https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 24 मई 2021

छूटों में कोई बदलाव नहीं,एक सप्ताह के लिए बढ़ाई गई लाकडाउन अवधि

विवाह व अन्य कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबंधित बरकरार,जिलादण्डधिकरी ने जारी किया नया आदेश

अनूपपुर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार की रोकथाम एवं बचाव के लिए सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैंठक उपरांत अनुशंसा के बाद कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी सोनिया मीना ने सोमवार को जारी आदेश में 24 मई की रात 12 बजे खत्म होने वाले लाकडाउन की अवधि एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दी हैं। जिसमे 31 मई की रात्रि  12 बजे तक संपूर्ण अनूपपुर जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कोरोना कर्फ़्यू जारी रहेंगा। पूर्व की भांति विवाह अन्य सामाजिक कार्यक्रम पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। एक ग्राम / नगर से दूसरे ग्राम /नगर में आवागमन हेतु संबंधित से अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति आवागमन नहीं होगा। दो, चार पाहिया वाहन बन्द रहेंगे। किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

नये आदेश में घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 बजे से 9 बजे तक उक्त कफ्र्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। सब्जी/फल विक्रेता ठेले के माध्यम से प्रात: 6 बजे से प्रात: ९ बजे तक घर-घर जाकर सब्जी/फल बेच सकेंगे। थोक सब्जी विक्रेता प्रात: 3 बजे से प्रात: 5 बजे तक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा निर्धारित स्थल पर थोक सब्जी की बिक्री कर सकेंगे। राशन/किराना तथा पेयजल दुकानों के विक्रेता होम डिलिवरी के माध्यम से प्रात: 6 बजे से प्रात: 9 बजे तक सामान बेंच सकेंगे। कोरोना वालंटियर्स इसी दौरान होम डिलिवरी के सुचारू संचालन में समस्त संबंधित नगर पालिकाओं की सहायता करेंगे। एलपीजी गैस के संचालक वितरण होम डिलिवरी पूर्व की भांति रहेंगा।

खाद्यान्न वितरण हेतु पीडीएस दुकाने, उपार्जन से संबंधित खाद्य विभाग,नागरिक आपूर्ति निगम एवं वेयरहाउस विभाग के कार्यालय,कर्मचारी एवं मैदानी अमला, बीएसएनएल कार्यालय,मैदानी अमले सहित, बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी तथा एटीएम मशीन, रेल्वे विभागअधिकारी एवं कर्मचारी,मीडिया,अखबार कार्यालय के कर्मचारी तथा मैदानी अमला, पशु चिकित्सा विभाग कार्यालय कर्मचारी, मैदानी अमला प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग - ऑक्सीजन गैस प्लांट,सडक़ निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के समस्त निर्माण कार्य अपने मैदानी अमले सहित कार्य करेंगे। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। अन्य आदेश पूर्व की भांति संचालित होगों। आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध भा.द.सं. की धारा 188 269 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सरांगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

उच्च न्यायालय की पहल: मां के साथ जेल में दो बच्चियों को भी मिली आजादी

न्यायलय ने जेल में बंद 36 बंदियों को दी अंतरिम जमानत,प्राघिकरण ने पहुंचाया घर

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को बचाने की कवायद में जहाँ सरकार की अलग अलग एजेंसियां काम कर रही हैं,वही न्यायालय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी लोगों को सहायता पहुँचाने के साथ कोरोना से बचाने में योगदान देने में पीछे नहीं हैं। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर कहा कि जेल में लंबे समय से बंद बंदियों जानकारी लेकर अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया। जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जेल प्रशासन द्वारा प्रस्तुत 36 बंदियों आवेदन को न्यायालय ने स्वीकार कर छोडऩे का आदेश दिया।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव व लंबे समय से जेल में निरुद्ध बंदियों जिसमें महिला बंदी शामिल हैं से आवेदन लेकर अंतरिम जमानत देने के आदेश के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल प्रशासन से मिलकर अंतरिम जमानत हेतु 38 आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिस पर सभी के आवेदन स्वीकार कर जमानत पर छोडऩे का आदेश सोमवार को दिया। जिसमे जिला जेल अनूपपुर से 13 महिला, बंदियों को रिहा किया गया। जिसमें 1 एवं 3 वर्ष की बच्चियां शामिल हैं। जो मां के साथ बिना किसी अपराध के एक जेल में एक वर्ष से बंद रहीं। मां की रिहाई का लाभ बच्चे को भी मिला और लम्बे समय बाद जेल से बाहर निकलें। जेल से निकालने के पश्चात सभी बंदियों को उनके घर तक पहुँचाया गया। इस पहल पर बंदियों सहित परिजनों ने न्यायालय, जेल प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को धन्यवाद दिया। 

कोरोना पर काबू पाने जनप्रतिनिधि एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य गांवों में जाकर समझाएं -खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

 कोरोना पर काबू पाने जनप्रतिनिधि एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य गांवों में जाकर समझाएं -खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

अनूपपुरकोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जनप्रनिधियों एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य गांवों में लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें समझाएं कि प्रशासन लोगों को बीमारी से बचाने हेतु टेस्टिंग,दवाइयां, रेमडेसीविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन एवं एंबुलेंस आदि की व्यवस्था की है। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना,पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोंलकी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी,अनिल गुप्ता, पूर्व विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, पूर्व विधायक पुष्पराजगढ़ सुदामा सिंह सिंग्राम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहें।

खाद्य मंत्री ने आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से कहा कि वे क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक कर इस बीमारी को खत्म करने के प्रयास करें। ग्राम स्तर पर आपदा प्रबंधन समिति बनी हैं, लेकिन इनके सदस्य गांवों में जाकर लोगों को नहीं समझाते और लोग बीमारी को दूर करने के लिए दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने से दूर भागते हैं। वह क्षेत्र में जाकर देखें कि कोरोना के संक्रमण को कैसे कम करें। संक्रमण पर काबू पाने के लिए लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें समझाना आवश्यक है कि वे टेस्टिंग कराएं, दवाइयां खाएं,टीके लगवाएं।

उन्होंने कहा यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां लोगों की भ्रांतियों को दूर करना और उन्हें समझाना आवश्यक है। जब पढ़े-लिखे लोग ही दवाई कराने से डरेंगे तो कोरोना संक्रमण कैसे कम होगा। छत्तीसगढ़ से कालरी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही देखते हुए इस क्षेत्र पर विशेष नजर रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि वे संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन से आइसोलेशन सेंटर में लेकर लाएं, उनसे परिवार के लोगों में भी संक्रमण फैल सकता है। अधिकारी क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों को देखें और अगर वहां मरीज ज्यादा हैं, तो अनूपपुर कोविड केयर सेंटर में लेकर आएं। जहां ज्यादा प्रकरण है, वहां ज्यादा टेस्टिंग होनी चाहिए। सभी अधिकारी मिलजुल कर काम करें और किल कोरोना टीम को सक्रिय करें।

कलेक्टर सोनिया मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आइसोलेशन सेंटर में ठहरे मरीजों के लिए भोजन-पानी समेत मूल सुविधाएं बेहतर रखना सुनिश्चित करें, ताकि लोग वहां ठहर सकें। जनप्रतिनिधियों एवं क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया कि वे लोगों के बीच जाकर उन्हें टीके लगवाने के लिए प्रेरित करें। इससे होने वाले फायदों से लोगों को अवगत कराएं। प्रशासन अपना काम कर रहा है, लेकिन संक्रमण पर जनप्रतिनिधियों एवं जनता के सहयोग से ही काबू पाया जा सकेगा। संक्रमण पर काबू पाने सदस्यो ने भी अपने-अपने सुझाव दिए।

रविवार, 23 मई 2021

अनूपपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई गिरावट,47 नये संक्रमित की पुष्टि,108 ने जीती जंग

अनूपपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई गिरावट,47 नये संक्रमित की पुष्टि,108 ने जीती जंग

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण रविवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 185 रहीं,संक्रमण की चपेट में 47 आये। आज की रिर्पोट से राहत मिली हैं।

विकाशखड़ अनूपपुर में 25, जैतहरी 6,कोतमा 4 एवं पुष्पराजगढ़ में 12 संक्रमित की पहचान हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र में 7 एवं ग्रमीण में 40 मिलें।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात प्राप्त 715 की रिपोर्ट में 47 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 8949 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 979 है। 185 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 7887 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 83 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने समाज को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका-कलेक्टर

नवागत कलेक्टर ने पत्रकारों से किया वर्चुअल संवाद

अनूपपुर। कोरोना के संकट को अत्यंत विकट संकट में कोरोना संक्रमण रोकने में नागरिकों समेत मीडिया कर्मियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। कोरोना से बचने के एकमात्र तरीके के रूप में हरेक व्यक्ति का अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होना जरूरी है। इसके लिए समाज को जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।  नवागत कलेक्टर सोनिया मीना ने रविवार को वीडियो कॉफेंन्सिंग के माध्यम से पत्रकारों से संवाद करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जनजागृति को गांव-देहात, कस्बों से लेकर गली-मोहल्ले स्तर पर ले जाना आवश्यक है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमले द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक बनी काइसेसमैनेजमेंट कमेटियां भी मानीटरिंग कर रही हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। लेकिन इसके बावजूद सभी को पहले की तरह हर स्तर से सतर्क रहने की जरूरत है।

कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग स्वस्थ रहने के लिए मास्क लगाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें, वैक्सीनेशन करवाएं व इसके लिए जन जागरूकता करें, ताकि लोग भ्रांतियों का शिकार ना हों। इस दिशा में किए जा रहे अच्छे कार्यों को प्रचारित करने पत्रकारों से अपील की। कलेक्टर ने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना पर नियंत्रण पाने के साथ ही जिले के विकास कार्यों को भी गति दी जाएगी। 

शनिवार, 22 मई 2021

अनूपपुर: 869 की जांच में 73 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,108 ने जीती जंग

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण अब ग्रमीण क्षेत्रों में ज्यादा असर दिखा रहा हैं। जहां शनिवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 108 रहीं,संक्रमण की चपेट में 79 आये। विकाशखड़ अनूपपुर में 30, जैतहरी 6,कोतमा 21 एवं पुष्पराजगढ़ में 16 संक्रमित की पहचान हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र में 15 एवं ग्रमीण में 58 मिलें।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात प्राप्त 869 की रिपोर्ट में 73 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 8902 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1117  है। 108 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 7702 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 83 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

सांसद ने एसईसीएल के सीएसआर मद से जिला चिकित्सालय में सुविधा बढ़ाये जसने लिखा पत्र

एक करोड़ दस लाख से आक्सीजन प्लांट, एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाओं का होगा विस्तार

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आक्सीजन प्लांट सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक एक करोड़ दस लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने के लिये सांसद हिमाद्री सिंह ने एसईसीएल सीएसआर मद की राशि का अनुमोदन करने कलेक्टर सोनिया मीणा को पत्र लिखा है। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी अनुसार सांसद ने कलेक्टर को 22 मई को प्रेषित पत्र में वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये जिला चिकित्सालय हेतु पीएसए आक्सीजन प्लांट हेतु 50 लाख, 50 आक्सीजन कांसट्रेटर हेतु 30 लाख, 2 एंबुलेंस हेतु 10 लाख एवं 100 आक्सीजन सिलेंडर हेतु 20 लाख, कुल राशि एक करोड़ दस लाख रुपये एसईसीएल के सीएसआर मद से स्वीकृत करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि सांसद कोयला एवं खान मंत्रालय संबंधी स्थायी समिति की सदस्य भी हैं।

जुआं खेल रहे युवक पुलिस वाहन को देखकर भागा, कुआं में गिरकर हुई मौत

जुआं खेल रहे युवक पुलिस वाहन को देखकर भागा, कुआं में गिरकर हुई मौत 

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोठी में 22 मई को केवट मोहल्ले में पुलिस वाहन को देखकर जुआं खेल रहे लोग अचानक भागने लगे जिसमें 36 वर्षीय युवक उमेश प्रजापति पिता देवकी चरण भागते हुए अचानक 25 फिट गहरे सूखे कुआं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा बिजुरी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुआं से बाहर निकालकर पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार 22 मई को ग्राम कोठी की एक महिला ने अपने जेठ के साथ हुए विवाद पर सूचना 100 डॉयल वाहन को दी गई। सूचना पर 100 डॉयल वाहन ग्राम कोठ पहुंची। जहां केवट मोहल्ले में जुआं खेल रहे कुछ लोगों ने पुलिस का वाहन आते देख वहां से भागने लगे। इस दौरान उमेश प्रजापति भागते हुए अचानक सूखे कुआं में गिर गया। घटना के किसी भी ग्रामीण को युवक के कुएं में गिरने की भनक तक नही लगी तथा 100 डॉयल वाहन के जाने के 1 घंटे बाद ग्रामीणों ने कुआं में किसी युवक के गिरे होने की सूचना बिजुरी पुलिस को दी गई थी। पूछताछ के दौरान कई ग्रामीणों ने बताया कि युवक पुलिस वाहन को देखकर भागते समय कुएं में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई है।

 

मुक्ति धाम से लकड़ी की चोरी का प्रयास करते दो गिरफ्तार

मुक्ति धाम से लकड़ी की चोरी का प्रयास करते दो गिरफ्तार
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए नगर पालिका द्वारा परिजनों को नि:शुल्क लकड़ी की व्यवस्था की जा रहीं हैं जहां 22 मई को मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए रखी लकडिय़ों की चोरी करने का प्रयास करते दो लोगों को अंतिम संस्कार में पहुंचें लोगों ने देख लिया गया और इसकी सूचना नपा अनूपपुर सहित पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार 22 मई की सुबह वार्ड क्रमांक 14 निवासी की मृत्यु पर उनके अंतिम संस्कार हेतु परिजन मुक्तिधाम पहुंच अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी

34 वर्षीय बबलू कोल पिता बचनू कोल निवासी बस स्टैण्ड अनूपपुर तथा 34 वर्षीय मो. नसीम पिता मो. नसीर निवासी सब्जी मंडी अनूपपुर दोनों युवक हाथ ठेला लेकर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हेतु रखी लकड़ी को उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। जिसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस और नपा प्रशासन को सूचना दी। मौंके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की।

वृद्घ ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या

वृद्घ ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटकोना में 63 वर्षीय वृद्घ बबली कोल पिता बैसाखू कोल ने अपने खेत मे लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जिसकी सूचना परिजनो द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। वहीं वृद्घ के द्वारा फांसी लगाया जाना अज्ञात बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार बबली कोल 21 मई की रात को घर से खाना खाकर खेत में सोने चला गया था, सुबह ग्रामीणों द्वारा उसे पेड़ में फांसी लगा लिए जाने की सूचना परिजनों को दी।

नवागत कलेक्टर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनकी विभागीय गतिविधियों की ली जानकारी

 जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने, जरूरतमंदो योजनाओं का लाभ दिलाना होगी प्राथमिकता

अनूपपुर। अनूपपुर जिले की नवागत कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले के कलेक्टर का पद ग्रहण करनें के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनकी विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तरों पर किए जा रहे कार्यों एवं टीकाकरण स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने जिले के लिए अपनी प्राथमिकताओं में बताया कि जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त करना और शासन की योजनाओं से जरूरतमंद लोगों को लाभांवित करना एवं उनकी समस्याओं की सुनवाई कर उनका त्वरित निराकरण करना सहित शासन की प्राथमिकता वाले कार्य उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं।

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए मिलजुल करें काम - कलेक्टर

ग्राम स्तर पर किल कोरोना टीमों को सख्ती से सक्रिय करने की हिदायत,बढऩे पर सीईओ होंगे जिम्मेदार

अनूपपुरजिलें को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त करने क्षेत्र में दौरा कर यह देखें कि किल कोरोना टीमें अच्छी तरह अपना कार्य कर रही हैं अथवा नहीं। ग्राम स्तर पर किल कोरोना टीमों को सक्रिय किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि नए प्रकरण ना पनपने पाएं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि अगर उनकी पंचायतों में कोरोना संक्रमित प्रकरण की संख्या बढ़ती है, तो उन्हें जिम्मेदार माना जाएगा। जबकि किसी पंचायत में होनेे पर क्षेत्र की किल कोरोना टीम को जवाबदारी तय की जायेंगी। शनिवार को नवागत कलेक्टर सोनिया मीणा अधिकारियों की पहली बैठक और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते कहीं। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसी राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खंड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर ने जनपद अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र में जाएं और वहां अमले द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों को देखें। लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, होम आइसोलेट लोगों को घर में ही रहने तथा संक्रमण रोकथाम के उपायों का पालन करने के लिए समझाएं। प्रकरणों में कमी आने पर बैठे ना रहें, बल्कि सक्रिय रहें और किल कोरोना अभियान को सतत रूप से चलाते रहें। अनुविभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि पॉजिटिविटी रेट कम करने के लिए इस तरीके से प्लान किया जाए कि संक्रमण देखते ही संबधित व्यक्ति का उपचार शुरू हो जाए। उसके परिवार के सदस्यों को भी दवाइयां दी जाए।

कलेक्टर मीणा ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि अगर किसी क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या कम भी हो जाए, तो गंभीरता से किल कोरोना टीमों को सक्रिय रखा जाए। अगर इसमें तनिक भी ढिलाई बरती, तो नए केस पनप सकते हैं। संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखने, उनका उपचार करने तथा उन्हें दूसरे व्यक्तियों के संपर्क में आने से रोकने पर ही संक्रमण फैलने से रोका जा सकेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि सरपंचों एवं पंचायत सचिवों के माध्यम से संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन में रहने और उपचार लेने के लिए प्रेरित कराएं। अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व स्वयं भी किल कोरोना टीमों के कार्यों को देखें और उन्हें सौंपे गए कार्यों को पूरा करने हेतु सक्रिय करें। टीमों के माध्यम से पता करें कि संक्रमित मरीज किन-किन लोगों से मिले हैं। जागरूकता लाने का काम भी करें तथा लोगों को जागरूक करने में आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों का सहयोग भी लिया जाए। सीमावर्ती जिले की सीमा पर सतत नजर रखें। दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की वजह से संक्रमण ना फैलने पाए।

कलेक्टर ने कहा कि किल कोरोना टीम के सदस्य सुनिश्चित करें कि जो लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं, उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का टीके के लोगों को समझाया जाए और वहां शिविर लगाकर टीके लगवाए जाएं। अगर टीके के प्रति लोगों में भ्रांतियां हैं, तो सरपंच एवं सचिवों के माध्यम से लोगों को समझाईश दिलवाकर इन भ्रांतियों को दूर कराया जाए। निरंतर सैम्पलिंग, टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन करने के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। कॉलरी क्षेत्र में भी नजर रखने और वहां इसकी रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार, 21 मई 2021

अनूपपुर: 848 की जांच में 79 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 139 ने जीती जंग

 अनूपपुर: 848 की जांच में 79 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 139 ने जीती जंग

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण अब ग्रमीण क्षेत्रों में ज्यादा असर दिखा रहा हैं। जहां शुक्रवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 139 रहीं,संक्रमण की चपेट में 79 आये। वहीं एक ने अपने प्राण गवायें। विकाशखड़ अनूपपुर में 23, जैतहरी 14,कोतमा 20 एवं पुष्पराजगढ़ में 22 संक्रमित की पहचान हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र में 18 एवं ग्रमीण में 61 मिलें।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात प्राप्त 848 की रिपोर्ट में 79 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 8829 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1152  है। 139 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 7594 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 83 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

नवागत कलेक्टर सोनिया मीणा ने सम्हाला पदभार

नवागत कलेक्टर सोनिया मीणा ने सम्हाला पदभार

अनूपपुर प्रशासनिक फेरबदल में गुरूवार को अनूपपुर कलेक्टर को स्थंनातरित करते हुए पर्यटक विकाश निगम में पदस्थ सोनिया मीणा को अनूपपुर कलेक्टर बनाया था। शुक्रवार की शाम नवागत कलेक्टर सोनिया मीणा ने अनूपपुर पहुचकर कार्यभार सम्हाल लिया हैं।

इस दौरान एडीएम सरोधन सिंह, जिला पंचायत सीईओ मिलिंद नागदेवे,सीएमएचओ डॉक्टर एससीराय सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। ज्ञात हो कि सोनिया मीणा ने कार्यभार चचाई स्थित उच्च विश्राम गृह में कार्यभार सम्हाल। उन्होंने अधिकारियों से कोरोना व अन्य के बारे में जानकारी ले आवश्यक दिशा निर्देश दियें।

पति ने पत्नी के सिर पर सब्बल से वार कर उतार मौत के घाट

पुत्री ने पिता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, आरोपी फरार

अनूपपुर थाना जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेगरहा में 20 मई की रात पति ने घरेलू विवाद पर पत्नी के सिर में सब्बल से वार कर उसकी हत्या कर दी है। मामले की शिकायत पुत्री ने पिता के खिलाफ 21 मई को थाने पहुंच कर दर्ज कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी पुन्ना सिंह गोड़ के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्घ करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी गई।

मृतक की पुत्री के अनुसार 20 मई की रात उसके पिता पुन्ना सिंह गोड़ एवं उसकी मॉ कौशिल्या बाई गोड़ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, पिता ने गुस्से में आकर घर में रखे सब्बल से मॉ कौशिल्या को मारने दौड़ा, मॉ के घर से भागने पर पिता ने पीछा करते हुए घर के बाहर सिर पर मार जिससे मॉ के सिर पर गहरी चोट आने से उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार दोनो पति-पत्नी का नही बनती थी, जिससे कौशिल्या बाई अपने मायका ठेगरहा में बीते 5 माह से रह रही थी,वहीं पुन्ना सिंह गोड़ ड्राइवर था जो अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में ट्रक चलता था और पांच महीने से घर में था, जहां वह 20 मई को फिर से ट्रक चलाने अंबिकापुर जा रहा था जहां उसकी पत्नी ने अपने तीन बच्चो के लिए घर में राशन और कुछ पैसे का जुगाड़ कर घर में रखने के बाद ही अंबिकापुर ट्रक चलाने जाने की बात कही, जिस पर दोनो का विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि पुन्ना सिंह ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया।

जिले में स्वीकृत निर्माण कार्यो की स्थिति अवगत कराने खाद्य मंत्री ने कलेक्टर को लिखा पत्र

प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत हुए कार्यो की धीमी गति पर जताई नारजगी

अनूपपुर प्रदेश के खाद्य मंत्री एवं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने शुक्रवार को जिले व विधानसभा में चल कार्यो की धीमी गति को लेकर 18 कार्यो की सूची व पत्र लिख कर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखा हैं। जिसमें नियमित समीक्षा की बात कहीं हैं।

खाद्य मंत्री ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा हैं कि मुख्यमंत्री की घोषणा के फलस्वरूप प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत हुये निर्माणाधीन कार्य जिसमें जिनमें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 200 बेड का विस्तारीकरण, शहर में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण, ग्राम चोलना में सिंचाई उद्वहन योजना, जैतहरी-धुरवासिन-परासी-जमुना-कोतमा पहुंच मार्ग, चोलना-धनपुरी जलाशय, धनपुरी जलाशय एवं चोलना स्टापडेम निर्माण कार्य, अनूपपुर विधानसभा के ग्राम चोलना एवं पडोर के मध्य सोन नदी पर पुल निर्माण, अनूपपुर शहर के बाईपास निर्माण, पुल-पुलिया एवं ओवर ब्रिज के संबंध में, अनूपपुर सामतपुर-हर्री मार्ग तिपान नदी पर पुल एवं रोड निर्माण, बैगा बाहुल्य क्षेत्र में 72 लाख की लागत से विद्युतीकरण, अनूपपुर जिले में स्वीकृत नलजल योजनाओं के संबंध में, जिले में गौशाला निर्माण की स्वीकृत राशि के संबंध में, विद्यालय विकास निधि में क्योंटार, मौहरी तथा हर्री में स्वीकृत राशि संबंधी, जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत चेक डेम एवं विभिन्न निर्माण कार्य, कोविड-19 के समय विधायक निधि से स्वीकृत के उपयोग संबंधी, लोक निर्माण एवं सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल भवन- अतिरिक्त कक्ष निर्माण, साधवा ग्राम में विधायक निधि से स्वीकृत पुल निर्माण संबंधी तथा अमरकंटक में पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत राशि एवं निर्माण की प्रगति के संबंध में निर्माण कार्यो की धीमी गति एवं उक्त कार्यो की समीक्षा कर अद्यतन स्थिति से अवगत कराने की बात कहीं।

दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...