अनूपपुर। म.प्र.बिजली कर्मचारी महासंघ,भारतीय ठेका
मजदूर संघ, भारतीय सफाई मजदूर संघ अनूपपुर ने शुक्रवार को आजीविका बचाओ
दिवस मनाते हुए मजदूरो और अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की दस सूत्रिय मांगो के
लेकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में
मजदूरों को आजीविका चलाने के लिये पूर्ण रोजगार, समस्त उधोगो
में श्रमिकों को पूर्ण रूप से रखने, लॉकडाउन के
दौरान जिन श्रमिकों का वेतन भुगतान नही किया गया उनके वेतन का भुगतान करने,
समस्त
ग्रामीणों व श्रमिकों को मनरेगा व संबल योजनाओं का लाभ देने, प्रवासी
मजदूर उन्हें काम नही मिल रहा उनकी योग्यता अनुसार मजदूरी का भुगतान कराने की मांग
रखी।
इसके साथ ही
अमरकंटक ताप विद्युत गृह आवासीय परिसर चचाई में स्थित कर्मचारियों / श्रमिकों के
मनोरंजन, सामाजिक, सांस्कृतिक, गतिविधियों
संचालित करने का एकमात्र स्थान श्रम कल्याण केन्द्र जिसमें अनाधिकृत रूप से रह रहे
बाहरी व्यक्तियों से रिक्त कराने, भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई की
माँगो में श्रमायुक्त इंदौर के निर्देशानुसार चचाई ताप विद्युत गृह में कार्यरत
सभी ठेका श्रमिकों को माह को 7 तारीख तक वेतन का भुगतान,
वेतन
पर्ची दिलाने, ठेकेदार के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिदिन हस्ताक्षरित उपस्थिती
पत्रक दिलाने, प्रतिमाह बोनस राशी का अंशलाभ दिलाने, ईएलराशी
का नगदीकरण प्रतिमाह दिलाने, चचाई पावर हाउस में कतिपय ठेकेदारों
द्वारा शासन के स्पष्ठ निर्देश होने के बावजूद कोरोना काल मे श्रमिकों को कार्य से
निकाल दिया गया हैं उन्हें तत्काल कार्य पर रखवाने संबन्धी सहित अन्य मांगे की
रही। इस दौरान ताराचंद यादव, रामभद्र त्रिपाठी, सतेन्द्र
पाटकर,वीरेन्द्र हुमनेकर,राजकुमार वर्मन,
लक्ष्मीचंद
माहुले, मनीष शुक्ला, पुष्पेन्द्र पाल, मेक्चन्द
पारधी, ओम प्रकाश मेहरा, देवेन्द्र
पांडेय, राघवेन्द्र शुक्ला, भारतीय ठेका
संजय शर्मा, रामजी चौरसिया,संदीप जलतारे, रामनरेश
पटैल,विनोद शुक्ला, सरमन ताम्रकार, रामनाथ
मेहरा, भैयालाल पटेल, बालेन्द्र मिश्रा, प्रवीण
गुप्ता, सुमित बाक्सरिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।