https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 जुलाई 2019

हत्याकांड का मुख्य आरोपी सहित एक अन्य कर्नाटक से हुए गिरफ्तार,एक फरार

शांतिनगर दोहरे हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक १० में ८ जुलाई की रात हुई दोहरी हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने २० जुलाई को हत्या के मुख्य आरोपी मो. शहजाद फुनगा तथा उसके सहयोगी पिंटू सिंह अमलाई को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कट्टा, कारतूस, तलवार एवं डंडे को जब्त किया है। हत्याकांड में पुलिस ने अब तक ७ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं एक आरोपी भीम उर्फ राजकुमार महरा अब भी फरार है। जहां पुलिस ने मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद सभी आठों आरोपियों के खिलाफ पंजीबद्ध धारा ३०२, ३०७, १४७, १४८, १४९ में अनुसंधान के दौरान प्रकरण में धारा ४४९, ४५०, ४५८, १२० बी बढ़ाई गई। शनिवार २० जुलाई को पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने प्रेसवार्ता आयोजित कर हत्याकांड के कारणों का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का मुख्य कारण मो. शहजाद व मृतक फूलचंद सिंह गोंड उर्फ लंगडा के बीच जमीनी विवाद होना तथा हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी मो. शहजाद और पिंटू सिंह दोनों कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले के अनुसंधान के दौरान स्पष्ट हुआ कि मृतक फूलचंद का आरोपी मोहम्मद शहजाद से जमीनी विवाद था। जिसपर फूलचंद ने अपनी ओर से मुरली मनोहर उर्फ मुक्कू एवं उसके साथी सरनाम सिंह की मदद से शहजाद को घर व जमीन खाली करने के लिए लगातार दवाब बनाया। जिससे परेशान होकर मो.शहजाद ने अपने साथी पिंटू सिंह गोंड अमलाई, भीमसेन महरा खाड़ा को फोन कर ८ जुलाई की शाम को बुलाकर फूचंद एवं उसके सहयोगी मुरली मनोहर सोनी की हत्या की योजना बनाई। सभी आरोपियों ने फूलचंद के घर पहुंचकर उपस्थित महिला सम्पत्ति बाई एवं बसंती गोंड से मारपीट कर घायल करते हुए फूलचंद की हत्या कर दिया। घर में उपस्थित मुरली मनोहर सोनी को पीटते हुए शांतिनगर तिराहे पर ले गए जहां मुरली के फोन से सरनाम सिंह को भी बुलाया गया। उसके नहीं आने के बाद सभी ने मुरली मनोहर सोनी की भी हत्या कर दी। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने दोनो आरोपियों को पकडऩे के लिए सहायक उपनिरीक्षक पोहप सिंह बघेल,प्र.आ. अशोक गुप्ता, आ.दिनेश, राजेन्द्र यादव, सम्पूर्णानंद, सायबर सेल आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार को १० हजार रूपए के इनाम से पुरूस्कृत करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...