https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 जुलाई 2019

रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए मार्गदर्शन कैम्प आयोजित

अनूपपुर। रेलवे कर्मचारियों के समस्याओं को निराकरण करने के उद्देश्य से 19 जुलाई को अनूपपुर रेलवे परिसर मे समस्या निवारण शिविर एवं उम्मीद मेडिकल व परिचय पत्र बनाने हेतु मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर मे बिलासपुर कार्मिक विभाग के मंडल कार्मिक अधिकारी एल.आर. राउत व रेलवे मजदूर कांग्रेस के सीआईसी प्रभारी संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव विषेश रूप से उपस्थित रहे। मडंल कार्मिक अधिकारी श्री राउत ने उपस्थित सभी विभाग के प्रमुख रेल अधिकारियों व रेल कर्मचारियों की समस्याओं को सूना एवं उम्मीद मेडिकल कार्ड को आनलाईन रजिस्ट्रेशन कराने की विधि बताई, उनके साथ आए वेलफेयर इंस्पेक्टर मोहंती ने इस पर विस्तार से जानकारी देकर उम्मीद मेडिकल रजिस्ट्रेशन किया। ओएचई विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजीव घोष ने टीआरडी कॉलोनी के शहर जोडऩे के रास्ता नहीं होने के कारण टीआरडी रेलवे कॉलोनी मे आपातकालीन समय मे एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड के आने जाने के रास्ता ना होने की रेल कॉलोनी की शिकायत रखी, साथ ही शहर का गंदा पानी रेलवे कॉलोनी के रोड व आवास के सामने बहने की शिकायत रखी। उक्त दोनों समस्याओं पर जानकारी देते हुए रेलवे मजदूर कांग्रेस के सयुंक्त महामंत्री लमक्ष्ण राव ने बताया की अनूपपुर टीआरडी रेलवे कॉलोनी के लिए चार पहिया वाहन से आने व जाने हेतु एवं शहर से जोडऩे हेतु निजी जमीन से मार्ग उपलब्ध था, निजी जमीन वाले के दिवार बना लेने से चार पहिया रास्ता बंद हो गया है, रेलवे मजदूर कांग्रेस की लिखित मांग पर सिद्ध बाबा से टीआरडी  रेलवे कॉलोनी तक नया रोड का कार्य मंजूर है, यह कार्य जल्द पूर्ण करने से रोड़ की समस्या जल्द हल हो जाएगी। शहर के गंदे पानी को रेलवे कॉलोनी मे आने से रोकने हेतु रेलवे मजदूर कांग्रेस ने पूर्व मे डीआरएम बिलासपुर के समक्ष बैठक मे दक्षिण दिशा मे शहर एवं रेलवे की सीमा पर 700 मीटर लंबी नाली निर्माण का प्रस्ताव रखा था, जिस पर डीआरएम बिलासपुर ने सर्वे कर इंजीनियर विभाग नाली बनाने का  बैठक मे लिखित निर्देश दिया था पर रेलवे के इंजीनियर विभाग ने फंड की कमी बताते हुए यह कार्य नहीं किया। वर्तमान मे मजदूर कांग्रेस की मांग है उक्त नली निर्माण नगर पालिका अनूपपुर बनाना चाहती है, रेलवे सिर्फ नाली निर्माण की अनुमति दे अथवा रेलवे स्वयं निर्माण करे। शिविर मे अनूपपुर रेलवे अधिकारी सीएसएम बी.एस. मोहंती, मजदूर कांग्रेस के शखा सचिव रामदास राठौर, ओसी - आरपीएफ ओम प्रकाश यादव, सीटीआई अरुण शर्मा, सीएस कमर्शियल दिलखुश मीणा, वेलफेयर इंस्पेक्टर ग्यासी राम, कैरज विभाग से श्री राय, एस एंड टी विभाग से जैनुस एक्का आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...