https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 जुलाई 2019

अतिथि विद्वान के हस्तक्षेप को लेकर अतिथि विद्वानों ने तुलसी कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। तुलसी महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों बाहरी अतिथि विद्वान द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप पर नाराजगी जताते हुए २० जुलाई को प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व अतिथि विद्वानों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष फरहा नाज ने कहा कोई बाहरी व्यक्ति हम अतिथि विद्वानों एवं जनभागीदारी द्वारा शामिल अतिथियों का मार्गदर्शन न दें। हम सभी को बाहरी व्यक्ति द्वारा आदेशित न किया जाए। महाविद्यालय अतिथि विद्वानों द्वारा यह बात रखी गई कि महाविद्यालय में बाहरी व्यक्ति आए, लेकिन हम लोगों के बीच हस्तक्षेप न करें। ज्ञापन में अतिथि विद्वानों ने उल्लेखित किया कि अनीश खान द्वारा हमारे महाविद्यालय के अतिथि विद्वान डॉ. पुष्पराज सिंह से की गई अभद्रता का विरोध अतिथि विद्वान संघ करता है। साथ ही अतिथि विद्वान के कार्य पर अनीश खान द्वारा दिशा निर्देश देने की संघ आलोचना करता है। मो. अनीश द्वारा किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन या दिशा निर्देश देने पर समस्त अतिथि विद्वान द्वारा उस आयोजन का बहिष्कार करेगा। अतिथि विद्वान की कक्षाओं का निरीक्षक मो. अनीश खान द्वारा करने पर समस्त अतिथि विद्वान कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। भविष्य में प्राचार्य को अवगत कराते हुए अतिथि विद्वान संघ यह आशा करता है कि बाहरी व्यक्ति को प्रवेश या अनैतिक हस्तक्षेप करने पर रोक लगाए। अतिथि विद्वान फरहा नाज ने बताया कि मो. अनीश खान महाविद्यालय गोहपारू में अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ होने के बाद भी वह तुलसी महाविद्यालय आकर यहां के कार्यो में हस्ताक्षेप कर रहा है। जबकि गोहपारू महाविद्यालय में अनीश खान की उपस्थिति दर्ज होती है। लेकिन वह कभी कभार ही गोहपारू महाविद्यालय जाते हैं और जाकर वह हफ्ते भर की हॉजरी भर आते हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...