https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं भारत का भविष्य तय करेगा - उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला


अनूपपुर और भालूमाड़ा में प्रबुद्ध जन संगोष्ठी को उपमुख्यमंत्री ने किया संबोधित

अनूपपुर। यह लोकसभा चुनाव साधारण चुनाव नहीं भारत का भविष्य तय करेगा। देश में नरेंद्र मोदी की सरकार सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में करोड़ों लोगों को पक्का मकान स्वास्थ्य सुविधा युवाओं को रोजगार महिलाओं का सशक्तिकरण किसानों का सम्मान गरीबों का कल्याण कश्मीर समस्या का समाधान धारा 370 एवं 35ए की समाप्ति तीन तलाक नागरिकता संशोधन कानून राम मंदिर का निर्माण जैसे अनेक कार्य विजन के आधार पर मोदी सरकार ने किया है। आज दुनिया के अंदर भारत मोदी सरकार के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर है यही कारण है की तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने से विपक्षी घबराए हुए हैं। 16 अप्रैल मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अनूपपुर जिला मुख्‍यालय में वरिष्‍ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी के निवास पर सहित भालूमाडा बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में आयोजित प्रबुद्ध जन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह, पूर्व मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी एवं जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह सहित मंच पर सभी वर्गों से प्रबुद्ध जनों की उपस्थित रहें। अनूपपुर जिला विकाश मंच द्वारा उपमुख्यमंत्री को सम्‍मानित किया गया।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जात-पात को लेकर नहीं चलती है हम मानते हैं कि हमारे जात गरीब, किसान, नारी शक्ति और चौथी जाती युवा। गरीब गरीबी रेखा के बाहर निकले और हमारा देश आगे बढ़े, किसान केवल अपनी गरीबी नहीं दूर करेगा देश की गरीबी दूर करेगा युवा को रोजगार मिलेगा तो बेरोजगारी दूर होगी भाजपा ने जो काम किया इसी कारण से मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से बाहर हुआ, सिंचाई के क्षेत्र में मध्य प्रदेश के अंदर बड़े पैमाने पर कार्य किए गए, पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व.अटल बिहारी बापपेई की नदी जोड़ो परियोजना में केन बेतवा को जोड़कर बुंदेलखण्‍ड में हरित क्रांती आयेगी। देश और प्रदेश के अंदर अनेक योजनाएं चल रही हैं जिसके कारण विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। पहले की सरकारे धन की कमी का रोना रोती थी आज हमारी सरकार के माध्यम से चारों तरफ विकास की अनेक परियोजना में तेज गति से चल रही है।

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधार हैं, देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंचाई है। इस चुनाव के बाद भारत तीसरे नंबर पर होगा और 2047 तक भारत पहले स्थान पर अर्थव्यवस्था के मामले में अपना परचम लहराएगा। मोदी विजन के साथ कार्य कर रहे हैं भारत को विश्व गुरु के स्थान पर विराजित करने का लक्ष्य मोदी सरकार का है इसके लिए हमें चुनाव जीतना आवश्यक है अभी हमें पांच चुनाव और जीतना है।

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहां कि स्वामी विवेकानंद की भविष्यवाणी साकार हो रही है भारत मोदी के नेतृत्व में दुनिया के अंदर आगे बढ़ रहा है 21वीं सदी भारत की होगी यह अब दिखाई देने लगा है। देश की रफ्तार बढ़ेगी तो अर्थव्यवस्था भी तेज होगी। अस्पताल, स्कूल, रेलवे लाइन, खाद बीज हर क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को मजबूत करेने का लक्ष्‍य हैं।

प्रेसवार्ता को किया संबोधित

प्रबुद्ध जन संगोष्ठी कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने पत्रकारों के सामने भाजपा का संकल्प पत्र रखते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 के लक्ष्य को लेकर दुनिया के अंदर भारत को पहले स्थान पर लाकर देश को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना 2014 में प्रारंभ की गई जिसकी सफलता को देखते हुए इस बार मोदी सरकार 3 करोड़ और गरीबों के मकान बनाएगी। गरीबों के सर पर पक्का छत हो, महिलाओं का सशक्तिकरण एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है। इस बार 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख करने का संकल्प लिया गया है यह योजना युवाओं का भविष्य बनाने के लिए सरकार बेहतर कार्य कर रही है। आयुष्मान योजना एक सफल और गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है अब 70 साल के बुजुर्गों के उपचार की निशुल्क व्यवस्था सरकार करेगी उसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे। कश्मीर समस्या का समाधान कर धारा 370 हटाई गई, देश में राम मंदिर का निर्माण के संकल्प को पूरा किया गया। देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंचने का कार्य मोदी सरकार ने किया हैं। सांसद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सांसद ने शहडोल संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं हम सब मिलकर विंध्य के विकास के लिए आगे और कार्य करेंगे।

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

पति की हत्या कर भाई के साथ मिल छिपाया शव पत्नी को आजीवन कारावास

शव छिपाने में सहयोग पर साले को 05 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार की न्यायालय के थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 32 वर्षीय देवन्तीबाई पति सुखराम सिंह एवं 27 वर्षीय शिवकुमार पुत्र अंगद सिंह धुर्वे दोनों निवासी ग्राम ग्राम पमरा, बांधाटोला को सजा सुनाई हैं। जिसमे देवन्तीबाई को आजीवन कारावास एवं 3000 रूपये अर्थदण्ड, शिवकुमार को 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। देवन्तीबाई को दो धाराओं में धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास के साथ 2000 अर्थदण्ड एवं धारा 201 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास सहित 1000 रूपये अर्थदण्ड कुल मिलाकर आजीवन कारावास एवं 3000 रूपये अर्थदण्ड एवं शिवकुमार को धारा 201 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किए जाने का आदेश दिया है। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते बताया कि घटना 27 दिसम्बर 2021 को रविकेश्वर सोनी ने दुआरी घाटा बंजारी मंदिर के पास बिलासपुर जंगल रोड के किनारे गढ्ढे में अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने की सूचना थाना अमरकंटक को दी जिस पर जिस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति का शव अधजली अवस्था में पडा हुआ था, पैर बंधे हुए थे तथा दाहिने आंख कनपटी और मुंह में चोट थी सिर के बाल व चेहरा जला हुआ था। जिस पर थाना अमरकंटक में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व धारा 302 201 भादवि पंजीबद्व की गई। विवेचना के दौरान शव से प्राप्त कपडे को देख मृतक की पत्नी देवंतीबाई ने शव को अपने पति सुखराम का होना बताया जिस पर संबंध में पहचान पंचनामा तैयार किया गया। रामसिंह मार्को का कथन लेखबद्व किया गया। संदेह पर देवंतीबाई से पूछताछ पर पति सुखराम की हत्या करना व शिवकुमार के साथ मिलकर शव वाहन से दुआरीघाट ले जाकर शव के चेहरे पर कपडा रखकर जलाना बताया। शिवकुमार से पूछताछ पर देवतीबाई के साथ मिलकर शव को छिपाना बताया। समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा दोनो आरोपियों के विरूद्व मामला प्रमाणित पाये जाने पर सजा सुनाई।                                                                                                                                                                                                                                       

                                                                      

 

 

 

विशेष न्यायालय का फैसला: शेष प्राकृत जीवनकाल तक के लिये आजीवन कारावास, 1.33 हजार का जुर्माना

 


नाबालिक का अपहरण कर किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कराना चाहता था आरोपी

अनूपपुर। विशेष न्यायालय (अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) रविन्दर सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 363, 363ए, 376(2)एन, 5एल/6 पॉक्सो एक्ट, 3(2)5 एससी एसटी एक्ट, 3(1)डब्ल्यू (II) एससी एसटी एक्ट तथा म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का आरोपी 35 वर्षीय सैय्यद असगर अली पुत्र सैय्यद ताजुद्दीन अली निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर को शेष प्राकृत जीवनकाल तक के लिये आजीवन कारावास की सजा सुनाई हैं। वहीं 1 लाख 33 हजार रूपयें के जुर्माने का आदेश दिया हैं। शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई।

प्रभारी जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 10 जून 2021 को 16 वर्ष 05 माह की नाबालिग बालिका के लापता हो जाने पर पिता द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखवाई। अन्वेषण के दौरान घटना के लगभग 50 दिन पश्चात पीडिता के मिलने पर पीडिता ने बताया कि आरोपी असगर शादी का झांसा देकर अंबिकापुर ले गया और वहां उसके साथ उसने कई बार बलात्कार किया और धर्म परिवर्तन कराए जाने की बात कहीं, जिसके आधार पर प्रकरण में अपराध से संबंधित धाराओं को बढ़ाने हुए, पीडिता सहित साक्षियों के कथन लेखबद्ध कर, आवश्यक वैज्ञानिक साक्ष्य का संकलन कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी को जमानत का लाभ नहीं दिया गया। प्रकरण की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने और अभिलेख पर आए समस्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को सजा सुनाई गई। वहीं घटना के समय पीडिता 16 वर्ष की बालिका थी जबकि आरोपी 35 वर्ष का था, जिस पर न्यायालय ने दण्ड के साथ पीडिता के पुर्नवास के लिये प्रतिकर दिए जाने निर्देशित किया, साथ ही अपराध में प्रयुक्त बाईक को विक्रय कर विक्रय की राशि को भी राजसात किये जाने का आदेश दिया।

आरोपित को अलग-अलग धाराओं में शेष प्राकृत जीवनकाल तक के लिये आजीवन कारावास की सजा सुनाई हैं। जिसम धारा 363 में 02 वर्ष 2000 रू., 363ए भादवि में 5 वर्ष 5000 रू., 376(2)एन भादवि एवं 5एल/6 पॉक्सो एक्ट में शेष प्राकृत जीवन काल तक आजीवन कारावास व 50000 रू., 3(2)5 एससी एसटी एक्ट में आजीवन कारावास व 25000 रू. 3(1)डब्ल्यू (II) एससी एसटी एक्ट में 01 वर्ष व 1000 रू. तथा म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में 02 वर्ष एवं 50000 रू. के सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड के दण्ड से दण्डित किया गया। 1 अगस्त को गिरफ्तारी से अभी तक न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध था।

रविवार, 14 अप्रैल 2024

कार और बाईक की आमने-सामने से भिड़ंत, महिला को आई गंभीर चोटें

अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा के फुनगा चौकी अतंगर्त राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में कदमटोला के पास तेज रफ्तार कार और दो पहिया वाहन में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक पर सवार महिला को गंभीर चोट आई है। उसे उपचार के लिए फुनगा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।   

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 फुनगा चौकी अन्तर्गत रविवार को कदम टोला के पास दो पहिया वाहन और कार की भिड़ंत हो गई। इसमें दो पहिया वाहन सवार की महिला को चोटें आई हैं। पुलिस की जानकारी अनुसार कार क्रमांक एमपी-18सीए-5828 और दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी-65एमई-6611 में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कार सवार शहडोल से कोतमा जा रहा था। दो पहिया वाहन सवार कोतमा से अपने गांव अमलाई जा रहे थे। कदमटोला के पास दोनों की भिड़ंत हो गई। घटना में दो पहिया वाहन चालक पुष्पेंद्र सिंह की पत्नी इंदू सिंह को चोट आई हैं। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा में भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना मिलने पर घायलों के बयान लिए जाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

ऑटो पलटने से एक ही परिवार के 10 लोग घायल, अनूपपुर से कोतमा जा रहा था परिवार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बेकाबू होकर ऑटो पलटने से एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। जिसमें 10 वर्षीय बच्चे सहित 2 पुरुष, 7 महिलाएं शामिल है। गंभीर रूप से घायल एक महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार कोतमा निवासी परिवार मैहर से ट्रेन से अनूपपुर लौट कर ऑटो से कोतमा जा रहे थे। रविवार सुबह करीब 10 बजे ऑटो बेकाबू होकर सांधा मोड़ के पास पलट गया। इसमें एक ही परिवार के सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती किया गया है। घायलो में 10 वर्षीय बच्चे सहित 2 पुरुष, 7 महिलाएं शामिल है। जिनमें से गम्भीर घायल 24 वर्षीय सुनीता को शहडोल रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायल आरती, शारदा, मीना, बारेलाल पूरी, कुंती, प्रिंसी, हर्ष, प्रदीप का इलाज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चल रहा है।

पेड़ से गिरने व करंट लगने से दो महिलाओं की मृत्यु


अनूपपुरदो अलग-अलग घटनाओं में थाना भालूमांड़ अंतर्गत दो महिलाओं की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिसमें करंट लगने एवं एक पेड़ से गिरने का मामला हैं। परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई कर गवाहों के बयान लेकर परीक्षण के बाद दोनो शवों को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच करने के बाद प्रकरण की डायरी संबंधित थाना को प्रेषित की गई है।

जानकारी अनुसार भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम तितरीपोड़ी उप सरपंच कोमल प्रसाद केवट की 42 वर्ष की पत्नी भुमसेनिया बाई केवट 14 अप्रैल की सुबह दैनिक क्रिया करने बाद खाना बनाने के लिए कमरे के अंदर गई इसी दौरान अचानक करंट लगने से गंभीर होने पर परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी ले जाया गया जहां से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई।

दूसरी घटना में भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम गंभीरवा टोला दारसागर निवासी 35 वर्षीय महिला केसमवती पति संतोष सिंह 13 अप्रैल को ईमली के पेड़ में चढ़कर ईमली तोड़ रही थी तभी अचानक पेड़ से गिरने पर सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जहां रविवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

प्राधिकरण कमजोर वर्गों को मुफ्त विधिक सेवाओं को प्रदान करने का कार्य करता है- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोनिका आध्या


11 मई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत जिला न्यायाधीश मोनिका आध्या ने दी पत्रकारों को जानकारी

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में नव नियुक्त जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोनिका आध्या ने शनिवार को पत्रकारो से चर्चा करते 11 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारियों के संबंध एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं,कार्य प्रणाली के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल आयुष सोनी उपस्थित रहें।

जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा मोनिका आध्या ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त एवं सक्षम विधिक सेवाओं को प्रदान करने का कार्य करता है। जन उपयोगी लोक अदालत से भी मुख्य- मुख्य समस्याओं का निराकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक आर्थिक या किसी भी अन्य कारण से न्याय प्राप्त करने से वंचित न हो इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण कार्य करता है। लोक अदालत के माध्यम से किसी प्रकरण का निराकरण होने की स्थिति में न्याय शुल्क लौटाने का प्रवधान भी है। इससे पक्षकारों का न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि उन्हें आर्थिक सहायता भी मिल जाती है। बिजली विभाग, नगर पालिका, टेलीफोन इत्यादि भी लोक अदालतों को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं के लिए विशेष छूट का प्रवधान करते हैं। निकाय भी बकाया करो में अधिभार पर शत प्रतिशत तक छूट भी देता है। उन्होंने पत्रकारों से ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत एवं जन उपयोगी अदालत का प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध भी किया।

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

शहडोल लोकसभा: कांग्रेस के लिए पुष्पराजगढ़ विधानसभा बना अभेद किला, 10 वर्षो में हुए चुनावों में नहीं भेद सकी भाजपा

अनूपपुर। जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा जिसे भारतीय जनता पार्टी भेद नहीं पा रहीं हैं। कांग्रेस के लिए यह एक अभेद किला बना है। वर्ष 2013 से वर्ष 2023 तक की विधानसभा चुनाव वर्ष 2014, वर्ष 2016 के उपचुनाव एवं 2019 लोकसभा में जीत नहीं सकी।

अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा जो कांग्रेस का अभेद किला हैं इस किले को फतह करने के लिए भाजपा अपना पूरा दम लगा रहीं हैं 13 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पुष्पराजगढ़ विधानसभा के ग्राम करपा में आमसभा कर भाजपा उम्मीदवार के लिए मतदान की अपील करेंगे। वर्ष 2013 के बाद से यह भाजपा के पैर सुदामा सिंह को मिली शिकस्‍त के बाद से भाजपा लगातार इस सीट पर कांग्रेस से पराजय मिल रहीं हैं। हालांकि 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुछ हद तक गहरी खाई को पाटने में कामयाबी मिली किन्‍तु सफलता हासिल नहीं हो सकी। 2023 में कांग्रेस के फुंदेलाल लाल सिंह मार्को को 68020भाजपा के हीरा सिंह श्याम को 63534 वोट मिले थे। दोनो के बीच महज 4486 मतों का रहा। मोदी लहर के बाद भी पुष्पराजगढ़ भाजपा कांग्रेस से आगे नहीं हो सकी।

वर्ष 2013 की विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल लाल सिंह मार्को को 69192 वोट मिले थे, भाजपा उम्मीदवार सुदामा सिंह 33545 वोट मिले थे। 2014 की लोकसभा में मोदी लहर में भी पुष्पराजगढ़ विधानसभा से भाजपा के दलपत सिंह परस्ते को 43704 मत प्राप्‍त हुए। तो वहीं कांग्रेस की राजेश नंदिनी को 51693 वोट मिले थे। इस बीच राजेशनंदिनी के निधन के बाद 2016 के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रहीं राजेश नंदिनी की बेटी  हिमाद्री सिंह को पुष्पराजगढ़ विधानसभा से 53686भाजपा के ज्ञान सिंह को 45038 वोट से संतोष करना पड़ा था। वर्ष 2018 की विधानसभा में पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाललाल सिंह मार्को को 62325 वोटभाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मरावी को 40951 वोट ही मिले थे। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में हिमांद्री सिंह ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई। इस दौरान भी हिमांद्री सिंह को कांग्रेस से कम मत मिले। जिसमे कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला सिंह को 62077 मत, भाजपा से उम्मीदवार हिमांद्री सिंह 60377 वोट मिले थे। इसी तरह से वर्ष 2023 के विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल लाल सिंह मार्को को 68020हीरा सिंह श्याम को 63534 वोट मिले थे। इस तरह से 2013 से 2023 के बीच हुए लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा आज तक पुष्पराजगढ़ विधानसभा को जीत नहीं पाई है।



चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने से छात्र की मौत,पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर। चिरमिरी से चंदिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में कोतमा की ओर से अध्ययन करने अनूपपुर आ रहे 24 वर्षीय छात्र की अनूपपुर में बन्द पड़े रेलवे फाटक के पास ट्रेन के धीमे होने पर उतरने दौरान गिरने से गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मुत्यु हो गई।

घटना के संबंध में बताया गया कि 12 अप्रैल की सुबह आईटीआई अनूपपुर में स्टेनोग्राफर प्रथम वर्ष का छात्र जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम हर्री पोस्ट सेमरा निवासी प्रेमलाल चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार चौधरी चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर ट्रेन से अध्ययन के लिए अनूपपुर आ रहा था, अनूपपुर पहुंचने पर बन्द रेलवे फाटक के पास ट्रेन की धीमी गति होने पर उतरने का प्रयास किया इसी बीच पैर फिसल जाने पर गिरने से सिर तथा पैर में गंभीर चोट आई साथियों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण करने मुत्यु बताया। पुलिस मृतक छात्र के शव का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्यवाही कर डॉक्टर से शव परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच करते हुए घटना की डायरी जीआरपी पुलिस को भेज दिया हैं।

ज्ञात हो कि अनूपपुर जिले के विभिन्न अंचलों से प्रत्येक दिन छात्र-छात्राएं अध्यापन कार्य हेतु जिला मुख्यालय अनूपपुर में संचालित विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय में अध्ययन करने आते हैं जो अक्सर रेलवे आऊटर के पास ट्रेनों की धीमी गति होने का लाभ उठाते हुए चलती ट्रेन में उतरने का प्रयास करते हैं जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं।



गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

मतदान दल प्रशिक्षण में नशे की हालत में उपस्थित दो शिक्षक निलंबित, सहायक शिक्षक को शोकाज नोटिस

 


अनूपपुर। लोकसभा चुनावों के मतदान दल का प्रशिक्षण के दौरान शराब के नशे में पहुंच शासकीय प्राथमिक विद्यालय बैगान टोला थमरदर के सहायक शिक्षक मुरलीलाल मरावी और शासकीय प्राथमिक विद्यालय पौनी के प्राथमिक शिक्षक अलकेश शर्मा को कलेक्टर तत्काल से निलंबित कर दिया। वहीं भ्रमण के दौरान मतदान केंद्र गोगा में अव्यवस्था मिलने पर व अनुपस्थित पाए जाने पर सहायक शिक्षक मुन्नी बाई मौर्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

जानकारी अनुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रख मतदान दल को आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित प्रशिक्षण में शासकीय प्राथमिक विद्यालय बैगान टोला थमरदर के सहायक शिक्षक मुरलीलाल मरावी की ड्यूटी पी-1 एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय पौनी के प्राथमिक शिक्षक अलकेश शर्मा की ड्यूटी पी-3 में लगाई गई थी दोनो शराब के नशे में उपस्थित थे। दोनों कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने, आचार संहिता का उल्लंघन एवं पदीय दयित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता तथा म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत होने के कारण कदाचरण की श्रेणी में आने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने गुरूवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सहायक शिक्षक मुरलीलाल मरावी व प्राथमिक शिक्षक अलकेश शर्मा को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्काल से निलंबित कर दिया है। संबंधित निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी नियत किया गया है।

भ्रमण के दौरान मतदान केंद्र गोगा में अव्यवस्था पर सहायक शिक्षक को शोकाज नोटिस

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी (एएमएफ) तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा 8 अप्रैल को जिले के विकासखंड पुष्पराजगढ़ के मतदान केंद्रों के बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता संबंधी भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोगा में अव्यवस्था के साथ कई शिकायते मिलने पर एवं जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त ने सहायक शिक्षक मुन्नीबाई मौर्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया हैं कि सहायक शिक्षक मुन्नी बाई मौर्य के अनुपस्थित पाए जाने पर विद्यालय में उपस्थित जनों द्वारा बच्चों को गुणवत्ता विहीन मध्यान भोजन प्रदान करने की शिकायत मिलने, विधानसभा निर्वाचन में मतदान दल को निर्वाचन में सहयोग प्रदान नहीं करने, विद्यालयीन समय पर उपस्थित नहीं होने, समय पूर्व विद्यालय से चले जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत पर जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त ने सहायक शिक्षक मुन्नीबाई मौर्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। कारण बताओ सूचना पत्र का समयअवधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।


बुधवार, 10 अप्रैल 2024

एक दूसरे के गले मिल मनाया गई ईद, मांगी गई अमन चैन की दुआ, 27 स्‍थानों में अदा की गई नमाज

जिले भर में भर में 300 सुरक्षा बल के साथ 13 मोबाइल पेट्रोलिंग रहीं तैनात   

अनूपपुर आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के माहौल में एखलास व एहतराम के साथ ईद का त्योहार जिले भर मे शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया एक माह से चला आ रहा पवित्र रमजान का पावन महीना 11 अप्रैल गुरूवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईदगाह में नमाज अदा करने साथ समाप्त हो गया। जिलेभर के विभिन्न ईदगाहों में सिर झुकाकर सजदा किया और विश्व कल्याण की दुआ मांगी गई।


जिला मुख्यालय अनूपपुर में प्रात: 8 बजे ईदगाह में ईद की नमाज मदीना जमा मस्जिद के हाफिज मो. सलमान द्वारा अदा कराई गई जिलेभर में 27 मस्जिद और ईदगाह जहां नमाज अदा की गई। एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा ने बताया कि ईद के मौक पर जिलेभर में 27 मस्जिद और ईदगाह जहां नमाज अदा की गई। जिलेभर के सभी थाना क्षेत्रों प्वाईंट बनाते हुए 300 सुरक्षा बल के साथ 13 मोबाइल पेट्रोलिंग रहीं तैनात किए गए थे। इसके सभी जगह शांतिपूर्वक नमाज अदाएगी के साथ पर्व मनाया गया है। वहीं लोगो ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी। इस दौरान जिला प्रशसन और पुलिस सभी जगहों पर तैनात रहीं।

ईद का त्योहार शव्वाल का चांद देखकर मनाया जाता है, शव्वाल एक अरबी कैलेंडेर के महीने का नाम हैं, जो रमजान के महीने के बाद आता है शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फितर मनाई जाती है, ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है। इस दिन लोगों के घरों में सेवईं या फिर खीर के साथ-साथ कई बेहतरीन पकवान बनाए जाते हैं और फिर लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद पेश करते हैं। ईद उल-फितर यानी मीठी ईद रमजान के रोजा की समाप्ति पर सुबह से शाम तक मनाई जाती हैं और महीने भर के रोजा के दौरान शक्ति और धीरज प्रदान करने के लिए अल्लाह को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता हैं। ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर की वजह से हर साल बदलती है, यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है, इसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की गिनती की जाती हैं, जब एक नया चांद दिखाई देता है और धार्मिक अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की जाती है। इसके बाद ही इस्लामी महीना शुरू होता है, नया चांद दिखने के आधार पर ही दुनियाभर में अलग-अलग दिनों में ईद का त्योहार मनाया जाता हैं। 

कोतमा में राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने ईदगाह पहुंच दी मुबारकबाद

ईद के मौके पर गुरुवार को कोतमा ईदगाह स्थल पर प्रदेश के राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने पहुंचकर मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईदगाह स्थल पर प्रशासन के साथ ही पुलिस विभाग नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान शहडोल लोकसभा उम्‍मीदवार फुन्‍देलाल सिंह ईदगाह स्थल पर मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर ईद की बधाई दी।

राजेन्द्रग्राम में भी ईद के मौके पर स्थानीय मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुहिला नदी के किनारे बने मस्जिद में खुशियों के साथ नमाज अदा की तथा अल्लाह के सजदे में अपना सिर एक साथ झुकाया। जबकि भालूमाड़ा में ईद उल फित्र का पर्व सदभावनापूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाया गया। सुबह भालूमाड़ा ईदगाह में नमाज 9 बजे अदा की गई। नमाज अदाएगी की बाद उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को ईद का मुबारकबाद पेश की। कोतमा नगरीय क्षेत्र में पूर्व निर्धारित समयानुसार ईद की नमाज अदाएगी की गई। नमाज सम्पन्न होने के बाद सभी नमाजियों ने उपस्थित लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं जैतहरी नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल फितर में भी मस्जिद में नमाज अदा की गई।

कानून व्यवस्था का लिया जायजा

ईद- उल- फितर के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सद्भावना और भाईचारे की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने कानून एवं शांति व्यवस्था के तहत अनुभाग अनूपपुर, जैतहरी ,पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा में कार्यपालक दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की तैनातगी की गई थी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ईद- उल -फितर के मौके पर नमाज अदा की गई कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा पुलिस अधीक्षक ने जिले के कोतमा एवं अनूपपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

 


ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर मृत्‍यु

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरूवार की रात कोयले भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना अमरकंटक तिराहे के पास देर रात में हुई, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 12 अमरकंटक तिराहा के पास बुधवार-गुरूवार की रात कोयले भरे 22 चका ट्रक क्रमांक आरजे 02जीबी 5174 ने बाइक क्रमांक एमपी 18एस 3388 को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतकों में 24 वर्षीय विवेक पिता गणेश कुमार पाठक निवासी ग्राम पचगांव थाना सिंहपुर जिला शहडोल एवं साथी 32 वर्षीय कमलेश लोधी पुत्र जगन्‍नाथ लोधी निवासी मगरोन जिला दमोह दोनों युवक अनूपपुर में किसी फाइनेंस कंपनी में कार्य करते थे। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज मृतक का मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहीं हैं।

सिंधु समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव, निकाली गई शोभायात्रा



अनूपपुर। सिंधु समाज के नववर्ष की शुरुआत इनके प्रमुख त्योहार (चेटीचंड
) आराध्य देवता भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में मनाया 10 अप्रैल को जिला मुख्‍यालय अनूपपुर सहित कोतमा में धूमधाम से मनाया गया। इसे झूलेलाल जयंती के नाम से भी जाना जाता हैं। भगवान झूलेलाल का जन्म सद्भावना और भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था। सिंधी समाज के लोग सुबह से गुरूदवारा में भगवान झूलेलाल की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई इसे बाद भण्‍डारा का आयोजन किया गया। शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पूरे शहर में निकाल कर मड़फा तलाब में विसर्जन किया गया।

सिंधी समाज के लोग 10 अप्रैल की सुबह से गुरूदवारा में भगवान झूलेलाल की विधि विधान से पूजा अर्चना कर भण्‍डारे का प्रसाद लोगो को खिलाया। शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पूरे शहर में महिला शक्तियों ने डांडिया खेलते हुए भगवान झूलेलाल के भजन गाते निकाले रहें। नगर भ्रमण के दौरान पूरे रास्ते में फूल की पंखुड़ियों से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इसके बाद सामतपुर के मड़फा सरोवर मे विसर्जन के बाद कार्यक्रम समाप्त होगा।


महत्व और कथा

धार्मिक मान्यता है कि संत झूलेलाल वरुण देव के अवतार हैं। चेटीचंड के दिन भगवान झूलेलाल की पूजा से सुख, समृद्धि का वरदान मिलता है और व्यापार में कभी कोई रुकावट नहीं आती। उपासक भगवान झूलेलाल को उदेरोलाल, घोड़ेवारो, जिन्दपीर, लालसाँई, पल्लेवारो, ज्योतिनवारो, अमरलाल आदि नामों से भी पूजते हैं।


भगवान झूलेलाल ने इसलिए लिया था अवतार

संवत् 1007 में पाकिस्तान में सिंध प्रदेश के ठट्टा नगर में मिरखशाह नामक एक मुगल सम्राट राज्य करता था. उसने जुल्म करके हिंदू आदि धर्म के लोगों को इस्लाम स्वीकार करने पर मजूबर कर दिया. उसके आतंक से तंग आकर सभी ने सिंधू नदी के किनारे एकत्रित होकर भगवान का स्मरण  किया. भक्तों की कड़ी तपस्या के परिणाम स्वरूप नदी में मछली पर सवार एक अद्भुत आकृति नजर आई और फिर ठीक सात दिन बाद चमत्कारी बालक ने श्रीरतनराय लोहाना के घर जन्म लिया, यही भगवान झूलेलाल कहे गए।

कोतमा में भगवान झूलेलाल मनाया गया प्रकृट्यत्सव

कोतमा में भगवान झूलेलाल का प्रकृट्यत्सव धूमघाम से मनाया गया। इस अवसर पर कोतमा नगर में शोभा यात्रा निकल गई। धार्मिक मान्यता अनुसार भगवान झूलेलाल का जन्म, अत्याचारी शासक के जुल्मों से बचाने के लिए उनका जन्म हुआ था सिंधी में चैत्र के महीना को चैत कहा जाता है। जब चैती चैत्र के दौरान जब अमावस्या के बाद पहली बार चंद्रमा दिखाई देता है तो इसे चेटीचंड कहा जाता है। सिंधी मान्यता अनुसार इसी तिथि पर सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी का जन्म भी हुआ था सिंधी समाज के साथ लोग इसे बड़े ही धूमधाम के साथ मानते हैं। इन दिन से सिंधी नव वर्ष की शुरुआत भी मानी जाती है। यह पर्व हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। कोतमा नगर में सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकली गई। इस दौरान प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल भी शामिल होकर भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा के बाद सिंधी धर्मशाला में लंगर का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी धर्म के लोगों ने बढ़-कर हिस्सा लिया। 

 

 


  


खदान में कार्य कर रहें मजदूर की पत्थर के नीचे दबने से मौत, परिजनो ने लगाया लापरवाही का आरोप


अनूपपुर। कोतमा थानांतर्गत ग्राम पंचायत जर्राटोला के बसखला में कोयला निकालने वाली कंपनी में कार्यरत मजदूर कार्य करते समय पत्थर के नीचे दबने से मौत हो गई। परिजनो ने जेएमएस कंपनी के ठेकेदार, इंजीनियर पर लापरवाही पूर्वक काम कराने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार 10-11 अप्रैल रात्रि करीब 2 बजे श्रमिक 22 वर्षीय संशकुमार जायसवाल प्लांट क्रमांक 2 में मोहाड़ा खोलने का कार्य बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खदान में खुदाई कर रहा था उसी दौरान पत्थर के गिरने से नीचे दबने से मौत हो गई। संशकुमार के पत्थर के नीचे दबने पर ड्रिल से पत्थर को तोड़ कर शव बाहर निकाला गया। घटना के समय जेएमस कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी सो रहे थे। कार्य में सिर्फ 6 मजदूर उपस्थित थे जिनके द्वारा मृतक संशकुमार के शव को निकाल कर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां परीक्षण के बाइ डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया हैं। वहीं ठेकेदार मुकेश सिंह एवं जेएमएस के जिम्मेदार अधिकारी मीडिया को देखते ही फरार हो गये। यह कार्य बिरासनी कंपंनी के ठेकेदार बुढ़ार द्वारा किया जा रहा था। मृतक के भाई ने कंपंनी के इंजीनियर व ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाए की ठेकेदार उनसे बिना प्रशिक्षण और सुरक्षा उपकरण के काम करवा रहा था। कोतमा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही हैं।


मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

वायरल विडियो: चलती बाइक में लगी आग जलकर खाक

 


अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ में एक चलती बाइक में आग लग गई। घटना में वाहन जलकर खाक हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियों कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

वायरल वीडियो में चलती बाइक में आग लग गई। इस दौरान बाइक धू-धू कर जल उठी। घटना अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ तहसील की बताई जा रहीं हैं। इसमें फेरी वाले की बाइक में पुष्पराजगढ़ के दमेहड़ी जल शोधन संयंत्र के सामने अचानक से आग लग गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।



घर के बाहर खेल रहे मासूम को शराबी ट्रैक्टर चालक ने कुचला, मौत

 


अनूपपुर। सड़क किनारे खेल रहे दस वर्षीय मासूम की शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहे युवक ने कुचल कर जान ले ली। घटना राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम बेंदी की है। मृत बच्चे का नाम सुमित कुमार पिता संजू कुमार धारवे निवासी आमाचुवा जिला डिंडौरी है जो अपनी नानी के घर आया हुआ था। इस मामले में आरोपित ट्रैक्टर चालक नंदकुमार धुर्वे 32 वर्ष निवासी बेंदी है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह ग्राम पंचायत बेंदी में स्टापडैम का निर्माण कार्य हो रहा है। यहां पानी की जरूरत होने पर ट्रैक्टर द्वारा टैंकर लाने के लिए नंदकुमार धुर्वे को भेजा गया था। नंद कुमार बहुत अधिक शराब पी रखी थी जो ट्रैक्टर चलाते समय वहां पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा था और बस्ती से गुजरते समय मासूम के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। ट्रैक्टर ग्राम मोहदी निवासी तीरथ पवार की है। बताया गया घटनास्थल के पास कुछ और बच्चों के साथ मासूम सुमित भी खेल रहा था।

ट्रैक्टर को लहराते हुए आ रहे देख अन्य बच्चे भाग निकले लेकिन घर के किनारे खड़ा सुमित जब तक घर के अंदर जा पाता ट्रैक्टर घर की दीवार के पास आकर उसे चपेट में ले लिया। घटना के बाद आसपास एवं घर के लोगो ने गंभीर रूप से घायल बालक को लेकर ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया पुलिस ने मामले को जांच में लिया हैं।



रविवार, 7 अप्रैल 2024

ट्रेन कार हादसा: तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चालने पर कार चालक पर मामला दर्ज


अनूपपुर। शनिवार- रविवार की रात अनूपपुर से जैतहरी मार्ग के बेलिया फाटक में तेज रफ्तार कार रेलवे फाटक तोड़ते हुए वहां से गुजर रही हीराकुंड एक्सप्रेस से जा टकराई जिससे वाहन में बैठे व्‍यक्ति की मौत हो गई वहीं चालक गंभीर रूप से घायल होने पर बिलासपुर (छग) में इलाज जारी है। घटना पर रविवार को जैतहरी पुलिस ने कर चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

थाना जैतहरी नगर निरीक्षक प्रकाशचंद्र कोल ने बताया कि देर रात बेलिया फाटक में कार चालक परमेश्वर साहू द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए बंद रेलवे फटाक को तोड़ते वहां से गुजर रहीं हीराकुंड एक्सप्रेस से जा टकराई जिसमें कार में बैठे नरेंद्र वर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं चालक परमेश्वर साहू गंभीर रूप से घायल होने के कारण बिलासपुर रेफर कर दिया गया। इससे विशाखापट्टनम से अमृतसर की ओर जा रही हीराकुंड एक्सप्रेस के तीन कोच का ब्रेकिंग सिस्टम का पाइप फट गया था जिस पर जैतहरी पुलिस ने कार चालक परमेश्वर साहू पर लापरवाही व तेज रफ्तार से वाहन चलाने चलने पर धारा 279, 333 एवं 304 दर्ज का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि दुर्घटना के बाद हीराकुंड एक्सप्रेस को अनूपपुर स्टेशन में भोर 3.27 के लाया गया, जहां क्षतिग्रस्‍त ट्रेन के तीन कोच  S/3 ,S/4 , S/5 के यात्रियो को अनूपपुर में उतारा गया और बिलासपुर से तीन कोच आने पर सुबह 7:25 बजे ट्रेन को रवाना किया गया था। इस दौरान हीराकुंड एक्सप्रेस अनूपपुर जंक्शन पर करीब 7 घंटे खड़ी रही।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...