https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 14 सितंबर 2020

हितानंद शर्मा को सह संगठन मंत्री बनाया जाना स्वागत् योग्य कदम - मनोज द्विवेदी



भाजपा संगठन के कार्यों को मिलेगी गति
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्यप्रांत के वरिष्ठ प्रचारक हितानंद शर्मा को मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी का सह सगंठन मंत्री बनाये जाने पर 14 सितम्बर को भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने इसे अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि शर्मा को इस दायित्व पर लाए जाने से प्रदेश मे पार्टी के कार्यों को और भी विस्तार मिलेगा।
उन्होने बताया कि अतुल राय इस पद पर कार्य करने वाले उर्जावान और मिलनसार सह संगठन मंत्री रहे हैं। 2018 विधानसभा चुनाव मे सरकार ना बना पाने के बाद उन्हे मध्य प्रान्त के लिये जिम्मेदारी देने के बाद से यह पद रिक्त था। शर्मा के आने से प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा तथा संगठन महामंत्री सुहास भगत का कार्य थोड़ा आसान होगा।
भाजपा उपचुनाव के बीच है। प्रदेश संगठन का विस्तार तथा निगम मंडलों में नियुक्तियों का कार्य शेष है। महाकौशल प्रांत तथा विंध्य प्रांत में जहाँ चुनौतियां अधिक हैं,उम्मीद है कि शर्मा को यहाँ का कार्य सौंपा जा सकता है।
इसके पूर्व शर्मा शिवपुरी,विदिशा में संघ के विभाग प्रचारक, विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के संगठन मंत्री रहे हैं। सह संगठन मंत्री के पद पर नियुक्ति से प्रदेश में भाजपा और भी मजबूत होगी।

हासें की सभी विषयों की पूरक परीक्षा का हुआ सम्पन्न, 10वीं की मंगलवार को



कोरोना संक्रमण सुरक्षा उपायों के साथ कक्ष में दिया प्रवेश
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 14 सितम्बर की सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कक्षा 12वीं के लिए पूरक परीक्षा जिसमें समस्त विषयों के परीक्षार्थियों की सम्मिलित एक पाली में परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा में दर्ज 1538 परीक्षार्थियों में से 1355 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 183 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए।

सोमवार को सम्पन्न हुई परीक्षा में एक भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय द्वारा जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजन की व्यवस्था बनाई गई थी। जिसमें  उत्कृष्ठ विद्यालय अनूपपुर, कोतमा और राजेन्द्रग्राम, मॉडल स्कूल अनूपपुर शामिल है।
15 सितम्बर से कक्षा 10 वीं हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी व्यवसायिक के लिए पूरक परीक्षा का आयोजन आरम्भ होगा। जिसमें प्रथम दिन संस्कृत विषयक की परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए भी जिला शिक्षा विभाग द्वारा 4 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा प्रभारी उत्कृष्ठ विद्यालय अनूपपुर धनराज बंसतपुरे ने बताया कि बोर्ड कक्षा 10वीं हाईस्कूल पूरक परीक्षा 15 से 22 सितम्बर तक आयोजित होगी। जिसे सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे सम्पन्न कराया जाएगा। हायर सेंकेडरी की व्यवसायिक परीक्षा का भी आयोजन होगा।
पीएससी की तर्ज पर सुरक्षा उपाय व आइसोलेशन कक्ष 
धनराज बंसतपुरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षार्थियों को पूर्व आयोजित पीएससी परीक्षा की भांति ही सुरक्षा उपायों के बीच परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कराया गया। परीक्षा से पूर्व कक्षाओं व डेस्क सहित पूरे स्कूल परिसर का नगरपालिका द्वारा सेनेटाइजेशन कराया गया था। शिक्षकों व बच्चों को थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवॉस सेनेटाइजेशन कराया गया। वहीं परीक्षा के दौरान को बच्चे में संक्रमण का संदिग्ध पाए जाने पर अलग से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर आइसोलेशन परीक्षा कक्ष बनाए गए थे, ताकि बच्चों का परीक्षा न अवरूद्ध हो। लेकिन इस दौरान चारो विकासखंड पर आयोजित हुए परीक्षा में कोई छात्र संदिग्ध नहीं पाया गया। 

किसान मित्रों ने बहाली के लिये मंत्री से लगाई गुहार



कांग्रेस ने भाजपाई बता कर किया था बर्खास्त
अनूपपुर। जिले के लगभग डेढ़ सौ किसान मित्रों ने सोमवार को आजाका मंत्री मीना सिंह से भेंट कर सभी पुराने किसान मित्रों की बहाली करने की मांग की। किसान मित्र जिलाध्यक्ष कुंवर प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकडों बर्खास्त किसान मित्रों ने कलेक्ट्रेट सभागार मे मंत्री मीना सिंह से भेंट कर बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपाई बता कर बर्खास्त किये गये किसान मित्रों को पुन: बहाल किया जाए। पंचायतों से प्रति वर्ष प्रस्ताव लेने की जगह पुराने किसान मित्रों को अवसर देने तथा मानदेय में वृद्धि की जाए। मंत्री ने किसान मित्रों की मांग सरकार तक पहुंचाने तथा गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के साथ अभय तिवारी, अरुण द्विवेदी, शंकर लाल राठौर, मनोज मिश्रा, लालजी सोनी,अशोक पटेल, दीपक शुक्ला, सीता राठौर, शोभना पटेल ,बुद्धराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रोजगार को लेकर युवाओं ने मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष को सौंपा पत्र



अनूपपुर। कोरोना के संकट काल में बेरोजगारों की समस्याओं है। इसे लेकर जिले के युवाओं ने सोमवार को अनूपपुर में मंत्री मीना सिंह, कलेक्टर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल को मांग पत्र सौंप कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की मांग की है।
जिला मुख्यालय में युवाओं ने अलग - अलग पत्रों के माध्यम से अपनी आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील करते हुए मंत्री मीना सिंह, कलेक्टर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल को मांग पत्र सौंप। जिसमे कहा कि बहुत से योग्य शिक्षित- प्रशिक्षित युवा बेरोजगार हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार चलाने मे दिक्कत जा रही है। जिले में कई प्रतिष्ठान, संस्थान ऐसे हैं जहाँ रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। योग्यता के अनुरुप रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने की मांग की। इस अवसर पर मनोज द्विवेदी के साथ विपिन पाठक, राहुल परौहा, शिवम मिश्रा, अंशुमन बल,विनय पाण्डेय, रमाकांत यादव,शुभम निगम, तामेश्वर कोल, अरमान तिवारी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

भारतीय किसान सभा ने अध्यादेश को किसान विरोधी बताते हुए सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा ने 14 सितम्बर को किसानों के लिए बनाए गए कानून, अध्यादेश में संशोधन का विरोध करते हुए संशोधन की मांग लिए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें विभिन्न 6 बिन्दूओं पर किसानों के लिए शासन द्वारा लाए गए कानून और अध्यादेश को दर्शाते हुए इससे किसानों के हित का विरोधी बताया और संशोधन की मांग की।
ज्ञापनकर्ताओं का कहना था कि सरकार किसानों के हित की बात करते हुए उद्योगपतियों को इसका लाभ पहुंचाना चाहती है। जबकि किसानों के लिए बनाए अध्यादेश में किसानों का लाभ कम नुकसान अधिक हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से कृषि सेवा अध्यादेश को वापस लेने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, बिजली कानून संशोधन बिल में बिजली मूल्य की बढोत्तरी से बाहर रखने, आवश्यक वस्तु अधिनियम १९५५ में संशोधन को वापस लेने की मांग शामिल की है।

रविवार, 13 सितंबर 2020

सरकार बचाना हम सबकी जवाबदारी - मीना सिंह



बहन-भाई मिलकर करेंगे अनूपपुर जिले का विकास
अनूपपुर उपचुनाव काफी कठिन होता है और इसे जीतने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। हमारे पास विजन है, लेकिन कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं है। इसलिए हमे इस चुनाव में जनता के बीच भाजपा सरकार की तमाम उपलब्धियों को लेकर जाने की आवश्यकता है कमलनाथ सरकार के दौरान सभी काम बंद हो गए थे, इसे बताने की जरूरत है। इस चुनाव को जीतना होगा, तभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बरकरार रहेगा। सरकार बचाना हम सबकी जवाबदारी है। किसी के मन में कोई बात हो तो उसे दूर करके चुनाव में लग जाना चाहिए। उन्होने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में भी कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस बात का आभास कराया कि संघर्ष के बाद किस तरह से सफलता हासिल होती है। यह बात रविवार को प्रदेश की आजाका मंत्री मीना सिंह ने भाजपा कोर समिति की बैठक में कही। 
मीना सिंह ने कहा कि आज जो सरकार मप्र से लेकर केंद्र में कारिज है उसके पीछे कार्यकर्ताओं कीभूमिका है। जिसके दम पर आज इतना बड़ा संगठन कार्य कर रहा है। अनूपपुर के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्री बिसाहूलाल सिंह को  भाई बताते हुए कहा हम दोनो भाई-बहन मिलकर विकास के लिए काम करेंगे।  बिसाहूलाल सिंह विकास के लिए काम कर रहे है, लेकिन उनकी बहन भी अनूपपुर जिले के विकास के लिए पीछे नहीं रहेगी। हम शहडोल, उमरिया, अनूपपुर को भाई-भाई ही मानते हैं। तीनो जिले हमारे लिए एक समान हैं।
बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल,सुदामा सिंह, आधाराम वैश्य,सिद्घार्थ शिव सिंह, रामअवध सिंह, भूपेन्द्र सिंह सेंगर सहित अन्य पदाधिकारियों उपस्थिति रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने उपचुनाव को लेकर संगठन की चल रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी चुनाव मैदान में है और हर कार्यकर्ता पदाधिकारी को कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करने की आवश्यकता है। सभी की जिम्मेदारियों बूथ स्तर से लेकर सेक्टर तक की तय कर दी गई है। कांग्रेस वेल्टीनेटर पर है और उनके पास चुनाव में लडऩे का कोई आधार नहीं है।

नेताओं के चाल, चरित्र से भाजपा का चेहरा खतरे में फूट डालो - माल कमाओ की दुष्नीति पर चल रहे शीर्ष नेता



खरी-खरी

अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव की दुंदुभि बज चुकी है। दो प्रमुख राजनैतिक दलों भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस के प्रत्याशियों के चेहरे स्पष्ट हो चुके हैं। एक ओर मप्र. में पन्द्रह साल पुरानी,भाजपा सरकार को पराजित कर सत्ता मे काबिज कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को उखाड फेंकने वाले,वरिष्ठ नेता और आज की भाजपा सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने पुराने कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य विश्वनाथ सिंह पर भरोसा जताया है।
लगता ऐसा है कि इतिहास एक बार फिर सामने आ खड़ा हुआ है। 2003 के तब के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर को जिला बनवाकर लोकप्रियता की लहर पर सवार चुनाव मैदान मे थे। उनके सामने भाजपा से जिला पंचायत सदस्य रामलाल रौतेल थे। तब कांग्रेस संगठन में स्थापित कद्दावर नेताओं की खींचतान, कुटिलता, स्वार्थ वैसे ही चरम पर थी,जैसे आज 2020 में भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित कुछ कद्दावर नेताओं का दिख रहा है।
चाल-चरित्र, चेहरे पर भारी
पार्टी के कुछ नेताओं के चाल,चरित्र ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के चेहरे को खतरे में डाल दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सात सितंबर को अनूपपुर आगमन के पहले तथा उसके बाद कुछ नेताओं की कुटिल राजनीतिक चाल को प्रदेश भाजपा, स्वत: मुख्यमंत्री, कार्यकर्ताओं, मीडिया, राजनैतिक विश्लेषकों तथा जिले की प्रबुद्ध जनता ने भांप लिया है।  बिसाहूलाल को भी यह अहसास हो गया है कि सुबह से देर रात तक उनके इर्द गिर्द घेरा बना कर जमे रहने वाले कुछ नेताओं की खराब छवि उन्हे चुनाव हरवा सकती है। ये नेता पूर्व विधायक तथा मंत्री के बीच गहरी खाई खोदने की साजिश पर काम कर रहे हैं।  दिन-रात पूर्व विधायक के विरुद्ध मंत्री से बुराई कर उनके के विरुद्ध कार्य करने जैसी झूठी बातें फैलाना इसमें शामिल है। वर्तमान जिलाध्यक्ष और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  बिसाहूलाल को रामलाल से अलग रख कर चुनाव को अपने अनुकूल संचालित करना चाहते हैं।  इसके चलते यह चुनाव भाजपा हार भी सकती है। चुनाव में मोटी राशि खुर्द- बुर्द करने, चुनाव जीतने पर श्रेय स्वयं लूटने , हारने पर ठीकरा पूर्व विधायक के सिर पर फोडऩे की बड़ी योजना पर कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष के विरुद्ध अनुशासन हीनता
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से रौतेल को बाहर रखना इसी योजना का हिस्सा था। पूर्व विधायक भाजपा के मूल नेताओं तथा अपनी उपेक्षा से इतने नाराज थे कि कार्यकर्ताओं के बीच जा बैठे। यहाँ पार्टी में विरोधी खेमा बिसाहूलाल से अलग रखने में सफल तो रहा लेकिन कार्यकर्ताओं,जनता में नाराजगी फैल गई। पूर्व विधायक समर्थकों की बड़ी संख्या है,कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज के साथ है। बिसाहूलाल से लड़वाने,उन्हे अलग रखने में ही कुछ नेताओं का हित सध सकता है। किन्तु अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव में बिसाहूलाल तथा रामलाल की एक जुटता से जीता आसान हो सकती है। भाजपा के अनुशासन तथा नैतिकता की तब धज्जियां उड़ीं जब मुख्यमंत्री के वापस जाते ही पूर्व नपा अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष के विरुद्ध पत्रकार वार्ता कर उन पर आरोपों की झड़ी लगा दी।
जिलाध्यक्ष बचा लो या विधानसभा
जिलाध्यक्ष के संदिग्ध आचरण ,उनके चरित्र, कार्यप्रणाली के विरुद्ध नौ मंडल अध्यक्षों ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिख कर उन्हे तत्काल हटाने की मांग की है। इस मांग पर वे आज भी अड़े हुए हैं। दो महामंत्रियों ने शिकायत की है कि जिलाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष ने चेक से भुगतान ना करके लाखों रुपये अपने नाम पर नकद निकाल कर वित्तीय अनियमितता की है। जिलाध्यक्ष पर तमाम अवैध कार्यों मे लिप्त होने, पार्टी में गुटबाजी को फूट की हद तक ले जाने, प्रदेश उपाध्यक्ष को निरन्तर अपमानित करने के संगीन आरोप हैं। 12 सितम्बर को संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन की नगर में उपस्थिति के दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित 28 पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को तत्काल हटाने की मांग करते हुए सामूहिक स्तीफा दे दिया।
अश्लीलता से हतप्रभ कार्यकर्ता
मंडल अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल होने की खबर दबी भी नहीं थी कि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनिल गुप्ता पर अपनी अश्लील तस्वीरे व्हाट्सएप समूह में शेयर करने के आरोप लग गये। समूह संचालक की शिकायत पर बिजुरी थाने में गुप्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। इनका किसी महिला से अश्लील बातों का आडियो पहले ही चर्चा में रहा है।
चाल,चरित्र, चेहरे वाली भाजपा को तब अधिक शर्मिन्दगी हुई जब अनिल गुप्ता के कृत्यों की आलोचना करने,मौन रहने की जगह जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, ओमप्रकाश द्विवेदी सहित दो पूर्व जिलाध्यक्षों ने उनके पक्ष में बयान जारी कर अपनी ही सरकार और पुलिस के विरुद्ध मोर्चा खोल कर पार्टी की भद्द पिटवा दी। जनता इन नेताओं की साजिश, इनके भ्रष्ट आचरण,इनकी अनुशासन हीनता से हतप्रभ है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व या तो जिलाध्यक्ष को बचा ले या अनुशासनहीन नेताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करके चुनाव बचा ले।
अंत में खराब छवि से हारते - हराते रहे चुनाव
चिंता स्वत: प्रत्याशी को भी करना होगा। उन्हे समझना होगा कि दो नगरपालिका चुनाव हारने वाला यह नेता 2013 मे भाजपा प्रत्याशी रामलाल रौतेल का जब विरोध करता है तो 11000 मतों से चुनाव जीतते हैं। लेकिन जब यही नेता 2018 के चुनाव में साथ खड़ा दिखता है तो 15000 मतों से चुनाव हार जाते हैं। जाहिर है कि इनकी स्वयं की छवि इतनी खराब है कि जनता इन्हे बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। यदि ये दोनों नेता मंत्री से ऐसे ही चिपके रहे तो इनका तो भला हो जाएगा लेकिन मंत्री की जीत खतरे में जरुर पड़ जाएगी। ऐसे में अनूपपुर यदि 2003 का इतिहास दोहरा दे तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होगा।

अनूपपुर: 22 नये कोरोना संक्रमित,13 स्वस्थ होकर रवाना



अबतक प्राप्त कोरोना संक्रमितों की संख्या 552, सक्रिय 64
अनूपपुर इंदौर टेस्टिंग लैब से शनिवार रात्रि प्राप्त 129 रिपोर्ट में से 22 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 16 पुरूष, 6 महिलाएँ शामिल हैं। उक्त में से 5 संक्रमित (4 पुरुष, 1 महिला) कोतमा, 3 (2 पुरूष, 1 महिला) जमुना, 3 (2 पुरूष, 1 महिला) अनूपपुर, 3 संक्रमित (2 महिला,1 पुरुष) बेलियाबड़ी, 2 (1 महिला, 1 पुरुष) फ़ुनगा तथा 1-1 संक्रमित पुरूष क्रमश: मनटोलिया, चचाई,बम्हनी, श्रमिक नगर बिजुरी एवं किरगी के निवासी हैं। जबकि रविवार को 13 स्वस्थ होकरअपने घरो के लिए रवाना हो गयें।
22 में संक्रमण की पुष्टि होते ही संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार कोविड केयर सेंटर भेजने े/होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित किया गया,साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्को  के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अब तक ज़िले से 12741 सैम्पल कोरोना जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं। जिनमे से अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 552 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 है।
रविवार को 13 व्यक्ति स्वस्थ होने पर अपने घरो के लिए रवाना किया गया। अब तक 482 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर घर जा चुके हैं तथा 3 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलो में टेस्टिंग पर कोरोना संक्रमित पाए गए जिले के 3 निवासियों की मृत्यु हो चुकी है।

नीट स्पेशल गाड़ी अनूपपुर-भोपाल में तीन जिलों से 373 छात्र पहुंचे भोपाल



अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के नीट के परीक्षा में शामिल होने जबलपुर, भोपाल जाने वाले छात्रों के विशेष सुविधा हेतु अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के मध्य स्पेशल गाड़ी का परिचालन में शनिवार रात अनूपपुर से शाम 07.30 बजे रवाना हुई। इसमें अनूपपुर से 100, शहडोल से 266 तथा उमरिया से 07 सहित मंडल के तीनों स्टेशनों से कुल 373 यात्री सवार होकर रविवार की सुबह भोपाल पहुंच गई।

इस दौरान स्टेशन में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु सभी व्यवस्था रेलवे प्रशासन द्वारा किया गया था। सभी यात्रियों को सामाजिक दूरी के अनुपालन के साथ टिकट चेकिंग तथा थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त स्टेशन में प्रवेश दिया गया।  सभी ने खुशनुमा माहौल में अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। इस दौरान छात्रों की मदद के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। आरक्षण नहीं करा पाए छात्रों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी विशेष सहयोग करते हुए रेलवे नियमानुसार व्यवस्था की गई।

दुष्कार्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, भेजा जेल



अनूपपुर। जिला एवं सत्र न्यातयाधीश कृष्णकांत शर्मा की न्यायालय ने विशेष प्रकरण में दुष्कार्म के आरोपी की सुनवाई करते हुए आरोपी मोनू ऊर्फ सूरज साहू की जमानत याचिका जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि के विरोध के निरस्त् कर जेल भेज दिया। आरोपी के विरूद्ध थाना चचाई में धारा 376, 376(2), 342, 368, 323, 506 भादवि एवं धारा 5/6 पॉक्सों एक्ट तथा धारा 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज है।
मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया की पीडि़ता घर से बाहर दुकान पर सामान लेने गई थी रास्ते में आरोपी मिला और उसका हाथ पकड़कर जंगल तरफ जबरन प्रकरण के सह अभियुक्तथ के घर ले जाकर रखा और उसके साथ जबरन बार-बार दुष्कार्म किया, अगले दिन पीडि़ता को अपने घर ले गया एवं उसे कमरे में बंद कर रहा था पीडि़ता ने विरोध के बाद भी घर जाने नही दे रहा था। पीडि़ता की मां को गांव के लोगो ने बताया कि आरोपी मोनू ने पीडि़ता को अपने घर में बंद कर रखा है तब उसकी मां गांव के अन्यं व्यनक्तियों के साथ पीडि़ता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाने के लिए उसके घर पहुची तो आरोपी नही ले जाने दे रहा था। 
आरोपी ने अपने जमानत आवेदन पर कहा अपने परिवार का अकेला कमाने वाला व्ययक्ति है, उसी की आय से उसके परिवार का पालन पोषण होता है। उसके परिवार के सामने भूख मरने की स्थिति निर्मित हो जायेगी। जिस पर
जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा विरोध किया कि आरोपी को जमानत का लाभ दिये जाने पर साक्षियों को बदलने के लिए धन-बल का प्रयोग कर सकता है, साक्षियों के साथ आपराधिक कृत्य कर फरार हो सकता है। जमानत दिए जाने पर समाज में गलत संदेश जाएगा। तर्को को सुनने के बाद न्यायालय सहमत होते हुए आरोपी की जमानत याचिका निरस्त कर दी।

जिले में तीन गुणवत्ता निरीक्षक फिर भी गोदामों में पहुंचा अमानक अनाज


अधिकारियों ने करोड़ों की गड़बडियों परं साधी चुप्पी
अनूपपुर जिले में खाद्यान्नों की गुणवत्ता जांच के लिए नागरिक आपूर्ति विभाग में तीन गुणवत्ता निरीक्षक (क्वालिटी इंस्पेक्टर) मौजूद होने के बाद भी गुणवत्ताविहीन अनाजों  की खेप पहुंच जाती है। जिनपर बाहर से आने वाले अनाजों की गुणवत्ता की जांच और अमानक पुष्टि की जिम्मेदारी होती है। जिले के चारों ब्लॉक में से कोतमा और अनूपपुर ब्लॉक के लिए कोतमा वेयरहाउस से खाद्यान्न की आवक होती, यहां से जैतहरी ब्लॉक की आपूर्ति पूरी कराई जाती है। जबकि पुष्पराजगढ़  क्षेत्र के लिए खाद्यान्नों का सप्लाय किया जाता है। इसके लिए अनूपपुर, कोतमा, और राजेन्द्रग्राम ब्लॉक स्तर पर एक-एक गुणवत्ता निरीक्षक की तैनाती कराई गई है। इसके अलावा वेयरहाउस शाखा और क्वालिटी कंट्रोलर के रूप में सम्भागीय और क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर पर जांच अधिकारी है। बावजूद शासकीय गोदामों में अमानक खाद्यान्नों की सेंध लग रही है। माना जाता है कि इस पूरे खेल विभागीय अधिकारी, गुणवत्ता निरीक्षक, वेयरहाउस प्रबंधक, गोदाम प्रबंधक और परिवहनकर्ताओं की मिली भगत में अमानक खाद्यान्न का खेल खेला जाता है।
गरीब परिवारों को बेहतर गुणवत्ता के चावल और अन्य खाद्यान्नों को पहुंचाने की जिम्मेदारी खाद्य विभाग और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की है। मिलर से उपभोक्ता एक खाद्यान्न पहुंचे की चेन में इनका अमला अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा भंडार निगम की भी भूमिका रहती है। इसके बावजूद राशन दुकानों से सड़ा हुआ अनाज वितरित हो रहा है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि अमानक चावल या गेहूं के खपाने के इस खेल में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत वर्षो से चली आ रही है। जिसमें प्रत्येक मामले के उजागर के बाद विभागीय अधिकारियों ने एक दूसरे विभाग के पाले में गेंद डाल कर खुद का बचाव कर लिया। यहंा तक कि खराब अनाज के अपग्रेडेशन के नाम पर फिर से फ्यूमीगेशन कर मामला शांत होने पर उसे खपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसका परिणाम यह निकला कि जिले में 10-15 करोड़ के खाद्यान्न गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ में जिम्मेदारियां तय हुई, और कुछ में विभागों ने चुप्पी साध ली।
प्रकरण क्र.1 जोगीटोला वेयरहाउस से बंट गए 18 हजार क्विंटल खराब चावल
कोतमा के जोगीटोला निजी वेयरहाउस में सालभर पूर्व भंडारित 18 हजार क्विंटल चावल को कोरोना काल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने खाद्यान्न वितरण के लिए आए सही चावल के साथ मिलाकर पूरे जिले में वितरण करवा दिया। जिसमें जेएसओ अनूपपुर ने इस सम्बंध में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी को पत्राचार कर 18 हजार क्विंटल चावल के अमानक होने की जानकारी दी थी। लेकिन यहां अधिकारी ने कोई जवाब दिए मौखिक आदेश में उसके वितरण के निर्देश दे दिए।
प्रकरण क्र.2 सजहा वेयरहाउस से 17 हजार खराब गेहूं खपाने की थी तैयारी
सजहा वेयरहाउस में वर्ष 2019-20 के लिए भंडारित 17555 क्विंटल चावल में कीड़ा लग जाने पर विभागीय अधिकारियों ने गोदाम प्रबंधक के साथ मिलकर उसके खपाने की तैयारी की। जिसमें पुष्पराजगढ़ के आधा दर्जन शासकीय राशन की दुकान पर भेजे गए गेहूं की लॉट में अमानक गेहूं पाए जाने पर दुकानदारों ने वितरण से मनाही करते हुए इसकी सूचना अधिकारियों को दी। लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी। जबकि अधिकारियों की जांच में पूरा 16305 क्विंटल गेहूं खराब और अमानक पाया गया।
प्रकरण क्र.3 सजहा वेयरहाउस में भंडारित 873 क्विंटल सड़े चावल का नहीं कोई जिम्मेदार
सजहा वेयरहाउस में ही वर्ष 2016-17 के दौरान भंडारित 873 क्विंटल सड़े चावल का कोई जिम्मेदार नहीं है। भंडारित चावल के बोरी पर न मिलर के टैग, वर्ष और ना ही किसी प्रकार की जानकारी लगी है। बावजूद वेयरहाउस उसे सजहा गोदाम में भंडारित कर गोदाम प्रबंधक को सड़े चावल का किराया भुगतान करा रहा है। इसे भी जांच में एसडीएम अनूपपुर ने खाने योग्य नहीं बताते हुए अमानक लिखा है।
प्रकरण क्र. 4 सजहा से राजेन्द्रग्राम पहुंचा अमानक चावल और गेहूं का खेप
सजहा वेयरहाउस से वर्ष 2020 जनवरी-फरवरी माह के दौरान नागरिक आपूर्ति विभाग ने 3754 क्विंटल अमानक चावल की खेप भेजा था, जिसे स्थानीय विधायक और नागरिकों ने विरोध जताते हुए एसडीएम से शिकायत की, वितरण पर रोक लगा। अपग्रेडेशन की बात बनी और बाद में फिर से खपा दिया गया। इसी दौरान सजहा वेयरहाउस से 1500 क्विंटल अमानक गेहूं की खेप राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस पहुंची जहां पुन::जांच में इसे अमानक बताकर वापस सजहा लौटा दिया गया। लेकिन बाद में यह भी खपा दिए गए।
प्रकरण क्र.5 23 हजार क्विंटल चावल की हो गई चोरी
सजहा वेयरहाउस से ही वर्ष 2016-17 के दौरान 22573.12 क्विंटल चावल खुर्दबुर्द किए जाने का मामला सामने आया। जिसमें भोपाल एमडी की टीम ने सजहा वेयरहाउस अनूपपुर में कूटरचित दस्तावेजों से चावल खुर्दबुद किए जाने की बात कहते हुए 6 करोड़ 4 लाख 8 हजार 826 रूपए वसूली केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल, तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन शाखा प्रबंधक तथा सम्बंधित मिलर्स से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रबंध संचालक ने केन्द्र प्रभारी तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक और सम्बंधित मिलर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा उन्हें सेवा से पृथक किए जाने के लिए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने निर्देशित किया है।





शनिवार, 12 सितंबर 2020

भाजपा पिछड़ा वर्ग ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, सामूहिक पद से दिया स्तीफा



अनूपपुर। आगामी अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव से पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ अब भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है। जिसमें 12 सितम्बर की दोपहर पदाधिकारियों की सम्पन्न बैठक के बाद मोर्चा से सम्बंधित लगभग 28 पदाधिकारी व सदस्यों ने सामूहिक रूप में पद से त्यागपत्र देते हुए अनूपपुर विधानसभा पिछड़ा मोर्चा प्रभारी व नगर अध्यक्ष जबलपुर कैलाश साहू को इस्तीफा पत्र सौंपा। साथ ही चेतावनी देते हुए बताया कि जबतक भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम को जिला अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जाता तबतक वे पार्टी कार्य से नहीं जुड़ेंगे और ना ही कोई कार्य करेंगे। यह इस्तीफा पत्र भाजपा चुनाव कार्यालय अनूपपुर में सौंपा गया। इससे पूर्व 7 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन के दौरान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल ने भी जिला अध्यक्ष पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम के दौरान मंच पर आसन्न ग्रहण नहीं किया था।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष भागीरथ पटेल ने बताया कि बृजेश गौतम जब से पार्टी के जिला अध्यक्ष बने है तब से पिछड़ा वर्ग मोर्चा की लगातार उपेक्षा हो रही है। अध्यक्ष द्वारा जिला पदाधिकारियों से लेकर ना ही मंडल और ना ही कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जा रहा है। मंच सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अपमान किए जाने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी और आक्रोश है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर शनिवार को बैठक का आयोजन हुआ, जिसके बाद सामूहिक निर्णय लेते हुए पद से इस्तीफा देते हुए अनूपपुर विधानसभा पिछड़ा मोर्चा प्रभारी व नगर अध्यक्ष जबलपुर कैलाश साहू को इस्तीफा पत्र सौंपा गया है। बताया जाता है कि पत्र सौंपे जाने से पूर्व कार्यालय में हंगामे की स्थिति बनी रही, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मनाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन जिला अध्यक्ष के हटाने जाने की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यकर्ता अड़े रहे।

खेत से वापस आ रहे युवक पर भालू ने किया हमला


अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र जैतपुर शहडोल के कुमेड़ी गांव में 11 सितम्बर की शाम 7 बजे के आसपा खेत से वापसी कर रहे युवक 32 वर्षीय संतोष पिता बहादुर सिंह पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। युवक की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने भालू को भगाया और घायल संतोष को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया। यहां घायल संतोष का इलाज जारी है। भालू ने युवक के सिर तथा जांघ को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम 4 बजे संतोष सिंह अपने घर से खेत में खाद डालने गया था। जहां शाम 7 बजे वह खेत से घर की ओर वापसी कर रहा था। इसी दौरान गांव में किसान की बाड़ी में घुसे एक भालू को देखकर ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर भगाया। लेकिन ग्रामीणों को यह भनक नहीं थी कि उसी रास्ते कोई ग्रामीण जंगल की ओर से आ रहा है। तभी भालू चंद मीटर की दूरी पर सामने से आ रहे संतोष सिंह पर हमला बोलकर उसे जख्मी कर दिया।

सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाने की अपील



अनूपपुर। आगामी दिनों अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव तथा वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को पुलिस ने जैतहरी नगर में फ्लैग मार्च किया। जिसमें थाना प्रभारी केके त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बलों ने नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण करते हुए नगरवासियों को शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी केके त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी के मार्ग दर्शन पर यह फ्लैग मार्च निकाला गया था। पुलिस बल नगर के मुख्य बाजार अटल द्वार, अटल बस स्टैंड होकर लैम्प्स सोसायटी मार्ग से होते हुए थाना परिसर पहुंची। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी केके त्रिपाठी, उपनिरीक्षक हरिशंकर शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र तिवारी, आरएन चौबे व सशस्त्र सुरक्षा बल सेना अनूपपुर, पुलिस बल जैतहरी व अनूपपुर  का दल शामिल रहा।

न्यायाधीश ने बच्चों को कानूनी अधिकार,संविधान की जानकारी,किया पुरुस्कृत



अनूपपुर'सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन विषय पर 5 सितम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को 12 सितम्बर को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विजयी अंश मिश्रा, इकरा मांशुरी, एस गोपिका, साक्षी सिंह, वर्षा अहिरवार, संस्कृति मिश्रा, वीणा सिंह, सार्थक केशरवानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर 12 सितम्बर को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंश मिश्रा, इकरा मांशुरी, एस गोपिका, साक्षी सिंह, वर्षा अहिरवार ने वाद्य यंत्र के साथ प्रेरक गीत प्रस्तुत किए। शिविर में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों को बधाई दी। साथ ही नालसा की योजना बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा के विषय में बताया गया।
न्यायाधीश ने बच्चों को उनके कानूनी अधिकार, संविधान प्रदत्त, मूल अधिकार व कत्र्तव्य के विषय में जानकारी दी। इसी प्रकार विद्यालय की प्राचार्य ने बच्चों को गुड टच-बेड टच के विषय में बताया। उन्हें अपराध से बचने के लिए आवश्यक सावधानी के नियम बताएं। इस मौके पर जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह, करूणा सोनी, राजेश कुमार कोल, संदीप कुमार गौतम ने बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया।

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

पुष्कर और माधव डेम का नहीं हो सका सुधार, व्यर्थ बह रहा नर्मदा जल


विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से सितम्बर में भी नर्मदा नही लबालब,गर्मी में पानी की मचेगी त्राहि
अनूपपुर प्रदेश की जीवनदायिनी कही जाने वाली नर्मदा अपने उद्गम स्थल पर ही बे-पानी और बदहाल हो गई है। नर्मदा उद्गम स्थल से प्रवाहित जलधारा को सरंक्षित रखने बनाया गया पुष्कर और माधव सरोवर का किनारा पानी के कटाव में अगस्त माह के दौरान बह गया था, जिसमें मुख्य पुष्कर सरोवर में भंडारित जल धीरे-धीरे सरोवर से नीचे बनी लक्ष्मी,कपिल सरोवर सहित माधव सरोवर के रास्ते नीचे उतर डिंडौरी की ओर बह गया। सुधार कार्य में लगे डब्ल्यूडीआरसी अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने सरोवर के इस क्षतिग्रस्त हिस्से के सुधार में अनदेखी की। लगभग ३२ लाख से सुधार कार्य के पांच माह से अधिक समय बीत गए। लेकिन पुष्कर डैम सहित अन्य डैम का सुधार कार्य पूर्ण नहीं हो सका।
हालात यह हैं कि उद्गम से रिसकर सरोबर तक आने वाला पानी पतली धारा के रूप में बहने लगी है। जिसके कारण भाद माह के दौरान लबालब पानी से भरा रहने वाला उद्गम स्थली से जुड़े पुष्कर, लक्ष्मी, माधव सरोबर अब जलविहीन नजर आने लगे हैं। 10-12 फीट मोटी पानी से भरे रहने वाले सरोबर में अब चंद छिछलीदार कीचडय़ुक्त पानी बच गया है, जहां वर्तमान में चल रहे पितृपक्ष के दौरान लोगों को तर्पण करने के लिए भी पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। बावजूद नगरीय प्रशासन सहित डब्ल्यूआरडीसी और प्रशासन डैम सुधार कार्य में तेजी नहीं ला रहे हैं। नगरवासियों का कहना है कि अगर नर्मदा की यही हालत बनी रही तो चंद माह बाद नर्मदा तो सूख जाएगी, नगर में पानी के लिए त्राहि त्राहि मच जाएगा।   

उल्लेखनीय है कि नर्मदा उद्गम से प्रवाहित होने वाली नर्मदा जलधारा को सरोवर के रूप में स्थापित करने दशकों पूर्व बनाया गया पुष्पकर डैम अगस्त माह में सुधार कार्य के दौरान अचानक क्षतिग्रस्त होकर फूट गया था। जिसमें डैम का पानी तेजी के साथ नीचे उतरते हुए अंतिम डैम माधव पर दवाब बनाने लगी। हालात यह बने कि चंद दिनों के उपरांत माधव डैम का भी उपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर फूट गया। जिसके बाद पुष्कर से लेकर माधव डैम तक भरा पानी तेजी के साथ निचले क्षेत्रों की ओर बह गया। पुष्पकर डैम लगभग 25-30 वर्ष पुराना है। वर्ष 2019 में डैम के निचले हिस्से में कटाव होने के कारण एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। हालांकि अधिकारियों ने दो दिनों में पुन: डैम का सुधार कार्य पूरा कराते हुए पानी के बहाव को रोकने में सफलता पाई थी। इस वर्ष भी 2019-20 में जिला प्रशासन ने डब्ल्यूआरडी को सुधार कराने के निर्देश दिए थे। जिसमें लगभग 32 लाख की लागत से सुधार कार्य कराए जा रहे थे। ठेकेदार द्वारा मई माह से सुधार कार्य आरम्भ कराया गया था। 
तर्पण के लिए नहीं नर्मदा जल
माधव डैम के पास ही संगम स्थल बना हुआ है, जहां पितृपक्ष के दौरान लोग अपने पितरो को जल अर्पण कर तर्पण करते हैं। लेकिन वर्तमान नर्मदा की हालत ऐसी बन गई है कि यहां पितरों को जल अर्पित कर परिजनों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। पानी इतना दूर कि वहां तक पहुंचने के लिए कीचडय़ुक्त दलदली जमीन से वहां तक गुजरना होगा। लेकिन वहां भी छिछली और कीचडय़ुक्त पानी।

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...