https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 25 जुलाई 2018

मप्र शिक्षक संघ ने शिक्षकीय समस्याओं के निराकरण कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



जिला स्तरीय एवं विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजन की मांग
अनूपपुर। म.प्र.शिक्षक संघ जिला अनूपपुर द्वारा शिक्षकीय समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को कलेक्टर अनुग्रह पी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिन्दूबार मांग पत्र शामिल करते हुए तत्कालीन कलेक्टरों को प्रस्तुत कर कई वर्षो से जिला स्तरीय/ विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक न होने के कारण बैठक आयोजित करने के लिए अपील की बात कही गई थी। जिसमें आजतक न तो जिला स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक एवं न ही विभागीय परामर्शदात्री की बैठक आयोजित नहीं कराई जा सकी। ज्ञापनकर्ताओं ने अपील की है कि जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक शीध्र आयोजित कराई जाए ताकि शिक्षकीय समस्याओं का निराकरण हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, जिला महामंत्री नरेन्द्र प्रसाद पटेल, तहसील जैतहरी अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा सहित बड़ी सख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

रेलवे मजदूर कांग्रेस ने किया वृक्षारोपण



अनूपपुर। पर्यावरण को बचाने के लिए हम सब की जिम्मेदारी है हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर अपने पंचशील प्रोग्राम के तहत मजदूर कांग्रेस के महामंत्री के एस मूर्ति,जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी के मार्गदर्शन में बिलासपुर मंडल संयोजक बी कृष्ण कुमार के द्वारा निर्देश दिया गया है कि मजदूर कांग्रेस के प्रत्येक शाखा 5 जून से लेकर 15 अगस्त तक बिलासपुर मंडल के सभी कांग्रेस शाखाओं में व्यापक वृक्षारोपण किया जाये इसी निर्देश के तहत विश्व पर्यावरण दिवस से बिलासपुर मंडल वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है अब तक बिलासपुर,अनूपपुर,नैला, चंपा, बिश्रामपुर व मनेंद्रगढ़ में वृक्षारोपण किया किया गया। उक्त जानकारी रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने दी। राव ने बताया कि अनूपपुर शाखा के लोगो ने फिल्टर हाउस रेलवे कॉलोनी में वृक्षारोपण कर अभियान का हिस्सा बने। रेलवे मजदूर कांग्रेस के शाखा अध्यक्ष अरुण शर्मा, सचिव राम दास राठौर एवं कोषाध्यक्ष जयंतोदास गुप्ता ने नीम कटहल आंवला एवं गुड़हल के वृक्ष रोपित किए, इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य दशरथ महतो, मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर प्रेम नारायण दुबे, मजदूर कांग्रेस के उपाध्यक्ष सिराज मंसूरी, सहायक सचिव संतोष पनगरे, संजीव राव, दयानंद डीक्सेना, नोखेलाल, इलेक्ट्रिक विभाग से पी.सी. गुप्ता, गंगाराम बैगा, कमल चौधरी, संतोष कुमार आदि रेल कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। युवक कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी व चैतन्य मिश्र विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

महाप्रबंधक के आदेश के बाद रेल कर्मचारियों को प्रमोशन का रास्ता साफ



अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने विज्ञाप्ति में बताया कि 24 जुलाई को बिलासपुर महाप्रबंधक एस.एस.सोइन से रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री  के. एस. मूर्ति, संयुक्त महामंत्री व मण्डल समन्वयक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार ने मुलाकात कर बताया कि 13 व 14 जून 18 जोनल पी एन एम बैठक आपके आदेश दिये जाने के बाद भी अभी जीडीसी की अधिसूचना जारी नही हुआ है,इस पर महाप्रबंधक ने चर्चा के दौरान ही स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके बाद अधिसूचना जारी होने का रास्ता साफ हो गया, इस महत्वपूर्ण आदेश से सभी विभाग के योग्यता रखने वाले रेलकर्मचारियों व खासकर ट्रैकमेन विभाग रेल कर्मचारियों को प्रमोशन का अवसर प्राप्त होगे। इस महत्वपूर्ण सफलता परट्रैकमेन ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र कोशिक, महामंत्री संजय गुप्ता, एशोशियन कोटे से केन्द्रीय अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री राजकुमार सांडे ने आभार व्यक्त किया।

मजदूरों के हितो की सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर रेलवे मजदूर कांग्रेस की एक दिवसीय प्रदर्शन २७ को



अनूपपुर। साउथ ईस्ट सेंटर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के कोषाध्यक्ष जयंतोदास गुप्त ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अनूपपुर से लेकर मनेन्द्रग$ढ तक के ट्रैक मैनों के डीटीएम विलय करने के एक पक्षीय निर्णय के विरोध पर १४ सूत्री प्रमुख मांगो को लेकर २७ जुलाई शुक्रवार एक दिवसीय सुबह ११ बजे एडीईन ऑफिस मनेन्द्रग$ढ के सामने प्रदर्शन कर अपनी प्रमुख मांगो को रखेगे। शाखा सचिव रामदास राठौर ने बताया कि मजदूरों के हितो की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए प्रमुख मांगो में डीटीएम विलय करने के एकपक्षीय निर्णय वापस लिए जाने, नई पेंशन योजना को रद्द करने, ट्रैक मेंटनेंस को सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाओं में सम्मिलित करना, सभी ट्रैक मेंटनर को ३० प्रतिशत हार्ड ड्यूटी भत्ता देना, जीडीसीई/एलडीसीई कोटा नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन तुरंत जारी करने, रेलवे में निजीकरण, आउट सोर्सिंग को बंद करने, ७वें सीपीसी में न्यूनतम वेतन २१ हजार करना, ट्रैक मैंटेनर के वेतन में ब$ढोत्तरी करना, १० प्रतिशत कोटा प्रतिवर्ष देने, सभी ट्रैक मैंनटनेंस, गेटकीपरों व अन्य कर्मचारियों को १२ घंटे की जगह ८ घंटे के रोस्टर का निर्धारण करने, इंटर जोनल स्थानांतरण को तुरंत लागू करने, ब$डे स्टेशन यार्ड में एक के जगह दो की-मैनो की ड्यूटी पर नियुक्ति करना होगा एवं सभी डीटीएमएस एवं घाट सेक्शन में शौचालय सहित रेस्ट रूम बनाने संबंधी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

एसपी ने सायबर के माध्यम से फिर वापस कराए पैसे



अनूपपुर। इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के सहायक प्रोफेसर डॉ. दन्नारपू वेंकट प्रसाद ने १८ जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि १७ जुलाई की शाम ५ बजे मेरे मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को बैंक मैनेजर कह खाते को आधार लिंक नही होने पर खाता बंद हो जाने की बात कह मेरा आधार नंबर और उसके बाद मोबाईल में आए ओटोपी मांगा, जिसे मैने बता दिया। जिसके बाद मेरे खाते से ५० हजार रूपए पांच बार करके निकाल लिया गया। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने के निर्देशन पर थाना अमरकंटक में अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 419 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ किया गया है। वहीं फरियादी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल अनूपपुर को जॉच हेतु निर्देशित किया गया।  जिस पर सायबर सेल द्वारा तकनीकी माध्यम से बैंक ट्रांजेक्शन रोककर फरियादी की धोखाधडी से पार की गई राशि २५ हजार रूपए २५ जुलाई को आनलाईन फरियादी के खाते में जमा कराया गया। वहीं इस सराहनीय कार्य में पुलिस अधीक्षक प्रभारी सायबर सेल राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार और पंकज मिश्रा को नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

भाजपा विधायक ने सचिव से की बात,कांग्रेस विधायक धरना स्थल पहुंच दिया समर्थन



लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन जारी
अनूपपुर। लिपिकों की ग्रेड पे उन्नयन सहित रमेश चंद्र शर्मा
समिति की अनुशंसा को लागू करने के लिए 23 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। सैकड़ों लिपिक वर्गीय कर्मचारी ने मांगों को लेकर इंदिरा तिराहा पर धरना प्रदर्शन जारी रखा। वहीं कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से जल्द अपनी मांगों को पूरा कराने मंगलवार की दोपहर कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करने पूजा और हवन का अनुष्ठान कराया। म.प्र. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष आर.बी.कोल का कहना है मांगों के पूर्ण आश्वासन के बाद भी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त किए जाएंगे।  लिपिक वर्गीय अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण जिलेभर के सभी शासकीय विभागों में लिपिक वर्ग से सम्बंधित सभी कार्य बंद हैं। जबकि वर्तमान सरकार ने सभी संवर्गो पर ध्यान दिया है और सभी कर्मचारी वर्गो को कुछ न कुछ मिला है। अध्यापक, पंचायत सचिव, होमगार्ड, पेंशनर, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का वेतन वृद्घि की गई है। 29 मई 18 में कैबिनेट में एक साथ 45 संवर्गो की ग्रेड पे ब$ढाई गई है। लेकिन लिपिक वर्ग की वेतन विसंगति का मुद्दा निरंतर शासन के ध्यान से छूटता रहा है। अभी 29 मई की कैबिनेट में जिन 46 संवर्गो की ग्रेड पे बढाई गई है उनके तत्संबंधी शासनादेश में ग्रेड पे संवर्गो की पारस्परिक सापेक्षता के आधार पर बढाई जाना उल्लेखित किया गया है। लेकिन यह अत्यंत विरोधाभाषी है कि ४६ संवर्गो की ग्रेड पे पारस्परिक सापेक्षता के आधार पर बढाई जाती है और लिपिक के मामले में पारस्परिक सापेक्षता के सिद्घांत को लागू नहीं किया जाता।

मांगों के समर्थन में विधायक, भोपाल अधिकारियों से की बात
एक ओर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों व आगामी दिनों मुख्यमंत्री के अनूपपुर आगमन को देखते हुए बुधवार को अनूपपुर भाजपा विधायक रामलाल रौतेल तथा पुष्पराजगढ़ विधायक कांग्रेस फुंदेलाल सिंह मार्को धरना स्थल पहुंचे, जहां मांगों पर अपना समर्थन जताते हुए उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान रामलाल रौतेल ने भोपाल वरिष्ठ पदाधिकारियों से बातचीत कर मामले के जल्द निराकरण की अपील की। वहीं विधायक फुंदेलाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष मामले को रखने का आश्वासन दिया।

दो वर्ष पूर्व ४ वर्षीय लापता बालक भैंस चराते मिला सीधी में



अनूपपुर। दो साल पूर्व कबाड़ बीनने के दौरान अचानक लापता हुए ४ वर्षीय बालक को आखिरकार चचाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे सीधी से बरामद करने में सफलता पाई है। जहां बालक के मिलने पर पुलिस ने बच्चे की बुआ और फिर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार लगभग 2 वर्ष पूर्व अमलाई ईंटा भट्टा निवासी राजा चौधरी का 4 वर्षीय पुत्र छोटू अपने दादा के साथ अमृदंडी में शीतलामाता मंदिर के पास से  कबाड़ बीनने गया था। तभी बच्चा अचानक गायब हो गया था। ढूंढने के पर बच्चा नहीं मिला, तब परिजनों ने लापता होने की जानकारी चचाई थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने गुम बच्चे की सूचना तहत मामला पंजीबद्ध किया तथा खोजबीन आरम्भ की। लेकिन पुलिस ने काफी मशक्कतों के बाद भी बच्चा नहीं ढूढ सकी। इसी दौरान मुखबिर ने जानकारी दी कि सीधी जिले के ग्राम कठोली में छोटा बालक कही बाहर का रह रहा है और पूछने पर अमलाई निवासी बताता है। तब आनन फानन में चचाई पुलिस ने सीधी जाकर जानकारी ली तो पाया बालक किसी के घर में भैस चराने का काम करता था। पुलिस ने बच्चे से निवासी की जानकारी ली फिर बच्चे के बताने के अनुसार उसकी बुआ के घर ले आई। बुआ के मिलते ही बुआ और बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खोजबीन में एएसआई सुरेश कुमार अहिरवार, आरक्षक रितेश सिंह व मुखबिर की जानकारी सराहनीय रही।

स्वतंत्रता दिवस के गरिमामयी एवं व्यवस्थित आयोजन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न



अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस के व्यवस्थित एवं गरिमामयी आयोजन हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में बैठक हुई। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा समेत जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,जिलाधिकारी एवं अनुभाग अधिकारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर डॉ आर०पी० तिवारी ने बताया कि जिला स्तर पर सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में उपस्थित होकर ८ बजे तक ध्वजारोहण का कार्य सम्पन्न कर लेंगे इसके पश्चात सभी अधिकारी अपने कार्यालय के कर्मचारियों समेत जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जनपद मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष, नगरपालिका में नगरपालिका अध्यक्ष (ब्लाक मुख्यालय के अतिरिक्त), पंचायत मुख्यालय पर सरपंच,पंचायत मुख्यालय पर सरपंच ध्वजारोहण करेंगे। आपने बताया कि सभी सार्वजनिक भवनो पर झंडारोहण किया जाएगा एवं समस्त शासकीय भवन १५ अगस्त की रात्रि में रोशन किए जाएँगे। सभी जिलाधिकारी इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर लें।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह पूर्वानुसार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मंच की व्यवस्था हेतु सीईओ जिपं,कार्यपालन यंत्री पीडबल्यूडी, कार्यपालन यंत्री एमपीईकेवीवीसीएल एवं सीएमओ अनूपपुर प्रभारी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन लतिका श्रीवास्तव प्राचार्य शासकीय स्कूल मौहरी एवं अमित श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी जिला पंचायत के द्वारा किया जाएगा।

अनुशासनहीनता पर एसडीएम ने तीन पटवारियो को सेवा से किया पृथक

अनूपपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ बालागुरु के ने अनुशासनहीनता की लगातार पुनरावृत्ति एवं पूर्व में अधिरोपित लघुशास्ति के बावजूद कार्य व्यवहार में कोई सुधार न होने के कारण तीन पटवारियो को सेवा से पृथक कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ ने हल्का पटवारी पुष्पराजगढ़ मान सिंह, हल्का 74 ग्राम परसवार अमर सिंह एवं हल्का 46 ग्राम बेंदी के पटवारी पुरुषोत्तम श्याम को म.प्र.सिविल सेवा(वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 प्रावधानो के तहत दीर्घशास्ति अधिरोपित करते हुए सेवा से पृथक कर दिया है।


मंगलवार, 24 जुलाई 2018

लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक बिजली ऑफिस के पास निवास करने वाले आदतन आरोपी प्रवीण सोनी पिता झल्लू सोनी उम्र २३ वर्ष को पुलिस ने चोरी के कई मामलो मे लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस नेघेराबंदी कर आरोपी प्रवीण सोनी को बस स्टेंड के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद २४ जुलाई को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई अरविन्द्र दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के आदतन बदमाश प्रवीण सोनी पिता सत्यनारायण उर्फ झल्लू जो कि अपराध ९०/ २०१७ धारा ३७९ आईपीएस १३९ मध्य प्रदेश विघुत अधिनियम एवं अपराध १२१/१७ धारा ४५७, ३८० चोरी के प्रकरण में लगातार फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से स्थाई, गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।



फिर एक निर्दयी मॉ ने नर्सरी में बोरी में भर छोडा नवजात को

कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 23 जुलाई को फिर से मामता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें गोविन्दा कालरी नर्सरी मे बच्चे के रोने की आवाज सुन पहुंचे जहां एक थैले मे नवजात पाया गया। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा मे भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो द्वारा नवजात का उपचार किया जा रहा है, जहां नवजात के शरीर पर चोट के निशान मिले है, जिसके बाद नवजात को तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। वहीं योगेन्द्र तिवारी गोविंदा कॉलरी की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला पंजीबद्घ कर जांच प्रारंभ कर दी है। मामले के बारे मे विवेचक एसआई विवेक द्विवेदी ने बताया कि नवजात के फेके जाने वाली महिला आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी खेम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर गोविंदा कॉलरी, आमांडाड कालोनी, गोविन्दा गॉव सहित आसपास पतासाजी की जा रही है।

स्थापना दिवस पर भारतीय मजदूर संघ ने रैली निकाल किया सभा का आयोजन


अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई नगरी में भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ और भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई द्वारा विद्युत गृह के मुख्य द्वार से वाहन रैली प्रारंभ कर सीई चौक, न्यू एनसी से होते हुए आफिसर्स क्लब, पुराना बी, सी,टाईप से होकर पुरानी डी.,एन.., एनएफ से होकर न्यू डी.., डीएफ, बाजार परिसर और फुटबाल ग्राउंड के पास से चचाई के मुख्य मार्गो से होते हुए भारतीय मजदूर संघ कार्यालय पहुंच डी ०९ में आमसभा आयोजित हुई, आमसभा की अध्यक्षता अनूपपुर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रामभद्र त्रिपाठी ने की एवं शहडोल जिला के जिलाध्यक्ष अवधराजङ्क्षसह मुख्य-अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के स्थापना और नीति पर प्रकाश डाला गया। .प्र. विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्रीनिवास मिश्रा ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी और स्थानीय समस्यायों के जल्द निराकरण की बात कहते हुए सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रहित, उधोगहित, श्रमिक हित में संकल्पित रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम को महेन्द्र पाल ङ्क्षसह कार्यकारी अध्यक्ष कोयला मजदूर संघ सोहागपुर, विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के के.बी. ङ्क्षसह अध्यक्ष, रमाकांत मिश्रा सचिव, भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव रामजी चौरसिया ने संबोधित एवं आभार .प्र. विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के सचिव मीडिया प्रभारी सतेन्द्र पाटकर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डी.पी. राजपूत, राजकुमार वर्मन, बीरेन्द्र हुमनेकर, विनोद वर्मा, आशीष अग्रवाल, कलेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र पाल, कमलभान वर्मन, शिवराज ओझा, राजू पटैल, मो. इस्ताक, बृजेश अहिरवार, भूपेन्द्र भलावी, सूर्यकान्त गुप्ता, पंकज भटनागर, अरविन्द चौहान, गौरव परसाई, देवेन्द्र तिवारी, राघवेन्द्र शुक्ला, सुनील कोरी, रणबीर ङ्क्षसह, राघवेन्द्र प्यासी, प्रदीप डोंगरे, मो. जावेद, देवेन्द्र पांडे, रीतेश यादव, सरमन ताम्रकार, नीरज सहारे, हेमन्त धाक$, शैलेन्द्र धाक$, अजय कुशवाहा, अमित हटबारे, बालेंदु मिश्रा सहित सैक$डों कार्यकर्ता शामिल रहे।

स्टेशन से गुजर रही थी मालगाड़ी पर जोरदार धमाका के साथ उठी चिंगारियां, जांच जारी

कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित, एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया जैतहरी में अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन ...