https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 21 जनवरी 2024

अमरकंटक विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटो के बीच जमकर हुई मारपीट, दोषी छात्रो को 15 दिनों के लिए किया निष्कासित

अनूपपुरइंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में 20- 21 जनवरी की रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो गुटो के बीच लगभग जमकर मारपीट हुई। इस हाथापाई में तीन छात्रों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा हैं कि छात्र नशे की हालत में थे। शांत कराने में विश्वविद्यालय के कुलसचिव सहित कई प्राध्यपकों ने हंगामा को रोकने का प्रयास किया किन्तु नशे में चूर छात्रों ने पांच घंटे हंगामा करते रहें। घटना में एक दर्जन से अधिक छात्रों को चोट आई है चार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज किया जा रहा हैं। वहीं दोषी छात्रों को छात्रावास आवंटन रद्द करते हुए विश्वविद्यालय से 15 दिनो के लिए निष्कासित कर दिया गया हैं।


नशे में चूर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के दो गुटों के बीच इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की। गुरु गोविंद छात्रावास के बच्चों और ओबीसी छात्रावास के बच्चों के बीच विवाद हो रहा था। यही विवाद शनिवार रात भी हुआ। इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ सदस्यों ने ओबीसी छात्रावास के छात्रों पर ही हमला कर दिया, जिसमें चार छात्रों को चोट आई है। तीन छात्रों को जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया। जिसमे शुभम सिंह सोलंकी, शिवम् सिंह सोलंकी, रत्नेश राव को स्थानीय मेडिकल सेंटर में प्राथमिक इलाज के बाद आवश्यकतानुसार जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति ठीक है।

विश्व विद्यालय प्रबंधन ने बताया मामूली विवाद

विश्व विद्यालय प्रबंधन ने इसे छात्रो के बीच आपस में मामूली लडाई बताते हुए छात्रो के भविष्य का हवाला देते हुए पुलिस में शिकायत न करने की बात कहीं है। पीडित छात्रो की माने तो प्रोफेसर के दबाव में घटना कि जानकारी पुलिस को नही दी जा रही है। बीती रात गाली गलौज, हंगामा, तोड़फोड़ छात्रनेताओं ने शीशा, दरवाजा, कंप्यूटर और मोबाइल तोड़कर रातभर मारपीट हंगामा किये है घटना की प्राथमिक जांच में दोषी छात्रो को 15-15 दिन के लिए निष्काषित कर जांच की जा रही है।

विवाद का कारण

जानकारी अनुसार घटना का मुख्य कारण 18 जनवरी 2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के लिए किया गया। इसमें पदों की बंटवारा को लेकर उसी दिन से एबीवीपी के दो गुटों में विवाद हो रहा था। इसमें एक गुट पर जातिवाद करने का आरोप लग रहा था। विवाद इतना गहरा गया कि दारू और नशा करके दोनों को आपस में रात भर मारपीट किए।

विद्यालय के मुख्य अधीक्षक छात्रावास प्रोफेसर नवीन शर्मा एक लिखित बयान व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा है जिसके अनुसार 20-21 जनवरी की रात्रि छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट की दो घटनाएं हुई है जिसमे 03 छात्रों को चोट आई हैं। पहली घटना में गोविन्द गुरु बालक छात्रावास के कुछ छात्र जिनकी संख्या 30-40 बताई जा रही है। उन्होंने न्यू बॉयज छात्रावास के बच्चों से मारपीट की 1 प्रत्युत्तर में न्यू बॉयज छात्रावास के 2-3 छात्र गोविन्द गुरु छात्रावास गए और उन्होंने वहां अन्य छात्रों से मारपीट की जिसमें दोनों तरफ के कुछ छात्रों को चोट लगी है।

दोषी छात्रों को 15 दिनो के लिए किया गया निष्कासित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के मुख्य अधीक्षक छात्रावास प्रोफेसर नवीन शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी की शाम विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विश्वविद्यालय सुरक्षा बल द्वारा किये गए औचक निरीक्षण में छात्र शिजिल वी.पी., अब्दुल राउफ, अभिलाष एस.बी. एवं नवीन तिवारी को मदिरा के साथ पकड़ा गया, जिसे जप्तश किया गया। घटना की प्रारंभिक जांच के बाद छात्र प्रकल्प पाठक, मानस मिश्र, शुभम सिंह सोलंकी, शिवम् सिंह सोलंकी, रत्नेश राव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ तत्काल प्रभाव से आगामी 15 दिनों के लिए विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं कुछ छात्रों का उपचार चल रहा है उन्हेंव वहां से लौटने के बाद नोटिस दिया जायेगा। मुख्य अधीक्षक छात्रावास ने बताया कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अभी तक संबंधित थाने में कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई है। जांच पूरी होने पर यदि आवश्यक हुआ तो यथोचित कार्यवाही की जाएगी।

शनिवार, 20 जनवरी 2024

मंत्री ने मंदिर परिसर में किया साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण, कोल विकाश प्रधिकरण अध्‍यक्ष ने सिर पर कलश रख किया नगर भ्रमण

 


नर्मदा मंदिर सहित जिले की सभी मंदिरों में विशेष सजावट, कलश यात्रा, प्रभात फेरी, सफाई अभियान

अनूपपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को स्थापित होने जा रही भगवान श्रीरामजी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा जिला राममय हो गया हैं। श्रीराम भक्तों द्वारा जगह-जगह राम रूपी प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा निकली जा रही है, प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा में महिला तथा बच्चों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन शामिल हो रहे हैं। जगह-जगह साफ सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, नागरिक शामिल हो रहे है। प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामेाद्योग मंत्री ने मरखी देवी मंदिर परिसर की साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया। साथ ही मंदिर परिसर में मंत्री द्वारा पूजन अर्चन पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया।

जिले के विभिन्न अंचलो में भजन, कीर्तन, पूजा पाठ के आयोजन करने के साथ ही देवस्थानों को सुसज्जित करने के साथ ही रोशनी की जा रही है। मंदिरो की सफाई, प्रातः काल कीर्तन यात्रा तथा विविध आयोजनों से संपूर्ण जिला भक्ति और आस्था मे डूबा नजर आ रहा है। पवित्र नगरी अमरकंटक के मां नर्मदा उद्गम मंदिर को सुसज्जित किया गया है व विशेष रोशनी की व्यवस्था की गई है।

प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामेाद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने 20 जनवरी को शहडोल जिले के केशवाही ग्राम में स्थित मरखी देवी मंदिर परिसर की साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया। साथ ही मंदिर परिसर में मंत्री द्वारा पूजन अर्चन पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया।

जैतहरी में कोल विकाश प्रधिकरण अध्‍यक्ष ने सिर पर कलश रख किया नगर भ्रमण

जैतहरी नगर परिषद प्रंगण में 21 जनवरी को नवीन मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व 20 जनवरी को कलश यात्रा निकाली गई जिसमेंपूर्व विधायक एवं कोल विकाश प्रधिकरण अध्‍यक्ष ने रातलाल रौतेल, अनिल गुप्‍ता सहित अन्‍य लोगो ने रामजानकी मंदिर से कलश लेकर नगर के विभिन्‍न मार्गो से होते हुए नगर परिषद प्रंगण में पहुंच कर पूजा की। इसके पूर्व कोल विकाश प्रधिकरण अध्‍यक्ष ने अनूपपुर स्थित रामजानकी मंदिर में साफ-सफाई की।

 


शीतलहर लहर की चपेट में पूरा जिला, कोहरे और बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन


मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी दो दिनों तक कोहरे की चादर से ढका रहेंगा

अनूपपुर। लगातार दो दिनों से शीतलहर से लोगों को खूब ठिठुराया रहा है। सुबह ही घना कोहरा छाया रहा। दोपहर हल्‍की धूप कुछ छड़ के लिए दिखाई दी, जिला मुख्‍यालय अनूपपुर में शाम 4 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर के बाद रूक-रूक कर हल्‍की बारिश हो रहीं हैं। इस बीच सर्द हवाओं के चलते ठंड ने लोगों को हलाकान कर रखा। खासकर स्कूली बच्चे कंपकंपाते हुए पढ़ाई के लिए पहुंचे। दफ्तर व प्रतिष्ठान जाने वाले कामकाजी लोग भी ठिठुरते नजर आए। मौसम की मार से हर कोई पस्त रहा। दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 12 डिसे दर्ज किया गया है। गिरावट का मुख्य कारण देर तक कोहरे के साथ ही चली सर्द हवाएं बताई गई हैं। वहीं दूसरी तरफ रात्रि का न्यूनतम तापमान भी 11 डिसे. रहा। 24 घंटे में कोहरे की वजह से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह नजरा अभी दो दिनों तक रहने के असार हैं।

अनूपपुर जिले में दो दिनों से ही मौसम में बदलाव है। काले बादल छाए हुए। कड़ाके की ठंड के बीच जिला मुख्‍यालय अनूपपुर में शाम 4 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर के बाद रूक-रूक कर हो रहीं बारिश से लोगों को और अधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा हैं। लोग घरों में कैद होने को मजबूर है और अलाव का सहारा ले रहे हैं। दो दिनों से जिला मुख्यालय सहित जिले के कोतमा, बिजुरी, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक में भी काले बादल छाए हुए हैं। जिले में शीत लहर भी चल रहा है। इसकी वजह से ठंडी में और इजाफा हो गया हैं।

जिले के अमरकंटक क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी रूक-रूक के हो रहीं है। बूंदाबांदी के कारण ठंड और बढ़ गई हैं। अमरकंटक में चारों तरफ घना कोहरा छाए हुआ हैं। जो पर्यटकों को और आकर्षित कर रहा हैं।

नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने 2721 परीक्षार्थियों ने 12 परीक्षा केन्द्रों में दी परीक्षा


अनूपपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल नई दिल्ली द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 2024 कक्षा 6 वीं की परीक्षा 20 जनवरी शनिवार को अनूपपुर जिले की 12 परीक्षा केन्द्रों पर 2721 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के परीक्षा प्रभारी कृष्‍ण कुमार ने बताया कि अनूपपुर जिले के 4 विकाशखण्‍डों में 12 परीक्षा केन्द्र बनायें गयें थे जिसमे 3337 प्रवेश पत्र लिया। वहीं आज परीक्षा के लिए 2721 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सभी केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। 

बहू से बलात्कार एवं मारपीट पर चाचा ससुर को 20 वर्ष, सह अभियुक्त को एक वर्ष का सश्रम कारावास

 

अनूपपुरद्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर, आर.पी.सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 354, 506, 323, 376, 120बी, 34 भादवि के आरोपी 37 वर्षीय गिरजा सिंह गोंड, निवासी ग्राम सकरा को चाचा ससुर को बहू से बलात्कार एवं मारपीट का दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल छह हजार रू. अर्थदण्ड एवं सह अभियुक्त 43 वर्षीय भारत सिंह गोंड निवासी ग्राम सकरा डोंगरीटोला को 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए लोक अभियोजक ने बताया कि 20 सितंबर 2020 को पीडिता अपने 17 वर्षीय पुत्र के साथ खेत पर काम कर रही थी, और पुत्र निस्तार के लिए बोलकर चला गया था, उसी दौरान आरोपित गिरजा वहां आया और उसने पीडिता के साथ छेड़-छाड़ करते हुए गलत काम किया, इसी बीच पीडिता का लडका बीच-बचाव करने दौडा तो आरोपित गिरजा एवं उसके भाई ने उसके साथ मार-पीट की, जिसे देखकर उसका पति भी मौके पर आया, तो आरोपित वहां से भाग गये, पीडिता द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराये जाने पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखबद्ध करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया। पुलिस द्वारा अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा दोनो आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

एक ही अनुविभाग में कई वर्षो से पदस्थ कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय अटैच

अनूपपुर। कोतमा थाना में 24 नवम्बर को बाइक से बरामद किये गये 2 किलो गांजा के प्रकरण में वॉयरल ऑडियों के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई थी, पूरे मामले की जांच एसडीओपी कोतमा विरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा करते हुए कोतमा थाना मे पदस्थ दो सहायक उपनिरीक्षको का आचरण संदिग्ध पाया गया था। जांच के बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने 8 दिसम्बर 2023 को कोतमा थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार अहिरवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में संलग्न कर लिया गया था, लेकिन कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय का संदिग्ध आचारण पाये जाने के बाद भी अभयदान दे दिया गया था। गुरूवार को एडीजीपी शहडोल डी.सी. सागर अनूपपुर दौरे पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कार्यवाई के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय को कोतमा थाना से पुलिस लाईन अनूपपुर हाजिर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार वॉयरल ऑडियों में गांजा के प्रकरण को रफादफा करने, अरोपित की पत्नी से पुलिस वाहन के निजी चालक के माध्यम 1 लाख 10 हजार रूपये में मामला सेटलमेंट करने जैसे आरोप तथा सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय का आचरण संदिग्ध पाये जाने के कारण जिले की पुलिस पर ही कई सवाल खड़े होने लगे थे। इतना ही नही सोषल मीडिया के हर एक पोस्ट में इनके क्रियाकलापों की चर्चा जमकर सुर्खियों बंटोरे हुए थी। जहां इन पर कई वर्षो से कोतमा अनुभाग में जमे होने के कारण अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, जनता में पुलिस के प्रति प्रतिशोधात्मक भावना को जागृत करने और समाज में पुलिस के प्रति असहयोगात्मक तरीका पनपने के साथ एनडीपीएस एक्ट जैसे संगीन मामले, पशुओं की अवैध तस्करी, जुआं, सट्टा, कबाड़ सहित अन्य अपराधों को पनपने का कारण लोगो की दबी जुबान में पहला नाम था।

 

कांग्रेस अनुशासन समिति ने पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल सहित जिले के 7 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्‍ता

सभी पर विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ कार्य करने का था आरोप

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। विधानसभा चुनाव में हारने वाले उम्मीदवार और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार पार्टी नेताओं के सामने भितरघात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मिली शिकायतों पर निर्णय लेने के लिए शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनुशासन समिति की बैठक में प्रदेश सहित अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा से पूर्व विधायक सहित 7 अन्‍य लोगो को अनुशासन समिति ने आधिकारिक तौर पर उनके निष्कासन का फैसला लिया है। इन सभी पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप हैं।

विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में हारने वाले उम्मीदवार और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार पार्टी नेताओं के सामने भितरघात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जिस पर पार्टी ने जिले के कोतमा विधानसभा से पूर्व विधायक सहित 7 अन्‍य लोगो को अनुशासन समिति ने आधिकारिक तौर पर उनके निष्कासन का फैसला लिया है। जिसमें मनोज अग्रवाल (पूर्व विधायक) कोतमा, मंगल दीन साहू, गुड्डू चौहान, रफी अहमद, अशोक त्रिपाठी, राजकुमार शुक्ला, राकेश शुक्ला गरगू, जेपी श्रीवास्तव शामिल हैं।

गुरुवार, 18 जनवरी 2024

बच्चों भीख मांगते को देख एडीजीपी ने किया दुलार, दिलाये कपड़े व जूते

 


बच्चों के भरण पोषण व देखरेख हेतु सौंपा बाल कल्याण समिति को

अनूपपुर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर गुरुवार को अनूपपुर रेलवे स्टेशन अनूपपुर क्षेत्र का जायजा लिया। जहां उन्होंने स्टेशन के बाहर बैठे तीन साल के बच्चे को देखा। बच्चे को अपने पास बुलाया। बच्चे ने बताया कि वह यहां पैसे मांगता है। एडीजीपी ने उसे खाना खिलाया। बच्चे और उसके भाई के लिए एक दुकान से नए कपड़े दिलवाए।

रेलवे स्टेशन परिसर के पास लावारिस हालत में 5 वर्षीय बच्चे को घूमते देखे जाने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने रोकते हुए उसका नाम, घर सहित माता-पिता का नाम पूछा, जिस पर बच्चे ने अपना नाम करन बताया, लेकिन माता-पिता के संबंध में कोई जानकारी नही दे पाया, जिसके बाद एडीजीपी ने बच्चे की दयनीय हालत तथा भूखे होने पर पास की दुकान से फल खरीद कर बच्चे की भूख शांत कराई। इस बीच करन का दूसरा भाई 6 वर्षीय कृष्णा भी वहां पहुंच गया। जिसके बाद एडीजीपी ने दोनो बच्चों को कपडे की दुकान ले जाकर नये कपड़े, जूते चप्पल दिलाये। दोनो बच्चों से उनके घर के संबंध में पूछा, तो दोनो बच्चों ने एडीजीपी को अपने साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 में ले गये जहां वह रोज रात में सोते थें उसे ही अपना घर बताया। पूछताछ के दौरान बच्चो ने बताया कि उनके पिता जेल में है और घर कंकाली मंदिर के पास शहडोल में होना बताया। लेकिन अपने माता पिता के संबंध में इसके अलावा किसी तरह की जानकारी नही बता पाये। जिसके बाद दोनो बच्चों को कोतवाली थाना अनूपपुर ले गये और अच्छी देखभाल के लिए चाइल्ड हेल्प लाईन में सूचना देने के लिए कोतवाली प्रभारी अनूपपुर अमर वर्मा को निर्देश दिए गए। जहां दोनो बच्चों के भरण पोषण एवं उचित देखरेख के लिए बाल कल्याण समिति अनूपपुर के सुपुर्द किया गया। वहीं स्टेशन परिसर के आसपास रहे लोगो ने एडीजीपी को बताए कि अनूपपुर रेलवे स्टेशन में दर्जनों ऐसे छोटे बच्चे है जो भीख मांगते हुए और कुछ बच्चे तो नशे की लत में फंस चुके है।

कोतवाली अनूपपुर में गंदगी देख एडीजीपी ने जताई नराजगी, उठाई झाड़ू जालो को किया साफ

 


परिसर को साफ-सुथरा रखने के दिए निर्देश

अनूपपुर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चलाये जा रहें स्वच्छता अभियान के तहत 18 जनवरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डी.सी. सागर कोतवाली अनूपपुर पहुंचे जहां उन्होंने थाना भवन एवं परिसर में फैली गंदगी वा फैली अव्यवस्था को देख थाना प्रभारी अमर वर्मा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खुद ही झाडू लेकर सफाई करने में जुट गए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा उपस्थित रहें।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने बताया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है, जिसे लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। संभाग भर के थाना-चौकियों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कोतवाली थाना में औचक निरिक्षण करते हुए मालखाना कक्ष, लॉकअप, कम्प्यूटर एवं विवेचक कक्षों को देखा। निरीक्षण के दौरान विवेचक कक्ष में विवेचको के फर्नीचर की अव्यवस्था, फरियादियों के बैठने की व्यवस्था सहित कक्ष लगे गंदे पर्दो सहित कक्ष में लगे मकड़ी के जाले को देख कर नाराजगी व्यक्त करते ही स्वयं ही झाडू लेकर दीवालों से जाले को हटाने लगे। कोतवाली थाना परिसर में जप्‍त वाहनों की गंदगी सहित परिसर में गंदगी देख नराजगी जाहिर करते हुए परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बालक एवं खेल परिसर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण


खेल प्रशिक्षक के वेतन आहरण पर लगाई रोक

अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 18 जनवरी को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बालक अनूपपुर का औचक निरीक्षण कर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में तैयार मॉड्यूल के अनुरूप अध्ययन-अध्यापन कार्य का जायजा ले परीक्षा परिणामों के सुधार हेतु सुधारात्मक पहल की बात कहीं। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा साथ रहें।

कलेक्टर ने कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के छात्रों से बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध छात्रों से बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए मॉड्यूल वितरण के संबंध में जानकारी ली। विषय आधारित मॉड्यूल (प्रश्‍न पत्र) अनुसार पढ़ाई और साप्ताहिक टेस्ट की जानकारी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों के सुधार हेतु सुधारात्मक पहल की गई है। कलेक्टर द्वारा कार्य की सतत् रूप से मॉनीटरिंग की जा रही है। छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के स्तर का आंकलन कर उन्हें शिक्षकों के माध्यम से परीक्षा की आवश्‍यक तैयारियां मॉड्यूल अनुसार कराने तथा कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए अलग से कक्षा संचालित करने तथा कक्षा आधारित विषयों की निदानात्मक कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यालय के आईसीटी कम्प्यूटर लैब का जायजा लेते हुए 5 कम्प्यूटर खराब स्थिति में पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं कम्प्यूटर को शीघ्र सुधरवाने के प्राचार्य को निर्देश दिए।

खेल परिसर का किया निरीक्षण, खेल प्रशिक्षक के वेतन आहरण पर लगाई रोक

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने गुरूवार को जिला खेल परिसर अनूपपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने खेल परिसर के बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम, स्टॉक रूम, ग्राउण्ड का अवलोकन करते हुए परिसर के ट्रैक की कमियों को दूर करने तथा और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश आरईएस के अधिकारियों को दिए। उन्होंने खेल परिसर में रखी हुई खेल सामाग्री /किट का स्टॉक पंजी में दर्ज नही होने पर जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। और मौके पर टीम बुलाकर खेल सामग्रियों के भौतिक सत्यापन करा स्टॉक पंजी में सभी खेल सामग्रियों को दर्ज कराया। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर व्यवस्था सुधरने तक जिला खेल प्रशिक्षक के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। 

बुधवार, 17 जनवरी 2024

रेलवे के निर्माणाधीन पार्किंग स्थल में मिला शत-विक्षत अर्धनग्न अवस्था शव, हत्‍या की आशंका

मौंके पर एडीजी शहडोल एवं एएसपी ने लिया जायजा, ₹30000 इनाम की घोषणा

अनूपपुर। जिला मुख्‍यालय अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जीआरपी चौकी के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में सुबह लोगो ने देखा जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पुलिस और रेलवे पुलिस पहुंची हैं किन्‍तु विवाद कि स्थिति बनी हैं। रेल क्षेत्र में पडे शव को जीआरपी पुलिस ने यह कहते हुए शव उठाने की कार्यवाई नहीं कर कि यह क्षेत्र नगर पुलिस का हैं। वहीं नगर पुलिस का कहना हैं कि यह क्षेत्र रेल पुलिस के अंतगर्त आता हैं। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस कार्यवाई कर रहीं हैं। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे प्रकरण ₹30,000 के इनाम की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार अनूपपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत नये रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा हैं। जहां पार्किंग स्थल के लिए कार्य किया जा रहा हैं। वहीं नींव के लिए खेदे गये गड्ढे में एक व्यक्ति का शव लोगों ने देख जीआरपी पुलिस एवं स्‍थानिय पुलिस को सूचना दी। मिला है। मृतक व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचला गया है। जिसके कारण उसके चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही हैं। वहीं अज्ञात व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में भी पड़ा था। जिसकी सूचना रेलवे पुलिस प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाली अनूपपुर को दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने इसे रेल पुलिस के अंतगर्त बताते हुए कार्यवाई करने से मना कर रहीं थी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने मौका निरिक्षण किया। दोनों पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रहीं हैं। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल के साथ पहुंच कर शव उठाने की कार्यवाई कोतवाली पुलिस कर रहीं हैं। पहली नजर में हत्‍या का मामला दिखाई देता हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगीं।  


मंगलवार, 16 जनवरी 2024

राज्यमंत्री के गृह नगर में आजादी से अब तक मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे यहां के आदिवासी, हालात बद से बदतर

अनूपपुर। आजादी के 75 साल के बाद भी अनूपपुर जिले की बिजुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 बरघाट कुडाकु मोहल्ले के लोगों को मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, बिजली जैसी अन्य सभी सुविधाओं से वंचित हैं। सड़क न होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रीमंडल में बिजुरी निवासी कोतमा विधायक दिलीप जयसवाल कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। इसके पूर्व में भी दिलीप जयसवाल विधायक व पत्‍नी नगर पालिका अध्‍यक्ष रह चुकी हैं। इसके बाद भी गृह नगर में यह स्थिति सोचने को मजबूर करती हैं।

बिजुरी नगर पालिका जिले की सबसे धनी नगर पालिका है। जहां विकास के लिए पर्याप्त राशि नगर पालिका के पास है। इसके बावजूद वार्ड की स्थिति एक गांव से भी खराब है। जहां आज तक सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधा नगर पालिका वार्ड वासियों के लिए उपलब्ध नहीं कर पाई। बरघाट में कोरकु जनजाति की बहुतायत हैं। जो मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं, जिन्हें आज भी अंधेरे में रहने की मजबूरी बनी है। आज तक यहां विद्युत व्यवस्था भी नहीं बन पाई है। इसके साथ ही सड़क न होने की वजह से वार्ड में आपातकालीन वाहन भी नहीं पहुंच पाते हैं। पानी के लिए यहां पर आज तक हैंडपंप का उत्खनन भी नहीं हो पाया है, जिसके कारण दो किलोमीटर दूर स्थित कच्‍चे कुएं से वार्ड वासियों को पानी लाना पड़ता है।

मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी प्रेम कुमार सुमन का कहना हैं कि वार्ड की समस्‍याओं को परिषद की बैठक में रखा जायेगा, विकाश कार्य करायें जायेंगे।

रविवार, 14 जनवरी 2024

बिल्ली को बचाने तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, 5 गभ्‍भीर जिला चिकित्सालय में भर्ती

अनूपपुर। मकर संक्रांति मेला से सवारी लेकर जमुड़ी जा रहें तेज रफ्तार ऑटो बिल्ली को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे सवार 5 लोगो का इलाज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चल रहा हैं। सभी सवार एक ही परिवार के बताये जा रहें हैं। पुलिस जांच में जुट गई हैं।

जानकारी अनुसार 14 जनवरी मकर संक्रांति मेला से सवारी लेकर जमुड़ी जा रहें तेज रफ्तार ऑटो जिला जेल पास सड़क पार कर रही बिल्ली को बचाने में ऑटो क्रमांक एमपी18 जेडबी 1489 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। जिसमे पुरुष-महिला व बच्चों को मिलाकर 14 लोग सवार थे। इसमें 9 लोग घायल हुए हैं। घायल में बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां 4 प्रथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया है। वहीं ड्यूटी 5 को भर्ती कर इलाज किया जा रहा हैं। इसमें ऑटो चालक 32 वर्षीय नरेंद्र रौतेल निवासी जमुड़ी पैर से दिव्यांग है। जिला चिकित्सालय में उपचारत 15 वर्षीय उषा कोल, 13 वर्षीय ज्‍योति कोल, 60 वर्षीय दुपासया कोल, 17 वर्षीय गापली कोल एवं सरस्‍वती कोल कोल शामिल हैं।

अनूपपुर में तेंदुए की दस्तक: पालू जानवरों के शिकार करने पहुंचा गौशाला तक

 


देर रात सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएफओ

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से सटे ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कई दिनों से कई ग्रामीणों के मवेशियों के मारे जाने की जानकारी मिल रहीं थी, शनिवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 6 में तेंदुए की आहट मिली, जिससे पता चला कि शिकार के लिए तेंदुआ पालतू जानवरो को अपना अहार बना रहा था। तेंदुए के आने की सूचना मिलने के बाद नगर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जहां लोग दहशत में नजर आए वही वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचे।

जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 06 सामतपुर निवासी परमलाल राठौर के बाडी में बने गौशाला जिसमें  बकरियां बंधी हुई थी। शनिवार की देर रात तेंदुआ को घर की बच्चियो द्वारा बाउंड्री वाल के ऊपर चलता हुआ देखा गया। तेंदुआ के दस्तक देने की जानकारी पर अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एसके प्रजापति वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तब तक तेंदुआ वहां से जा चुका था।

सतर्क रहे और वन हमले को सूचना दें

डीएफओ एसके प्रजापति ने परिजनों एवं अन्य नागरिकों को रात में सतर्कता बरतने तथा निगरानी रखते हुए किसी भी तरह की सूचना मिलने पर वनविभाग को सूचित करने का आग्रह किया। इस बीच कोतवाली थानाप्रभारी अमर वर्मा, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह,वार्ड नंबर 2 की पार्षद डॉ.संजय चौधरी सहित सैकड़ो की संख्या में नागरिक भी तेंदुए की जानकारी मिलने के पश्चात मौके पर जा पहुंचे।

दो बाइक सवारों की आमने-सामने हुई टक्कर,एक की मौके पर हुई मौत

अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पहिया वाहनों की आमने-सामने की भिड़त से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार ग्राम रविवार को कोहका से बेलडोंगरी के बीच घटित दुर्घटना में दोनों बाइक सवार काफी तेज गति आ रहे थे और एक दूसरे से टकरा गए, जिसमें एक बाइक सवार की मृत्यु मौके पर हो गई जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं दूसरा युवक तारकेश्वर सिंह निवासी बीजापुरी गंभीर रूप से घायल है जिसके सर पर गंभीर चोट हैं,  जिसे गंभीर हालत में राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

शनिवार, 13 जनवरी 2024

सीबीआई की दूसरे दिन भी छापामार कार्यवाई, पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में खंगाले दस्तावेज


बंद कमरे में सिविल सर्जन से पूछतांछ

अनूपपुर। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिले में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी सीबीआई ने नर्सिंग कॉलेज में छापामार कार्यवाई करते हुए पंडित रामगोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ग्राम हर्री में दबिश दी। ज्ञात हो कि सीबीआई ने इसके पूर्व भी शहर के तीन कॉलेज में छापा मारते हुए अवश्‍यक कागजात को जप्‍त किया था।

सीबीआई की टीम ने दूसरे दिन शनिवार को नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर में छापा मार कार्रवाई कर भवन, शैक्षणिक, स्टाफ, छात्रों को क्लीनिकल सुविधा, लाइब्रेरी, क्लासरूम, लैब, प्रिंसिपल को 15 वर्ष का अनुभव, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर को 13 से 10 साल का अनुभव इन बिंदुओं पर जांच की जा रहीं है। सीबीआई इस मामले कुछ भी कहने से बच रहीं है। एक दिन पहले 12 जनवरी को भी सीबीआई ने रिलायंस इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कॉलेज में भी छापा मारा था। यहां दस्तावेज खंगालने के बाद टीम जिला चिकित्सालय भी पहुंची थी। जहां सिविल सर्जन से बंद कमरे में पूछतांछ की थी। ज्ञात हो कि नर्सिंग कॉलेज के छात्र जिला अस्पताल में प्रशिक्षण लेते हैं। इन्हीं सभी दस्तावेज को खंगाले के लिए जिला चिकित्सालय सीबीआई की टीम पहुंची थी।

नियम के विरुद्ध संचालन

नर्सिंग कॉलेज एक ही बिल्डिंग में कई कोर्स संचालित करते हैं। पैरामेडिकल, नर्सिंग के साथ बीएससी, बीए, बीसीए, बीकॉम, एमएसडब्ल्यू, पीजीडीसीए सभी विषय एक ही कॉलेज में कराया जा रहा हैं। जबकि नियम अनुसार, सभी कोर्स के लिए अलग-अलग भवन होना चाहिए। नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों के लिए लैब एवं अन्य सुविधा होनी चाहिए। लेकिन नर्सिंग कॉलेज सभी नियमों को ताक पर रखकर एक ही बिल्डिंग में सभी कोर्स संचालित कर रहा हैं।


बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...