https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 23 मई 2018

लोगो ने निर्दोष मजदूर को बांध आधा सर व आधी मूंछ मुंडवाया

दुष्कर्म की शंका पर लोगो सहित पुलिस ने जूतो से मारा, प्रधान आरक्षक निलंबित
अनूपपुर बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत महिला के साथ दुष्कर्म के संदेह पर आसपास के लोगो ने एक मजदूर को बांध जमकर पीटाई करने के साथ ही उसके सर का आधा मुंडन तथा आंधी मूंछ काट इंसानियत को शर्मसार किया जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंचे बिजुरी थाना के एक प्रधान आरक्षक ने भी बिना किसी जांच व आरोप सिद्ध हुए ही जूते से मजदूर की पिटाई कर थाना ले जाया गया, जहां मजदूर के परिजन बिकनू बसंल ने उसे थाने से जमानत पर रिहा कराया, जहां मजदूर की हालत गंभीर देख उसे उपचार के लिए मनेन्द्रगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।  
थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत कपिल धारा कॉलोनी में मच्छरो से बचाव के लिए एसईसीएल द्वारा प्रत्येक कॉलरी के आवासो में डीडीटी का छिडकाव करवाया जा रहा था, जहां २२ मई की शाम क्वाटर नंबर एमक्यू 503 में महिला से अनुमति लेकर मजदूर गोगा बसंल पिता गोरे लाल बसंल निवासी मोहाडा दफाई वार्ड क्रमांक 6 कपिलधारा घर में दवा छिडकाव करने मे व्यस्त था, इस बीच महिला अचानक बेहोश हो गई। जहां पडोस में रहने वाली एक महिला ने वहां पहुंच महिला को बेहोश देख चिल्लाने लगी, जिससे आस पडोस के लोग एकत्रित हो गए और युवक गोगा बसंल को महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने के संदेह पर बंधक बना मारपीट करने लगी।
युवक की आधा मुंडन कर काटी आधी मूंछ
बेहोश हो चली महिला के साथ दुष्कर्म के अंदेशा में जहां लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई, जिसमें कुछ लोगो द्वारा युवक के दोनो हाथ बांध उसकी जमकर पिटाई करने लगे। तथा युवक का आधा मुड मुडवाने के साथ ही उसकी आधी मूंछ भी काट दी। वहीं युवक के अधमरे हो जाने के बाद सूचना पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही बिजुरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामपाल मिश्रा ने वहां पहुंच बिना किसी जांच व आरोप सिद्ध हुए सिर्फ लोगो की शिकायत पर अधमरे हो चले युवक को अपने जूते से मारने लगा तथा मजदूर को थाने लाकर शिकातय दर्ज करवाई।
बर्बरता से पिटाई पर प्रधान आरक्षक निलंबित
इस पूरी घटना में जहां प्रधान आरक्षक रामपाल मिश्रा ने मौके पर पहुंच लोगो की बातो में आकर हर इंसानियत पार करते हुए मजदूर पर बिना आरोप सिद्ध हुए तथा महिला द्वारा दवा के छिडकाव में बेहोश हो जाने की बात कहने के बाद भी मजदूर गोगा के साथ लोगो तथा प्रधान आरक्षक रामपाल मिश्रा द्वारा की गई बर्बरता के साथ पिटाई तथा निर्देश के साथ उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने प्रधान आरक्षक रामपाल मिश्रा को निलंबित कर दिया।
अन्य आरोपी पर भी होगा मामला दर्ज



इस पूरे मामले में बेवजह मजदूर के साथ सिर्फ शंका के आधार पर मारपीट कर अधमरा कर दिए जाने तथा उसके दोनो हाथ बांध उसके सर का आधा मंडल व उसकी आधी मूंछ काट देने में शामिल अन्य कई लोगो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किए जाने की बात कही है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मजदूर गोगा बसंल निर्देश था अगर वो दोषी भी होता तो भी इस बर्बरता के लिए कानून मे कोई जगह नहीं है। इस अपराध के लिए सभी दोषियों पर प्रथमिकी दर्ज की जाएगी। 

अनियंत्रित मोटर साईकिल से गिरने पर एक की मौत, एक गंभीर

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पोंडी में बन रहे फ्लाई ओव्हर ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर मोटरसाईकिल गिरने से चालक की मौत हो गई वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मोटर साईकिल चालक ओमप्रकाश पिता बिक्कू सिंह गोंड उम्र 26 वर्ष तथा बाइक सवार सुबोध पिता हजारी ङ्क्षसह गोड उम्र २३ वर्ष जो कि अपने मोटर साईकिल से ग्राम राजबांध से अपने घर ग्राम दुधमनिया जा रहे थे। जहां बीच रास्ते में ग्राम पोडी के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाईक चालक ओमप्रकाश गोंड व सवार सुबोध गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां राहगीरो की सूचना पर दोनो घायलो को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उपचार के दौरान ओमप्रकाश की मौत हो गई। वहीं सुबोध सिंह गोंड को गंभीर चोटे आने से डॉक्टरो द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं अस्पताल की तहरीर पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव के पीएम उपरांत शव परिजनो को सौप दिया गया। 

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

कोतमा। कोतमा क्षेत्र अंतर्गत नदी व नालो से लगातार हो रही रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की लगातार शिकायत के बाद कोतमा थाना प्रभारी आरके मिश्रा के निर्देशन में २३ मई कर सुबह लगभग ७ बजे एसआई संजय खाल्खो व टीम भेजकर केरहा नाला के पास वाहन क्रमांक एमपी 18 एए 9929 को रोक वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जिस पर वाहन चालक नानसाय द्वारा मौके पर किसी तरह की दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका। जिस पर पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए वाहन चालक व वाहन मालिक के खिलाफ  खनिज अधिनियम की धारा 53 (1), सहपठित धारा 5 खान खनिज परिवहन के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय मे भेजा गया। 

पेट्रोलियम पदार्थो की लगातार वृद्धि को कांग्रेसजनो ने आमसभा कर सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर  कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा लगातार पेट्रोलियम पदार्थ डीजल, पेट्रोल के मूल्य में लगातार वृद्धि के संबंध में 23 मई को जिला मुख्यालय सहित जैतहरी एवं जनपद पंचायत अनूपपुर व जिला मुख्यालय में स्थित राय पेट्रोल पंप के पास आमसभा का आयोजन किया गया। जिसके बाद कांग्रेस जनो, सेक्टर कांग्रेस कमेटी, नपाध्यक्ष एवं पार्षद सहित समस्त कांग्रेस जनो द्वारा राष्ट्रपति, राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर को पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि जबसे देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तबसे लगातार डीजल, पेट्रोल के मूल्य में लगातार वृद्धि हुई है। जिसके कारण देश मे महंगाई लगातार बढ रही है तथा करोडो किसान अपनी खेती करने में असमर्थ हो रहे है। वहीं इस महंगाई से अन्य उपभोक्ता सहित व्यापारी, मजदूर एवं आमजन परेशान है। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, भगवती प्रसाद शुक्ला, सिद्धार्थ शिव सिंहलक्ष्मण राव, आशीष त्रिपाठी, राकेश गुप्ता, जयंत राव, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, उमेश राय, योगेन्द्र राय, भूरा यादव, पुरूषोत्तम चौधरी, रामाधार बैगा, बाबर खान, संतोष शर्मा्र राघवेन्द्र, संजय सोनी, सुनील मिश्रा, मोहन सोनी, अजीत चौधरी, राम सुंदर वर्मा, प्यारेलाल सेानी, तौहिद खान, अनिल पटेल, गिरजा राठौरसंदीप गर्ग उपस्थित रहे।



मंगलवार, 22 मई 2018

किसान यात्रा 24 को पहुंचेगी कोतमा- सुनील सराफ

भाजपा के खिलाफ  बोलगें हल्ला बोल
अनूपपुर।  किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील सराफ  ने बताया की प्रदेश मे किसानो के द्वारा लगातार किए जा रहे आत्महत्या, सूखे की मार, कर्ज माफ ना होने, फसलो का उचित दाम न मिलना सहित किसानो की अन्य ज्वलंत समस्याओ को लेकर 5 मई से भोपाल मे कांग्रेस किसान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर द्वारा किसान कलश यात्रा प्रारंभ की गई है, जो कि पूरे प्रदेश मे भ्रमण करेंगी। उक्त यात्रा 24 मई को कोतमा के गंाधी चौक पहुंचेगी जहां आमसभा आयोजित की जाएगी। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य बडे पदाधिकारी शामिल होकर किसान विरोधी सरकार के खिलाफ
हल्ला बोलेगें। श्री सराफ ने बताया कि किसानो की हितैषी बनने का नाटक करने वाली सरकार किसानो पर गोली चलाती है। एक ओर मुख्यमंत्री कृषि कर्मण एवार्ड ले रहे वही पूरे प्रदेश मे किसान लगातार कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर है। उक्त यात्रा का समापन 6 जून को मदंसौर मे किया जाएगा जिसमे राहुल गांधी शामिल होंगे। 

लोकायुक्त टीम ने एसडीओ व उपयंत्री को 32400 रूपए लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

बिल पास करने के नामे 55 हजार मांगी थी रिश्वत
अनूपपुर। जनपद अनूपपुर मे पदस्थ एसडीओ एवं उपयंत्री को 32 हजार 400 रूपए रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम रीवा ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार जनपद अनूपपुर के ग्राम मझौली निवासी सुरेन्द्र मिश्रा ने 18 मई को लोकायुक्त रीवा से शिकायत कर बताया कि ग्राम पंचायत चुकान में उसके द्वारा सडक निर्माण कार्य मे निर्माण सामग्री सप्लाई की गई थी, जिसमे आधी सडक बनने के बाद उसने 5 लाख 49 हजार रूपए का बिल लगाया, जहां एसडीओ देवेन्द्र चौहान एवं उपंयत्री उमेश श्रीवास्तव ने बिल पास करने के बदले कमीशन के रूप 55 हजार रूपए की मांग की गई। जिस पर सुरेन्द्र मिश्रा ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से करते हुए कमीशन की पहली किश्त के रूप में 22 हजार 600 रूपए पहले दे दिया था तथा बाकी की रकम २२ मई को देने की बात कही थी। जहां २२ मई को उपयंत्री उमेश श्रीवास्तव ने कमीशन की दूसरी किश्त लेने के लिए सुरेन्द्र मिश्रा को निगवानी रोड वार्ड क्रमांक 4 में स्थित एसडीओ देवेन्द्र चौहान के घर बुलाया था। जहां शिकायकर्ता सुरेन्द्र मिश्रा द्वारा 27 हजार 400 रूपए एसडीओ उमेश श्रीवास्तव एवं पांच हजार रूपए देवेन्द्र श्रीवास्तव को दिए वैसे ही पहले से तैयार खड़ी लोकायुक्त टीम ने एसडीओ एवं उपयंत्री को पैसे लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया तथा दोनो के खिलाफ अत्याचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, 13, 1 डी, 13 (2) के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही मे निरीक्षक हितेन्द्र मिश्रा, अरविंद तिवारी, विद्याावारिधी तिवारी, आरक्षक मुकेश मिश्रा, शैलेन्द्र तिवारी सहित लोकायुक्त टीम शामिल रहे।
इनका कहना है
१८ मई को शिकायत की गई थी, जिसकी शिकायत सही पाए जाने पर कार्यवाही की गई है।

संजीव सिन्हा, एसपी लोकायुक्त रीवा

किसान के खाते से फर्जी तरीके से निकले 2 लाख 10 हजार, हुई शिकायत

मामला जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित कोतमा का, ६ बार में निकाली गई राशि
अनूपपुर। प्रदेश शासन द्वारा भले ही किसानो की फसल का उचित दाम दिलवाए जाने के लिए समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी कर किसानो की आर्थिक स्थित को सुदृढ़ किए जाने का प्रयास में लगी है, वहीं ग्राम मौहरी बड़ी के अनपढ़ किसान द्वारा वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य पर धान बेचने पर सहकारी केन्द्रीय बैंक कोतमा के खाते में आई राशि का षड्यंत्र पूर्वक निकाल लिए जाने की शिकायत कोतमा थाने में की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नही होते देख किसान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा लिखित शिकायत करते हुए खाते से निकाली गई राशि को वापस कराए जाने एवं दोषी पर जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।
यह है मामला
भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम मौहरी बडी में निवास करने वाले शेर सिंह पिता भगवादीन गोंड़ उम्र 50 वर्ष ने 22 मई मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा कोतमा में उसके खाता क्रमांक 185000933808 से षड्यंत्र पूर्वक अवैध तरीके से 2 लाख 10 हजार रूपए अलग-अलग दिनांको में 6 बार करके रूपए निकाल लिए जाने तथा बैंक प्रबंधक पर शंका जाहिर कर निष्पक्ष जांच कर धान की रकम को वापस दिलाए जाने की मांग की गई।
अलग-अलग दिनांक में 6 बार में निकाले रूपए
किसान शेर सिंह ने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा शहडोल में उसके खाता क्रमांक 185000933808 में धान के आए रूपए को फर्जी तरीके से निकाल लिए जाने की शिकायत की जिसमें 12 फरवरी 2018 को 49 हजार रूपए, 23 फरवरी को 40 हजार, 7 मार्च को 25 हजार, 9 मार्च को 49 हजार, 14 मार्च को 25 हजार रूपए तथा 26 अप्रैल को 22 हजार रूपए कुल 2 लाख 10 हजार रूपए फर्जी तरीके से आहरण कर लिया गया है। जबकि उक्त राशि मेरे द्वारा इन दिनांको में नही की गई।
प्रबंधक पर जताई शंका
किसान शेर सिंह गोंड़ ने बताया कि उसके खाते से 2 लाख 10 हजार रूपए आहरित करने पर उसे जिला सहकारी बैंक मार्यादित शाखा कोतमा के प्रबंधक पर शंका जाहिर करते हुए आरोप लगाया है। जिस पर शाखा प्रबंधक द्वारा मेरी अज्ञानता व अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए राशि आहरित कर ली है। किसान ने शिकायत में बताया गया कि जब उक्त संबंध में शाखा प्रबंधक से बात की जाती है तो शाखा प्रबंधक द्वारा आनाकानी की जाती है तथा घर आकर बात करने की बात भी कही गई लेकिन एक माह से ऊपर हो जाने पर आज दिनांक तक शाखा प्रबंधक द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।
इनका कहना है
किसान की शिकायत पर जांच एसडीओपी कोतमा को दी गई है।
वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  

महिला कांग्रेस के नव नियुक्त पदाधिकारियो ने अपने पदो से दिया स्तीफा

जिलाध्यक्ष पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
अनूपपुर। जिला महिला कांग्रेस की नई कार्यकारणी गठित होने के बाद पदाधिकारियो ने जिलाध्यक्ष पर कई आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को अपने-अपने पदो का त्यागपत्र दिया। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू मिश्रा को प्रदेश नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष बना कर उन्हे कार्यकारणी गठित करने निर्देश दिए थे। जिस पर महिला जिलाध्यक्ष कांग्रेस ने गत दिनो जिला कार्यकारणी का गठन कियाजिसके गठन से ही महिला कार्यकर्ताओ में विरोध के स्वर उठने लगे। जिसमें  नव गठित कार्यकारणी से 5 पदाधिकारियो ने अपना स्तीफा म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कमलानाथ को भेजावहीं त्याग पत्र देने वालो में जिला उपाध्यक्ष ऊषा त्रिपाठी,  संगठन मंत्री पल्लविका पटेलमंत्री सोनल गुप्ताजिला कार्यकारणी सदस्य सुमन शुक्ला एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष तारा नामदेव ने अपने-अपने पदो से त्यागपत्र देते हुए आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष ने बिना सहमति और स्वीकृति के ही हमारी नियुक्त की। जिस पर हमने अपनी अपत्तियां प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित कर दी है। वहीं मंजू मिश्रा पर लगाए गए आरोपो में महिला नेत्रियो ने बताया कि मंजू मिश्रा लगभग २५ वर्षो से भाजपा की सक्रिय सदस्य के रूप कार्य कर चुकी है तथा पसान नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी सुमन गुप्ता के खिलाफ चुनाव लडी। इसके पूर्व मंजू मिश्रा भालूमाडा के सहकारी समिति में सेल्समैन के पद पर कार्य कर रही थी इनके द्वारा सहकारी समिति में भारी अनियमितता के कारण इन्हे नौकरी से बर्खास्त किया गया। वहीं मंजू मिश्रा भाजपा से सांठगांठ कर कांग्रेस को कमजोर करती रहती है। जिसमें सभी महिला नेत्री ने मंजू मिश्रा महिला कांग्रेस के नेतृत्व में कार्य करने में असमर्थ जताई जिस पर नव गठित कार्यकारणी से अपना अपना त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष को भेजा।







 

पेट्रोल के बढ़ते दामो पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन बुधवार को

अनूपपुर। नगर कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भाजपा शासन में लगातार पेट्रोल एवं डीजल के दामो में हो रही वृद्धि के विरोध पर २३ मई बुधवार को भातरीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित रॉय फिलिंग सेंटर अनूपपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका नेतृत्व पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह व वरिष्ठ कांग्रेसजन करेंगे। 

जय प्रकाश अग्रवाल यथावत रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष

बिसाहूलाल बने प्रदेश समन्वय समिति के सदस्य
अनूपपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने २० नए जिलाध्यक्षो को बदला है, वहीं अनूपपुर जिले के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को एक बार पुन: काम करने का मौका दिया है। इसके साथ ही प्रदेश समन्वयक समिति में पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह को सदस्य के नाम पर नामांकित किया है। यह नियुक्त आगामी चुनावो को देखते हुए की गई है ताकि संगठन में कसावट आ सके। वहीं प्रदेश समन्वयक समिति के पूर्व मंत्री बिसाहूलाल ङ्क्षसह को सदस्य बनाए जाने एवं जय प्रकाश अग्रवाल को पुन:जिलाध्यक्ष को यथावत बनाए रखने पर कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को, वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर प्रसाद शर्मा, भाईलाल पटेल, प्रेम कुमार त्रिपाठी, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, पूर्व नपाध्यक्ष जैतहरी अवधेश अग्रवाल, भगवती शुक्ला, सिद्धार्थ शिव सिंह, लक्ष्मण राव, उमेश राय, राम नरेश गर्ग, राम सिंह, राजू गुप्ता, राकेश गुप्ता, जयंत राव, योगेन्द्र राय, सत्येन्द्र स्वरूप दुबेगीता सिंह, नवल सराफ, मो. इदरीश, डॉ. रहीम, बाबा खान, यशोदा सिंह, रियाज अहमद, रेहाना बानो, पुरूषोत्तम चौधरी, सुनील सराफ, मनोज सराफ, जे.पी. श्रीवास्तव, रामानुज पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।

जनहित के लिए एकजुट होकर करना होगा कार्य- अनुग्रह पी

नवागत कलेक्टर की पत्रकार वार्ता

अनूपपुर। नवागत कलेक्टर अनुग्रह पी ने कार्यभार संभालने के पश्चात २२ मई को जिले के पत्रकारो से चर्चा कर जिले की वर्तमान समस्याओ से अवगत हुई। अनुग्रह पी ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे किसी भी एक ग्राम पंचायत को गोद लेकर वहां की समस्त घरो मे शौचालय निर्माण के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करे जो जिले के लिए एक उत्कृष्ठ पहल होगी। साथ ही समस्त जिले के साथ प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ उनके उपयोग के प्रति जागरूकता भी आवश्यक है। तभी सही मायने मे योजना से लक्षित परिणामो की प्राप्ति हो सकेगी। वहीं कलेक्टर ने कहा की कार्य मे लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारियों को दंडित किया जाएगा, लेकिन सर्वप्रथम प्रयास यही रहेगा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न ही न होने पाए। क्षेत्र मे स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था मे सुधार की राह मे आ रही समस्याओ, नवीन सुविधाओ के आने के उपरांत भी राजस्व समस्याओं के निराकरण डायवर्जन,नामांतरण जैसी सुविधाओ स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय का संचालन, पिछड़े हुए जनपद पुष्पराजगढ़ मे विशेष ध्यान देने, शिक्षा व्यवस्था शिक्षको के एटेचमेंट की अनियमितता, अनूपपुर वेंकटनगर मे चल रहे निर्माण कार्य, सब्जी मंडी एवं जिला मुख्यालय मे सड़को  के अतिक्रमण, कॉलरी क्षेत्र मे भूमि के अधिग्रहण, अवैध उत्खनन, पेय जल की समस्याओ समेत जिला मुख्यालय को एक आधुनिक स्वरूप देने की बात कलेक्टर के समक्ष रखी।

निर्माण कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण मामलों मे कार्यवाही करे सुनिश्चित

अनूपपुर। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं निर्माण कार्यो मे भूमि अधिग्रहण मे आवश्यक कार्यवाही न होने के कारण व्यवधान नहीं आना चाहिए, इस हेतु प्रयासरत रहे। आपने समस्त एसडीएम को इस विषय मे अपनी जिम्मेदारियों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही निर्माण एजेंसियों से अपेक्षा की है कि वे संबंधित एसडीएम से संपर्क मे रहकर आपसी सामंजस्य के साथ समय से निर्माण कार्य संपन्न करेंगे।  

जनसुनवाई में नवागत कलेक्टर ने आवेदकों की सुनी समस्याएं

अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में 22 मई मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अनुग्रह पी ने जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। जन सुनवाई में नवागत सीईओ जिला पंचायत सलोनी सिडाना ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनकर उन्हें निराकृत किया। जन सुनवाई के दौरान  विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में अनूपपुर बस्ती निवासी इदरीश खान पिता बकरीदी खान ने पट्टे कब्जे दखल की भूमि पर भू-माफिया द्वारा अवैध के संबंध में शिकायत, तहसील जैतहरी के क्योटार निवासी भूरा महरा ने हैण्डपंप (बोरबेल) लगवाए जाने, अनूपपुर तहसील के पोडी पोस्ट-निवासी शिवप्रसाद रविदास पिता बुद्धु सिंह ने आवास दिलाने, अनूपपुर के केल्हौरी निवासी जयकरण बैगा ने शौचालय की राशि दिलाए जाने, ग्राम विचारपुर निवासी सूर्यवली द्विवेदी ने पंचायत सचिव के द्वारा पीएम आवास से नाम हटाने, ग्राम बम्हनी के ग्रामीण जनों ने बम्हनी-गिरवा मार्ग का निर्माण कराकर आवागमन सुविधा को सरल बनाने, ग्राम छुलकारी निवासी बृजलाल केवट ने बिजली बिल संशोधन किए जाने के संबंध में आवेदन दिया।

शनिवार, 19 मई 2018

बोल्डर व गिट्टी का अवैध परिवहन करते ५ ट्रैक्टर जब्त, खनिज विभाग ने की कार्यवाही

अनूपपुर। कोतमा क्षेत्र अंतर्गत रेत व गिट्टी का अवैध करने की लगातार शिकायत के बाद खनिज विभाग ने १९ मई को कलेक्टर के निर्देशन पर कार्यवाही की गई। कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम डोंगरियाखुर्द, अर्जुनघाट तथा नागराबन्ध में बोल्डर तथा गिट्टी के अवैध परिवहन करते ५ ट्रेक्टर को जब्त करते हुए 
सभी वाहन चालको के खिलाफ मध्य-प्रदेश गौड खनिज अधिनियम १९९६ की घारा ५३ के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण बना कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं पांचो ट्रैक्टर को बिजुरी थाने के सुपुर्द खड़ा करवाया गया।
बोल्डर व गिट्टी के अवैध परिवहन में ५ ट्रैक्टर जब्त
खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि खनिज पदार्थो की अवैध उत्खनन व परिवहन की लगातार शिकायत मिलने के बाद १९ मई को कोतमा क्षेत्र के निरीक्षण में ग्राम डोंगरियाखुर्द, अर्जुनघाट तथा नागराबन्ध में खनिज के अवैध परिवहन करते ५ टै्रक्टर जब्त किए गए है। जिनमें ग्राम अर्जुनघाट में ३ ट्रैक्टर जिनमें ट्रैक्टर क्रमांक एमपी १८ एए ३४७२, एमपी एए ५८९८ एवं बीआर २४ जी  ९११८ मे अवैध बोल्डर तथा ग्राम डोंगरियाखुर्द एवं नागराबन्ध में दो बिना नंबर के ट्रैक्टर में गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है।
खनिज अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही

खनिज पदार्थो के अवैध परिवहन पर जहां खनिज विभाग ने टीम गठित कर निरीक्षण किया जा रहा था, जहां कोतमा क्षेत्र में बोल्डर एवं गिट्टी के अवैध परिवहन करते हुए पांच ट्रेक्टर को रोकते हुए चालको से वाहन मे परिवहन किए जा रहे गिट्टी व बोल्डर से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां चालको द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करया गया, जिसके बाद वाहनो को जब्त कर कार्यवाही की गई। वहीं इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य सहित होमगार्ड के सैनिक राधू सिंह, मेजर सुमन, मुन्ना लाल तथा संभर सिंह शामिल रहे।

40 पाव अंग्रेजी व २९ बोतल बीयर सहित आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। अमलाई से अनूपपुर मुख्यालय तक स्कूटी के माध्यम से परिवहन कर अवैध तरीके से बेचने के लिए लाई जा रही अवैध शराब को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने चचाई रोड अंडर ब्रिज तिराहे के पास से घेराबंदी कर आरोपी को पकडते हुए उसके कब्जे से 40 पाव अंग्रेजी शराब तथा २९ बोतल बीयर जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कोतवाली प्रभारी बीभेन्द्रु वेंकट टांडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अंडर ब्रिज तिराहे के पास घेराबंदी कर अमलाई की ओर से आ रही बिना नंबर की स्कूटी वाहन चालक दिनेश खेमका उर्फ दीनू पिता शंकरलाल खेमका उम्र 42 वर्ष निवासी राम जानकी मंदिर निवासी पटौराटोला को रोककर तलाशी ली गई। जहां उसके कब्जे से स्कूली में रखे दो झोले में 40 पाव अंग्रेजी शराब तथा 29 बोतल बीयर अनुमानित कीमत 13 हजार 500 रूपए की जप्त कर आरोपी दिनेश खेमका के खिलाफ धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक एपी सूर्यवंशी, पीएसआई आकांक्षा सिंह, एएसआई पीडी आंधवान, आरक्षक शैलेंद्र दुबे, अब्दुल कलीम, शेख रशीद व दिनेश शामिल रहे।

एक दिवसीय फिंगर प्रिंट प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

अनूपपुर। शहडोल जोन में पदस्थ उप निरीक्षक अजीत सिंह सेंगर द्वारा फिंगर प्रिंट (अंगुज चिन्ह) प्रशिक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन एवं जिले के समस्त थाना/चौकी एवं न्यायालय में पदस्थ कर्मचारी एवं न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोर्हरर उपस्थित रहें। 

डीआईजी के स्थानांतरण पर दी गई विदाई

अनूपपुर। शहडोल रेंज के डीआईजी आर. के.अरूसिया का स्थानांतरण महिला अपराध जबलपुर हो जाने पर १८ मई को पुलिस अधीक्षक सभागार अनूपपुर में विदाई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे विदाई दी गई। वहीं नवागत डीआईजी पी.एस.उइके का स्वागत पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आईजी आई.पी. कुलश्रेष्ठ सहित जिले के समस्त थानो के थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित रहें। 

जुआ खेलते ३१०० नगद के साथ ५ जुआडी गिरफ्तार

कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगवानी मे जुआ खेले जाने की लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने १९ मई की दरम्यिानी रात छापामार कार्यवाही करते हुए ५ जुआरियो को गिरफ्तार करने के साथ उनके कब्जे से ३१०० रूपए जब्त कर कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार कोतमा थाना प्रभारी आर. के. मिश्रा ने एसआई संजय खाल्खो, विवेक द्विवेदी, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद, आरक्षक जितेन्द्र एवं योगेश आर्मो की टीम गठित कर भेजा गया गया। जहां ग्राम निगवानी के छपरा तलाब के पास कार्यवाही करते हुए ५ जुआरियो जिनमें दिलीप गुप्ता उम्र २९ वर्ष निवासी ग्राम निगवानी, कौशल वंशकार उम्र ४३ वर्ष निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर, जयकुमार निषाद उम्र २१ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ४ कोतमा, अभय राव उम्र १८ वर्ष निवासी ग्राम कोठी एवं अमित वर्मा उम्र ३० वर्ष निवासी सांरगगढ को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से ताश की गड्डी सहित ३१०० रूपए नगद जब्त करते हुए सभी आरोपियो के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा १३ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। 

रोजगार सहायको का प्रदर्शन जारी

कोतमा। रोजगार सहायक को पंचायत सहायक सचिव के पद पर संविलयन एवं नियमित करने की मांग को लेकर जनपद पंचायत के रोजगार सहायको द्वारा विरोध करते हुए जनपद पंचायत कोतमा कार्यालय के सामने अनशन मे बैठे है। जिन्होने अपनी मांगो में समस्त सहायक सचिवो को एक निश्चित वेतनमान देकर सेवा शर्तो को निर्धारण कर पंचायत सचिव की भांति जिला संवर्ग मे संविलियन किए जाने हेतु संगठन की कार्यवाही प्रस्तावित की है। वहीं अनशन में बैठे लोगो में गुलशन श्रीवास्तव, प्रभात मिश्रा, भैयालाल यादव, शशि गुप्ता, करुणेश शर्मा, प्रमोद साहू सहित अन्य शामिल है। 

भारतीय मजदूर संघ ने कर्मकार मंडल अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। अमलाई पेपर मिल में अल्प प्रवास पर आए शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार मंडल के अध्यक्ष (केबिनेटमंत्री दर्जा) सुल्तान सिंह शेखावत से भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा, जिलाध्यक्ष रामभद्र त्रिपाठी, सतेन्द्र पाटकर व भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई के अध्यक्ष संजय शर्मा, सरवन ताम्रकार ने मुलाकात कर विद्युत उत्पादन कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों/श्रमिकों की समस्यायों पर विस्तृत चर्चा कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। इसके साथ ही श्रीनिवास मिश्रा ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में हो रहे श्रमिकों के शोषण व श्रम विभाग द्वारा लागू न्यूनतम मजदूरी न मिलने की बात रखी। जिस पर उन्होने ने तत्काल श्रम अधिकारी व सहायक श्रम अधिकारी को तलब कर श्रमिकों की समस्यायों के निराकरण करने के निर्देश दिए। श्रम अधिकारी को अ.ताप.वि.गृह चचाई  प्रबंधन व श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्यायों के निराकरण की बात कही तथा श्रम अधिकारी ने शीघ्र ही चचाई पहुंच बैठक की सहमति दी।

शुक्रवार, 18 मई 2018

मेधावी छात्रो की कैरियर कांउसिलिंग के लिए नही लगी वर्जुअल क्लास

छात्रो के भविष्य का प्राचार्यो ने किया खिलवाड़,
संचालनालय के आदेशो की उडाई धज्जियां
अनूपपुर एक ओर कक्षा 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियो को उनकी पाठ्यक्रमो के विषय पर पकड एवं रूचि के अनुसार जहां प्रदेश शासन द्वारा निजी व शासकीय शैक्षणिक संस्थानो में नि:शुल्क शिक्षा की घोषणा की, वहीं कक्षा 12 वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियो को वर्जुअल क्लास के माध्यम से उनकी क्षमता एवं रूचि के अनुसार भविष्य संवारने मार्गदर्शन दिया जाने की घोषणा पर जिले के चारो विकासखंडो में संचालित शा. उत्कृष्ट उमावि के प्राचार्यो ने इस कैरियर कांउसिलिंग पर लापरवाही बरतते हुए मेधावी छात्रो के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद 15 मई को जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से जिले के चारो विकासखंडो में कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो एवं मेधावी विद्यार्थियो के मार्गदर्शन हेतु कैरियर कांऊसिलिंग के लिए 16 मई से प्रतिदिन 1 घंटे का वर्चुअल क्लास लगा विद्यार्थियो से सीधा संवाद स्थापित कर उनके प्रश्रो के उत्तर देने संबंधी आदेश जारी किए गए थे। लेकिन जिले के चारो विकासखंडो में प्राचार्यो की लापरवाही के कारण अब तक वर्जुअल क्लास प्रारंभ नही की गई।
क्लास के लिए 554 विद्यार्थियो की दी थी सूची
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विद्यार्थियो के कैरियर कांउसिलिंग के लिए जिले के चारो विकासखंडो में शासकीय व निजी विद्यालयो के 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 554 परिक्षार्थियो की सूची संबंधित प्राचार्यो को मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराई गई थी।  जिनमें अनूपपुर विकासखंड में 128, जैतहरी में 240, कोतमा में 118 तथा पुष्पराजगढ़ में 68 परिक्षार्थियो को सम्मिलित होना था। जिसमें चारो विकासखंड के शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्यो की उपस्थिति भी  अनिवार्य थी। जिसमें छात्रो के भविष्य निर्माण हेतु उन्हे आगामी  विभिन्न पाठ्यक्रम के लिए चर्चा कर संवाद कर जानकारी देना था, लेकिन कैरियर कांउसिलिंग के लिए कोई प्रयास नही किया गया।
प्राचार्य की लापरवाही, नही लगी वर्चुअल क्लास
संचालनालय के आदेश के अनुसार जिले के चारो विकासखंडो के प्राचार्यो को कक्षा 12 वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियो के मार्गदर्शन हेतु वर्जुअल क्लास 16 से 21 मई तक प्रतिदिन 1 घंटे प्रात: 11 से 12 बजे तक उपस्थित विद्यार्थियो को मार्गदर्शन देकर उनसे सीधा संवाद करना था, लेकिन चारो विकासखंडो के उत्कृष्ट विद्यालयो के प्राचार्यो द्वारा संचालनालय के आदेशो की धज्जियां उडाते हुए लापरवाही बरती गई है। जिसके कारण न तो 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 554 परीक्षार्थियो को इस संबंध में कोई भी सूचना नही देते हुए क्लास के लिए नही बुलाया गया।
छात्रो की नही हो सकी कैरियर कांउसिलिंग
जिले के चारो विकासखंडो में संचालित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा में कक्षा १२वीं के मेधावी छात्रो के लिए वर्जुअल क्लास लगाने जहां जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चारो प्राचार्यो को विद्यार्थियो की सूची मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध करा दी गई थी, लेकिन प्राचार्यो की लापरवाही के कारण १६ मई से प्रारंभ होने वाले इस क्लास के लिए किसी भी छात्र व उनके परिजनो को फोन कर सूचना दी जानी थी। लेकिन 18 मई तक क्लास प्रारंभ नही हो सकी। 
इनका कहना है
जानकारी मिली है, प्राचार्यो के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी।
यू.के. बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर

हिंदुस्तान पावर ने जिले के दो शासकीय विद्यालयों को मिनी साईंस सेंटर का दिया उपहार

अनूपपुर हिंदुस्तान पावर सीएसआर ने सामाजिक उपक्रम स्टेम लर्निंग के सहयोग से जिले के दो शासकीय स्कूलो शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक एवं शासकीय उच्चतर विद्यालय अमगवां में 65 साईंस मॉडल्स से लैस मिनी साईन्स सेंटर स्थापित किए गए है। जिसका शुभारंभ अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी ने किया। जिसके जरिए विज्ञान और गणित के प्रमुख सिद्वांतों को सरल तरीके से समझा जा सकता है। स्टेम लर्निंग के अधिकारी कुणाल भास्कर ने न्यूटन, आर्किमिडीज, परावर्तन-अपवर्तन, अपकेन्द्रीय बल, हुक के नियम, चेन प्रतिक्रिया, डीएनए संरचना, पुली ब्लॉक आदि सिद्घांतों को समझने में इन मॉडल्स की उपयोगिता समझाई। स्टेम के प्रशिक्षक आदेश ने बताया कि ऐसे मॉडल्स की मदद से ५वीं से १०वीं कक्षा तक के विद्यार्थी १२० सिद्घांतों को आसान तरीके से समझ सकते हैं। कंपनी के मुख्य सलाहकार (ताप विद्युत संयंत्र परिचालन) वीके रेड्डी, एचआर एवं प्रशासनिक प्रमुख एचपी सिंह, कारपोरेट सीएसआर प्रमुख रानू कुलश्रेष्ठ ने साईन्स सेंटर का मुआयना किया। कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सीएसआर विभाग की इस पहल का लाभ दूसरे विद्यालयों के विद्यार्थी भी उठा सौपेगे। शासकीय कन्या विद्यालय के विज्ञान शिक्षक कौशलेंद्र सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की हमारे विद्यार्थी इस सेंटर को लेकर बेहद उत्साहित है। हिंदुस्तान पावर की इस अभिनव पहल से वैज्ञानिक शिक्षा को बढावा मिलेगा। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य पीके लारिया और एमबी पावर बाल भारती के प्राचार्य हितेश तिवारी उपस्थित रहे। स्टेम लर्निंग को देश में ४० मेगा और ८०० मिनी साइंस सेंटर स्थापित करने का श्रेय जाता है। 

कर्नाटक राज्यपाल को बर्खास्त करने जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर  केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर कर्नाटक के राज्यपाल बाजूभाई वाला द्वारा संविधान की हत्या करते हुए अल्पमत येदुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के विरोध में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा 18 मई को संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम जैतहरी बीडी सिंह को सौंपा राज्यपाल को बर्खास्त करने एवं बहुमत वाली कांग्रेस, जनता दल सकुलर गठबंधन को सरकार बनाने हेतु अवसर देने का अनुरोध किया गया। ज्ञापन में पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, भगवती शुक्ला, चंद्रकांत पटेल, बासूदेव चटर्जी, नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सिद्धार्थ शिव सिंह, आशीष त्रिपाठी, जयंतराव, निरंजन यादव, रेहाना बानो, योगेन्द्र राय, अनिल पटेल, रियाज अहमद, तौहीद खान, अनिल पटेल, संजीव द्विवेदी, विश्वदीपक श्रीवास्तव, दीपक शुक्ला, दीनबंधु, पुरूषोत्तम पटेल, रामाधार बैगा, पुरूषोत्तम चौधरी, सत्येन्द्र दुबे सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

जिपं. सीईओ ने अधिकारियो-कर्मचारियो की ली बैठक


अनूपपुर। जिला पंचायत की नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सलोनी सिडाना ने 18 मई को पदभाग ग्रहण किया। श्रीमती सिडाना 2014 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है। उन्होने भिण्ड जिले के महगांव तथा छतरपुर जिले के राजनगर में अनुविभागीय दंडाधिकारी के दायित्वों का निर्वाहन किया है। जिला पंचायत में पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत सीईओ श्रीमती सिडाना ने अधिकारी, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा बैठक लेकर शासन के प्राथमिकता की योजना प्रधानमंत्री आवास व स्वच्छ भारत अभियान को अपनी प्राथमिकता बताते हुए स्टाफ  से अनुशासन व ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वाहन करने की अपेक्षा व्यक्त की। 

जिला जेल में पहले दिन लाए गए 26 कैदी

अनूपपुर  जिला मुख्यालय में लोक निर्माण विभाग द्वारा 7 करोड 19 लाख की लागत से 6 हेक्टेयर परिसर में नव निर्मित 100 कैदियो वाले जिला जेल का मुख्यमंत्री द्वारा शहडोल जिले के लालपुर से 17 मई लोकार्पण किए जाने के बाद 18 मई को पहले दिन शहडोल जिला जेल में रखे जिले के 26 कैदियो को अनूपपुर जिला जेल लाया गया। वहीं उप जेल अधीक्षक रविशंकर ने बताया कि जिला जेल सहित परिसर की व्यवस्थाओ के लिए परिसर में ही आरक्षको के लिए आवास बनाए गए है। जहां पूरे परिसर को हाईमास्क लाईट से प्रकाशित किया गया। वहीं उप जेल अधीक्षक ने बताया कि पहले उप जेल के अनुसार पद स्वीकृत किया गया था, जिसके अनुसार 19 प्रहरी की नियुक्ति की गई थी, जिन्हे प्रदेश भर के जेलो से प्रहरियो को संलग्र किया गया है। वहीं अब जिला जेल के अनुसार ही पद की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें बलो की संख्या जिला जेल के अनुसार बढ़ेगी। 

केवई नदी से रेत उत्खनन व परिवहन पर बरती जा रही लापरवाही, खनिज विभाग बना उदासीन

अनूपपुर शासन द्वारा प्रदेश की सभी नदियो के संरक्षण एवं नदियो के वास्तविक स्वरूप को बचाए रखने के लिए रेत खनन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके कोतमा एवं आसपास के क्षेत्रो से निकलने वाली केवई नदी मे रेत माफियाओ द्वारा रेत की चोरी कर नदियो का अस्तित्व बिगडने में लगे हुए है। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में नदियो की धार सूखने लगी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र की जमुडी घाट, इमली घाट, चंगेरी घाट, दारसागर घाट सहित अन्य घाटो मे शासन द्वारा रेत खदान की स्वीकृति नही देने के बाद भी पिछले कई माहो से प्रतिदिन रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किया जा रहा है।
खनिज विभाग बना उदासीन
कोतमा क्षेत्र मे रेत खनन माफियाओ द्वारा बिना किसी भय के रात दिन नदियो के बीच से रेत का उत्खनन कर जहां नदी का अस्तित्व बिगाडने में लगे हुए है, वहीं इसकी लगातार शिकायत के बाद भी खनिज विभाग द्वारा इस ओर किसी तरह की कार्यवाही करने से बचती आ रही है। लगातार शिकायत के बाद जहां खनिज विभाग के अधिकारियो द्वारा दिखावे के लिए एकाद वाहनो को पकडकर रेत के अवैध परिवहन का मामला बना अपना कागजी कोरम पूरा कर अपने कर्तव्यो से इतिश्री कर लेते है।
इन जगहो पर होता अवैध उत्खनन

कोतमा क्षेत्र अंतर्गत पंपघाट, पयारी घाट, दारसागर, जमुडी घाट, इमली घाट, संयासी घाट, चंगेरी, पैरीचूहा, पथरौडी, केवई बैरियर घाट, लतार, धुरवासिन, बिछियाडांड के घाटो सेे रेत माफियाओ द्वारा रात दिन दर्जनो वाहनो के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किया जाता है। लेकिन खनिज विभाग द्वारा इन जगहो पर किसी तरह की कार्यवाही करने से बचती आ रही है। 

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...