https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 मार्च 2018

छेडछाड पर आरोपी शिक्षक ने शिकायत वापस लेने बनाया छात्रा पर दवाब

छात्रा की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भालूमाडा भालूमाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शिक्षक द्वारा गुरु- शिष्या के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करते हुए नाबालिग छात्रा के साथ पूर्व मे की गई छेडछाड की गई थी, जिसपर छात्रा ने साहस दिखाते हुए पूर्व मे ही थाना मे आरोपी शिक्षक धर्मराज केवट के खिलाफ  धारा 354  एवं 7, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही आरोपी द्वारा छात्रा व उसके परिजनो को डरा धमका कर मामला वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा था। जहां 1 मार्च को पुन: छात्रा को धमकी देने के साथ मामले पर राजीनामा का दवाब बनाया गया। जिसकी शिकायत छात्रा एवं परिजनो ने थाने पहुंच आरोपी शिक्षक धर्मराज केवट एवं भाई रमेश केवट पिता छेदीलाल केवट के खिलाफ धारा 195 ए, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियो को गिरफतार किया गया। 

5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

भालूमाडा थाना भालूमाडा क्षेत्र अंतर्गत ११ मार्च को ग्राम जमुना स्थित अपने घर के पास खेल रही 5 वर्षीय मासूम के साथ घर के सामने निवास करने वाले २२ वर्षीय बुधराज सोनकर ने मासूम को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जहां मासूम की चीख पुकार सुन परिजनो के पहुंचने से पहले आरोपी भाग निकला। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बुधराम पिता शिवलोचन उम्र 22 वर्ष मूल निवासी उत्तरप्रदेश हाल मुकाम जमुना के खिलाफ अपराध क्रमांक 109/१८ धारा 354 आईपीसी एवं लैंगिक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा दिया गया।
इनका कहना है
जानकारी लगते ही आरोपी को उत्तरप्रदेश भागने के पूर्व घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
विजय प्रताप सिंह, एसडीओपी कोतमा    

हा.से. की अर्थशास्त्र की परीक्षा में २२ नकलची पकडे गए

अनूपपुर जिले में आयोजित हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में सोमवार को अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 1227 विद्यार्थियों में से 1169 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एसडीएम पुष्पराजगढ बालागुरु के. के नेतृत्व में गठित नकल .विरोधी दस्ते द्वारा करौंदी हायर सेकेण्डरी में की गई छापेमारी में 11 नकल का प्रकरण एवं हायर सेकेण्डरी खांटी में 10 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। इसी तरह केन्द्राध्यक्ष द्वारा हायर सेकेण्डरी भेजरी में 01 नकल का प्रकरण दर्ज किया गया। हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा में 43 में से 38 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। 

दिग्विजय सिंह को आदिवासी कला के सिक्के, गहने व सुपाडी की छड़ी की भेट

म.प्र. व छग से आऐ नेताओं ने स्वागत कर अगले पड़ाव की दी विदाई

अनूपपुरनर्मदा परिक्रमा में निकले म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी अमृता सिंह ने 12 मार्च को अमरकंटक के मां नर्मदा सहित सभी मठ व मंदिरों में दर्शन करने के उपरांत मार्कडेंय आश्रम पहुंचे जहां सुबह आरती के पश्चात अपने आगे की यात्रा प्रारंभ की जिले के अंतिम छोर पर रवाना होने से पूर्व म.प्र. के पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह एवं मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से आए हुए कई दिग्गज नेताओं ने उनका स्वागत कर यात्रा के अगले पड़ाव के लिए रवानगी दी। अनूपपुर जिले के पवित्र उद्गम स्थल अमरकंटक में ही पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने अपने सैकडो समर्थको के साथ स्वागत कर विदाई दी, विदाई के अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सिंह द्वारा अनूपपुर जिले के आदिवासी रीति रिवाजो से संबंधित सिक्को के गहने व सुपाडी से निर्मित छड़ी व अन्य आदिवासी कलाकृति भेट की जिसे दिग्गी ने काफी पसंद किया। उन्होंने इस आदिवासी कला को हमारे देश की अनमोल धरोहर बताया। वहीं अमरकंटक में छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के प्रमुख नेताओं ने जिसमें पूर्व मंत्री चरणदास महंत, सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह, नर्मदा प्रजापति, राजकुमार पटेल सहित प्रेमकुमार त्रिपाठी, रामखेलावन राठौर, संतोष अग्रवाल, लक्ष्मण राव, सिद्धार्थ शिव सिंह, आशीष त्रिपाठी, सतेन्द्र स्वरूप दुबे, बाबा खान, रियाज अहमद, तेजभान सिंह, चंद्रशेखर सिंह, राम सिंह, यशोदा सिंह, भगवती शुक्ला, पुरुषोत्तम चौधरी, योगेंद्र राय, बाबा खान, रामाधार बैगा, निरंजन यादव और अन्य कई जिले से आए हुए प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

सांई मंदिर के सातवें स्थापना दिवस पर निकलेगी शोभा यात्रा

अनूपपुर। तिपान नदी के तट पर स्थित सांई मंदिर के स्थापना के सात वर्ष पूरे होने पर १३ मार्च  को धूमधाम से सांई बाबा की भव्य शोभा यात्रा नगर के जानकी मंदिर से बाजे गाजे के साथ निकाली जायेगी। शोभा यात्रा प्रात: १० बजे से शुरू होकर नगर विभिन्न मार्गो से भ्रमण करती हुई तिपान नदी के तट पर स्थित साई धाम मंदिर पहुंचने पर शोभायात्रा का स्वागत किया जायेगा। इस दौरान शोभायात्रा के स्वागत में रंग गुलाल ढोल ढमाको के साथ होगा। साथ ही मदिंर में विषेश पूजा अर्चन की जायेगी। छ: वर्ष पूर्ण होने पर सांई धाम कमेटी द्वारा शोभा यात्रा के बाद सांई मंदिर प्रांगण में धार्मिक भजन व विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा। साई भक्तो सभी से अपील की  है कि इस आयोजन में सफल बनाने के लिये अपनी सहभागिता दे।

रविवार, 11 मार्च 2018

नर्मदा परिक्रमा के 163 वें दिन दिग्विजय सिंह ने सुनाया यात्रा वृतांत

अनूपपुर नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा के दिग्विजय सिंह के अमरकंटक प्रवास में रविवार 11 मार्च की सुबह 11 बजे मार्कडेय आश्रम के अग्निपीठाधिश्वर आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी रामकृणानंदजी महराज के सानिध्य में महारूद्राभिषेक का आयोजन किया गया, जहां दिग्विजय सहित उनकी पत्नी अमृता सिंह व पदयात्रा में शामिल दल के सदस्यों ने भगवान शिव का विशेष पूजन अर्चन किया। जिसके बाद कन्या पूजन, साधु संतों का तिलक लगाकर आशीवार्द प्राप्त कर उन्हें प्रसाद का भोग लगवाया। पूजा पाठ उपरांत दोपहर 1.30 भोजन  तथा सामूहिक जनचर्चा के लिए आश्रम द्वारा बनाए मंच पर दिग्विजय सिंह ने मंच सांझा किया। इस दौरान मंच पर उपस्थित साधु-संतों ने भी सामूहिक रूप में पदयात्रा को आध्यात्मिक रूप से सराहनीय बताते दल को आशीवार्द प्रदान किए। मंच सांझा  कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने अपनी पत्नी के साथ अन्य लोगों द्वारा किए जा रहे नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा के सम्बंध में यात्रा वृतांत सुनाया। दिग्विजय सिंह ने बताया कि गुरूजी जगतगुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की आज्ञा से मैंने नरसिंहपुर जिले के दक्षिणतट बरमान घाट से नर्मदा परिक्रमा आरम्भ की। जिसमें शुरूआती दौर में लगभग 76 लोग काफिले के रूप में दल के साथ चले। लेकिन धीरे-धीरे काफिल बढ़ता गया और करवां बनते चले गए, जो समुद्र तट कटपोर पहुंचते पहुंचते 300 व्यक्तियों का दल बन गया। उसके बाद नाव में बैठकर खम्भात की खाड़ी पार कर रेवा सागर मीठी तलाई उतरे। जहां से काफिला बढते बढ़ते शनिवार 10 मार्च को अमरकंटक पहुंचा। अमरकंटक पहुंचने पर सर्वप्रथम कल्याण सेवा आश्रम में दोपहर का भोजन और विश्राम किया, वहीं गुरू भाई मार्कडेय आश्रम के अग्निपीठाधिश्वर आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी रामकृणानंदजी महराज के आश्रम में मैंने रात्रि विश्राम किया। वहीं उन्होंने दो आश्रमों कल्याण सेवा आश्रम तथा मार्कडेय आश्रम का नाम लेते हुए बताया कि उनके आगमन के उपरांत नगरवासियों ने दोनों आश्रमों के साधु-संतों ने बहुत मान-सम्मान प्रदान किया। बताया जाता है कि म.
प्र. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा किए जा रहे नर्मदा परिक्रमा में दिग्विजय सिंह के अमरकंटक पहुंचने की खबर सुनकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी रेणुका जोगी भी रविवार को उनसे मिलने अमरकंटक पहुंची। इसके अलावा छत्तीसगढ़ से सैकड़ा की संख्या में कांग्रेसी नेता दिग्विजय के दर्शन करने अमरकंटक पहुंचे। जानकारी के अनुसार 12 मार्च की सुबह लगभग 8 बजे नर्मदा परिक्रमा की पदयात्रा प्रारम्भ कर 10 बजे आरंडी संगम गुफा में अल्पहार व कपिलधारा में दोपहर का भोजन तथा पंचधारा में रात्रि विश्राम किया जाएगा। दिग्विजय सिंह के प्रवास के दौरान पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, श्यामलाल सेन, मनोज जैन, लक्ष्मीचंद्र जैन, वीरू तिम्बोली सहित अन्य लोगों ने दिनरात पदयात्रियों की सेवा की।

यातायात पुलिस ने १० वाहनो की वसूले ७७५० सम्मन शुल्क



कोतमा। जिला यातायात पुलिस ने १० मार्च शनिवार को कोतमा नगर में अभियान चलाते हुए 2 दर्जन से ज्यादा वाहन चालको के खिलाफ  कार्यवाही करते हुए 7750 रूपए का सम्मन शुल्क वसूला। इसके साथ ही अभियान में वाहन चालको को यातायात नियमो के पालन करने के साथ दो पहिया वाहन चालको को अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया।

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण



अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने आज जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यों एवं रखरखाव का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

दो दिन घर घर पिलाई जायेगी जिंदगी की दो बूद



अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो सघन अभियान टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले में ११ मार्च से १३ मार्च के मध्य ११३८५८ बच्चों को पोलियों की अमृत रूपी दो बूंद दवा पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। प्रथम दिवस ११ मार्च को पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई गई तथा १२ एवं १३ मार्च को पोलियो दल घर-घर संपर्क कर लक्षित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से भ्रमण के दौरान अभिभावकों से संपर्क कर लक्षित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु प्रेरित करने तथा अभियान दिवस में मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए है।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत आज प्रात: ९ बजे से पोलियो की दवा पिलाने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जो शाम ५ बजे तक अनवरत चलता रहा। पोलियो की दवा पिलाने हेतु बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन में भी टीमें तैनात की गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वा०अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव ने कोतमा जनपद पंचायत क्षेत्र में, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी ने पुष्पराजग$ढ जनपद पंचायत क्षेत्र में, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. परस्ते ने नगरीय क्षेत्रों में, डॉ. शिवकुमार पाण्डेय एवं धनेश बेलिया ने कोतमा क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों का, डॉ. मुकेश द्विवेदी एवं डॉ. सुनील खन्ना ने जैतहरी के विभिन्न सेक्टरों का पल्स पोलियो अभियान में जिला आंतिरिक पर्यवेक्षक के रूप में मॉनीटरिंग की। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मॉनीटरिंग हेतु सेक्टर प्रभारी तथा सेक्टर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। जिनके द्वारा सतत् रूप से भ्रमण कर इस राष्ट्रीय अभियान की मॉनीटरिंग की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वा० अधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे एवं तीसरे दिन भी पोलियो दल घर-घर संपर्क कर प्रथम दिन दवा पीने से बंचित बच्चों की पहचान कर पोलियो की दवा पिलाएंगे। सम्पर्क के पश्चात् संबंधित घरों में ये दल चिन्ह भी अंकित करेंगे।

विद्युत राशि जमा करने तथा कनेक्शन विच्छेद के बाद भी विद्युत चोरी करने पर विभाग ने बनाए प्रकरण



कोतमा। विद्युत वितरण केन्द्र बिजुरी के कनिष्ठ अभियंता अरविंद पहाडे ने 10 मार्च को ग्राम कटकोना मे विद्युत बिल की बकाया राशि जमा न करने एवं कटिया फंसा कर अवैध विद्युत चोरी पकडने के लिए विद्युत विभाग की टीम के साथ दबिश दी गई, जिसमें विद्युत बिल की राशि जमा नही करने पर कनेक्शन विच्छेद होने जाने के बाद भी कटिया फंसा कर जगदीश प्रसाद पांडेय पिता कमला पांडेय जिनके ऊपर विद्युत की 36 हजार 969 रूपए राशि बकाया होने के बाद भी बिजली चोरी करते पाए गए, वहीं संतोष यादव पिता मिठाईलाल यादव जिन पर 18 हजार 800 रूपए, तुलसी दास तिवारी पिता रामगरीब तिवारी की बकाया राशि 19 हजार 638 रूपए, दलवीर सिंह पिता गणेश सिंह पर 17 हजार 249, हीरामणि तिवारी पर 6 हजार 587 विद्युत की बकाया राशि थी। वहीं जगदीश पांडेय ग्राम कटकोना द्वारा अपने खेत मे दो हर्स पॉवर का मोटर कटिया फंसा कर चोरी के बिजली से उपयोग करते पाया गया, वही लक्ष्मण सिंह पिता रामासिंह घर मे चोरी का बिजली उपयोग करते पाए गए इनके अलावा ग्राम कटकोना मे ही जो उपभोक्ता दो माह से अधिक बिजली का भुगतान नही किए थे उनके भी विद्युत लाईन काटी गई।
इनका कहना है
उच्च अधिकारियो के निर्देशन मे विद्युत बिल की बकाया राशि वसूलने एवं जांच निरीक्षण किया गया। जिस दौरान चोरी करते पाए जाने पर प्रकरण बनाया साथ ही बकाया ना देने पर सभी की लाईन काटी गई।
अरविंद पहाडे, कनिष्ठ अभियंता बिजुरी

रेलवे प्लेटफार्म में जीआरपी ने तीन आरोपियो से जब्त किया 51 लीटर अवैध शराब



बिहार ले जाने प्लेटफार्म में ट्रेन का कर रहे थे इंतजार
अनूपपुर। रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म क्रमांक १ में ३ संदिग्ध व्यक्तियो के देखे जाने की सूचना पर जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस ने तीन संदिग्धो को पकडते हुए उनकी तलाश ली गई, जिनके पास से ६ बैग में रखे ५१ लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया, जिसे बिहार में ले जाकर बेचने के लिए प्लेटफार्म क्रमांक १ में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पूरे मामले की जानकारी जीआरपी चौकी प्रभारी बिजेन्द्र मिश्रा ने देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की 3 व्यक्तियो द्वारा 6 बैग मे कुछ सामान लेकर आरपीएफ पोस्ट के आगे ओव्हर ब्रिज के पास बैठे हुए हैं। सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी बिृजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र झारिया, राजेन्द्र सिंह के साथ संदीप, विजय, वृंदावन सहित आरपीएफ टास्क टीम प्रभारी एसआई आर.एस. मिश्रा, आरक्षक एसडी समाधिया, पुरूषोत्तम मिश्रा, उमेश शर्मा  के साथ पहुंच तीनो व्यक्तियों की तलाशी ली गई। जिनसे से एक आरोपी नाबालिग था। वही दूसरा आरोपी विपिन पिता सतन पासवान उम्र 21 वर्ष निवासी तितराइन औरंगाबाद बिहार एवं तीसरा आरोपी राकेश रविदास पिता बलिराम राम उम्र 19 वर्ष निवासी थाना घोठिया औरंगाबाद बिहार को पकडते हुए समान की तलाशी ली गई। जिसमें आरोपियो के पास से जप्त 6 बैगो मे से 68 बॉटल कुल ५१ लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली जिसकी अनुमानित कीमत 51 हजार 980 रूपए को बिना वैद्य दस्तावेजो के पाए जाने पर जप्त किया गया। पूछताछ पर आरोपियो ने बताया कि वह अंग्रेजी शराब को बैग में भरकर बिहार मे बेचने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 23/18 धारा 34 (२) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय मे पेश किया गया।

आंगनबाड़ी,जनस्वास्थ्य रक्षक,जन अभियान की कार्यकर्ताओं ने सम्हाली पोलियो अभियान की कमान

 विधायक, कलेक्टर ने दो बूंद जिन्दगी की पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
अनूपपुर। नौनिहालों में विभिन्न दिव्यांगता के प्रकोप से बचाने रविवार ११ मार्च को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत नौनिहालों ने दो बूंद जिंदगी की खुराक ली। पल्स पोलियों के तहत नौनिहालों को दवाई पिलाने जिलेभर के १००६ बूथ बनाए गए, जहां २०५८ कार्यकर्ताओं ने बच्चों को पल्स पोलिया की दवाई पिलाई। इसकी शुरूआत जिला चिकित्सालय में विधायक विधायक रामलाल रौतेल सहित नपा अध्यक्ष रामखिलावन राठौर द्वारा नवजात शिशुओं को दवाई पिलाकर की। विधायक ने इस मौके पर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों के हाल-चाल जाना। वहीं कलेक्टर अजय कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों को पोलियो रोधी दवा की दो घंूट पिलाई। सीएमएचओ डॉ. आरपी श्रीवास्तव के अनुसार जिले में लक्षित 113858 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाया जाएगा। जिसमें यह अभियान 3 दिनों तक चलेगा। पहले दिन बच्चों को बूथ पर दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए 13 मोबाइल टीम, 2058 वैक्सीनेटर तथा 110 सुपरवाइजर की डयूटी लगाई गई है। शेष 2 दिनों तक मैदानी कार्यकर्ता दवा से वंचित बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें दवा पिलाएंगे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा अभियान के दौरान कोई भी बच्चा छूटने नहीं पाए, जरूरत के अनुसार अमलों को कार्यक्षेत्र में लगाए।
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ न्यूबहुद्देशीय कर्मचारी संघ तथा आशा, उर्षा-सहयोगिनी संगठन द्वारा अपनी मांगों में की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल में स्वास्थ्य विभाग ने पल्स पोलिया दवाई पिलाने के लिए चार संगठनों की मदद ली। जिसे दो दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत आज से मैदान में उतारा। स्वास्थ्यकर्मियों की कमी की पूर्ति में स्वास्थ्य विभाग ने जनस्वास्थ्य रक्षक की जिलेभर से ९०० सदस्यों, पीएलए की प्रशिक्षित ५७६ महिलाएं, बीएसडब्ल्यू वर्कर(जन अभियान) के ४०० कार्यकर्ताओं के साथ जिलेभर की १०३० आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पल्स पोलिया ड्रोप पिलाने में लगाया गया है।

एक पल्स पोलियो अभियान...पापा - मम्मी के लिये

मनोज व्दिवेदी, कोतमा ,अनूपपुर
आज रविवार ,११ मार्च को  एक यात्रा के लिये अनूपपुर रेलवे जंक्शन पहुंचना हुआ। ट्रेन विलंब थी, इसलिये इंतजार के दॊरान जिला अस्पताल की दो नर्स बहनों को पल्स पोलियो ड्राप बच्चों को पिलाने के लिये कवायद करते देखा। छोटे छोटे बच्चॊं को पोलियो ड्राप पिलाना ग्रामीण क्षेत्र मे जरा भी आसान नही होता। नर्सॊं को देख कर या दवाईयों का मामला देखकर आम तॊर पर बच्चे बुक्का फाड कर रोने लगते हैं, मचल जाते हैं। वही दूसरी ओर ऐसे माता पिता भी दिखे जो ड्राप पिलवाने मे रुचि नही दिखला रहे थे या ऐसा भाव था कि मानो देश पर अहसान कर रहे हों। जाहिर है वे समाज - देश पर अहसान तो कर ही रहे थे,क्योंकि ड्राप पिलाने से देश का भविष्य स्वस्थ रहता है । स्वस्थ देश ही तेजी से विकास कर सकता है।
 
पल्स पोलियो अभियान के प्रचार प्रसार के लिये सरकार प्रतिवर्ष करोडों रुपये खर्च करती है। अमिताभ बच्चन जैसे ब्रांड एम्बेसेडर टीवी पर लोगों से बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने की अपील करते हैं। लोगों मे जागरुकता का इस कदर आभाव है कि सब कुछ शासकीय मशीनरी पर छोड दिया जाता है। लोग विवाह करा कर बच्चे पैदा करने व उनपर अपनी अपेक्षाओं का पहाड लादने को ही सब कुछ मान लेते हैं। दर असल मामला जागरुकता का है। स्वास्थ्य के साथ शासकीय योजनाओं, नियम कायदों के साथ कर्तव्यों के प्रति लोगों की अनभिज्ञता देश पर भारी पड रही है।विकसित राष्ट्रों की तुलना मे हमारा देश सिर्फ इसी लिये पीछे है क्योंकि हम जागरुक नही है। दिमागी दिवालिये पन से बचने - बचाने के लिये एक ऐसा अभियान बच्चों के पापा - मम्मियों के लिये होना चाहिये । पल्स पोलियो ड्राप पिलाने के लिये माता पिता स्वत: अस्पताल जाएं ,जानकारी लें,समय पर ड्राप पिलाएं तो बेहतर। अन्यथा हमारा स्वास्थ्य अमला,सरकार तो है ही हमारी - आपकी सेवा के लिये।

शनिवार, 10 मार्च 2018

दिग्विजय की नर्मदा परिक्रमा दोपहर पहुंची अमरकंटक कपिलधारा में नगरवासियों ने किया स्वागत

कल्याण सेवा आश्रम में लिया दोपहर का भोजन, माई की बगिया में किया कन्या पूजन

अनूपपुर म.प्र.के पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा अपने समर्थकों के साथ ६ माह से की जा रही पदयात्रा में नरसिंहपुर जिले की बरमान घाट से प्रारंभ कर शनिवार 10 मार्च को 162 वें दिन पवित्रनगरी अमरकंटक पहुंचें। जहां दोपहर 1.30 बजे नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा के पंचधारा, दुग्ध धारा सहित कपिलधारा पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नगरवासियों ने पदयात्रा में शामिल लोगों का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत पदयात्रा में शामिल लोगों ने अल्पहार कर चंद समय के लिए कपिलधारा में ही विश्राम किया। वहीं दोपहर 3 बजे नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा काफिला अमरकंटक स्थित कल्याण सेवा आश्रम पहुंचा, जहां आश्रम के द्वारा पर मार्कडेय आश्रम अग्निपीठाधिश्वर महामंडलेश्वर बह्मर्षि आचार्य  रामकृष्णानंदजी महराज, कल्याण सेवा आश्रम के हिमाद्री मुनि, हनुमानदास, जगदीशानंद तथा शांति कुटी आश्रम अशोक चतुर्वेदी सहित अन्य साधु-संतों ने दिग्विजय सहित उनकी पत्नी व काफिले का श्रीफल और शॉल के साथ स्वागत करते हुए उनका सत्कार किया गया। पदयात्रा में शामिल लोगों ने दोपहर का भोजन आश्रम में ही ग्रहण कर दोपहर का विश्रमा लिया। जबकि शाम 4 बजे दिग्विजय सिंह ने कल्याण सेवा आश्रम परिसर के मंदिरों का दर्शन कर माई की बगिया मंदिर की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान शांतिकुटी मंदिर दर्शन के बाद माई की बगिया पहुंचकर मंदिर में विशेष पूजन अर्चन कर नर्मदा जलकलश का भी पूजन व आरती किया। माई की पूजन के बाद कन्याओं का विशेष पूजन व प्रसाद का भोग लगाया। बताया जाता है कि माई की बगिया के पूजन के उपरांत दिग्विजय सिंह नर्मदा के दक्षिणी तट की परिक्रमण के रूप में पदयात्रा आरम्भ करते हुए सोनमुड़ा होते हुए नर्मदा मंदिर पहुंचे, जहां माता का दर्शन कर महाआरती में शामिल हुए। महाआरती के बाद दिग्विजय सिंह सहित पदयात्रा काफिला मार्कडेय आश्रम पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम किया। विदित हो कि नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा 5 मार्च को अनूपपुर जिले के शीशघाट पर पहुंची थी, जहां से लगातार पदयात्रा नर्मदा किनारे सामानांतर मार्ग से अमरकंटक की ओर बढ़ती चली। इस दौरान पूरे ५ दिनों की पदयात्रा के उपरांत शनिवार की दोपहर नगरीय क्षेत्र अमरकंटक पहुंचे।  

नवविवाहिता की मौत के मामले मे पति सहित अन्य पर मामला पंजीबद्ध

अनूपपुर थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुल्हीबांध मे 29 जनवरी को नवविवाहिता महिला पिंकी चौधरी उम्र 20 वर्ष की आग की चपेट में आने से मौत हो गई थी, मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पूरे मामले की जांच एसडीओपी विजय सिंह द्वारा की गई। जिसमें मृतिका के परिजनो के कथनो एवं साक्ष्यो के आधार पर पुलिस ने 10 मार्च को पति रमेश चौधरी, सहित 7 अन्य के खिलाफ धारा 304 बी, 498 ए, 34 आईपीसी एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी कोतमा विजय सिंह ने बताया कि मृतिका पिंकी का मायका बोकरामार में है, जिसका विवाह रमेश चौधरी के साथ 22 अप्रैल 2017 को हुआ था। 29 जनवरी की रात महिला की आग से जलने पर उसे उपचार हेतु कोतमा व अनूपपुर अस्पताल लाया गया जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने जहां गोहलपुर (जबलपुर) मे उपचार के दौरान 3 फरवरी को उसकी मौत हो गई। मृतिका ने मृत्यु से पूर्व अपने परिजनो को बयान देकर पति एवं अन्य के द्वारा दहेज मे सोना, नगदी एवं गाडी की मांग को लेकर लगातार प्रताडित किया जाना बताया था।
इनका कहना है
नवविवाहिता की मौत पर परिजनो द्वारा किए गए शिकायत एवं कथन के बाद पति सहित 7 अन्य के खिलाफ  दहेज प्रताडना से मौत का अपराध पंजीबद्व किया गया है। आरोपियो की तलाश की जा रही है।

विजय प्रताप सिंह, एसडीओपी कोतमा

मानवीय सवेदनाओं को जीवित रखने मे साहित्य का विशेष स्थान- सभ्भायुक्त

समकालीन साहित्य मे बाजार वाद विषय मे दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का शुभारंभ

अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का समकालीन साहित्य में बाजार वाद, विविध सन्दर्भ का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभ्भायुक्त रजनीश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि कलेक्टर अजय शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक रामलाल रौतेल, नगर पालिका परिषद जैतहरी अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला एवं संगोष्ठी के संयोजक डॉ परमानंद तिवारी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि सभ्भायुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने सामाजिक परिदृश्य मे साहित्य के विशेष स्थान का उल्लेख करते हुए कहा कि मानवीय संवेदनाओं को जीवंत रखने मे साहित्य का विशिष्ट स्थान है। आज ब$ढते हुए बजारवाद के कारण मानवीय मूल्य संशय मे हैं। यही कारण है कि आज जन मानस को व्यवस्थित जीवन व्यतीत करने के लिए बाह्य बल की आवश्यकता महसूस हो रही हैं। आपने कार्यक्रम मे उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए यह सलाह दी कि छात्र अपने अंदर की मानवीय संवेदनाओ को सुरक्षित करके रखें। सदैव समाज के उत्थान एवं परहित के कार्यों के लिए तत्पर होकर सशक्त भारत के निर्माण मे सहयोग दे।
वैचारिक पी$डा को निरूपित करने वाला साहित्य ही शास्वत -कलेक्टर
कलेक्टर ने संगोष्ठी मे उपस्थित प्रबुद्घ जनो से मुखातिब होते हुए कहा कि बाजार को ध्यान मे रख कर लिखे गए साहित्य क्षणिक आनंद दिला पाते हैं। इनकी आयु कम होती है, परंतु मानवीय सवेदनाओं एवं वैचारिक पी$डाओं को व्यक्त कर रहे उद्गार शास्वत है अमर हैं। आपने कहा ऐसा साहित्य जिसमे मानवीय सवेदनाएं शून्य हो वह साहित्य नही है, मानवीय संवेदनाओ का सजीव चित्रण एवं उसका प्रभावी उपयोग ही समसामयिक साहित्य का लक्ष्य होना चाहिए।
आदिवासी कला को संरक्षित करने की भूमिका निभा रहा है साहित्य- विधायक
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक रामलाल रौतेल ने आदिवासी जीवन एवं उनकी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन मे साहित्यकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा किसी भी क्षेत्र की कला एवं संस्कृति का विकास, प्रसार एवं उसे जीवंत रखने मे साहित्य की सदा ही विशेष भूमिका रही है। आज के समसामयिक युग मे जहां मानवीय मूल्यों का स्थान कहीं न कहीं आर्थिक मूल्यों ने लिया है वहाँ पर इस संस्.ति को बचा के रखने के लिए साहित्यिक समुदाय को आगे ब$ढकर जिम्मेदारी लेनी होगी। दो दिवसीय संगोष्ठी १० एवं ११ मार्च को स्वसहायता भवन जैतहरी मे आयोजित की जा रही है , इस संगोष्ठी में देशभर के कई विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के आचार्य, अध्येता, शोधार्थी भाग ले रहे है, जिसमें डॉ. आर आर सिंह, डॉ. कमलिनी पाणीग्रही,कटक नवनीत पनारा, सुरेन्द्र नगर एम रामचन्द्रम हैदराबाद, डॉं.उर्मिला खरपूसे मंडला, डॉ. ममता उपाध्याय रीवा आदि अनेक विद्वान आए हुए हैं।
संक्षेपिका का किया गया विमोचन

शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का समकालीन साहित्य में बाजार वाद, विविध सन्दर्भ का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी मे समकालीन साहित्य मे बाजारवाद विविध संदर्भ पर शोध संक्षेपिका का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभ्भायुक्त रजनीश श्रीवास्तव, विशिष्ठ अतिथि कलेक्टर अजय शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक रामलाल रौतेल, नगर पालिका परिषद जैतहरी अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला एवं संगोष्ठी के संयोजक डॉ. परमानंद तिवारी द्वारा विमोचन किया गया।

समर्पण का पूर्ण पालन करें तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं से बचेगे-मुख्य अभियंता

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में राष्ट्रीय संरक्षा दिवस सप्ताह संपन्न
अनूपपुर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में दिनांक 4 मार्च से 10 मार्च तक राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था। सप्ताहांत चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में काफी ब$डी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों ने भाग लिया। राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का समापन समारोह मुख्य अभियंता इंजी.आर.के.गुप्ता के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। मुख्य अभियंता ने अपने उदबोधन में अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह की गतिविधियों में सक्रीय रूप से भाग लेने हेतु सराहना की। आप ने अपने संदेश में श्रमिक सुरक्षा एवं उत्पादन को सर्वोच्य प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया,आपने कहा कि आने वाले वर्ष में भी कोई दुर्घटना न होने पाये इस हेतु सभी प्रयास किये जायें। कार्य करते समय हमेशा चार सूत्रों को याद रखें, प्रथम-आस्था, दूसरा- लगन, तीसरा-परिपालन एवं चौथा- समर्पण का पूर्ण पालन करें तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं से बचे रहेंगे एवं अपने दुर्घटना शून्य लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एस.पी.तिवारी ने औद्योगिक सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। संरक्षा सप्ताह पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में मुख्य अभियंता द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुरूस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त सुरक्षा अधिकारी जे पी निषाद, कार्यपालन अभियंता पी.एस.पाठक,ओ.पी.शर्मा, आर.के कोहली एवं बडी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, एवं संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

म.प्र.सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ की सरकार ने मानी तीनो मांगे

हड़ताल की समाप्ति की घोषणा

अनूपपुर म.प्र.सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ की तीन सूत्रों मांगों को लेकर 21 फरवरी से आरम्भ अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 वें समाप्त हो गई। सरकार ने महासंघ के तीनों मांगों को मान लिया, जहां अनूपपुर जिला ईकाई के बैनर तले जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहा पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सदस्यों ने दोपहर को हवन पूजन करने के उपरांत अनिश्चितकालीन हड़ताल की समाप्ति की घोषणा कर दी। म.प्र. सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ अनूपपुर जिला अध्यक्ष मदन व्दिवेदी का कहना है कि सरकार ने उनकी समस्त मांगों को मान लिया है। जिसमें भोपाल से जारी महासंघ के पत्र के उपरांत अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त दी है। भोपाल से जारी पत्र पर कर्मचारी सदस्य हड़ताल समाप्त कर 10 मार्च की दोपहर 2 बजे से ही अपने काम पर लौट आए हैं, जहां 12 मार्च से निर्धारित समय और कामों पर उपस्थित रहेंगे। विदित हो कि सहकारी संस्थाएं महासंघ की तीन मांगों में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में पदस्थ कर्मचारियों का वेतनमान लागू किया जाए, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में पदस्थ कर्मचारियों का जिला कैडर स्थानांतरण लागू किया जाए तथा संस्थाओं में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर को सेवा नियम में लिए जाने, सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष, शासकीय उचित मूल्य दुकानों को समूह में देने का निर्णय वापस कर दुकानों को पुन: समिति को दी जाए, समितियों में भुगतान क्षमता के मापदंड को पूर्णत: समाप्त कर कर्मचारियों को राज्य शासन कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए शामिल है। 

11 मार्च को मनाई जाएगी शहीद शोभनाथ की पुण्यतिथि

अनूपपुर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के सुकमा थाना अंतर्गत झीरम घाटी में 11 मार्च 2014 को नक्सली मुठभेड में शहीद हुए शोभनाथ राठौर की पुण्य तिथि पर 11 मार्च को उनके गृह ग्राम बर्री में स्थित बाबा चौरा चौराहा धाम में स्थित प्रतिमा पर शहीद के पिता द्वारा माल्यापर्ण कर मनाई जाएगी। 

5 माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर कोतवाली पुलिस वर्ष 2016 में चोरी के मामले में धारा ३७६ का आरोपी जावेद खान पिता मो. हसन उम्र २२ वर्ष निवासी फुनगा जो कि बीते 5 महीनो से लगातार फरार चल रहे आरोपी को 10 मार्च को फुनगा के आसपास से प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह एवं आरक्षक शेख रसीद ने गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...