https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 20 जून 2021

मृतक का बनाया निजी डांक्टर का विडियो वायरल, हरकत में आया प्रशासन क्लीनिक हुआ सील

मृतक का बनाया निजी डांक्टर का विडियो वायरल, हरकत में आया प्रशासन क्लीनिक हुआ सील 

अनूपपुर। कोरोना पॉजीटिव युवक ने अपने अंतिम समय में वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पोस्ट कर अपनी हालत का जिम्मेदार कोतमा में संचालित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लगाया। वहीं वीडियों बनाने के दूसरे दिन ही युवक की मौत हो गई। सोशल मीडिया में वॉयरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ. एससी राय के निर्देशन में खंड चिकित्सा अधिकारी कोतमा डॉ. केएल दीवान ने 19 जून की रात मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित डॉ. अशोक राजपूत के निजी अस्पताल पहुंचकर संपर्क ने पर नोटिस चस्पा कर अस्पताल का सील कर दिया।

जानकारी के अनुसार कोतमा निवासी युवक लकी द्विवेदी की हालत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा निजी अस्पताल ले गए। कोरोना संक्रमण के लक्षण होने के बावजूद डां ने टॉयफाइड होना बताकर इलाज किया। जिसके बाद युवक की हालत लगातार बिगडऩे पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया, जहां जांच रिर्पोट कोरोना संक्रमित की आई। जिसके बाद युवक ने अपने अंतिम समय में अपनी हालत का जिम्मेदार कोतमा के निजी चिक्त्सिक पर लगाते हुए वीडियों सोशल मीडिया में वॉयरल कर दिया। और उसके बाद युवक की मौत हो गई।


वॉयरल वीडियों के संदर्भ में संज्ञान लेते हुए सीएमचओं ने सील कर जांच के निर्देश पर खंड चिकित्सा अधिकारी तहसीलदार कोतमा मनीष कुमार शुक्ला सहित पुलिस बल के साथ डॉ. अशोक राजपूत का चिकित्सालय साल कर नोटिश चस्पा कर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करनें की बात कहीं।

वीडियों में युवक ने लगाए आरोप

शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोराना संक्रमित युवक ने अपने अंतिम समय में वेंटिलेटर पर लेटे हुए मोबाइल से वीडियों बनाया। और कहा की उनकी हालत बहुत ही ज्यादा खराब है और पैरों में भी खड़े नही हो पा रहा है इस हालत का जिममेदार डॉ. अशोक राजपूत पर लगाया है। कोरोना जांच कराने किया मना, 10 दिनों तक किए टॉयफाइड का इलाज किया। युवक ने अपने अंतिम समय में बनाए गए वीडियों के माध्यम से डॉक्टरों पर कार्यवाही की मांग की।

शनिवार, 19 जून 2021

फर्जी नंबर के वाहन से कोयला चोरी के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, 4 अभी भी फरार

फर्जी नंबर के वाहन से कोयला चोरी के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, 4 अभी भी फरार

अनूपपुर। धनपुरी ओसीएम से फर्जी नंबर के वाहन से कोयला चोरी के मामले में 29 मई को चचाई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रेलर वाहन में लोड 32.770 टन कोयला सहित रैकी कर रहे पिकअप वाहन को जब्त करते हुए 8 लोगो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने 17 जून को चौथा आरोपी कांटा बाबू बृजेेन्द्र  कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार करते हुए 19 जून को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया है। इसके बाद पुलिस धनपुरी ओसीएम के कांटा घर नम्बर 11 में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर जब्त कर जांच प्रारंभ कर दी है। मामले में अब तक चार आरोपियों जिनमें ट्रेलर चालक 20 वर्षीय राजकुमार यादव पिता कमलेश यदव निवासी बरहाटोला, 46 वर्षीय संजय मिश्रा पिता बाबू लाल मिश्रा निवासी पसान एवं 21 वर्षीय यशचंन्द्रा पिता मनोज चंद्रा निवासी बिलासपुर एवं कांटा बाबू बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी गिरफ्तार हो चुकी है, वहीं अभी चार आरोपी फरार है।

मामले की जानकारी के अनुसार 29 मई को मुखबिर की सूचना पर धनपुरी ओसीएम डी-सेक्टर के बुम्म बेरियर से कोयले से लदे ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 एव्ही 9594 को बदलकर सीजी 10 एव्ही 9592 में बदलकर वाहन में भरा कोयला अवैध तरीके से बिलासपुर ले जाने पर चचाई पुलिस ने पकड़ा था साथ ही उक्त वाहन का रैकी कर रही पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 एएल 7002 को जब्त करते हुए ट्रेलर वाहन चालक राजकुमार यादव, संयज मिश्रा तथा यशचंन्द्रा पिता मनोज चंद्रा को मौके से गिरफ्तार कर अन्य 5 लोगो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया था।

शुक्रवार, 18 जून 2021

मीट व्यापारियों को मिली नोटिस,शीघ्र दुकानें हटायें के निर्देश

मीट व्यापारियों को मिली नोटिस,शीघ्र दुकानें हटायें के निर्देश

रखी शर्त चोरी छिपे घरों से बेंचने पर हो कार्यवाई 

अनूपपुर। जिला मुख्यालय के मुख्य सब्जी मंडी परिसर में मीट बाजार के संचालन और लगातार नगरवासियों की आपत्ति के बाद शुक्रवार को मौके में पहुचें प्रशासनिक अमले ने व्यापारियों से चर्चा की तो व्यापारियों ने लिखित देने पर एक घंटे में हटाने की बात कहीं। जिसपर नपा ने 18 जून को नोटिस जारी कर हटाने की बात कहीं। किन्तु नोटिस मिलने के बाद भी देर शाम तक दुकानें नहीं हटाई गई। ज्ञात हो कि गत दिनों एसडीएम मांस की दुकाने हटाने के दिए गए निर्देश दियें गये थे जिसमे 18 जून को नोटिस जारी कर मीट कारोबार से जुड़े व्यापारियों को शीघ्र अपने सामानों को नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 2 में बनाए गए मीट बाजार कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि इसके बाद अगर जांच के दौरान कोई भी दुकान सब्जी मंडी परिसर में संचालित होता पाया गया तो सम्बंधित व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि एसडीएम के निर्देश पर कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानों को मीट कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित कर दिया। लेकिन अधिकांश ने आज-कल की बात कह टालमटोल कर रहें हैं।

वहीं व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन हमें नोटिस जारी कर नगरपालिका की मीट कॉम्प्लेक्स जाने की निर्देश दे रही है। लेकिन कुछ व्यापारियों द्वारा चोरी छिपे अपने घर से ही मीट का कारोबार संचालित करती है। ऐसे में ग्राहकों को चोरी छिपे मुख्य बाजार से ही सामान उपलब्ध हो जाएंगे तो जो व्यापारी कॉम्प्लेक्स में दुकान संचालित करेंगे तो उनको नुकसान उठाना पड़ेगा। इसमें प्रशासन हमें लिखित आश्वासन दें कि सब्जी मंडी बाजार में कोई भी मीट दुकान संचालित नहीं होंगी।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने बताया कि पूर्व में लिए गये निर्णयनुसार मांस व्यापारी अपनी दुकानें शीघ्र हटाने के निर्देश दिये गयें हैं। शनिवार को फिर अभियान चलाया जायेग, नहीं हटाने पर कार्यवाई की जायेंगी।

 

नागपुर के लिए नियमित ट्रेन सेवा हेतु सांसद ने की पहल,रेलमंत्री को लिखा पत्र

नागपुर के लिए नियमित ट्रेन सेवा हेतु सांसद ने की पहल , रेलमंत्री को लिखा पत्र

अनूपपुर। नागपुर हेल्थ हब होने के कारण प्रतिदिन अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले के सैकड़ो लोग इलाज के लिये नागपुर जाना करते हैं। नागपुर के लिये सीधी ट्रेन सुविधा ना होने के कारण मरीज और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्षों से इन जिलों के लोग नागपुर ट्रेन की मांग करते रहे हैं। शुक्रवार को सांसद हिमाद्री सिंह ने इस क्षेत्र के लोगों को नागपुर ट्रेन सेवा हेतु एक बार पुन:पहल करते हुए रेल मंत्री, अध्यक्ष- रेलवे बोर्ड और मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा कर सुविधा बहाल करने की मांग की हैं।

सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में अनुसूचित जन जाति बाहुल्य और पिछडे चार जिले हैं। क्षेत्र में पावर प्लांट,कोयला खदानों के कारण कई राज्यों के कर्मचारी कार्यरत हैं। चिकित्सा और शिक्षा की दृष्टि से नागपुर के लिये सीधी ट्रेन सुविधा की बड़ी आवश्यकता है। क्षेत्र की दो दशक पुरानी मांग है। लेकिन रेल प्रशासन ने जन भावनाओं और आवश्यकताओं की पूर्ति आज तक नहीं की है। बजट सत्र में मेरे द्वारा रेल विभाग से चर्चा पर नागपुर तक नियमित ट्रेन चलाने के लिये संसद में विषय उठाया गया एवं तब आश्वासन दिया गया था। सांसद ने आग्रह किया है कि वाराणसी से नागपुर वाया प्रयागराज,सतना,कटनी ट्रेन को कटनी, शहडोल, बिलासपुर होते हुए चलायें जाने की बात कहीं हैं। साथ  सांसद ने यह भी मांग की है कि बिलासपुर - रीवा एक्सप्रेस अप - डाउन ट्रेन कोविड के कारण बन्द कर दिया गया था। अनलाक हो जाने के बाद इस ट्रेन का परिचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाना यात्रियों के हित में होगा। साथ ही जैतहरी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर इसका स्टापेज किया जाए।

गुरुवार, 17 जून 2021

व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक में उत्कृष्ठ विद्यालय में दुकानें बनाने का जम कर हुआ विरोध

जिलें में नर्सिंग कालेज की मिली स्वीकृति, फ्लाई ओवर का कार्य दो माह होगा प्रारभ्भ-खाद्य मंत्री

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय के लिए सीटी स्केन मशीन की स्वीकृति मिल चुकी है तथा 200 बिस्तर का काम चल रहा है। इसके अतिरिक्त अनूपपुर में नर्सिंग कालेज की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। शहर को दोनो हिस्से को जोडऩे वाले फ्लाईओवर का कार्य दो माह के अन्दर प्रारभ्भ होगा। गुरूवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह व्यापारी संघों के प्रतिनिधियों की बैठक में कहीं।

उन्होंने बताया कि नगर में उत्कृष्ठ विद्यालय के सामने दुकानें बना कर बेरोगारों को दी जायेगीं जिस पर लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि इससे खेल मैदान को छोटा होने और सडक़ पर यातायात बाधित होने से दुर्धटनायें बढ़ेगी। विरोध को देखते हुए इसे टाल दिया गया।

उन्होंने कोरोना रोकथाम के लिए प्रभावशील रहे लॉकडाउन में शासन-प्रशासन को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। और तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए आगे भी सावधानी बरतने व्यापारी प्रतिनिधियों से आग्रह किया। दुकानों में भीड़भाड़ ना हो। इससे विषम परिस्थिति बनने की स्थिति निर्मित हो सकती है। मंत्री ने कहा कि ग्राहकों के लिए दुकानों में मास्क की व्यवस्था दुकानदारों को स्वयं करना होगी। उन्हें स्वयं मास्क लगाना होगा व अपने ग्राहकों से मास्क लगवाना होगा। दुकानों में तीन-चार व्यक्तियों से अधिक प्रवेश नहीं करें। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों में गोले भी बनवाए जाएं। कोरोना की रोकथाम के लिए बनी गाइड लाइन का पालन किया जाए और लोगों से पालन करवाया जाए। व्यापारी संघ की ने अनूपपुर मुक्तिधाम में काष्टागार की व्यवस्था किए जाने का सुझाव दिया। बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, बृजेश गौतम, रामदास पुरी, पूर्व विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, रामअवध सिंह एवं विभिन्न व्यापारी संघों के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।

कृषि उपज मंडी में थोक सब्जी दुकान लगाने किसानो ने सौंपा ज्ञापन,मंत्री ने किया आश्वश्त

कृषि उपज मंडी में थोक सब्जी दुकान लगाने किसानो ने सौंपा ज्ञापन,मंत्री ने किया आश्वश्त

अनूपपुर। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक २ पटौराटोला स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में थोक सब्जी मंडी को स्थाई किए जाने हेतु मंडी पूर्व उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम पटेल एवं अनिल पटेल के मार्गदर्शन में एक सैकड़ा सब्जी व्यापारियों ने १७ जून को कलेक्ट्रेट पहुंच मंत्री बिसाहूलाल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। जहां ज्ञापन के माध्यम से थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के समस्त किसान जो सब्जी उत्पादन का कार्य करते है, बीते कई वर्षो से छोटी जगह में तकलीफ झेलते हुए सब्जी बेचते थे, जहां आए दिन जगह कम होने की स्थिति में मारपीट की नौमत तक आ जाती रही है। जिस पर उन्होने मंत्री बिसाहूलाल सिंह से कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में सब्जीमंडी में जगह कम होने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पाने पर प्रशासन द्वारा उक्त थोक सब्जी मंडी को कृषि उपज मंडी परिसर में लगवाया गया। जहां किसानो को सब्जी बेचने के लिए पर्याप्त जगह मिली थी, उक्त स्थान को स्थाई किए जाने की मांग की गई।

मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने किसानो की समस्या को देखते हुए पटौरा टोला स्थित कृषि उपज मंडी परिसर पर ही थोक सब्जी दुकान लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने किसानो के लिए कृषि उपज मंडी में नियमित साफ-सफाई करने सहित पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था किए जाने नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर को निर्देशित किया गया।

 

प्रशासन की मौजूदगी में शुक्रवार को हटेगी मांस दुकानें

प्रशासन की मौजूदगी में शुक्रवार को हटेगी मांस दुकानें

अनूपपुर। सब्जीमंडी अनूपपुर में सब्जी व मीट की दुकान एक साथ लगने पर कई आपत्तियों के बाद मीट मार्केट को निर्धारित स्थल पर दुकान खोले जाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार मांस व्यापारियों को समझाईश दी गई। लेकिन मांस व्यापारियों अबतक दुकानें नहीं हटाई जिस पर राजस्व, पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम १८ जून की सुबह ११ बजे सब्जीमंडी से मांस विक्रेताओं की दुकान हटा कर वार्ड क्रमांक २ में बनाए गए मीट मार्केट में स्थानांतरित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी से मांस की दुकाने हटाने के निर्देश नपा परिसर में एसडीएम, नपाधिकारी, पुलिस व मांस व्यापारियों को १४ जून की बैठक में हटाकर उन्हे अपनी दुकाने पूर्व निधारित स्थान में लगाने के दिए थे किन्तु मांस विक्रेताओं ने अपनी दुकाने पुराने स्थान पर ही रखा। जिस पर कलेक्टर सोनिया मीना ने १७ जून को राजस्व, नपा अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर १८ जून की सुबह लगभग ११ बजे सब्जीमंडी से मीट दुकान हटाने का निर्णय लिया है।

बुधवार, 16 जून 2021

क्या मंत्री बिसाहूलाल सिंह फर्जी व्यापारियों की बैठक लेगें

 


अपर कलेक्टर के आदेश से मचा बवाल - जिला व्यापारी संघ की वैधानिकता पर सवाल ?

अनूपपुर म प्र शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह को आखिर कौन धोखा दे रहा है ? उनके भाजपा में आने के बाद उनके आसपास कुछ ऐसे लोगों का जमावडा है जो उनके आंख - कान बनने का दावा जनता के बीच करते हुए अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। इन सब से कुछ स्वार्थी तत्वों का भला तो हो रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का मूल संगठन हासिये पर जा रहा है। 17 जून को बिसाहूलाल सिंह जिला व्यापारी संघ के पदाधिकारियो की बैठक लेने जा रहे हैं। जबकि जिला व्यापारी संघ के पदाधिकारियो, उसकी वैधानिकता पर ही सवाल उठ खडे हुए हैं।

   उप चुनाव से ठीक पूर्व स्वेच्छानुदान राशि के बंदरबांट का मामला लोग भूले नहीं है। अब ऐसे ही एक नये मामले में मंत्री के आंखों में धूल झोंकने की साजिश रची गयी है।

 16 जून को अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त दण्डाधिकारी द्वारा एक पत्र जारी कर आदेशित किया गया कि म प्र शासन के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 17 जून, गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों की बैठक लेगें।

जिला व्यापारी संघ के पदाधिकारियो के नाम की जो सूची संलग्न की गयी है उसमे आधे से अधिक कांग्रेस के सदस्य, नेता,  ठेकेदारों के नाम हैं। सूची में दर्ज अधिकांश नामों का व्यापारी संघ से कोई लेना देना तक नहीं है। बाहर आते ही नगर में चर्चा गरमा गयी है कि जिला प्रशासन के माध्यम से मंत्री की आंख में कौन धूल झोंक रहा है?  नगर के लोगों ने मांग की है कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा को जिला व्यापारी संघ की वैधानिकता की जांच  जरुर करवाना चाहिए । यह भी जांच का विषय है कि कुछ सच्चे व्यापारियों के बीच नकली व्यापारियों के नाम किसने जुडवाए। सूची में शामिल बहुत से लोगों को तो इसका पता तक नहीं है कि वो अधिवक्ता, पत्रकार, किसान, ठेकेदार , नेता से व्यापारी कब बन गये ?

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई गैस किट लीक होने से एमसीआर बिल्डिंग की चौथी मंजिल में भडक़ी आग

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई गैस किट लीक होने से एमसीआर बिल्डिंग की चौथी मंजिल में भडक़ी आग

अनूपपुर। मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी की अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 16 जून को क्षमता मेगावाट विद्युत उत्पादन ईकाइ की टरबाईन एमसीआर बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर आग भडक़ गई। आग लगते ही बिल्डिंग और पावर प्लांट परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग की घटना पर लगातार सायरन बजाते हुए सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। इस दौरान पावर प्लांट की दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन दोपहर के बाद बीच कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका है।

प्रारम्भिक जानकारी में मुख्य अभियंता निर्मल कुमार तिवारी ने बताया कि सम्भवत: टरबाईन में लीक होने के कारण आग भडक़ी और एमआरसी फ्लोर पर रखे ऑयल, केबल व मोटर सहित अन्य सामग्री जल गई। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने नुकसान पर क्षति आंकलन जुटाये जा रहें हैं। घटना के बाद विद्युत उत्पादन का कार्य बंद होने और उपकरणों के जलने से लाखों के नुकसान माना जा रहे हैं। प्लांट सूत्रों के अनुसार आग की घटना के दौरान फ्लोर से धमाके की भी आवाज भी सुनाई दी थी। बताया जाता है कि चचाई पावर प्लांट में हुई अगजनी की घटना में अब जबलपुर से टीम जायजा के लिए पहुंचेगी।

लगातार १५० दिन ईकाइ को चलाने का रेकार्ड

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट उत्पादन क्षमता की यूनिट 5 से लगातार 150 दिनों से निर्बाध बिजली उत्पादन करने का भी रेकार्ड अभी हाल के दिनों में बनाया गया है। जिसमें यूनिट क्रमांक 5 का प्लांट लोड फैक्टर पीएलएफ 99.15 प्रतिशत और प्लांट अवलेबिलिटी फैक्टर पीएएफ 100.78 प्रतिशत दर्ज किया है।

नगरिय क्षेत्र रविवार को रहेगा पूणत: बंद, विवाह में 50 अंतिम सस्कार में 10 लोग होगे शामिल

जिले में नए सिरे से प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

अनूपपुर। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर सोनिया मीना ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु धारा-144 (1) एवं मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1), 72(2) के तहत संपूर्ण जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नए सिरे से प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया है। जो 30 जून की रात्रि 12 बजे तक प्रभावशील रहेगा।

जिला दण्डाधिकारी द्वारा बुधवार को जारी आदेश में सामाजिक,राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होना  प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। ऑनलाईन कक्षायें चलेगी। सकेंगी। धार्मिक,पूजा स्थल खुलेगें जिसमे एक समय में 6 से अधिक लोग उपस्थित नहीं होगें जिन्हें कोविड नियमों का पालन होगा। समस्त शासकीय, अद्र्घशासकीय कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में होगी। समस्त प्रकार की दुकाने, व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा निजी कार्यालय का प्रात: 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुलेंगे। वहीं सिनेमा घर, थियेटर, स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे। समस्त बृहद, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य करेंगे। तथा निर्माण गतिविधियां सतत् चलेगी। जिम प्रात: 6 से रात्रि 8 बजे, रेस्टोरेंट एवं क्लब रात्रि 1 बजे तक तक 50 प्रतिशत कैपेसिटी पर कोविड प्रोटोकॉल की शर्त का पालन करते हुए खुलेगें।

होटल एवं लॉज पूर्ण क्षमता से खुल सकेंगे। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति की ही अनुमति होगी। इसके लिए आयोजक को जिला प्रशासन को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगा। अधिकतम 10 लोगों के साथ ही अंतिम संस्कार की अनुमति दी जा सकेगी। अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। 

आदेश में जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में शनिवार रात्रि 10 से सोमवार प्रात: 6 बजे तक रात्रि कफ्र्यू रहेगा। पूर्व में जिला आपदा प्रबंधन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार किराना, अन्य दुकानों के व्यापारी बिना मास्क कव्हर के सामग्री विक्रय करते पाये जाने पर 500 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा एवं दुकान को भी सील किया जायेगा। दुकानों में पंखे, वेंटीलेशन एवं साफ-सफाई बनाए रखना सभी दुकानदार सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त उद्देश्यों को छोडकर कोई भी आम नागरिक का उद्देश्यहीन आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपित की जमानत याचिका निरस्त

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो भूपेन्द्र नकवाल की न्यायालय ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित रवि उर्फ बृजेश निवासी ग्राम कोदैली की  जमानत याचिका जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि के विरोध के बाद निरस्त कर दी। आरोपित के विरूद्ध थाना चचाई में धारा 376, 376(2) भादवि 3(2)5 एससी एसटी एक्ट एवं 3,4,5(द्य),6  पॉक्सो एक्ट के विरूद्ध अपराध दर्ज है।

अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि आरोपी 16 वर्षीय पीडि़ता के साथ माह नबंबर 2019 से मोबाईल पर बातचीत करता था एवं 1 जनवरी 2020 पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया गया जिससे वह गर्भवती हो गई और बच्ची को जन्म दिया।

आरोपित अपने बचाव मेें दिये गये आवेदन में कहा कि फरियादिया आवेदक की पत्नी है पेट में दर्द होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले गया, जहां ईलाज में लापरवाही पर डॉक्टर से विवाद से पुलिस से मिलकर झूठा मामला बनवा दिया गया। इस पर जिला अभियोजन अधिकारी ने

न्यायालय को बताया कि आरोपित का अपराध गंभीर है तथा नाबालिक के साथ लगातार शारीरिक दुष्कर्म किया है वह अनुसूचित जनजाति की है। आरोपित धन या बल द्वारा प्रकरण को प्रभावित कर सकता है। न्यायालय जिला अभियोजन अधिकारी के तर्कों से सहमत होकर जमानत याचिका निरस्त कर दी।

दोहरीकरण कार्य बिलासपुर इंदौर एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगी

अनूपपुर से गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों का परिचालन होगा प्रभावित 

अनूपपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटंगी खुर्द-न्यू कटनी सेक्शन के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु इंटरलाकिंग/ नान-इंटरलाकिंग का कार्य 20 से 26 जून, तक होने के कारण अनूपपुर जंक्शन से निकलने वाली कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित होगा। 

दपूमरे बिलासपुर की जानकरी अनुसार 21 से 24 जून तक वाली 08234 बिलासपुर इंदौर  एवं 22 से 25 जून, तक 008233 इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। 23 जून को 002157 हबीबगंज सांतरागाछी स्पेशल एवं 24 जून को 02158 सांतरागाछी- हबीबगंज स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां

20 जून को 08203 दुर्ग-कानपुर स्पेशल एवं 21 जून को 08204 कानपुर-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-काछपुरा-गोंदिया होकर चलेगी ।

23 जून को 08201 दुर्ग-नौतनवा एवं 25 जून को 08202 नौतनवा-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-काछपुरा-गोंदिया होकर चलेगी।

17 जून को 09209 वलसाड-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस एवं 20 जून को 09210 पुरी-वलसाड स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नागपुर-इटारसी होकर चलेगी।

बरौनी-गोंदिया ट्रेन मार्ग परिवर्तन पर सांसद ने रेल मंत्री,महा प्रबंधक को लिखा पत्र जताई आपत्ति

यथावत मार्ग रखने की मांग

अनूपपुर। कटनी - अनूपपुर - बिलासपुर होकर बरौनी - गोंदिया ट्रेन का मार्ग अचानक बदल दिये जाने से इस क्षेत्र के हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसे देखते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री एवं रेल महाप्रबंधक को पत्र लिख कर मार्ग बदलने पर आपत्ति जताते हुए ट्रेन का परिचालन कटनी - अनूपपुर-बिलासपुर मार्ग से यथावत रखने की मांग की है।

सांसद हिमाद्री सिंह ने 16 जून को रेल मंत्री एवं महा प्रबंधक, दपूम रेलवे बिलासपुर (छग) को पत्र लिख कर कहा है कि बरौनी - गोंदिया ( 15231) अप - डाऊन एक्सप्रेस पूर्व में बरौनी- कटनी- अनूपपुर होकर गोंदिया पहुंचती थी। वर्तमान में इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित होने से इस क्षेत्र के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस हेतु ट्रेन का परिचालन पूर्ववत कटनी - अनूपपुर होकर करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इन जिलों से प्रतिदिन हजारों लोग नागपुर इलाज के लिये आना- जाना होता हैं।

मंगलवार, 15 जून 2021

अताविगृ चचाई यूनिट नंबर 5 ने 150 दिन का निर्बाध बिजली उत्पादन करने का बनाया नया रिकार्ड

अताविगृ चचाई यूनिट नंबर 5 ने 150 दिन का निर्बाध बिजली उत्पादन करने का बनाया नया रिकार्ड

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट उत्पादन क्षमता की यूनिट नंबर 5 ने पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए लगातार 150 दिनों से निर्बाध रूप से बिजली उत्पादन कर रही है। इस दौरान यूनिट नंबर 5 का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 99.15 प्रतिशत और प्लांट अवलेबिलिटी फैक्टर (पीएएफ) 100.78 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस उपलब्धि के लिए मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के मुख्य अभियंता एनके तिवारी एवं अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता ताप विद्युत गृह के सभी अभियंताओं व कर्मियों के दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत व समर्पण का परिणाम है। पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक ने आशा व्यक्त की कि यूनिट नंबर 5 इस प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भविष्य में भी बिजली उत्पादन के नए रिकार्ड बनाने की गति को बरकरार रखेगी। चचाई की यूनिट नंबर 5 द्वारा 2400 किलो कैलोरी प्रति इकाई की ऊष्मा दर (हीट रेट) प्राप्त की गई। मुख्य अभियंता एनके तिवारी ने इस का श्रेय अपने सभी अभियंताओं व कर्मियों के दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत व समर्पण का परिणाम बताया।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह के नाम कई रिकार्ड

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की यूनिट नंबर 5 बारह वर्ष पूर्व 9 सितंबर 2009 को क्रियाशील हुई थी। इसकी यूनिट नंबर 3 व 4 क्रमश: 13 जनवरी 2015 को एवं 1 मई 2014 को डि-कमीशन या रिटायर कर दी गई थीं। केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जारी सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृहों की सूची में अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने 91.68 प्रतिशत का पीएलएफ दर्ज करते हुये देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इस ताप विद्युत गृह ने वर्ष 2018-19 में प्राप्त सातवें स्थान से वर्ष 2019-20 में द्वितीय स्थान पर छलांग लगाते हुये अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार किया था। इस वर्ष 1 मार्च को अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने 51.31 लाख यूनिट बिजली उत्पादन कर एक दिन का सर्वाधिक बिजली उत्पादन करने का नया रिकार्ड बनाया है।

 

कोरोना से मुक्ति में योग, प्राणायाम, ध्यान एवं आयुष चिकित्सा पद्धयतियां सहायक सिद्ध हुई-पदमश्री प्रो. एच. आर. नगेंद

इगांराजवि में योग पखवाड़ा कार्यशाला शुभारंभ

अनूपपुर। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में योग संकाय एवं योग विभाग द्वारा आयोजित रोल ऑफ योगा एण्ड ट्रेड्रीशनल थेरापीज टु कमबैट कोविड -19 विषयक पर 15 से 30 जून तक चलने वाले योग पखवाड़ा का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इसमें 16 से 30 जून तक प्रतिदिन प्रात: 7 से 8.30 बजे तक देश के ख्यातिप्राप्त योगाचार्यों द्वारा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगासनों का अभ्यास कराया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन 3 से 5 बजे तक विशेषज्ञ वक्ताओं के व्याख्यान होंगे। समापन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होगा 22 से 30 जून तक योगासनों, षट्कर्मों एवं योग ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। योग पखवाड़ा का समापन सत्र 30 जून को होगा।

7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार से योग पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय कार्यशाला के शुभारभ्भ में प्रधानमंत्री के योग गुरु पदमश्री प्रो. एच. आर. नगेंद्र, कुलाधिपति, स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान केंद्र बेंगलुरु ने कहा कि कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने में योग, प्राणायाम, ध्यान एवं आयुष चिकित्सा पद्धयतियां सहायक सिद्ध हुई हैं। भारत सरकार के शिक्षा एवं आयुष मंत्रालय ने बी विथ योगा, बी एट होम का नारा दिया है। कोरोना काल के पूर्व वर्तमान एवं भविष्य में भी योग उपयोगी था, है और रहेगा। योग यात्रा श्रीमदभागवत गीता से लेकर योग दर्शन एवं अनेक योगिक ग्रंथो में योग को बहुत ही सरल शब्दों में बताया।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ट पुलिस अधिकारी एवं मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसियेसन के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कोरोना में योग एवं पारंपरिक चिकित्सा पद्यतियों के महत्व पर कहा कि नियमित रूप से योगासन एवं योगिक क्रियाओं का अभ्यास करने वाले लोग या तो संक्रमित नहीं हुये या हुये भी तो शीघ्र ही स्वास्थ्य हुए।

अध्यक्षता करते हुये इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने कहा कि प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा के योगांग पूरी दुनिया के लिए वरदान सिद्ध हुई है। दुनिया योग को अपना कर अपना समग्र विकास किया है। कोरोना ने इस भारतीय विद्या एवं हमारे ऋषि मुनियों के ज्ञान को एक बार पुन: लोकोपयोगी सिद्ध किया है। योग ने कोरोना काल मे शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक रूप से लोगो को मजबूत किया है। एवं भरोसा पैदा किया है। आहार चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद चिकित्सा कारगर साबित हुई हैं।

कार्यक्रम के आयोजन वेबेक्स के ऑनलाइन यूट्यूब पर लाइव हुआ पूरे देश से करीब 1766 लोग भाग ले रहे हैं। प्रारंभ में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अर्चक डॉ. श्रीकांत मिश्र के मंगलाचरण से हुआ, योग संकाय के संकायाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के निदेशक प्रो. आलोक श्रोत्रिय, आयोजक सचिव डॉ हरेराम पाण्डेय, प्रो. जितेंद्र शर्मा,डॉ प्रवीण कुमार गुप्ता, डॉ श्याम सुंदर पाल, डॉ संदीप ठाकरे, डॉ नीलम श्रीवास्तव,  अरविंद गौतम, गुरुनाथ करनाल एवं विवेक नेगी शामिल रहें।

 

सोमवार, 14 जून 2021

अनूपपुर में कोरोना संक्रमण 2 की पुष्टि,6 हुए स्वास्थ्य

अनूपपुर में कोरोना संक्रमण 2 की पुष्टि,6 हुए स्वास्थ्य

अनूपपुर। जिले में करोना संक्रमण से रविवार को राहत की खबर रहीं। वहीं सोमवार को  2 की संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिसमे अनूपपुर एवं पुप्पराजगढ़ में एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 810 की रिपोर्ट में 2 कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9220 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 है। 6 व्यक्ति स्वस्थ हुए। अब तक 9057 को कोरोना से स्वस्थ हुए। वहीं अब तक 113 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।


एसडीएम के निर्देश के बाद भी नहीं हट सकी मांस की दुकानें

 एसडीएम के निर्देश के बाद भी नहीं हट सकी मांस की दुकानें

अनूपपुर। जिला मुख्यालय के सब्जी मंडी से मांस की दुकाने हटाने के निर्देश मांस व्यापारियों एवं नगरपालिका अधिकारियों की बैंठक के बाद एसडीएम अनूपपुर ने दिये थे। जिसमें सोमवार से सभी दुकानें पूर्व निधारित स्थान में लगाने के दियें थे किन्तु सोमवार को मांस विक्रेताओं ने अपनी दुकाने पुराने स्थान पर ही रखा।

अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने मांस व्यापारियों एवं नगरपालिका अधिकारियों की बैंठक में शुक्रवार को निर्देशित किया था कि नगर पालिका द्वारा बनाई गई दुकानों में ही सोमवार से दुकान लगाएं। किन्तु नपाधिकारी दुकाने हटानें के लिए नहीं पहुंच सकें। जिससे मांस की दुकानें यथावत रहीं। वहीं नपाधिकारी डीएन मिश्रा का कहना हैं कि किसी कारण वश आज अभियान नहीं चला कल सभी दुकानों को निधारित मांस मंड़ी में लगवाई जायेंगी। ज्ञात हो कि एसडीएम ने कहा था कि सोमवार के बाद व्यापारी घर से मीट बेचेगा उस पर नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी।

रविवार, 13 जून 2021

राहत की खबर: रविवार को नहीं मिले कोरोना संक्रमित,13 हुए स्वास्थ्य अनूपपुर में


अनूपपुर। जिले में करोना संक्रमण के घटतें प्रभाव से जिला प्रशासन जिले को कुछ छूटों के साथ पूरी तरह से बाजार खोलने की तैयारी में हैं। वहीं रविवार को राहत वाली खबर रहीं कोई नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई वहीं 13 स्वास्थ्य हुए  हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्राप्त 703 की रिपोर्ट में कोई नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9218 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 है। 13 व्यक्ति स्वस्थ हुए। अब तक 9051 को कोरोना से स्वस्थ हुए। वहीं अब तक 113 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

वेंकटनगर में युवाओं की टीम ने किया रक्तदान,एचबीएम समूह द्वारा 24 यूनिट दिया रक्त

वेंकटनगर में युवाओं की टीम ने किया रक्तदान,एचबीएम समूह द्वारा 24 यूनिट दिया रक्त

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को जीवन बचना मुश्किल हो रहा था, वही इस विषम परिस्थितियों में हर जगह खून की कमी बनी रहीं। इस समस्या को देखते हुए हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन समूह द्वारा रविवार को वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवाओं ने 24 यूनिट रक्तदान किया।

हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन समूह ने रक्तदान की महत्ता समझते हुए रविवार को वेंकटनगर के युवाओं ने पहल की और रक्तदान शिविर का आयोजन कर आसपास के क्षेत्रों के रक्तदाताओं ने अपना स्वयं इच्छा से रक्तदान आयोजन में भाग लिया। जिससे वर्तमान परिस्थितियों में रक्त की कमी से जूझते लोगो की जिंदगी बचाई जा सकें। शिविर में रोहित केशरवानी, अजय मिश्रा, अनुज शुक्ला, दिनेश कुमार निषाद, विपिन ताम्रकार एवं नीरज केशरवानी सहित वेंकटनगर,जैतहरी एवं गौरेला के 24 रक्तदाताओं ने इस रक्तदान किया। इस दौरान जैतहरी बीएमओ डॉ मोहन सिंह श्याम, डॉ. अनुराग एवं जिले की मेडीकल ब्लड यूनिट टीम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर स्टाफ ने सहयोग किया।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...