
बुधवार, 30 मई 2018
19 सूत्रीय मांगो को लेकर सांतवे दिन भी जारी रही म.प्र. वन कर्मचारी संघ की हड़ताल

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निगवानी के ड्रेसर ने खोला अवैध क्लिनिक, ग्रामीणो का कर रहा उपचार

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षक
उपलब्ध संसाधनो से ही बेहतर उपचार के डॉक्टरो को दिए निर्देश

रेत, गिट्टी व पत्थर के अवैध परिवहन पर ३ वाहन जप्त

कार्यालयीन समय पर गहरी नींद पर उपायुक्त सहकारिता

जिले भर के बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, रैली निकाल जताया विरोध
अनूपपुर। स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया अवार्ड स्टॉफ एम्पलाईज यूनियन भोपाल सर्कल अनूपपुर द्वारा 30 मई बुधवार को
राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारी-कर्मचारियों ने वेतन पुर्नरीक्षण समझौता लागू नहीं होने
पर भारतीय बैंक संघ की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिवसीय हड़ताल पर चले
गए। जिसमें सुबह से शाम तक जिले के समस्त बैंको में ताले लटके रहे। वहीं जिला
मुख्यालय में बैंको के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप में नगर में रैली निकाल भ्रमण करते हुए विरोध
प्रदर्शन करते हुए सरकार के नकारात्मक रवैए के खिलाफ नारेबाजी की गई। देशव्यापी दो
दिवसीय बैंक हड़ताल में तीन निजी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखाएं दूर रही।
निजी बैंकों में एचडीएफसी, एक्सिस तथा आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। शहडोल सम्भागीय सचिव कृष्ण कुमार
अग्निहोत्री का कहना है कि इससे पूर्व ९ मई को हमने अंशकालिक विरोध प्रदर्शन कर
चेतावनी दी थी कि सरकार हमारी मांगों को अगर नजर अंदाज करती है तो आगामी 30 व ३१
मई को दो दिवसीय हड़ताल के लिए मजबूर होगी। बैंक पदाधिकारियो ने बताया कि वेतन
पुर्नरीक्षण १ नवम्बर २०१७ से आईबीए एवं सरकार के पास लंबित है। जिसमें भारतीय
बैंक संघ (आईबीए) द्वारा मात्र २ प्रतिशत की वेतनवृद्धि का प्रस्ताव दे रही है।
जिसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्पलाईज यूनियन बैंककर्मी विरोध कर रहा
हैं। वहीं बैंक की हड़ताल होने पर जिले भर के व्यापारिक लेन-देन सहित अन्य कारोबार
प्रभावित होने के साथ आमजीवन प्रभावित रहा। वहीं हड़ताल की जानकारी नही होने पर कई
ग्रामीण बैंक पहुंच बिना कार्य हुए मजबूर वापस लौटे।
मंगलवार, 29 मई 2018
जादू टोना की आशंका पर पडोसी ने की वृद्धा की हत्या
घर में सो रही वृद्धा के सर पर घन से
वार कर उतारा मौत के घाट

अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत
ग्राम बेंदी जीराटोला में निवास करने वाली
७० वर्षीय वृद्धा जगोतिन बाई पति हजारी सिंह की हत्या २९ दिसम्बर २०१७ की रात सोते
समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए जाने की सूचना १ जनवरी २०१८ को नेपाल सिंह पिता जगह
सिंह गोंड उम्र ३१ वर्ष ने थाने थाने पहुंच कर की। जहां सूचना मिलते ही मौके पर
पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण
किया जहां मृतिका के सर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत का कारण होना पाया तथा
अज्ञात अपराधी के खिलाफ धारा ३०२, २०१ के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई।
नाबालिग बच्ची की वीडियो से पुलिस हुई
गुमराह
विवेचना के दौरान जहां पुलिस को एक
वीडियो मिला, जिसमें पडोस में रहने वाली नाबालिग बच्ची ने इस हत्या का आरोप अपने पिता एवं
उनके एक साथी पर लगाते देखा गया। जिस पर पुलिस ने नाबालिग के पिता व उसके एक साथी
को पकड पूछताछ की गई, लेकिन पूछताछ दोनो निर्दोष पाए गए। जिसके बाद पुलिस इस वीडियो को बनाने वाले
के बारे में पता किया, जहां वीडियो आरोपी के १० वर्षीय पुत्र द्वारा बनाया जाना पाया गया, जिसमें बच्चे ने खेल
खेल में बच्ची से यह बोलवाकर वीडियो रिकार्डिंग की गई थी।
जादू टोना की शंका पर जान से मारने बनाई
थी योजना
नाबालिग बच्ची से वीडियो बनाने वाले का
पता चलने के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील
कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी
पुष्पराजगए़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम रामनाथ आर्मो सहित
पुलिस टीम बनाई गई, जहां पुलिस को हत्या की आशंका बच्चे के पिता नाहर बैगा पिता बजरू बैगा उम्र ५०
वर्ष पर गई, जिसके बाद पुलिस ने नाहर बैगा को गिरफ्तार कर सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिस
पर नोहर बैगा ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि जागोतिन बाई सोधन थी जो
जादू टोना करती थी। जिसके कारण मेरी एक
बच्ची की मौत तथा जगोतिया बाई के देखने पर उसकी गाय एवं बछडा खूल की लेट्रिंग करने
लगे तथा गाय का दूध सूख गया। जहां उसने जगोतिया बाई को जान से खत्म करने की मन बना
लिया था।
लोहे के घन से सर पर वार कर की हत्या
आरोपी नाहर बैगा पिता बजरू बैगा ने
बताया कि २९ दिसम्बर २०१७ की रात्रि लगभग १२ व १ बजे के बीच अपने घर से लोहे का घन
लेकर जगोतिन बाई के मकान की परछी के पीछें निर्माण के लिए रखे ईट का सहारा चढ़कर
परछी तक पहुंचा जहां जगोतिन बाई परछी में ही सो रही थी। जिसके बाद मैने उसके सर पर
लोहे की घन से उसके सर पर वार हत्या कर दी तथा घर पहुंचकर लोहे का घन अपने घर
पहुंच छिपा दिया था। जिसे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए लोहे की घन जब्त
किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने पर थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम रामनाथ आर्मो, उप निरीक्षएक एमबी
प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक अकबर खान, जयबली सिंह कुशराम, प्रधान आरक्षक भैरव सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
स्वास्थ्य समस्याओ को लेकर नपाध्यक्ष कोतमा ने कलेक्टर से की मुलाकात

कोतमा एसडीएम को हटाए जाने पीडित किसानों ने सौंपा ज्ञापन

सदस्यता लें
संदेश (Atom)
कलयुगी शराबी पुत्र ने की मां और पत्नी पर किया हमला मां की मौत, पत्नी गंभीर, गिरफ्तार
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतवाली अंतगर्त ग्राम जमुड़ी के खेरवारटोला में शराब के नशे में 32 वर्षीय कलयुगी बेटे ने अपनी मां और...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...