https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 2 दिसंबर 2024

छात्रा से दुष्कर्म के अरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)जे, 34 भादवि एवं 3/4 पॉक्सों एक्ट के आरोपी 28 वर्षीय लवलेश महरा पुत्र राजबहोर महरा निवासी ग्राम बसही को धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड,धारा 363-क भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 3/4 पॉक्सों एक्ट में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी ने सोमवारको बताया कि 14 नवंबर 2018 को पीडिता ने थाना राजेन्द्रग्राम में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह कक्षा 11वी में पढती हैं, 12 नवंबर 2018 को विद्यालय से बाहर निकली और नाला तरफ गई तो वह पर आरोपित लवलेश उसे जबरजस्ती पकडकर बरबसपुर के जंगल की ओर ले गया और जंगल में उसके साथ गलत काम (बलात्कार) किया तथा रात में जंगल में रखा फिर सुबह फोन करके कल्लू को बुलाया और कल्लू के पास उसे छोडकर चला गया। बाद में कल्लू ने लवलेश को बुलाया तब लवलेश उसे अनूपपुर ले जा रहा था तब बरबसपुर में विजयभान व तुलसी ने उसे छुडाया और माता-पिता को बुलवाकर घर भेज दिया। पीडिता घर पहुंचकर सारी बात माता-पिता को बताई। पीडिता की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरूद्व थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध की धारा 376, 376(2)जे, 34 भादवि एवं धारा 3/4 पॉक्सों एक्ट के अंतर्गत लेखबद्व करते हुए संपूर्ण विवेचना पश्चाीत् अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी लवलेश महरा को सजा सुनाई। 


रविवार, 1 दिसंबर 2024

कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करें - जिला प्रभारी गुरमीत सिंह

कांग्रेस कार्यकर्ता एकजूट होकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कार्य करें। वह कार्यकर्ता, नेता संगठन में आगे आए जो पार्टी को अपना पूर्ण समय दे सकते है। रविवार को अनूपपुर जिले के नवनियुक्त प्रभारी गुरमीत सिंह (मांगू) ने जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान प्रभारी ने जिला समन्वय समिति विधानसभा कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्षों, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग बैठक की। 

कांग्रेस प्रभारी गुरमीत सिंह ने कहा कांग्रेस संगठन में नया बदलाव और देखने को मिलेगा। कांग्रेस को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का एक महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है तथा सक्रिय नए लोगों को मौका देने का प्रयास किया जाएगा। आगामी समय में कार्यकर्ताओ की राय लेकर ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर कमेटी, वार्ड, पंचायत समितियों का गठन किया जाएगा। बैठक में सहप्रभारी साबित्री सिंह ने भी अपनी बात कहीं। 

बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, कोतमा विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील सराफ, करतार सिंह, जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान,पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजन राठौर, एनएसयुआई जिला अध्यक्ष रफी अहमद, किसान जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बासुदेव चटर्जी, वरिष्ठ राम अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष रामलाल पटेल, सुनील पटेल, जिला उपाध्यक्ष मयंक त्रिपाठी,अनूपपुर मंडल अध्यक्ष मनीष भोजबानी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोजमेरी,सरिता सोनी, दीपा सिंह,विवेक यादव, गुड्डू मिश्रा,नरेन्द्र सिंह (मुन्ना), सहित सभी पदाधिकारी ने संगठन को लेकर अपनी बात रखी।  


छात्रा से दुष्कर्म के अरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)जे, 34 भ...