
सोमवार, 23 अप्रैल 2018
अंतर्राज्यीय हॉकी में एसईसीएल ने मेजबान झारखंड को 3-0 से हराकर जीता खिताब

रविवार, 22 अप्रैल 2018
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तर-पूर्व की समृद्घ संस्कृति का परिचय-कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी
दुर्घटनाओ को कम करने यातायात विभाग ने चलाया अभियान
शराब के नशे
में वाहन चलाते ५ पर प्रकरण दर्ज, वाहन हुए जब्त
अनूपपुर। जिले
में सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए जहां लगातार यातायात विभाग द्वारा अभियान
चलाकर लगातार कार्यवाही करते हुए यातायात नियमो का पालन नही करने वाले वाहन चालको
के खिलाफ चलानी कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने जानकारी
देते हुए बताया कि २१ अप्रैल को बस स्टैण्ड के पास अभियान चलाते हुए दो पहिया वाहन
चालको को नशे में वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना लायसेंस सहित वाहन के दस्तावेज नही होने पर उन्हे पकडते हुए सभी चालको का
विथ एनालाइजर मशीन द्वारा नशे का परीक्षण किया गया, जहां ५ वाहन चालको द्वारा नशे में वाहन चलाते पाए जिनमें श्यामलाल बैगा निवासी
ग्राम बेलिया, नीरज सिंह राजपूत निवासी लखनादोन, लल्लू सिंह गोंड ग्राम साबो थाना अमलाई, पुरूषोत्तम यादव निवासी पटौराटोला एवं कमला प्रसाद पटेल निवासी ग्राम बैरीबांध
रहे। जिसके बाद सभी चालको के दो पहिया वाहन को जब्त करते हुए कार्यवाही कर प्रकरण
बना न्यायालय भेजा गया है। वहीं अभियान के तहत ६ वाहन चलाको पर यातायात नियमो के
पालन नही किए जाने पर १५०० रूपए की चलानी कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान यातायात प्रभारी विजेन्द्र
मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए २३ अप्रैल से सड़क सुरक्षा
सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी वाहन चालको
को यातायात नियमो का पालन करने, सीटबेल्ट का उपयोग
करने, हेलमेट लगाने, समस्त दस्तावेजो सहित लायसेंस वाहन में रखने के संबंध में चालको सहित लोगो को
समझाईश दी जाएगी।
सड़क हादसे में दो गंभीर घायल
अनूपपुर। कोतमा
थाना अंतर्गत सड़क हादसे में रविवार की सुबह दो लोगों को गंभीर हालत में उपचार के
लिए भर्ती कराया गया। जिनमें ग्राम मौहरी निवासी १९ वर्षीय गिजेन्द्रा सिंह पिता
गोपाल तथा ग्राम टांकी निवासी ३० वर्षीय अशोक सिंह पिता सुखलाल सिंह शामिल हैं।
दोनों ही घायलों के हाथ-पैर में गहरी चोटे आई है। बताया जाता है कि दोनों बाइक पर
सवार होकर रात के समय किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, जहां यह हादसा हुआ था।
अलग-अलग मामलो में दो ने किया जहर का सेवन

संरक्षण के अभाव मे सूख गए तलाब, नगर के अधिकांश तलाब दुर्दशा के शिकार
कोतमा। नगर
पालिका क्षेत्र मे स्थित एक दर्जन से ज्यादा तालाब नपा की उदासीन रवैये के कारण
दुर्दशा का शिकार होते जा रहे है। एक ओर जिला प्रशासन द्वारा जिले को जल अभाव
ग्रस्त घोषित किए जाने के बाद नदी नालो में कडी शटर लगाने के सख्त निर्देश के साथ
ही नदी, तलाबो के जल स्त्रोतो को बचाने व उसके
संरक्षण को लेकर प्रयास किए जाने की बात कही थी, वही दूसरी ओर नगर पालिका स्थित तालाब बिना देखरेख व जीर्णोद्वार ना होने के
कारण अपनी सूख चुके है। वहीं ज्यादातर तलाबो के चारो ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है
वही कई तलाबो को अतिक्रमणकारियो द्वारा कब्जा किया गया जिसके कारण इस भीषण गर्मी
में जल स्त्रोत सूखते जा रहे है। जिसके कारण बस स्टैण्ड पुरनिया तलाब, कन्या स्कूल के पीछे रामरिख तलाब, रेलवे स्टेशन तलाब, बस्ती बिसेन तलाब, वार्ड कम्रमांक 5 में शिव-सागर तलाब, केरहा तलाब, मवेशी बाजार तलाब, शासकीय आईटीआई के पास, दूर संचार के पीछे, लहसुई गॉव के पास, गोविन्दा गॉव सहित अन्य तलाब जल स्तर के कारण सूखते जा रहे है। जिसके
जीर्णोद्धार पर न तो जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही जनप्रतिनिधि द्वारा
किसी तरह का ध्यान दिया जा रहा है। इतना ही नही नगर पालिका क्षेत्र स्थित अधिकंश
तालाबो मे अतिक्रमणकारियो द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जहां तालाब का पानी सुखने के बाद भू माफियाओ द्वारा जमीन की प्लाटिंग का खेल
किया जा रहा है। पूर्व मे लहसुई गांव के एक तालाब को माफियाओ द्वारा जेसीबी लगातार
समतल किया जाता रहा जिस पर प्रशासन के निर्देश के बाद काम रोंका जा सका था।
कलेक्टर व पूर्व विधायक ने बीपीएल परिवारों को रसोई गैस का वितरण
पुष्पराजगढ़।
14 अप्रैल से 05 मई तक चलाये जा रहे ग्राम स्वराज के तत्वावधान में भारत सरकार की
महत्त्वाकांक्षी योजना राष्टीय कार्यक्रम के तहत पात्र हितग्राही महिलाओं को ईको
फेंडली रसोई गैस बितरण कर उज्ज्वला दिवस मनाया गया जिसमेलेक्टर अजय शर्मा एवं
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिग्राम ने ग्राम लेढऱा में 70
बीपीएल हितग्राहियो एवं ग्राम जरही में 30 बीपीएल हितग्राहियों को गैस कनेक्शन
प्रदाय किया। शासन द्वारा जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जरही, करौंदी,उमनिया,बहपुर,का चयन आदर्श ग्राम के रूप में किया गया
है जहा ग्राम स्वराज कार्यक्रम अंतर्गत इन ग्रामो को धुंआ रहित करने का संकल्प
लिया इन ग्रामों में 15 दिवस के अंदर शत प्रतिशत बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन
बितरण के साथ इन ग्राम पंचायत में सर्वे कराकर पत्र हितग्राहियो को शासन की तमाम
महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में हार्दिक भारत गैस
एजेंसी के संचालक प्रमोद शर्मा,ग्राम पंचायत सरपंच व
सचिब सहित ग्रामवासी व हितग्राही उपस्तिथ रहे।
भाजपा युवा मोर्चा ने डैम की साफ सफाई कर मनाया विश्व धरती दिवस
भालूमाड़ा।
भाजपा युवा मोर्चा मंडल पसान द्वारा विश्व धरती दिवस एवं स्वच्छ भारत अभियान के
तहत रविवार को प्रात:पसान वार्ड क्रमांक 8 में स्थित डैम की साफ सफाई की गई। पसान
नगर पालिका के इस वार्ड में सबसे ज्यादा जल संकट है यहां के गरीब हरिजन आदिवासियों
की बसाहट सबसे ज्यादा है नल जल की समुचित सुविधा नहीं है यहां की ज्यादातर आबादी
इसी डैम के पानी का उपयोग करती है अन्य
लोगों का भी सबसे सहारा यही है साथ ही
पशुओं के लिए पानी का उपयोग इसी डैम से होता है साथ ही आसपास के किसान भी सिंचाई
के लिए इसी डैम का उपयोग करते हैं। इस सफाई अभियान में भाजपा युवा मोर्चा के
साथ-साथ जिला भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मंडल पसान पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित
समस्त मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपना
श्रमदान किया। स्वच्छता अभियान में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व पसान नगर पालिका
अध्यक्ष राम अवध सिंह पसान मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी युवा मोर्चा मंडल पसान
अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह मिंटू भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा सिद्धार्थ त्रिवेदी
सचिन जैसवाल कलाम अंसारी हसन अंसारी रघुवंश सिंह राजेश बाथम स्वप्निल पांडे सहित
भाजपा मंडल पसान के मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।
रिश्तों की मधुरता को संरक्षित कर न्याय दिलाने का कार्य कर रही है लोक अदालत- जिला एवं सत्र न्यायाधीश
राष्ट्रीय लोक अदालत में १५२६ प्रकरणों में १५९ प्रकरणों का हुआ निराकरण
अनूपपुर। मानव-मानव के बीच बढ़ती दूरी ही विवाद का कारण बनती है। जिसके कारण न्यायालयों में प्रकरणों की संख्या बढ़ती है तथा पक्षकारों को न्याय मिलने में देरी होती है। पूरे देश में लोक अदालतों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। लोक अदालतें जन आंदोलन का स्वरूप ले रही है। जिसके कारण न्यायालयों में प्रकरणों की संख्या बढ़ती है तथा पक्षकारों को न्याय मिलने में देरी होती है। न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के कारण पक्षकारों का मानव श्रम बेकार होता है। जिसका दुष्प्रभाव परिवार, समाज एवं देश के विकास पर परिलक्षित होता है। रिश्तों की मधुरता को संरक्षित कर न्याय दिलाने का कार्य कर रही है लोक अदालत। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार नायक ने रविवार २२ अप्रैल को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर अनूपपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत के शुभारंभ के दौरान कही। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार नायक,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीएस नेताम, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश महेश कुमार सैनी, वारीन्द्र कुमार तिवारी,ज्योति राजपूत, जिला विधिक सहायक अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, न्यायालय अधीक्षक काम सिंह राणा, उपाधीक्षक जीतेन्द्र कुमार मिश्रा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, अधिवक्तागण, पक्षकार मौजूद रहे। बताया जाता है कि जिला न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में कुल १० खंडपीठों का गठन किया गया था। जिसमें शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मेें से १५२६ प्रकरणों को लोक अदालत मे रेफर किए गए। जिनमें से कुल १५९ प्रकरणों का निराकरण हुआ। इनमें ३३१ व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। इसमें कुल ४७९७८२८ रूपए अवार्ड प्राप्त हुए। जबकि प्रीलिटिगेशन के ६४७ प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत हुए जिनमें से १२ प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। इसमें ३४४२५ रूपए अवार्ड हुई। वहीं जल प्रकरण में ११२ मामलों में ८ मामलों का निराकरण किया गया, इसमें २३४२५ रूपए अवार्ड प्राप्त हुआ।
दम्पत्ति के चेहरों पर खिली मुस्कान
भरण पोषण के मामले में पति पत्नी के मध्य समझौते ने दम्पत्ति के मुरझे चेहरे पर खुशी बिखेर दी। सोनिया और कैलाश केवट के प्रकरण में कैलाश ने सम्पूर्ण राशि पत्नी को एकमुश्त प्रदान की। वहीं एक अन्य मामले में शबाना और अकबर कुरैशी के प्रकरण में अकबर कुरैशी ने अपनी पत्नी को प्रतिमाह ३ हजार रूपए देने की सहमति प्रदान की। वहीं मां बेटे के बीच चल रहे विवाद में बेटा निशांत कुमार ने अपनी मां के गुजारे भत्ते की राशि देने की हामी भरी।

दम्पत्ति के चेहरों पर खिली मुस्कान
भरण पोषण के मामले में पति पत्नी के मध्य समझौते ने दम्पत्ति के मुरझे चेहरे पर खुशी बिखेर दी। सोनिया और कैलाश केवट के प्रकरण में कैलाश ने सम्पूर्ण राशि पत्नी को एकमुश्त प्रदान की। वहीं एक अन्य मामले में शबाना और अकबर कुरैशी के प्रकरण में अकबर कुरैशी ने अपनी पत्नी को प्रतिमाह ३ हजार रूपए देने की सहमति प्रदान की। वहीं मां बेटे के बीच चल रहे विवाद में बेटा निशांत कुमार ने अपनी मां के गुजारे भत्ते की राशि देने की हामी भरी।
१५ लाख की लागत से बना मुक्तिधाम हुआ जर्जर
कोतमा। जनपद
पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत खोडरी नंबर 2 मे पंचायत द्वारा वर्ष २०१६-१७ में
१४ लाख ९० हजार की लागत से मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया, जहां पंचायत द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुसार कार्य न कराकर गुणवत्ता विहीन
निर्माण कराया गया, जिसके कारण शांतिधाम
के चारो ओर की गई बांउड्रीवॉल पर दरारे आई है। इसके साथ ही यहां लगा हैण्डपंप भी
बंद पड़ा हुआ है। वहीं मुक्तिधाम के निर्माण के बाद से पंचायत द्वारा उसे छोड दिया
गया, जहां निरीक्षण के अभाव में बाउंड्रीवॉल
के अंदर गदंगी का आलम है। परिसर के चारो ओर फैली गंदगी की सफाई पर पंचायत द्वारा
कोई ध्यान नही दिया जा रहा है,जहां बिना देखरेख के
अभाव में मुक्तिधाम अनुपयोगी पड़ा हुआ है। ग्रामीणो ने कलेक्टर से मांग की है कि
पंचायत द्वारा कराए गए घटिया निर्माण की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियो के
विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने अशासकीय स्कूलों की समीक्षा बैठक
अनूपपुर।
संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर मे
आयोजित विशेष बैठक मे जिले मे संचालित
समस्त अशासकीय हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूलों की समीक्षा संयुक्त संचालक लोक
शिक्षण सहदेव सिंह मरावी द्वारा की गयी। विद्यालयों द्वारा छात्रों के गणवेश निर्धारण, पाठ्य पुस्तके एवं अन्य सामग्री का निर्धारण, विद्यालय द्वारा निर्धारित विविध प्रकार के शुल्कों का निर्धारण, वाहन व्यवस्था, विद्यालय मे कार्यरत
स्टाफ एवं दैनिक वेतन भोगियों के कार्यो की समीक्षा,विद्यालय की भवन संरचना एवं अन्य आवश्यक विषयों पर विस्तृत चर्चा कर समीक्षा
की गयी। बैठक मे जिला शिक्षा अधिकारी यू.के.बघेल, जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवाल,एपीसी देवेश बघेल समेत जिले मे संचलित ६६ अशासकीय स्कूलों के प्रतिनिधि
उपस्थित थे।
दुर्गा मंदिर परिसर में भाजपाईयो ने झाडू लगा की सफाई
राजेन्द्रग्राम।
भारतीय जनता पार्टी मंडल पुष्पराजगढ़ द्वारा राजेंद्रग्राम में स्थित दुर्गा मंदिर
पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, स्वच्छता अभियान में
अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष नर्मदा सिंह, संभागीय मीडिया प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा वेद शर्मा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री अमोल सिंह, पसान एवं राजेन्द्रग्राम अजजा मोर्चा के के मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।
सघन पौधारोपण से बनाएं पर्यावरण का सुरक्षा कवच-प्रो. आलोक श्रोत्रिय
विश्व पृथ्वी
दिवस पर इंगांराजवि में कार्यक्रम आयोजित
शनिवार, 21 अप्रैल 2018
ब्राह्मणों की उपेक्षा भाजपा को पड सकती है भारी° दिग्विजय की राह चले शिवराज
राजेश शुक्ला की खरी खरी
अनूपपुर। अपने
12 वर्ष के शासनकाल में ऐसे बहुत से अवसर आए हैं जब जनता ने यह महसूस किया कि क्या
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ब्राह्मण विरोधी हैं? एक के बाद एक घटते घटनाक्रम से प्रदेश में यह संदेश गया कि अपनी कुर्सी बचाए
रखने के लिये वे दिग्विजय सिंह की राह पर चल पडे हैं। 2002-03 में दिग्विजय सिंह
की कार्यशैली ठीक वैसी ही थी जैसी अब शिवराज की है। केन्द्र को धमकाना, जातिगत द्वेष पैदा करना, सत्ता-पार्टी से स्वयं
को बडा साबित करना ये दोनो नेताओं के मिलते जुलते आचरण हैं। इसलिये 2018 विधानसभा
चुनाव मे भाजपा यदि विधायकों,नेताओं के आचरण से
खतरे मे है तो उससे भी बडा खतरा मुख्यमंत्री का व्यवहार है। शिवराज सिंह चौहान, नन्दकुमार चौहान तथा प्रदेश महामंत्री अजय प्रताप सिंह पर ब्राह्मणों की
उपेक्षा,एक जातिवर्ग के पोषण का आरोप ऐसे ही नही
लगता रहा है। नजदीक के कुछ वर्षाे मे पार्टी द्वारा जितनी प्रशासनिक-संगठनात्मक
नियुक्तियां हुई है,उनमे एक जाति विशेष को
लक्ष्य किया गया। प्रदेश मे चौहान के कार्यकाल मे लक्ष्मीकांत शर्मा,कैलाश विजयवर्गीय,गोपाल भार्गव, रघुनन्दन शर्मा,अनूप मिश्रा, नरोत्तम मिश्रा,विनोद गौंटिया के साथ
मालवा ,महाकौशल,विन्ध्य क्षेत्र के तमाम ब्राह्मण चेहरों को उपेक्षित किया गया। राजेन्द्र
शुक्ला, संजय पाठक,दीपक जोशी जैसे चेहरे चुप रहो-छुप रहो कि नीति पर चलते हुए अपनी कुर्सी बचाए
हुए हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो संघ -भाजपा मे समन्वय के लिये लाए गये सुहास
भगत,अतुल राय भी नन्दकुमार चौहान- शिवराज
सिंह-अजय प्रताप सिंह के सामने असहाय दिखे। नन्दकुमार चौहान की विदाई के साथ नये
दावेदारों मे प्रमुखता से सामने आए ब्राह्मण चेहरों नरोत्तम मिश्रा, वी.डी.शर्मा का मुखर विरोध स्वमं मुख्यमंत्री ने किया। ऐसा नही कि वे सिर्फ
ब्राह्मणों का ही विरोध कर रहे हैं, अध्यक्ष के लिये आदिवासी स्वाभिमान का प्रतीक फग्गन सिंह कुलस्ते से उनका
विरोध जगजाहिर है। 2013 चुनाव के पूर्व आदिवासी वोट बैंक को लुभाने के लिये
कुलस्ते का चेहरा सामने कर आदिवासी स्वाभिमान यात्रा तो निकाली गयी लेकिन जब बात
अध्यक्ष की हुई तो नन्दकुमार का नाम आगे बढा दिया। कोल समाज का बडा चेहरा रामलाल
रोतेल एक उदाहरण है,प्रदेश मे जातिगत
ढांचे को जितना नुकसान शिवराज ने पहुंचाया है उसकी भरपाई निकट भविष्य में होती नही
दिख रही। आरक्षण के पक्ष मे माई के लाल वाला भाषण हो या दो अप्रैल को दलितों का हिंसक
प्रदर्शन, दस अप्रैल को बिना अगुवाई के
स्वत:स्फूर्त सवर्ण बन्द का मामला हो या अब संगठन अध्यक्ष के चयन मे ब्राह्मणों का
खुला विरोध,यह सब प्रदेश की जनता को शिवराज सरकार
का खुला संकेत है कि भाजपा में ब्राह्मणों के लिये कोई जगह नही है। इसकी पुष्टि
गोपाल भार्गव,हितेष बाजपेयी के बयानों से हो रहा है
जो इस विरोध की तपिश को महसूस कर रहे हैं। स्पष्ट कहें तो शिवराज आज भाजपा की
मजबूरी हो गये हैं ताकत नहीं। गले मे लटका ऐसा पत्थर जिसे समय पर न उतार फेंका गया
तो भाजपा का डूबना तय है।
बाल विवाह में भाजपा नेता के संरक्षण का आरोप
रोकने में असफल
रहा सरकारी अमला
बाल विवाह की 17 शिकायते, एक में विवाह
अनूपपुर। जिले में बाल विवाह रोकने के लिए
महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में अभियान चलाकर लोगो को
बाल विवाह रोकने समाज में जागरूकता, शिक्षा का प्रसार, नुक्कड नाटक के आयोजन
के माध्यम से प्रयास किए जा रहे है। लेकिन जिले में अप्रैल माह 2017 में हुई 17 बाल विवाह की शिकायतो
में एक बाल विवाह 20 अप्रैल को संपन्न हुआ। जनचर्चा के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक 10 में 15 वर्षीय नाबालिग वधु
की शादी वंशकार समाज द्वारा संपन्न करा दी गई। जिससे जिले में भर में आई लगभग 17 बाल विवाह रोकने
महिला सशक्तिरण द्वारा किए गए प्रयास में पानी फिर गया।
लगातार समझाईश
के बाद भी बाल विवाह संपन्न
जिला मुख्यालय
में नगर के वार्ड क्रमांक 10 में वंशकार समाज के एक परिवार में १५ वर्षीय नाबालिग बेटी का विवाह की सूचना
पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा द्वारा लगातार परिजनो को विवाह न करने की
नाबालिग वधु के परिजनो को दी, जिस पर 19 अप्रैल को नाबालिग
परिवार द्वारा विवाह न रोकने पर परिजनो के पास पहुंचे जहां पर नाबालिग के पिता ने
लिखित पर विवाह न करने की बात कहते हुए सिर्फ सगाई कराने की बात कही और चुपचाप 20 अप्रैल को भाजपा के
वरिष्ठ नेता के संरक्षण में संपन्न करा दिया।
बाल विवाह का
जिले में यह रहे आकडे

मिला राजनीति
संरक्षण
जिले मे बाल
विवाह की शिकायत पर महिला सशक्तिरण विभाग व आंगनबाडी कार्यकर्ताओ द्वारा परिजनो को
समझाईश तो दी जाती है। वहीं २० अप्रैल को जिला मुख्यालय में भाजपा नेताओ के
संरक्षण में जहां एक बाल विवाह करने का आरोप है। रात के समय पर सूचना महिला
शक्तिकरण अधिकारी को दी गई, वहीं मौके पर पहुंची
पुलिस ने पूरी तैयारियो के बीच शादी को रोकने परिजनो को समझाईश तो दी गई लेकिन
उनके जाते ही परिजनो द्वारा नाबालिग का विवाह संपन्न करा दिया। इसके पूर्व भी 26 अप्रैल 2015 को विधायक अनूपपुर
द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 6 में भी बाल विवाह संपन्न कराने पर संरक्षण दिया गया था।
अंकसूची पर
दर्ज जन्मतिथि का कोई असर नही
जिले में 20 अप्रैल को संपन्न हो
चुके बाल विवाह किए जाने की सूचना और बालिका की अंकसूची पर अंकित जन्मतिथि में
नाबालिग होने के बाद भी जिला चिकित्सालय के डॉक्टरो द्वारा नाबालिग को बालिक होने
का प्रमाण पत्र दे दिया गया। इसके पूर्व भी वर्ष 2015 में भी डॉक्टरो द्वारा भी वर को नाबालिग होने पर बालिक होने का प्रमाण पत्र
दिया गया। दोनो ही मामलो में अंकसूची पर अंकित जन्मतिथि को दर किनार किया गया है।
वहीं दोनो बाल विवाह भाजपा नेताओ के संरक्षण होने की बात भी उठी थी, जो स्वयं ही समाज को जागरूक
करने की बजाय बाल विवाह कराने संरक्षण देकर अपना वोट बैंक हासिल करने में लगे हुए है।
टीम ने नही
समन्वय
जिले में
संचालित चारो परियोजना कार्यालयो के अधिकारी कर्मचारियो के अपने कार्य प्रति रूचि
नही दिखाने तथा जिले में पूर्व में हो चुके बाल विवाह पर अब तक कार्यवाही नही होने
के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में इस योजना पर तथा विभाग एवं एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे
अभियान में कोई असर नही पड़ रहा है, एक ओर विभाग बाल विवाह को अपराध माना है और इसके लिए बाल विवाह प्रतिषेध
अधिनियम 2006 की धारा 9 के प्रवधानो के तहत कठोर कारावास
या 1 लाख रूपए जुर्माने की
बात कही गई है। लेकिन धारा 10 के प्रवधानो के अनुसार बाल विवाह को संपन्न, संचालित या निदिष्टि या फिर कुष्प्रेरित करने तथा धारा 11 के प्रवधानो के तहत
बाल विवाह करने पर माता पिता अथवा संरक्षक या किसी अन्य व्यक्ति विवाह का समर्थन
दंडनीय माना है, लेकिन इस ओर अब तक जिला प्रशासन व पुलिस
प्रशासन द्वारा कोई कदम नही उठाया।
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये 3270 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं महिला अपराधो पर धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध
अनूपपुर।
महिलाओं के प्रति प्रदेश में बढ़ते अपराध तथा हाल के दिनों में कठुआ और उन्नाव में
मासूमों के साथ ज्यादती के उपरांत हत्या के विरोध में रेपिस्टों को फांसी की मांग
में शनिवार २१ अप्रैल को इंदिरा तिराहा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एकता
यूनियन जिला कमेटी अनूपपुर की आधा सैकड़ा सदस्यों ने धरना प्रदर्शन कर रेपिस्टों
को फंासी की सजा का प्रावधान करने की मांग की। साथ ही महिलाओं के प्रति बढ़ रहे
अपराध को रोकने की अपील की। इस दौरान महिला सदस्यों का कहना था कि जिस प्रकार से
वर्तमान में मासूमों के साथ ज्यादती और हत्या जैसी धिनौनी हरकत सामने आ रही है, और अपराधियों का कहीं कोई अता पता नहीं इससे समाज में गलत संवाद पहुंच रहा है।
इससे विकृत मानसिकता वाले असामाजिक तत्व के हौंसले बुंलद हो रहे हैं, जिसके कारण वे इसका गलत उपयोग करते हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...