https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 जुलाई 2019

पुलिस कॉलोनी में नकाबपोशो ने आरक्षक पर किया हमला

चोरी करने के दौरान घटना को दिया गया अंजाम

अनूपपुर। जिला में लगातार चोरी, लूट, हत्या गुमशुदगी जैसे अपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गये कि पुलिस के घरो में चोरी की घटना को खुलेआम अंजाम दे रहे है। घटना २० जुलाई की सुबह लगभग ३ बजे वार्ड क्रमांक २ स्थित पुलिस आवासीय परिसर में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक के ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। मामले की जानकारी के अनुसार चंदास नदी स्थित पुलिस आवासीय परिसर में आरक्षक महेन्द्र सिंह राठौर के आवास का ताला तोड़कर चोरी करते समय सुबह लगभग ३ बजे पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक राजेश लाकड़ा उम्र ४८ वर्ष अपने आवास जा रहा था,अचानक नाकाबपोशो ने पत्थरबाजी करते हुए रॉड से हमला कर दिया जिससे आरक्षक का पैर टूट गया। इस बीच आरक्षक द्वारा हल्ला करने चचाई थाना से ड्यूटी कर वापस अपने आवास लौटी महिला आरक्षक सुनीता लाकड़ा वापस आ रही थी, पुलिस का वाहन देख हमलावर मौके से भाग निकले। घटना के दौरान पुलिस परिसर में निवासरत सभी अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए जहां घायल आरक्षक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसके बाद में एसपी के निर्देश पर उन्हे छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार नकाबपोश चोरों ने आरक्षक महेन्द्र सिंह राठौर के आवास का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे इस बीच रेलवे स्टेशन से वापस आ रहे आरक्षक राजेश को देखकर चोरों ने उन पर हमला कर दिया होगा। नाकाबपोशो द्वारा पुलिस कॉलोनी के आवासो पर निशाना साधते हुए ताला तोड़कर चोरी किए जाने एवं आरक्षक पर हमले कर गंभीर रूप से घायल किए जाने पर पुलिस पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...