https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 15 अगस्त 2020

अपनी भाषा संस्कृति, सभ्यता, ज्ञान-परंपरा को वैश्विक मंच तक संचारित करें -कुलपति

इंगांराजविवि में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति ने किया ध्वजारोहण
अनूपपुर/अमरकंटक इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में 74वॉ स्वतंत्रता दिवस के समारोह का आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से एवं कोविड-19 महामारी के लिए जारी सुरक्षा निर्देषों के अनुरूप किया गया। परिषर में कुलपति प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। सुरक्षाकर्मियों की 4 टुकडि़यों ने ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर दिलीप सिंह धुर्वे, सुषमा, लक्ष्मण सिंह, अरबिंद गौतम, एवं गौरव सिंह को उत्तम कार्यकर्ता के रूप मे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ एनसीसी कैडेट अनुपम मिश्रा एवं सृष्टि मिश्रा को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान  एनएसएस यूनिट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सहायक कुलसचिव, शैक्षणिक संजीव सिंह,कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन, ओएसडी एसडी त्रिपाठी,संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षणगण सहित अन्य शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
74 वॉ स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कुलपति ने कहा कि आज का दिन हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करें जिन्होने स्वतंत्रता के यज्ञ में अपने प्राणों की आहुति दी। इस स्वतंत्रता दिवस का ध्येय वाक्य है आत्मनिर्भर भारत अभियान इस ध्येय को पूर्ण करने का संकल्प ले। अपने राष्ट्र को दुनिया का महानतम राष्ट्र बनाए। अपनी भाषा संस्कृति, सभ्यता, ज्ञान-परंपरा को वैश्विक मंच तक संचारित करें। हमारा राष्ट्र वैचारिक, राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, सामरिक, आदि सभी क्षेत्रों में अग्रणी है।
उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में सामाजिक सरोकार पुन: बदल गए हैं। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम पारिवारिक तत्वों को सहेजकर रखें। हम सहयोग, सदभाव और संवेदनशीलता के साथ समाज और राष्ट्र के विकास हेतु कार्य करें। वर्तमान परिवेश में सहयोग की वृत्ति, सदभावना का भाव और संवेदनशीलता की प्रवृति की। हमें स्वयं में परिपूर्ण और विश्वास करने की आवश्यकता है।

एकलव्य किंडरगार्टन में ध्वजारोहण
विश्वविद्यालय के एकलव्य किंडरगार्टन में 74 वॉ स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कुलपति प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी।
केन्द्रीय विद्यालय में
इंगाराजविवि परिसर के केन्द्रीय विद्यालय में कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कुलपति विद्यार्थियों (ऑनलाइन) तथा गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन स्वतंत्रता सेनानियों का जिनके तप और बलिदान से हम यह स्वर्णिम दिन देख पाए। हम नमन करते है उनका जो इस महामारी के दौर में हमें सबल प्रदान कर रहे है, हमारे राश्ट्र नायक प्रधानमंत्री का जो वैश्विक फलक पर महानायक के रूप में समादृत हैं।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रौतेल ने निवास में किया ध्वजारोहण, दी बधाई



अनूपपुर 2020 का स्वतंत्रता दिवस कोरोना संक्रमण से प्रभावित है। इसका असर शासकीय, अशासकीय आयोजनों मे देखने को मिल रहा है। स्वतंत्रा दिवस का पर्व शनिवार को सादगीपूर्ण और गरिमामई के साथ अनुशासित रूप से अनूपपुर के पूर्व विधायक तथा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने निज निवास में शरीरिक देरी रखे हुए ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
जिला स्तरीय तथा पार्टी के आयोजन ना होने के कारण प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने निज निवास में ध्वजारोहण लोंगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।  ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्र गान का गायन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण दूरदर्शन पर देखा। इस दौरान पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी,रीना रौतेल,मीना सोनी, अर्चना नामदेव, बीके मिश्रा, पुष्पा पटेल, डीसी मिश्रा के सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

सादगी से मना 74वां स्वतंत्रा दिवस कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न संस्थानो में आजादी का तिरंगा


अनूपपुर। देश की आजदी के इतिहास में पहली बार कोरोना संक्रमण के कारण अनूपपुर जिले में 74वां स्वतंत्रा दिवस का पर्व शनिवार को सादगीपूर्ण और गरिमामई के साथ अनुशासित रूप से मनाया गया। जिले का मुख्य कार्यक्रम सयुंक्त कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुआ। जहां कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान हुआ।
इसके पश्चात कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल से प्रसारित हुये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का सीधा प्रशासण देखा गया। इस दौरान निर्धारित दूरी के नियमों का पालन करते हुये अधिकारियों-कर्मचारियों ने यह संदेश देखा एवं सुना।कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के संबंध में जनजागरण के लिये 15 अगस्त से शुरू हुए सहयोग से सुरक्षा अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।

हिंदुस्तान पावर में सीओओ ने ध्वजारोहण कर कोरोना योद्धाओं के प्रति जताया आभार

अनूपपुर 74वें स्वतंत्रता दिवस पर हिंदुस्तान पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित परिसर में आयोजित समारोह में कोरोना संक्रमण के नियमो का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर हिंदुस्तान पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने कहा हमारा गौरवशाली राष्ट्र ऐसे विकट समय में स्वतंत्रता दिवस मना रहा है जब दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। लॉकडाउन की बंदिशों ने हमें आजादी का मतलब समझाया है। हम सोच सकते हैं कि हमारे पुरखों ने कैसी मुसीबतें झेली होंगी। हिंदुस्तान पावर जैसा संस्थान न सिर्फ देश की तरक्की का वाहक है, बल्कि हम कोरोना जैसी चुनौती से निटपने में भी अहम योगदान देना अपना फर्ज समझते हैं। आज कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करने का भी दिन है। इस दौरान संयंत्र के सुरक्षा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की अगुवानी में सुरक्षा जवानों ने उन्हें परेड की सलामी दी। कंपनी परिसर को कोरोना संक्रमण से बचाने के प्रयासों में लगे चिकित्सा, सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने देश के स्वतंत्रता संघर्ष पर और कोरोना योद्धाओं की भूमिका से अवगत कराया।

देर रात्रि प्राप्त 204 रिपोर्ट में 8 में कोरोना संक्रमण, 7 पूर्व सक्रमित के सम्पर्क में एक 1 यात्रा से लौटे

3 वर्ष की बच्ची सहित माता पिता ने दी कोरोना को मात, संक्रमितो की संख्या 26
अनूपपुर शुक्रवार देर रात्रि प्राप्त 204 रिपोर्ट में 8 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 2 महिलाएँ  20 एवं 33 वर्ष तथा 6 पुरूष 26, 39, 45, 48, 51 एवं 55 वर्ष के हैं। जिले में अब तक प्राप्त 5237 जाँच रिपोर्ट में 5124 व्यक्तियों में संक्रमण नही मिले है। वहीं 113 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इनमे 87 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों  की संख्या 26 है। शनिवार को  3 वर्षीय बच्ची सहित उनके माता पिता को शुभकामनाओं के साथ घर के लिए विदा किया गया। तीनों स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई।
शुक्रवार देर रात्रि  प्राप्त जाँच रिपोर्ट में 8 को कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया, एवं सम्बंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए जाने, कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासियों की स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है। संक्रमितों में एक व्यक्ति अमरकंटक का निवासी है जो विगत दिनो बड़वानी से यात्रा करके आया था। शेष समस्त संक्रमित पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क में थे। जानकारी अनुसार जमुना वार्ड क्र. 3 के 2, सकोला के 1, न्यू डोला से 1, लहसुई 1, मझगवाँ 1 एवं अनूपपुर के 1 व्यक्ति में सक्रमण पाया गया है।
3 वर्ष की बच्ची सहित माता पिता ने दी कोरोना को मात, घर रवाना
स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयास एवं समर्पण से शनिवार को 3 और संक्रमित कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घरों के लिए रवाना हो गये। स्वास्थ्य टीम ने 3 वर्षीय बच्ची सहित उनके माता पिता को शुभकामनाओं के साथ घर के लिए विदा किया।
तीनों स्वस्थ हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। स्वस्थ हुए परिवारजनो द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सतत सेवाओं, उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सलाह का शत प्रतिशत पालन करने की बात कही।
जिले में अब तक प्राप्त 5237 जाँच रिपोर्ट में 5124 व्यक्तियों में संक्रमण नही मिले है। वहीं 113 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इनमे 87 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों  की संख्या 26 है।

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

पूर्व विधायक वट्टी की मृत्यु की सीबीआई जॉच को लेकर गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व विधायक विधानसभा अमरवाड़ा छिंदवाड़ा स्व. मनमोहन शाह वट्टी के आकस्मिक निधन को लेकर शुक्रवार को गोंगपा ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर और एसडीएम को सौंपकर सीबीआई जॉच की मांग की है।
गोंगपा ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक वट्टी की 29 जुलाई को अचानक स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में चिरायु हॉस्पिटल भोपाल में स्वास्थ्य इलाज हेतु भर्ती किया जाता है, इस संबंध में भर्ती दिनांक से लेकर मृत्यु 2 अगस्त तक हॉस्पिटल प्रशासन,भोपाल जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश शासन ने उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मीडिया के सामने सार्वजनिक नही किया। और न ही पार्टी संगठन एवं समाज के लोगों को भी जानकारी नही दी गई, अचानक हृदय गति रूक जाने से उनकी मृत्यु की खबर इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं शोसल मीडिया के माध्यम से खबर सामने आई, जो कि सवालों के घेरे में है।
अचानक निधन से प्रदेश एवं देश का आदिवासी समुदाय तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी स्वीकार नही कर पा रही है। प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोराना वायरस से संबंधित संक्रमित होने के आशंका जताते हुये वट्टी के पार्थिव (शव) को परिवार वालों को नही दिया गया और भोपाल में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया जिससे शंका पार्टी को शंका है कि प्रदेश के प्रतिभाशाली आदिवासी नेता के साथ कोई अन्य कारण तो नही जिसे सरकार छिपाना चाहती है। आदिवासी समुदाय के लिये किसी सदमें से कम नही है। वट्टी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने एवं अस्पताल में भर्ती होने की सूचना छिपाई गई है जबकि अन्य नेताओं की जानकारी कोरोना से संबंधित रिपोर्ट सार्वजनिक की जाती है, लेकिन इनके साथ ऐसा नही किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला 


कोविड केयर में वाइफाई,टेलीविजन की करें व्यवस्था निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने दिये निर्देश



योग, फिजिकल ऐक्टिविटी, मनोरंजक सुविधाओं व्यवस्थाओं के दिए निर्देश
अनूपपुर शहडोल संभागायुक्त नरेश पाल ने गुरूवार को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में कोरोना संक्रमितो के उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों की दैनिक जाँच की कार्यवाही एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के आधार पर उपचार की सराहना की। इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, डिप्टी कमिश्नर राजस्व दिलीप पांडे, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससीराय, नोडल अधिकारी कोरोना नियंत्रण डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ एसआरपी द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सकीय एवं सहायक मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।
संभागायुक्त ने  कहा मरीज जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त नही है उनके लिए नियमित रूप से योगाभ्यास की व्यवस्था भी की जाय। कोविड केयर सेंटर में आगंतुको के मनोरंजन हेतु वाइफाई सुविधा, टेलीविजन एवं खेल गतिविधियों की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। उिन्होनें कोविड केयर सेंटर में सदैव सकारात्मक माहौल रहे इस हेतु भी पूरा ध्यान दें। मरीजों का सतत रूप से उत्साहवर्धन करते रहने की बात कही।
संभागायुक्त ने आगंतुक उपचाररत मरीजों के खाने पीने की सुविधाओं,परिसर की साफ सफाई अन्य मूलभूत सुविधाओं के सम्बंध में निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। मरीज जिनके पास मोबाइल फोन नही हैं उनके परिजनों से चर्चा हेतु कोविड केयर सेंटर में वीडियो कॉल हेतु आवश्यक सुविधा रखने, परिसर में निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। जिसपर कलेक्टर ने कहा सभी दिशानिर्देशों में शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराई जाएँगी।

पंचायत ने बनाया 15 लाख का स्टॉप डैम पहली बारिश में धराशायी, ग्रमीणो के लिए बना मुसिबत



अनूपपुर। जैतहरी जनपद पंचायत के सेमरवार ग्राम पंचायत में हसिया नाला पर मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया 15 लाख की स्टॉप डैम 12 अगस्त की रात पानी के साथ बह गया। इस तेज बहाव में स्टॉप डैम के उपर बना रपटा भी टूटकर बह गया। इससे लगभग आधा दर्जन गांवों सेमरवार, अंजनी, झाईंताल, बहियार, ठेंही सहित अन्य गांवों की आवाजाही बंद हो गई है। ग्रामीण अन्य वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से आसपास के गांवों तक पहुंच रहे हैं। 
किसानों का कहना है कि नाले में बने स्टॉप डैम से बारिश के पानी का जमाव हुआ था, जिससें आगामी गर्मी के दिनों में खेतों की सिंचाई व मवेशियों को पानी पिलाने की सुविधा मिलती। लेकिन अब यह स्टॉप डैम के टूटने के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। बताया जाता है कि स्टॉप डैम का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2020 में कराया गया था। यह स्टॉप डैम सेमरवार-गोरसी गांव को जोड़ता है। चार माह पूर्व 30 मीटर लम्बा स्टॉप डैम 15 लाख की लागत का बनकर तैयार हुआ, अचानक 12 अगस्त की रात दरारों में तब्दील होकर पानी के तेज बहाव में बह गया। हालांकि स्टॉप डैम के कुछ हिस्से अब भी खड़े हैं, लेकिन अन्य दीवारें टूटकर पानी जमीन पर जमींदोज हो गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि भले ही स्टॉप डैम का निर्माण ग्राम पंचायत कराई है लेकिन इनमें जलसंसाधन विभाग अधिकारियों की लापरवाही का यह नतीजा है। आखिर 15 लाख की बनी स्टॉप डैम के निर्माण में इंजीनियरों ने किस प्रकार से निर्माण कराया कि निर्माण के मात्र चार माह बाद पहली बारिश में स्टॉप डैम बह गया। फिलहाल रपटा के बह जाने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दर्जनों गांवों की आवाजाही एक दिशा से दूसरी दिशा पूरी तरह बंद हो गई है।

अलग-अलग घटनाओं में कीटनाशक दवाई का सेवन करने व करंट की चपेट में आने से दो युवको की मौत



अनूपपुर। दो अलग-अलग घटनाओं में जिसमें बिजुरी थाना 28 वर्षीय युवक ने कीटनाशक दवाई का सेवन करने और कोतवाली थाना क्षेत्र के ताराडांड गांव में घर के आंगन में बिजली की तार को जोड़ते हुए 30 वषीय युवक करंट की चपेट में आने से  मौत हो गई।
जिला चिकित्सालय में जहर खाने से इलाज के दौरान बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम मौहरी निवासी 28 वर्षीय युवक मनोज कुमार तिपा मनीराम कोल की गुरूवार को मौत हो गई। युवक ने घर में रखी सब्जी में छिड़काव करने वाले कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया था। जिसे परिजनों ने गम्भीर हालत में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
दूसरा कोतवाली थाना क्षेत्र के ताराडांड गांव में घर के आंगन में बिजली की तार को जोड़ते हुए 30 वषीय युवक रामप्रसाद पिता सम्हारू कोल बिजली की करंट की चपेट में आ गया, जिसे परिजनों द्वारा तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि युवक के बिजली की चपेट में आते ही पत्नी ने डंडे से प्रहार कर उसे हटाने का प्रयास किया था। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व युवक की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

राठौर समाज ने वीरशिरोमणि दुर्गादास राठौर की 382वीं जंयती मनाई



जिला चिकित्सालय में मरीजों को किया फल वितरण
अनूपपुर कोरोना संक्रमण में सोशन डिस्टेंसिंग के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष गुरूवार को राष्ट्रवीर वीरशिरोमणि दुर्गादास राठौर की 382 वीं जयंती पर्व मनाई गई। अनूपपुर में ध्वजारोहण व जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल का वितरण किया गया। जैतहरी अटल बस स्टैंड के समीप राष्ट्रवीर दुर्गादास चौक पर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन गाथा पर प्रकाश डाला। हालांकि पूर्व की भांति इस वर्ष कोरोना के कारण प्रभात फेरी नहीं निकाली गई। इस अवसर पर नगर परिषद जैतहरी उपाध्यक्ष रवि सिंह राठौर, पार्षद अशोक राठौर, नीरज राठौर, अशोक सिंह राठौर, अमर सिंह, लालमन राठौर, मनोज राठौर, भाईलाल राठौर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। वहीं जैतहरी के ग्राम पंचायत गोरसी, चोरभट्टी व पपरौंड़ी व खूंटाटोला बस स्टैंड में भी राठौर समाज द्वारा मास्क लगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर्व मनाया। ग्राम वासियों गोविंद सिंह राठौर, राम लखन राठौर, धनीराम राठौर, मोतीलाल राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मरीजों के बीच फल का वितरण
राष्ट्रवीर वीरशिरोमणि दुर्गादास राठौर की 382 वीं जयंती के मौके पर जिला मुख्यालय अनूपपुर में राठौर जिला महासभा ने सामतपुर में राष्ट्रवीर वीरशिरोमणि दुर्गादास राठौर भवन में ध्वजारोहण कर जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल का वितरण किया। महासभा के सदस्यों ने मरीजों के वार्ड पहुंचकर उनका हाल जाना। मरीजों को फल देते हुए जल्द स्वस्थ्य होकर घर वापसी की कामना की। इस अवसर पर जिला राठौर महासभा के जिला महासचिव रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष सियाराम राठौर, पूर्व सचिव रामकुमार राठौर, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल राठौर, सह सचिव मोहन सिंह राठौर एवं अन्य युवा शामिल रहें।

ग्रमीण क्षेत्रों में मनी राष्ट्रवीर वीरशिरोमणि की जंयती
ग्राम हर्रि के शहीद चौक में ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रवीर दुर्गादास और शहीद शोभनाथ राठौर के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण कर याद किया गया। राठौर युवा संगठन ने ग्राम मौहरी में राष्ट्रवीर दुर्गादास की जयंती में ग्राम के सरपंच ने वीर दुर्गादास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर युवाओ को राष्ट्रवीर के बारे में बताया गया। उनके संघर्षो, निर्भयता,अधिकारों के लिये लडऩे की शिक्षा और प्रेरणा लेने की बात कहीं गई। इस दौरान ग्राम मौहरी की सरपंच रामबाई बैगा, अश्वनी राठौर, मनोज राठौर, सतेंद्र राठौर, रविन्द्र राठौर, जगन्नाथ राठौर, अखिलेश, आशीष, दीपक राठौर एवं गांव के अन्य युवा भी शामिल हुये इसके अलावा ओमप्रकाश, मुकेश,अजय, सूरज, थानु, गोलू, पालू, सौरभ, शैलेन्द्र, रामजी राठौर  सहित अन्य उपस्थिति रहे।

लायंस क्लब ने लोगों में जागरूकता के लिए बाटे मास्क,साबुन,बताई उपयोगिता

अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से जूझ रहे लोगो मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से अनूपपुर जिला मुख्यालय में आसपास गांव से सैकड़ो गरीब एवं मजदूर वर्ग रोजी रोटी व काम की तलाश में प्रत्येक गुरुवार को  दो स्थानो में एकत्रित हो कर अपने -अपने कार्य में जाते है। इन दोनो जगहों में 13 अगस्त को लायंस क्लब अनूपपुर टॉउन ने मास्क, साबुन बाटने के साथ स्क्रेनिंग टेस्ट कर इसकी उपयोगिता बता जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही इस कार्य में अपनी सेवाऐं दे रहे चिकित्सीय स्टाफ को साल, श्रीफल, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लोगों की लापरवाही व प्रशासन लगातार अपील के बाद भी इसका असर नही होने से आने वाले तीन रविवार को जिले में पूर्ण बंद करने के आदेश किया है। गुरूवार को लायंस क्लब अनूपपुर टॉउन ने ग्रमीणो,मजदूरो एवं असहाय वर्ग में  जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रत्येक गुरुवार को कन्या हाईस्कूल एवं शंकर मंदिर चौराहे में एकत्रित हो कर अपने -अपने कार्य में जाने वालो को मास्क और साबुन बाटने के साथ स्क्रेनिंग टेस्ट किया। इस दौरान लायंस क्लब के सदस्यों ने इन सब की आज के जीवन उपयोगिता जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया।

लायन सदस्यो ने जिला चिकित्सालय में कारोना महामारी में अपनी सेवाऐं दे रहे सिविल सर्जन डॉ एससी राय, डॉ एसआरपी द्विवेदी, डॉ विजय भान सिंह, डॉ पूजा सिंह पोर्ते, को साल श्रीफल से सम्मान किया। साथ ही चिकित्सा अधिकारियो के साथ कदम से कदम मिला कर सेवाऐं दे रहे कर्मचारियों को विशेष सेवा सम्मान में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें भाई लाल पटेल एवं नर्स पूजा पटेल जो गर्भवती होकर भी सेवाऐं दे रही है। इस दौरान लायन शिव कुमार गुप्ता ने इसे सच्ची सेवा बताते हुए स्वाथ्यकर्मीयों के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि कारोंना चीन से चलकर अनूपपुर के आसपास तक फैल चुका है जो विकराल रूप लेता हुआ धीरे-धीरे प्रत्येक गांव एवं शहर के घरों में पहुँच रहा है, इससे जागरूकता और शरीरिक दूरी के साथं सतर्क रह कर इसका बचाव कर सकते है।
अध्यक्ष लायन अन्नपूर्णा शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं लायन सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में इस क्षेत्र में बहुत सेवा कार्य करने की जरूरत है। बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार मुहैया कराना लायंस क्लब के उद्देश्य रहेगा। इस दौरान में रीजन चैयरमेन लायन अशोक शर्मा, सचिव लायन अमरदीप सिंह, लायन चन्द्रकान्त पटेल, लायन शिव कुमार गुप्ता, पीएस राउतराय, मुकेश ठाकुर,असीम मुखर्जी,राजेन्द्र बियानी, डॉ एससी राय,दीपक सोनी,एमके दीक्षित,उमेश गुप्ता, राकेश गौतम, साबिर अली,मो. इलियास, धर्मेन्द्र चौबे, तृप्ति ठाकुर, सरोज बियानी,श्वेता नामदेव, नागेंद्र राय, सत्यम केशरवानी, रामावतार पाल एवं गोपी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला 


बुधवार, 12 अगस्त 2020

जिले में कोरोना ने लगाया शतक,कलेक्ट्रेट में आरआईपटवारी सहित जिले में 10 कोरोना संक्रमित



पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, बिजुरी में भी कोरोना की दस्तक
अनूपपुर बुधवार को प्राप्त जांच रिर्पोट के बाद जिले में में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में शतक लगा लिया। सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोरोना संक्रमण के प्रथम शासकीय सेवक में हुई पुष्टि के उपरांत उनके प्राथमिक सम्पर्क में आए एक आरआई और पटवारी की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई। वही जिले में 8 अन्य लोगों की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। सभी संक्रमित मरीज प्राथमिक सम्पर्क के व्यक्ति बताए जा रहे हैं सभी का स्वास्थ्य स्थिर है, जिनका इलाज कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में किया जा रहा है। इस प्रकार जिल में अब कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 1 सैकड़ा पहुंच गई है। जिसमें 84 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट चुके है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हैं।
सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने बताया कि मंगलवार शाम 143 कोरोना जांच रिपोर्ट से 5 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें 32, 40, 41, 52 एवं 54 वर्ष के पुरूष हैं। इनमें से 2 व्यक्ति बिजुरी कपिलधारा कॉलोनी के पूर्व संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क के हैं। एक व्यक्ति जमुना वार्ड नम्बर 2 में पूर्व संक्रमित के प्राथमिक सम्पर्क का है। जबकि 2 व्यक्ति कलेक्ट्रैट में कार्यरत कर्मचारी हैं जो कलेक्ट्रैट में कार्यरत पूर्व कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राथमिक सम्पर्क में थे। बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में 5 और व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 23 और 47 वर्षीय पुरूष, 43 वर्षीय महिला, 6 वर्ष का बालक व 9 वर्षीय बालिका शामिल है। बालक एवं बालिका मोजरबेयर प्लांट जैतहरी में कार्यरत कर्मचारी के बच्चे हैं। जो हाल के दिनों में रीवा से लौटे हैं। मोजरबेयर ई.ब्लॉक की व्यावहारिक सीमा में कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया है। कपिलधारा कॉलोनी पूर्व से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है। 
कलेक्ट्रेट कार्यालय के लिए मुश्किलें
पूर्व में कोरोना के संक्रमित पाए गए मरीज के बाद दो अन्य के पॉजिटिव आने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। पिछले तीन दिनों में कलेक्ट्रेट कार्यालय के 250 से अधिक शासकीय सेवकों द्वारा दिए गए सैम्पल में कुछ के पॉजिटिव आने की आशंका जताई गई है। फिलहाल प्रशासन द्वारा बाहरी आगंतुकों के प्रवेश पर 12 अगस्त तक प्रतिबंध लगाया है और शासकीय सेवकों को अति आवश्यक कार्य को छोड़कर वर्क फ्रॉम के माध्यम से कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए गए हैं।

बीमार पशु को चरने न जाने देने की सलाह- वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सोलंकी



गौवंश में वायरस जनित बीमारी 109 गाँव 1305 पशु चपेट में विशेषज्ञ दल ने की जाँच
अनूपपुर जिले में गौवंश पशुओं में नये वायरस जनित बीमारी की बढ़ती घटनाओं के सम्बंध में विशेषज्ञ दल द्वारा संदर्भित ग्रामों में संक्रमित पशुओं का निरीक्षण कर नमूने लिए गए। अज्ञात लम्पी स्किन डिसीज (विषाणु जनित) के लक्षणों के समान प्रतीत होने की सूचना पर बीमारी की जांच हेतु संभागीय रोग अनुसंधान केन्द्र जबलपुर (एलिसा) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी.के. सोलंकी के नेतृत्व में बीमार पशुओं के जांच और नमूने लिए गए।
विशेषज्ञ दल द्वारा विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम पपरोड़ी, धनगवां, कुकुरगोड़ा, चोलना, विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम भालूमाडा, पसान तथा विकासखण्ड कोतमा के ग्राम गोविंदा कॉलरी, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पटना कला, पोड़ी, विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम दैखल, पयारी नं-1, मुड़धोवा तथा विकासखण्ड कोतमा के ग्राम बरगवां, पिपरिया तथा विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम कोहका (बेलडोंगरी) में गोवंशज पशुओं का रक्त सीरम, रक्तपट्टिका, नोजलस्वाब, नायडूल्स के स्लाईड्स आदि नमूने एकत्र किए गए।
डॉ सोलंकी ने बताया कि यह एक नई बीमारी है जिसके लक्षण विगत वर्ष इन्हीं माहों में उड़ीसा प्रदेश में देखी गई थी। जिसकी पहचान लम्पी स्किन डिसीज (विषाणु जनित) वायरल के नाम पर हुई थी जो कि एक प्रकार का विषाणुजनित वायरस से फैलती है। यह वायरस कैप्री पोक्स परिवार का होता है। डॉ सोलंकी ने उक्त बीमारी के बचाव हेतु सलाह दी है कि बीमार पशु को चरने न जाने दें एवं स्थानीय चिकित्सकों से लक्षण के आधार पर एंटीबायोटिक, एन्टीहिस्टेमिनिक, एन्टीपायरेटिक एवं मल्टीविटामिन की दवा दिलवाकर उपचार करवायें एवं फटे हुए नाडूल्स के घाव को एंटीसेप्टिक कीम, स्प्रे से प्रतिदिन ड्रेसिंग करायें।
उप संचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि यह बीमारी विगत एक सप्ताह से जिले के गोवंशज में परिलक्षित हुई है। जिले के विकासखण्ड जैतहरी के 58 गांव, अनूपपुर के 34 गाँव, कोतमा के 16 गांव एवं पुष्पराजगढ़ के 01 गांव, जिले के कुल 109 गांवों के 1305 पशुओं में यह संक्रमण अब तक चिह्नांकित किया जा चुका है जिसकी संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। संक्रमित गोवंशज पशुओं के शरीर में छोटे-बड़े नाड्यूल्स तथा शरीर के लिम्फ नोड्स में सूजन तथा अगले पैरों में सोल्डरज्वाइंट के पास हार्डी पेनफुल स्वेलिंग (की दर्दयुक्त सूजन) के कारण लंगड़ाना तथा नाक से पीले रंग का स्त्राव, शरीर का तापमान 104 से 105 डिग्री सेल्सियस तथा कुछ प्रकरणो में शरीर के नाड्यूल्स पककर फूटने के कारण घाव का रूप ले रहे हैं। हालांकि अब तक इस बीमारी के कारण पशुओं मृत्यु की घटना सामने नही आयी है। पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों द्वारा विशेषज्ञ की सलाह अनुसार बीमार पशुओं का उपचार किया जा रहा है। पशुपालकों से अपील की है कि पशुओं में ऐसे लक्षण आने पर तुरंत पशु चिकित्सा विभाग, संजीवनी हेल्पलाइन 1962 में सम्पर्क करें।

कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए रविवार को सम्पूर्ण जिले में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन



जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न,नागरिकों से सुरक्षा उपायों को अपनाने की अपील
अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए आगामी दिनों में जिले में संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए की रणनीति पर बुधवार को वीडियो कॉनफ्रैन्सिंग के माध्यम से जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों की बैठक में सहमति बनी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकनक व वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सप्ताह में एक दिन जिले में पूर्ण लॉकडाउन की आवश्यकता है। अभी भी लोग में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों के पालन में कोताही बरती जा रही है। इसके लिए आमजनो को जागरूक करना एवं दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही का निर्णय लिया गया।
रविवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भीड़-भाड़ की अत्याधिक घटनाएँ सामने आ रही हैं। जिनसे संक्रमण के फैलने का खतरा है। अत: सम्पूर्ण जिले में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखाने का बैठक में निर्णय लिया गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में वीडियो कॉनफ्रैन्सिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक कोतमा सुनील सराफ, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह,मनोज अग्रवाल, बृजेश गौतम, जयप्रकाश अग्रवाल एवं संकट प्रबंधन समूह के अन्य सदस्य शामिल हुए।
संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों ने आगामी त्योहारों में कोरोना संक्रमण से बचाव व शासन द्वारा दिए गए निर्देशों एवं सुरक्षा उपायों के पालन करने की आमजनो से अपील की गई। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस आयोजन के सम्बंध में शासन के निर्देशों से समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। सदस्यों ने इस बात पर पूर्ण सहमति जताई की कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु निर्देशों का पालन उचित है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के नियंत्रित स्थिति के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं समस्त सहायक विभागों की सराहना की।
टेस्टिंग क्षमता सतत रूप से बढ़ाई जा रही है- कलेक्टर
जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए कलेक्टर ने कहा कि संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि की जा रही है। पहले दैनिक रूप से 30-40 नमूने भेजे जाते थे वहीं अब यह क्षमता बढ़कर 150-200 हो गई है। जिले में स्थापित ट्रूनाट मशीन में कोरोना टेस्टिंग के साथ-साथ शहडोल मेडिकल कॉलेज एवं जबलपुर लैब में भी सैम्पल टेस्ट हेतु भेजे जा रहे हैं। संक्रमण नियंत्रण के लिए प्रशासन सकेंद्रित अप्रोच पर कार्य कर रहा है।

दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...