुर। जिले के रामनगर थाना अंतगर्त ट्रेलर वाहनो में डोला से आमाडांड से चोरी का अवैध कोयला भर कर बिजुरी जा रहें कोयला के सम्बंध में जानकारी चाही गई तो चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज का नही होना बताया एवं ट्रक मालिक पवन मेसर्स के कहने पर चोरी का कोयला लोड कर जा रहें हैं जिस पर पुलिस ने 5 ट्रेलर वाहनो को जप्तव करते हुए पांचों वाहन चालको को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रहीं हैं। पुलिस के अनुसार और मामलों का खुलासा हो सकता हैं। पुलिस ने चालक व ट्रक मालिक पवन मेसर्स के विरूद्ध अपराध की धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम का कायम कर सभी बिन्दुओं पर विवेचना कर रही है।

रामनगर पुलिस के अनुसार कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में बुधवार-गुरूवार की रात्रि गस्त दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ ट्रक वाहनो में चोरी के अवैध कोयला भरकर डोला से आमाडांड तरफ परिवहन कर बिजुरी ले जा रहे है,सूचना पर झिरिया टोला तिराहा में नाकाबन्दी कर चेकिगं की गई जो मौके पर 05 ट्रेलर कोयला लेकर आ रहें थे जिसे रोक कर कोयले परिवहन के वैध दस्तावेज की मांग पर नही होना बताया साथ ही कहा कि ट्रक मालिक पवन मेसर्स के कहने पर चोरी का कोयला लोड कर जा रहें हैं। पकड़े गये वाहनों में ट्रेलर ट्रक क्रमांक एमपी 18 जेड डी 1183 का चालक 48 वर्षीय पिताम्बर यादव निवासी ग्राम अमिलिहा थाना पाली उमरिया,ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 एनडब्लूर 0248 का चालक 35 वर्षीय भैयालाल यादव निवासी ग्राम नवगांव थाना रामनगर सतना, ट्रेलर क्रमांक एमपी 18 जेडई 0262 चालक 27 वर्षीय भूपेन्द्र साहू निवासी बरटोला छिलपा थाना भालूमाडा अनूपपुर,ट्रेलर क्रमांक एमपी 18 जेडसी 1947 चालक 30 वर्षीय रामप्रसाद यादव निवासी दुधमनिया थाना राजेन्द्रग्राम अनूपपुर वहीं ट्रेलर ट्रक क्रमांक एमपी 18 जेडसी 0601 का जिसे रोका गया वहीं वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुये मौके पर ट्रक की चाबी को लेकर भाग गया था जिसे कुछ ही घंटों में पकड़ लिया गया। 

पुलिस ने मौके की कार्यवाही कर पांच ट्रक में लोड अवैध कोयला खनिज कुल 181 टन कीमती करीबन 500422 रूपये (पांच लाख चार सौ बाईस रूपये) एवं 05 ट्रक कीमती करीबन 1,75 लाख रूपये (एक करोड पछत्तर लाख रूपये) कुल कीमती करीबन 1,8000,422 (एक करोड अस्सी लाख चार सौ बाईस रूपये) को जप्त कर समस्त वाहनो को थाना परिषर में सुरक्षार्थ खडा किया गया एवं आरोपित चालक व ट्रक मालिक पवन मेसर्स के विरूद्ध अपराध धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम का कायम किया जाकर सभी बिन्दुओं पर विवेचना की जा रही है।

कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा,उपनिरी० बाबूलाल परस्ते,सउनि.उमेश तिवारी,प्रआर सनत द्विवेदी, प्रआर. निरंजन खलखो,प्रआर. हरीश डेहरिया,प्रआर.बसन्त कोल,आर. मनोज उपाध्याय,आर.विनोद मरावी,आर.अनुराग भार्गव,चालक आर.रिन्कू गोले शामिल रहें। 


बुधवार, 11 सितंबर 2024

सहकारी समिति कोठी की दो दुकानों पर खाद्यान्न की हेराफरी,विक्रेता पर मामला दर्ज,निलंबित

मामला शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोडऱी नंबर 1 एवं मझौली का

अनूपपुर।  आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोठी अंतर्गत आने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोडऱी नंबर 1 एवं मझौली में खाद्यान्न वितरण कार्य में अनियमितता करते हुए खाद्यान्न स्टॉक में धोखाधड़ी करते हुए पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न देने से वंचित करने के मामले में विक्रेता अनुराग पांडेय निवासी गुलीडांड बिजुरी के खिलाफ 10 सितम्बर को दो अलग-अलग थाना कोतमा एवं बिजुरी में धारा 318(4),316(5) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। साथ ही प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कोठी के प्रबंधक द्वारा विक्रेता को सेवा नियम के तहत बुधवार को निलंबित कर दिया गया है।

यह है मामला

शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोडऱी नंबर 1 एवं शासकीय दुकान मझौली में विक्रेता अनुराग पांडेय द्वारा पात्र हितग्राहियों को पीओएस मशीन में अंगूठा (बॉयोमेट्रिक) लगवाकर उन्हे राशन वितरण नही किए जाने की खबर का प्रकाशन के बाद कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मामले को संज्ञान में लेते हुए खाद्य विभाग को दोनो दुकान की जांच के निर्देश दिए गए। जिस पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने 1 सितम्बर को खोडऱी नंबर 1 एवं मझौली दोनो दुकान की जांच करते हुए खाद्यान्न स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया, दोनो दुकानों में 238.15 क्विंटल चावल,88.08 क्विंटल गेहॅू,4.87 क्विंटल नमक एवं 47 किलो शक्कर अनुमानित कीमत 11 लाख 83 हजार 159 रूपए का कम पाया गया था,जिसका जांच प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया। 

खोडऱी दुकान में 185 क्विंटल खाद्यान्न की हेराफेरी

शा. उचित मूल्य की दुकान खोडऱी नंबर 1 के विक्रेता अनुराग पांडेय द्वारा शासकीय खाद्यान्न की अफरा तफरी कर अनैतिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से गरीब पात्र हितग्राहियों को वितरण किए जाने वाला खाद्यान्न का अवैध तरीके से विक्रय करते हुए अनैतिक लाभ अर्जित किया गया। जहां एईपीडीएस पोर्टल में दर्ज स्टॉक के आधार पर दुकान का भौतिक सत्यापन किए जाने पर दुकान में 134.06 क्विंटल चावल,47.59 क्विंटल गेहूं,3.24 क्विंटल नमक एवं 21 किलो शक्कर कम पाया गया,जिसे विक्रेता द्वारा अनैतिक लाभ अर्जित करते हुए शासन को 6 लाख 60 हजार 669 रूपए की क्षति पहुंचाई गई,जिस पर कोतमा थाना में मामला दर्ज किया गया।

मझौली दुकान में 147 क्विंटल खाद्यान्न का गबन

उक्त विक्रेता अनुराग पांडेय को आवंटित दुकान मझौली की जांच की गई। जांच के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा स्टॉक के भौतिक सत्यापन करने पर 104.09 क्विंटल चावल,41.21 क्विंटल गेहॅूं,1.63 क्विंटल नमक एवं 26 किलो शक्कर अनुमानित कीमत 5 लाख 22 हजार 490 रूपए कम पाया गया,जांच के दौरान विक्रेता द्वारा शासकीय खाद्यान्न की कालाबाजारी कर अनैतिक लाभ कमाते हुए शासन को लाखों रूपए की क्षति पहुंचाई गई। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश में बिजुरी थाना में विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


पीएम जनमन योजना में अनूपपुर जिले की 10 सड़कों 30.50 किमी को मिली स्वीकृति

 


पुष्पराजगढ़ में 5,कोतमा,जैतहरी 2-2 अनूपपुर में 1 सड़क बनेगी 

अनूपपुर। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र और केरल की सड़कों को मंजूरी दी है। बुधवार को दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में तीन राज्यों की सड़कों को स्वीकृति दी गई है। जिसमे मध्यप्रदेश की 60 सड़कें शामिल हैं। जिसमे 113.58 करोड़ की लागत से मध्यप्रदेश में 152.44 कि.मी की 60 सड़कें बनेंगी। वहीं महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 745.286 कि.मी. की 117 सड़कें और केरल में 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई है। अनूपपुर जिले में स्वीकृत सड़कों में जिले के चारो विकाशखण्डों में बनेगी। जिसमें सबसे अधिक पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड में 5,जैतहरी, कोतमा में 2-2 एवं अनूपपुर में एक सड़क पीएम जनमन योजना के तहत बनाई जायेंगी। 

पीएमजीएसवाए अनूपपुर के महाप्रबंधक सुदेश कुमार महोबिया ने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय दिल्ली से अनूपपुर जिले की 10 सड़कों की स्वीकृत मिली हैं,जिसकी कुल लंबाई 30.50 किमी हैं। जिसमें अनूपपुर विकाशखण्ड के ग्राम टांकी रोड से बैगान टोला जिसकी लंबाई 2.46 किमी होगी। जैतहरी विकाशखण्ड में दो कुकुरगोंड़ वार्ड नं-12 से बेलहा टोला लंबाई 2.68 किमी,ग्राम अगरियानार से पचरीपानी लंबाई 3.10 किमी,कोतमा विकाशखण्ड की दो सड़कों में थानगाँव से कुदरी 1.65 किमी,उरतान से कामरान टोला 1.70 किमी,पुष्पराजगढ विकाशखण्ड में 5 सड़कों में ग्राम तरेरा रोड से सीतलपानी 439 किमी,बम्हनी केशवानी रोड से आमाटोला 3.20 किमी,ग्राम पालाडोंगरी से कालाडाही लंबाई 3.96 किमी,एस.एच.-9 से बधाड़ी 2.80 किमी एवं ग्राम  मझौली से टिकुरादूधी सड़क की लंबाई 4.56 किमी बनाई जायेगी। महाप्रबंधक ने बताया कि 3 सड़कों की निविदा पूरी हो पूरी चुकी हैं। बाकी की प्रक्रिया प्रारंभ हैं। 

मप्र में यहां बनेंगी सड़कें

पीएम जनमन योजना के तहत मध्यप्रदेश में 113.58 करोड़ रूपए की लागत से 152.44 किलोमीटर की 60 सड़कों को स्वीकृति दी गई है। जिसमें अनूपपुर जिले में सबसे अधिक 10 सड़के शामिल हैं। अशोक नगर जिले में पांच,बालाघाट में चार,छिंदवाड़ा जिले में आठ और गुना जिले की 4 सड़कों को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा ग्वालियर,जबलपुर,कटनी,मुरैना,श्योपुर जिले में भी एक-एक सड़क को स्वीकृति दी गई है। शिवपुरी में सात ,सीधी में पांच,उमरिया और विदिशा जिले की छह-छह सड़कें स्वीकृत की गई हैं।


मंगलवार, 10 सितंबर 2024

जनसुनवाई में आकांक्षा पोर्टल में अनावश्यक जवाब फीड करने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी लगाई फटकार

 


अनूपपुर। कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आज मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों से 68 आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जनसुनवाई में आये नागरिकों से उनकी समस्यायें सुनी तथा प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। साप्ताहिक जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय,एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत,एसडीओ वन अरिहंत कोचर एवं विभागीय अधिकारियों ने भी लोगों की समस्यायें सुनी।      

जनसुनवाई में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जन आकांक्षा पोर्टल में दर्ज आवेदनों का विभागीय अधिकारी निराकरण कर की गई कार्यवाही का विवरण दर्ज करें,जिससे विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की वस्तुस्थिति परिलक्षित हो। आकांक्षा पोर्टल में अनावश्यक जवाब फीड करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आम जन के समस्याओं के निराकरण में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान धारणाधिकार में पात्रता रखने के बावजूद चिन्हांकित नही होने पर हितग्राहियों के पात्रता संबंधी सर्वे कर लाभान्वित करने,आपदा प्रकरणों में राहत राशि प्रदाय करने संबंधी कार्यवाही तत्परता से करने,सरकारी कूप में अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का निराकरण करने तथा सरकारी कूप एवं हैण्डपम्प में अतिक्रमण संबंधी सर्वेक्षण कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की भूमि में अहस्तांतरणीय भूमि दर्ज होने संबंधी कार्य का सर्वे कर इसका निराकरण करने के संबंध में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए।   

जनसुनवाई में ग्राम डोंगराटोला में रास्ते के विवाद संबंधी मामले का मौका मुआयना कर प्रकरण का निराकरण करने,ग्राम जरहा पुष्पराजगढ़ में ट्रांसफार्मर खराब होने संबंधी तथा पुष्पराजगढ़ तहसील के वृत्त गिरारी के ग्राम विचारपुर के आवेदक राकेश सिंह के राजस्व प्रकरण संबंधी नकल उपलब्ध कराए जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए तथा तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम गोगा की नूतन सिंह ने सड़क दुर्घटना में पति की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने,थाना बिजुरी के ग्राम सारिसताल के मिलन पाव ने वनाधिकार के तहत प्रदाय पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने,तहसील अनूपपुर के ग्राम बरबसपुर के रामसहाय कोल ने विद्युत कनेक्शन कराए जाने,तहसील अनूपपुर के ग्राम दुलहरा के रामसेवक पटेल ने ग्राम पंचायत दुलहरा के दुलहा तालाब में चंदास डायवर्सन नाला से पानी लाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।


जबरन ब्याज की राशि वसूलने की शिकायत पर सूदखोर के खिलाफ कार्यवाही,लिया गया अभिरक्षा में


50 हजार का कर्ज में 60 हजार की वसूली, बुधवार को न्यायालय में होगा पेश 

अनूपपुर। कोतमा पुलिस ने सूदखोर पर जबरन ब्याज की राशि मांगते हुए एडीएम कार्ड रख लिए जाने की शिकायत पर मो. अफजल निवासी वार्ड क्रमांक 15 लहसुई गांव के खिलाफ धारा 318(4),308(5) बी एन एस एवं म.प्र.ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 3, 4 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुीत किया जायेंगा।  

जानकारी के अनुसार 10 सितम्बर को फरियादी मोहम्मद नियाज निवासी वार्ड 15 लहसुई गांव ने 15 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई  कि मो. अफजल निवासी वार्ड नंबर 15 लहसुई गांव से 50 हजार रूपए काम के लिये 10 प्रतिशत प्रति माह के ब्याज पर कर्ज लिया था। जिसके लिए मो. अफजल ने मेरा एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया था। जिस पर मेरे द्वारा मूलधन सहित कुल 60 हजार रूपए उसे वापस कर दिया गया और अपना एटीएम कार्ड वापस मांगने पर उसने और भी ब्याज की मांग करने लगा तथा ब्याज पूरा नही देने पर एटीएम कार्ड देने मना करने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मो. अफजल के खिलाफ धारा 318 (4),308(5) बीएनएस एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 3,4 का अपराध घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान घटना की गंभीरता को देखते हुए  टीम गठित कर आरोपी मो. अफजल निवासी लहसुई गांव थाना कोतमा को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी अपराध घटित करना स्वीकार किया,जिसके कब्जे से फरियादी का एटीएम एवं अन्य लोगों का बैंक पासबुक 4,एटीएम कार्ड 10,बैंक चेक 10 जप्त किया जाकर,आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी 3 प्रकरण सूदखोरी का थाना कोतमा में दर्ज करते हुए आरोपी को अभिरक्ष में लेकर पूछतांछ की जा रहीं हैं। बुधवार को न्यायालय में पेश किया जायेंगा। है। कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी कोतमा सुन्द्रेश सिंह,प्रधान आरक्षक रामखेलावन,उप निरीक्षक अवध प्रसाद पांडेय,सहायक उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय,आरक्षक चक्रधर तिवारी,चालक आरक्षक दिनेश किराडे तथा अन्य स्टाफ की भूमिका रही।


रविवार, 8 सितंबर 2024

गणेश प्रतिमा की स्थापित गणपति बप्पा मोरया.. से गूंज, जिले भर में 242 प्रतिमा स्थापित, 62 स्थनों में होगा विसर्जन


अनूपपुर। शनिवार को पूरा जिला गणपति बप्पा मोरया.. से गूंज उठा। प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश का 10 दिवसीय उत्सव शनिवार से प्रारंभ हो गया है। नगर के प्रमुख चौराहों सहित घर-घर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान की मूर्ति स्थापना की गई। गणेश उत्सव समिति के लोग बाजे गाजे के साथ भगवान को पंडाल में विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्थापना की गई। नगर के मंदिरों में भवान श्रीगणेश की स्थापना को लेकर विशेष तैयारी की गई। मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई। घरों में भी स्थापना के लिए आकर्षक झाकियां सजाई गई हैं। शनिवार को मिठाई, फल व इलेक्ट्रानिक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। साज-सज्जा के लिए रंगबिरंगी लाइट, फूल माला, झालर इत्यादी की खरीदी की गई। वहीं भगवान का प्रिय भोग मोदक, मगज के लड्डू की खरीदी के लिए मिष्ठान दुकानों में देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। वहीं जिले भर में रविवार तक गणेश उत्सव की छोटी/बड़ी 242 प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं। वहीं विसर्जन के लिए 62 स्थ ल बनायें गये हैं।  

दस दिन लगेंगे अलग-अलग भोग

पंडित नरेंद्र शुक्लाग बताते हैं कि गणेश भगवान को उनके मनपसंद का भोग अलग-अलग दिनों में लगाया जाता है। जिससे मनवांछित फल मिलता है। प्रथम दिन पूजा के बाद लड्डू, दूसरे दिन काजू, किसमिश, छुहारा, बादाम और दूध के साथ मिश्रित भोग, तीसरे दिन सूजी का हलवा मेवा डालकर, चौथे दिन भगवान को खीर व सेव का भोग, पांचवें दिन दूध, गंगाजल, शहद, दही, शक्कर मिश्रित करके भोग लगाना चाहिए, छठवें दिन फल, सातवें दिन पकवान पूड़ी, हलवा, सब्जी का भोग, आठवें दिन लड्डू, केले और दूध से बनी हुई खीर का भोग, नौवें दिन गणेश जी को सभी प्रकार के फल मीठा का भोग लगाना चाहिए, वहीं दसवें दिन आटे का भुना हुआ पंजीरी और शक्कर मिलाकर भोग लगाने से भगवान प्रसन्न होते हैं।

जिले में 242 स्थानों में छोटी/बड़े विराजे गजानन

गणेश उत्सव को लेकर इस बार लोग ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे। शहर में बीते वर्ष की तुलना में गणेश प्रतिमा की दुकानें अधिक सजाई गई थीं। जिले के 10 थाना क्षेत्रों में छोटी/बड़ी मिलाकर कुल 242 स्थानों प्रतिमा विराजित की गई हैं। जिसमे अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में कुल 19 गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई हैं। जिसमें 11 बड़ी एवं 08 छोटी प्रतिमा स्थापना की गई हैं। वहीं विसर्जन के लिए 3 स्थान बनाये गयें हैं। थाना जैतहरी क्षेत्र में 17 बड़ी प्रतिमा के लिए 1 विसर्जन स्थान बनाया गया हैं। इस  थाना क्षेत्र के  वेंकटनगर चौकी में कुल 16 प्रतिमा की स्थापना की गई हैं, जिसमे 12 बड़ी 4 छोटी एवं 11 प्रतिमा विसर्जन के लिए स्थानों को चिन्हित किया गया हैं। चचाई थाना क्षेत्र में  39 छोटी/बड़ी गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई हैं। जिसमे 16 बड़ी 23 छोटी 03 स्थानों में विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। इसी थाना क्षेत्रअंतगर्त देवहरा चौकी में कुल 08 प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं, जिसमे 02 बड़ी 06 छोटी शामिल हैं। 03 जगहों में विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। कोतमा थाना में 14 गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ बड़ी 07 छोटी 07 विसर्जन के लिए 03 स्थान बनाये  गये हैं।   भालूमाड़ा थाना में कुल 21 गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ बड़ी 08 छोटी 13 वहीं 04 स्थानों विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। इसी थाना क्षेत्र की फुनगा चौकी में कुल 8 प्रतिमाओं की स्थापना में बड़ी 03 छोटी 05 एवं 05 स्थानों में विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। थाना रामनगर में 22 प्रतिमाओं की स्थापना में बड़ी 03 छोटी 19 विसर्जन के लिए 08 स्थानों का चयन किया गया हैं। थाना बिजुरी में 24 प्रतिमाओं की स्थापना 07 बड़ी, 17 छोटी की गई हैं। एवं 07 जगहों में विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। राजेन्द्रग्राम थाना में 18 प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं जिसमे 03 बड़ी 15 छोटी के लिए 04 स्थानों विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। अमरकंटक थाना क्षेत्र में 02 बड़ी 16 छोटी कुल 18 प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं। यहां 02 स्थानों विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। करनपठार थाना क्षेत्र में 07 बड़ी 07 छोटी कुल 14 प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं जिसमे 05 स्थानों में विसर्जन कुंड बनाया गया हैं। इसी थाना क्षेत्र की सरई चौकी 04 छोटी प्रतिमाओं के लिए 03 विसर्जन कुंड बनाया गया हैं। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से शहर सहित ग्रामीण अंचलों में गश्त भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा जिले भर में लोगो ने अपने-अपने घरों में गणेश प्रतिमा की स्थापना कर गणपति बप्पा मोरया की गूंज हैं।  

जिले में  सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

हर वर्ष की भांति इस बार भी 10 दिनों तक गणेश पर्व में पंडालों पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे। गणेश समितियों द्वारा इंसकी तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर जिले में  सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं। अतरिक्तद पुलिस अघिक्षक इसहाक मंसूरी ने बताया कि जिले भर में मुख्य धार्मिक स्थल व भीड़ वाली जगहों में पेट्रोलिंग पार्टी मोबाइल टीम के साथ भ्रमण करेगी। यातायात का बल भी यहां तैनात किया गया हैं ताकि सुबह शाम भीड़ न लगे। हर वर्ष की भांति इस बार भी शांति समिति की बैठक में सभी समिति व आयोजक मंडलों से पंडालों में पूजा पाठ के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आगृह किया गया है। आगजनी को रोकने पर्याप्त रेत, पानी आदि रखने के लिए कहा गया है। साथ ही आवाजाही वाले मार्ग, बिजली पोल के नीचे पण्डाल बनाने से बचने की सलाह दी गई है। ताकि देर सबेर कोई अनहोनी घटना होने के पूर्व ही रोका जा सके।


दिगंबर जैन धर्म का पर्व राज पर्युषण शुरू:धार्मिक कार्यक्रम, अभिषेक शांतिधारा और आरती का हुआ आयोजन

 


अनूपपुर। दिगंबर जैन धर्म का 10 दिवसीय पर्व राज पर्युषण की शुरूआत 8 सितंबर से प्रारंभ हो गया हैं। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रम, अभिषेक शांतिधारा और आरती आयोजन हुआ। 10 दिवसीय पर्व दस धर्मों में बंटा रहता है। जिले भर में जैन समाज जैन मंदिरों में जिसके अलग अलग दिन उस विषय पर प्रवचन होंगे। प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म से प्रारंभ हो कर क्षमा वाणी पर्व पर समाप्त होता है। दूसरे दिन उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम शौच, उत्तम सत्य, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम आकिंचन्य, उत्तम ब्रह्मचर्य अनंत चतुर्दशी के दिन होता है।

10 दिवसीय पर्व राज पर्युषण की शुरूआत 8 सितंबर से प्रारंभ हो गया हैं। पर्वराज पर्युषण पर्व एक महत्वपूर्ण जैन त्योहार है, जो जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है। यह त्योहार जैन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है और यह आमतौर पर अगस्त या सितंबर में मनाया जाता है। कोतमा के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, श्री 1008 शांतिनाथ जिनालय, श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर, तीनों मंदिरों में प्रतिदिन अभिषेक, पूजन आरती, प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, संस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में जैन धर्म के संस्कार मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। पर्वराज पर्युषण पर्व का अर्थ है "पवित्र दिनों का त्योहार" और यह त्योहार जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को मनाने और उनका पालन करने के लिए मनाया जाता है। इस त्योहार के दौरान, जैन अनुयायी उपवास करते हैं, प्रार्थना करते हैं, और दान करते हैं

इस दौरान जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को करते याद 

जैन अनुयायी उपवास करते हैं और केवल पवित्र भोजन खाते हैं। जैन अनुयायी प्रार्थना करते हैं और जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को याद करते हैं।जैन अनुयायी दान करते हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं।जैन अनुयायी जैन धर्म के ग्रंथों का अध्ययन करते हैं। जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को समझते हैं। पर्वराज पर्युषण पर्व एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो जैन धर्म के अनुयायियों को उनके धर्म के मूल सिद्धांतों को याद दिलाता है और उन्हें पवित्र जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।



गुरुवार, 5 सितंबर 2024

दुर्घटना रोकने पुलिस द्वारा किए गए कार्य से सड़क दुर्घटना में 16%, मृतकों की संख्या 25% की आई कमी

शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 24 चालकों पर कार्रवाई 

अनूपपुर। जिले में शाम को 7 से 10 बजे तक इस समयअवधि मे दुघर्टना होने की दर सर्वाधिक होती हैं, इस दौरान प्रतिदिन सभी थानों के मुख्य मार्गो पर ब्रेथ एनालाइजर से प्रत्येक वाहन चालक की जांच की जा रही है, परिणाम स्वरूप नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति में कमी आ रही है ,जिससे एक्सीडेंट दुघर्टना भी कम हुई है। ज्ञातव्य है की शराब के नशे में वाहन चलाना दुर्घटना का मुख्य कारण है। इसका असर सड़क दुर्घटना में देखने को मिला। जिसमें सड़क दुर्घटना में 16% की कमी, दुर्घटना में घायल 11.4 % की कमी एवं मृतकों की संख्या में 25% की कमी आई है। अनूपपुर पुलिस द्वारा अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 

यातायात प्रभारी निरिक्षक ज्योमति दुबे ने गुरूवार को हिन्दुघस्था न समाचार को बताया कि सड़क किनारे खड़े वाहनों को व्यवस्थित करवाना और पार्किंग लाइट जलवाने का कार्य प्रतिदिन सभी थानों की पेट्रोलिंग मोबाइल सड़क किनारे खड़े हैवी वाहनों की पार्किंग लाइट जलवाने का कार्य कर रही है, जिससे अंधेरे के कारण खड़े वाहनों से टकराने से होने वाले दुघर्टना को रोका जा सके। ज्ञातव्य है की पिछले 6 माह में अनूपपुर जिले में खड़े वाहनों से दो पहिया वाहन के टकराने की घटनाएं ज्यादा घटित हुई है, जिसमे इस माह में कमी आई है। अगस्त माह में सड़क दुर्घटना वर्ष 2023 में 81 दुघर्टना, घायल 35 एवं मरने वालो की सख्यास 16 पंजीबद्ध कियें गये थें। वहीं इसी माह में वर्ष 2024 में सड़क दुघर्टना में 68, घयलों की संख्याए 31 एवं मरने वालो की संख्या  12 पंजीबद्ध किया गया हैं। इन सभी प्रयासों के परिणाम स्वरूप सड़क दुर्घटना में 16% की कमी, दुर्घटना में घायल 11.4 % की कमी एवं मृतकों की संख्या में 25% की कमी आई है। साथ ही 15 दिनों में 24 वाहन चालकों पर शराब के नशे में वाहन चालने पर कार्यवाई करते हुए चलान न्यारयालय में प्रस्तुरत किया गया। 

गति नियंत्रण की दिशा में प्रयास

यातायात प्रभारी ने बताया कि तेज गति से वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है, जिस दिशा में प्रयास करते हुए अनूपपुर कस्बा एवं कस्बा से संलग्न मुख्य मार्गों पर वाहन चालकों की गति नियंत्रण हेतु गति अवरोधक  के रूप में ड्रम एवं स्टॉपर लगवाए  गए स्टॉपर लगवाए गए, जिससे शहर के अंदर होने वाले एक्सीडेंट में कमी आई है।

स्कूलों एवं कस्बाई क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार कार्यक्रम

उन्होंंने बताया कि यातायात पुलिस सहित जिले के सभी थानों द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों को,बच्चों के माध्यम से उनके परिजनों एवं कस्बा मुख्य बाजारों में नुक्कड़ के माध्यम से ट्रैफिक रूल्स का पालन करने एवं सावधानी से वाहन चलाने की समझाइस देने का लगातार कार्य किया जा रहा है, जिससे वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आई है। आगे भी दुर्घटना कम हो, इस दिशा में  लगातार प्रयास जारी रहेंगे।


बुधवार, 4 सितंबर 2024

फसल के समर्थन मूल्य बढ़ाने सहित अन्य, मांगों को लेकर जिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सत्याग्रह का सहारा: सरकार के खिलाफ दिया धरना प्रदर्शन 

अनूपपुर। किसानों को आर्थिक परेशानियों, बिजली दरो में बेतहाशा वृद्धि, खस्ता हाल सड़कें, महिलाओं, बालिकाओं से दुराचार अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार आदि मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस अनूपपुर ने जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह के नेतत्व में बुधवार 04 सितम्बर को इंदिरा तिराहे पर धरना प्रदर्शन एवं सत्याग्रह करते हुए राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा समुचित कार्यवाही करनें का आग्रह किया। 

जिला कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया हैं कि मध्यप्रदेश की वर्तमान स्थिति से प्रदेश के संवैधानिक मुखिया होने के नाते आप भलिभांति अवगत हैं। प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार घोटाले, भ्रष्टाचार, जनविरोधी, किसान विरोधी एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं बालिकाओं के साथ दुराचार, अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार आदि मुद्दों पर पुर्णतः निष्क्रिय रही है, पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि की स्थिति बनी हुई है। इन सभी समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करनें के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन कर रही है, और ज्ञापन के माध्यम से समुचित कार्यवाही करनें का आग्रह करती है। 

जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कहा कि भारी वर्षा, खाद बीज की कमी से किसानों की फसलें खासतौर पर सोयाबीन, उडद, धान एवं अन्य दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। सरकार द्वारा आज भी उनकी फसलों को 10 वर्ष पुरानें मूल्य भाव से खरीदा जा रहा है। किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए गए हैं। बिलों को न जमा करनें पर उनके मोटर की विद्युत सप्लाई काटनें से लेकर पम्प जप्त करनें की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में खस्ता हाल सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। पूरे प्रदेश में सड़कों के खस्ता हाल, गड्‌डे होनें से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिससे कई लोगो की जान जा रही है, सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य में करोड़ो का भ्रष्टाचार हो रहा है। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते महिलाओं, अबोध बालिकाओं से दुराचार की घटनाएं प्रत्येक जिले में बढ़ रही है। अजा, अजजा, एवं अल्पसंख्यक वर्गों पर पुलिस बर्बरतापूर्वक मारपीट कर रही है। इन वर्गो को न्याय दिलाया जाना तो दूर उन पर ही झूठे प्रकरण दर्ज किये जा रहे हैं। सरकार द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर लोगों के मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर रही है।

कांग्रेस आग्रह किया हैं कि किसानों की बर्बाद फसलों का उचित मुआबजा, उनकी फसलों को बढ़ी दरों पर खरीदनें सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि को कम करनें, बिगड़ती कनून व्यवस्था के चलते, महिलाओं अबोध बालिकाओ, पर लगातार बढ़ रहे दुराचार की घटनाओं को रोकनें अजा, अजजा, एवं अल्पसंख्यक वर्गों पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोकनें आदि सभी मुद्दों पर उचित कार्यवाही करनें हेतु राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देनें का कष्ट करें।








मंगलवार, 3 सितंबर 2024

पेट्रोल फिलिंग करने वाली महिला के साथ सहकर्मी ने किया दुष्कर्म, भेजा जेल

सुसाइड नोट लिख आत्महत्या की थी तैयारी, तीन बार कराया गया गर्भपात

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खांड़ा स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल फिलिंग का काम करने वाली 29 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने से परेशान महिला ने पहले सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने का विचार को त्यागते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी रामखेलावन राठौर निवासी खांडा के खिलाफ धारा 376, 376 (2)(एन) एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की धारा 3(2)(व्ही) के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने 2 सितम्बर को आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया हैं। 

यह है मामला

ग्राम खांड़ा स्थित प्रेम पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप में पेट्रोल फिलिंग करने वाली 29 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी पहचान पेट्रोल पंप में फिलिंग करने वाले सहकर्मी रामखेलावन राठौर से हुई थी, जिसके बाद से हम दोनो के बीच बातचीत शुरू हो चुकी थी। बात किए 10 दिन ही हुए थे कि रामखेलावन राठौर ने बोला कि मेरे घर के पास बने खेत तरफ मुझसे मिलना आना, तो मै उसकी बातों में आकर उससे मिलने चली गई। जहां उसने मुझसे शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा और मेरे मना करने के बाद भी जबरन मेरे साथ शरीरिक संबंध बनाने लगा और हमेशा साथ देने की बात कही गई, जिसके बहकावें में आई और घटना की बात परिजनों को नही बताई। 

कराया गर्भपात

पीडिता ने बताया कि इसी दौरान रामखेलावन ने मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया, जिसके बाद मै दो बार गर्भवती हो गई थी, जिस पर रामखेलावन ने मुझे दो बार टेबलेट लाकर दिया था, जिसे मेरा बार गर्भपात हो गया था। तीसरी बार माह अप्रैल 2024 में मेरे फिर गर्भवती हुई और फिर मुझे टेबलेट लाकर दिया गया, लेकिन यह बात मेरे पति को पता चली गई, जिसने मुझे अपने साथ रखने से मना कर दिया। जिसके बाद मैने रामखेलावन को अपने साथ रखने की बात कही गई तो उसने मुझे नीच जाति की हो इसलिए अपने साथ नही रखने की बात बोली गई। 

महिला ने बताया कि उसने परेशान होकर शिकायत के एक दिन पहले सुसाइड नोट लिख आत्महत्या करने का विचार किया था, लेकिन बाद में मन बदलकर थाने में शिकायत करने पहुंची। उसने बताया कि मै अनुसूचित जाति की महिला हॅू ये जानते हुए भी उसने मेरे साथ कई बार शरीरिक शोषण किया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी लगभग 10 वर्ष पहले हुई थी, जिससे हमारे चार बच्चे है। पति मई माह में मुझसे लड़ाई-झगड़ा कर मुझे छोडक़र बाहर दुर्ग काम करने चला गया था। जिसके बाद मैने खांडा में पेट्रोल फिलिंग कर काम करने लगी थी।

कोतवाली निरीक्षक अनूपपुर अरविंद जैन ने कहां कि महिला शिकातय पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


सोमवार, 2 सितंबर 2024

एसपी ने तीन एसआई, दो एएसआई एवं एक आरक्षक का स्थानांतरण


अनूपपुर। एसपी ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए तीन उपनिरीक्षकों, दो सहायक उपनिरीक्षकों एवं एक आरक्षक को उनके वर्तमान पदस्थापना से अन्यंत्र नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किये है। 

पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने प्रशासनिक दृष्टि से की गई पदस्थापना में उपनिरीक्षक संजय खलको को कोतवाली अनूपपुर से थाना करनपठार प्रभारी, कार्यवाहक उपनिरीक्षक अजय टेकाम को थाना करनपठार से कोतवाली अनूपपुर, कार्यवाहक उपनिरीक्षक अमरलाल यादव को थाना जैतहरी से पुलिस सहायक केन्द्र वेंकटनगर प्रभारी, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार को पुलिस लाईन अनूपपुर से वेंकटनगर चौकी, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय को पुलिस लाईन अनूपपुर से वेंकटनगर चौकी एवं आरक्षक चालक गुरूप्रसाद चतुर्वेदी को पुलिस लाईन से महिला थाना अनूपपुर के लिए आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से पदस्थापना की गई है।


शशि एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महेश नापित पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, भेजा गया जेल

 


मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्वयं सेवी संगठन का पूर्व मुख्यमंत्री से 1 लाख का मिला था पुरूस्कार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में फिर एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 37 वर्षीय महिला को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने से महिला वर्ष 2003 अक्टूबर माह में गर्भवती होने तथा 31 जुलाई में पुत्र होने के बाद आरोपी उसे अपना पुत्र मानने तथा शादी करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी देने पर महिला ने रेप की शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर आरोपित के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित के खिलाफ धारा 376, 376(2)(एन) एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर महेश प्रसाद नापित को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

ज्ञात हो कि आरोपित और कोई नही बल्कि शशि एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महेश प्रसाद नापित पिता स्व. कमला प्रसाद नापित निवासी वार्ड 15 जैतहरी हैं, जिसे 27 नवम्बर 2017 में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्वयं सेवी संगठन का पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा 1 लाख रूपए पुरूस्कार प्रदान किया गया था। इतना नही आरोपित सोशल वर्कर के साथ ही मुख्यमंत्री समुदाय नेतृत्व विकास में मेंटर, जन अभियान परिषद में परामर्शदाता तथा पूर्व में गायत्री विद्या शिशु मंदिर का संचालक करता था। 

यह है मामला 

पीडि़ता ने बताया कि वर्ष 2012 में उसकी पहचान गायत्री विद्या शिशु मंदिर के संचालक महेश नापित से अपने बच्चों के एडमिशन के समय हुई थी, जहां बच्चों की पढ़ाई को लेकर उनकी बातचीत फोन पर होने लगी तथा धीरे-धीरे पहचान बढ़ी तो महेश प्रसाद का उसका घर आना जाना होने लगा था। वर्ष 2021 में जब कोविड़ के दौरान लाकडाउन होने पर जब बच्चे घर पर नही थे तो वार्ड नंबर 13 अनूपपुर में किराए के मकान में आया और जबरन दो बार शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और इसकी शिकायत थाने में करने को बोलने पर बदनामी का डर और पति से तलाक के बाद मिलने वाला खाना बंद हो जाने की धमकी देता साथ ही आश्वासन देता रहा की मै तुम्हारी आर्थिक रूप से मदद तथा बाद में तुमसे शादी करने की बात कहता रहा।

अब अपने पुत्र को मानने से किया इंकार

महिला ने बताया कि लगातार शादी के आश्वासन देने और लगातार शारीरिक संबंध बनाने से वर्ष 2023 में मै गर्भवती हो गई थी, जिसके बाद 31 जुलाई 2024 को मुझे जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पुत्र हुआ तब से महेश प्रसाद मुझसे दूरी बनाने लगा तथा यह मेरा बच्चा नही है कहते हुए शादी करने से इंकार करते हुए मुझे जाने से मारने की धमकी देने लगा। 

वर्ष 2016 में अपने पति से हुई अलग

फरियादिया ने बताया कि वर्ष 2003 में उसकी शादी रीति रिवाज के साथ हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे है। 13 वर्षो के साथ रहने के बाद पति से मनमुटाव हो जाने पर वर्ष 2016 में मै अपने पति से अलग हुई और अनूपपुर में वार्ड 13 में किराए के मकान में अपने दोनो बच्चों के साथ रहने लगी थी। जहां पति से अलग होने और मेरे अकेले होने का फायदा उठाते हुए महेश नापित ने मुझसे अपनी पत्नी को जल्द तलाक देकर शादी करने का आश्वासन देता रहा और लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।


अतिथि शिक्षकों ने खोला मोर्चा: शिक्षक दिवस पर सीएम हाउस घेराव की दी चेतावनी, सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नियमितीकरण, आरक्षण और अन्य मांगों को लेकर बड़ी संख्या में सोमवार को रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नाम संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी भी दी कि मांग पूरी न होने पर 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर भोपाल पहुंचकर वे सीएम हाउस का घेराव करेंगे। जिसमें कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महापंचायत में 6 सूत्रीय मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया था, उसके बाद मांगे पूरी नहीं हुई।

अतिथि शिक्षक संघ के जिला ने बताया कि विगत कई वर्षों से हजारों अतिथि शिक्षक स्कूलों में पढ़ाकर अपना परिवार चला रहे हैं। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 सितंबर 2023 में अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाओं को लागू नहीं किया। और न ही वर्तमान की डॉ. मोहन यादव की सरकार कर रही हैं। 

उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा हैं कि मध्यप्रदेश में विगत 18 वर्षों से अतिथि शिक्षक नियमित शिक्षकों की भांति सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बीते 17 वर्षों तक बहुत ही कम मानदेय में वह अपनी सेवाएं देते रहे थे। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षक महापंचायत आज ही के दिन में अतिथि शिक्षकों के हित में घोषणाएं की थीं, लेकिन घोषणा की गई 6 बिंदुओं से केवल एक ही पूरा हो पाया, बाकी घोषणाओं पर आज तक अमल नहीं हो पाया है। इसलिए हमारी मांग है कि खाली पदों पर अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर तत्काल नियुक्ति आदेश जारी करें, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए साल भर का अनुबंध किया जाए, शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण और हर साल 4 अंक अधिकतम 20 अंक बोनस के दिए जाएं। अतिथि शिक्षकों को महीने की निश्चित तारीख को मानदेय दिया जाए,अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों को एन आई ओ एस प्रशिक्षित कराए जाएं और दो वर्ष का समय दिया जाए। इसके अलावा अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड में अनुभव के 10 अधिकतम 100 अंक दर्ज किए जाएं। 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को एक अवसर दिया जाए। किसी भी कारण से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर खाली पदों में समायोजित किया जाए। 4 सितंबर तक अगर मांगे नहीं मानी जाती तो 5 सितंबर को भोपाल में सीएम से मिलेंगे।


रविवार, 1 सितंबर 2024

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 4 वर्षीय मासूम की मौत, मृतक बच्ची के पिता से कराया सादे कागज में हस्ताक्षर

बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के बावजूद चिकित्सक ने नहीं दी थाने में सूचना और नहीं कराया पीएम

अनूपपुर। जिले में झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध पूर्व में कलेक्टर के द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की वजह से झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से लोगों की जान पर बना रही है। 

मामला 4 अगस्त का हैं जो 1 सितम्बझर को संज्ञान में आया हैं। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेरा बांध निवासी 4 वर्षीय मासूम दिव्यांशी पनिका पिता दयाराम की तबीयत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए परिजनों के द्वारा बिजुरी नगर के एक झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक ले जाया गया। जहां गलत उपचार किए जाने के कारण इंजेक्शन लगाने के कुछ ही समय के पश्चात उसकी मौत हो गई। मौत के पश्चात झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा मासूम के बेहोश होने की बात कहते हुए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी ले जाने के लिए परिजनों को कहा गया। जहां ले जाए जाने पर स्टाफ नर्स एवं चिकित्सक के द्वारा उसे मृत बतलाया गया साथ ही अस्पताल के रजिस्टर में झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक में उसकी मौत होने की सूचना दर्ज की गई ।

बिना पोस्टमार्टम तथा पुलिस को सूचना दिए ही कर दिया अंतिम संस्कार 

इस मामले में झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा खुद को फसता हुआ देख परिजनों पर दबाव बनाते हुए बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार करा दिया गया। झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से हुई इस मौत पर ना तो उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही विभाग के द्वारा की गई और ना ही उसका क्लिनिक ही सील किया गया जिसके कारण अभी भी वह  उपचार कर रहा है।

मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास गया तो उसके लड़के ने दवाई दी, उसके बच्ची में हलचल बंद हो गई तब शासकीय चिकित्सालय बिजुरी में ले गया जहां डॉक्टर ने मृत बता दिया। इसके बाद कुछ मीडिया वाले मेरे पास आकर डॉक्टर से समझौता करने की बात करते हुए सादे कागज में हस्ताक्षर कर लिया और मुझे वापस भेज दिया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ अशोक कुमार अवधिया ने बताया कि मासूम की मौत की जानकारी मिली है, बीएमओ को पत्र लिखकर मामले की जानकारी मांगी गई है, साथ ही टीम भेजकर क्लीनिक की जांच कराएंगे। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।


दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...