https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 जुलाई 2019

केन्द्र की बजट कटौती व प्रियंका की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

पुतला दहन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। केन्द्र सरकार द्वारा मप्र. के लिए २६७७ करोड़ रूपए बजट में की गई कटौती व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार २० जुलाई को इंदिरा तिराहा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आम सभा आयोजित कर अनूपपुर तहसीलदार बी लहरे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के हिस्से में से की गई २६७७ करोड़ की राशि प्रदेश को दिलाया जाए। मोदी सरकार द्वारा मप्र. के विभाजनीय करो में हिस्सेदारी राशि को भेदभाव पूर्ण कम कर दिया गया है। फरवरी २०१९ में प्रस्तुत अंतरिम बजटके आंकड़ों की तुलना में हाल ही में लोकसभा के समक्ष प्रस्तुत बजट प्रस्ताव के अनुसार प्रदेश को वित्तीय वर्ष २०१९-२० में लगभग २६७७ करोड़ रूपए कम प्राप्त होने जा रहा है। पिछले कुछ वर्षो से केन्द्र सरकार ने सेस एवं सरचार्ज बढ़ाकर काफी अधिक राजस्व संग्रह किया है। जिसकी समुचित हिस्सेदारी से वे राज्य वंचित हो रहे है जो भाजपा शासित नहीं हैं। वहीं लोक सभा चुनाव में प्रदेश से चुने गए २८ सांसदों में एक ने भी प्रदेश के साथ हुए इस भेदभाव के विरूद्ध आवाज नहीं उठाई। साथ ही कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए इसे द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्ययोगी नाथ का पुतला का दहन किया। जबकि भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को धमकी दिए जाने के विरोध में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, मंडलम अध्यक्ष राकेश गुप्ता, करतार सिंह, राकेश गुप्ता, एड. संतोष अग्रवाल, चंद्रकांत पटेल, भगवती शुक्ला, शिवम खेमका, संजय सोनी, बाबा पटेल, बासुदेव चटर्जी, केपी सिंह, रामाधार बैगा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...