अनूपपुर। मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को पुलिस बैंड ने देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। करीब एक घंटे तक चले कार्यक्रम में 7 सदस्यीम पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने देश भक्ति जज्बा जगा दिया। मौजूद जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने तालियां बजा कर बैंड पर प्रस्तुति दे रहे पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश में एक समय एक साथ पुलिसकर्मियों ने बैंड पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। अनूपपुर में भी कार्यक्रम दोपहर 3 बजे सामतपुर तालाब के पास प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ज्ञातहो कि विजय दिवस 16 दिसंबर 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारतीय सेना द्वारा अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर 93000 सैनिकों का आत्म समर्पण करवाया था, इस युद्ध में देश के 3900 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए, उनको श्रद्धांजलि पूर्वक नमन करने एवं भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान हेतु प्रतिवर्ष यह विजय दिवस मनाया जाता है। बैंड दल द्वारा ध्वनि वादन के माध्यम से वीर जवानों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया।
बैंड दल में आरक्षक मुकेश मौर्य, अरविंद सेन, हरिओम, सुल्तान जाटव, निरंजन निरचूले,मोहन चंदेल एवं कमलेश कुमार शामिल रहें। एसडीओपी अनूपपुर एवं टी आई कोतवाली द्वारा साइबर क्राइम के संबंध में उपस्थित जन सामान्य एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को जानकारी दी बचाव हेतु आवश्यक सावधानिययो के विषय में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे, टी कोतवाली अरविंद जैन, सूबेदार विनोद दुबे, उप निरीक्षक वीरेंद्र तिवारी, सहित संकल्प महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं,एसआईएस के प्रशिक्षु छात्र, ऑटो यूनियन के सदस्य, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें