https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 अगस्त 2023

लोक अदालत: समाधान आपके द्वार योजना में 241 प्रकरणों का हुआ निराकरण, प्रीलिटिगेशन के 139 प्रकरणों निराकृत

अनूपपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर निर्देश, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एस.एस.परमार के मार्गदर्शन एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक शुक्ला नेतृत्व में ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना अंतर्गत 05 अगस्त को लोक अदालत में 1019 लंबित प्रकरणों को रेफर किया गया, जिनमे 241 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 210 प्रकरण में 139 प्रकरणों का निराकरण हुआ। लोक अदालत शिविर में जिला मुख्यालय अनूपपुर एवं तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम की सिविल न्यायालय के साथ ही राजस्व विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग तथा पुलिस विभाग के समझौता योग्य लंबित व प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया।

म.प्र. उच्च न्यायालय कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के अनुमोदन से समाधान आपके द्वार योजना का क्रियान्वयन जबलपुर जोन अन्तर्गत 28 जिलों में भी किया गया। जिसके अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा जिले के शासकीय विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों को चिन्हित कर निराकरण हेतु 05 अगस्त को समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1019 लंबित प्रकरणों को रेफर किया गया, जिनमे से कुल 241 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 210 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें से 139 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत शिविर के माध्यम से हुआ। राजस्व विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग तथा पुलिस विभाग के समझौता योग्य लंबित व प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण संबंधित कार्यालयों में ही किया गया।

समाधान आपके द्वार योजना में राजस्व, पुलिस, वन एवं विद्युत से संबंधित विवादों का अधिकांश भाग ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित होता हैं जिनमें कई प्रकरण समझौता योग्य होते हैं। इससे ऐसे प्रकरणों को वैकल्कि विवाद समाधान के माध्यम जैसे मध्यस्थता, लोक अदालत एवं सुलह के द्वारा उनके अंकुरण के स्तर पर ही निराकृत किया जा सके, इससे न केवल सारभूत रूप से न्यायालयों में प्रकरणों की संख्या में कमी आयेगी बल्कि बडी संख्या में जनमानस को मुकदमेबाजी की अवांछित कठिनाई से भी बचाया जा सकेगा। प्रकरणों में नगरपालिका, राजस्व, पुलिस, वन एवं विद्युत की सक्रिय भागीदारी करते हुये निराकरण किया गया।

 

 

लोक निर्माण का इंजीनियरिंग का नमूना: 2.20 करोड़ में बना बरबसपुर भोलगढ़ पहुंच मार्ग, पहली बारिश की चढ़ी भेंट

 कार्यपालन यंत्री ने कहा एसडीओ और उपयंत्री को नोटिस,ठेकेदार को काली सूची में करने की कार्यवाई

अनूपपुर। जिले में बीते 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर बारिश में नवनिर्मित सड़क का एक हिस्सा बह गया। जोकि सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही की पोल खोल रहा है। सड़क पानी में बह जाने की वजह से भोलगढ़ गांव का संपर्क टूट गया। यहां के ग्रामीणों को अब 7 किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ेगा।

ग्राम पंचायत बरबसपुर अंतर्गत 4 किलोमीटर लंबे बरबसपुर से भोलगढ़ पहुंच मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने 2 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से ठेकेदार राकेश पांडे द्वारा कराया गया था। जो पहली बारिश में सड़क का लगभग 30 मीटर हिस्सा पानी के साथ बह गया। इसके निर्माण में लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री सहित अधिकारियों की लापरवाही की पोल खोल रहा है। पानी के निकासी की जिसे स्थल पर व्यवस्था नहीं थी। वहां पुल निर्मित कराया जाना चाहिए था, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने मनमानी करते हुए इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजा सड़क बरसाती पानी नहीं झेल पाया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थल पर सड़क का हिस्सा बह गया। वहा़ 25 वर्ष पूर्व रक्सामाडा डैम बना हैं विभाग के इंजीनियरों ने बांध की मेढ1 में सड़क बना दिया और बांध के ढलाल में पानी निकासी के लिए पुल का निर्माण कराए जाने की बजाए विभाग के एसडीओ और उपयंत्री ने सिर्फ दो ढोला पाइप लगा कर अपनी जिम्मेंदारी पूरी कर स्वंएम की पीठ थपथपा ली। जिससे 4 दिनोंसे लगातार हो रहीं बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ने के साथ पानी निकासी के लिए लगाया गयें पाइप में जगह पर्याप्त ना होने के कारण सड़क का हिस्सा इसकी चपेट में आकर बह गया। अब सवाल हैं कि बांध के उपर सड़क निर्माण किसके आदेश से कराया गया।

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री देवेन्द्रि कोष्टा  ने बताया कि कल मैने इसका निरिक्षण किया हैं, सड़क निर्माण में त्रृटी हुई हैं, पुलिया को सहीं नहीं बनाया था जिससे सड़क टूटी हैं इसके लिए एसडीओं और उपयंत्री को नोटिस दिया जायेंगा और ठेकेदार को काली सूची में डालने की कार्यवाई की जायेगी।

वायरल विडियों: शासकीय कार्य में बाधा: उपयंत्री पोस्टर लगा लिखा गुंडे-बदमाशों के आतंक से परेशान अनिश्चितकालीन कार्य बंद

अनूपपुर। जिले में गुंडा बदमाशों को अब पुलिस का भय नहीं रहा बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि शासकीय कार्य में बाधा डालकर शासकीय सेवक भी डरने लगे हैं। मामला अनूपपुर जिले के देवहरा चौकी अंतर्गत देवहरा, धिरौल गांव में स्थित सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जहां गुंडे-बदमाशों के आतंक से परेशान साइट इंजीनियर ने साइड में अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने का पोस्टर चिपकाया हैं। जिसका विडियों शनिवार को सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।

एमपीईबी सब स्टेशन का निर्माण कार्य ग्राम धिरौल के गुंडे-बदमाशों के आतंक से परेशान साइट इंजीनियर अमित सिंह सेंगर कार्यस्‍थल में पोस्टर चिपकाया हैं जिसमे लिखा हैं निर्माण कार्य में ग्राम धिरौल के गुंडे-बदमाशों के आतंक से परेशान होकर कार्य अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित किया जाता है। इस पोस्टर का विडियो जमकर  वायरल हो रहा हैं। इससे साफ देखा जा रहा है कि अब जिले में गुंडा बदमाशों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। वह खुलेआम सरकारी कामों में दखलअंदाजी करें और इसके साथ ही वहां काम कर रहे हैं कर्मचारी एवं अधिकारियों को भी धमका डरा रहे हैं।

ज्ञात हो कि यह सब स्टेशन आरडीएसएस की योजना के तहत बनाया जा रहा है। जिसकी लागत 2.5 से 3 करोड़ की बताई जा रही हैं। साइट सुपरवाइजर काम बंद करने की जानकारी बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी को भी नहीं दी थी, ना ही इसकी शिकायत पुलिस में की है।

जब इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश अमपुरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक शराबी ने साइड सुपरवाइजर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके वजह से साइट सुपरवाइजर डर की वजह से काम बंद कर दिया, लेकिन एक बार जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने कहा कि इस प्रकार का कोई मामला सामने नहीं आया, लेकिन अगर मामला संज्ञान में आता है, तो थाना प्रभारी इस मामले में जरूर कार्रवाई करेंगे।

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

आदिवासी समाज के लोगों के साथ सरकार और कार्यकर्ताओं अमानवीय व्यवहार किया जा रहा हैं- युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान

युवक कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की दी जानकारी

अनूपपुर। भारत देश के हृदय मध्यप्रदेश राज्य में कुल जनसंख्या की 21.1 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासी समुदाय की है प्रदेश की अधिकांश खनिज संपदा एवं जल, जंगल, जमीन भी इन्हीं इलाकों में पाए जाते हैं, इनके कल्याण एवं खुशहाल जीवन के लिए भारत के संविधान में कई प्रावधान तथा राज्य केंद्र सरकार द्वारा कानून नियम व योजनाएं बनाई गई हैं, इसके बावजूद भी आदिवासियों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही हैं। आदिवासी समाज के लोगों के साथ सरकार और कार्यकर्ताओं द्वारा जानबूझकर गलत वहां अमानवीय व्यवहार किया जा रहा हैं। इसके ज्वलंत उदाहरण नेमावर हत्याकांड, नीमच में आदिवासियों की पिकअप से घटित कर हत्या करना, गुना जिले में आदिवासी महिला को जिंदा जलाने की घटना, खरगोन जिले में पुलिस द्वारा अपनी कस्टडी में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देना, बुरहानपुर जिले के नेपानगर में आदिवासियों के बसे बसाये घरों को उजाड़ना, खंडवा जिले के ब्लाक के ग्राम कोठा में आदिवासी युवक की निर्दयापूर्वक लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, सिवनी जिले के ग्राम सिमरिया असामाजिक तत्वों द्वारा आदिवासी युवकों के साथ मारपीट तथा हत्या करना, इंदौर के मानपुर थाने में पुलिस द्वारा आदिवासी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करना और महू के बड़गोंदा में मृतक महिला के विरोध में निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फोर्स द्वारा फायरिंग कर हत्या करना, झाबुआ जिले के भाभरा से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाले व्यक्ति की पुलिस द्वारा पूछताछ करने थाना लाए व बाद में उसकी हत्या कर दी गई, सीधी पेशाब कांड जैसा अमानवीय कृत्य, हाल ही में रायसेन जिले में आदिवासी युवक की गोली मारकर हत्या करना शामिल हैं। जिससे आदिवासियों पर अन्याय अत्याचार दमन शोषण मामले में मध्यप्रदेश नंबर वन राज्य बन गया है। 4 अप्रैल को युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ज़िला कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर जैसे राज्य में गत 90 दिनों से मानवता इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाएं घटित हो रही हैं इसके बावजूद भी शासन द्वारा दोषियों पर सख्त कार्यवाही नहीं होने के कारण आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले और अधिक बुलंद होते जा रहे हैं। इससे समाज को आतंकित करने वाली घटनाओं से आदिवासी समाज को पुनःहिम्मत दिलाने तथा उनके सम्मान को लौटाने के उद्देश तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को आगे बढ़ाने हेतु, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू के काम और आदिवासी कांग्रेस की महिला प्रभाग की प्रदेश अध्यक्ष चंद्रा सरवटे के नेतृत्व में पांच प्रमुख मुद्दों को लेकर आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की जा रहीं हैं।

उन्होंने बताया कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश, पेसा एक्ट का क्रियान्वयन, बैकलॉग रिक्त पदों पर नियुक्ति, वन अधिकार समझौतों से व्यक्तिगत एवं सामूहिक दावों का निपटारा, रोजगारोन्मुख गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं। जैन यात्रा सीधी से 19 जुलाई 2023 को प्रारंभ होकर प्रदेश के 18 आदिवासी जिले सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार एवं अलीराजपुर की 36 विधानसभा सीटों का भ्रमण कर रही हैं।

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

स्थानांतरण से नाराज तत्कालीन जिपं. सीईओ अभय सिंह पहुंचे,मिला स्थगन

सरकार पर लगाया आरोप कहां दुर्भावनापूर्ण और बार-बार स्थानांतरण हुआ



अनूपपुर। म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा 20 जुलाई को तत्कालीन जिला पंचाायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया का स्थानांतरण किये जाने से नाखुश अभय सिंह ओहरिया ने हाईकोर्ट जबलपुर में सरकार के खिलाफ याचिका दायर की गई है। जहां उन्होने सरकार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और बार-बार स्थानांतरित करने का आरोप लगाया गया है। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि 24 जुलाई को उन्हे कार्यमुक्त कर दिया गया है और 31 जुलाई को नया पदाधिकारी जिसे बालाघाट से अनूपपुर स्थानांतरित कर दिया गया है।



याचिकाकर्ता के अनुसार वह बार-बार स्थानांतरण का शिकार हो रहे है, और ये सभी तबादले 8 माह महीने के अवधि के अंदर किया गया है। जिसमें 2 अगस्त 2021 को बड़वानी से सागर, 30 मई 2022 को सागर से टीकमगढ़ और फिर 10 नवम्बर 2022 को टीकमगढ़ से अनुपपुर तथा अब 20 जुलाई 2023 को अनुपपुर से भोपाल स्थानांतरित किया गया है। जिस पर हाईकोर्ट ने याचिका पर 20 जुलाई के स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी गई है साथ ही राज्य सरकार को एक सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया के कार्यमुक्त होने के बाद वर्तमान में तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का विधिवत प्रभार भी ग्रहण कर लिया गया है। 

वहीं तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया सुर्खियों में रहे है, जिसमें सार्वजनिक रूप से आदिवासी महिला सरपंच को जूता मारने की बात पर विवादों में घिरे हुये थे, जिस पर सरपंच संघ ने लामबंद होते हुये ज्ञापन सौंप कर 3 दिन के अंदर कार्यवाही की मांग की गई तथा कार्यवाही नही होने पर प्रदेश भर में आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी गई। जिसके बाद 20 जुलाई को राज्य शासन ने उनका स्थानांतरण भोपाल कर दिया था।

बुधवार, 2 अगस्त 2023

रीवा-चिरिमिरी, बिलासपुर-रीवा, अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन 25 अगस्त रहेंगी रद्द

 


अनूपपुर। रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंग,प्लेटफार्म लाइन, पिट लाइन कनेक्टिविटी का कार्य के कारण 03 से 25 अगस्त तक 3 जोड़ियां गाडिया अलग- अलग तिथियों में परिचालन पूर्णत: बंद रहेंगा। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल जनसंपर्क अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंगप्लेटफार्म लाइन, पिट लाइन कनेक्टिविटी का कार्य के कारण चालू हो रहा हैं जिससे अनूपपुर से रीवा की ओर जाने वाली गाडियों को 23 दिनों तक परिचालन पूणत: रद्द किया गया हैं। जिसमे 04 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी, 05 से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस, 02 से 24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस,03 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस,12 से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 13 से 27 अगस्त तक पूणत: रद्द रहेगी।

सोमवार, 31 जुलाई 2023

स्कूल न जाने पर पिता ने लगाई फटकार, नराज पुत्र ने लगाई फांसी

 

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम जमुड़ी में 16 वर्षीय बालक ने पिता द्वारा स्कूल जाने की बात से नाराज होकर फांसी लगा ली। जानकारी पर मृतक के पिता ने कोतवाली थाना में सूचना दिए जाने पर पुलिस जांच की कार्यवाही कर रहीं है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम जमुड़ी के घोघराटोला निवासी फूल सिंह गोड़ का 16 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह ने सोमवार को पिता द्वारा स्कूल जाने को लेकर डांट से नाराज होकर घर के अंदर फांसी लगाकर झूल गया और मृत्यु हो गई। जिसकी जानकारी मोहल्ला वालों ने हंड्रेड डायल पुलिस एवं कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दी गई, पुलिस घटनास्थल पर मृतक के शव का पंचनामा कर मां-पिता एवं अन्य गवाहों के बयान दर्ज कर मृतक के शव का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा कर जांच की अग्रिम कार्यवाही की गई। ज्ञात हो कि मृतक बालक महेंद्र सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा में कक्षा 9 वी का छात्र हैं जो स्कूल जाने में निरंतर लापरवाही बरत रहा था जिस पर नाराज पिता ने उसे स्कूल जाने की बात को लेकर डांटा जिसके नाराज होकर बालक ने आत्महत्या जैसे आत्मघाती फैसला लिया।

शनिवार, 29 जुलाई 2023

सादगी के साथ मनाया गया मातमी पर्व मोहर्रम, मांगी अमन और शांति की दुआएं

ताजिए का जुलूस निकाला और कर्बला में ठंडा किया

अनूपपुर। मुस्लिम समुदाय की मातमी पर्व मोहर्रम 29 जुलाई,शनिवार को जिलेभर में सादगी के साथ मनाया गया। जहां धर्म के मानने वाले लोगों ने आशुरा की नमाज अदा करते हुए अमन और शांति की दुआएं मांगी। जिलेभर में लोगों ने सैकड़ों की संख्या में मौजूदगी दर्ज कराते हुए ताजिए का जुलूस निकाला और कर्बला में ठंडा किया। अनूपपुर जिला मुख्यालय में 3 ताजिया बनाई गई थी। इसके अलावा जैतहरी, भालूमाड़ा, कोतमा, बिजुरी, राजेन्द्रग्राम सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी ताजिया का जुलूस निकाला गया जहां या अली या हुसैन के नारे लगाते हुए बाबाओं की सवारी भी निकली गई। इस दौरान सभी धर्म के लोग जुलूस में शामिल हुए। वहीं जुलूस में शामिल युवाओं ने विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज कलाओं का प्रदर्शन किया।

अनूपपुर में पुरानी सब्जी मंडी के पास से शुरू हुआ ताजिया का जुलूस स्टेशन चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंचा, जहां बस स्टैंड ताजिया कमेटी की ओर से अलाव के कार्यक्रम का एहतराम किया गया। पारंपरिक हथियारों से लैस अकीदतमंदों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन विभिन्न मार्गों पर किया। जिसमें लाठी, डंडा और तलवार के खेलों का प्रदर्शन शामिल रहा। मान्यता के अनुसार आशुरा के दिन इमाम हुसैन का कर्बला की लड़ाई में सिर कलम कर दिया था और उनकी याद में इस दिन जुलूस और ताजिया निकालने की रिवायत है। आशुरा के दिन रोजा-नमाज के साथ इस दिन ताजियों अखाडों को दफन या ठंडा कर मातम मनाते हैं। वहीं भालूमाड़ा में भी मातमी पर्व मोहर्रम का त्योहार अकीदत और अदब के साथ मनाते हुए अमन और शांति की दुआएं मांगी गई। माहे मोहर्रम की दसवीं तारीख जिसे मुस्लिम समाज योमे आशूरा के रूप में मनाता है, के दिन ही कर्बला के मैदान में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत हुसैन और उनके 72 जांनिसार साथियों ने शहादत पेश कर दीन इस्लाम को बुलंदी बख्शी थी। शरीयत का तहफ्फ़ुज किया था। इससे पूर्व शुक्रवार की शाम मस्जिदों में ताजिया रखी गई। जहां लोगों ने इबादत की फातिया पढ़ा गया। वहीं लोगों ने लंगर बांटे। इस दौरान देर रात तक लोगों का आने का सिलसिला जारी रहा और हर कोई शांति भाईचारा की दुआएं मांगे।

50 फिक्स प्वाईंट और 30 पेट्रोलिंग वाहन के साथ 250 अमला तैनात

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि जिलेभर में 27 ताजिए निकाले गए। सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए 50 फिक्स प्वाईंट बनायें गए हैं। इसके अलावा 30 पेट्रोलिंग वाहन के साथ 250 जवानों को भी तैनाती की गई हैं। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक के साथ जिले में 3 डीएसपी की तैनाती की गई हैं। जिसमे थाना क्षेत्रों के स्थानीय बलों के साथ अनूपपुर, कोतमा और राजेन्द्रग्राम में एसडीओपी को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

अनूपपुर जिला कांग्रेस की जम्‍बो कार्यकारिणी की घोषण, 177 को मिली जबाबदारी

रमेश सिंह की टीम में युवाओं को कर गुजरने का मिला मौका, 13 वर्षो बाद जिला कांग्रेस ने घोषित की कार्यकारिणी

अनूपपुर। बहुप्रतिक्षित अनूपपुर जिला कांग्रेस ने अपनी नई जम्‍बो कार्यकारणी की घोषणा की हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने अपनी टीम में मे 31 उपाध्याय, 26 महामंत्री, 32 सचिव, 36 सह सचिव, 29 विशेष आमंत्रित सदस्य, 22 आमंत्रित सदस्य, 01 कार्यालय मंत्री बनाया हैं। इस टीम में कांग्रेस की एकजुट दिखाई पड़ रही है, जिसमें युवाओं से लेकर उम्र दराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जगह दी गई हैं। ज्ञात हो कि जिला काग्रेस की कार्यकारणी 13 वर्षो बाद विधिवत घोषित हुई। इसके पहले 11 वर्षो तक जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने की थी। उसके बाद बने जिला अध्यक्ष पुष्‍पराजगढ विधायक फुंदेलाल सिंह ने दो वर्षो तक लिंगाराम किया और जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी की घोषणा नहीं और पूरे जिले को अपने हाथी की कटपुतली बना कर चलाते रहें, जिसका नतीजा यह रहा कि जिले में कांग्रेस पूरी तरह से खत्‍म हो गई। जिसके बाद प्रदेश कांगेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जिले की कमान रमेश सिंह को सौंपी।

उन्होंने ने बताया कि जिले में कार्य को सुचारू रुप से चलाने के लिए 31 जिला उपाध्यक्ष बनायें गयें हैं। जिसमे आनंदराम सिंह, अशोक त्रिपाठी, मुन्ना सिंह, रामखिलावन राठौर, राम अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता, वासुदेव चटर्जी, महेन्द्र त्रिपाठी, अमरा नायक, संतोष पाण्डेय, मंजू मिश्रा, राकेश गुप्ता,निरंजन यादव, अजय यादव, अनिल श्रीवास्तव, बलीराम केपट, अशोक पाण्डे, अमित सिंह, नर्बदा सिंह, मो.जावेद, जीवेन्द्र सिंह, धीरन्द्र सिंह,  गणेश केवट,  सुदेश शुक्ला, जमुना मिश्रा, राजेश द्विवेदी, राजेश पाण्डेय, दीपा सिंह, भुवनेश्वरी सिंह एवं मनोज बिलैया शामिल हैं।

26 महामंत्रियों में बुद्धसेन सिंह,संजू मिश्रा, संजय कोल, उत्तम पटेल, प्रवीण सिंह, सिद्धार्थ सिंह राजा, पुरुषोत्तम चौधरी, सरिता सोनी,  बद्री ताम्रकार, जगदीश पटेल,  अतुल मोदी,  बिलाल अहमद,  तौहीद खान बाबा,  सुनील कुमार पटेल, बिजेन्द्रकांत तिवारी,  सोमनाथ केवट, मुकेश शुक्ला, नरेश पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, शिवकुमार चंद्रवंशी, कोदू लाल राठौर, धरम सिंह, मोती नायक,  देवेन्द्र कुमार जैन, उमेश रॉय के साथ दीपक पाण्डेय को अनुशासन समिति, मिडिया समन्ययक प्रशासनिक बैठकों एवं कार्य योजना की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

नवीन जिला कार्यकारिणी में 32 सचिव बनायें गये हैं जिसमे तीरथ पटेल, रामप्रसाद चौधरी, खिलेन्द्र सिंह,  निलेश पाण्डेय, रमेश मिश्रा,  मो. यूसुफ, उमाकात उईके,  सूर्या लोधी, श्याम सिंह, उदयमान पटेल,  सीताराम जोगी,  नरेश कुशवाहा,  विपिन यादव, रामधार बैगा, दीपक शुक्ला विष्णु राठौर,  राजेश पाण्डेय,  महेन्द्र सिंह,  शबनम बानों,  संजीव द्विवेदी,  जितेन्द्र शर्मा,  चन्द्रभान मिश्रा,  धीरेन्द्र नाहर, अंकेश्वरी सिंह, नरेन्द्र नायका, राजाराम जायसवाल,  शिवपाल सिंह,  शिवकुमार राठौर,  रेखा राठौर,  दुर्गेश अग्रवाल,  शक्ति शरण पाण्डेय, जयप्रकाश शर्मा को जिम्मेदारी दी गई हैं।

36 सह सचिव में भरत सिंह श्याम,  मो. इलियास मंसूरी,  रामलखन राठौर, सूर्यकांत पटेल, सुनील कुमार पटेल, के.पी. सिंह,  बिसाहूलाल साहू,  देवेन्द्र सिंह,  संजय पटेल, कमलेश सिंह, सावित्री त्रिपाठी, विद्याधर मिश्रा, अब्दुल राशीद,  रवि ओरकरे,  जय गुप्ता, भारत चौधरी,  निलेश सिंह,  जग्गू सिंह,  विनोद सोनी, रजनी राठौर, सुमन राय, मुकेश शर्मा,  लखन राहीर,  वंशधारी सिंह,  धन सिंह,  स्वर्णिमा सिंह, मो. इकबाल एडवोकेट,  ज्ञान सिंह,  मो. इलियास,  महेश राठौर, ममता,  रमेश सिंह ध्रुवे, श्रीकांत चौकसे,  हरिकेश पाल शामिल हैं।

आमंत्रित सदस्यों में फुंदे लाल सिंह मार्को विधायक पुष्पराजगढ, विधायक कोतमा सुनील सराफ, पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल,शंकर प्रसाद शर्मा, प्रेमकुमार त्रिपाठी,  मनोज सर्राफ,  भूपेन्द्र सिंह, प्रीति सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, अजय प्रताप सिंह,  सत्यदेव सिंह,  डॉ. गणेश चटर्जी, जगदीश प्रसाद गुप्ता,  मो. अनीश,  कौसर अली, किश्वर अहमद,  गंगा सिंह, विश्वनाथ सिंह,  लक्ष्मीचंद जैन, धनन्जय तिवारी,  धीरेन्द्र सिंह भदौरिया,  रोहणी प्रसाद दुबे,  लाल गयाप्रताप सिंह,  विरशूलाल सोनवानी श्रीधर शर्मा,  जयप्रकाश अग्रवाल, प्रमोद शर्मा,  भगवती शुक्ला, नरेन्द्र सिंह बग्गा को रखा  गया हैं।

आमंत्रित सदस्यों में चन्द्रभूषण त्रिपाठी,  मो. मुस्ताकिन  रामजी राठौर, लल्लू प्रसाद नापित,  महेश नायक,  करतार सिंह, डॉ. अब्दुल रहीम, जयपाल साहू, अशोक कुमार मरावी,  संतोष कुमार पाण्डेय, दिलीप रजक,  नवीन कुमार पाण्डेय, आर.एस. शर्मा, चरन नायक,  रामकुमार सिंह, रजन सिंह राठौर, राजीव सिंह, प्रकोष्ठ अध्यक्ष चन्द्रकांत पटेल, ममता सिंह, जौहर अली,  भूरा यादव होगें। वहीं कार्यालय मंत्री सतेंद्र स्वरूप दुबे को बनाया गया हैं।

किसानों की खुशहाली के लिए कांग्रेस सरकार प्रदेश में लागू करेगी कृषक न्याय योजना - जिलाध्यक्ष रमेश सिंह


अनूपपुर। प्रदेश में सभी दल चुनावी मोड पर हैं जनता को लुभाने के लिए अभी से नित नई घोषणा कर चुनाव के पूर्व अपनी पैठ बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं। जिसे लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में 29 जुलाई को अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने पत्र वार्ता कर चुनाव में पार्टी किसानों के लिए क्‍या करेंगी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ किसानों के लिए पांच सौगात देने की बात कहीं हैं। जिसमें किसानों का कर्ज माफी, किसानों पर लगाए गए अन्यायपूर्ण मुकदमे वापस लेने, किसानों को सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक के स्थायी एवं अस्थायी पंप पर निःशुल्क बिजली, किसानों के कृषि उपयोग के पुरानी बिजली बिल की बकाया राशि माफ करनें एवं किसानों को 12 घंटे पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने की बात कहीं। इस दौरान बासुदेव चटर्जी, दीपक पांडेय, राजेश द्विवेदी, संजू द्विवेदी, अजय यादव, मयंक त्रिपाठी सहित अन्‍य उपस्थित रहें।

जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस सरकार आने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किसानों को पांच सौगात दिये जाने की घोषणा की हैं। जिसका जिला कांग्रेस आभार व्यक्त करती है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के किसानों के कल्याण के लिए कांग्रेस पार्टी कृषक न्याय योजना लेकर आएगी योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए पांच हॉर्स पावर तक के स्थायी एवं अस्थायी पंप पर निःशुल्क बिजली प्रदान की जाएगी। किसान कर्ज के बोझ से मुक्त हो और सम्मान के साथ सिर पर पगड़ी धारण कर सके, इसके लिए किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। शिवराज सरकार में अत्याचार का विरोध करने पर किसानों के ऊपर अन्याय पूर्ण मुकदमे डाले गए हैं। दमनकारी कृषि कानूनों का विरोध करने, कथित विद्युत चोरी, उपज के विक्रय एवं खाद की कमी के कारण किसान आंदोलन में जिन किसानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए हैं, उनकी समीक्षा कर यह मुकदमे वापस लिए जाएंगे। किसानों के कृषि उपयोग के पुराने बिजली बिल की बकाया राशि माफ की जायेगी। किसानों को 12 घंटे पर्याप्त और निर्वाध बिजली उपलब्ध करायेंगे।

उन्होंने कहा कि कृषि की बढ़ती लागत और डीजल के आसमान छूते दामों को देखते हुए किसानों को राहत देने के लिए कांग्रेस कृषक न्याय योजना को प्रदेश में लागू करने के लिये वचनबद्ध है। योजना के पहले चरण में कर्ज माफी की गारंटी दी है, दूसरे चरण में किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए पांच हॉर्स पावर तक के पंपो के लिये निशुल्क बिजली उपलब्ध करायेंगे हम किसानों के दर्द को समझते हैं, बिजली की कमी, खराब ट्रांसफार्मर्स को बदलने, बिजली चोरी के झूठे आरोप और दमन के खिलाफ आवाज उठाने वाले किसानों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामलों को भी वापस लेंगे। मध्य प्रदेश का किसान और आमजन महंगे बिजली बिल की वसूली और भारी बिजली कटौती से त्रस्त है। 10-10 घंटे अघोषित बिजली कटौती हो रही है। प्रदेश को अंधकार युग में धकेल दिया गया हैं।

उन्होंने अरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के सामने झूठी घोषणा कर दी कि मध्य प्रदेश में किसानों की आमदनी दुगनी से अधिक हो गई है, जबकि सच्चाई यह है कि प्रदेश में किसानों की आमदनी पहले से और कम हो गई है। यह हम नहीं कहते यह मोदी सरकार की संसदीय समिति ने दिसंबर 2022 में बताया हैं कि मध्य प्रदेश देश के उन 4 राज्यों में शामिल है जिसके किसानों की आमदनी बहुत अधिक घटी है। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदेश में पनप रहे नकली बीज बनाने वाले माफिया पर नकेल कसी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की रक्षा के लिए फसल बीमा की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।

प्रदेश में भाजपा राज में 20489 किसानों ने आत्महत्या की है। एक तरफ शिवराज सरकार किसान सम्मान निधि की बात करती है तो दूसरी तरफ प्रदेश के लाखों किसानों को जानबूझकर अपात्र घोषित कर, उन्हें रिकवरी के नोटिस दिए गए हैं। हम किसानों को सही समय पर और सही मूल्य पर खाद और बीज उपलब्ध कराएंगे। किसान को मुसीबत से खुशहाली की तरफ ले जायेंगे और प्रदेश के किसान की आमदनी देश के समृद्ध राज्यों के किसानों से मुकाबला करेगी। 

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

सोन मौहरी खूनी संघर्ष: ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप कड़ी कार्यवाही की मांग

 आरोप: कोतवाली पुलिस सांठगांठ कर आरोपियों से कराया काउंटर मुकदमा

अनूपपुर। कोतवाली थाना के ग्राम सोन मौहरी में 21 जुलाई को जमीन विवाद पर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के बाद ग्रामीणों ने 28 जुलाई को सरपंच सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को ज्ञापन सौंप आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की।

ग्राम पंचायत मौहरी की सरपंच बुद्धन बाई के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि मूलचंद विश्वकर्मा, संतु बाई विश्वकर्मा, संतोषी विश्वकर्मा, शिवम विश्वकर्मा द्वारा एकजुट होकर प्राणघातक हमला तलवार से करते हुए मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। जिसमें अनुसुइया गोड, गोपाल सिंह, रमेश सिंह, शंकर सिंह, हसन सिंह एवं रविंद्र राठौर घायल हो गए, जिसमे 2 लोगों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर से मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजा गया है। वहीं चोट ज्यादा होने के कारण एक निजी चिकित्सालय में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हैं तथा कुछ लोग जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। दूसरी ओर कोतवाली पुलिस अनूपपुर से मिलीभगत कर काउंटर केस दर्ज कराया गया हैं इससे आरोपियों को संरक्षण मिल रहा हैं, आरोपित खुलेआम घूम रहें हैं। कोतवाली में आरोपितों के विरुद्ध पूर्व में भी अनेक मामले दर्ज हैं। शिकायत में बताया कि मूलचंद विश्वकर्मा जिस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं जिससे आदिवासी समाज भयभीत है तथा उन्हें अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पीड़ित पक्ष के ऊपर दर्ज झूठी एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की है।

मध्य प्रदेश विद्युत संघर्ष समिति ने 13 सूत्रीय मांगो का सौंपा ज्ञापन

कहां मुख्यमंत्री बिजली महापंचायत बुलाकर समस्याओं का करें समाधान

अनूपपुर। म.प्र. विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 13 सूत्रीय का ज्ञापन 28 जुलाई को अनूपपुर जिला मुख्यालय में क्षेत्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी चचाई क्षेत्र सुरेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में समस्त विद्युत कर्मियों नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों ने अपनी पीड़ा से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए भू अभिलेख अधीक्षक अनूपपुर प्रदीप मोगरे को ज्ञापन सौंपा। वहीं म.प्र. विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रदेश के समस्त जिलों में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं कहां कि म.प्र. विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में आज ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है, तथा मुख्यमंत्री से मांग की जा रही हैं कि विद्युत विभाग के समस्त नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों की मांगों/ समस्याओं का बिजली महापंचायत बुलाकर समाधान किया जाये। वहीं आगे की रूपरेखा में 07 अगस्त इंदौर 08 अगस्त जबलपुर तथा 12 अगस्त को भोपाल में आमसभा रखी गई हैं।

सौंपे गये ज्ञापन संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया की मध्य प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा सभी कैडर की मांग को रखकर संयुक्त संघर्ष का निर्णय लिया है। जिसमें आउटसोर्स कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन 15000 तय करने, बीमा, जॉब सिक्योरिटी की मांग रखी गई है। संविदा अधिकारियों कर्मचारियों की 4 जुलाई की घोषणा अनुसार आदेश प्रसारित करने, इंटर कंपनी ट्रांसफर, 2013 के संविदा को नियमित करने, नियमित अधिकारियों कर्मचारियों की विभिन्न मांगे ओ3 स्टार समाप्त कर ओ3 लागू करने, कर्मचारियों की 6510-7440 वेतन विसंगति, कनिष्ठ अभियंता की वेतन विसंगति 3200 से 4100 ग्रेड पे फ्रिज बेनेफिट्स, हायर क्वालिफिकेशन, ट्रांसमिशन क्लास 4 क्लास 3 मामला, टी.बी.सी.बी. रोकने, निजीकरण न करने, फीडर कैडर क्लॉज समाप्त करने, पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने समेत 13 सूत्रीय मांग रखी गई हैं।

आवास की पहली किस्त मिलने के बाद हितग्राही हुआ अपात्र, 4 बार कर चुका सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

अनूपपुर। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहें है। जिला मुख्यालय अनूपपुर निवासी रामानंद को प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त 15 हजार रुपए मिले। उसके बाद अपात्र कर दिया गया है। इसके चलते हितग्राही कर्ज के बोझ के तले दबा जा रहा है। परिवार के गुजर बसर में समस्या आ रहीं है। पीड़ित द्वारा सीएम हेल्प लाइन में चार बार शिकायत की गई कि दूसरी किस्त मिल सके, जिससे आवास का रुका कार्य पुन: शुरू हो सके, लेकिन सीएम हेल्पलाइन भी हेल्पलेस ही साबित हो रही है। हितग्राही 6 साल से कार्यालय के चक्कर ही लगा रहा हैं। सुनवाई कहीं नहीं।

यह है मामला

नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 14 निवासी रामानंद तिवारी पुत्र स्वर्गीय भरत लाल तिवारी को वर्ष 2016-17 में पीएम आवास योजना का लाभ मिला था। पहली किस्त आने के बाद हितग्राही के द्वारा मकान की सामग्री खरीदकर नींव का काम शुरू करा दिया गया। इसके पहले ही काम पूरा होता कि हितग्राही को योजना से ही अपात्र कर दिया गया। अब ऐसे में हितग्राही और उसका परिवार कर्ज के बोझ तले दब गया है, लगातार हितग्राही के द्वारा इस मामले में नगर पालिका से लेकर कलेक्टर और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक मामले की शिकायत की गई है। इस मामले में कोई उचित कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।

नहीं बता रहे अपात्र होने की वजह

बीते 6 सालों से हितग्राही योजना का लाभ पाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहा हैं। ना तो उसे योजना का लाभ दिया जा रहा है, और न ही अपात्र होने का कारण बताया जा रहा है। ऐसे में कार्यालय के चक्कर से परेशान हितग्राही के द्वारा मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई। यहां पर भी विभाग के द्वारा हितग्राही को बिना संतुष्ट किए सीएम हेल्पलाइन बंद करा दी जा रही है। यह घटना एक दो बार नहीं बल्कि 4 बार हो चुकी है। अभी तक विभाग पीड़ित को यह बताने को तैयार नहीं है कि उसे पीएम आवास योजना से क्यों वंचित किया जा रहा है। पान का ठेला लगाने वाले रामानंद तिवारी का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह कर्ज कैसे चुकाएंगे।

दबाव डालकर बंद कराते हैं, सीएम हेल्पलाइन

रामानंद तिवारी ने बताया कि पीएम आवास के चक्कर में कर्ज़ का बोझ उनके सर पर बढ़ता जा रहा हैं एक पानठेला से कर्ज कैसे चुकाउगा। विभाग मदद करने की जगह दबाव डालकर सीएम हेल्प लाइन बंद कराकर उससे मुंह फेर रहा है।

मुख्‍य नपाधिकारी अनूपपुर अंनत धुर्वे ने बताया कि मुझे जानकारी मिली हैं कार्यालय का बाबू अवकाश में हैं आने के बाद पता करता हूं।

बुधवार, 26 जुलाई 2023

डीपीएम सुनील नेमा मूल पद ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक कुंडम के लिये कार्यमुक्त

अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक अवधिया ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील नेमा को 26 जुलाई को उनके मूल पद ब्लॉ क कार्यक्रम प्रबंधक कुंडम जिला जबलपुर के पद के लिए कार्यमुक्त करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करने हेतु आदेशित किया है। 

जानकारी के अनुसार संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. द्वारा अपने पत्र 25 जुलाई के माध्यरम से आदेश जारी किया गया कि म.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 13 नवम्बपर 2021 के द्वारा सुनील नेमा को प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनूपपुर के पद पर कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई थी। 30 जून को उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा याचिका सुनील नेमा बनाम म.प्र. राज्य में पारित अंतिम निर्णय के अनुपालन में सुनील नेमा को संविदा प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनूपपुर के प्रभार से मुक्त करते हुये उनके मूल पद ब्लॉलक कार्यक्रम प्रबंधक कुंडम जिला जबलपुर में तत्काल उपस्थित होकर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार अवधिया ने उक्त आदेश के परिपालन में सुनील नेमा को कार्यमुक्त कर दिया है।

तलाब के पानी को लेकर दो पक्षो के बीच मार पीट, दो घायल



अनूपपुर। जिले में लगातार बढ़ते अपराधिक घटनाओं के मामले सामने आ रहे है
, जिसका प्रमुख कारण अवैध गतिविधियों का खुलेआम छूट होना है। लगातार घटनाओं से जहां पुलिस प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े हो चुके है। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी की निष्क्रियता के कारण आये दिन कोई ना कोई बड़ी घटनायें सामने आ ही जाती है। बुधवार को दो बड़ी घटना से पूरे जिले में लोग पुलिस पर सवाल खडे कर रहें हैं। मामला कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी का है। जहां तालाब से पानी निकालने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुया विवाद में चले लाठी डंडे से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया है।

कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ी में तालाब से पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है, जिसमें एक पक्ष ने लाठी डंडे से मार दूसरे पक्ष को लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद घायलों को उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम गढ़ी में 26 जुलाई बुधवार की सुबह तालाब से पानी निकालने को लेकर शिव प्रसाद साहू,बब्बू साहू, राममिलन साहू ने गांव के ही नरेंद्र साहू, सोनू साहू को पानी निकालने से मना किया गया। लेकिन जब पानी लेने के लिए नरेंद्र साहू एवं सोनू साहू तालाब गए तो तीनों लोगों ने मिलकर उन पर लाठी डंडो से मारपीट करना शुरू कर दिया गया। जिससे नरेंद्र साहू एवं सोनू साहू को गंभीर चोट आई है।

वही कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनमौहरी का है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में एक बार फिर से खूनी संघर्ष हुआ। इस खूनी संघर्ष में 6 से 7 लोग घायल हो गए, वही दो लोग को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिये रेफर कर दिया गया हैं। इससे पहले भी भालूमाडा थाना अंतर्गत जमीनी विवाद में ही 2 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...